भिण्ड जिले के नियुक्त प्रेक्षक श्री रावल ने आरओ सेन्टर एवं मतदान केन्द्र का किया निरीक्षण

  



भिण्ड । त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2021-22 के लिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक अरूण कुमार रावल ने आरओ सेंटर भिण्ड एवं अटेर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। इसी क्रम में उन्होंने पोलिंग स्टेशन चोम्हो एवं नावलीहार का स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का अवलोकन किया।

 प्रेक्षक अरूण कुमार रावल ने मतदान केंद्र के दूरी से लेकर मतदाताओं की संख्या के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने शौचालय, पेयजल, विद्युत व्यवस्था, बाउंड्रीवाल, रैंप, फर्नीचर, खिड़कियों-दरवाजों, भवन की स्थिति, मतदान केंद्र तक पहुंच मार्ग समेत अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों पर अधिकारी नियमित रूप से भ्रमण करते रहें। सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के लिए आधारभूत सुविधाएं हो। मतदाताओं को किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं होनी चाहिए। मतदान केंद्रों की व्यवस्थाओं को लेकर अगर किसी को कोई समस्या या दिक्कत हो तो इस संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं रिटर्निंग ऑफिसर को तुरंत सूचित करें तथा मतदान केंद्रों से संबंधित समस्याओं को तुरंत दुरुस्त करवाएं। मतदान केंद्रों पर कोविड-19 के संबंध में जो भी नियम व गाइडलाइन है, उसका अक्षरस: पालन किया जाए तथा मतदाताओं से नियमों का पालन करवाने के लिए भी अभी से केंद्रों पर सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही शत-प्रतिशत मतदान करने की लोगों से अपील भी की।

आज जिले में कोविड वैक्सीन का द्वितीय डोज टीकाकरण महाअभियान का आयोजन

द्वितीय डोज हेतु ड्यू सभी व्यक्ति अनिवार्य रूप से करवायें अपना टीकाकरण

भिण्ड। कोरोना टीकाकरण महाअभियान के अन्तर्गत 22 दिसम्बर 2021 को वैक्सीन का द्वितीय डोज निर्धारित केन्द्रों पर लगाया जाएगा। कलेक्टर डॉ सतीष कुमार एस ने सभी कोरोना वॉलेंटिंयर्स, जन-प्रतिनिधि, स्वयंसेवी संस्थाओं, धर्मगुरुओं, समाज सेवियों, विभिन्न संगठनों से कोरोना टीकाकरण महाअभियान में सहयोग देकर इसे पूर्ण रूप से सफल बनाने की अपील की है।

 कलेक्टर डॉ सतीष कुमार एस ने कहा कि जिले में 22 दिसम्बर 2021 को कोविड वैक्सीनेशन महाअभियान चलाया जा रहा है। जिन्हें कोविड वैक्सीन कोविशील्ड का पहला टीका लगवाये 84 दिन या उससे अधिक समय हो गया है तथा जिन्हें कोवैक्सीन का पहला टीका लगवाये 28 दिन या उससे अधिक समय हो गया है ऐसे सभी व्यक्ति अनिवार्य रूप से अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्र पर पहुँच अपना टीकाकरण अनिवार्य रूप से करवाये। कलेक्टर ने कहा कि इस अभियान में मेरी सभी से अपील है कि जिन्होंने दूसरा डोज नही लगवाया है वे लोग वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचकर वैक्सीनेशन अवश्य कराकर अपने को कोरोना से सुरक्षित कर लें। उन्होंने जिले के सभी नागरिकों से अपील करते हुए कहा है कि कोरोना से बचाव के लिए जिले में 22 दिसम्बर 2021 को वैक्सीनेशन महाभियान चलाया जा रहा है। ज्यादा से ज्यादा लोग इस अभियान से जुड़ें और अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्र में पहुंचकर वैक्सीन का दूसरा डोज लगवाएं। कोरोना को हराना है, वैक्सीन लगवाना है।

ग्राम खनेता में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर सम्पन्न



भिण्ड। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देषानुसार तथा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड अक्षय कुमार द्विवेदी के आदेशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड के द्वारा ग्राम खनेता तहसील गोहद जिला भिण्ड में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर की अध्यक्षता करते हुए जिला न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड सुनील दण्डौतिया के द्वारा वहॉं पर उपस्थित बालक एवं बालिकाओं को गुड टच एवं वेड टच मोबाईल के माध्यम से आजकल किये जाने वाले अपराधों के संबंध में और चाईल्ड लाईन 1098 के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई साथ ही मोटर व्हीकल एक्ट के प्रावधानों का पलन करते हुए व्हीकल उपयोग में लाये जाने की सलाह दी गई। 

उक्त कार्यक्रम में स्थानीय ट्रस्ट के सहयोग से शिविर में उपस्थित बालक एवं बालिकाओं को जिला न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड सुनील दण्डौतिया के द्वारा गर्म कपडे, टेऊेक सूट, बिस्किट एवं चिस्प के पैकेट वितरिक किये गये। इसके अतिरिक्त शिविर में उपस्थित जनसमूह को नालसा एवं सालसा की विभिन्न योजनाओं के साथ ही साथ नि:शुल्क विधिक सहायता योजना, अभियुक्त के अधिकारों, महिलाओं के अधिकारों, मध्यस्थता योजना, लोक अदालत योजना, बच्चों को मैत्रीपूर्ण विधिक सेवाएं और उनके संरक्षण के लिए विधिक सेवाएं योजना, 2015 एवं वरिष्ठ नागरिकों के अधिकारों आदि के विषय में जानकारी दी गई। इस अवसर पर अधिवक्तागण, सामाजिक कार्यकर्ता एवं उक्त ग्राम के ग्रामवासीगण भी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2021-22 जिला स्तरीय कन्ट्रोल रूम स्थापित 

भिण्ड । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन डॉ सतीष कुमार एस ने त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2021-22 के लिए जिला स्तरीय कन्ट्रोल रूम स्थापित कर दिया है। जिसका मोबाईल नम्बर 07534-230023 एवं 07534-230035 है। जिला स्तरीय कन्ट्रोल रूम के प्रभारी अधिकारी अब्दुल गफ्फार को बनाया गया है। कोई भी व्यक्ति त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन से संबंधित शिकायत अथवा सुझाव उपरोक्त नम्बरो पर कर सकते है। 

 

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत रबी फसलो का बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर 

भिण्ड । प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत रबी वर्ष 2021-22 के लिए बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर 2021 निर्धारित की गई है। 

 उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास भिण्ड ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत जिले के ऋणी और अऋणी दोनो प्रकार के कृषक अपनी अधिसूचित फसलो का बीमा 31 दिसम्बर 2021 तक करा सकते है। कृषक फसल बीमा योजना का लाभ लेने के लिए संबंधित बैंक शाखा या नजदीकी सीएससी सेन्टर में जाकर अतिषीघ्र अपनी फसलो का बीमा कराये। 

सीएटीसी कैंप-सी फाइव का छठवें दिन एक्सीवीसी युद्व अभ्यास के बारे में बताया

भिण्ड । तीस मारखां बटालियन एनसीसी की अगुवाई एवं कैम्प कमान्डेट कर्नल राजीव शर्मा के नेतृव में शाउमावि नं 1 पर आयोजित सीएटीसी कैम्प सी-फाइव (16 दिसम्बर से 22 दिसम्बर 2021) के छठवें दिन इस कैम्प में भिण्ड, मुरैना के लभग 190 एसडी/एसडब्लू एनसीसी कैडेट्स भाग ले रहे है। इस कैम्प के माध्यम से कैडेट्स को मैपरीडिंग, ड्रिल, पीटी, कैरियर इन आर्मड फोर्सेस, एवं ज्वाइनिंग इन आर्मी फोटुस आदि के वारे में विस्तृत जानकारी दी गयी तथा खेल प्रतियोगिता तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कराया गया एवं सीओ ने एक्सीवीसी युद्व (फील्ड ग्राफ बैटलग्राफ) के वारे में विस्तृत जानकारी दी।

कुस्ती मे भिण्ड जिले को मिले दो गोल्ड मेडल



मेहगांव। मेहगांव संभाग स्तरीय कुस्ती (पुरुष )प्रतियोगिता का आयोजन जीवाजी वि. वि. ग्वालियर मे सोमबार को आयोजित हूई जिसमें अमित यादब फूफ 92 वेट में और आदित्य सिंह भदौरिया गोहद 86 वेट में गोल्ड मेडल प्राप्त किया है। इन दोनों का सिलेक्शन ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी के लिए हुआ है जो हरियाणा मे आयोजित होंगी। मेघसिह 65 दबोह मे अभिषेक मावई मेहगांव 61 ने अच्छा प्रदर्शन किया व सेमीफइनल तक पहुंचे। शा. महाविद्यालय मेहगांव के क्रीड़ा अधिकारी व कुस्ती टीम कोच डॉ हर्षद मिश्र डॉ देशराज सिंह कुशवाहा थे। इस मोके पर समस्थ क्रीड़ा अधिकारीयों ने बधाई दी जिसमे डॉ अरविन्द शर्मा भिण्ड वैभव दैपुरिया अटेर डॉ परदीप यादव गोहद डॉ अनुराग त्रिपाठी कौशलेन्द्र सिंह फूफ नवीन एम.जे.एस. नीतू कुशवाहा गोरमी शामिल हैं।

अवैध शराब की बिक्री करते हुए युवक गिरफ्तार

भिण्ड। गोरमी थाना क्षेत्र के ग्राम रावतपुरा में पहिले गोरमी पोरसा रोड पर एक युवक अवैध शराब की बिक्री कर रहा था, सूचना मिलते ही पुलिस ने उसे हिरासत मेंं लिया और आरोपी के पास से अवैध शराब बरामद की। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार सोमवार शाम 7.30 बजे मनोज पुत्र सोबरन शाक्य निवासी रावतपुरा जो गांव अवैध शराब की तस्करी कर रहा था, पुलिस ने सूचना मिलते ही दबोच लिया और उसके पास से 21 क्वार्टर अवैध शराब, कीमत 2100 रुपये की जब्त की। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। 

महिला ने ससुराल पक्ष पर कराया दहेज एक्ट का मामला दर्ज

भिण्ड। महिला थाना क्षेत्रान्तर्गत एक महिला ने ससुराल पक्ष पर दहेज प्रताडना का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दर्ज करायी थी, पुलिस ने मामले की जांच उपरांत ससुराल पक्ष पर दहेज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। शिवानी पत्नी शेरसिंह कुशवाह उम्र 31 वर्ष निवासी कुरथरा रोड के पास कुशवाह कॉलोनी ने बताया कि विगत 6 वर्ष से ससुराल पक्ष के लोग दहेज को लेकर प्रताडि़त करते हुए गाली-गलौज करते हुए और मारपीट कर जान से मारने की धमकी देते हैं। पुलिस ने मामले की जांच उपरांत ससुराल पक्ष पति शेरसिंह कुशवाह, ससुर मोहनसिंह कुशवाह, सास सुमन, देवर रोहित, ननद राखी निवासीगण रेखा नगर के विरुद्ध दहेज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

दो युवक आपस में टक्कराये मोबाइल गिरने पर कर दी मारपीट

भिण्ड। देहात थाना क्षेत्र के महावीर नगर में एक युवक जा रहा था, इसी दौरान सामने से दूसरा युवक आ रहा था दोनों आपस में टक्करा गये, इसी बात को लेकर झगड़ा शुरु हो गया और दो लोगों ने मिलकर एक व्यक्ति के साथ मारपीट कर कर जान से मारने की धमकी देते हुए जाति सूचक गालियां दी। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

 पुलिस के अनुसार शिंभू पुत्र रघुवीर खटीक निवासी महावीर नगर ने बताया सोमवार शाम 6 बजे वह महावीर नगर में घर के बाहर खड़ा हुआ था, इसी दौरान अभिषेक राजावत निवासी बीटीआई रोड, शिवम तोमर निवासी तलैया महावीर नगर उससे टक्करा गये, इसी दौरान एक युवक का मोबाइल गिर गया तो दोनों लोगों उसे जाति सूचक गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगे और जाते-जाते जान से मारने की धमकी देकर चले गये। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर आरोपीगणों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर लिया है।

स्पेलर की दुकान से बाइक चोरी

भिण्ड। आमलपुर थाना क्षेत्र के बस स्टैंड पर स्थित स्पेलर की दुकान पर एक युवक की बाइक खड़ी हुई थी इसी दौरान अज्ञात चोरों ने उसकी बाइक पर कर दी, जिसकी तलाश की गई, फिर भी पता नहीं चला तो थाने पहुंचकर अज्ञात चोर के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करायी है। पुलिस के अनुसार बलदेवसिंह पुत्र हाकिमसिंह परिहार निवासी करीला थाना भगुवापुरा जिला-दतिया जो विगत 19 दिसम्बर रात 11.45 बजे क्षेत्र के बस स्टैंड पर स्थित स्पेलर की दुकान के बाहर बाइक क्रमांक एमपी32एमडी4101 खड़ी कर दी थी, इसी दौरान चोरों ने उसे निशाना बनाकर चोरी कर रफू-चक्कर हो गये। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर बाइक चोर के विरुद्ध अपराध दर्ज कर बाइक व चोर की तलाश शुरु कर दी है।

पक्की छत के इंतजार में झोंपड़ी में जीवन व्यतीत कर रहा गरीब परिवार, आवास की लिस्ट में 3 साल से अटका नाम 

-रावतपुरा पंचायत में रामप्रकाश श्रीवास का परिवार आज भी प्रधानमंत्री आवास योजना से है वंचित 



भिण्ड। पीएम आवास योजना का लाभ रसूखदारों को तो आसानी से मिल जाता है, किन्तु असल गरीब इससे वंचित हो रहे हैं। ऐसा ही एक मामला रावतपुरा पंचायत का सामने आया है, जहां विगत तीन साल से एक परिवार कच्चे मकान में झोंपड़ी के नीचे जीवन व्यतीत कर रहा है। आवास योजना की लिस्ट में नाम होते हुए भी पंचायत सरपंच-सचिव ने इस गरीब परिवार को पक्के छत की सौगात नहीं दी है। बहरहाल रामप्रकाश श्रीवास पीएम आवास के लिए सचिव से लेकर तहसीलदार और एसडीएम के चक्कर काटकर थक गए हैं। 

बता दें रावतपुरा पंचायत में रावतपुरा, टोला और बिजौरा गांव आते हैं। तीनों ही गांवों में कुल 180 लोगों के आवासमंजूर हैं, लेकिन जिन लोगों के पास पक्के मकान और पैत्रिक जमीनें हैं उन्हें सरपंच प्रदीप बघेल और सचिव लखन झा ने लाभ दिला दिया है। जबकि 150 से अधिक ऐसे गरीब परिवार हैं जो आवास के लिए भटक रहे हैं। बारिश के दौरान यह परिवार अपने बच्चों को दिलाशा दिलाते हैं कि थोड़े दिनों की बात है, फिर भीगना नहीं पड़ेगा। ऐसे कहते-कहते कई वर्ष बीत गए हैं, लेकिन यहां के जनप्रतिनिधि और पंचायत अधिकारियों ने सुनवाई नहीं की है। 

क्या कहते हैं पात्र:

रावतपुरा में रहने वाले रामप्रकाश की उम्र 60 साल हो चली है। मेहनत मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं। वह बताते हैं कि पंचायत से बीपीएल कार्ड बन गया है, लेकिन उसका लाभ नहीं मिला है। 3 बेटा 4 बेटी हैं, जिनका बड़ा खर्च वह मजदूरी करके उठा रहे हैं। बेटियों की शादी जैसे तैसे कर दी,अब बेटों की पढ़ाई का खर्च है। ऐसे में मकान बनाने में समर्थ नहीं हैं, लेकिन दूसरी ओर शासन की योजना से भी निराशा हाथ लगी है। यहां बता दें गांव में सरपंच राजकुमार भारद्वाज के बर्खाश्त होने के बाद प्रदीप बघेल को सरपंच बनाया गया है जो पहले उप सरपंच थे। लोगों का कहना है कि सरपंच बघेल कोई काम नहीं कराते हैं। जबकि यहां नियुक्त सचिव लखन झा भी केवल लोगों को आश्वासन देता रहता है। स्थिति यह है कि लोगों के शौचालय तक के पैसे नहीं दिए जा रहे हैं। जिसकी जिम्मेदारी सचिव की है। 

आवास नहीं मिला है, दिलवाएंगे 

गरीब परिवार अगर पात्र है और उसका नाम लिस्ट में है तो आवास अवश्य दिलाया जाएगा। अधिकारियों को इस संबंध में निर्देशित करेंगे। 

जेके जैन, सीई, जिला पंचायत भिंड

परम पूज्य गुरुदेव का साहित्य घर-घर होगा स्थापित 

भिण्ड। गायत्री परिवार द्वारा परम पूज्य गुरुदेव के विचरों कौ जन तक पहुचाने के उद्देश्य को लेकर उनके के साहित्य को घर घर स्थापित करने को लेकर गायत्री परिवार गोहद द्वारा साहित्य को सर पर रखकर एक शोभा यात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से नकाली गई शोभा यात्रा में भाई बहन उपस्थिति रहे। जिसमें शैलेन्द्र भदौरिया, रमेश श्रीवास्तव, प्रवीण गुप्ता, रजनी गांगिल, पिन्टू सेंगर, जगदीश गुप्ता, रामहेत कुशवाह, मनीश गुप्ता, चिन्तामणि थापक, रचना गोयल, कल्पना गुप्ता, मुनमुन गुप्ता, प्रेमलता गुप्ता, ब्रजेश गोड, समानता गुप्ता, नारायणी थापक, सरस्वती बाजपेई, अमिता बंशल गायत्री गुप्ता, सौरव मुदगल, जितेन्द्र तोमर, शीतल गुप्ता, राजेन्द्र गुप्ता, इन्द्रा श्रीवास्तव महेश पान्डेय आदि लोग उपस्थित रहे।

भाविप की महिला शाखा ने किया छात्र अभिनंदन

भिण्ड। छात्र की सफलता से सबसे अधिक खुशी यदि किसी को होती है तो वह उसके गुरु को होती हैं। छात्रों को सदैव पूरे मन से उनका आदर करते हुए अपने शिक्षण कार्य पर ध्यान देते रहना चाहिए। उक्त विचार भारत विकास परिषद महिला शाखा जागृति की संरक्षक डॉ उमा शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहे। अवसर था शाखा जागृति द्वारा आयोजित गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम के पहले चरण में स्वरूप विद्या निकेतन में छात्रों के सम्मान का। इस अवसर पर शाखा अध्यक्ष आभा जैन ने भारत विकास परिषद के पांच सूत्रों की व्याख्या करते हुए बताया कि परिषद समाज में सदैव छात्रों को प्रोत्साहित करने हेतु विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम चलाती रहती है। छात्रों को इन कार्यक्रमों में अपनी भागीदारी लेना चाहिए। प्रकल्प संयोजक श्रीमती स्नेह लता भदौरिया ने छात्रों को प्रमाण पत्र वितरित करते हुए खुशी जाहिर की एवं शाखा की सदस्य माधवी चौधरी ने भी बच्चों को उद्बोधन देते हुए प्रोत्साहन किया। सदन में उपस्थित समस्त छात्र छात्राओं को नैतिक चरित्र की शपथ अविनाश अवस्थी ने दिलाई। इस अवसर पर शाखा की ओर से उपाध्यक्ष उषा नगरिया, डॉ पल्लवी यादव, सोनाली अग्रवाल, सोनाली जैन, राजेश चौधरी एवं विद्यालय का स्टाफ आदि उपस्थित रहे। सम्मानित होने वाले विशिष्ट उपलब्धि प्राप्त छात्रों में सार्थक गुप्ता, अंजली कुमारी, साहिल, विमल, अंजली बघेल एवं परी जैन शामिल रहे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर