पिछले अनुभव के साथ कोरोना की रोकथाम के बेहतर उपाय सुनिश्चित करें - मुख्यमंत्री श्री चौहान




कोरोना की संभावित तीसरी लहर रोकने के लिए चाक-चौबंद रखें व्यवस्थाएँ

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से की कोरोना की समीक्षा

श्योपुर, । मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में कोरोना के केस बढ़ने से रोकने के लिए सभी व्यवस्थाएँ चाक-चौबंद रखी जाएँ। संभावित तीसरी लहर को रोकने के लिए पिछले अनुभव के साथ सभी तैयारियाँ पहले ही पूरी कर ली जाए।

मुख्यमंत्री श्री चौहान गत दिवस मंत्रालय में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कोरोना की समीक्षा बैठक ले रहे थे। चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास सारंग, मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य श्री मोहम्मद सुलेमान सहित सभी जिलों के कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक आदि उपस्थित थे।

जनता को तीसरी लहर से बचाना होगा

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि तीसरी लहर का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। प्रदेश में भी पॉजीटिव केस 200 से ज्यादा हो गए हैं। कोरोना के केस पहले इंदौर और भोपाल में ही आ रहे थे, अब धीरे-धीरे अन्य जिलों में भी केस आते जा रहे हैं। वर्तमान में 34 जिलों में एक्टिव केस नहीं है। आसपास के राज्य महाराष्ट्र और गुजरात में केसेस आ रहे हैं। पुराना अनुभव हमारे सामने है। लगभग सभी राज्यों में कोरोना के प्रकरण आ रहे हैं। सावधानी और सुरक्षा के लिए उपाय जरूरी है। जनता को तीसरी लहर से बचाना होगा। सभी व्यवस्थाएँ चाक-चौबंद रखें। सतर्क और सावधान रहते हुए अभी से प्रयास करें। जनता की जिंदगी की सुरक्षा के उपायों में कोई कमी नहीं रहे।

सर्वाेच्च प्राथमिकता के साथ कोविड को नियंत्रण करना जरूरी

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कोरोना टेस्ट का लक्ष्य बढ़ायें। अमेरिका, इंग्लैंड में बहुत ज्यादा केस आ रहे हैं। यह मानकर चले कि ओमिक्रान हमारे यहाँ आ गया है। प्रदेश में वैक्सीन की दोनों डोज लगवा चुके नागरिक ही जिम, सिनेमा हॉल एवं अन्य स्थानों पर जा सकेंगे। आर्थिक गतिविधियों पर प्रतिकूल प्रभाव न पड़े, यह भी सुनिश्चित किया जाए। ऑक्सीजन की कमी नहीं रहने दें। इसे प्राथमिकता से लें। मास्क लगाना जरूरी है। वैक्सीनेशन और टेस्टिंग कराने की अपील हो। पूरी स्थिति पर नियंत्रण रखें। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि अमेरिका, यूके, डेनमार्क की स्थिति देखें तो ओमिक्रान तेजी से बढ़ता जा रहा है। प्रदेश में पूरी जिम्मेदारी, सर्वाेच्च प्राथमिकता के साथ कोविड को नियंत्रित करना जरूरी है।

अनावश्यक भीड़ वाले आयोजन से बचें

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटियों के साथ बैठक करें। प्रभारी मंत्री भी बैठकों में जुड़ें। संक्रमण को प्रभावी रूप से रोकने के लिए मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग, अनावश्यक भीड़ वाले आयोजन से बचें। कलेक्टर इसका पालन करायें।

वैक्सीनेशन लगातार जारी रखें

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने वैक्सीनेशन में विभागों सहित कलेक्टर्स को बधाई दी। उन्होंने कहा कि हम सेकेण्ड वैक्सीन की डोज में देश में नं-1 है और पहले डोज़ में भी हम लगभग नंबर वन है। वैक्सीनेशन लगातार जारी रखें। शासकीय अधिकारी-कर्मचारी सभी का वैक्सीनेशन हो।

क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप को सक्रिय करें

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि पॉजीटिव प्रकरण आ रहे हैं। टेस्टिंग कम न हो, लक्ष्य के अनुसार टेस्ट प्रतिदिन हों। पॉजीटिव आने पर 30 लोगों की कॉन्ट्रेक्ट ट्रेसिंग हो। होम आयसोलेशन की व्यवस्था न होने पर अस्पताल में भर्ती करें। अस्पतालों में वेंटीलेटर्स और बिस्तरों की पर्याप्त व्यवस्था हो। ऑक्सीजन की लाइनें ठीक रहे। आयसोलेशन बिस्तर देख लें, पीएसए प्लांट चालू हालात में रहे। कंसन्ट्रेटर चालू करके देख लें। बिजली व्यवस्था ठीक रहें, जनरेटर की भी व्यवस्था हो। आवश्यक आवश्यक दवाओं का कम से कम एक महीने का स्टॉक हो। कोविड केयर सेंटर को फिर से चिन्हित करें। मुख्यमंत्री कोविड उपचार योजना में 31 मार्च तक अनुबंध बढ़ाया गया है। पीएसए संयंत्र के लिए तकनीशियन की व्यवस्था रखें। सभी जिलों में प्लानिंग रिपोर्ट बना लें। मैपिंग कर प्रायवेट और शासकीय अस्पतालों में बिस्तरों की व्यवस्था को देखें। डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल, मेडिकल कॉलेज में समन्वय करें। क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप को सक्रिय करें। जनता को साथ लेकर काम करें। गरीब की रोजी-रोटी को बचा सकें, इसका भी ध्यान रखा जाए। जनता को कोई असुविधा न हो। समन्वय से कार्य करें।

एनआईसी श्योपुर में उपस्थित रहे अधिकारी

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की वीडियो कॉफ्रेंसिंग के दौरान श्योपुर एनआईसी कक्ष में पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया, अपर कलेक्टर श्री टीएन सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पीएल कुर्वे, एसडीएम श्री लोकेन्द्र सरल, सीएमएचओ डॉ बीएल यादव, बीएमओ डॉ राजेन्द्र वर्मा, कोविड प्रभारी श्री योगेश यादव उपस्थित थे। 

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के हाथों थ्री स्टार राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त किया

कलेक्टर श्योपुर एवं तत्कालीन नगरनिगम कमिश्नर श्री वर्मा इन्दौर में सम्मानित।




श्योपुर,। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा इंदौर में आयोजित कार्यक्रम में श्योपुर के कलेक्टर एवं तत्कालीन कमिश्नर नगर निगम ग्वालियर श्री शिवम वर्मा को थ्री स्टार कचरा मुक्त शहर राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। 

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा इन्दौर के अम्बर गार्डन में प्लाग रन और स्वच्छता सर्वेक्षण हेतु आयोजित प्रेरणा कार्यशाला के दौरान ग्वालियर नगर निगम को थ्री स्टार कचरा मुक्त शहर राष्ट्रीय पुरस्कार एवं 50 लाख रुपए की राशि से सम्मानित किया गया। कलेक्टर श्योपुर एवं तत्कालीन नगर निगम कमिश्नर श्री शिवम वर्मा को यह पुरस्कार उन्हें उनके नगर निगम ग्वालियर कमिश्नर पद पर रहते हुए स्वच्छता के क्षेत्र में किये गये बेहतर कार्यो के लिए दिया गया है। मंच पर पुरस्कार तत्कालीन कमिश्नर नगर निगम ग्वालियर एवं कलेक्टर श्योपुर श्री शिवम वर्मा ने ग्वालियर नगर निगम की स्वच्छता टीम के साथ ग्रहण किया।

मध्यप्रदेश पिछड़े वर्गों के सम्मानजनक प्रतिनिधित्व और सामाजिक आर्थिक विकास के लिए प्राथमिकता से कार्य करेगा - मुख्यमंत्री श्री चौहान

मुख्यमंत्री से मिले राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष और पदाधिकारी

श्योपुर, । मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मध्यप्रदेश सरकार पिछड़ा वर्ग के सम्मानजनक प्रतिनिधित्व सहित उनके सामाजिक, आर्थिक विकास के लिए गंभीरता और प्राथमिकता से सभी कदम उठा रही है। प्रदेश में सर्वाेच्च न्यायालय की व्यवस्था के अनुरूप आवश्यक कार्यवाही भी सुनियोजित रूप से की जा रही है। मुख्यमंत्री श्री चौहान गत दिवस मंत्रालय में उनसे मिलने आये मध्यप्रदेश पिछड़ा आयोग के अध्यक्ष, सदस्यों और पदाधिकारियों को संबोधित कर रहे थे।

इस दौरान सर्वाेच्च न्यायालय के पिछले निर्णय के संदर्भ में बैठक भी हुई, जिसमें विशेष रूप से ट्रिपल टेस्ट के पालन के लिए राज्य में की गई पहल पर विचार विमर्श हुआ। यह तय किया गया कि मध्यप्रदेश में प्रामाणिकता से इस कार्य को समय-सीमा में संपन्न किया जाएगा।

 बैठक में ट्रिपल टेस्ट में पिछड़े वर्गों की वास्तविक आबादी, उन्हें दिए जा रहे प्रतिनिधित्व के साथ सामाजिक, आर्थिक स्थिति के अध्ययन से संबंधित कार्यों और प्रक्रियाओं के बारे में चर्चा हुई।

 मुख्यमंत्री श्री चौहान से भेंट करने वालों में आयोग के अध्यक्ष श्री गौरीशंकर बिसेन, पिछड़ा वर्ग कल्याण राज्य मंत्री श्री राम खेलावन पटेल, आयोग के सदस्य श्री प्रदीप पटेल शामिल थे।

मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस, सचिव मुख्यमंत्री श्री एम. सेल्वेंद्रन और आयुक्त जनसंपर्क डॉ. सुदाम खाडे सहित वरिष्ठ अधिकारी बैठक में उपस्थित थे।

स्वास्थ्य शिविर 27 दिसम्बर को

श्योपुर, ।आयुष्मान भारत निरामयम एवं आरबीएसके प्रोग्राम अंतर्गत 27 दिसंबर 2021 को समय सुबह 09 बजे से जिला चिकित्सालय श्योपुर में जिला स्वास्थ शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में भोपाल से कार्डियक सर्जन विशेषज्ञ डॉक्टर समीर द्वारा दिल में छेद की बीमारी, अग्रवाल हॉस्पिटल ग्वालियर सेे डॉक्टर राहुल अग्रवाल द्वारा नाक, कान एवं गले से सबंधी बीमारियों, लाहोटी अस्पताल भोपाल के डॉ. कपिल लाहोटी द्वारा कटे होंठ एवं तालू एवं रतन ज्योति नेत्रालय ग्वालियर की टीम द्वारा आंखो की बीमारी से संबंधित रोगियों का परीक्षण किया जायेगा। सीएमएचओ डॉ बीएल यादव ने बताया कि शून्य से 18 वर्ष के बच्चे एवं आयुष्मान कार्ड धारियों के लिए शिविर का आयोजन किया जा रहा है अगर किसी मरीज का आयुष्मान कार्ड नहीं है तो परिवार आईडी एवं आधार कार्ड साथ में लेकर आ सकतें है। 

जिला स्तरीय वर्चुअल युवा उत्सव का आयोजन 30 दिसम्बर तक

कोविड 19 के कारण प्र्रतिभागी अपने प्रदर्शन का वीडियो बनाकर भाग ले सकेंगे

श्योपुर, ।   म.प्र. शासन खेल एवं युवा कल्याण विभाग की योजनांतर्गत विगत वर्षों की भंाति जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा 30 दिसम्बर तक जिला स्तरीय वर्चुअल युवा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन के संबंध में जानकारी देते हुए जिला खेल युवा कल्याण अधिकारी श्री अरूण चौहान ने बताया कि जिला स्तरीय वर्चुअल युवा उत्सव में भाग लेने वाले प्रतिभागियों की आयु 12 जनवरी 2022 को 15 वर्ष से कम एवं 29 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिये। कोविड 19 को दृष्टिगत रखते हुए सचालनालय द्वारा निर्णय लिया गया है कि कुल 02 विधाओं लोकगीत एवं लोक नृत्य का आयोजन किया जाना है। लोक गीत विधा में संगतकार सहित अधिकतम 10 सदस्य होंगे, लोकगीत भारतीय गायन पर आधारित, क्षेत्रीय भाषा में हो सकता है। फिल्मी गीत का प्रदर्शन नहीं किया जा सकेगा। प्रस्तुति का समय अधिकतम 7 मिनट का रहेगा। इसी प्रकार लोकनृत्य में संगतकार सहित अधिकतम 20 सदस्य होंगे। लोकनृत्य में प्रस्तुति का समय अधिकतम 15 मिनट रहेगा।

जिला स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम में सहभागिता करने वाले कलाकारों को अपने प्रदर्शन का वीडियो बनाकर दिनांक 30 दिसम्बर 2021 तक जिला मुख्यालय पर कार्यालय जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी श्योपुर में उपलब्ध कराना होगा। युवा उत्सव में सहभागिता करने वाले प्रतिभागीयों को अपने साथ 02 फोटो, जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, अंकसूची की छायाप्रति लाना अनिवार्य है। राज्य स्तर पर प्रतिभागिता के लिये चयनित कलाकारों को 72 घंटे पूर्व की निगेटिव आर.टी.पी.सी.आर. की रिपोर्ट लाना अनिवार्य होगा।

   जिला स्तरीय निर्णायक समिति कार्यालय जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी श्योपुर में प्रतिभागीयों के वीडियो देखकर विजेता का चयन करेगी। इसी क्रम में जिला स्तर से प्राप्त विजेता दल के वीडियो को ग्वालियर एवं चम्बल संभाग स्तरीय निर्णायक समिति दिनांक 4 जनवरी 2021 तक देखकर संभाग स्तरीय विजेता दल का चयन करेगी। संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में जो प्रतिभागी विजेता होगें वे दिनांक 06 जनवरी को भोपाल में आयोजित राज्य सत्रीय युवा उत्सव में भाग लेंगे।

  जिले की सभी शैक्षणिक संस्थाओं एवं सांस्कृतिक संस्थाओं के युवा-युवतियों से अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर उक्त आयोजन से लाभ प्राप्त करें, एवं अपने सांस्कृतिक कला का जिला स्तर, संभाग स्तर, राज्य स्तर तक प्रदर्शन आयोजन के माध्यम से करे, एवं जिले में सांस्कृतिक गतिविधि का वातावरण बनाकर आयोजन को सफल बनावेें। जो भी कलाकार उक्त आयोजन में भाग लेना चाहते है, वह कलाकार कार्यालय, जिला खेल अधिकारी, अजाक थाने के बगल से पाली रोड श्योपुर में कार्यालयीन समय पर 30 दिसम्बर से पूर्व तक अपनी प्रस्तुति का विडियो बनाकर जमा करवा सकते हैं। 

जिले में कोरोना संक्रमण रोकने की कार्यवाही जारी


श्योपुर,। कलेक्टर श्री शिवम वर्मा के निर्देशन में नोबल कोरोना वायरस कोविड-19 के अतंर्गत श्योपुर जिलें में संक्रमण को रोकने के लिए विभिन्न प्रकार के उपाय किये जा रहे है। साथ ही समय-समय पर मिलने वाले संक्रमित मरीजो को कोरोना से निजात दिलाने की कार्यवाही जारी है।  

 सीएमएचओ डॉ बीएल यादव ने बताया कि कोरोना संक्रमण की दिशा में राज्य/अन्य राज्यों से आये 17362 यात्रियो की स्क्रीनिंग कार्य मेडीकल टीम द्वारा समय-समय पर कराने की सुविधा दी गई है। जिसमें विदेश भ्रमण से आये 64 व्यक्तियों कोे स्क्रीनिंग की सुविधा प्रदान की गई। इसी प्रकार विदेश से आये इतने ही व्यक्तियों को होम कोरेनटाईन की व्यवस्था सुनिश्चित की गई। साथ ही उनका होमकोरेनटाइन का पीरियड भी पूर्ण हो चुका है। इसके अलावा विदेश से आये 02 यात्री जिले मे वापिस नही लौटे है।

 इसी प्रकार जिले में होम कोरेनटाईन किये गये 17550 व्यक्तियों में से 17550 को घर भेजा जा चुका है। इसके अलावा 206814 व्यक्तियों के सेम्पल लिये जा चुके है। साथ ही 4001 कोरोना वायरस सेम्पल रिपोर्ट पॉजीटिव पाई गई थी। इसी प्रकार कोरोना वायरस सेम्पल में 196811 व्यक्तियों की जानकारी निगेटिव पाई गई है।

 सीएमएचओ श्योपुर द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार 480 व्यक्तियों की सेम्पल रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है। इसके अलावा 5441 कोरोना वायरस सेम्पल पैथोलॉजी द्वारा रिजेक्ट कर दिये गये है। कोरोना संक्रमण से 78 व्यक्तियों की मृत्यु हो गई है। साथ ही कोरोना संक्रमित 3923 व्यक्ति ठीक होने के बाद अपने घर पहुंच गये है। इसके अलावा कुल सर्वे न्यू माईक्रो कॉटेन्टमेंट एरिया 0 घोषित किये गये थे। 

मुख्यमंत्री जी की अध्यक्षता में इंदौर में आयोजित राज्य स्तरीय प्रेरणा कार्यशाला का लाईव प्रसारण  

स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 अतंर्गत जीरो वेस्ट इंवेट आयोजित, प्लॉग रन का आयोजन

स्वच्छता प्रेरणा महोत्सव के दौरान बेहतर कार्य करने वाले सम्मानित

श्योपुर,। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में इंदौर के अम्बर गार्डन में प्लॉग रन और स्वच्छता सर्वेक्षण हेतु राज्य स्तरीय प्रेरणा कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का लाईव प्रसारण नगरपालिका श्योपुर के मैरिज गार्डन में आयोजित स्थानीय कार्यक्रम स्वच्छता प्रेरणा महोत्सव के दौरान एलईडी के माध्यम से किया गया। जिसका अनुश्रवण उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों, स्वच्छताकर्मियों, समाजसेवी संस्थाओ के प्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों द्वारा किया गया। नगरपालिका श्योपुर द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 अंतर्गत स्थानीय स्तर पर आयोजित स्वच्छता प्रेरणा महोत्सव कार्यक्रम के दौरान अपर कलेक्टर श्री टीएन सिंह, पूर्व विधायक श्री दुर्गालाल विजय, भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य श्री कैलाशनारायण गुप्ता एवं श्री रामलखन नापाखेडली, एसडीएम श्री लोकेन्द्र सरल, भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री दिनेश दुबोलिया, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष श्री मोनू सोनी, भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष श्रीमती सरोज तोमर, पार्टी पदाधिकारी श्री हरनारायण जाट, श्रीमती उमा शर्मा, श्रीमती रमा वैष्णव, श्रीमती नीरज शर्मा द्वारा प्लॉग रन सह स्वच्छता श्रमदान दौडे़गा मध्यप्रदेश-जीतेगा मध्यप्रदेश के तहत गांधी पार्क से विवेकानन्द पार्क तक आयोजित दौड के प्रतिभागियों को प्रशस्ती पत्र दिये गये। इसके अलावा नगरपालिका परिषद श्योपुर के स्वच्छता कर्मियों- जनसेवकों तथा कोरोना के दौरान एवं स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को भी शॉल और शील्ड एवं प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके पूर्व, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री बीडी कतरोलियां द्वारा सभी अतिथियोें का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। 

इसके पूर्व प्रातः 09 बजे जीरो वेस्ट इंवेट अंतर्गत गांधी पार्क से विवेकानन्द पार्क तक प्लॉग रन सह स्वच्छता श्रमदान दौड़ आयोजित की गई। प्लॉग रन का शुभारंभ अपर कलेक्टर श्री टीएन सिंह द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। इस अवसर पर एसडीएम श्री लोकेन्द्र सरल, पार्टी पदाधिकारी श्रीमती सरोज तोमर, श्रीमती मिथलेश तोमर, श्री हरनारायण जाट, श्रीमती रमा वैष्णव, श्रीमती उमा शर्मा, श्री सिराज दाउदी, श्री महेश राठौर, प्रोफेसर डॉ ओपी शर्मा, प्रतिभागी, छात्र-छात्राएं एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

 प्लॉग रन सह स्वच्छता श्रमदान के प्रतिभागियों को मिले प्रशस्ती पत्र

 स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 अंतर्गत आयोजित जीरो वेस्ट इंवेट के तहत प्लॉग रन में भागीदारी करने वाली स्कूली छात्राओं एवं शिक्षकों को प्रशस्ती पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों में शिक्षकगण डॉ गजेन्द्र सिंह भदौरिया, श्री नरेश योगी तथा छात्राओं में कु. तरन्नुम, शायना खान, कृष्णा मीणा, सोनम, नन्दनी जोशी, आरती प्रजापति, आरती माहौर, वंशिका तोमर, निशा रेंगर, नीतू आर्य, सुमन रंेगर, निलम सेंगर, प्रिया बैरवा, सना बानों, वंदना सेंगर, कोमल सेंगर, रितू गौड, शाइस्ता, प्रिया बैरवा, निक्की संेगर एवं शिवानी सेंगर शामिल है। 

 स्वच्छता प्रेरणा महोत्सव के दौरान अतिथियों द्वारा नगरपालिका परिषद के स्वच्छता कर्मियों-जनसेवकों को सफाई व्यवस्था में बेहतर कार्य करने के लिए शॉल एवं शील्ड तथा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसी प्रकार कोरोना काल में उत्कृष्ट कार्य करने वाले नपा कर्मियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। 

मतदानकर्मियों का प्रशिक्षण 27 एवं 28 दिसम्बर को

श्योपुर, 25 दिसम्बर 2021

त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2021 के क्रम में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिवम वर्मा द्वारा सौपें गये दायित्व अनुसार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्योपुर श्री राजेश शुक्ल के द्वारा मतदानकर्मियों का प्रशिक्षण 27 एवं 28 दिसम्बर को आयोजित किया गया है। त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2021 मंे नियुक्त किये गये निर्वाचन अधिकारी पी.0, पी.1, पी.2, पी.3, पी.4 का प्रथम प्रशिक्षण 27 एवं 28 दिसम्बर 2021 को ब्लॉकवार आयोजित किया जायेगा। निर्वाचन शाखा सहायक श्री राजकुमार पाराशर ने बताया कि यह प्रशिक्षण श्योपुर ब्लॉक में शासकीय पीजी कॉलेज श्योपुर, विजयपुर ब्लॉक में अशासकीय ज्ञानदीप कॉलेज विजयपुर तथा कराहल में शासकीय उत्कृष्ट उमा विद्यालय कराहल में प्रातः 11 बजे से दोपहर 03 तक आयोजित किया गया है। 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर