त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन प्रेक्षक श्री आरपी भारती श्योपुर पहुंचे




वन विभाग के कूनो रेस्ट हाउस में ठहरे है प्रेक्षक, प्रेक्षक का मो.न. निर्धारित

 श्योपुर,। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिए श्योपुर जिले में नियुक्त किये गये प्रेक्षक श्री आरपी भारती श्योपुर पहुंच गये है। प्रेेक्षक श्री भारती का मोबाइल नंबर 9425722132 एवं 9424534107 निर्धारित किया गया है। प्रेक्षक श्री भारती वन विभाग के कूनो मंडल के शिवपुरी रोड स्थित रेस्ट हाउस में ठहरे हुए है। 

निर्वाचन प्रेक्षक श्री आरपी भारती द्वारा श्योपुर आगमन के बाद अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री टीएन सिंह एवं श्योपुर पंचायत क्षेत्र के रिटनिंग आफिसर तहसीलदार श्री संजय जैन एवं अन्य अधिकारियो से चुनाव की तैयारियों की लेकर चर्चा की गई तथा नाम निर्देशन पत्र भरने की जानकारी प्राप्त की। श्योपुर जिले में द्वितीय चरण अंतर्गत 28 जनवरी 2022 को कराहल विकासखण्ड में होने वाले मतदान की तैयारियों की भी जानकारी प्राप्त की तथा मतदान केन्द्रो, मास्टर टेªनर प्रशिक्षिण, मतगणना स्थल, ईव्हीएम आदि के बारे में चर्चा की। 

इसी प्रकार जिला पंचायत सदस्य, जनपद सदस्य, सरपंच एवं पंचो के निर्वाचन की ईव्हीएम एवं बैलेट पेपर से मतदान कराने की व्यवस्था और की जा रही तैयारियों की जानकारी ली। 

मतगणना स्थल पॉलिटेक्निक कॉलेज का लिया जायजा



 

आयोग द्वारा नियुक्त निर्वाचन प्रेक्षक श्री आरपी भारती ने अपर कलेक्टर श्री टीएन सिंह के साथ जिला मुख्यालय श्योपुर स्थित जनपद सदस्यों एवं जिला पंचायत सदस्यों की मतगणना ईव्हीएम के माध्यम से कराये जाने के लिए बनाये गये मतगणना केन्द्र पॉलिटेक्निक कॉलेज का आज जायजा लिया। प्रेक्षक श्री भारती को अपर कलेक्टर श्री टीएन सिंह एवं तहसीलदार श्री संजय जैन ने पॉलिटेक्निक मतगणना स्थल का अवलोकन कराया। साथ ही स्टॉग रूम, मतो की गिनती के लिए निर्धारित कक्षों की व्यवस्था का निरीक्षण भी कराया। साथ ही प्रेक्षक ने पॉलिटेक्निक कॉलेज के ग्राउंड फ्लोर एवं प्रथम तल पर चुनाव के लिए की गई तैयारियों की विस्तार से जानकारी दी। साथ ही त्रिस्तरीय पचंायतो के अतंर्गत श्योपुर, कराहल और विजयपुर के क्षेत्र मंे संवेदनशील एवं अति संवेदनशील मतदान केन्द्रो की जानकारी दी।

श्योपुर के खण्डस्तरीय मास्टर टेनर्स का प्रशिक्षण संपन्न




श्योपुर,। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिवम वर्मा के निर्देशानुसार जिला पंचायत सभागार में श्योपुर विकासखण्ड के मास्टर टेªनर्स का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। 

सीईओ जिला पंचायत श्री राजेश शुक्ल की उपस्थिति में विकास खण्ड स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स के प्रशिक्षण के क्रम में गत दिवस जिला पंचायत सभागार में दोपहर 12 बजे से विकास खण्ड श्योपुर के 31 मास्टर ट्रेनर्स को निर्वाचन प्रक्रिया के लिए प्रशिक्षित किया गया। इन मास्टर टेªनर्स द्वारा विकास खण्ड श्योपुर में नियुक्त किये गये निर्वाचन अधिकारी पी.0, पी.1, पी.2, पी.3, पी.4 को प्रशिक्षित करने तथा ईव्हीएम मशीनों की कमीशनिंग व अन्य निर्वाचन संबंधी कार्यो हेतु सौपे गये दायित्वों का निर्वहन करने के लिये प्रशिक्षण प्रदाय किया गया। 

इस अवसर पर निर्वाचन शाखा सहायक जिला पंचायत श्री राजकुमार पाराशर भी प्रशिक्षण के दौरान मौजूद रहे। जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स श्री ओपी शर्मा, श्री अशोक कुमार, श्री नरेन्द्र सिंह जाट, श्री उम्मेद सिंह रावत श्री सुशील कुमार दुबे, श्री इलियास मोहम्मद, श्री नंद बिहारी शर्मा के द्वारा अलग- अलग विन्दुवार विषयों पर हेण्डसऑन प्रशिक्षण प्रदान किया साथ ही प्रशिक्षणार्थीयों को प्रशिक्षण के दौरान उत्पन्न शकांओं का समाधान भी किया गया।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर