प्रत्येक पात्र हितग्राहियों तक पहुंचेगा योजना का लाभ: संजीव जैन




15 जनवरी तक चलेगा शहर सरकार आपके साथ अभियान 

 मुरैना। मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शहर सरकार आपके साथ अभियान का संचालन 15 नवंबर से 15 जनवरी तक किया जा रहा है ।अभियान अंतर्गत नगर निगम सीमा क्षेत्र के ऐसे हितग्राही जो पात्र हो कर भी हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ नहीं ले पा रहे है व योजना का लाभ लेने से वंचित रह गए है। ऐसे हितग्राहियों के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने विशेष अभियान शहर सरकार आपके साथ चलाया जा रहा है। 

नगर निगम आयुक्त संजीव जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर सरकार आपके साथ अभियान मध्यप्रदेश शासन द्वारा चलाया जा रहा है। अभियान का मुख्य उद्देश्य जो हितग्राही मूलक योजना के पात्र हितग्राही है व योजना के लाभ लेने से वंचित रह गए हैं ऐसे पात्र हितग्राहियों का चयन वार्ड स्तर पर शिविर लगाकर किया जा रहा है व मौके पर ही योजना का लाभ संबंधित को दिया जा रहा है ।जैन ने बताया कि इस कार्य हेतु नगर निगम सीमा क्षेत्र के अलग-अलग वार्डो में नोडल अधिकारी ,दल प्रभारी नियुक्त किए गए हैं एवं अन्य कर्मचारियों के भी ड्यूटी इस कार्य हेतु लगाई गई है। नगर निगम सीमा क्षेत्र के सभी 47 वार्ड में 15 जनवरी तक शहर सरकार आपके साथ अभियान अंतर्गत शिविर का आयोजन किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि शिविरों में काफी संख्या में पात्र हितग्राही भी पहुंचकर अपना पंजीयन करा रहे तथा मौके पर ही योजना का लाभ संबंधित दस्तावेज तैयार किए जा रहा है संबंधित को योजना का लाभ तत्काल दिया जा रहा है। शिविर का आयोजन 15 जनवरी तक सभी वार्ड में किया जाएगा। निगमायुक्त ने शहर के नागरिकों से अपील की है कि जो भी पात्र हितग्राही जनकल्याणकारी योजना का लाभ लेने से रह गए हैं वे शिविरों में पहुंचकर योजना का लाभ ले। शिविरों में वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन, प्रधानमंत्री स्व निधि योजना, आवास योजना, जल नल योजना, लाडली लक्ष्मी योजना आदि का लाभ दिया जा रहा है । शहर की जनता से अपील है कि आपकी सरकार आपके साथ अभियान के शिविरों में पहुंचकर अपना पंजीयन कराएं व योजना का लाभ उठाएं।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर