प्रथम एवं द्वितीय चरण के नाम निर्देशन पत्र आज से भरे जायेंगे - जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कार्तिकेयन
मुरैना 12 दिसम्बर 2021/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी.कार्तिकेयन ने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम अनुसार त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2021-22 के लिए प्रथम एवं द्वितीय चरण के तहत सम्पन्न होने वाली निर्वाचन प्रक्रिया की अधिसूचना व नाम निर्देशन प्राप्ति का कार्य सोमवार 13 दिसम्बर से प्रातः 10.30 बजे से कार्य शुरू होगा।
प्रथम चरण
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी.कार्तिकेयन ने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम अनुसार प्रथम चरण के निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन तथा नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करना एवं स्थानो (सीटो) के आरक्षण के संबंध में सूचना का प्रकाशन तथा मतदान केन्द्रों की सूची का प्रकाशन संबंधी कार्य सोमवार 13 दिसम्बर 2021 से प्रातः 10.30 बजे से शुरू होगा। प्रथम चरण तहत नाम निर्देशन प्राप्त करने की अंतिम तारीख 20 दिसम्बर 2021 की प्रातः साढे दस बजे से अपरान्ह तीन बजे तक का समय नियत किया गया है। प्राप्त नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा (जांच) कार्य मंगलवार 21 दिसम्बर की प्रातः साढे दस बजे से, अभ्यर्थिता से नाम वापिस लेने की अंतिम तारीख 23 दिसम्बर की अपरान्ह तीन बजे तक का समय नियत किया गया है। इसी दिन निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार कर निर्वाचन प्रतीको का आवंटन कार्य अभ्यर्थिता से नाम वापसी के ठीक बाद संपादित किया जाएगा। यदि आवश्यक हुआ तो मतदान गुरूवार 6 जनवरी 2022 की प्रातः सात बजे से दोपहर तीन बजे तक का समय नियत किया गया है।
प्रथम चरण के तहत संपादित मतदान के मतगणना, सारणीकरण तथा निर्वाचन परिणाम की घोषणा के लिए जारी कार्यक्रम अनुसार मतदान केन्द्र पर की जाने वाली मतगणना (केवल पंच, सरपंच पद के लिए), गुरूवार छह जनवरी 2022 को मतदान समाप्ति के तुरंत पश्चात। जनपद पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य की विकासखण्ड मुख्यालय पर ईव्हीएम से की जाने वाली मतो की गणना सोमवार दस जनवरी की प्रातः 8 बजे से शुरू होगी। पंच, सरपंच पद की मतदान केन्द्र पर की गई मतगणना का सारणीकरण तथा निर्वाचन परिणाम की घोषणा एवं पंच सरपंच पद की विकासखण्ड मुख्यालय पर की जाने वाली मतगणना, सारणीकरण तथा निर्वाचन परिणाम की घोषणा मंगलवार 11 जनवरी 2022 की प्रातः साढे दस बजे से शुरू होगी। जनपद पंचायत सदस्य पद के लिए सारणीकरण एवं निर्वाचन परिणाम की घोषणा एवं जिला पंचायत सदस्य पद के लिए मतों का विकासखण्ड स्तरीय सारणीकरण कार्य मंगलवार 22 फरवरी 2022 की प्रातः साढे दस बजे से किया जाएगा। प्रथम चरण के तहत जिला पंचायत सदस्य पद के लिए मतो का जिला मुख्यालय पर सारणीकरण तथा निर्वाचन परिणाम की घोषणा बुधवार 23 फरवरी की प्रातः साढे दस बजे से शुरू होगा।
द्वितीय चरण
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा द्वितीय चरण के लिए जारी निर्वाचन कार्यक्रम तदानुसार निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन तथा नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करना एवं स्थानो (सीटो) के आरक्षण के संबंध में सूचना का प्रकाशन तथा मतदान केन्द्रों की सूची का प्रकाशन संबंधी कार्य सोमवार 13 दिसम्बर 2021 की प्रातः साढे दस बजे से शुरू होगा। द्वितीय चरण तहत नाम निर्देशन प्राप्त करने की अंतिम तारीख 20 दिसम्बर 2021 की प्रातः साढे दस बजे से अपरान्ह तीन बजे तक का समय नियत किया गया है। प्राप्त नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा (जांच) कार्य मंगलवार 21 दिसम्बर की प्रातः साढे दस बजे से, अभ्यर्थिता से नाम वापिस लेने की अंतिम तारीख 23 दिसम्बर की अपरान्ह तीन बजे तक का समय नियत किया गया है। इसी दिन निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार कर निर्वाचन प्रतीको का आवंटन कार्य अभ्यर्थिता से नाम वापसी के ठीक बाद संपादित किया जाएगा। यदि आवश्यक हुआ तो मतदान शुक्रवार 28 जनवरी 2022 की प्रातः सात बजे से दोपहर तीन बजे तक का समय नियत किया गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी.कार्तिकेयन ने बताया कि द्वितीय चरण के तहत संपादित मतदान के मतगणना, सारणीकरण तथा निर्वाचन परिणाम की घोषणा के लिए जारी कार्यक्रम अनुसार मतदान केन्द्र पर की जाने वाली मतगणना (केवल पंच, सरपंच पद के लिए), शुक्रवार 28 जनवरी 2022 को मतदान समाप्ति के तुरंत पश्चात। जनपद पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य की विकासखण्ड मुख्यालय पर ईव्हीएम से की जाने वाली मतो की गणना मंगलवार एक फरवरी की प्रातः आठ बजे से शुरू होगी। पंच, सरपंच पद की मतदान केन्द्र पर की गई मतगणना का सारणीकरण तथा निर्वाचन परिणाम की घोषणा एवं पंच सरपंच पद की विकासखण्ड मुख्यालय पर की जाने वाली मतगणना, सारणीकरण तथा निर्वाचन परिणाम की घोषणा बुधवार दो फरवरी 2022 की प्रातः साढे दस बजे से शुरू होगी। जनपद पंचायत सदस्य पद के लिए सारणीकरण एवं निर्वाचन परिणाम की घोषणा एवं जिला पंचायत सदस्य पद के लिए मतों का विकासखण्ड स्तरीय सारणीकरण कार्य मंगलवार 22 फरवरी 2022 की प्रातः साढे दस बजे से किया जाएगा। द्वितीय चरण के तहत जिला पंचायत सदस्य पद के लिए मतो का जिला मुख्यालय पर सारणीकरण तथा निर्वाचन परिणाम की घोषणा बुधवार 23 फरवरी की प्रातः साढे दस बजे से शुरू होगा।
अभ्यर्थियों को विद्युत वितरण कम्पनियों का अदेय प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करना होगा
मुरैना 12 दिसम्बर 2021/पंचायत निर्वाचन 2021-22 के तहत त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिये सरपंच, जनपद पंचायत और जिला पंचायत सदस्य के अभ्यर्थियों को अपने नाम निर्देशन-पत्र के साथ संबंधित मध्यप्रदेश विद्युत वितरण कम्पनी को देय समस्त देनदारियों (शोध्यों) का अदेय प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करना होगा। अदेय प्रमाण-पत्र प्रस्तुत नहीं करने पर नाम निर्देशन-पत्र निरस्त कर दिया जायेगा।
सचिव राज्य निर्वाचन आयोग श्री बी.एस. जामोद ने जानकारी दी है कि अदेय प्रमाण-पत्र नाम निर्देशन-पत्रों की संवीक्षा के लिये निर्धारित तिथि एवं समय तक संबंधित रिटर्निंग ऑफिसर को दिये जा सकते हैं। अदेय प्रमाण-पत्र 6 माह पूर्व की देय राशि के संबंध में प्रस्तुत करना होगा। अभ्यर्थियों को अदेय प्रमाण-पत्र प्राप्त करने में असुविधा न हो, इसके लिये प्रत्येक विद्युत वितरण केन्द्र पर सुविधा काउंटर स्थापित करने के निर्देश भी दिये गये हैं। यदि किसी अभ्यर्थी के नाम से विद्युत कनेक्शन नहीं है, तो उन्हें ष्वितरण केन्द्र के रिकार्ड अनुसार आवेदक का कोई विद्युत कनेक्शन नहीं होना पाया जाताश्श् ऐसा पत्र विद्युत वितरण कम्पनी द्वारा जारी किया जायेगा
आज विद्युत बंद रहेगी
मुरैना 12 दिसम्बर 2021/मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी मुरैना के उपमहाप्रबंधक ने बताया कि 11 केव्ही लाइन पर मेन्टेंनेश के कार्य होने के कारण 13 दिसम्बर को सुबह 08 से सुबह 11.30 बजे तक 11 केव्ही ओल्ड अम्बाह फीडर से संबंधित उपभोक्ताओं की विद्युत सप्लाई बंद रहेगी।
आपसी सुलह और समझौते के आधार पर 1 हजार 894 प्रकरण निराकृत
मुरैना 12 दिसम्बर 2021/ मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार प्रधान जिला न्यायाधीश श्री सुबोध कुमार जैन के मार्गदर्शन में शनिवार को जिला मुख्यालय मुरैना में 15 एवं तहसील मुख्यालय अम्बाह में 6, जौरा में 9 एवं सबलगढ़ में 8 इस प्रकार कुल 38 खण्डपीठों का गठन किया गया था।
अपर जिला जज एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री शरतचन्द्र सक्सेना ने बताया कि नेशनल लोक अदालत में 3 हजार 555 प्रकरण रखे गये, जिनमें से कुल 628 प्रकरणों का निराकरण किया गया। जिसमें समझौता के आधार पर 2 करोड़ 98 लाख 87 हजार 98 रूपये के अवॉर्ड पारित किये गये। इसी प्रकार प्रिलिटिगेशन के 2 हजार 806 प्रकरण रखे गये, जिनमें से 503 प्रकरणों का निराकरण किया गया। जिसमें समझौता के आधार पर 1 करोड़ 10 लाख 64 हजार 458 रूपये के अवार्ड पारित किये गये। नेशनल लोक अदालत में कुल 1 हजार 894 व्यक्ति लाभान्वित हुये और कुल समझौता राशि 4 करोड़ 95 लाख 1 हजार 556 रूपये है।
प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय मुरैना में कुल 80 प्रकरणों का निराकरण किया गया, जिसमें 51 प्रकरण भरण-पोषण संबंधी एवं 29 प्रकरण हिन्दू विवाह से संबंधित है। जिसमें से कई प्रकरणों में पुनर्मिलन कराया गया। दंपत्तियों ने आपसी विवाद को भुलाकर एक-दूसरे को माला पहनाई। लोक अदालत खण्डपीठ द्वारा दंपत्तियों को पौधे वितरित कर भविष्य में सौहार्दपूर्ण रहने के लिये समझाकर घर भेजा गया।
वरिष्ठ नागरिकों के लिए एल्डर लाइन नम्बर 14567
मुरैना 12 दिसम्बर 2021/ वरिष्ठजनों के साथ शारीरिक या भावनात्मक रूप से दुर्व्यवहार किया जा रहा है, तो वह एल्डरलाइन नंबर 14567 पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार तथा सामाजिक न्याय और निःशक्तजन कल्याण विभाग के अंतर्गत वरिष्ठ नागरिकों की सुविधाओं एवं मार्गदर्शन हेतु सहायता के लिए हेल्पेज इंडिया द्वारा हेल्पलाइन टॉलफ्री नम्बर जारी किया गया है। वरिष्ठ नागरिकों के लिए स्थापित एक योजना है, जो मध्यप्रदेश के सभी जिलों में संचालित है। यह हेल्पलाइन सप्ताह के सातों दिन सुबह 08 बजे से रात 08 बजे तक कार्य करती है। एल्डर लाइन के अतंर्गत सेवाओं के एक भाव के रूप में मुफ्त कानूनी मार्गदर्शन प्रदान किया जाता है तथा वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण और रख-रखाव के अधिनियम 2007 के बारें में और पेंशन योजनाओं के बारें में जानकारी प्रदाय की जाती है।
यदि किसी वरिष्ठजन के साथ शारीरिक या भावनात्मक रूप से दुर्व्यवहार किया जा रहा है, तो वह इस हेल्पलाइन नंबर पर रिपोर्ट कर सकतें है। कोई भी वरिष्ठजन अकेला हो या भावनात्मक रूप से कमजोर महसूस कर रहा हों, वे फोन करके बात कर सकतें है। हेल्पलाइन के माध्यम से भावनात्मक परामर्श प्रदान करने, परित्यक्त वृद्ध लोगों को अस्थाई आश्रय प्रदान करनें, उन्हें फिर से उनके परिवार के साथ मिलानें में मदद की जाती है। इसके अलावा वृद्धाश्रम, देखभाल करने वाली संस्थाओं, अस्पतालों आदि के बारें में भी जानकारी प्रदान की जाती है।
: जिला पंचायत सदस्यों के नाम निर्देशन पत्र अपर कलेक्टर न्यायालय और कलेक्टर न्यायालय में प्राप्त किये जायेंगे
मुरैना 12 दिसम्बर 2021/ जिला पंचायत निर्वाचन 2021 को सुचारू रूप से संपादित कराने के लिये जिला पंचायतों के सदस्यों के नाम निर्देशन पत्र वार्ड क्रमांक 12 से 20 तक के लिये अपर कलेक्टर न्यायालय में एवं वार्ड क्रमांक 1 से 11 तक के लिये कलेक्टर न्यायालय मुरैना में प्राप्त किये जायेंगे।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी.कार्तिकेयन ने बताया कि चुनावों के नामांकन फार्म भरने के लिये अधिकारी और फार्म भरने का स्थान आज घोषित किये गये। प्रभारी अधिकारी अपर कलेक्टर श्री नरोत्तम भार्गव और दूसरे खंड के प्रभारी अधिकारी डिप्टी कलेक्टर श्री शिवलाल शाक्य होंगें।