आवास के लिए जनता का सत्याग्रह। आवास और पट्टे की मांग को लेकर सबलगढ़ और कैलारस नगरपालिकाओं पर दिया, माकपा ने ज्ञापन




सबलगढ़/ कैलारस - सभी आवासहीनों को आवास देने और शासकीय जमीन पर पीढ़ियों से काविज आवासहीनों को आवास के पट्टे देने की मांग को लेकर जनता का सत्याग्रह निरंतर जारी है। आज सबलगढ़ नगरपालिका पर महिला, पुरुषों ने इकट्ठे होकर मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के बैनर तले ज्ञापन मुख्य नगरपालिका अधिकारी आरबीएस राजोरिया को दिया। इसी अनुक्रम में कैलारस में भी महिला पुरुषों ने इकट्ठे होकर नगर परिषद कार्यालय पर सीएमओ अतर सिंह रावत को ज्ञापन दिया।

सबलगढ़ में ज्ञापन देने की कार्रवाई का नेतृत्व माकपा के नगर सचिव पूर्व अध्यक्ष मुरारी लाल धाकड़, इसराइल खान, अरविंद सगर, भूरा शर्मा, आदि ने किया। मुख्य नगरपालिका अधिकारी द्वारा कार्यवाही का आश्वासन दिया गया है।

कैलारस में कार्रवाई का नेतृत्व माकपा जिला सचिव महेश प्रजापति, नगर सचिव राजेश गुप्ता, पूर्व पार्षद इब्राहिम शाह, हरिओम गोयल, गुड्डी वाई , मुन्नी बाई आदि ने किया। यहां भी मुख्य नगरपालिका अधिकारी द्वारा स्वीकृत आवासों की राशि तत्काल खातों में डालने का आश्वासन दिया। इस मौके पर माकपा के राज्य मंडल सदस्य अशोक तिवारी ने कहा है कि आवास और आवास के पट्टों के लिए जनता लगातार संघर्ष कर रही है। राज्य सरकार द्वारा आदेश दिए गए हैं। परंतु स्थानीय नगर परिषद अधिकारी राजनीतिक दबाव के चलते कार्यवाही नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कार्रवाई नहीं करने पर आगे जुझारू आंदोलन चलाने की चेतावनी दी।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर