मुरैना की बेटी ईशा करेगी एसियन चैंपियनशिप मे भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व



मुरैना । चंबल संभाग के लिए गर्व का पल इसी माह 23 दिसंबर से 30 दिसंबर तक तुर्की देश के इस्तांनबुल में आयोजित होने जा रही है एशियन चैंपियनशिप जिसमें मुरैना की बेटी का भारतीय टीम में चयन हुआ है। जिला मुरैना पॉवर लिफ्टिंग के सचिव अरुण शर्मा ने बताया कि ईशा सिंह आगामी चैंपियनशिप में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व एशियन पॉवर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में करेंगी जहां चंबल संभाग में बेटियों को बेटों से कम समझा जाता था आज वही ईशा सिंह ने वही धारणा तोड़ते हुए चंबल संभाग की प्रथम महिला खिलाड़ी है जो कि आयरन गेम्स मे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व करने जा रही है। ईशा चंबल संभाग की लड़कियों के लिए एक आइडल बनकर उभरेंगी आगामी समय में कई सारी लड़कियां इसी प्रकार खेलों मे आगे बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगी और जिले का नाम राष्ट्रिय एवं अन्तराष्ट्रीय अमिट पटल पर लिखेंगी। ईशा की कटेगरी मे फिलीपींस एवं लेबनान देश की खिलाड़ी कड़ी टक्कर देने को तैयार है लेकिन अब तक के प्रदर्शन को देखते हुए आशा है कि ईशा सिंह जरूर एशियन पॉवरलिफ्टिंग चैंपियनशिप से मेडल लाकर देश का नाम रोशन करेंगी, ईशा अभी अपने ( एन.आई.एस कोच ) उदय शर्मा के सानिध्य मे ऋषि विश्वामित्र स्पोर्ट्स अकेडमी मे प्रक्षिक्षण प्राप्त करती हैं। ईशा को सभी शुभचिंतको ने बधाइयाँ प्रेषित कर अग्रिम भविष्य की शुभकामनायें दी।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर