प्राचार्य जी.के. श्रीवास्तव को कारण बताओ नोटिस जारी


मुरैना 30 दिसम्बर 2021/ वित्तीय अनियमितताओं के आरोप में प्राचार्य जी.के. श्रीवास्तव तत्कालीन प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बानमौर हाल प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नूरावाद टेकरी जिला मुरैना को वित्तीय अनियमितताओं के आरोप में नोटिस जारी किया गया है। यह कार्रवाही चंबल संभाग के कमिश्नर श्री आशीष सक्सेना ने मानवाधिकार कमेटी भारत ब्रांच जिला मुरैना के प्रिसिडेन्ट श्री अशोक कुमार गुप्ता की शिकायत पर की है। श्री गुप्ता ने प्राचार्य को तत्काल हटाने, पूर्व अतिथि शिक्षक श्री संजीव गौड़ को पुनः नियुक्ति देने संबंधी शिकायत की थी। जिसकी जांच जिला शिक्षाधिकारी से कराई गई थी। जिला शिक्षाधिकारी ने अपने जांच प्रतिवेदन में यह उल्लेखित किया है कि तत्कालीन प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बानमौर जिला मुरैना में पदस्थी के समय श्री संजीव गौड़ अतिथि शिक्षक को एम.एस.सी. भौतिक शास्त्र की योग्यता न होने पर भी उन्हें सत्र 2017-18 और सत्र 2018-19 में रखा जाना पाया गया, जो शासन की धन राशि का दुरूपयोग किया जाना एवं वित्तीय अनियमितताओं को सिद्ध करता है।   

चंबल संभाग के कमिश्नर श्री आशीष सक्सेना ने प्राचार्य श्री श्रीवास्तव के कृत्य पदय कर्तव्यों के निर्वहन में लापरवाही एवं उदासीनता के साथ-साथ प्राचार्य श्रीवास्तव की निष्ठा संदिग्ध परिलक्षित करता है, जो एक लोकसेवक के पद के अपेक्षित आचरण के विपरीत होकर मध्यप्रदेश सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम 03 (1) (2) व (3) का स्पष्ट उल्लंघन है।     

कमिश्नर ने इसको लेकर प्राचार्य जी.के. श्रीवास्तव के खिलाफ मध्यप्रदेश सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के तहत नियम 16 के अन्तर्गत विधिवत अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुये दो वेतनवृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकने का नोटिस जारी किया है।

पहाड़गढ़ सहसराम मार्ग निर्माण हेतु निविदा स्वीकृति हेतु लंबित 

मुरैना 30 दिसम्बर 2021/जिले के पहाड़गढ़ से सहसराम जिला श्योपुर तक बनने वाली सड़क मार्ग के पुर्ननिर्माण के लिये मध्यप्रदेश सड़क विकास प्राधिकरण (एमपी.आर.डी.सी.) द्वारा निविदा आमंत्रित कर शासन स्तर पर स्वीकृति के लिये लंबित है। 

एक दैनिक समाचार पत्र में ’’सांसद, विधायक ने दिया आश्वासन, फिर भी नहीं बनीं पहाड़गढ़-सहसराम सड़क’’ शीर्षक से प्रकाशित खबर का खंडन करते हुये विभाग द्वारा कहा गया है कि निविदा स्वीकृति प्राप्त होते हुये सड़क का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जायेगा। वर्तमान में मार्ग के क्षतिग्रस्त भाग में गिट्टी डालकर मरम्मत कार्य कर दिया गया है। मार्ग पर आवागमन पर सुचारू रूप से चालू है।

बाल कल्याण समिति का संचालन अब हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी मकान नंबर 1106 में होगा 

मुरैना 30 दिसम्बर 2021/ वनखण्डी रोड़ आनन्दपुरम ट्रेस्ट के सामने विवेकानंद युवा मण्डल (बाल गृह) मुरैना के तीसरी मंजिल पर संचालित बाल कल्याण समिति कार्यालय भवन का स्थानान्तरण कर अब यह कार्यालय समेकित बाल संरक्षण इकाई वार्ड क्रमांक 47, मकान नंबर 1106 न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी मुरैना में संचालित होने लगा है। 

पूर्व में संचालित भवन तीसरी मंजिल पर होने से छोटे बच्चों एवं उनके अभिभावकों जो वृद्ध है, को चढ़ने-उतरने में अत्यन्त कठिनाई एवं गिरने का डर रहता था। बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष श्री आलोक सिंह से हुई चर्चा के अनुसार कार्यालय भवन का  स्थानान्तरित किया गया है। 

जिले में रात्रि 11 से प्रातः 5 बजे तक रहेगा नाईट कर्फ्यू - कलेक्टर 


मुरैना 30 दिसम्बर 2021/मध्यप्रदेश शासन गृह विभाग मंत्रालय वल्लभ भवन भोपाल द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम एवं बचाव हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश अनुसार कोविड-19 संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए नवीन दिशा-निर्देश जारी किये गये है।        

जारी आदेश में कहा गया है कि जिले में रात्रि 11 बजे से प्रातः 5 बजे तक नाईट कर्फ्यू रहेगा। समस्त सिनेमाहॉल, मल्टीप्लेक्स, थियेटर, जिम, कोचिंग क्लासेस, स्वीमिंग पूल, क्लब, स्टेडियम में 18 वर्ष से अधिक आयु के केवल उन लोगों को ही प्रवेश की अनुमति रहेगी, जिन्होंने कोविड-19 के दोनों टीके लगवाएं है। समस्त शासकीय सेवकों से अपेक्षा है कि वह कोविड-19 की दोनों डोज से समस्त विभागाध्यक्ष, कार्यालय प्रमुख ऐसे शासकीय सेवकों के नाम सूचीबद्ध करेंगे, जिसके द्वारा दोनों टीके नहीं लगाये गये है तथा उन्हें दोनों टीके लगवाना सुनिश्चित करें।                

      समस्त स्कूलों, कॉलेजो, होस्टलों में कार्यरत प्राचार्य शिक्षक, संचालक, स्टाफ तथा अध्ययनरत 18 वर्ष से अधिक आयु के छात्र-छात्राओं से कहा गया है, कि वे कोविड-19 के टीके की दोनों डोज लें। ऐसे स्टाफ, कर्मियों, छात्र-छात्राओं जिनके द्वारा दोनों टीके नहीं लगाए गए है, उन्हें दोनो टीके लगवाना प्राचार्य संचालक सुनिश्चित करेंगे। समस्त मार्केट प्लेस एवं मॉल के दुकानदारों तथा मेलों में दुकान लगाने वाले दुकानदारों से कहा गया है, कि वे कोविड़-19 टीके की दोनों डोज लगवाये। जिन दुकानदारों द्वारा दोनों टीक नहीं लगाये गये है, उन्हें दोनों टीके लगवाना मार्केट एसोसिपेशन, मॉल प्रबंधन, मेला आयोजक सुनिश्चित करेगें। समस्त सिनेमाहॉल मल्टीप्लेक्स, थियेटर, जिम, कोचिंग क्लासेस, स्वीमिंग पूल स्टाफ को दोनों टीके लगवाना आवश्यक होगा। 

       कोविड-19 उपयुक्त व्यवहार जैसे मास्क का उपयोग सोशल डिस्टेंसिंग आदि का पालन सुनिश्चित किया जाए। मास्क नहीं लगाने वाले व्यक्तियों पर नियमानुसार जुर्माना वसूली की कार्यवाही की जायेगी। नाईट कर्फ्यू के दौरान समस्त अस्पताल, नर्सिंग होम, दवाई की दुकाने खुली रहेगी।  

किशोरों का कोविड वैक्सीनेशन 3 जनवरी से शुरू होगा

टीकाकरण के लिये 1 जनवरी से कोविन एप पर करा सकते है पंजीयन

मुरैना 30 दिसम्बर 2021/स्वास्थ्य विभाग द्वारा 15 से 18 वर्ष आयु के किशोरों के वैक्सीनेशन के लिये नई गाईडलाईन जारी की गई है। जारी गाईडलाईन के अनुसार 15 से 18 वर्ष के आयुवर्ग के किशोरों का कोविन एप या कोविन पोर्टल पर एवं ऑनस्पॉट रजिस्ट्रेशन होगा। जिसकी प्रक्रिया 1 जनवरी 2022 से कोविन एप व कोविन पोर्टल पर प्रारंभ होगी। जिसके बाद 3 जनवरी से कोविड-19 टीकाकरण का कार्य शुरु होगा। 

जानकारी के अनुसार यह वैक्सीन केवल किशोरों को ही लगाई जायेगी। रजिस्ट्रेशन के लिये कोविन एप एवं कोविन पोर्टल पर आधार के साथ 9 दस्तावेजों की सूची के आधार पर पंजीयन कराया जा सकेगा। इसमें स्कूल द्वारा जारी परिचय पत्र भी मान्य होगा। एैसे लाभार्थियों को सत्यापनकर्ता अथवा वेक्सीनेटर द्वारा ऑनसाईट भी पंजीयन किया जा सकता है। वेक्सीन लगवाने के लिये अपॉईंटमेन्ट ऑनलाईन या ऑनसाईट भी बुक करने की सुविधा उपलब्ध रहेगी। कोविन एप एवं कोविन पोर्टल से ऑनलाईन स्लॉट बुक करवाने वालों को वेक्सीनेशन सेन्टस पर रिफरेन्स नंबर और सीक्रेट कोड की जानकारी देना अनिवार्य होगा। यह रिफरेन्स नंबर एवं सीक्रेट कोड रजिस्ट्रेशन के दौरान प्राप्त होगा।

आज विद्युत बंद रहेगी 

मुरैना 30 दिसम्बर 2021/ 11 केव्ही लाइनों पर प्रोजेक्ट एवं रख-रखाव कार्य होने के कारण 31 दिसम्बर 2021 को विद्युत सप्लाई बंद रहेगी। 

उपमहाप्रबंधक ने बताया कि 31 दिसम्बर को सुबह 8.30 से दोपहर 1 बजे तक 11 केव्ही केशव कॉलोनी फीडर से संबंधित उपभोक्ताओं की विद्युत सप्लाई बंद रहेगी। 

गाँव की बेटी और प्रतिभा किरण योजना में ष्छात्रवृत्तिष् प्रक्रिया प्रारंभ

अंतिम तिथि 20 जनवरी 2022 निर्धारित

मुरैना 30 दिसम्बर 2021/शैक्षणिक सत्र 2021-22 में नवीन प्रवेशित छात्राओं के लिए श्गाँव की बेटीश् योजना एवं प्रतिभा किरण योजना में आवेदन करने के लिए छात्रवृत्ति पोर्टल 2.0 पर आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 जनवरी 2022 निर्धारित की गई है। छात्रवृत्ति के लिए ऑफलाइन आवेदन मान्य नहीं होंगे। 

गाँव की बेटी योजना

उच्च शिक्षा विभाग द्वारा शुरू की गई श्गाँव की बेटीश् योजना में ग्रामीण क्षेत्र की बालिकाओं को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से 500 रूपए प्रतिमाह की दर से 10 माह तक प्रतिवर्ष छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। 

प्रतिभा किरण योजना

योजना के तहत मध्यप्रदेश राज्य के शहरी क्षेत्र की निवासी मेधावी छात्राएँ, जो गरीबी रेखा से नीचे जीवन-यापन कर रही हैं और अच्छे अंकों से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण हुई हैं, ऐसी छात्राओं को प्रतिवर्ष 5 हजार रूपये छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। 

पंचायत आम निर्वाचन हेतु जारी कार्यक्रम निरस्त

मुरैना 30 दिसम्बर 2021/सचिव राज्य निर्वाचन आयोग श्री बी.एस. जामोद ने जानकारी दी है कि आयोग द्वारा 4 दिसंबर 2021 को त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन वर्ष 2021-22 के लिए जारी निर्वाचन कार्यक्रम एवं उनके अनुसरण में की गई निर्वाचन संबंधी समस्त कार्यवाही को निरस्त कर दिया गया है। आदेशानुसार आवश्यक कार्रवाई के निर्देश सभी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को दिए गए हैं।

पीएम किसान योजना के तहत 10वी किस्त का भुगतान 01 जनवरी को

मुरैना 30 दिसम्बर 2021/प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रधानमंत्री किसान योजना के तहत हितग्राहियों को 10वी किस्त का भुगतान सिंगल क्लिक के माध्यम से 01 जनवरी 2022 को दोपहर 12.30 बजे किया जायेगा। इस कार्यक्रम का प्रसारण डीडी किसान, डीडी नेशनल चौनल एवं वेबकास्ट चउपदकपूंमइबेंजण्दपबण्पद के माध्यम से किया जायेगा। इस आश्य के निर्देश आयुक्त भू-अभिलेख श्री श्रीमन शुक्ला द्वारा प्रदेश के कलेक्टर्स को जारी किये गये है।

13 लाख 4 हजार 852 लोगों को द्वितीय डोज का वैक्सीन लगाकर 90.25 प्रतिशत की उपलब्धी हासिल 

मुरैना 30 दिसम्बर 2021/कोरोना की रोकथाम के लिये जिले में कोरोना रोकथाम वैक्सीन लगाने का सिलसिला जारी है। जिले में 14 लाख 45 हजार 844 पापुलेशन में से अभी तक 13 लाख 4 हजार 852 लोगों को कोरोना वैक्सीन का द्वितीय डोज लगाया जा चुका है, जो 90.25 प्रतिशत है। जिले में 13 लाख 22 हजार 522 लोगों को प्रथम डोज लगाया गया है, जो 91.47 प्रतिशत की उपलब्धी है। जिले में 17 हजार 670 ऐसे लोग बचे है, जिन्हें द्वितीय डोज लगाई जाना है, जिनकी तालाश जारी है। 

अम्बाह, खड़ियाहार में 1 लाख 75 हजार 204 लोगों को प्रथम डोज, 1 लाख 73 हजार 686 लोगों को द्वितीय डोज लगाई गई है। क्षेत्र के 1 हजार 518 लोगों को द्वितीय डोज लगना शेष है। जौरा में 1 लाख 60 हजार 123 लोगों को प्रथम डोज, 1 लाख 65 हजार 348 द्वितीय डोज लगाई जा चुकी है। 5 हजार 225 लोगों को द्वितीय डोज लगाना शेष है। कैलारस में 1 लाख 58 हजार 784 लोगों को प्रथम डोज, 1 लाख 52 हजार 244 द्वितीय डोज लगाई गई है। 6 हजार 540 लोगों को द्वितीय डोज लगाये जाना शेष है। पहाडगढ़ में 1 लाख 6 हजार 361 लोगों को प्रथम डोज, 1 लाख 5 हजार 11 लोगों को द्वितीय डोज लगाई गई है। 1 हजार 350 लोगों को द्वितीय डोज लगाना शेष है। पोरसा में 1 लाख 59 हजार 364 लोगों को प्रथम डोज 1 लाख 71 हजार 431 लोगों को लोंगों को द्वितीय डोज लगाई गई है। 12 हजार 67 लोगो को द्वितीय डोज लगना शेष है। सबलगढ़ में एक लाख 72 हजार 835 लोगों को प्रथम डोज, 1 लाख 72 हजार 742 लोगों को द्वितीय डोज लग चुकी है। क्षेत्र में 93 लोगों को द्वितीय डोज लगना शेष है। मुरैना शहरी क्षेत्र के 2  लाख 11 हजार 319 लोगों में से 2 लाख 29 हजार 119 प्रथम डोज लगाकर 108.42 प्रतिशत उपलब्धी हासिल की है।  

1 लाख 98 हजार 138 लोगों को द्वितीय डोज लगाकर 93.76 प्रतिशत उपलब्धी हासिल की है। 30 हजार 981 लोगों को द्वितीय डोज लगना शेष है। नूरावाद में 2 लाख 48 हजार 89 लोगों में से 1 लाख 60 हजार 732 लोगों को प्रथम डोज लगकर 64.79 प्रतिशत उपलब्धी हासिल की है। 1 लाख 66 हजार 252 लोगों को द्वितीय डोज की वैक्सीन लगाई गई है, जो 67.01 प्रतिशत है। 5 हजार 520 लोगों को द्वितीय डोज लगाना शेष है। 

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एडी शर्मा ने बताया कि अम्बाह, खड़ियाहार में 1 लाख 85 हजार 214, जौरा में 2 लाख 2 हजार 99, कैलारस में 1 लाख 42 हजार 741, पहाडगढ़ में 1 लाख 24 हजार 125, पोरसा में 1 लाख 68 हजार 734, सबलगढ़ में 1 लाख 63 हजार 523, मुरैना शहरी क्षेत्र में 2 लाख 11 हजार 319 और नूरावाद में 2 लाख 48 हजार 89 लोगों को प्रथम एवं द्वितीय डोज लगाने का लक्ष्य निर्धारित था। 

स्वस्थ्य बालक बालिका का कार्यक्रम 8 जनवरी से 14 जनवरी तक

मुरैना 30 दिसंबर 2021/ राज्य शासन के निर्देशों के अनुसार मुरैना में समुदाय की स्वस्थ्य एवं पोषण विषयों पर भागीदारी एवं सुपोषण भारत के लक्ष्यों की दिशा में 8 जनवरी से 14 जनवरी 2022 तक स्वस्थ्य बालक बालिका कार्यक्रम का अयोजन किया जायेगा।  

कार्यक्रम के उद्धेश्यों को बताते हुये जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री अग्रवाल ने बताया कि जिले में 06 वर्ष तक के बच्चों को शत प्रतिशत चिन्हांकित कर उनका वजन एवं लंबाई का मापन करना एवं उनके पोषण स्तर को ज्ञात करना एवं लोगों को बच्चों को पोषण के प्रति जागरूक करना होगा।

जिले का लक्ष्य एवं वर्तमान स्थिति

भारत सरकार द्वारा कार्यक्रम के दौरान जिले को छः वर्ष तक क 2 लाख 85 हजार 542 बच्चों का चिन्हांकित कर उनके पोषण स्तर का मापन पोषण ट्रेकर एप पर करन का लक्ष्य दिया गया है। जिला मुरैना में वर्तमान में एमआईएस अनुसार 238056 (दो लाख अड़तीस हजार छप्पन) बच्चे आईसीडीएस कार्यक्रम में दर्ज है। इस प्रकार कार्यक्रम के दौरान अनकवर्ड क्षेत्र से 47486 बच्चों को चिन्हांकित कर उन्हें नामांकित किया जाना है। 

कार्यकम का कियान्वयन एवं समन्वय

कार्यक्रम के क्रियान्वयन हेतु जिले में पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकताओं, जन अभियान परिषद, नेहरू युवा केन्द्र, चयनियत स्वयसेवी संस्थाओं, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग आदि का सहयोग लिया जायेगा। 

मॉनिटरिंग

कार्यक्रम हेतु महिला बाल विकास नोडल विभाग है, जो कार्यक्रम की मॉनिटरिंग एवं रिपोर्टिग की जायेगी।

प्रोत्साहन एवं पुरूरकार

कार्यक्रम के दौरान श्रेष्ठ कार्य करने वाले एवं लक्ष्य की पूर्ति करने वाले सामाजिक कार्यकताओं, परियोजना अधिकारियों, सेक्टर पर्यवेक्षकों एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मूल्यांकन किया जायेगा एवं 26 जनवरी 2022 गणतंत्र दिवस के अवसर पर उन्हें प्रमाण पत्र दिया जायेगा।

राज्य शासन ने 12 जनवरी को प्रदेशव्यापी रोजगार और स्व-रोजगार दिवस मनाने का निर्णय लिया 

मुरैना 30 दिसम्बर 2021/ राज्य शासन द्वारा 12 जनवरी 2022 को प्रदेशव्यापी स्वरोजगार-रोजगार दिवस मनाने का निर्णय लिया है। इस कार्यक्रम के संबंध में सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग द्वारा निर्देश जारी किये गये है।    

आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास आयुक्त श्री निकुंज कुमार श्रीवास्तव ने एक आदेश में बताया कि नगरीय विकास एवं आवास विभाग द्वारा विभिन्न स्व-रोजगार योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, डे-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अन्तर्गत स्व-रोजगार कार्यक्रम, स्व-रोजगार समूहों का बैंक लिंकेज आदि का क्रियान्वयन नगरीय निकायों के माध्यम से किया जा रहा है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये निकायों के माध्यम से संचालित स्व-रोजगार योजनाओं में लक्ष्य के अनुरूप शत-प्रतिशत स्वीकृति 12 जनवरी 2022 के पूर्व प्राप्त करने का प्रयास करें और 12 जनवरी को आयोजित कार्यक्रम में नगर पालिकायें, नगर परिषद के समक्ष मुख्य नगर पालिका अधिकारी हितग्राहियों को लाभ वितरण कराना सुनिश्चित करेंगे। 

इस कार्यक्रम में नगरीय विकास एवं आवास विभाग की सभी रोजगार मूलक योजनाओं का लाभ नगरीय निकायों के लोगों को उपलब्ध कराने के लिये जिला कलेक्टर के मार्गदर्शन में निकाय की सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करेंगे।

राज्य शासन ने 12 जनवरी को प्रदेशव्यापी रोजगार और स्व-रोजगार दिवस मनाने का निर्णय लिया 

मुरैना 30 दिसम्बर 2021/ राज्य शासन द्वारा 12 जनवरी 2022 को प्रदेशव्यापी स्वरोजगार-रोजगार दिवस मनाने का निर्णय लिया है। इस कार्यक्रम के संबंध में सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग द्वारा निर्देश जारी किये गये है।   

आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास आयुक्त श्री निकुंज कुमार श्रीवास्तव ने एक आदेश में बताया कि नगरीय विकास एवं आवास विभाग द्वारा विभिन्न स्व-रोजगार योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, डे-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अन्तर्गत स्व-रोजगार कार्यक्रम, स्व-रोजगार समूहों का बैंक लिंकेज आदि का क्रियान्वयन नगरीय निकायों के माध्यम से किया जा रहा है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये निकायों के माध्यम से संचालित स्व-रोजगार योजनाओं में लक्ष्य के अनुरूप शत-प्रतिशत स्वीकृति 12 जनवरी 2022 के पूर्व प्राप्त करने का प्रयास करें और 12 जनवरी को आयोजित कार्यक्रम में नगर पालिकायें, नगर परिषद के समक्ष मुख्य नगर पालिका अधिकारी हितग्राहियों को लाभ वितरण कराना सुनिश्चित करेंगे। 

इस कार्यक्रम में नगरीय विकास एवं आवास विभाग की सभी रोजगार मूलक योजनाओं का लाभ नगरीय निकायों के लोगों को उपलब्ध कराने के लिये जिला कलेक्टर के मार्गदर्शन में निकाय की सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करेंगे। 

स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 की तैयारियों को दृष्टिगत रखते हुए आज दिनांक 30 दिसंबर 2021 को नगर निगम वर्कशॉप कार्यालय में नगर निगम के सैनीट्री स्पेक्टर एवं वार्ड प्रभारियों को ऑनलाइन स्वच्छता ट्रेनिंग आयोजित की गई जिसमें उन्हें स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के बारे में अवगत कराया गया और नवीन गाइडलाइन के बारे में बताया गया उक्त ट्रेनिंग प्राप्त करने पर सभी अधिकारी कर्मचारियों को ऑनलाइन ई -सर्टिफिकेट भी दिए गए।

राहत के प्रकरण तेजी के साथ निराकृत किए जाएं – संभागीय आयुक्त श्री सक्सेना 

अवैध रेत और शराब के विरूद्ध हो सख्त कार्रवाई 

ग्वालियर-चंबल संभाग के कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षकों के साथ हुई समीक्षा बैठक 

मुरैना 30 दिसम्बर 2021/ ग्वालियर-चंबल संभाग में अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत लंबित प्रकरणों की तेजी से निराकरण की कार्रवाई की जाए। सभी जिला कलेक्टर प्रति सप्ताह आयोजित होने वाली टीएल बैठक में उक्त प्रकरणों की समीक्षा कर निराकरण में तेजी लाएं। पुलिस विभाग भी प्रकरणों के निराकरण में शीघ्र कार्रवाई करे। संभागीय आयुक्त श्री आशीष सक्सेना ने गुरूवार को कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षकों के साथ आयोजित समीक्षा बैठक में यह बात कही। 

मोतीमहल के मानसभागार में आयोजित इस समीक्षा बैठक में आईजी ग्वालियर श्री अविनाश शर्मा, डीआईजी ग्वालियर श्री राजेश हिंगणकर, कलेक्टर ग्वालियर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह सहित ग्वालियर-चंबल संभाग के सभी जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक सहित आबकारी, खनिज, महिला-बाल विकास एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। 

संभाग आयुक्त श्री सक्सेना ने जिला कलेक्टरों से कहा है कि वे अपने-अपने जिलों में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति अत्याचारण निवारण अधिनियम 1989 में दर्ज प्रकरणों की नियमित समीक्षा करें। लंबित प्रकरणों के निराकरण के लिए कलेक्टर प्रति सप्ताह समीक्षा कर प्रकरणों का निराकरण सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी कहा कि उक्त प्रकरणों में जिन्हें सहायता दी जाना है उन्हें तत्परता से सहायता भी मुहैया कराई जाए। बैठक में यह भी कहा गया कि राहत के जिन प्रकरणों में जाति प्रमाण-पत्र की आवश्यकता है, उसमें तत्परता से जाति प्रमाण-पत्र बनवाने की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए। 

समीक्षा बैठक में रेत के अवैध उत्खनन, परिवहन और भण्डारण की रोकथाम के संबंध में भी सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही अवैध शराब के विरूद्ध भी अभियान चलाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। संभाग आयुक्त श्री आशीष सक्सेना ने कहा कि अवैध रेत एवं अवैध शराब की रोकथाम के लिए जिला स्तर पर सूचना तंत्र को और मजबूत किया जाए। इसके लिए ग्वालियर-चंबल संभाग में बनाए गए समाधान केन्द्रों का भी सहयोग लिया जाए। ग्रामीण स्तर पर तैनात किए गए कोटवार और आरक्षक इसके लिए महत्वपूर्ण कड़ी हो सकते हैं, इनका अधिकतम उपयोग किया जाए। 

आईजी एवं सीईओ जिला पंचायत शिवपुरी का विदाई समारोह 

समीक्षा बैठक के अंत में ग्वालियर संभाग के आईजी श्री अविनाश शर्मा एवं सीईओ जिला पंचायत शिवपुरी श्री गुप्ता को सेवानिवृत होने पर भावभीनी विदाई दी गई। संभाग आयुक्त श्री आशीष सक्सेना ने आईजी ग्वालियर एवं सीईओ जिला पंचायत शिवपुरी को स्मृति चिन्ह प्रदान किए। नगर निगम कमिश्नर श्री किशोर कान्याल ने भी नगर निगम की ओर से आईजी को स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस मौके पर ग्वालियर कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह सहित ग्वालियर – चंबल संभाग के सभी कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक उपस्थित थे।

केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री प्रहलाद पटेल ने जौरा गांधी सेवा आश्रम में स्वर्गीय सुब्बा राव जी को श्रद्धांजलि अर्पित कर शोक संवेदना व्यक्त की

मुरैना 30 दिसम्बर 2021/केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण एवं जल शक्ति राज्यमंत्री मंत्री श्री पहलाद पटेल जौरा गांधी सेवा आश्रम पहुंचे। जहां उन्होंने स्वर्गीय सुब्बा राव जी को श्रद्धांजलि अर्पित कर शोक संवेदना व्यक्त की। केंद्रीय राज्य मंत्री पहलाद पटेल ने कहा कि स्वर्गीय सुब्बा राव जी एक पुण्य आत्मा थी  मैं उनको नमन करता हूं। राज्यमंत्री ने कहा कि सुब्बाराव जी से उनका संबंध कई दशकों पुराना है,  मेरा राजनीति के अलावा नशा बेचने वालों के खिलाफ मुहिम लगातार चल रही है। जब तक शरीर रहेगा, तब तक यह मुहिम लगातार चलती रहेगी। भाई जी ने बहुत ही बड़ा काम किया था। उन्होंने भूख,भय और अत्याचार के खिलाफ लगातार लड़ाई लड़ी थी। ऐसे संत के चरणों में नमन करता हूं। केंद्रीय राज्य मंत्री पहलाद पटेल के साथ जौरा विधायक श्री सूबेदार सिंह रजोधा,  भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. योगेश पाल गुप्ता, पूर्व मंत्री श्री रुस्तम सिंह सहित कई कार्यकर्ता भी श्रद्धांजलि कार्यक्रम में उपस्थित थे। 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर