निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें-कलेक्टर



असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर बाउडओवर की कार्यवाही की जायें-एसपी

निर्वाचन के मद्देनजर पुलिस एवं राजस्व अधिकारियों की बैठक आयोजित

श्योपुर, 15 दिसम्बर 2021। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिवम वर्मा ने कहा है कि श्योपुर जिलें में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के तहत निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान की सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जायें। स्वतंत्र एवं निर्भिक रूप से मतदान हेतु अराजक तत्वों के खिलाफ कडी कार्यवाही की जायें। कार्यपालिक मजिस्टेªट एवं थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में संयुक्त भ्रमण कर मौके पर ही असामाजिक तत्वों के खिलाफ अंतरिम बन्ध पत्र भरवाकर बाउडओवर की कार्यवाही करें। वे आज कलेक्टेªट सभाकक्ष में निर्वाचन के मद्देनजर कानून एवं व्यवस्था की स्थिति बनाये रखने के लिए आयोजित पुलिस एवं राजस्व अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया, अपर कलेक्टर श्री टीएन सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पीएल कुर्वे, एसडीएम श्री लोकेन्द्र सरल सहित राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

कलेक्टर श्री शिवम वर्मा ने कहा कि मतदान से तीन दिन पूर्व राजस्थान सहित जिलें की अन्य सीमाओं पर नाके स्थापित किये जायें तथा वाहनों की सघन जांच की जायें। जिलें में कुल 813 मतदान केन्द्र है। जिनमें 254 संवेदनशील तथा 247 अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्र है। पुलिस एवं राजस्व के अधिकारी संयुक्त भ्रमण कर मतदान केन्द्रों की स्थिति का जायजा लें तथा शांतिपूर्ण निर्वाचन की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। आगामी बैठक में संवेदनशील मतदान केन्द्रों तथा असामाजिक तत्वों के खिलाफ की गई कार्यवाही की जानकारी प्रस्तुत करें। उन्होने कहा कि निर्वाचन के बाधा पहुचाने वालो के विरूद्ध एनएसए एवं जिला बदर की कार्यवाही प्रस्तावित की जायें। जिलें में द्वितीय चरण में 28 जनवरी 2021 को कराहल विकासखण्ड में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के तहत मतदान होगा। निर्वाचन प्रक्रिया के अंतर्गत सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जायें। उन्होने कहा कि न केवल निष्पक्ष रहें बल्कि निष्पक्षता हमारे व्यवहार में परिलक्षित होना चाहिए। 

पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया ने कहा कि तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार पुलिस अधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से भ्रमण कर असामाजिक तत्वों को चिन्हित करें तथा लॉयन आर्डर बनाये रखने के लिए बाउडओवर की कार्यवाही करें। उन्होने कहा कि निर्वाचन के दौरान उत्पात मचाने वाले एवं निर्वाचन को प्रभावित करने वालों पर कडी कार्यवाही की जायेें। उन्होने कहा कि क्रिटीकल मतदान केन्द्रों को चिन्हित करने की कार्यवाही की जायें। इन मतदान केन्द्रों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जायेगी। पुलिस अधिकारी कार्यपालिक मजिस्टेªट के साथ संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों का भ्रमण करें तथा रिपोर्ट प्रस्तुत करें।   

पंचायत निर्वाचन हेतु कन्ट्रोलरूम स्थापित

श्योपुर, 16 दिसम्बर 2021

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिवम वर्मा द्वारा आगामी त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2021-22 हेतु जिला स्तरीय कन्ट्रोलरूम एवं शिकायत सेल की स्थापना की गई है। कलेक्टेªट भवन में स्थापित कन्ट्रोलरूम एवं शिकायत सेल का नोडल अधिकारी बीआरसी श्योपुर श्री आनंद दीक्षित को बनाया गया है। कन्ट्रोलरूम का दूरभाष नंबर 07530-221459 है। उक्त कन्ट्रोलरूम 24 घंटे कार्यरत रहेगा। लोक सेवा कन्ट्रोलरूम के सुपरवाईजर श्री आकाश भदौरिया, ऑपरेटर श्री गोविद जाट, श्री अरविन्द गौतम, सुश्री पलक मुदगल, सुश्री हर्षिता राजपूत, जल संसाधन विभाग के सहायक ग्रेड-3 श्री हुकुमचंद बाथम एवं श्री देवकीनन्दन गुप्ता तथा हजारेश्वर विद्यालय के भृत्य श्री अर्जुन धूलिया को विभिन्न जिम्मेदारियां सौपी गई है।  

निर्वाचन की जानकारी देने मुनादी कराने के निर्देश

श्योपुर, 16 दिसम्बर 2021

मप्र राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव श्री बीएस जामोद द्वारा निर्देश दिये गये है कि त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन अंतर्गत मतदाताओं तथा अभ्यर्थियों को मतदान की प्रक्रिया, मतदान के दौरान दी जाने वाली सुविधाएं, सुविधा केन्द्रो की स्थापना की जानकारी, नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने की तिथियों एवं मतदान की तिथियों की जानकारी ग्राम पंचायतों में डोंडी पिटवाकर मुनादी के माध्यम से प्रदान की जायें। 

पंचायत निर्वाचन के पर्यवेक्षण हेतु प्रेक्षक नियुक्त

श्योपुर, 16 दिसम्बर 2021

राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायतों के आम निर्वाचन के पर्यवेक्षण हेतु श्योपुर जिले के लिये प्रेक्षक की नियुक्ति की है। 

राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव श्री बी.एस. जामोद ने जानकारी दी है कि श्योपुर जिले के लिये श्री रामप्रसाद भारती राप्रसे (से.नि.) को प्रेक्षक नियुक्त किया है। 

क्रमांक 160/2021     -----

ई-आफिस प्रणाली का शुभारंभ

श्योपुर, 16 दिसम्बर 2021

कलेक्टर श्री शिवम वर्मा द्वारा आज कलेक्टेªट में ई-आफिस प्रणाली का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री टीएन सिंह, एसडीएम श्री लोकेन्द्र सरल, डीआईओ श्री कपिल पाटीदार एवं एनआईसी के श्री अनिल श्रीवास्तव उपस्थित थे। 

कलेक्टर श्री शिवम वर्मा द्वारा ई-आफिस प्रणाली का शुभारंभ करते हुए आज कलेक्टेªट की स्थापना शाखा की फाईल ई-प्रणाली के माध्यम से आयुक्त चंबल संभाग को अनुमोदन हेतु भेजी गई। 

16 लीटर अवैध शराब जब्त

श्योपुर, 16 दिसम्बर 2021। कलेक्टर श्री शिवम वर्मा के निर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी श्री वीरेंद्र सिंह धाकड़ के नेतृत्व मे श्योपुर जिले में अवैध मदिरा पर नियंत्रण रखने के लिए लगातार कार्यवाही की जा रही है। गत दिवस आबकारी की टीम द्वा




रा वृत श्योपुर में छापामार कार्यवाही करते हुए मोके से 16 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जप्त की गई तथा 650 किलो लहान नष्ट किया गया। बरामद सामग्री का मूल्य लगभग 42200 रूपयें है। संबंधितों के विरूद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) के तहत प्रकरण कायम किये गये है। आबकारी विभाग की इस कार्यवाही में आबकारी उप निरीक्षक श्री संजीव कुमार धुर्वे एवं आबकारी बल मुख्य आरक्षक श्री कल्याण सिंह जादोन, आरक्षक श्री कोकसिंह रावत एवं होमगार्ड सैनिक का सराहनीय योगदान रहा।

शनिवार को भी जमा होंगे नाम निर्देशन पत्र

श्योपुर, 16 दिसम्बर 2021

त्रिस्तरीय पंचायतो के आम निर्वाचन वर्ष 2021-22 हेतु जारी निर्वाचन कार्यक्रम अंतर्गत नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की अवधि के दौरान इस मध्य आने वाले शनिवार को भी नाम निर्देशन पत्र जमा किये जा सकेंगे। 

अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री टीएन सिंह ने बताया कि नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की प्रक्रिया कार्यक्रम अनुसार जारी है। इस दौरान मध्य में पड़ने वाले शनिवार को भी नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की कार्यवाही की जायेगी। नाम निर्देशन पत्र शनिवार को भी प्रातः 10.30 बजे से अपरान्ह 03 बजे तक जमा कर सकतें है। 

प्रदेश में सेंट्रल रोड एण्ड इन्फ्रा -स्ट्रक्चर फंड के अंतर्गत 1814 करोड़ की लागत से बनेगी 600 किमी. लंबी सड़कें

प्रधानमंत्री श्री मोदी का स्वीकृति के लिए मुख्यमंत्री श्री चौहान ने माना आभार

श्योपुर, 16 दिसम्बर 2021

प्रदेश में सेंट्रल रोड एण्ड इन्फ्राम-स्ट्रक्चर फंड (ब्त्प्थ्)के अंतर्गत 1814 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से 600 किलोमीटर लंबी सड़कों के लिए स्वीकृति प्रदान करने पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का आभार माना है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने केन्द्रीय परिवहन मंत्री श्री नितिन गडकरी का भी धन्यवाद व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा है कि केन्द्र से मिली इस महत्वपूर्ण सौगात से मध्यप्रदेश के विकास को नई दिशा और गति मिलेगी, साथ ही प्रदेश में आवागमन भी सहज और सुगम हो सकेगा।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अयोध्या में श्री रामलला के दर्शन किए

सरयू नदी के तट पर की पूजा-अर्चना

भगवान श्रीराम से देश एवं प्रदेशवासियों के कल्याण की प्रार्थना की

श्योपुर, 16 दिसम्बर 2021

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने गत दिवस अयोध्या में श्री रामलला जी के दर्शन किए और सरयू नदी के तट पर पूजा-अर्चना की। उन्होंने भगवान श्रीराम से देश एवं प्रदेशवासियों पर उनकी कृपा की अमृत वर्षा करने तथा सभी की मनोकामनाएँ पूर्ण करने की प्रार्थना की। उन्होंने सब सुखी हों, सबका मंगल हों एवं सबका कल्याण करने की भी प्रार्थना की। 

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि सनातन धर्म के गौरवशाली इतिहास की पुनर्स्थापना और राष्ट्र के नवनिर्माण के प्रतीक अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के निर्माण को देखकर ह्रदय आनंद से भर गया है। 

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य, दिव्य और अलौकिक मंदिर के निर्माण के स्वप्न को साकार करने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का आभार माना। 

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने पुण्य-सलिला सरयू नदी के तट पर भी पूजा-अर्चना की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मुझे यहाँ अद्वितीय अनुभूति हुई है। उन्होंने कहा कि पुण्य-सलिला के तट पर सम्पूर्ण वातावरण राममय हो गया था। चहुँओर राम-राम की अनुगूँज थी। इस अवसर पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे.पी. नड्डा तथा विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री भी उपस्थित थे।

क्रमांक 165/2021     -----

वाराणसी से भविष्य के लिए नई प्रेरणा और नई ऊर्जा मिली है - श्री चौहान

बाबा विश्वनाथ कॉरिडोर राष्ट्रीय पुनर्निर्माण का प्रतीक

स्वामी विवेकानंद के कथन को सच कर दिखाया प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने

भारत दसों दिशाओं में कर रहा है विकास

श्योपुर, 16 दिसम्बर 2021

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि बाबा विश्वनाथ की नगरी वाराणसी आध्यात्मिक ऊर्जा का स्त्रोत है। बाबा विश्वनाथ के कॉरिडोर का निर्माण अपने आप में न केवल भव्य है अपितु राष्ट्रीय पुनर्निर्माण का प्रतीक भी है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक वैभवशाली, गौरवशाली, संपन्न और समृद्ध राष्ट्र का निर्माण हो रहा है। वाराणसी से भविष्य के लिए नई प्रेरणा और नई ऊर्जा मिली है। मुख्यमंत्री श्री चौहान वाराणसी से प्रस्थान के पहले मीडिया प्रतिनिधियों से चर्चा कर रहे थे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि स्वामी विवेकानंद, जिनका नाम नरेंद्र था, ने कहा था कि “सुदीर्घ रजनी” समाप्त हुई जान पड़ती है, महानिशा का अंत निकट है। जो अंधे हैं वे देख नहीं सकते, जो बहरे हैं वे सुन नहीं सकते। भारत माता एक बार फिर से आँखें खोल रही है और विश्व गुरु के पद पर अधिष्ठित हो रही है”। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि एक नरेंद्र (स्वामी विवेकानंद) ने कहा था दूसरे नरेंद्र अर्थात प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने यह करके दिखा दिया। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने विकास को एक नई दिशा दी है। इस बदलाव का अनुभव काशी में आकर होता है। आज भारत दसों दिशाओं में विकास कर रहा है। मन अपार आनंद से भरा है।

केन्द्र द्वारा 600 कि.मी. सड़कों के निर्माण के लिए 1814 करोड़ स्वीकृत

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रधानमंत्री श्री मोदी और केन्द्रीय मंत्री श्री गडकरी को दिया धन्यवाद

श्योपुर, 16 दिसम्बर 2021

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने भारत सरकार द्वारा मध्यप्रदेश को 600 कि.मी. लम्बाई की 23 सड़क के निर्माण के लिए 1814 करोड़ रूपये की स्वीकृति प्रदान करने पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी तथा केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी को धन्यवाद दिया है। इन सड़कों की स्वीकृति के लिए मुख्यमंत्री श्री चौहान ने केन्द्रीय मंत्री श्री गडकरी से अनुरोध किया था। इसी का परिणाम रहा कि पूर्व के वर्षों में इस मद में मिलने वाली 500-600 करोड़ की स्वीकृति इस बार तीन गुना बढ़कर 1814 करोड़ की प्राप्त हुई।

लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने बताया कि केन्द्रीय सड़क एवं अधो-संरचना निधि के तहत लोक निर्माण विभाग द्वारा प्रेषित 4080 करोड़ के प्रस्ताव की स्वीकृति के लिए मुख्यमंत्री श्री चौहान ने केन्द्रीय मंत्री श्री गडकरी से 16 सितम्बर 2021 को इन्दौर में अनुरोध किया था। लोक निर्माण मंत्री श्री भार्गव ने भी सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय में परियोजनाओं की उपयोगिता और आवश्यकता का प्रस्तुतिकरण दिया था। श्री भार्गव ने बताया कि इस निधि में सड़कों के निर्माण के लिए पूरी राशि केन्द्र सरकार द्वारा दी जाती है। भू-अर्जन, विद्युत पोल और अन्य परिसम्पत्तियों की शिफ्टिंग का व्यय राज्य द्वारा वहन किया जाता है।

केन्द्र द्वारा स्वीकृत इन 23 सड़क मार्गों में तीस कि.मी. लंबी चांदपुर-छिरारई बलेह-धनगौर-बांसा काला सड़क, 53 कि.मी. लंबी शाहपुर-दरारिया-चनोआ-जामघाट-पाटर-रानगिर-ज्वाप सड़क, बही-बालागुड़ा-अंबभ-कंगहट्टी-उग्राम सड़क, 32.80 कि.मी. लंबी समनापुर-बजग सड़क, 22.80 कि.मी. लंबी महू जोड़ से गुलावाता-धामंदा-खुजनेर सड़क, 18.30 कि.मी. लंबी बरोठा-सेमलिया-चउ सड़क, 23 कि.मी. लंबी कुंडम-निवास सड़क, 14.73 कि.मी. लंबी कलवाना केनाल से प्रतापपुर बरधा सड़क, 32.80 कि.मी. लंबी चिनौर-करहिया से भितरवार सड़क, 11.60 कि.मी. लंबी चिटोली से रानीघाटी सड़क, 4.70 कि.मी. लंबी डबरा-पिछोर सड़क से कटारे बाबा की मड़ी से सरनागत बडेरा सड़क, 16.80 कि.मी. लंबी देवतालाब से नईगढ़ी मेजर जिला सड़क, 47.80 कि.मी. लंबी भादवामाता-सरवानिया महाराज-जावरा थाना-धानी-सरोदा-चंदोल सड़क, 43 कि.मी. लंबी गाँव बंडोल-बंकी-सागर-चंदोरीमरगोदी-जमकनरगाँव-कोहका सड़क, 17 कि.मी. लंबी जवसियापंथ से फतेहाबाद से चंद्रवटीगंज सड़क, 45 कि.मी. लंबी ब्योहारी-मॉडल गाँव-न्यू सपटा मार्ग सड़क, 8 कि.मी. लंबी पुराने राष्ट्रीय राजमार्ग 118/8 से 194/6 और 208/10 से 210/10 के बाँये हिस्से की सड़क, 6.50 कि.मी. लंबी फोर लेन एलीवेटेड स्वर्णरेखा नाला ग्वालियर से आईआईटीएम से महारानी लक्ष्मीबाई प्रतिमा सड़क, 2.70 कि.मी. लंबी एलीवेटेड कॉरिडोर बैरागढ़ भोपाल सड़क, 55 कि.मी. लंबी बकतरा-भरखाच सड़क से देहरी बम्होरी-सोमलवाड़ा-ननभेट नान्देर-खैरी सिलेगाना-जौनतला-जैत-सरदारनगर-हथनौरा-संदानिया बनेटा से शाहगंज सड़क का उन्नतीकरण, 50 कि.मी. लंबी बख्तरा-सियागहन-सागपुर-रिछोडा़-खोहा-क्वाड़ा-सत्रहमऊ-बोदरा-ग्वाडिया-नीमतोन-डुंगारिया सड़क का उन्नतीकरण, 800 मीटर लंबी रीवा शहर में सिरमौर चौराहे में बने फ्लाई ओवर के तीसरे पिलर के निर्माण और 38.40 कि.मी. लंबी पन्ना पहाड़ी खेड़ा सड़क शामिल है।

शासकीय विज्ञापनों की विषय-वस्तु के विनियमन के लिए समिति गठित

श्योपुर, 16 दिसम्बर 2021

राज्य शासन ने शासकीय विज्ञापनों के विषय-वस्तु विनियमन के लिए राज्य स्तर पर तीन सदस्यीय समिति का गठन किया है। सर्वाेच्च न्यायालय के निर्देशानुसार गठित समिति में सेवानिवृत्त भाप्रसे की अधिकारी श्रीमती अरूण शर्मा को अध्यक्ष बनाया गया है। समिति में वरिष्ठ पत्रकार एवं पूर्व सूचना आयुक्त श्री आत्मदीप और सेवानिवृत्त संचालक जनसम्पर्क श्री लाजपत आहूजा सदस्य बनाए गए हैं। समिति के सदस्य सचिव संचालक जनसम्पर्क होंगे।

ऊंटगाडी से लेकर खपरेल तक पहुंची वैक्सीनेशन टीम

खेत से लेकर मचान तक लगाये टीके

वैक्सीनेशन टीमों की मेहनत, लक्ष्य से अधिक लगाये डोज














श्योपुर, 16 दिसम्बर 2021

कलेक्टर श्री शिवम वर्मा द्वारा जिलें में शत प्रतिशत टीकाकरण को लेकर चलाई जा रही मुहिम के तहत आज लक्ष्य से अधिक कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज लगाया गया। वैक्सीनेशन टीमें ऊटगाडी से लेकर खपरेल तक टीका लगाने पहुंची, तो कुछ टीमों ने नदी-नाले पार कर खेत से लेकर मचान तक जाकर लोगों को टीके लगाये। स्वास्थ्य विभाग की वैक्सीनेंशन टीमों की मेहनत का परिणाम है कि जिले में द्वितीय डोज के टीकाकरण का ग्राफ 91 प्रतिशत तक पहुंच गया है। कलेक्टर श्री शिवम वर्मा ने इसके लिए वैक्सीनेशन हेतु बनाये गये नोडल अधिकारी एवं वैक्सीनेंशन टीमों की प्रशंसा की है। 

वैक्सीनेंशन महाअभियान के तहत वैक्सीनेंशन टीमों द्वारा बडे पैमाने पर टीकाकरण किया गया। विजयपुर के चिलवानी क्षेत्र में ऊटगाडी में सवार लोगों को टीके लगाये गये, वही मकडावदा में घर की खपरेल पर मौजूद परिवार को कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज लगाया गया। ग्राम काठोन में वैक्सीनेंशन टीम द्वारा खेत पर बने मचान पर चढ़कर टीकाकरण किया। इसी प्रकार वैक्सीनेंशन टीम में शामिल एएनएम श्रीमती सुशीला वर्मा, आगनबाडी कार्यकर्ता श्रीमती नाजीरा खातून, श्रीमती संतोषी पारेता एवं श्रीमती पप्पी आदिवासी द्वारा ग्राम हनुमानखेडा में तो वैक्सीनेशन टीम में शामिल कम्युनिटी हेल्थ आफिसर श्रीमती विमला यादव, एएनएम श्री बबिता वैष्णव द्वारा ग्राम सीसवाली में नदियों को पार करके घर-घर जाकर वैक्सीनेशन किया गया। श्री साहिब कुरैशी एमटीएस द्वारा विजयपुर क्षेत्र में पत्थर खदानो पर पहुंचकर वैक्सीनेंशन किया गया। इसी प्रकार एमपीडब्ल्यू श्री ज्ञान सिंह किरार व एमपीएस श्री अशोक गोरछिया द्वारा ग्राम पहेला में एवं सीएचओ श्री जितेन्द्र एवं एएनएम श्रीमती शंकुनतला देवी द्वारा ग्राम धोबनी में ऑनरोड टेªक्टर पर सवार लोगों को कोरोना की दूसरी डोज लगाई गई। ग्राम चिलवानी एवं चंदेली का सहराना में वैक्सीनेंशन के टीमें खेतों पर पहुंची। 

कलेक्टर श्री शिवम वर्मा ने अवगत कराया कि विशेष कोविड टीकाकरण अभियान में आज 19300 टीके लगाने का लक्ष्य निर्धारित था। जिसके विरूद्ध वैक्सीनेंशन टीमों द्वारा कडी मेहनत करके न केवल लक्ष्य पूर्ण किया गया, बल्कि लक्ष्य से अधिक 19500 लोगों को कोरोना की दूसरी डोज लगाई गई। अब तक जिले में 91 प्रतिशत यानी 3 लाख 82 हजार 570 लोगों को दूसरा डोज लगाया जा चुका है। 

जिले में कोरोना संक्रमण रोकने की कार्यवाही जारी

श्योपुर, 16 दिसम्बर 2021

कलेक्टर श्री शिवम वर्मा के निर्देशन में नोबल कोरोना वायरस कोविड-19 के अतंर्गत श्योपुर जिलें में संक्रमण को रोकने के लिए विभिन्न प्रकार के उपाय किये जा रहे है। साथ ही समय-समय पर मिलने वाले संक्रमित मरीजो को कोरोना से निजात दिलाने की कार्यवाही जारी है।  

सीएमएचओ डॉ बीएल यादव ने बताया कि कोरोना संक्रमण की दिशा में राज्य/अन्य राज्यों से आये 17362 यात्रियो की स्क्रीनिंग कार्य मेडीकल टीम द्वारा समय-समय पर कराने की सुविधा दी गई है। जिसमें विदेश भ्रमण से आये 64 व्यक्तियों कोे स्क्रीनिंग की सुविधा प्रदान की गई। इसी प्रकार विदेश से आये इतने ही व्यक्तियों को होम कोरेनटाईन की व्यवस्था सुनिश्चित की गई। साथ ही उनका होमकोरेनटाइन का पीरियड भी पूर्ण हो चुका है। इसके अलावा विदेश से आये 02 यात्री जिले मे वापिस नही लौटे है।

इसी प्रकार जिले में होम कोरेनटाईन किये गये 17550 व्यक्तियों में से 17550 को घर भेजा जा चुका है। इसके अलावा 200861 व्यक्तियों के सेम्पल लिये जा चुके है। साथ ही 4001 कोरोना वायरस सेम्पल रिपोर्ट पॉजीटिव पाई गई थी। इसी प्रकार कोरोना वायरस सेम्पल में 191258 व्यक्तियों की जानकारी निगेटिव पाई गई है।

सीएमएचओ श्योपुर द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार 459 व्यक्तियों की सेम्पल रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है। इसके अलावा 5063 कोरोना वायरस सेम्पल पैथोलॉजी द्वारा रिजेक्ट कर दिये गये है। कोरोना संक्रमण से 78 व्यक्तियों की मृत्यु हो गई है। साथ ही कोरोना संक्रमित 3923 व्यक्ति ठीक होने के बाद अपने घर पहुंच गये है। इसके अलावा कुल सर्वे न्यू माईक्रो कॉटेन्टमेंट एरिया 0 घोषित किये गये थे।      -----

हज 2022 में ऑनलाइन आवेदन के लिये आयु सीमा में संशोधन

65 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति कर सकेंगे आवेदन

श्योपुर, 16 दिसम्बर 2021

मध्यप्रदेश राज्य हज कमेटी के प्रभारी सचिव श्री यासिर अराफात द्वारा बताया गया है कि हज कमेटी ऑफ इण्डिया द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में हज-2022 हेतु 65 वर्ष की आयु के प्रतिबंध को संशोधित करते हुए अब ऐसे हज आवेदक जिनकी आयु 65 वर्ष से अधिक है वे हज-2022 हेतु आवेदन कर सकते है। उन्होंने बताया कि 70$ आयु के इच्छुक हज आवेदक जिनकी आयु 31 मई 2022 (31 मई 1952 को या उससे पूर्व जन्म हुआ हो) को या इसके पूर्व 70 वर्ष की आयु हो रही है वे रिज़र्व श्रेणी के अंतर्गत एक कम्पेनियन के साथ आवेदन कर सकेंगे। आवेदक पूर्ण जानकारी हेतु हज कमेटी ऑफ इण्डिया की वेबसाइट  www.hajcommittee.gov.in  पर ज्ञापन क्रमांक 4 (हज-2022) का अवलोकन कर सकते है। इसके अतिरिक्त मध्य प्रदेश राज्य हज कमेटी के दूरभाष क्रमांक 0755-2530139 पर भी संपर्क किया जा सकता है। 

प्रभारी मंत्री श्री कुशवाह की अध्यक्षता में अधिकारियों की बैठक 18 दिसंबर को



श्योपुर, 16 दिसम्बर 2021                                                                         उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण स्वतंत्र प्रभार एवं नर्मदा घाटी विकास विभाग एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री भारत सिंह कुशवाह की अध्यक्षता में विभागीय अधिकारियों की बैठक 18 दिसंबर 2021 को प्रातः 11:00 बजे से कलेक्टर कार्यालय शिवपुर के सभागार में आयोजित की गई है इस बैठक में विभागीय अधिकारियों द्वारा कराए गए कार्यों की समीक्षा की जाएगी। साथ ही प्रगति पर चल रहे कार्यों पर चर्चा की जायेगी।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर