कलेक्टर एवं एसपी ने लहार, दबोह का भ्रमण कर नाम निर्देशन के साथ अन्य व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण
लपवाहा माध्यमिक विद्यालय में मध्यान भोजन चखकर देखी उसकी गुणवत्ता
भिण्ड। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ सतीष कुमार एस एवं पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान ने शुक्रवार को रावतपुरा में मध्यप्रदेश-उत्तरप्रदेश बोर्डर का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2021-22 को दृष्टिगत रखते हुए वहां पर अंतर्राज्यीय नाका संचालन करने के निर्देष संबंधित अधिकारियों को दिए। साथ ही उन्होंने दबोह में स्थापित मध्यप्रदेश एवं उत्तरप्रदेश अंतर्राज्यीय नाके का अवलोकन कर उपस्थित अधिकारियों को ठीक से संचालित करने दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के समय एसडीएम लहार आरए प्रजापति के अलावा अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ सतीष कुमार एस एवं पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान ने शासकीय माध्यमिक विद्यालय लपवाहा में जनपद सदस्य, पंच, सरपंच के नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने हेतु बनाए गए कलस्टर का निरीक्षण कर व्यवस्थाऐं देखी और उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को व्यवस्थाओं के संबंध में दिशा निर्देश दिए। इसीप्रकार कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने जनपद पंचायत लहार में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के अन्तर्गत जनपद सदस्य, पंच, सरपंच के नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने हेतु बनाए गए कलस्टर का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों को दिशा निर्देष भी दिए। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने शासकीय माध्यमिक विद्यालय लपवाहा का निरीक्षण कर बच्चों को दिए जा रहे मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता की जांच करने बच्चों के साथ मध्याह्न भोजन किया। खाने के बाद कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने मध्यान्ह भोजन के स्वाद और गुणवत्ता की सराहना की। उन्होंने बच्चों से चर्चा कर शिक्षा और सामान्य ज्ञान संबंधी अनेक प्रश्न पूछे। सही उत्तर देने वाले बच्चों की सराहना भी की। स्कूल के संचालन व्यवस्था के प्रति भी उन्होंने संतोष जाहिर किया।
चंबल संभागायुक्त ने शिकायतो में लापरवाही बरतने पर 09 अधिकारियों को दिया नोटिस
भिण्ड । आयुक्त चंबल संभाग मुरैना आशीष सक्सेना ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत अटेर उदयसिंह सिकऱवार, मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं प्रभारी सहायक संचालक सामाजिक न्याय गोहद सतीष दुबे, मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं प्रभारी सहायक संचालक सामाजिक न्याय भिण्ड सुरेन्द्र शर्मा, तहसीलदार अटेर मनोज कुमार, नायब तहसीलदार मिहोना राजेन्द्र मौर्य, मुख्य कार्यपाल अधिकारी जनपद पंचायत लहार अरूण कुमार त्रिपाठी, जूनी. इंजीनियर म.प्र.म.क्षे.वि.वि. कं.असवार रोहित कुमार गुप्ता, सीडीपीओ महिला एवं बाल विकास विभाग परियोजना रौन अजय देव एवं जेएसओ फूड मेहगांव अजय अष्ठाना को सीएम हैल्पलाईन की शिकायतो के निराकरण में लापरवाही बरतने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। नोटिस प्राप्ति के दिनांक से 15 दिवस के अन्दर जवाब प्रस्तुत करने के निर्देष दिए है।
चंबल आयुक्त आशीष सक्सैना ने नोटिस में कहा कि आपके द्वारा कार्य के प्रति निरंतर उदासीनता एवं लापरवाही तथा वरिष्ठ की अव्हेलना की जा रही है। वर्तमान में आपके द्वारा किये गये निराकरण का स्तर नवम्बर माह में संतुष्टि प्रतिशत जिले में न्यूनतम पाई गई। उक्त कृत्य पदीय कर्तव्यों के निर्वहन में आपकी लापरवाही एवं उदासीनता को परिलक्षित करता है जो एक लोकसेवक के पद के अपेक्षित आचरण के विपरीत होकर म.प्र. सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम 3 का स्पष्ट उल्लंघन है। क्यों न आपके विरूद्व म.प्र. सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रीण एवं अपील) नियम 1966 के नियम 10 (4) के अन्तर्गत लघुशास्ति अधिरोपित की जावे। नियत अवधि में उत्तर प्राप्त न होने की दशा में एक पक्षीय कार्यवाही की जाकर प्रकरण में विधिवत आदेश पारित किया जावेगा।
त्रिस्तरीय पंचायतो के आम निर्वाचन 2021-22 हेतु प्रेक्षक नियुक्त
भिण्ड । म.प्र. राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल द्वारा त्रिस्तरीय पंचायतो के आम निर्वाचन वर्ष 2021-22 के लिए जिले के तीनों चरणो के लिए राज्य प्रशासनिक सेवा के सेवानिवृत्त अधिकारी अरूण कुमार रावल को प्रेक्षक के रूप में नियुक्त किया गया है।
सीएटीसी कैम्प-कैडिटो को योगा तथा हैल्थ एण्ड हाइजिन के महत्व पर डाला प्रकाश
भिण्ड । 30 मारखां एनसीसी की अगवाई एवं कैम्प कमाण्डेट कर्नल राजीव शर्मा के नेतृत्व में शाउमावि क्र.1 पर सीएटीसी कैम्प सी-5 के दूसरे दिन भिण्ड- मुरैना के लगभग 183 एसडी/ एसडब्लयू एनसीसी कैडेट भाग ले रहे है। कैम्प के माध्यम से कैडेट को मैप रीडिंग, ड्रिल, पीटी कैरियर इन आर्म्ड फोर्रेस एवं ज्वाइनिंग इन आर्मी फोर्रेस के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इस दौरान खेल प्रतियोगिता तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन कराया गया।
राज्य निर्वाचन आयेाग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक श्री त्रिवेदी के लाईजिंग ऑफीसर नियुक्त
भिण्ड । त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2021 हेतु म.प्र. राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा प्रेक्षक के रूप में नियुक्त नरेन्द्र कुमार त्रिवेदी रा.प्र.से.(सेवानिवृत्त) के साथ कार्य संपादित करने के लिए कलेक्टर डॉ सतीष कुमार एस द्वारा अधिकारी/कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ सतीष कुमार एस ने जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र भिण्ड के महाप्रबंधक सतीष चन्द्र रूसिया मो.7999053368 को लाईजिंग ऑफीसर बनाया गया है। साथ ही जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र भिण्ड के प्रबंधक बीएल मरकान मो.9340646078 को सहायक लाइजिंग ऑफीसर, जिला शिक्षा अधिकारी भिण्ड के सहायक ग्रेड-2 श्याम सिंह पौरसिया मो.9826232088, पुलिस लाईन भिण्ड के आर.637 के पीएसओ पवन कुमार मो.9575849463, म.प्र.ग्रा.स.वि.प्र.ई-1 भिण्ड के कम्प्यूटर ऑपरेटर सुनील दत्त बाजपेयी मो.9926647300 कम्प्यूटर ऑपरेटर एवं कृषि विभाग भिण्ड के भृत्य सतेन्द्र सिंह मो.9039411013 को कार्यालय सहायक के रूप में नियुक्त किया है।
चार लाख की आर्थिक सहायता स्वीकृत
भिण्ड । कलेक्टर डॉ सतीष कुमार एस द्वारा अनुविभागीय धिकारी (राजस्व) लहार के प्रतिवेदन पर मुलू पुत्र काशीराम निवासी ग्राम असवार की कृषि कार्य करते हुए विद्युत तार ऊपर गिर जाने से करंट लग जाने से म.प्र.राज्य कृषि विपणन बोर्ड की योजना/ गै.त./मुख्यमंत्री कृ.जी.क.योजना के तहत इनके वैद्य वारिस पत्नी राजकुमारी पत्नी मुलू निवासी असवार तहसील लहार को 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।
थानो में शस्त्र जमा करने की अंतिम तिथि 18 दिसम्बर
भिण्ड । जिला दण्डाधिकारी डॉ सतीष कुमार एस ने त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2021-22 की घोषणा के उपरांत कानून व्यवस्था एवं निर्वाचन शांतिपूर्ण कराये जाने की दृष्टि से जिला भिण्ड अन्तर्गत समस्त शस्त्र लायसेंस निलंबित कर संबंधित थानो में 18 दिसम्बर 2021 तक जमा कराऐ। जिला दण्डाधिकारी ने कहा है कि नियत दिनांक तक लायसेंसी शस्त्र धारको द्वारा शस्त्र संबंधित थानो में जमा न कराये जाने पर दण्डात्मक कार्यवाही की जावेगी।
विधिक साक्षरता एवं जागरूकता आयोजित
भिण्ड । राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार तथा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड अक्षय कुमार द्विवेदी के आदेशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड के द्वारा सुभाष नगर भिण्ड में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का अयोजन किया गया।
उक्त शिविर की अध्यक्षता करते हुए जिला न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड सुनील दण्डौतिया के द्वारा वहॉं पर उपस्थित जनसमूह को नालसा एवं सालसा की विभिन्न योजनाओं के साथ ही साथ नि:शुल्क विधिक सहायता योजना, अभियुक्त के अधिकारों, महिलाओं के अधिकारों मध्यस्थता योजना, लोक अदालत योजना, बच्चों को मैत्रीपूर्ण विधिक सेवाएं और उनके संरक्षण के लिए विधिक सेवाएं योजना, 2015 एवं वरिष्ठ नागरिकों के अधिकारों आदि के विषय में जानकारी दी गई। शिविर में जिला विधिक सहायता अधिकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड देवेश शर्मा ने उपस्थित जनसमूह को विभिन्न उपयोगी विधिक जानकारियों से अवगत कराया। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता मुकेष श्रीवास, आशीष जैन तथा आकाष मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
18 दिसम्बर को जिला पंचायत अध्यक्ष के पदो के आरक्षण की कार्यवाही वाल्मी संस्थान भोपाल में होगी
भिण्ड । संचालक पंचायत राज संचालनालय म.प्र.भोपाल द्वारा समस्त कलेक्टर म.प्र. एवं समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत म.प्र. को पत्र जारी कर कहा है कि म.प्र. पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 की धारा 32 एवं म.प्र. पंचायत (उप सरपंच, अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष) निर्वाचन नियम 1995 के अनुसार अध्यक्ष जिला पंचायत के पदो के आरक्षण की कार्यवाही 18 दिसम्बर 2021 दिन शनिवार नियत की गई है। यह कार्यवाही जल एवं भूमि प्रबंधन संस्थान (वाल्मी संस्थान) भोपाल के आडिटोरियम में प्रात:12 बजे से प्रारंभ होगी। अध्यक्ष जिला पंचायत के पदो के आरक्षण की कार्यवाही के कार्यक्रम की सूचना संचालक पंचायत राज संचानलालय के सूचना पटल पर, समस्त कलेक्टर कार्यालय के सूचना पटल पर एवं समस्त जिला पंचायत के कार्यालय के सूचना पटल पर 18 दिसम्बर 2021 दिन शनिवार से सात दिन पूर्व से चस्पा करें। लॉट निकलने की कार्यवाही में इच्छुक व्यक्ति, जनप्रतिनिधि उपस्थित होकर कार्यवाही में भाग ले सकेगें।
पंचायत चुनाव लडने वाले एससी, एसटी एवं ओबीसी अभ्यर्थियों को स्टाम्प शुल्क में छूट
भिण्ड । जिला पंजीयक भिण्ड ने आम जनता की सुविधा हेतु सूचित किया है कि भारतीय स्टाम्प अधिनियम अनुसूची 1-क के अनुच्छेद 5 शपथ पत्र का 50 रूपये का स्टाम्प देय है एवं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाजति एवं अन्य पिछडा वर्ग को शपथ पत्र पर स्टाम्प शुल्क मुक्त है। परन्तु नोटरी द्वारा लगाये जाने वाले नोटरी टिकिट 50 रूपये देय है जिस पर किसी तरह की छूट नहीं है। ग्राम पंचायतो एवं जनपद पंचायत आदि चुनाव प्रक्रिया में अभ्यर्थियो द्वारा आवेदन पत्र के संलग्न शपथ पत्रों पर्याप्त स्टाम्प शुल्क एवं नोटरी शुल्क चस्पा कराकर ही आवेदन प्रस्तुत करें एवं भविष्य में होने वाली परेषानियों से बचे।
शनिवार को भी भरे जाएंगे नाम निर्देशन-पत्र
भिण्ड । पंचायत निर्वाचन के प्रथम और द्वितीय चरण के लिए 13 दिसंबर से नाम निर्देशन-पत्र भरे जा रहे हैं। नाम निर्देशन-पत्र जमा करने की अंतिम तारीख 20 दिसंबर है। राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने जानकारी दी है कि पंचायत निर्वाचन के तहत अवकाश के दिन शनिवार को भी नाम निर्देशन-पत्र लिए जाएंगे। इस संबंध में सभी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
श्रीमद् भागवत कथा के ज्ञान यज्ञ में उमड़ा भक्तों का भारी जन सेलाव
भिण्ड। जिले के लहार के ग्राम रहावली बीहड़ में चल रही रही श्रीमद् भागवत कथा में श्रोताओं का उमड़ा जन सेलाव आयोजक रमेश चंद्र दीक्षित शास्त्री, सुरेश चंद्र दीक्षित एडवोकेट, नरसिंह दीक्षित एवं परीक्षित दिनेश चंद्र दीक्षित है भागवत कथा के वक्ता ऋषिकेश शास्त्री बरासो वाले के मुखार बिंदु से भगवान की बाललीला, गोवर्धन लीला और कलिवर्धन का विस्तार से वर्णन किया गया। जिसमें गांव की जनता भक्तिमय हो गई व कथा के अंत में भक्तों को भंडारा का आयोजन प्रतिदिन किया जा रहा हैं। शास्त्री जी ने कहा कि गाय माता को सेवा करने से सभी देवताओं की सेवा का फल मनुष्य को प्राप्त होता है जैसे रामजी मनुष्य के रूप में है पर वो मनुष्य नही है गंगा जी नदी के रूप में है पर नदी नही है। हनुमान जी वानर के रूप में है पर वानर नही है वैसे ही गाय माता पशु के रूप में है पर वो पशु नही है, गाय विश्व की माता है।
निर्वाचन कार्यों में आपराधिक कृत्य करने वाले अधिकारियों के विरूद्ध एफआईआर करने के लिए सौंपा ज्ञापन
भिण्ड। पूर्व में हुए पंचायत चुनाव में निर्वाचन प्रक्रिया कार्य में आपराधिक कृत्य करने वाले अधिकारियों के विरूद्ध नामजद एफआईआर करने के लिए बी.के. बौहरे ने सूचना आयोग भोपाल के नाम कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। जिसमें उन्होंने बताया कि सूचना आयोग के पत्र दिनांक 30 सितम्बर 2021 एवं 09 नवम्बर 2020 में उल्लेखित अपीलीय आवेदन के दस्तावेज साजिशन गायब किये गये। जिसकी निर्वाचन आयोग प्रेक्षक जांच प्रतिवेदन दिनांक 24.11.2017 के बिन्दु 25 मे सक्त आपराधिक कृत्यों की पुष्टि की गई है। इसी प्रकार अपीलीय आवेदन के विन्दु 6 के एवज में प्रदाय की गई जानकारी कूटरचित एवं फर्जी है। जिसकी पुष्टि निर्वाचन आयोग ने जांच प्रतिवेदन 24 नवम्बर 2017 के बिन्दु क्र. 32 में की गई है। तत्कालीन कलेक्टर मिण्ड इलैया राजा टी द्वारा पत्र 27 अपै्रल 2016 के तहत् एस डी एम. एवं तहसीलदार को एस. सी. एन. जारी किया गया। तदुपरान्त एक साथी-समझी साजिश के तहत एसडीएम के आपराधिक कृत्यों पर पर्दा डालने की नीयत से उक्त बस्ती पर अंतिम निर्णय विगत 6 वर्ष से लंबित रखा जो कि अपराध की श्रेणी में है। उक्त बिन्दुओं के आधार पर दोषियों अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।
बाजरा / ज्वार गुणवत्ताहीन बताकर उपार्जन केन्द्रों पर नहीं खरीदने पर सौंपा ज्ञापन
भिण्ड। भिण्ड जिले में बाजरा एवं ज्वार की फसल को खराब बताकर उपार्जन केन्द्रों ने खरीदने से मना कर दिया। जिस पर पिछड़ा वर्ग कॉग्रेस कमेटी, जिला भिण्ड ने संयुक्त कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। पिछड़ा वर्ग के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष अरविन्द सोनी ने बताया कि प्रदेश की सरकार किसानों के प्रति दुर्भावनापूर्ण व्यवहार कर रही है। जिसके चलते किसानों का बाजरा/ज्वार उपार्जन केन्द्रों पर नहीं खरीदा जा रहा है, जबकि बाजरा/ज्वार खरीदी की अंतिम तारीख सरकार द्वारा 20 दिसम्बर निश्चित की गई है, किसानों में उनका बाजरा की खरीदी न होने से उनमें काफी रोष व्याप्त है । पिछड़ा वर्ग कॉंग्रेस कमेटी, ने मांग की है कि किसानों के साथ छलावा बन्द कर उनका बाजरा/ज्वार खरीदे जाने हेतु जिला प्रशासन व सहकारी संस्थाओं को निर्देशित: बाजरा/ज्वार खरीदी की तारीख बढ़ाई जाये । अन्यथा मध्यप्रदेश युवक काँग्रेस किसानों के साथ सड़कों पर राज्य सरकार के खिलाफ आन्दोलन करेगी।
कमला राम संस फिलिंग सेंटर का भारत सरकार उडय़न मंत्री ज्योतिराज सिंधिया ने किया उद्घाटन
मालनपुर। जिले के मालनपुर में कमला राम संस का पाटन उद्घाटन महाराज ज्योतिराज माधवराव सिंधिया के द्वारा दीप प्रज्वलित कर एवं फीता काटकर एच पी पेट्रोल पंप का उद्घाटन किया गया मालनपुर नगर में आज निर्धारित समय पर सिंधिया जी ने पंप का उद्घाटन किया समारोह में सिंधिया ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमारा पेट्रोल पंप के लिए हमारे ही नहीं हमारे पूर्वजों ने उद्योग क्षेत्र मालनपुर में कैलाश वासी माधवराव सिंधिया के द्वारा सौगात दी उद्योग लगाने की चंबल संभाग विकास की डगर पर जा सके और आगे उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा 800 करोड़ नवीन एयरपोर्ट की परमिसन मिल है जो इटावा से चंबल कोटा को जोडऩे के लिए तैयार की जा चुकी है मध्य प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार दोनो विकास कर रही है क्योंकि हमारी सरकार डबल इंजन की सरकार है और उन्होंने जनता का स्वीकार करते हुए स्वागत किया पूर्व सरपंच के पूरे परिवार को बधाई देते हुए आगे भी हम विकास की कड़ी में हमारा रिश्ता से है और आगे भी रहेगा के पश्चात उसके सर निगम ग्वालियर उत्तर प्रदेश के प्रतिपक्ष नेता देवेंद्र सिंह तोमर, ऊर्जा प्रद्युमन सिंह तोमर, पूर्व विधायक रणवीर जाटव और मालनपुर की समस्त जनता पलक पावडे बिछाकर के भव्य स्वागत किया।
फोटो नम्बर-05
315 बोर कट्टा जब्त आरोप गिरफ्तार
भिण्ड। रौन थाना क्षेत्र के परशाला मोड भिंड लहार रोड पर एक युवक किसी वारदात को अंजाम देने की नियत से घूम रहा था, मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर आरोपी को हिरासत में लिया और उसके पास से एक कट्टा व जिंदा राउण्ड बरामद किया। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार शुक्रवार शाम 7.15 बजे कृपासिंह उर्फ जयपाल पुत्र मेहताबसिंह चौहान उम्र 30 वर्ष निवासी कोद की मडैयन जो क्षेत्र के परशाला मोड भिंड लहार रोड पर किसी घटना को घटित करने के मकश्द से घूम रहा था, सूचना मिलते ही दबोचकर हिरासत में लिया और जब आरोपी की तलाशी ली गई तो उसके पास से एक 315 बोर कट्टा सहित एक जिंदा राउण्ड जब्त किया। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।
युवती ने फांसी लगाकर दी जान
भिण्ड। अमायन थाना क्षेत्र के लहारा गांव में एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिसकी सूचना परिजनों ने पुलिस को दी,घटना स्थल पर पहुंचकर शव को फंदे से उतारा और पीएम कराकर परिजनों के सुर्पुद कर दिया। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार शुक्रवार शाम 5.30 बजे धर्मेन्द्र पुत्र राजेन्द्र निवासी लहारा ने बताया उसकी पुत्री अंकिता राजपूत ने किसी कारण के चलते घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है।
चोरों ने एक मकान से उड़ाए गहने व नगदी
भिण्ड। गोरमी थाना क्षेत्र के ग्राम बालूपुरा में अज्ञात चोरों ने एक मकान को निशाना बनाकर सोने-चांदी के गहने सहित नगदी पर हाथ साफ कर दिया। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर अज्ञात चोर के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार पुष्पेन्द्रङ्क्षसह पुत्र रामबरनसिंह भदौरिया निवासी ग्राम बालू पुरा ने बताया शुक्रवार प्रात:11 बजे से दोपहर 1 बजे के बीच अज्ञात चोर उसके मकान में दाखिल हुए और सोने-चांदी के जेबरात सहित 10 हजार रुपये नगदी लेकर रफू चक्कर हो गये। पुलिस के अनुसार कुल 48 हजार रुपये की चोरी होना बताया जा रहा है। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर लिया है।
खेत की मेड काटने को लेकर हुआ झगड़ा
भिण्ड। फूप थाना क्षेत्र के वार्ड क्र.4 में खेत की मेड काटने को लेकर जब एक युवक ने मना किया तो चार लोगों ने एकराय होकर उसके साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने फरियादी की शिकातय पर आरोपीगणों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार शुक्रवार शाम 5.40 बजे शैलेन्द्र पुत्र सुरेन्द्र सिंह राजावत निवासी वार्ड क्र.4 ने बताया खेत की मेड काटने को लेकर उसी गांव निवासी आदेशसिंह, धर्मेन्द्रङ्क्षसह, पंकजसिं, दिनेश सिंह राजवत ने एकराय होकर उसके साथ मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी देकर चले गये। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर उक्त आरोपीगणों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर लिया है।
5 हजार का इनामी बदमाश पुलिस ने किया गिरफ्तार
भिण्ड। आगामी पंचायत चुनाव को शांति पूर्ण रूप से संपन्न कराने के लिए पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान द्वारा भिण्ड जिले में फरार आरोपियों, वारंटियों, अपराधियों की धरपकड़ हेतु लगातार दिशा निर्देश दिये जा रहे है जिससे जिले में लगातार आपराधिक गतिविधियों में कमी रही है इसी तारतम्य में शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक महोदय, शैलेन्द्र सिंह चौहान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश खरपूसे के निर्देशन में एवं डीएसपी हेड क्वार्टर पूनम थापा के मार्गदर्शन में हत्या के प्रयास के 2 प्रकरणों में फरार चल रहे 5 हजार रुपये के इनामी स्थाई वारंटी राजेश पुत्र शिवराज उर्फ सौराजसिंह राजावत निवासी चकरा ढोंचरा थाना ऊमरी को ऊमरी पुलिस ने किया गिरफ्तार किया।
फरियादी तहसीलदार सिंह पुत्र छोटे सिंह राजावत निवासी चकरा ढोंचरा ने रिपोर्ट की थी, कि मंै अपने खेत में जेसीबी से मेड डलवा रहा था, तभी आरोपी राजेश पुत्र शिवराज उर्फ सौराज सिंह एवं उसके साथी हथियारों से लैस होकर आये और मुझसे रेत निकालने के लिये जेसीबी मांगने लगे मैने जेसीबी मांगने से मना किया तो राजने से जान से मारने की नियत से गोली जो मेरे दाहिने हाथ के बाजू में लगी तथा उसके अन्य साथियों ने हवाई फायर किये उपरोक्त रिपोर्ट पर थाना हाजा पर अपराध क्र.191/18 धारा 307,34 भादवि पंजीबद्ध किया गया। अपराध सदर में आरोपी राजेश के अन्य साथियों को गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय पेश किया गया था आरोपी राजेश घटना से फरार हो गया था जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा 5000 रुपये का इनाम घोषित किया था। आरोपी राजेश सिंह के द्वारा विगत 26 मई 2020 को अपने साथियों के साथ मिलकर फरियादी योगेन्द्र उर्फ कुलदीप पुत्र रामानंद शर्मा निवासी ग्राम लावन थाना बरोही तथा उसके साथी गुलशन यादव को जान से मारने की नियत से गोली मारी थी फरियादी की रिपोर्ट पर थाना ऊमरी पर अप.क्र.164/20 धारा 307,294,34 भादवि पंजीबद्ध किया गया। अपराध सदर में आरोपी राजेश के साथियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया किन्तु आरोपी राजेश अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिये पुन: फरार हो गया। आरोपी की गिरफ्तारी हेतु ऊमरी पुलिस निरंतर प्रयास करती रही। शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर आरोपी राजेश पुत्र शिवराज उर्फ सौराज निवासी चकरा ढोंचरा को ऊमरी पुलिस द्वारा घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। जिसे जेआर पर न्यायालय पेश किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी ऊमरी निरीक्षक विनय सिंह तोमर, उप निरीक्षक विश्वनाथ मिश्रा, प्रधान आरक्षक आशीष तिवारी, आरक्षक राहुल सिंह तोमर, आरक्षक भानु प्रताप सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
अवैध 10 कट्टे, 11 जिंदा राउण्ड सहित आरोपी गिरफ्तार
भिण्ड। शहर के पुलिस कंट्रोल रूम शुक्रवार शाम 4 बजे आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्रङ्क्षसह चौहान ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2021 को शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न कराने हेतु चलाए गए विशेष अभियान के तहत थाना गोरमी पुलिस को 16 दिसम्बर की रात्री करीबन 8 बजे मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ब्रजेश भदौरिया पुत्र राजेन्द्र भदौरिया नि0 ग्राम गडी हरीक्षा पंचायत चुनाव में अवैध कट्टे खपाने के लिए भारी मात्रा में अपने घर पर कट्टे रखे हुए है। उक्त सूचना पर से पुलिस द्वारा दबिश दी गयी तो ब्रजेश सिंह भदौरिया के कब्जे से एक पि_ू बैग में रखे 10 कट्टे देशी हाथ के बने 315 बोर के तथा 11 जिंदा कारतूस 315 बोर के बरामद किए गए, जिस पर से थाना गोरमी जिला भिण्ड पर आरोपी ब्रजेश भदौरिया विरूद्ध धारा 342/21 धारा 25(1)(ए)5,25 (1-बी)(ए)3,26 आम्र्स एक्ट का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। आरोपी द्वारा पूछताछ पर बताया गया कि कट्टे का धंधा कई दिनों से कर रहा हूँ एवं उप्र से 2200 रुपये प्रति कट्टे के हिसाब से खरीदकर लाता था और भिण्ड व मुरैना के लोगों को 3500 रुपये से लेकर 5 हजार रुपये में बिक्री करता हूं। आरोपी का पीआर लिया जाकर विस्तृत पूछताछ कर आये तथ्यों के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जावेगी।
फोटो नम्बर-06,07
अकोड़ावासियों को मिली डेढ़ करोड़ के विकास कार्यों की सौगात
विधायक संजीव सिंह कुशवाह ने अकोड़ा में किया शिलान्यस, भूमिपूजन एवं फायरबिग्रेड गाड़ी का उद्घाटन
भिण्ड। शुक्रवार को सदर विधायक संजीव सिंह ने नगरपरिषद अकोड़ा में वार्ड क्रमांक 01 में शासकीय पम्प से गिरन्दपुरा छकूपुरा रोड तक 13.25 लाख की लागत से सीसी रोड एवं 17.74 लाख की लागत से नाला निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। इसी क्रम में वार्ड क्रमांक 02 में सुखवासी पुरा से छकूपुरा तक 85.73 लाख की लागत से डामरीकरण रोड़ का शिलान्यस किया। इस अवसर पर विधायक श्री सिंह ने बताया कि मैं देखता आ रहा हूं कि वर्षों से अकोड़ा वासियों के पास में लगे गांव छकूपुरा, गिरन्दपुरा एवं सुखवासीपुरा तक पहुंचने में घूमकर जाना पड़ता था पक्का रास्ता न होने की वजह से लोगों ने निकलने में बहुत ही परेशानी होती थी। बरसात के मौसम में मिट्टी में गाडिय़ां फंसने और पैदल निकलना दुभर था लोगों को इन ग्रामों में पहुंचने के लिए खेतों में बनी पगडण्डियों के रास्ते जाना पड़ता था लेकिन अब इस रास्ते की तस्वीर बदल गई है डामरीकरण होने से छकूपुरा, गिरन्दपुरा एवं सुखवासीपुरा के लोग आसानी से पैदल व दुपहिया वाहनों से अपने गांव पहुंच सकते हैं। गांव वालों के द्वारा विधायक श्री सिंह का फूलमालाओं से जोरदार स्वागत किया गया। विदित हो कि विधायक श्री सिंह के प्रयासों से नगरपरिषद अकोड़ा वासियों को ओपन जिम, पार्क, सामुदायिक भवन और सार्वजनिक शौचालय जैसे विकास कार्यों की सौगातें मिल चुकी हैं।
नगरपरिषद अकोड़ा को मिली 25 लाख की दमकल गाड़ी
सदर विधायक संजीव सिंह कुशवाह के अथक प्रयासों से नगर परिषद अकोड़ा में एक दमकल गाड़ी की मंजूर करवा दी थी। शुक्रवार को 25 लाख की राशि से स्वीकृत दमकल गाड़ी का विधायक द्वारा हरी झण्डी दिखाकर उद्घाटन किया गया। अभी तक नगरपरिषद अकोड़ा में एक भी दमकल गाड़ी नहीं थी आगजनी की घटना होने पर मुख्यालय से दमकल गाड़ी को बुलाना पड़ता जिससे काफी समय लगता था। नगरपरिषद अकोड़ा काफी बड़ा है इससे जुड़े हुए गांव पंाच से छ: किलोमीटर क्षेत्र में फैले हुए हैं जिन तक अब गाड़ी को पहुंचने में काफी कम समय लगेगा। उद्घाटन कार्यक्रम में नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष सुदीप यादव, राज यादव, सिरोमनसिंह भदौरिया, तिलक नेताजी, मुन्ना भदौरिया, मुन्ना मास्टर, विद्याराम मास्टर, अर्जुन यादव फौजी, राजीव भदौरिया, विजय उर्फ डब्ल्यू, विनय शर्मा, कल्लू शर्मा, संजय यादव व्रजेन्द्र यादव छकूपुरा सहित सैकड़ों ग्रामवासी मौजूद रहे।