शिविरों में दिया जा रहा है जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ



शहर सरकार आपके साथ अभियान के तहत वार्ड में आयोजित किए जा रहे शिविर 

 मुरैना ! मध्य प्रदेश सरकार द्वारा 15 नवंबर से 15 जनवरी तक शहर सरकार आपके साथ अभियान मध्यप्रदेश शासन द्वारा चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत नगर निगम मुरैना द्वारा शहर के सभी वार्ड में शहर सरकार आपके साथ अभियान अंतर्गत शिविरों का आयोजन किया जा रहा है और तत्काल शिविरों में मौके पर ही संबंधित पात्र हितग्राहियों को योजना का लाभ भी दिया जा रहा है ! 

नगर निगम जनसंपर्क अधिकारी रहीम चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर सरकार आपके साथ अभियान अंतर्गत नगर निगम आयुक्त संजीव जैन द्वारा अलग-अलग वार्ड में नोडल अधिकारी दल प्रभारी एवं अन्य कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है ! शिविरों का आयोजन वार्ड में किया जा रहा है ! शिविरों में काफी संख्या में वार्ड के पात्र हितग्राही अपने दस्तावेजों का सत्यापन कर जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ ले रहे हैं ! 21 दिसंबर को वार्ड क्रमांक 14 माधोपुरा की पुलिया, वार्ड क्रमांक 15 श्रीराम वाटिका रोड, वार्ड क्रमांक वार्ड 16 जीवाजी गंज टाउन हॉल, वार्ड 17 नगर निगम कार्यालय सब्जी मंडी, वार्ड 18 गर्ल्स स्कूल गेट के पास लगाए जा रहे हैं ! नगर निगम आयुक्त ने शहर के नागरिकों से अपील की है कि वो शिविरों में पहुंचकर जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाएं, मौके पर ही योजना का लाभ ले, जिससे वह कार्यालय के चक्कर काटने से बच सके हैं ! शहर के ऐसे पात्र हितग्राही जो जन कल्याणकारी योजना का लाभ लेने से रह गए हैं, वह शिविरो में पहुंचकर योजनाओं का लाभ उठाएं ! इन शिविरों का आयोजन 15 जनवरी तक किया जाएगा।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर