पेड़ काटने के विवाद पर कुल्हाड़ी से हमला सेन समाज ने एडिशनल एसपी को दिया ज्ञापन कहा धाराओं में हो इजाफा




मुरैना। पोरसा के नगरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत देवरी का पुरा में आरोपी फरियादी का पेड़ काट रहा था जब उसने रोका तो कुल्हाड़ी से प्राणघातक हमला कर दिया।

नगरा थाना पुलिस ने सामान्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है मध्य प्रदेश सेन समाज विकास संगठन के जिलाध्यक्ष मोहनलाल श्रीवास के नेतृत्व में सेन समाज के लोगों ने एडिशनल एसपी रायसिंह नरवरिया को ज्ञापन दिया है और कहा है कि धाराओं में इजाफा होना चाहिए। ज्ञापन में कहा है कि प्रार्थी ग्राम देवरी का पुरा थाना नगरा पोरसा का निवासी है मजदूरी का कार्य कर अपना जीवन यापन करता है 30 दिसंबर को प्रीतम श्रीवास भैंस चराने बिहार में गया तो लालू पत्र होतम सिंह तोमर व अन्य एक मेरे मकान के खड़े पेड़ देसी बबूल के को काट रहे थे मना किया तो आरोपियों ने गाली दी और लल्लू तोमर ने पहले खिलाड़ी से मुठ से हमला कर दिया और फिर हाथ में कुल्हाड़ी धार की तरफ से हमला किया और आरोपी ने धमकी दी कि पेड़ काटने से मना किया तो तुझे और तेरे परिवार को जान से मार देंगे नगरा थाना पुलिस ने सामान्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। सेन समाज के लोगों ने एएसपी से मांग की है की धारा 307 का इजाफा किया जाए। ज्ञापन देने वालों में मोहन श्रीवास जिला अध्यक्ष सेन समाज व शैलेंद्र श्रीवास महेश चंद दीपू सविता सत्यवीर श्रीवास शिवनारायण भीकाराम सहदेव लव कुश आदि लोग शामिल थे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर