किले पर हो रहे अतिक्रमण को लेकर हिंदू जागरण मंच ने सौंपा ज्ञापन

 


भिण्ड। सोमवार को हिंदू जागरण मंच जिला इकाई भिण्ड ने सहकारिता मंत्री अरविन्द सिंह भदौरिया को ज्ञापन सौंपा है जिसमें उन्होंने बताया कि भिण्ड नगर में स्थित प्राचीन किला जो कि महारज प्रथ्वीराज चौहान द्वारा निर्मित किया गया है। जिसपर भदावर रियासत का अधिपत्य रहा है। स्वतंत्रता पश्चात से 1990 तक जिला कलेक्टर कार्यालय से लेकर सभी कार्यालय इसी में संचालित होते रहे हैं और आज भी इस किले में भारतीय पुरातत्व विभाग कार्यालय, शासकीय कन्या महाविद्यालय व होम गार्ड कार्यालय संचालित हैं। इसी किले में भिण्डीऋषी की तपोस्थली का स्थान और मंदिर व समाधी भी स्थित हैं तथा राधाकृष्ण रुक्मणी जी का अति प्राचीन मंदिर स्थित है जो कि सम्पूर्ण हिन्दू समाज के लिये धार्मिक एवं ऐतहासिक महत्व रखता है।

इस किले में मजारों के रूप में अतिक्रमण किया जा रहा है जिससे भदावर कालीन धरोहरों को नष्ट किया जा रहा है जिससे भिण्ड नगर के हिन्दुसमाज की भावनाएं आहत हो रही है। इस सम्बन्ध में पहले भी ज्ञापन दिये जा चुके है। हिन्दु जागरण मंच जिला इकाई, भिण्ड की मांग है कि भदावर कालीन प्राचीन किले को अवैध अतिक्रमण से मुक्त कराकर जीर्णोद्धार किया जाये और किले को पर्यटन क्षेत्र घोषित किया जाये। ज्ञापन देने वालों में हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारी राजू सिंह कुशवाह जिला अध्यक्ष श्रीकांत सोनी जिला महामंत्री, उदय राठौर जिला बेटी बचाओ प्रमुख, प्रशांत परमार जिला संपर्क प्रमुख शिव कुमार सिंह कुशवाहा जिला विधि प्रमुख दशरथ खटीक जिला युवा वाहिनी प्रमुख, हिमांशु भदोरिया नगर अध्यक्ष विशाल तोमर नगर महामंत्री, दिनेश लकीरे नगर उपाध्यक्ष, पवन बाल्मीकि नगर उपाध्यक्ष नरसिंह नगर मंत्री, भास्कर गॉड, गोलू पांडे, शिवम सोनी, आदित्य जोशी आदि सहित एक सैकड़ा कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सौंपा।

बाबा साहब के 65 वें महापरिनिर्वाण दिवस पर कार्यक्रम आयोजित



मेहगांव। बाबा साहब अंबेडकर प्रांगण गल्ला मंडी में गांव में अनुसूचित मोर्चा के अध्यक्ष नाथूराम नागर के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य रुप से प्रदेश कांग्रेस के महासचिव राम हरि शर्मा एडवोकेट पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सुभाष राठोर एडवोकेट ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राम अवतार चौधरी एडवोकेट डॉ बीएस मौर्य महासचिव सेवादल कांग्रेस पूर्व पिछड़ा वर्ग अध्यक्ष जबर सिंह कुशवाह ने अपने विचार व्यक्त कीजिए कहा कि देश की आज जो स्थिति है वह डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की देन है भाजपा बाबा साहब के संविधान को खत्म करना चाहती है जो कांग्रेसी खत्म ही नहीं होने देगी संविधान खत्म करने वालों के खिलाफ हमेशा संघर्ष करेगी भीमराव अंबेडकर अमर रहे बाबा साहब अमर रहे के नारों के साथ बाबा साहब के पद चिन्हों पर चलने की कांग्रेस जनों ने शपथ ली इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन जिला कांग्रेस के सचिव मनीष शिवहरे  ने किया आभार कांग्रेस नेता मोहर सिंह इंदौरिया ने किया लक्ष्मीनारायण कौशल विनोद पारस पवन चौधरी आदि बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

ऐसी अनोखी विदाई मैंने किसी भी आईपीएस अधिकारी की नहीं देखी: सोलंकी

गोहद। निवर्तमान एसपी मनोज कुमार सिंह की ऐसी अनोखी डोली में बिठा ने वाली विदाई मैंने अपने कार्यकाल में नहीं देखी और ऐसी विदाई होनी भी चाहिए गोहद एसडीओपी नरेंद्र सोलंकी ने कहा कि 1994 बैच के आई पी एस मनोज कुमार सिंह के कार्यकाल मैं अपराधों पर जिस प्रकार से अंकुश लगा अपराधियों में जो खौफ देखने को मिला वह वाकई सराहनीय आगे उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल में कोई भी बड़ी घटना नहीं हुई, हुई तो उसको तत्काल ट्रेसिंग भी किया गया उन्होंने कई आपराधिक मामलों के खुलासे किए जैसे अमेजॉन कंपनी के डायरेक्टर एफआईआर नशीले पदार्थ  की  डिलीवरी पर छापा मारकर कंपनी के सप्लाई चेन तोड़ी कारोबार में लिप्त अपराधियों को भी दबोचा कई बड़े बड़े मामलों के खुलासे किए आगे उन्होंने पुष्प गुलदस्ता भेंट कर उन्हें नम आंखों से विदाई भी दी इस अवसर पर मालनपुर थाना स्थित टीआई विनोद कुशवाह  मौजूद रहे।

फोटो नम्बर-03


भागवत कलश यात्रा सम्पन्न

मालनपुर। मालनपुर में भागवत की कलश यात्रा लक्ष्मीनारायण बड़े हनुमान मंदिर पर आकर भगवान का आशीर्वाद लेकर कलश यात्रा मालनपुर नगर में प्रस्थान हुई भागवताचार्य बाल ब्रह्मचारी स्वामी श्री अनंता चार्य जी महाराज, अयोध्या धाम के भागवत के संयोजक परसोत्तम तिवारी स्थान हनुमान चौराया सब्जी मंडी रोड मालनपुर भागवत कलश यात्रा का मंदिर पर भक्त गणों द्वारा स्वागत किया गया।

फोटो नम्बर-04


कलेक्टर एवं एसपी ने संयुक्त रूप से पंचायत निर्वाचन हेतु रौन, लहार स्ट्रॉन्ग रूम का किया निरीक्षण

भिण्ड । कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस एवं नवागत पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान ने शा. उत्कृष्ट उ.मा. विद्यालय रौन, बालिका छात्रावास रौन, शासकीय महाविद्यालय लहार एवं इण्डोर स्टेडियम लहार में ईव्हीएम व मतपत्र पेटी के स्ट्रॉग रूम, मतगणना सामग्री वितरण स्थल, पंचायत वार प्रस्तावित मतगणना कक्ष, ऑब्जर्वर कक्ष, मीडिया कक्ष, शौचालय, पेयजल, वाहन पार्किंग व्यवस्था एवं सीसीटीवी कैमरा के लिए कंट्रोल रूम का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मतगणना कक्षों में प्रत्याशियों के अभिकर्ताओं व मतगणाना कर्मियों के लिए प्रस्तावित पृथक-पृथक प्रवेश व्यवस्था का अवलोकन भी किया। साथ ही उन्होंने स्ट्रॉन्ग रूम का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को स्ट्रॉन्ग रूम में देखी गई खामियों में सुधार करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा समय-समय पर जारी किए गए निर्देशों का पालन करते हुए मतदान सामग्री वितरण और मतगणना व्यवस्था को अंतिम रूप दिया जाए। उन्होंने कहा कि मतगणना कक्षों तक ईव्हीएम, मतपत्रों को पहुंचाने के लिए पृथक से सुरक्षित गैलरी बनाई जाए। उन्होंने निर्वाचन से जुड़ी अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

फोटो नम्बर-05 


जिला स्तरीय प्रशिक्षण का आयोजन कल

भिण्ड । उप जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन महेश बडोले ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के आदेषानुसार जिला स्तर पर प्रशिक्षण का आयोजन 8 दिसम्बर 2021 को जिला पंचायत भिण्ड के सभागार में आयोजित किया जावेगा।

जिसके अन्तर्गत ईव्हीएम की कमीशनिंग, फंक्षनिंग एवं निर्वाचन संबंधी मतदान प्रक्रिया का प्रशिक्षण, मतदान केन्द्रों का भौतिक सत्यापन, लॉ एण्ड ऑडर, कॉडीनेटर एण्ड कम्युनिकेशन, बल्नरेविल्टी मैपिंग, तीन पालियों में 8 दिसम्बर 2021 को रौन, लहार एवं भिण्ड का प्रात:11 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक, अटेर, मेहगांव एवं गोहद का दोपहर 1 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक सेक्टर ऑफीसरो का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसीप्रकार आदर्श आचार संहिता नाम निर्देशन पत्रों की प्रस्तुति एवं समीक्षा तथा प्रतीक आवंटन, ईव्हीएम की फसनिंग समस्त जिले के आरओ, एआरओ एवं उनकी टीम को 8 दिसम्बर 2021 को दोपहर 3 बजे से सायं 5 बजे तक दिया जाएगा।  सभी संबंधित जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स निर्धारित दिनांक व समय तथा प्रशिक्षण कार्यक्रम के अनुसार पीपीटी तैयार कर प्रशिक्षण स्थल पर प्रशिक्षण देना सुनिश्चित करें।

 

निर्वाचन संबंधी विभिन्न कार्यवाहियों की अनुमति जारी करने हेतु समस्त अनुविभागीय दण्डाधिकारी अधिकृत

भिण्ड । त्रिस्तरीय पंचायत की आम निर्वाचन 2021 के तहत निम्नानुसार कार्यवाहियों की अनुमति जारी करने हेतु समस्त अनुविभागीय दण्डाधिकारियों को अपने अपने मुख्यालय के निर्वाचन क्षेत्रो के लिए तथा विकास खण्ड रौन, निर्वाचन क्षेत्र हेतु संबंधित तहसीलदार एवं रिटर्निंग ऑफीसर (पंचायत ) को अधिकृत किया गया है। इन कार्यो के लिए संबंधित अनुविभागीय दण्डाधिकारी/ तहसीलदार एवं रिटर्निंग ऑफीसर पंचायत परीक्षण उपरांत म.प्र. राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आवश्यक अनुमतियां जारी करेंगे तथा सिंगल विण्डो स्थापित कर सभी प्रकार की अनुमतियां जारी की जावे।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन डॉ सतीष कुमार एस ने आदेश में कहा है कि निर्वाचन लडने वाले अभ्यर्थियों एवं राजनैतिक दलो को चुनाव प्रचार हेतु निर्धारित संख्या में वाहन उपयोग की अनुमति देना, चुनाव प्रचार हेतु जुलूस या रैली निकालने, सभा आयोजित करने तथा हैलीपेड पर हेलीकॉप्टर उतारने की अनुमति प्रदाय करना, चुनाव प्रचार हेतु निर्वाचन सामग्री की अनुमति देना, चुनाव प्रचार हेतु लोकल केवल पर निर्वाचन संबंधी सूचना के प्रचारण की अनुमति देना एवं निर्वाचन कार्य हेतु संबंधित निर्वाचन क्षेत्र में उपयोग में आने वाले वाहनो को पीओएल स्थानीय पेट्रोल पम्प भरवाने हेतु क्रेडिट स्लिप जारी करने के लिए अधिकृत किया है।

 

जिला पंचायत अध्यक्ष के पदो के आरक्षण की कार्यवाही 14 दिसम्बर को  

भिण्ड । संचालक पंचायत राज संचालनालय म.प्र.भोपाल द्वारा समस्त कलेक्टर म.प्र. एवं समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत म.प्र. को पत्र जारी कर कहा है कि म.प्र. पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 की धारा 32 एवं म.प्र. पंचायत (उप सरपंच, अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष) निर्वाचन नियम 1995 के अनुसार अध्यक्ष जिला पंचायत के पदो के आरक्षण की कार्यवाही 14 दिसम्बर 2021 दिन मंगलवार नियत की गई है। यह कार्यवाही जल एवं भूमि प्रबंधन संस्थान (वाल्मी संस्थान) भोपाल के आडिटोरियम में प्रात:12 बजे से प्रारंभ होगी। अध्यक्ष जिला पंचायत के पदो के आरक्षण की कार्यवाही के कार्यक्रम की सूचना संचालक पंचायत राज संचानलालय के सूचना पटल पर, समस्त कलेक्टर कार्यालय के सूचना पटल पर एवं समस्त जिला पंचायत के कार्यालय के सूचना पटल पर दिनांक 14 दिसम्बर 2021 दिन मंगलवार से सात दिन पूर्व से चस्पा करें। लॉट निकलने की कार्यवाही में इच्छुक व्यक्ति, जनप्रतिनिधि उपस्थित होकर कार्यवाही में भाग ले सकेगें।


त्रिस्तरीय पंचायतो के आम निर्वाचन 2021 को सम्पन्न कराने हेतु एमसीसी टीम का गठन

भिण्ड । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ सतीष कुमार एस ने निर्वाचन को निर्विघ्न एवं निर्वाधित रूप से सम्पन्न कराने के लिए एमसीसी टीम का गठन कर दिया गया है।

विकास खण्डवार गठित एमसीसी टीम के अन्तर्गत विकास खण्ड भिण्ड के लिए अनुविभागीय दण्डाधिकारी भिण्ड शहर/ ग्रामीण, तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी भिण्ड/ शहरी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत भिण्ड, थाना प्रभारी- थाना / चौकी, विकास खण्ड भिण्ड समस्त एमसीसी टीम में होंगे। इसीप्रकार विकास खण्ड अटेर, मेहगांव, लहार, रौन एवं गोहद के लिए संबंधित अनुविभागीय दण्डाधिकारी, तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, थाना प्रभारी-थाना/ चौकी विकास खण्ड समस्त को एमसीसी टीम में रखा गया है। उक्त दल आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन से संबंधि तमामले एवं अन्य मामलो के उल्लंघन के संबंध में प्रतिवेदन संबंधित प्रेक्षक व पुलिस अधीक्षक सहित उप जिला निर्वाचन अधिकारी भिण्ड को प्रस्तुत करेंगे।

 

विश्राम गृह/ विश्राम भवनो को निर्वाचन कार्य से संबंधित अधिकारियों के लिए आरक्षित  

भिण्ड । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन डॉ सतीष कुमार एस ने निर्वाचन निर्देशों की कण्डिका 6 अनुसार निर्वाचन की घोषणा की दिनांक से निर्वाचन के परिणाम घोषित होने की दिनांक तक की अवधि के लिए भिण्ड जिले के विभिन्न विभागो लोक निर्माण विभाग, जल संसाधन विभाग एवं वन विभाग के विश्राम गृह/ विश्राम भवनो को निर्वाचन कार्य से संबंधित अधिकारियों के लिए आरक्षित रखने के निर्देश जारी किये है।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन डॉ सतीष कुमार एस ने आदेश जारी कर कहा है कि इन भवनों में आरक्षित कक्षो के आवंटन में निम्न प्राथमिकता निर्धारित की जाती है। निर्वाचन आयोग के प्रेक्षक, आयुक्त म.प्र. राज्य निर्वाचन आयोग उनके कार्यालय के अधिकारी एवं निर्वाचन कार्य से संबंधित अन्य अधिकारी को प्राथमिकता निर्धारित की जावेगी। उक्त सर्किट हाउस डांक बंगले संबंधित अनुविभागीय दण्डाधिकारी द्वारा ही आवंटित किये जाएंगे। इसीक्रम में निर्वाचन से संबंधित कार्य के नगर पालिका भिण्ड के शासकीय एमजेएस महाविद्यालय से लगा हुआ स्टेडियम एवं पुलिस परेड ग्राउण्ड पुलिस लाईन भिण्ड को तत्काल प्रभाव से अधिग्रहण किया जाता है।

 

एमजेएस कालेज पर डॉ. भीमराव अम्बेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर कार्यक्रम सम्पन्न

भिण्ड । एम.जे.एस. शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई-2 के दुवारा कार्यक्रम अधिकारी डॉ.आर.ए. शर्मा के निर्देशन मे डॉ. भीमराव अम्बेडकर(बाबा साहब) के महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम प्राचार्य दुवारा बाबा साहब पर माल्यार्पण कर भावपूर्ण श्रदांजलि देकर कार्यक्रम की शरुआत की गई साथ ही सभी स्वयंसेवकों ने पुष्पअर्पण कर बाबा साहब को श्रदांजलि दी।

प्राचार्य डॉ. अनूप श्रीवास्तव ने बाबा साहब के महापरिनिर्वाण दिवस पर बाबासाहेब अंबेडकर के बारे में रा.से.यो. स्वयंसेवको को बताया कि बाबा साहेब का परिचय देना या उनका उदगार करना सूरज को दीपक दिखाने के समान होगा अर्थात बाबा साहब के द्वारा बनाया गया संविधान ही सर्वोपरि है। इस अवसर पर आराधना, अमित,परांकि ने अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम के अंत मे डॉ. आर. ए. शर्मा. ने आभार व्यक्त किया। मंच संचालन स्वयमसेवक अंशुल हरिऔध ने किया। ततपश्चात प्राचार्य दुवारा हरी झंडी दिखाकर सभी स्वयंसेवको ने मिलकर रैली निकाली इस रैली में सभी स्वयंसेवक जब तक सूरज चाँद रहेगा बाबा साहब का नाम रहेगा जैसे नारे लगाए। साथ ही सभी स्वयंसेवको ने महाविद्यालय परिसर में सभी पौधों में पानी डालकर बाबा साहब को भाव पूर्ण श्रदांजलि दी और प्रण लिया कि हम सप्ताह में चार दिन पोधो को पानी देंगे। इस अवसर पर शिवम गजरोलिया, रानू चौधरी, अंकित सिंह भदौरिया, अमित कुशवाह, काजल भदोरिया, सीमा महेश्वर, आराधना भदौरिया अस्मिता कुमारी, अनुष्का कुमारी, सोमेश सिंह, प्रियंका अग्रवाल, शैलू राठौर, नेहा कुशवाहा, संदीप कुशवाहा, रोहित कुशवाह, शिवकांत सिंह राजावत के साथ-साथ वरिष्ठ स्वयमसेवक सौरभ सिंह खंडेलवाल के साथ अन्य स्वयमसेवक भी मौजूद रहे।

फोटो नम्बर-06


सशस्त्र सेना झण्डा दिवस आज मनाया जाएगा

भिण्ड । देश की रक्षा आंतरिक सुरक्षा, आतंकवाद विरोधी कार्यवाहियों एवं प्राकृतिक आपदाओं के समय कर्तव्य पालन करते हुए हजारों सैनिक शहीद हो जाते हैं ऐसे सैनिकों को स्मरण करने और देश कि जनता का अपने सैनिकों के प्रति एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए प्रति वर्ष 07 दिसंबर को सशस्त्र सेना झंडा दिवस मनाया जाता है। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने जानकारी देकर बताया है कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 07 दिसंबर को सशस्त्र सेना झंडा दिवस मनाया जा रहा है यह 07 दिसंबर से शुरू होता है। उन्होंने सभी सरकारी विभागों, कालेजों और स्कूलों से अपील की है कि अपनी 2020-21 के लक्ष्य राशि जिन्होंने जमा नहीं की है वे आवश्यक रूप से 05 दिसंबर तक जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कार्यालय में जमा करायें। सभी जन मानस से भी अपील की गई है कि व्यक्तिगत रूप से भी झंडा निधि में दानकर सैनिकों के साथ भावनात्मक संबंध स्थापित कर सकते हैं। यह दान राशि आयकर में छूट प्रदान करती है तथा इसका उपयोग भूतपूर्व सैनिको, विधवाओं, वीरांगनाओं तथा उनके आश्रितों के कल्याण में उपयोग किया जाता है।

 

जिले के प्रत्येक न्यायालय में नेशनल लोक अदालत 11 दिसम्बर को

भिण्ड । मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के आदेशानुसार 11 दिसम्बर, 2021 को भिण्ड जिले में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाना सुनिश्चित किया गया है। उक्त आदेश के परिपालन में प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, भिण्ड अक्षय कुमार द्विवेदी के निर्देशन में एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड सुनील कृष्ण दण्डौतिया कें मार्गदर्शन में जिला मुख्यालय, भिण्ड एवं न्यायिक तहसील मेहगांव, गोहद, एवं लहार के प्रत्येक न्यायालय में 11 दिसम्बर 2021 को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा। उक्त नेशनल लोक अदालत में आपराधिक शमनीय प्रकरण, परक्राम्य लिखत अधिनियम की धारा 138 के प्रकरण, बैंक रिकवरी संबंधी मामले, एम.ए.सी.टी. (मोटर-दुर्घटना क्षतिपूर्ति दावा प्रकरण), वैवाहिक, श्रम, भूमि, अधिग्रहण, विद्युत एवं जलकर/बिल (चोरी के मामलों को छो?कर), दीवानी मामलें तथा अन्य समस्त प्रकार के राजीनामा योग्य, प्रीलिटिगेशन (मुकदमा पूर्व) एवं न्यायालयों में लंबित प्रकरणों का निराकरण किया जावेगा।

उपरोक्त नेशनल लोक अदालत में म0प्र0 नगरपालिका निगम अधिनियम, 1956 की धारा 162 व 163 तथा म0प्र0 नगर पालिका अधिनियम 1961 की धारा 130, 131 तथा 132 में निहित शक्तियों को उपयोग में लाते हुए राज्य शासन सम्पत्तिकर अधिभार जल उपभोक्ता प्रभार/जलकर के सरचार्ज में निम्न शर्तों के साथ छूट प्रदान करता है, यह छूट उन निकायों में लागू नहीं होगी जहां लोक अदालत के दिनांक को निर्वाचन की प्रक्रिया प्रारंभ होकर आचार संहिता प्रभावशील होगी। 

 

अभाविप ने मनाया सामाजिक समरसता दिवस

भिण्ड। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई गोहद ने सामाजिक समरसता के दिवस पर नया बस स्टैंड अंबेडकर पार्क पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया जिसमें बाबा साहेब जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया परिषद के नगर मंत्री कुशल शर्मा ने बताया बाबासाहेब ने अपने अडिग इरादों के चलते उन्होंने संविधान के रूप में भारत के सभी नागरिकों को सम्मान दिलाया। बाबा साहेब द्वारा बनाया गया संविधान सभी नागरिकों के लिए राष्ट्रीय धरोहर है इस अवसर पर कपिल शर्मा, राहुल साडिय़ां, दीपू पटेल, शिव कांत शर्मा, सौरव गुर्जर, राहुल भदोरिया, विजय, लवकुश नंदा आदि परिषद के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

फोटो नम्बर-07


श्रीमद भागवत कथा के सुनने से मनुष्य को वैभव और पितरों को मिलता है मोक्ष: डॉ सन्तोष दास जी महाराज

- श्रीमद भागवत कथा पंडाल में उमड़ा लोगों का हुजूम

भिण्ड। नगर लहार के ब्लॉक कॉलोनी में माँ आदि शक्ति एवम शिवपरिवार प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में चल रही श्रीमद भागवत कथा के तीसरे दिन शनिवार को पूज्य कथा बाचक पूज्य महाराज डॉ सन्तोष दास जी महाराज ने कहा कि मनुष्य जीवन में जाने अनजाने प्रतिदिन कई पाप होते है उनका ईश्वर के समक्ष प्रायश्चित करना ही एक मात्र मुक्ति पाने का उपाय है उन्होंने ईश्वर आराधना के साथ अच्छे कर्म करने का आह्वान किया,मनुष्यों का क्या कर्तव्य है इसका बोध भागवत सुनकर ही होता है विडंबना ये है कि मृत्यु निश्चित होने के बाद भी हम उसे स्वीकार नहीं करते हैं निस्काम भाव से प्रभु का स्मरण करने वाले लोग अपना जन्म और मरण दोनों सुधार लेते हैं प्रभु जब अवतार लेते हैं तो माया के साथ आते हैं साधारण मनुष्य माया को शाश्वत मान लेता है और अपने शरीर को प्रधान मान लेता है जबकि शरीर नश्वर है उन्होंने कहा कि भागवत बताती है कि कर्म ऐसा करो जो निस्काम हो वहीं सच्ची भक्ति है जीवन में सत्संग व शास्त्रों में बताए आदर्शों का श्रवण करने का आह्वान करते हुए कहा कि सत्संग में वह शक्ति है,जो व्यक्ति के जीवन को बदल देती है व्यक्तियों को अपने जीवन में क्रोध, लोभ, मोह, हिंसा, संग्रह आदि का त्यागकर विवेक के साथ श्रेष्ठ कर्म करने चाहिए,भगवान के नाम मात्र से ही व्यक्ति भवसागर से पार उतर जाता है उन्होंने भगवत कीर्तन करने, ज्ञानी पुरुषों के साथ सत्संग कर ज्ञान प्राप्त करने व अपने जीवन को सार्थक करने का आह्वान किया। भागवत कथा के श्रवण मात्र से ही मनुष्य को वैभव और पितरों को मोक्ष की प्राप्ति होती है जो सच्चे मन से भगवान को याद करता है भगवान स्वयं प्रकट हो कर उनकी रक्षा करते हैं, उन्होंने बताया सुनीति महाराज उत्तानपाद की रानी थीं जिनके गर्भ से ध्रुव जैसे तेजस्वी बालक ने जन्म लिया था महाराज उत्तानपाद की दो रानियाँ थीं सुनीति और सुरुचि उत्तानपाद के सुनीति से ध्रुव तथा सुरुचि से उत्तम नामक पुत्र उत्पन्न हुये थे यद्यपि सुनीति बड़ी रानी थीं किन्तु राजा उत्तानपाद का प्रेम सुरुचि के प्रति अधिक था ध्रुव अपने घर से तपस्या के लिए जा रहे थे रास्ते में उन्हें देवर्षि नारद मिले उन्होंने ध्रुव को ओम नमो भगवते वासुदेवाय का जाप कर के भगवान विष्णु की तपस्या करने को कहा ध्रुव ने नारद जी की बात मानकर एक पैर पर खड़े होकर छह माह तक कठोर तप किया बालक की तपस्या देख भगवान विष्णु ने दर्शन देकर उसे उच्चतम पद प्राप्त करने का वरदान दिया। इसी के बाद बालक ध्रुव की याद में सर्वाधिक चमकने वाले तारे को नाम ध्रुवतारा दिया गया। इस दौरान श्रीमद भागवत कथा पंडाल में हजारों श्रदालु, भक्त, संत महात्मा, आदि मौजूद रहे। कथा में पारीक्षत श्रीमति कमलेश सुरजीत सिंह तोमर को बनाया गया। कार्यक्रम में शिव परिवार के यजमान राजकुमार शर्मा उर्फ राजू मॉलया को एवं मां आदिशक्ति प्राण प्रतिष्ठा का यजमान श्रीमति मुन्नी देवी नारायण दास समाधिया को बनाया गया है सभी कॉलोनी बासियों ने नगर लहार के गणमान्य नागरिकों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में कथा स्थल पर आकर कथा अमृत पान कर कार्यक्रम को सफल बनायें।

फोटो नम्बर-08


निशुल्क नेत्र परीक्षण एवं परामर्श शिविर 12 दिसम्बर को 

गरीब मरीजों के कराये जायेगें निशुल्क ऑपरेशन 

भिण्ड। स्व. श्रीमति पुष्पादेवी जैन की पुण्य स्मृति में श्री फाउण्डेशन भिण्ड की ओर से अपने सेवा संकल्पों को आगे बढ़ाते हुये प्रतिमाह आयोजित होने वाला माह दिसम्बर का आई कैम्प 12 दिसम्बर, 2021 को सत्कार होटल परिसर में आयोजित होने जा रहा है।

श्री ऋषभ फाउण्डेशन भिण्ड के अध्यक्ष वीरेन्द्र जैन एडवोकेट ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में बताया कि जैन मिलन सेण्ट्रल भिण्ड एवं दिव्या सिंह स्मृति न्यास के तत्वाधान में रतन ज्योति चेरिटेबल समिति ग्वालियर के सहयोग से यह शिविर प्रात: 10 बजे से 12 बजे तक चलेगा। जिसमें मोतियाबिप्द से पीडि़त मरीजों का निशुल्क परीक्षण एवं परामर्श रतन ज्योति नेत्रालय ग्वालियर के नेत्र रोग विशेषज्ञों द्वारा किया जाकर उसमें मोतियाबिन्द मरीजों को चिन्हित कर बीपीएल कार्ड धारी गरीब मरीजों को निशुल्क नेत्र प्रत्यारोपण कराने हेतु डॉ. भसीन के रतन जयोति नेत्रालय में भेजा जायेगा। यहां उन्हें ऑपरेशन हेतु सुभी सुविघाएं उपलब्ध कराई जायेगी। ऑपरेशन ग्वालियर में डॉ. भसीन के यहां ही होगें। भिण्ड में केवल परीक्षण होगा। 

इस अवसर पर भारतीय जैन मिलन क्षेत्र क्र. 2 के अध्यक्ष वीर राजेश जैन विशेष रूप से रहकर जैन मिलन सेण्ट्रल द्वारा आयोजित नेत्र शिविर में उपस्थित रहेगें। इसके पूर्व भी फाउण्डेशन द्वारा मरीजों को ऑपरेशन हेतु सहायता उपलब्ध करायी गई है। जिसमें 6000 लोगों की रोशनी आकर जिंदगी खुशहाल हुई है। सत्कार होटल परिसर में 12 दिसम्बर 2021 को होने जा रहे कैम्प में आकर लाभ उठाने की अपील की है। अपील करने वालों मेें वीरेन्द्र जैन के अलावा जैन मिलन सेण्ट्रल भिण्ड के शिरीष जैन, सलिल जैन, मनोज जैन पत्रकार, मोहन जैन मेडीकल, संजीव जैन, संजीव जैन पावई, दिव्या सिंह स्मृति न्यास के कुंवर सिंह भदौरिया, अमरसिंह भदौरिया, डॉ. सुनील त्रिपाठी निराला, श्रीमति स्नेहलता अरविन्द जैन, श्रीमति सुषमा डॉ, दिनेश जैन, विनय जैन शामिल है। 


घर से निकला युवक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से घायल, उपचार के बाद मौत

भिण्ड। रावतपुरा थाना क्षेत्र में एक युवक की सडक हादसे में मौत हो गई थी। युवकए किसी काम से घर से निकला हुआ था, तभी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया। पुलिस अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी। पुलिस के मुताबिक लहार के रहने वाले उपेंद्र उम्र 22 पुत्र करन सिंह कुशवाह किसी काम से रावतपुरा आए हुआ था। रावतपुरा गांव के पास आरा मशीन के सामने युवक की बाइक में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इस हादसे में उपेंद्र के गंभीर रूप से चोट आई थी। सडक हादसे की सूचना पर रावतपुरा पुलिस मौके पर पहुंचीए जहां से प्राथमिक उपचार के लिए लहार सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां उपचार के दौरान चिकित्सकों ने स्थिति को गंभीर बताते हुए ग्वालियर रेफर किया। ग्वालियर के जेएएच अस्पताल में उपचार के दौरान उपेंद्र ने दम तोड दिया। इसके बाद पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ  मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी।


51 क्वार्टर जब्त आरोपी गिरफ्तार

भिण्ड। रौन थाना क्षेत्र के ग्राम निवसाई श्रीकृष्ण बघेल के गोडा के पास एक युवक अवैध शराब की बिक्री कर रहा था, मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया और उसके पास से अवैध शराब की जब्ती की। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार रविवार दोपहर 3.05 बजे मिथलेश यादव निवासी ग्राम निवसाई गांव में अवैध शराब की बिक्री कर रहा था, सूचना मिलते दबोचकर हिरासत में लिया और उसके पास से 51 क्वार्टर शराब कीमत 9 हजार रुपये की जब्त की। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।


चार लोगों ने की एक युवक के साथ मारपीट, कट्टे से फायरिंग

भिण्ड। कोतवाली थाना क्षेत्र तमोली मोहल्ला में एक युवक के साथ मारपीट करते हुए गाली-गलौज किया और जान से मारने की धमकी दी। इतना ही नहीं उक्त बदमाशों न कट्टे से हवाई फायरिंग की। पुलिस के अनुसार रविवार सुबह 11.30 बजे हुजेप पुत्र अनीष सिद्धकी निवासी सुभाष नगर ने बताया उसका चप्पल का गोदाम तमोली मोहल्ले में है और जब वह गोदाम पर था तो इसी दौरान आरोपी किशनश्रीवास निवासी फल मंडी, अमन जैन निवासी तमोली मोहल्ला, बादल जैन, तमोली मोहल्ला, बॉबी राजपूत निवासी लहार चुंगी ने एकराय होकर उसके साथ गाली-गलौज किया और जान से मारने की नियत से कट्टे से फायरिंग की। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध फरियादी की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर लिया है।


सड़क पर मिट्टी डालने को लेकर युवक के साथ मारपीट

भिण्ड। देहात थाना क्षेत्र के मातादीन का पुरा में रोड पर मिट्टी डालने को लेकर झगड़ा शुरु हो गया तो एक युवक के साथ दो लोगों ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार विश्राम पुत्र भारतसिंह यादव निवासी मातादीन ने बताया शनिवार शाम 7.05 बजे रोड पर आरोपी विनोद यादव, चन्द्रशेखर यादव निवासी मातादीन का पुरा मिट्टी डाल रहे थे, जब उसने मना किया तो दोनों ने उसकी मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।


पुरानी रंजिश के चलते युवक के साथ मारपीट

भिण्ड। देहात थाना क्षेत्र के अटेर रोड श्रीराम बुटिक मॉल के सामने पुरानी रंजिश  एक युवक के साथ मारपीट करते हुए गाली-गलौज किया। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर से प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार रविवार शाम 6.10 बजे जशवंत पुत्र रामरूप जाटव निवासी वार्ड क्र.14 पियनी थाना पोरसा जिला मुरैना ने बताया पुरानी रंजिश के चलते गोलू जाटव निवासी खेरिया तोर मेहगांव ने उसके साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर