श्रीमंत सिंधिया का ददरौआ धाम जाते समय ध्यानेद्र सिंह जाटव ने भव्य स्वागत किया
गोहद। केंद्रीय मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिधिया जी का सिंधिया फैन्स क्लब गोहद व कट्टर समर्थक ध्यानेद्र सिंह जाटव के ग्रह ग्राम नैनोली में ददरौआ धाम जाते समय स्वागत किया। इस अवसर पर श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिधिया का शॉल, श्रीफल, मुकुट पहनाया। इस अवसर पर भाजपा कार्य कर्ता मौजूद थे ।