राठौर समाज चुनाव समिति की बैठक सम्पन्न



मुरैना। जिला स्तरीय राठौर समाज के होने वाले चुनाव को लेकर चुनाव समिति की बैठक बरिष्ठ समाज सेवीयों के मार्गदर्शन में संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता राठौर समाज जन कल्याणकारी समिति के अध्यक्ष श्री रामजी लाल राठौर जी के द्वारा की गई समिति की ओर से श्री कमलेश राठौर जी ने होने वाले चुनाव की सदस्यता के लिये आगामी कार्य योजना हेतु विचार विमर्श करने का प्रस्ताव रखा जिसमें उपस्थित राठौर जनों ने अपने अपने सुझाव दिये बैठक को संबोधित करते हुये *श्री राजेश राठौर खबरौली वाले ने कहा कि समाज के विकास के लिये लोकतांत्रिक प्रक्रिया से चुनाव सम्पन्न होने चाहिए जिसमें प्रत्येक परिवार के व्यक्ति मतदान कर सके इसलिए राठौर समाज चुनाव की मतदाता सूची तैयार करने हेतु सदस्यता अभियान तहसील स्तर पर शुरू होना चाहिए* । बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि दिसम्बर माह के अंतिम सप्ताह में सदस्यता के लिये तहसील स्तर पर समिति गठित कर सदस्यता फार्म भरना चालू करवा दिये जायेंगे इस अवसर पर बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित रहे बरिष्ठ समाजसेवी श्री दिलीप राठौर,श्री रामधन राठौर, श्री संजीव राठौर, श्री कोमेश राठौर, श्री ब्रजमोहन राठौर, श्री राजेश राठौर शिक्षक, श्री रामगोविंद राठौर, रामवीर राठौर, श्री मुन्नालाल राठौर, श्री अजमेर राठौर, श्री सुरेश राठौर सहित कई राठौर समाज बंधु उपस्थित रहे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर