डिप्टी कलेक्टर ने जनसुनवाई में लोगों की सुनी समस्याएं




मुरैना 21 दिसम्बर 2021/ कलेक्टर श्री बी.कार्तिकेयन के निर्देशन में डिप्टी कलेक्टर श्री सुरेश बराहदिया ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार मुरैना में लोगों की समस्याऐं सुनीं। जनसुनवाई करते हुए 60 लोगों से रूबरू होकर, उनकी समस्यांए सुनी और जनसुनाई में उपस्थित अधिकारियों को आवेदकों की समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश दिए। इस मौके पर विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

 पंचायत कर्मचारियों को चुनाव के दौरान अपना कार्य पूर्ण निष्पक्षता से करना चाहिए

मुरैना 21 दिसम्बर 2021/मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा 4 दिसम्बर 2021 को त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2021- 22 के कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही जिले में आदर्श आचार संहिता प्रभावशील हो गयी है। आदर्श आचरण संहिता के प्रावधान निर्वाचन परिणाम घोषित होने तक प्रभावशील रहेंगे। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रिस्तरीय पंचायतों के पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए आदर्श आचरण संहिता के प्रावधानों पर सख्ती से अमल सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये हैं। इस सिलसिले में निर्देशित किया गया है कि जिला पंचायत, जनपद तथा ग्राम पंचायत से संबंधित पंचायत कर्मचारियों को चुनाव के दौरान अपना कार्य पूर्ण निष्पक्षता से करना चाहिए और ऐसा कोई आचरण व व्यवहार नहीं करना चाहिए, जिससे यह आभास हो कि वे किसी दल या अभ्यर्थी की मदद कर रहे हैं। निर्वाचन की घोषणा से निर्वाचन समाप्त होने तक पंचायत के अधीन कोई नियुक्ति या स्थानांतरण नहीं किया जाना चाहिए। पंचायत क्षेत्र में किसी भी नये भवन का निर्माण मौजूदा भवन में संवर्धन या परिवर्तन की अनुज्ञा नहीं दी जानी चाहिए। 

 पंचायत क्षेत्र में किसी प्रकार के व्यवसाय या वृत्ति के लिए नवीन अनुज्ञप्ति नहीं दी जाना चाहिए। केवल पूर्व में प्रदत्त अनुज्ञप्तियों का नवीनीकरण पूर्व की तरह किया जा सकता है। पंचायत क्षेत्र में किसी नई योजना या कार्य के लिए स्वीकृति नहीं दी जानी चाहिए। किसी सड़क को चौड़ा करना या डामरीकृत करना, खडंजे बिछाना, नालियों को पक्का करना, नल- जल योजना का विस्तार करना, नये हैंडपंप लगाना, नयी स्ट्रीट लाईट लगाना आदि जैसे कोई कार्य की वर्तमान सुविधाओं के विस्तार या उन्नयन को स्वीकृत या प्रारंभ नहीं किया जाना चाहिए। पहले से स्वीकृत किसी योजना का कार्य, जिसमें निर्वाचन की घोषणा होने तक कार्य प्रारंभ नहीं हुआ हो, प्रारंभ नहीं किया जाना चाहिए और किसी योजना अथवा जनोपयोगी सुविधा का शिलान्यास या उदधाटन नहीं किया जाना चाहिए। किसी संगठन या संस्था को किसी कार्यक्रम के आयोजन के लिए कोई सहायता या अनुदान स्वीकृत नहीं किया जाना चाहिए। पंचायत के खर्च पर ऐसा कोई विज्ञापन अथवा प्रचार सामग्री पैम्पलेट जारी नहीं की जानी चाहिए, जिसमें पंचायत की उपलब्धियों को प्रचारित या रेखांकित किया गया हो या जिससे किसी अभ्यर्थी के पक्ष में मतदाताओं को प्रभावित करने में सहायता मिलती हो। पंचायतों के माध्यम से क्रियान्वित किये जाने वाले, परिवार समूह या व्यक्तिमूलक आर्थिक एवं सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रमों के अंतर्गत नये हितग्राहियों का चयन नहीं किया जाना चाहिए।  

 आदर्श आचार संहिता प्रभावशील होने की दशा में ग्राम पंचायतों में प्रगतिरत कार्य यथावत जारी रहेंगे। ऐसे कार्यों से संबंधित भुगतान के लिए ग्राम पंचायतों के खातों का संचालन ग्राम पंचायत सचिव एवं जिला कार्यक्रम समन्वयक (कलेक्टर) द्वारा नामांकित अधिकारी के संयुक्त हस्ताक्षर से किये जायेंगे। आदर्श आचार संहिता प्रभावशील होने की अवधि में ग्राम पंचायतों द्वारा कोई भी नवीन हितग्राहीमूलक कार्य स्वीकृत अथवा प्रारंभ नहीं किये जा सकेंगे। इस अवधि में मजदूरों द्वारा कार्य की मांग करने पर (सेल्फ ऑफ प्रोजेक्ट) में शामिल 10 लाख रूपये तक की लागत के सामुदायिक कार्य मुख्य कार्यपालन अधिकारी (कार्यक्रम अधिकारी) जनपद पंचायत द्वारा स्वीकृत कर प्रारंभ किये जा सकेंगे। ऐसा तभी किया जा सकेगा, जब उस पंचायत में चल रहे अथवा अपूर्ण कार्य पर मजदूरों को पर्याप्त अवसर मिलने के बाद भी कार्य के लिए इच्छुक मजदूरों की संख्या स्पष्टतः सामने आये। 

 ऐसे कार्यों के लिए क्रियान्वयन एजेंसी जनपद पंचायत रहेगी तथा समस्त भुगतान मुख्य कार्यपालन अधिकारी (कार्यक्रम अधिकारी) जनपद पंचायत द्वारा किया जायेगा। यह व्यवस्था ग्राम पंचायतों के प्रभार में आते ही स्वमेव तत्काल समाप्त हो जायेगी, किंतु इस अवधि में जनपद पंचायत द्वारा स्वीकृत सामुदायिक कार्यों को पूर्ण करने का उत्तरदायित्व क्रियान्वयन एजेंसी जनपद पंचायत का ही होगा। आवश्यकता पड़ने पर उक्तानुसार व्यवस्था जिला एवं जनपद पंचायतों के परिप्रेक्ष्य में भी लागू की जानी चाहिए। किसी प्राकृतिक प्रकोप या दुर्घटना को छोड़कर जिसमें कि प्रभावित लोगों को तत्काल राहत पहुंचाना आवश्यक हो, निर्वाचन की घोषणा से लेकर निर्वाचन समाप्त तक की अवधि के दौरान पंचायत के किसी पदधारी (जैसे अध्यक्ष, उपाध्यक्ष आदि) के क्षेत्रीय भ्रमण को चुनावी दौरा माना चाहिए और ऐसे दौरे में पंचायत के किसी कर्मचारी को उनके साथ न तो रहना चाहिए और ना ही शासन अथवा पंचायत के वाहन या अन्य सुविधा का उपयोग किया जाना चाहिए। 

   आज विद्युत बंद रहेगी 

मुरैना 21 दिसम्बर 2021/ विद्युत मंडल के उपमहाप्रबंधक ने बताया कि 11 केव्ही लाइन पर प्रोजेक्ट एवं रख-रखाव कार्य होने के कारण 22 दिसम्बर को सुबह 8.30 से दोपहर 1 बजे तक 11 केव्ही नूरावाद फीडर से संबंधित उपभोक्ताओं की विद्युत सप्लाई बंद रहेगी।  

किसान भाईयों को पाला से फसलों के बचाव की सलाह

मुरैना 21 दिसम्बर 2021/ किसान कल्याण तथा कृषि विकास द्वारा कृषक बंधुओं को सलाह दी है कि पाला से बचाव के लिए फसलों में हल्की सिंचाई करें। पर्याप्त नमी होने से फसलों में नुकसान की संभावना कम होती है। पाला होने की स्थिति में शाम के समय खेत की मेड़ पर धुआँ करें और सिंचाई शाम-रात्रि के समय करें, इसके अलावा सल्फर का 2 मि.ली. प्रति लीटर पानी में मिलाकर छिड़काव करें या नहीं तो पाला लगने के तुरंत बाद यानी अगले दिन प्रातः काल ग्लूकोन डी 10 ग्राम प्रति लीटर पानी के हिसाब से छिड़काव करें।   

पाला से फसल सुरक्षा के उपाय और फसलों का बचाव

 सर्दी के मौसम में पानी का जमाव हो जाता है जिससे कोशिकायें फट जाती है एवं पौधे की पत्तिया सूख जाती है परिणास्वरूप फसलों में भारी क्षति हो जाती है। पालों से पौधों तथा फसलों पर प्रभाव पाले के प्रभाव से पौधों की कोशिकाओं में जल संचार प्रभावित होता है। प्रभावित फसल अथवा पौधे का बहुभाग सूख जाता है, जिससे रोग एवं कीट का प्रकोप बढ़ जाता है। पाले के प्रभाव से फल और फूल नष्ट हो जाते है। पाले के प्रभाव से सब्जिया अधिक प्रभावित होती है एवं पूर्णतः नष्ट हो जाती है। जिले के समस्त कृषक बंधुओं को सलाह दी गई है कि उपरोक्तानुसार अपनी फसलो को पाला से बचाव के उपाय अपनायें।  

सुशासन दिवस 24 दिसम्बर को अधिकारी, कर्मचारियों को दिलाई जाएगी शपथ

मुरैना 21 दिसम्बर 2021/पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा स्थापित सुशासन के उच्चतम मापदण्डों के महत्व को प्रतिपादित करते हुए प्रत्येक वर्ष उनके जन्म दिवस 25 दिसम्बर के एक दिवस पूर्व सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसी क्रम में 24 दिसम्बर को सभी शासकीय कार्यालयों में सुशासन दिवस के अवसर पर शासकीय सेवकों को सुशासन की शपथ दिलाई जाएगी। 

सभी शासकीय कार्यालयों में ऊर्जा खपत से कम से कम 10 प्रतिशत विद्युत बचत करने के निर्देश 

मुरैना 21 दिसम्बर 2021/ मध्यप्रदेश शासन, सामान्य प्रशासन मंत्रालय के सचिव डॉ. श्रीनिवास शर्मा ने शासन के समस्त विभागों, राजस्व मण्डल, समस्त विभागाध्यक्षों, सभी संभागायुक्त, सभी कलेक्टरों सहित जिला पंचायतों के सीईओ को निर्देश जारी किये है कि वे प्रदेश के समस्त शासकीय कार्यालयों की ऊर्जा खपत में कम से कम 10 प्रतिशत की बचत की जाये।  

 निर्देशो में कहा गया है कि कार्यालय में जरूरत न होने पर उपकरण को मुख्य स्विच से ऑफ करें, कार्यालय से जाते समय विद्युत उपकरणों को स्विच ऑफ करें। कार्यालयों में सामान्य बल्ब की जगह गुणवत्तायुक्त एल.ई.डी. बल्क का उपयोग करें, जो सामान्य बल्ब अपेक्षा विद्युत की बचत करते है एवं अधिक समय तक खराब भी नहीं होते है। कार्यालयों में दिन के समय कम बल्ब, न्यूनतम आवश्यकतानुसार उपयोग करें। कम्प्यूटर में स्क्रीन सेवर का उपयोग न करते हुये स्क्रीन सेवर की जगह ब्लैंक पर सेटिंग करें, इससे बिजली की बचत होगी।  

 एयर कंडीशनर को आदर्श तापमान पर सेटिंग करें एवं यदि आवश्यक न हो तो एयर कंडीशनर का उपयोग न करें। कम्प्यूटर, मॉनीटर, प्रिंटर, कोपियर को स्लीप मोड में सेटिंग करें, जिससे विद्युत की बचत होगी। कार्यालय में पंखे को नियंत्रित करने के लिये इलेक्ट्रॉनिक रेगूलेटर का उपयोग करें। यथासंभव टास्क लाइट उपयोग करें, न कि पूरे कमरे की बिजली जलायें।   

 यह सुनिश्चित किया जाये कि शासकीय कार्यालयों में ऊर्जा का अपव्यय न हो। यह भी अपेक्षा है कि सभी अधिकारी, कर्मचारी अपने आवासों में भी कम से कम 10 प्रतिशत ऊर्जा की बचत करें। 10 प्रतिशत अपेक्षा न्यूनतम है, इसे और अधिक बढ़ाने का प्रयास करना चाहिये।

जिला पंचायत के सदस्यों हेतु 11 वार्डो से कुल 165 नाम-निर्देशन जमा 

मुरैना 21 दिसम्बर 2021/ राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2021-22 के लिये नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त करने का सिलसिला 13 दिसम्बर से 20 दिसम्बर 2021 तक चला। इस दौरान जिला पंचायत के सदस्यों हेतु 11 वार्डो से कुल 165 नाम-निर्देशन जमा हुये। 

 जिला निर्वाचन कार्यालय से उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एलके पाण्डेय ने बताया कि जिला पंचायत के सदस्यों के पद हेतु वार्ड क्रमांक 1 से 15, 2 से 18 3 से 13, 4 से 11, 5 से 19, 6 से 14, 7 से 13, 9 से 12, 10 से 8, 13 से 27, 14 से 15 नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त हुये। जबकि वार्ड क्रमांक 8, 11 और 12 वार्ड अन्य पिछड़ा वर्ग के पाये गये। इसलिये इन वार्डो से नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त नहीं हुये। 

 अभ्यर्थियों द्वारा प्रथम एवं द्वितीय चरण में नाम वापस लेने की तारिख 23 दिसंबर 2021 गुरूवार अपरान्ह 3 बजे तक निर्धारित की गई है। निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार करना तथा निर्वाचन प्रतिकों का आवंटन प्रथम एवं द्वितीय चरण में 23 दिसंबर 2021 गुरूवार को अभ्यर्थी से नाम वापसी के ठीक बाद होगा।

इस वर्ष का वैक्सीनेशन का अंतिम अभियान आज 

नागरिकों से वैक्सीनेशन की अपील

लगभग 252 टीम केन्द्रों पर पहुंचेगी और घर-घर जाकर करेंगी वैक्सीनेशन 

मुरैना 21 दिसम्बर 2021/ इस वर्ष कोविड वैक्सीनेशन के लिए चलाए गए अभियान में 22 दिसम्बर साल का अंतिम महाअभियान होगा और इस दिन मुरैना को संपूर्ण टीकाकरण के लक्ष्य को हासिल करना है। यह बात कलेक्टर श्री बी.कार्तिकेयन ने कोविड वैक्सीनेशन में लगे सभी स्वास्थ्य अधिकारियों, कर्मचारियों से कही। 

 कलेक्टर ने कहा कि वैक्सीनेशन के लिये बुधवार को लगभग जिले में 252 टीमें बनाई गई है। यह टीम केन्द्रों के अलावा घर-घर जाकर वैक्सीनेशन का कार्य करेंगी। उन्होंने कहा कि कोविड और नए ओमिक्रॉन वैरिएंट से बचाव के लिए कोविड रोधी वैक्सीन का सेकंड डोज लगवाने की नागरिकों से अपील की है। उन्होंने बताया कि महा वैक्सीनेशन अभियान के तीन चरण में 22 दिसम्बर को वैक्सीनेशन महा अभियान होगा। सभी को बड़ी अच्छी तरह से ज्ञात है कि कोविड से बचने का सबसे सुरक्षित और सुलभ तरीका टीकाकरण है। नए वैरिएंट ओमिक्रॉम से बचने के लिए छूट गए लोग हर हाल में वैक्सीनेशन करवाएं।

 मुरैना के नागरिक जागरूक है फिर भी बताना चाहूँगा कि कोविड टीकाकरण पूर्णतः सुरक्षित है। जिन लोगों ने पहला डोज लगवा लिया और दूसरे डोज के लिए अभी तक नहीं आये है, वे अवश्य टीकाकरण करवाएं। सभी को मालूम है कि कोविड के टीकाकरण में कोविशील्ड का दूसरा डोज 84 दिन के बाद और को-वैक्सीन में दूसरा डोज 28 दिन के बाद लगाया जाता है तो ऐसे सभी नागरिक बंधु जिनका पहला डोज को 84 या 28 दिन से अधिक हो चुके है वो तुरंत अपने नजदीकी टीकाकरण केन्द्र में जायें और टीका लगवायें। टीकाकरण के दोनों डोज लगवाकर ही हम तीसरी लहर को रोक पायेंगे। 22 दिसम्बर को अधिक से अधिक टीकाकरण केन्द्र बनाए गए हैं। इन केन्द्रों पर आएं और अपना टीकाकरण का डोज पूर्ण करवायें। उम्मीद है कि इसमें सभी मीडिया के बंधु और एनजीओ, विभिन्न विभागों के कर्मचारी है वे नागरिकों को प्रेरित करेंगे और हम और आप मिलकर कोविड से मुरैना को सुरक्षित बनायेंगे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर