जिले में पूर्व की भांति एक-एक आइसोलेशन वार्ड बनायें - कलेक्टर
कलेक्टर ने विकासखंड स्तर पर रोको-टोको अभियान चलाने के दिये निर्देश
मुरैना 31 दिसंबर 2021/ प्रदेश में कोविड की तीसरी लहर की आहट शुरू हो गई है। कोविड से पूर्ण सावधानी बरतने के लिये स्वास्थ्य अधिकारी निर्धारित बिंदुओं का भली-भांति अध्ययन कर लें। जिले में पूर्व की भांति एक-एक आइसोलेशन वार्ड बनायें और विकासखंड स्तर पर रोको-टोको अभियान चलायें। यह निर्देश कलेक्टर श्री बी. कार्तिकेयन ने शुक्रवार को नवीन कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक कोविड-19 की बैठक में स्वास्थ्य से जुड़े संबंधित अधिकारियों को दिये। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोशन कुमार सिंह, नगर निगम कमिश्नर श्री संजीव कुमार जैन, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एडी शर्मा, शिक्षा, ट्रायवल, जीएमडीआईसी, महिला बाल विकास विभाग के डीपीओ श्री संजय जैन, जनपद सीईओ अम्बाह श्रीमती सुमन चक चौहान, मुरैना जनपद सीईओ श्री शेलेन्द्र सिंह, जौरा जनपद सीईओ श्री गिर्राज शर्मा, सबलगढ़ सीईओ श्रीमती सुनीता शर्मा, समस्त बीएलओ, सीडीपीओ उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री बी.कार्तिकेयन ने स्वास्थ्य से जुड़े समस्त अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्रत्येक सेन्टर पर एक-एक कोविड टेस्टिंग टीम गठित करें, यह कार्य सोमवार से प्रारंभ कर दिया जाये। उन्होंने कहा कि कई परिवार ऐसे है, जिनके यहां पॉजिटिव व्यक्तियों के रहने के लिये स्थल नहीं है। उनको आईसोलेशन वार्ड में रखा जाना है। इसलिये आईसोलेशन वार्ड बनकर तैयार हो जाना चाहिये। इसके अलावा स्टाफ नर्स एवं कोविड टीम पर पल्स ऑक्सीमीटर, मास्क, किट, दवायें आदि उपकरण पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रहें। कलेक्टर ने निर्देश दिये कि कोविड पॉजिटिव मरीजों को दवाईयां उपलब्ध कराने के लिये किट अभी से तैयार कर ली जायें। सभी स्वास्थ्य सुविधाओं पर फीवर क्लीनिक चालू कर दिये जायें, वहीं टेस्टिंग भी करायें। कलेक्टर ने कहा कि सभी स्थानों पर ऑक्सीजन प्लांट लगाये गये है, उन स्थानों पर ऑक्सीजन प्लांटों को 24 घंटे तक चलायें, पर्याप्त मात्रा में प्रत्येक पलंग पर ऑक्सीजन पहुंचे। यह सुनिश्चित कर लें। इसके अलावा विद्युत जाती है तो विद्युत आने तक कितने समय में ऑक्सीजन की सप्लाई प्रारंभ हो पायेगी। इस बीच में ऑक्सीजन सिलेण्डर, कंसलेटट वहां मौजूद होने चाहिये।
कलेक्टर ने कहा कि 3 जनवरी से 15 से 18 वर्ष तक के बच्चों को कोविड का टीका लगाया जाना है। इसके लिये आवश्यक सुविधायें कर ली जायें। उन्होंने कहा कि 10 जनवरी से हेल्थ वर्कर, पुलिस 60 वर्ष से अधिक आयु वाले लोगों को बुस्टर का टीका लगाया जाना है। इसके लिये कोविड द्वितीय टीका 9 माह पहले लगा हो। उन्होंने कहा कि ओमिक्रॉन भी भयानक बीमारी है, इस बीमारी में मरीज को कम लक्षण दिखतें है, किंतु यह बीमारी तेजी से फैलती है। इसके लिये ऐतिहात बरतने की जरूरत है। प्रत्येक ब्लॉक स्तर पर एसडीएम, तहसीलदार, जनपद सीईओ, बीएमओ, सीडीपीओ, रोको-टोको अभियान चलायें। जो लोग मास्क नहीं लगाते है, उन पर जुर्माना की कार्यवाही करें। लोगों में भय व्याप्त करें, इसलिये लोग मास्क लगाकर की घर से निकलें।
आज विद्युत बंद रहेगी
मुरैना 31 दिसम्बर 2021/ विद्युत मंडल के उपमहाप्रबंधक ने बताया कि 11 केव्ही लाइनों पर प्रोजेक्ट एवं रख-रखाव कार्य होने के कारण 01 जनवरी 2022 को प्रातः 11 से दोपहर 3 बजे तक 11 केव्ही मयूरवन फीडर से संबंधित उपभोक्ताओं की विद्युत सप्लाई बंद रहेगी।
स्व-रोजगार के सभी प्रकरणों में ऋण स्वीकृत एवं वितरित करें - कलेक्टर
12 जनवरी को आयोजित होगा स्व-रोजगार एवं रोजगार मेला
कलेक्टर ने ली अधिकारियों की विशेष बैठक
मुरैना 31 दिसम्बर 2021/ कलेक्टर श्री बी.कार्तिकेयन ने कहा है कि 12 जनवरी 2022 को प्रदेशव्यापी स्व-रोजगार, रोजगार दिवस कार्यक्रम के परिप्रेक्ष्य में जिले में वृहद स्व-रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा। स्व-रोजगार मेले में शासन की विभिन्न विकास योजनाओं से स्व-रोजगारियों को ऋण एवं अनुदान राशि का वितरण किया जाएगा। सभी बैंकर्स, बैंकों में दर्ज स्व-रोजगार के सभी प्रकरणों में 12 जनवरी से पूर्व ऋण स्वीकृत एवं वितरित करें। यह निर्देश उन्होंने ने शुक्रवार को नवीन कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित रोजगार मेले के संबंध में अधिकारियों को बैठक के दौरान दिये। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोशन कुमार सिंह, अपर कलेक्टर श्री नरोत्तम भार्गव, नगर निगम कमिश्नर श्री संजीव कुमार जैन, अग्रणी जिला प्रबंधक श्री एनके मंगल सहित समस्त बैंक शाखाओं के शाखा प्रबंधक, स्व-रोजगार विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री बी.कार्तिकेयन ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा मुरैना जिले को 3 हजार 145 का लक्ष्य दिया है। कलेक्टर ने कहा कि 12 जनवरी को आयोजित होने वाले मेगा स्वरोजगार मेले में अधिकारी एवं स्व-रोजगार से जुड़े विभागों को आपसी समन्वय कर रोजगार मेला का लक्ष्य पूर्ण करने के निर्देश दिये। बैठक में प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, स्टैण्डप इंडिया योजना, शहरी तथा ग्रामीण आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री स्वनिधि योजना, राष्ट्रीय पशुधन मिशन योजना के प्रकरणों के बैंकवार समीक्षा कर निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले की सभी बैंक शाखा केन्द्र सरकार तथा राज्य सरकार की बैंक मूलक योजनाओं के लंबित ऋण प्रकरणों को स्वीकृत कराकर स्व-रोजगार मेले में वितरित करायें। हितग्राहियों के ऋण प्रकरण में यदि किसी तरह की कमी है तो हितग्राही एवं संबंधित विभाग के अधिकारी से संपर्क करके उस कमी को पूरा कराएं। बैंकों में दर्ज शत-प्रतिशत ऋण प्रकरणों का निराकरण कराएं। किसी भी स्थिति में बैंक अपने पास हितग्राहियों के ऋण प्रकरण लम्बित न रखें। यदि हितग्राही पात्रता न रखता है, तो उसकी संबंधित को जानकारी दी जाए।
कलेक्टर ने कहा कि टाउनहॉल मुरैना में मेले का आयोजन 12 जनवरी को किया जायेगा। मेले में विभागों से सबंधित उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई जाए तथा रोजगार-स्वरोजगार की जानकारी देने हेतु बैंकों सहित स्व-रोजगार से जुड़े सभी विभाग अपना स्टाल लगाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि मेले में उद्योग विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, नगरीय निकायों, आदिमजाति कल्याण विभाग, पिछड़ावर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग, उद्यानिकी विभाग, पशुपालन विभाग, मछली पालन विभाग, कृषि विभाग, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विभाग, तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग, श्रम विभाग तथा महिला एवं बाल विकास विभाग की भागीदारी रहेगी। सभी अधिकारी अपने विभागों से जुड़ी योजनाओं में हितग्राहियों को लाभान्वित करें।
कलेक्टर श्री बी.कार्तिकेयन ने जिलेवासियों को दी नववर्ष की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ
मुरैना 31 दिसम्बर 2021/कलेक्टर श्री बी.कार्तिकेयन ने जिलेवासियों को नववर्ष की बधाई एवं शुभकामनाएँ दी हैं। कलेक्टर ने ईश्वर से कामना की है कि नूतन वर्ष हर जिले, प्रदेश एवं भारतवासी के जीवन में सुख, समृद्धि और उन्नति का उजियारा लाये। कलेक्टर श्री बी.कार्तिकेयन ने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि कोरोना की तीसरी लहर के प्रति सजग और सर्तक रहें। सभी लोग कोरोना गाइडलाइन का पालन करें, पर्याप्त दूरी बनाये रखें, भीड़-भाड़ से दूर रहें, मास्क और सेनेटाइजर का उपयोग करें।
औद्यौगिक क्षेत्र कुटरावली में भूखण्ड आवंटन हेतु आवेदन 28 जनवरी तक
मुरैना 31 दिसम्बर 2021/ जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र मुरैना के महाप्रबंधक श्री अरविन्द विश्वरूप ने बताया कि मुरैना जिले में औद्यौगिक क्षेत्र कुटरावली तहसील कैलारस में औद्यौगिक इकाईयों की स्थापना हेतु इच्छुक उद्यमी भूखण्ड क्रमांक सी-6, जी-14, जी-15, जी-16 के आवंटन हेतु ऑनलाइन आवेदन 17 से 28 जनवरी 2022 तक प्रातः 10 से 5 बजे तक एमएसएमई विभाग के उद्योग संचालनालय की बेवसाइट ूूण्उचउेउमण्हवअण्पद के माध्यम से प्रथम आओ-प्रथम पाओ के सिद्धान्त पर आमंत्रित किये जाते है। उद्योग क्षेत्र कुटरावली एमएस रोड़ पर कैलारस से 8 किलोमीटर आगे सबलगढ़ मार्ग पर स्थित है। आवेदन निर्धारित दस्तावेजों के साथ ऑनलाइन प्रस्तुत किये जायें। अधिक जानकारी के लिये जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र मुरैना में संपर्क कर सकते है।
जिले के समस्त पशुपालक अपने पशुओं में बु्रसेल्ला टीकाकरण अवश्य करवायें
टीकाकरण 1 जनवरी से प्रारंभ
मुरैना 31 दिसम्बर 2021/भारत सरकार के राष्ट्रीय रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत 1 जनवरी 2022 से ब्रूसेल्ला टीकाकरण शुरू किया जा रहा है। पशुपालन एवं डेयरी विभाग के उपसंचालक डॉ. आरके त्यागी ने जिले के समस्त विकासखण्डों, समस्त ग्रामों के पशुपालकों से अपील की है कि वे अपने गौवंशीय, भैंसवंशीय 4-8 माह के मादा पशुओं को ब्रूसेल्ला टीकाकरण आवश्यक रूप से करवायें, जिससे भविष्य में होने वाली ब्रूसेल्ला बीमारी से बचाव किया जा सके।
पंचायतों का फिर से होगा परिसीमन
मुरैना 31 दिसम्बर 2021/ मध्यप्रदेश के राज्यपाल द्वारा गुरूवार को मध्यप्रदेश पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज (द्वितीय संशोधन) अध्यादेश, 2021 प्रख्यापित किया गया है। इस अध्यादेश के द्वारा मध्यप्रदेश पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम, 1993 में एक नयी धारा 10 क जोड़ी गई है।
इसके द्वारा यह प्रावधान किया गया है कि यदि पंचायतों के कार्यकाल के समाप्ति के पूर्व किए गए पंचायतों अथवा उनके वार्डों अथवा निर्वाचन क्षेत्रों के परिसीमन अथवा विभाजन के प्रकाशन की तारीख से अठारह माह के भीतर राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा किसी भी कारण से निर्वाचन की अधिसूचना जारी नहीं की जाती है तो ऐसा परिसीमन अथवा विभाजन अठारह माह की अवधि की समाप्ति पर निरस्त समझा जाएगा। ऐसी स्थिति में इन पंचायतों और इनके वार्डों और निर्वाचन क्षेत्रों का परिसीमन अथवा विभाजन नये सिरे से किया जाएगा। प्रदेश में वर्ष 2020 के पंचायतों के सामान्य निर्वाचन के लिए सितम्बर 2019 में परिसीमन की कार्यवाही की गई थी, जो इस अध्यादेश के परिणामस्वरूप निरस्त हो गई है। अब पंचायतों और उनके वार्डों तथा निर्वाचन क्षेत्रों के परिसीमन और विभाजन की कार्यवाही पुनः की जाएगी, जिसके आधार पर निर्वाचन की लंबित प्रक्रिया संपन्न होगी।
अनुग्रह राशि के लिए दिशा-निर्देश जारी
मुरैना 31 दिसम्बर 2021/राज्य शासन के निर्देशानुसार कोविड-19 संक्रमण की वजह से जिन लोगों की मृत्यु हुई है, उनके परिजन को भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा 50 हजार रूपए की अनुग्रह राशि दी जाती है। इस संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।
अनुग्रह राशि के आवेदन, दावों की प्राप्ति, निराकरण एवं अनुग्रह राशि के वितरण से संबंधित पंजीयन के लिये प्रदेश में एक वेब पोर्टल बनाया गया है, जिसका वेब एड्रेस ीजजचेरूध्ध्ेमतअपबमेण्उचण्हवअण्पद है। संबंधित आवेदक व वारिसान इस वेब पोर्टल पर “कोविड-19 संक्रमण से मृत्यु पर अनुग्रह राशि” पर क्लिक कर अपना आवेदन भर सकते हैं।
त्रि-स्तरीय पंचायतों की मतदाता-सूची का पुनरीक्षण निर्धारित समयावधि में करें
राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री सिंह ने वीसी के माध्यम से की कलेक्टर्स से चर्चा
मुरैना 31 दिसम्बर 2021/ राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री बसंत प्रतापसिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी कलेक्टर्स एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के साथ त्रि-स्तरीय पंचायतों की निर्वाचन प्रक्रिया निरस्त होने तथा एक जनवरी 2022 की संदर्भ तिथि के आधार पर पंचायतों की फोटोयुक्त मतदाता-सूची के वार्षिक पुनरीक्षण पर चर्चा की। श्री सिंह ने कहा कि पुनरीक्षण कार्य निर्धारित समय-सीमा में अनिवार्य रूप से करें।
श्री सिंह ने कहा कि पंचायतों के आगामी आम निर्वाचन अध्यादेश क्रमांक-14 सन् 2021 की वापसी के बाद निर्मित स्थितियों एवं सर्वोच्च न्यायालय के 17 दिसम्बर, 2021 के आदेश के अनुपालन में कराये जायेंगे। मध्यप्रदेश शासन द्वारा अध्यादेश वापस लेने से त्रि-स्तरीय पंचायतों के परिसीमन एवं आरक्षण का स्टेटस प्रभावित हुआ है। त्रि-स्तरीय पंचायतों की स्थिति 21 नवम्बर, 2021 के पूर्व अनुसार प्रभावशील होगी। ग्राम पंचायतों की वर्तमान सीमा के अनुरूप नवीन मतदाता-सूची तैयार की जाना है। परिसीमन प्रभावित होने से वर्तमान मतदाता-सूची निष्प्रभावी हो गई है। ग्राम पंचायत एवं उनके वार्ड, जनपद पंचायत तथा जिला पंचायत एवं उनके निर्वाचन क्षेत्र की सीमाएँ भी 21 नवम्बर, 2021 के पूर्व विद्यमान स्थिति अनुसार अस्तित्व में आ गई हैं। स्थानों, सीटों के आरक्षण की स्थिति भी तद्नुसार प्रभावशील हुई है, किन्तु इस संबंध में सर्वोच्च न्यायालय के आदेश का पालन किया जाना आवश्यक होगा। इन परिस्थितियों में पूर्व प्रचलित निर्वाचन प्रक्रिया को निरंतर रखा जाना विधि-संगत नहीं था। इसीलिये 4 दिसम्बर, 2021 को जारी पंचायत आम निर्वाचन का कार्यक्रम एवं उसके अनुसरण में की गई निर्वाचन संबंधी सभी कार्यवाहियों को निरस्त किया गया है। निर्वाचन आयुक्त ने निर्देशित किया कि पूर्व घोषित निर्वाचन कार्यक्रम अनुसार प्रथम एवं द्वितीय चरण के लिये की गई नाम निर्देशन-पत्र प्राप्त करने से लेकर प्रतीक आवंटन तक की कार्यवाही से संबंधित सभी अभिलेखों का संधारण किया जाये। अभ्यर्थियों द्वारा जमा प्रतिभूति राशि की वापसी अभ्यर्थी से आवेदन प्राप्त कर की जाये। ईव्हीएम को पुनरू उनके बॉक्स में जमा कर जिला निर्वाचन अधिकारी के स्टोर रूम में सुरक्षित रखा जाये। उन्होंने बताया कि उपरोक्त परिस्थिति में आदर्श आचरण संहिता स्वतरू समाप्त हो गई है।
मतदाता-सूची के वार्षिक पुनरीक्षण का कार्यक्रम घोषित
सचिव राज्य निर्वाचन आयोग श्री बी.एस. जामोद ने बताया कि एक जनवरी, 2022 की संदर्भ तिथि के आधार पर पंचायतों की फोटोयुक्त मतदाता-सूची के वार्षिक पुनरीक्षण का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। रजिस्ट्रीकरण एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी की नियुक्ति 30 दिसम्बर, 2021 तक की गई। फोटोयुक्त प्रारूप मतदाता-सूची का ग्राम पंचायत एवं अन्य विहित स्थानों पर सार्वजनिक प्रकाशन 4 जनवरी, 2022 को किया जायेगा। स्टेण्डिंग कमेटी की बैठकों का आयोजन 4 एवं 5 जनवरी को किया जायेगा। प्रारूप मतदाता-सूची के संबंध में दावा-आपत्ति केन्द्रों पर 4 से 9 जनवरी, 2022 तक दावे-आपत्ति प्राप्त किये जायेंगे। इस दौरान 18 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाता दावा प्रस्तुत कर मतदाता सूची में नाम जुड़वा सकते हैं। दावा-आपत्तियों का निराकरण 12 जनवरी तक किया जायेगा। फोटोयुक्त अंतिम मतदाता-सूची का सार्वजनिक प्रकाशन 16 जनवरी, 2022 को ग्राम पंचायत तथा अन्य विहित स्थानों पर किया जायेगा।
किशोरों के वैक्सीनेशन की प्रक्रिया 3 जनवरी से
मुरैना 31 दिसम्बर 2021/स्वास्थ्य विभाग द्वारा 15 से 18 वर्ष आयु के किशोरों के वैक्सीनेशन के लिये नई गाइडलाइन जारी की गई है। जारी गाइडलाइन के अनुसार 15 से 18 वर्ष के आयुवर्ग के किशोरों का कोविन एप या कोविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। जिसकी प्रक्रिया 1 जनवरी 2022 से कोविन एप व कोविन पोर्टल पर प्रारंभ होगी। जिसके बाद 3 जनवरी से कोविड-19 टीकाकरण का कार्य शुरु होगा। वैक्सीन केवल किशोरों को ही लगाई जायेगी। रजिस्ट्रेशन के लिये कोविन एप एवं कोविन पोर्टल पर आधार के साथ 9 दस्तावेजों की सूची के आधार पर पंजीयन कराया जा सकेगा। इसमें स्कूल द्वारा जारी परिचय पत्र भी मान्य होगा। एैसे लाभार्थियों को सत्यापनकर्ता अथवा वेक्सीनेटर द्वारा ऑनसाईट भी पंजीयन किया जा सकता है। वेक्सीन लगवाने के लिये अपॉईंटमेन्ट ऑनलाईन या ऑनसाईट भी बुक करने की सुविधा उपलब्ध रहेगी। कोविन एप एवं कोविन पोर्टल से ऑनलाईन स्लॉट बुक करवाने वालों को वेक्सीनेशन सेन्टस पर रिफरेन्स नंबर और सीक्रेट कोड की जानकारी देना अनिवार्य होगा। यह रिफरेन्स नंबर एवं सीक्रेट कोड रजिस्ट्रेशन के दौरान प्राप्त होगा।