जाग्रति शिविर व नुक्कड़ नाटक के द्वारा किया गया जन समुदाय को शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वरोजगार के प्रति जागरूक
मुरैना। विकासखंड अंम्वाह के शहरी क्षेत्र माता कॉलोनी में मध्य प्रदेश महिला वित्त एवं विकास निगम भोपाल के सहयोग से मुरैना यूथ अकादमी संस्था द्वारा संवेदना कार्यक्रम के तहत जागृति शिविर एवं नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया, जिसमें महिला एवं बाल विकास विभाग परियोजना अंम्वाह की पर्यवेक्षक श्रीमती ममता त्रिवेदी तथा संस्था संचालक संदीप सेंगर व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती राजा बेटी सखवार, आशा कार्यकर्ता श्रीमती अपर्णा शर्मा के अलावा श्रीमती सुमन सखवार, श्रीमती अंजना सिंह, श्रीमती भारती श्रीमती वर्षा, श्रीमती प्रीति श्रीमती सीमा एवं जन समुदाय उपस्थित था , जागृति शिविर में उपस्थित अतिथियों द्वारा महिलाओं बालिकाओं एवं जन समुदाय को शिक्षा स्वास्थ्य स्वरोजगार एवं सामाजिक कुरीतियों के प्रति जागरूक किया गया साथ ही उन के सामाजिक एवं आर्थिक सशक्तिकरण पर चर्चा की गई । इस अवसर पर छारी समुदाय की महिलाओं एवं बालिकाओं को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने एवं उनके सशक्तिकरण हेतु शिक्षा व स्वयं सहायता समूहों के गठन कर अपने आप को आत्मनिर्भरत व सशक्त बनाने पर बल दिया गया । कार्यक्रम में महिलाओं एवं बालिकाओं के सशक्तिकरण हेतु शासन द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए संदीप सेंगर द्वारा कहा गया कि आप लोग शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ लेकर अपने स्वयं के लघु उद्योग स्थापित कर सकते हैं । कार्यक्रम में समृद्धि ड्रामा ग्रुप की संचालिका रिजवाना परवीन एवं उनके सहयोगी कलाकार साथियों द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से शिक्षा का जीवन में महत्व, सशक्तिकरण हेतु स्वरोजगार का संचालन, एचआईवी एड्स जैसी बीमारियों से बचाव के उपायों को इंगित करते हुए नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी गई ।