कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री तोमर ने किया कान्हा शांतिवनम का अवलोकन
हार्टफुलनेस वृक्ष संरक्षण केंद्र में टिश्यू कल्चर लेबोरेटरी का श्री तोमर ने किया शुभारंभ
श्योपुर, । केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने हैदराबाद में कान्हा शांतिवनम का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने हार्टफुलनेस वृक्ष संरक्षण केंद्र द्वारा देशभर में लुप्तप्रायः पेड़-पौधों की प्रजातियों के प्रसार में मदद के लिए स्थापित टिश्यू कल्चर लेबोरेटरी का शुभारंभ किया।
श्री तोमर ने कहा कि कान्हा शांतिवनम अध्यात्म का भी केंद्र है। जो मानव जीवन के विकास व निरंतरता के लिए बहुत आवश्यक है। सब जानते हैं कि अध्यात्म के साथ साथ कर्म की महत्ता अधिक है और इसलिए जब अध्यात्म और कर्म दोनों मिलते हैं तो निश्चित रूप से बड़ी सृजनात्मक शक्ति बन जाती है। श्री तोमर ने कहा कि लोगों को रोजगार मिले, किसान उन्नत खेती की ओर अग्रसर हो सकें और विलुप्तता की ओर बढ़ रही हमारी पौध को न सिर्फ बचाया जा सके बल्कि और आगे बढ़ाने की दिशा में अग्रसर हो। इसके लिए यहां जो भी आएगा, उसे प्रेरणा मिलेगी और वो इस दिशा में अग्रसर होगा तो हम देश व पर्यावरण का बहुत भला कर पाएंगे, भूमि का संरक्षण कर पाएंगे।
गुरुदेव श्री कमलेश पटेल (दाजी)ने कहा किपश्चिवम द्वारा यह साबित करने से बहुत पहले कि पौधे जीवित प्राणी हैं, वैदिक ज्ञान ने हमेशा पेड़ों को प्राथमिकता में रखने की सिफारिश की थी। कई पेड़ों की न केवल पूजा की जाती है, बल्कि भारतीय संस्कृति में उनका आध्यात्मिक महत्व भी है। हमारा पारंपरिक चिकित्सा ज्ञान भी पौधों पर आधारित है और देश के अधिकांश हिस्सों में पेड़ों को हमेशा सम्मानित प्रजातियों के रूप में उनका हक दिया गया है। पौध-प्रजातियों की रक्षा करना हमारी आने वाली पीढ़ियों और समग्र पारिस्थितिकी तंत्र के लाभ की दिशा में केवल एक छोटा-सा प्रयास है।
श्री दाजी ने बताया कि हार्टफुलनेस वृक्ष संरक्षण केंद्र का उद्देश्य पौधों के प्रसार के पारंपरिक तरीकों की चुनौतियों का सामना करते हुए अधिक पौधे प्राप्त करने के लिए ऊतक संस्कृति प्रौद्योगिकी के माध्यम से विलुप्त होने के करीब आ चुकी वृक्ष प्रजातियों का संरक्षण करना है। हार्टफुलनेस वृक्ष संरक्षण केंद्र में 10 हजार क्लीनरूम तकनीक के साथ 5 हजार वर्गफुट की सुविधा और15 लाख वार्षिक पौधा उत्पादन क्षमता है। यहांटिशू कल्चर प्रक्रियाओं की देखरेख भारत व इसराइल के विशेषज्ञों की एक टीम द्वारा की जाती है। केंद्र द्वारा कम से कम पांच लुप्तप्रायः किस्मों के डेढ़ लाख से ज्यादा पौधे प्रति वर्ष की दर से तैयार और प्रसारित किए जाते हैं।
प्रवास के दौरान केंद्रीय मंत्री श्री तोमर कान्हा शांतिवनम में चल रही संरक्षण परियोजनाएं- वर्षावन, दक्कन पठार, खाद्य वन और यात्रा उद्यान, स्वयंसेवकों की सहायता से बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण आदि से भी अवगत हुए।इस अवसर पर केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री श्री कैलाश चौधरी भी साथ थे।
कृषि प्रौद्योगिकी अनुप्रयोग अनुसंधान संस्थान, गुवाहाटी के भवन का केंद्रीय कृषि मंत्री द्वारा लोकार्पण
कृषि क्षेत्र की प्रगति में कृषि विज्ञान केंद्रों व वैज्ञानिकों की बड़ी भूमिका-श्री तोमर
श्योपुर,। पूर्वाेत्तर क्षेत्र के राज्य- असम, अरूणाचल प्रदेश व सिक्किम में कृषि के विकास में योगदान देने वाले कृषि प्रौद्योगिकी अनुप्रयोग अनुसंधान संस्थान (अंचल-6), गुवाहाटी के नवनिर्मित प्रशासनिक भवन का लोकार्पण आज केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किया। इस अवसर पर श्री तोमर ने कहा कि देश में कृषि क्षेत्र की प्रगति में कृषि विज्ञान केंद्रों (केवीके) और वैज्ञानिकों की बड़ी भूमिका है, जिनके कारण खाद्यान्न के मामले में दुनिया में भारत आज आत्मनिर्भर ही नहीं बल्कि अधिकांश उपज के उत्पादन में नंबर एक या दो पर है और बेहतर स्थिति में है।
केंद्रीय मंत्री श्री तोमर ने कहा कि देश में जहां भी केवीके है, वहां कृषि क्षेत्र को उन्नत करने, किसानों की आमदनी बढ़ाने, फसलों के विविधीकरण व बीजों के आविष्कार में उन्होंने बहुत अच्छा काम किया है। इसका परिणाम आज दृष्टिगोचर होता है लेकिन अभी और भी काम करने की आवश्यकता है। अनेक चुनौतियां हैं, जिनका शीघ्रता से समाधान करने में वैज्ञानिकों व केवीके की बड़ी भूमिका है। विभिन्न क्षेत्रों में जलवायु अनुरूप खेती में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) ने प्रशंसनीय काम किया है। पूर्वाेत्तर हमारे देश का प्रमुख क्षेत्र है, जो दुर्गम है लेकिन वहां के लोग, फसलें, जलवायु आदि हमारे लिए एक बड़ी पूंजी है। पूर्वाेत्तर क्षेत्र में जितना काम होना चाहिए था, पहले नहीं हो पाया लेकिन प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने कार्यभार संभालने के बाद फोकस किया और वे स्वयं पूर्वाेत्तर के कई दौरे कर चुके हैं, साथ ही उन्होंने अपने मंत्रियों को भी निर्देशित किया है कि वे पूर्वाेत्तर के राज्यों में जाकर अपने मंत्रालयों के कार्यों की समीक्षा करें, वहां और क्या किया जा सकता है, इस दृष्टि से ध्यान दें, पूर्वाेत्तर का क्षेत्र हमारा महत्वपूर्ण भू-भाग है। इस क्षेत्र के लोगों के जीवन स्तर में बदलाव आएं और यह क्षेत्र कृषि व जैविक खेती की दृष्टि से भी बड़े हब के रूप में जाना जाएं, जिसकी काफी गुंजाइश है, इस उद्देश्य को लेकर भी हम लोगों को काम करने की आवश्यकता है। भारत सरकार पूर्वाेत्तर क्षेत्र को हरसंभव मदद दे रही है।
श्री तोमर ने कहा कि आयल पाम मिशन द्वारा पूर्वाेत्तर क्षेत्र के किसानों व उद्यमियों के लिए विशेष रियायतें दी गई है, जिससे किसानों को किसी भी प्रकार से घाटा नहीं उठाना पड़ेगा और उन्हें उनकी फसल का वाजिब दाम मिलेगा। मिशन को लेकर गुवाहाटी में कांफ्रेंस भी की गई थी, जिसमें एमओयू हुए हैं और इनकी कार्यवाही चल रही है। ये मिशन पूर्वाेत्तर की तस्वीर बदलने में मील का पत्थर साबित होगा। श्री तोमर ने कहा कि प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने पर जोर देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी ने आणंद से इसके लिए जागरूकता अभियान शुरू किया है। सरकार भी उप योजना के माध्यम से काम कर रही है, इसे और परिमार्जित करते हुए सक्षम बनाया जाएगा। प्राकृतिक खेती पुरातन माडल ही है, जिससे देशी गायों की नस्लों को हम बचा सकेंगे, गाय का दूध उपयोगी है ही, गोबर आदि के उपयोग से खाद बनाकर खेती की लागत भी घटाई जा सकेगी तथा निर्यात में भी किसानों को अच्छे दाम मिलेंगे।
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री श्री कैलाश चौधरी ने कहा कि देश में कृषि अनुसंधान निरंतर आगे बढ़ रहा है। ड्रोन, किसान रेल, ई-नाम आदि के माध्यम से किसानों को लाभ मिल रहा है। प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा प्रारंभ की गई दस हजार एफपीओ बनाने की स्कीम से किसान उत्साह के साथ जुड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि आयल पाम मिशन के माध्यम से भी पूर्वाेत्तर क्षेत्र में विकास की काफी संभावनाएं है।
गुवाहाटी की सांसद श्रीमती क्वीन ओजा तथा डेयर के सचिव एवं आईसीएआर के महानिदेशक डा. त्रिलोचन महापात्र ने भी संबोधित किया। आईसीएआर के उप महानिदेशक (कृषि प्रसार) डा.अशोक कुमार सिंह ने स्वागत भाषण दिया। संचालन डा. चहल ने किया। अटारी, गुवाहाटी के निदेशक डा. ए.के. त्रिपाठी ने आभार माना। कार्यक्रम में आईसीएआर के वरिष्ठ अधिकारी अधिकारी-वैज्ञानिक, कुलपतिगण व किसानबंधु उपस्थित थे।
संक्रमण से बचाव की आवश्यक सावधानियों के साथ संचालित हों आर्थिक गतिविधियाँ - श्री चौहान
15 से 18 वर्ष के विद्यार्थियों को 3 जनवरी से लगेगी वैक्सीन
किशोरों के किशोर वर्ग टीकाकरण कार्य की सभी तैयारियाँ सुनिश्चित करें
वैक्सीनेशन कार्य अच्छा हुआ है, मुख्यमंत्री ने दी बधाई
विद्यालयों में 50 प्रतिशत उपस्थिति की व्यवस्था जारी रहे,
नाइट कर्फ्यू के अलावा अभी कोई बंदिशें नहीं, लेकिन सावधानियाँ जरूर बरते
हेल्थ, फ्रंटलाइन वर्कर्स और रोगग्रस्त बुजुर्गों को 10 जनवरी से प्रीकॉशन डोज़
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कोरोना नियंत्रण और वैक्सीनेशन कार्य की समीक्षा की
भारत सरकार की राज्यों से चर्चा के तत्काल बाद मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ली बैठक
श्योपुर, । मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने गत दिवस कोविड नियंत्रण की समीक्षा के दौरान निर्देश दिए कि वर्तमान में संक्रमण के जो प्रकरण सामने आ रहे हैं, उन रोगियों के आयसोलेशन और उपचार के समुचित प्रबंध किए जाएँ। जल्द से जल्द संक्रमित व्यक्तियों को स्वस्थ करने पर फोकस किया जाए। फेस मॉस्क के उपयोग और रोको-टोको अभियान को निरंतर जारी रखा जाए। ऐसे प्रयास हों कि कहीं अधिक भीड़ की स्थिति निर्मित न हो। विवाह एवं अन्य समारोह में व्यक्तियों के बीच परस्पर दूरी का अवश्य ध्यान रखा जाए। सभी आवश्यक सावधानियों के साथ आर्थिक गतिविधियों के सुचारू संचालन का कार्य हो। प्रदेश में 03 जनवरी से 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के किशोरों का टीकाकरण शुरू हो रहा है। ऐसे बच्चे जिनका जन्म वर्ष 2007 या उसके पहले है, उनका 01 जनवरी से रजिस्ट्रेशन शुरू होगा। इसे टीकाकरण अभियान के रूप में संचालित किया जाए। प्रदेश में नाइट कर्फ्यू के अलावा अन्य कोई बंदिशें नहीं रहेंगी। सामाजिक गतिविधियाँ संक्रमण से बचाव के आवश्यक उपायों के साथ संचालित होंगी। प्रत्येक व्यक्ति शंका होने पर कोरोना टेस्ट अवश्य करवाएँ।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि विद्यालयों में 50 प्रतिशत क्षमता के साथ विद्यार्थियों की उपस्थिति की व्यवस्था जारी रहे। अभी स्थिति भले गंभीर नहीं, लेकिन सभी जरूरी ऐहतियात बरते जाना चाहिए। शिक्षा मंत्री और अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य प्रतिदिन स्थिति की समीक्षा भी करें। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के लिए टीकाकरण की घोषणा के पश्चात मध्यप्रदेश में प्रारंभ तैयारियों की समीक्षा भी की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने देश में सर्वश्रेष्ठ वैक्सीनेशन कार्य के लिए मध्यप्रदेश के स्वास्थ्य विभाग को बधाई भी दी।
मंत्रालय में हुई बैठक में जनजातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह और स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री इंदर सिंह परमार, मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस, अपर मुख्य सचिव गृह डॉ. राजेश राजौरा उपस्थित थे। अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य श्री मोहम्मद सुलेमान ने प्रेजेंटेशन दिया।
प्रदेश में सिर्फ 9 प्रकरण, मुख्यमंत्री ने ली एक-एक प्रकरण की जानकारी
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश में ओमिक्रॉन के 9 प्रकरण के संबंध में विस्तार से जानकारी ली। इन संक्रमित रोगियों में से 7 प्रकरण में रोगी पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। अन्य दो भी स्वस्थ हो रहे हैं। रोगियों में गंभीर लक्षण नहीं पाए गए हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग पर अवश्य निगाह रखी जाए।
श्रेष्ठ वैक्सीनेशन कार्य के लिए हेल्थ टीम को बधाई
बैठक में जानकारी दी गई कि मध्यप्रदेश में प्रथम डोज़ 94.7 प्रतिशत और द्वितीय 90.2 प्रतिशत पात्र व्यक्तियों को लग चुका है। प्रदेश में 18 वर्ष से अधिक आयु के पात्र 10 करोड़ से अधिक नागरिकों को वैक्सीन के डोज लगाए जा चुके हैं। मध्यप्रदेश वैक्सीनेशन कार्य में सभी प्रांतों में सबसे आगे है। मुख्यमंत्री श्री चौहान प्रदेश की अव्वल स्थिति के लिए प्रसन्नता व्यक्त करते हुए अपेक्षा की कि आगामी तीन दिवस में सभी जिलों में वैक्सीनेशन की शत-प्रतिशत उपलब्धि हासिल की जाए। वैक्सीनेशन कार्य की प्रगति अच्छी है। प्रदेश में दूसरे डोज़ से शेष अभी भी 18 लाख 6 हजार लोग हैं। दिसम्बर अंत तक सभी जिलों मेंवैक्सीनेशन कार्य की शत-प्रतिशत लक्ष्य पूर्ति की जाए। बैठक में बताया गया कि प्रदेश का आगर-मालवा जिला वैक्सीन के शत-प्रतिशत दोनों डोज़ लगवाने वाले जिले के रूप में उभर कर आया है।
बताया गया कि प्रदेश में ऐसे हेल्थ वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 60 वर्ष से अधिक आयु के विभिन्न व्याधियों से ग्रस्त नागरिकों, जिन्हें वैक्सीन के दोनों डोज़ लग चुके हैं, को प्री-कॉशन डोज़ लगाया जाना है। साठ वर्ष से अधिक आयु के समस्याग्रस्त व्यक्तियों को चिकित्सक के प्रमाण-पत्र के बिना भी स्वैच्छिक वैक्सीनेशन का लाभ दिया जाएगा। प्रदेश में 10 जनवरी से प्री-कॉशन डोज़ लगाने के संबंध में भारत सरकार से निर्देश प्राप्त हुए हैं।
किशोरों के लिए वैक्सीनेशन की गाइड लाइन
एक अनुमान के अनुसार मध्यप्रदेश में टीकाकरण के लिए 15 से 18 वर्ष आयु समूह के करीब 48 लाख लाभार्थी होंगे। बैठक में जानकारी दी गई कि प्रदेश में इस आयु वर्ग के किशोरों के लिए कोविन-एप/कोविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन होगा। इनका तीन जनवरी से टीकाकरण किया जाएगा। किशोरों को कोवैक्सीन लगाई जाएगी। अपॉइंटमेंट ऑनलाइन या ऑनसाइट (वॉक-इन) भी बुक किया जा सकता है। ऐसे लाभार्थियों को सत्यापनकर्ता/वैक्सीनेटर द्वारा ऑनसाइट भी पंजीकृत किया जा सकता है। विद्यालय जाने वाले विद्यार्थियों को विद्यालयों में टीका लगेगा। शिक्षा विभाग इस अभियान में सहयोग करेगा। प्रत्येक विद्यार्थी को टीका लगवाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। प्रदेश के 17 हजार 892 विद्यालयों में 36.8 लाख विद्यार्थियों का नामांकन है, जो बच्चे स्कूल नहीं जाते, उन्हें भी स्कूलों के टीकाकरण केन्द्रों पर वैक्सीन लगाई जाएगी। इसके अलावा आँगनवाड़ी केन्द्रों और ग्राम स्तरीय चिन्हित केन्द्रों पर भी वैक्सीन लगाई जाएगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इस कार्य के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
प्रदेश में प्रतिदिन हो समीक्षा, आज केन्द्र और राज्य सरकार ने की साथ-साथ समीक्षा
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रतिदिन समीक्षा की जाए। बैठक में बताया गया कि प्रदेश में आज कोरोना के 42 प्रकरण आए हैं। देश में कुल 6 हजार 358 मामले आए हैं। केरल और महाराष्ट्र में करीब डेढ़ हजार प्रकरण आए हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को भारत के सभी प्रांतों के साथ विश्व के विभिन्न देशों में सामने आ रहे प्रकरण, किए जा रहे प्रबंध और व्यवस्था की जानकारी से भी अपडेट रहने के निर्देश दिए। आज ही केन्द्र सरकार द्वारा दोपहर 01 बजे राज्यों के साथ कोरोना और ओमिक्रॉन की स्थिति पर वीडियो कॉन्फ्रेंस द्वारा चर्चा एवं समीक्षा हुई। इसके तत्काल बाद मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मंत्रालय में भारत सरकार की गाइडलाइन और प्रदेश में वैक्सीनेशन की प्रगति और संक्रमण की वर्तमान स्थिति पर विस्तार से बातचीत और समीक्षा की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने विस्तृत निर्देश भी दिए।
मुख्यमंत्री श्री चौहान के प्रमुख निर्देश
ऽ विद्यालयों को वैक्सीनेशन केंद्र बनाया जाए। विद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के साथ ही ड्रॉपआउट बच्चों को भी दिया जाए वैक्सीनेशन का लाभ।
ऽ प्रदेश में लगभग 40 लाख विद्यार्थियों को वैक्सीन लगाने का अनुमान है। विद्यालयों में वैक्सीनेशन लगाने की व्यवस्था क्रमशः भिन्न-भिन्न स्थान पर भी की जाएगी। सभी पात्र बच्चों को वैक्सीन लगाई जाए।
ऽ फ्रंटलाइन वर्कर्स, हेल्थ वर्कर्स और 60 वर्ष से अधिक आयु के गंभीर रोगों से प्रभावित लोगों को तीसरा डोज़ (प्री-कॉशन) लगाया जाना है। इस कार्य को पूरी प्राथमिकता दें।
ऽ वैक्सीनेशन के लिए आवश्यक व्यवस्थाएँ और मैपिंग कार्य पूर्ण हो।
ऽ प्रदेश में 60 हजार टेस्ट औसतन रोजाना हो रहे, यह व्यवस्था कायम रहे।
ऽ नागरिक स्वास्थ्य समस्या होने पर नजदीक के स्वास्थ्य केन्द्र में जाकर परामर्श प्राप्त करें और टेस्ट भी करवाएँ।
ऽ प्रतिदिन कोविड नियंत्रण की बारीकी से समीक्षा की जाए।
जिला जेल में एचआईवी एवं टीबी स्वास्थ्य शिविर आयोजित
श्योपुर, ।जिला जेल श्योपुर में स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से टीबी एवं एचआईवी स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ जेलर श्री व्हीएस मौर्य, सहायक संचालक जनसंपर्क श्री जेपी राठौर, डॉ बीके शर्मा सहित स्वास्थ्य एवं जेल विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे।
स्वास्थ्य शिविर में 120 बंदियों में से 37 बंदियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। टीबी विशेषज्ञ डॉ बीके शर्मा एवं सहयोगी स्टॉफ श्री सादिक मोहम्मद, श्रीमती आरती ढालिया तथा एचआईवी विशेषज्ञ श्रीमती दीपा शर्मा, श्रीमती सरस्वती मीणा, श्री जयदीप शिवहरे, श्री जसवंत सिंह द्वारा 17 बंदियों का टीबी चैकअप तथा 37 बंदियों का एचआईवी टेस्ट किया गया।
क्रमांक 280/2021 फोटो क्र.04 से 07 तक
जिले में कोरोना संक्रमण रोकने की कार्यवाही जारी
श्योपुर, 29 दिसम्बर 2021
कलेक्टर श्री शिवम वर्मा के निर्देशन में नोबल कोरोना वायरस कोविड-19 के अतंर्गत श्योपुर जिलें में संक्रमण को रोकने के लिए विभिन्न प्रकार के उपाय किये जा रहे है। साथ ही समय-समय पर मिलने वाले संक्रमित मरीजो को कोरोना से निजात दिलाने की कार्यवाही जारी है।
सीएमएचओ डॉ बीएल यादव ने बताया कि कोरोना संक्रमण की दिशा में राज्य/अन्य राज्यों से आये 17362 यात्रियो की स्क्रीनिंग कार्य मेडीकल टीम द्वारा समय-समय पर कराने की सुविधा दी गई है। जिसमें विदेश भ्रमण से आये 64 व्यक्तियों कोे स्क्रीनिंग की सुविधा प्रदान की गई। इसी प्रकार विदेश से आये इतने ही व्यक्तियों को होम कोरेनटाईन की व्यवस्था सुनिश्चित की गई। साथ ही उनका होमकोरेनटाइन का पीरियड भी पूर्ण हो चुका है। इसके अलावा विदेश से आये 02 यात्री जिले मे वापिस नही लौटे है।
इसी प्रकार जिले में होम कोरेनटाईन किये गये 17550 व्यक्तियों में से 17550 को घर भेजा जा चुका है। इसके अलावा 209440 व्यक्तियों के सेम्पल लिये जा चुके है। साथ ही 4001 कोरोना वायरस सेम्पल रिपोर्ट पॉजीटिव पाई गई थी। इसी प्रकार कोरोना वायरस सेम्पल में 199413 व्यक्तियों की जानकारी निगेटिव पाई गई है।
सीएमएचओ श्योपुर द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार 494 व्यक्तियों की सेम्पल रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है। इसके अलावा 5451 कोरोना वायरस सेम्पल पैथोलॉजी द्वारा रिजेक्ट कर दिये गये है। कोरोना संक्रमण से 78 व्यक्तियों की मृत्यु हो गई है। साथ ही कोरोना संक्रमित 3923 व्यक्ति ठीक होने के बाद अपने घर पहुंच गये है। इसके अलावा कुल सर्वे न्यू माईक्रो कॉटेन्टमेंट एरिया 0 घोषित किये गये थे।
क्रमांक 281/2021 -----
//6//
पंचायत आम निर्वाचन हेतु जारी कार्यक्रम निरस्त
श्योपुर, 29 दिसम्बर 2021
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिवम वर्मा ने आयोग द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन वर्ष 2021-22 के लिए जारी निर्वाचन कार्यक्रम एवं निर्वाचन संबंधी समस्त कार्यवाहियों को निरस्त कर दिया गया है। जिला श्योपुर से निर्वाचन संबंधी जारी समस्त आदेश एवं कार्यवाहियों को तत्काल निरस्त कर दिया गया है।
क्रमांक 282/2021 -----
गेहू, चना एवं सरसों फसल के लिए कृषि विभाग ने दी सलाह
श्योपुर, 29 दिसम्बर 2021
वर्तमान में रबी मौसम 2021-22 चल रहा है। किसानों भाइयों के लिए कृषि विभाग द्वारा गेहूं, चना एवं सरसों फसल के संबंध में सलाह दी गई है।
जिला परामर्शदता कृषि विभाग श्री विश्म्भर गौड़ ने सलाह दी है कि गेहूं फसल में 25 से 30 दिन की अवस्था पर प्रथम सिचाई के बाद खरपतवार नियंत्रण करें। सकरी पत्ती वाले खरपतवार नियंत्रण हेतु सल्फोसल्फ्यूरान 25 ग्राम दवा (सक्रिय तत्व) व चौडी पत्ती वाले खरपतवार नियंत्रण हेतु मैटसल्फ्यूरान 4 ग्राम दवा (सक्रिय तत्व) 500 से 600 लीटर पानी में घोल बनाकर प्रति हैक्टेयर छिडकाव करें।
इसी प्रकार चना की फसल में 30 से 35 दिन की अवस्था पर सिचाई की जायें। चना फसल में इल्ली की संभावना हो सकती है। अतः इल्ली दिखाई देने पर नियंत्रण के लिए ट्राइजोफॉस 750 एम.एल. दवा 500 से 600 लीटर पानी में घोल बना कर प्रति हैक्टेयर छिडकाव करें। सरसों की फसल में प्रथम सिचाई 30 से 40 दिन की अवस्था पर एवं दूसरी सिचाई 70 से 75 दिन की अवस्था पर की जायें।
क्रमांक 283/2021 -----
टेली मेडिसिन के लिए आयुष क्योर एप लांच
श्योपुर, 29 दिसम्बर 2021
कोरोना की तीसरी लहर की रोकथाम के लिए जन सामान्य को आयुष स्वास्थ्य सेवा घर पर ही सुलभ कराने के उद्देश्य से यह टेलीमेडिसिन एप लॉन्च किया है। इस ‘‘आयुष क्योर’’ एप का उपयोग रोगी तथा चिकित्सक दोनों कर सकेंगे। इसके द्वारा रोगी सीधे वीडियो कॉल के माध्यम से चिकित्सक से परामर्श प्राप्त कर सकेंगे।
‘‘आयुष क्योर’’ एक एंड्रॉयड आधारित ऐप है। यह गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकेगा। रजिस्ट्रेशन के बाद आप अपनी पसंद की आयुष चिकित्सा पद्धति आयुर्वेद, होम्योपैथी और यूनानी के विशेषज्ञ चिकित्सक से अपनी सुविधा अनुसार अपॉइंटमेंट बुक कर सकेंगे। चुने गए चिकित्सक द्वारा निर्धारित समय अनुसार ही ऐप के माध्यम से वीडियो कॉल कर चिकित्सा परामर्श दिया जाएगा। आयुष चिकित्सा पद्धति को घर-घर तक पहुंचाने के लिए एवं जो रोगी चिकित्सालय में पहुंच पाने में असमर्थ है, उनके लिए यह सुविधा अच्छी साबित होगी।
क्रमांक 284/2021 -----
//7//
पल्स पोलियो अभियान 23 से 25 जनवरी तक
श्योपुर, 29 दिसम्बर 2021
राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान जनवरी माह में 23 से 25 तक आयोजित किया जाएगा, अभियान में पांच वर्ष तक के सभी बच्चों को दो बूंद पोलियोरोधी खुराक दी जाएगी। विकासखण्डवार स्थानीय भौगोलिक परिस्थितियों को ध्यानगत रखते हुए माइक्रोप्लान तैयार किया जा रहा है। जिसमें टीम ए, बी, सी, वैक्सीनेशन डिस्ट्रीब्यूशन अपने-अपने क्षेत्र हाई रिस्क एरिया का सुपरविजन प्लान तैयार कर राज्य स्तर को प्रेषित किया जाएगा। राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान कार्यक्रम के प्रथम दिन अर्थात 23 जनवरी 2022 को टीम बी द्वारा बूथो पर बच्चों को पोलियो ड्राप की खुराक दी जाएगी।
अभियान की शेष तिथियां अर्थात 24 एवं 25 को घर-घर जाकर इस बात का पता लगाया जाएगा कि कोई बच्चा पोलियो दवा पीने से छूटा तो नहीं है यदि ऐसा पाया जाएगा तो मौके पर स्वास्थ्य टीम के द्वारा पोलियो विमुक्ति दवा की खुराक दी जाएगी। ऐसे बच्चो की अंगुलियों एवं घरो पर निशान के साथ टेलीशीट के साथ-साथ रिपोर्टिंग की जाएगी।
क्रमांक 285/2021 -----
साइबर अपराधियों से सतर्क रहने की पेंशनधारियों से अपील
श्योपुर, 29 दिसम्बर 2021
साइबर अपराधियों द्वारा पेंशनधारियों के जीवन प्रमाण-पत्र को ऑनलाइन अपडेट करने के संबंध में की जाने वाली फर्जी कॉल से बचाव की अपील की है। अपराधी के पास पेंशनधारक का पूरा डाटा, नियुक्ति दिनांक, पीपीओ नम्बर, आधार नम्बर, सेवानिवृत्ति तिथि जैसी समस्त जानकारी उपलब्ध होने के कारण पेंशनधारकों को ऑनलाइन अपडेशन के संबंध में भरोसा दिया जाता है।
वर्तमान में साइबर अपराधियों द्वारा पेंशन निदेशालय का हवाला देकर पेंशनरों को पूरा डाटा बताकर जीवन प्रमाण-पत्र अपडेट करने के लिए ओटीपी साझा करने की बात प्रकाश में आई है। पेंशनर द्वारा गलती से ओटीपी साझा करने पर अपराधी को बैंक खाते का डायरेक्ट एक्सेस कन्ट्रोल मिल जाता है और पेंशनर के खाते की राशि फर्जी खाते में स्थानांतरित कर दी जाती है। पेंशनरों को जागरूक रह कर हमेशा सावधानी बरतने की जरुरत है। पेंशन निदेशालय द्वारा कभी भी किसी पेंशनर का जीवन प्रमाण-पत्र ऑनलाइन अपडेट करने के लिए कॉल नहीं किया जाता है और न ही ऑनलाइन जीवन प्रमाण-पत्र अपडेट किया जाता है।
क्रमांक 286/2021 -----
ऑनलाइन गेम-साइबर सेल ने जारी की एडवाइजरी
श्योपुर, 29 दिसम्बर 2021
प्रदेश में भी ऑनलाइन गेम खेलने के चक्कर में कई युवा और बच्चे अपनी जान गंवा चुके है। इस बात को ध्यान में रखते हुए राज्य साइबर सेल ने एडवाइजरी जारी की है।
राज्य साइबर सेल द्वारा जारी एडवाइजरी में अभिभावकों से कहा गया है कि बच्चों को हो सके तो मोबाइल नहीं दें। ऑनलाइन क्लॉसेस के लिए बिना सिम कार्ड का मोबाइल दें, बच्चों को वाईफाई से इंटरनेट इस्तेमाल करने दें। बच्चों की ऑनलाइन एक्टिविटी पर नजर रखें। परिवार के सभी सदस्यों के मोबाइल में प्ले स्टोर पर पैरेंटल कंट्रोल ऑन करें। पासवर्ड बच्चों को नहीं बताएं, बच्चों को हर तरह के ट्रांजेक्शन की छूट नहीं दें। खाते से पैसे कटने का मैसेज आते ही बच्चों से पैसे कटने का कारण अवश्य पूछें।
क्रमांक 287/2021 -----
//8//
पाण्डोला में कंरट से मृत 05 भैसों का किया गया पीएम
मुआवजे की कार्यवाही जारी
श्योपुर, 29 दिसम्बर 2021
श्योपुर जिले की तहसील बडौदा के कस्बा ग्राम पाण्डोला में बिजली के कंरट से मृत 05 भैसों का पोस्टमार्टम किया जाकर, मृत भैसों के मालिक को मुआवजा राशि देने की कार्यवाही जारी है।
कलेक्टर श्री शिवम वर्मा ने बताया कि जिले की तहसील बडौदा के ग्राम पाण्डोला में विगत दिवस बिजली के करंट से मृत 05 भैसों का पीएम पशु विभाग बडौदा के चिकित्सक डॉ कृष्णा शर्मा द्वारा किया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट विधुत कंपनी के उपमहाप्रबंधक श्योपुर को भेजी गई है। इन मृत भैसों के प्रकरण में विधुत कंपनी द्वारा मुआवजा राशि देने की कार्यवाही की जा रही है। इसके उपरांत संबंधित भैस मालिक को मुआवजा राशि शीघ्र प्रदान की जायेगी। विधुत कंपनी के महाप्रबंधक श्री आरके अग्रवाल ने बताया कि पाण्डोला में विधुत कंरट से मृत भैसों के मालिकों को पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार मुआवजा राशि उपमहाप्रबंधक श्योपुर द्वारा स्वीकृत करने की कार्यवाही की जा रही है। पशु विभाग के बडौदा चिकित्सक डॉ कृष्णा शर्मा ने बताया कि पाण्डोला में बिजली करंट से 05 मृत भैसो का पीएम किया जा चुका है तथा पंचनामा भी बनाया गया है। पीएम रिपोर्ट विधुत कंपनी के उपमहाप्रबंधक को भेजी गई है।
क्रमांक 288/2021 -----
[29/12, 6:59 pm] Pro Shypr Jp Rathor: जिला जनसंपर्क कार्यालय, श्योपुर (म.प्र.)
समाचार
हितग्राही मूलक योजनाओ के शत प्रतिशत लक्ष्य 31 दिसम्बर तक पूर्ण करें-सीईओ
डीएलसीसी की बैठक आयोजित
श्योपुर, 29 दिसम्बर 2021
कलेक्टर श्री शिवम वर्मा के निर्देशन में सीईओ जिला पंचायत श्री राजेश शुक्ल की अध्यक्षता में हितग्राही मूलक योजनाओं में शत प्रतिशत लक्ष्य पूर्ति की दिशा में एक बैठक आज कलेक्टर कार्यालय श्योपुर के सभागार में आयोजित की गई। इस बैठक में हितग्राही मूलक योजनाओं के शत प्रतिशत लक्ष्य 31 दिसम्बर तक पूर्ण करनें का निर्णय लिया गया। बैठक में एनआरएलएम, एनयूएलएम, खादी एवं ग्रामोद्योग, जिला उद्योग एवं व्यापार केन्द्र एवं पशु चिकित्सा विभाग के ऋण प्रकरणों की समीक्षा की गई।
बैठक में एलडीएम श्री संतोष कैथवार, डीपीएम एनआरएलएम श्री एसके मुदगल, उपसंचालक पशु चिकित्सा डॉ सुभाषबाबू दौहरे, जीएमडीआईसी श्री एसआर चौबे, एसबीआई शिवपुरी रोड के शाखा प्रबंधक श्री अशोक जैन एवं अन्य संबंधित विभागीय अधिकारी और विभिन्न बैंको के शाखा प्रबंधक उपस्थित थे।
सीईओ जिला पंचायत श्री राजेश शुक्ल ने बैंकवार प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कहा कि जिन बैंको द्वारा लक्ष्यपूर्ति में अच्छा काम किया है। ऐसे बैंकर्स बधाई के पात्र है। उन्होने कहा कि जिन बैंको के शाखा प्रबंधकों ने हितग्राही मूलक योजनाओं में लक्ष्यपूर्ति कम की है, ऐसे बैंकर्स 31 दिसम्बर 2021 तक शत प्रतिशत लक्ष्यों की पूर्ति करें। उन्होने कहा कि हितग्राही मूलक योजनाओं के अंतर्गत स्वीकृत प्रकरणों में वितरण की कार्यवाही को पोर्टल पर दर्शाया जावे। साथ ही एमआईएस पोर्टल में एन्ट्री होनी चाहिए। जिससे श्योपुर जिला बोटम की स्थिति से उभरकर मध्यम और अन्य जिलों की प्रथम पंक्ति में आकर अपना नाम रोशन कर सकें।
बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री राजेश शुक्ल ने कहा कि एनआरएलएम और अन्य विभागीय अधिकारी जिनके लक्ष्य शत प्रतिशत पूर्ण नही हुए है। ऐसे विभागीय अधिकारी विभाग से संबंधित योजनाओं की लक्ष्यपूर्ति कराने के लिए अपने अधिकारी एव कर्मचारियों को बैंक में भिजवावे। जिससे बैंकर्स से समन्वय कर स्वीकृत प्रकरणों में वितरण की कार्यवाही की जा सकें। साथ ही उनको पोर्टल पर प्रदर्शित करने में सहयोग दिया जावे। उन्होने कहा कि पोर्टल पर वितरण की कार्यवाही दिखनी चाहिए। उन्होने कहा कि एनआरएलएम द्वारा स्वसमूहो के जिन हितग्राहियों के खाते नही खुलवायें है। उनके खाते मुहिम चलाकर खुलवाये जावें। उन्होने कहा कि एनआरएलएम का अमला 100 प्रतिशत लक्ष्यपूर्ति की दिशा में बैंकों में दस्तक देना चाहिए। जिससे 31 दिसम्बर 2021 तक लक्ष्यपूर्ति में सहयोग मिलेगा।
इसी प्रकार जिन बैंको में टारगेट के अनुरूप वितरण नही किया है, ऐसे बैंकर्स 31 दिसम्बर 2021 तक शत प्रतिशत लक्ष्यपूर्ति की दिशा में स्वीकृत प्रकरणों में वितरण की कार्यवाही करें। उन्होने कह कि जिन बैंकर्स को हितग्राही मूलक योजना के टारगेट दिये गये है। उनकी शत प्रतिशत लक्ष्यपूर्ति सुनिश्चित की जावे।
बैठक में एसबीआई शिवपुरी रोड के शाखा प्रबंधक श्री अशोक जैन ने बताया कि एनआरएलएम के 05 प्रकरणों में से 02 में वितरण की कार्यवाही पूर्ण की जा चुकी है। शेष 03 प्रकरणों में 31 दिसम्बर 2021 तक वितरण किया जा रहा है। उन्होने कहा कि शहरी क्षेत्र के 07 प्रकरणों मंे वितरण किया जा चुका है। जिनको पोर्टल पर प्रदर्शित करने की कार्यवाही की जा रही है।
बैठक में पीएनबी विजयपुर, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया वीरपुर एवं श्योपुर एवं सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया श्योपुर की ऋण प्रकरणों में लक्ष्य के अनुरूप वितरण पर प्रशसा की गई। सीईओ जिला पंचायत श्री शुल्क ने निर्देश दिये कि पशु चिकित्सा विभाग अतंर्गत पशु पालकों को केसीसी प्रदान किये जाने है। इसके लिए विभिन्न बैंको को 830 प्रकरण भेजे गये है। इन प्रकरणों में वितरण 15 फरवरी तक सुनिश्चित करें।
क्रमांक 289/2021 फोटो क्र.08 से 10 तक
//2//
ग्राम बुखारी की मृतक भैंसो के मालिक को 02 लाख 40 हजार रूपयें की सहायता
श्योपुर, 29 दिसम्बर 2021
कलेक्टर श्री शिवम वर्मा के निर्देशन में विधुत वितरण कंपनी के महाप्रबंधक श्री आरके अग्रवाल द्वारा ग्राम बुखारी के श्री धनश्याम गुर्जर पुत्र श्री मोतीलाल गुर्जर की 08 भैंसो की मृत्यु कंरट से होने के कारण भैस के मालिक को 02 लाख 40 हजार रूपयें की सहायता राशि प्रदान कर दी गई है।
महाप्रबंधक विधुत वितरण कंपनी श्री आरके अग्रवाल ने बताया कि जिले के ग्राम बुखारी में भैस मालिक श्री धनश्याम गुर्जर पुत्र श्री मोतीलाल गुर्जर की 08 भैंसों की बिजली के कंरट से मृत्यु होने पर भैस मालिक को पशु चिकित्सको के पीएम के उपरांत 02 लाख 40 हजार रूपये की मुआवजा राशि स्वीकृत कराकर प्रदान कर दी गई है।
क्रमांक 290/2021 -----
प्लेसमेंट ड्राईव का आयोजन 31 दिसम्बर को
श्योपुर, 29 दिसम्बर 2021
जिला रोजगार कार्यालय श्योपुर द्वारा शासकीय प्राथमिक विद्यालय चंबल कॉलोनी श्योपुर में 31 दिसम्बर 2021 को प्लेसमेंट ड्राईव का आयोजन किया जा रहा है। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि प्लेसमेंट ड्राईव के माध्यम से विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधियों द्वारा बैंकिग, बीमा, मार्केटिंग, मशीन ऑपरेंटर, सिक्योरिटी सुपरवाईजर एवं गार्ड आदि पदों पर भर्ती की जायेगी। 18 से 35 वर्ष के कक्षा 08 से स्नातक तक शैक्षणिक योग्यता रखने वाले आवेदक प्रातः 10.30 बजे से सांय 04.30 बजे तक शैक्षणि योग्यता के मूल प्रमाण पत्रों एवं फोटो सहित प्लेसमेंट ड्राईव में उपस्थित हो सकतें है।
कलेक्टर ने सौपा अनुकंपा नियुक्ति आदेश
श्योपुर, 29 दिसम्बर 2021
कलेक्टर श्री शिवम वर्मा द्वारा विभिन्न विभागों में लंबित अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरणों में संवेदनशीलता एवं तत्परता से कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में आज कलेक्टर श्री शिवम वर्मा द्वारा कु. शिवानी सिसौदिया पुत्र स्व. श्री उदयभान सिंह सिसौदिया निवासी सलापुरा श्योपुर को कलेक्टर कार्यालय श्योपुर अतंर्गत तहसील कार्यालय श्योपुर में सहायक ग्रेड-3 के रिक्त पद पर अनुकंपा नियुक्ति देते हुए आदेश सौपा गया।
आवेदिका कु. शिवानी सिसौदिया द्वारा सहायक ग्रेड-3 पर पद पर अनुकंपा नियुक्ति किये जाने हेतु तहसीलदार, तहसील श्योपुर के माध्यम से आवेदन कार्यालय अधीक्षक भू-अभिलेख श्योपुर में प्रस्तुत किया गया था। उक्त आवेदन पर कलेक्टर श्री शिवम वर्मा ने कार्यवाही करते हुए आज कु. शिवानी सिसौदिया पुत्र स्व. श्री उदयभान सिंह सिसौदिया को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया।