विद्यालयीन शिक्षकों ने ओ.पी. दा को श्रद्धांजलि अर्पित की
मौ। देश के केंद्रीय कर्मचारियों के वरिष्ठ नेता, संस्कृतकर्मी ओपी तिवारी का निधन होने पर विद्यालयीन शिक्षकों ने अपने प्रिय कर्मचारी नेता स्व.श्री ओपी तिवारी को श्रद्धांजलि अर्पित की। श्री तिवारी पिछले 3 वर्षों से किडनी की बीमारी से पीड़ित थे श्री तिवारी ओजस्वी वक्ता के साथ कला और संस्कृति से गहरे जुड़े रहे, ग्वालियर में कई नाटक ग्रुपों में शामिल रहे साथ ही वह अच्छे विचारक के साथ अर्थशास्त्री थे।वह अखिल भारतीय अकाउंटेंट ऑडिट महासंघ (एजी ऑफिस) के पदाधिकारी थे। साथ ही एक बेहतरीन शिक्षक थे उन्होंने विद्यालयीन शिक्षक संघ के तत्वाधान में आयोजित सम्मेलनो, सेमिनारो प्रशिक्षण शिविरों में भागीदारी की। विद्यालयीन शिक्षक संघ स्व.श्रीओपी तिवारी के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए उनके परिजनों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करती है।
एनएसएस छात्रों ने चलाया रोको-टोको अभियान, नो मास्क-नो एंट्री
भिण्ड। कोरोना के फिर से बढ़ते कहर को देखते हुए आज परीक्षा के दौरान स्कूल के प्रवेश द्वार पर ही उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक 1 भिण्ड के राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्रों द्वारा रोको-टोको अभियान चलाया गया। इसके तहत नो मास्क-नो एंट्री का कड़ाई से पालन करवाकर छात्रों को मास्क पहनने के लिए प्रेरित किया गया। यह अभियान परीक्षा की दोनो पालियों में सुबह -अपराह्न लगभग डेढ़ हजार छात्रों के बीच चलाया गया तथा उन्हे मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग की अनिवार्यता और महत्व समझाते हुए कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के भयावह संक्रमणता के बारे में बताया। इस दौरान प्राचार्य पी एस चौहान ने कहा कि कोरोना के नए वेरिएंट ने पूरी दुनियां में हड़कंप मचा दिया है। ओमिक्रोन हमारे देश में भी दस्तक दे चुका है। यह डेल्टा वेरिएंट से भी अधिक खतरनाक है। कोरोना की तीसरी लहर और नए वेरिएंट के प्रकोप से सावधान रहने की जरूरत है।अत: हमें फिर से कोविड-19 के दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन करना होगा।सभी छात्र मास्क पहनकर ही घर से बाहर निकलें और सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करें।
अभियान के दौरान एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी धीरज सिंह गुर्जर ने छात्रों को आगाह करते हुए कहा कि कोरोना की तीसरी लहर की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता। हमारी जरा सी लापरवाही हमे महंगी पड़ सकती है। अत: हम फिर से कमर कस लें। कोविड के प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करें।जिन्होंने अभी तक कोरोना का कोई टीका नही लगवाया है या जिनका सेकंड डोज ड्यू है,वे भी आवश्यक रूप से समय निकाल इसे लगवालें।स्वयं सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रखें। इस अभियान में तनु शर्मा, रोहित, शिवांशी, पूजा शर्मा, गौरव, शाहरुख, अंशिका जैन, स्वप्निल शर्मा, उदय प्रजापति ने विशेष भूमिका निभाई तथा व्याख्याता जे एन पाठक, उपेंद्र सिंह भदौरिया, भूपेंद्र सिंह कुशवाह, सतेन्द्र सिंह भदौरिया, पीटीआई आनंद दुबे, सुरेंद्र बघेल, सुभाष दादौरिया उपस्थित रहे।
जनसुनवाई में एसपी बोले-सिफारिश लेकर न आएं, सबके लिए समान भाव से काम करूंगा
-नवागत एसपी शैलेन्द्र सिंह चौहान ने पहली बार भिंड में जनसुनवाई कर मामलों का किया निराकरण
भिण्ड। नवागत एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान ने पदभार ग्रहण करने के बाद मंगलवार को पहली बार जनता दरबार लगाया। जनसुनवाई में उन्होंने सबसे पहले फरमान जारी किया कि मेरे यहां सिफारिश लेकर ना आए। मैं सभी की समस्या समान भाव से सुनकर उनके निराकरण की कार्रवाई करूंगा। यदि किसी को लगता है कि मेरे साथ अन्याय हुआ है तो उसे हर कीमत पर न्याय दिलाया जाएगा।
बता दें 30 नवंबर को भारौली के मजरा नोरासाई निवासी आर्मी के जवान वीर प्रताप सिंह का सरकारी जमीन के विवाद को लेकर सरपंच गुड्डन सिंह और उनके परिवार वालों से झगड़ा हुआ था। इसी मामले में न्याय की गुहार लगाते हुए सेना का जवान मंगलवार को एसपी चौहान के दरबार में पहुंचा। वीर प्रताप से पूरी घटना सुनने के बाद एसपी ने तत्काल भारौली थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह कुशवाह को फोन घुमाया और तुरंत आरआई के साथ जमीन के सीमांकन कर सरकारी जगह से कब्जा हटाने का निर्देश जारी किया। इतना ही नहीं एसपी ने कहा की सेना के जवान सरहद पर हमारी सुरक्षा में तैनात हैं यदि उनके परिवार या उनके साथ कोई घटना होती है तो पुलिस का दायित्व है, उनकी हिफाजत करें। थाना प्रभारी कुशवाह ने निर्देश का पालन करते हुए जमीन से कब्जा हटाने की कार्रवाई शुरू कर दिहे। एसपी चौहान ने 2 सैकड़ा लोगों को पहली जनसुनवाई में सुना,और लोगों की समस्या कें निराकरण किये।
बघेल को मिली बड़ी जिम्मेदारी, ए.आईसीसी के आब्जर्वर बने
- प्रियंका गांधी के साथ बैठक में शामिल होने दिल्ली रवानारवान
भिण्ड। उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेठी ने भिण्ड जिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग के बड़े नेता जयश्रीराम बघेल को राष्ट्रीय कांग्रेस के द्वारा ऑब्जर्वर नियुक्त किया है। जो उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी को जिताने और प्रत्यासी चयन में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाएगें। कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. अनिल भारद्वाज ने जानकारी देते हुए बताया श्री बघेल 9 दिसंबर को अखिल भारतीय कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी के साथ देहली में होने वाली बैठक में शामिल होने देर शाम रवाना हो गए हैं।
ज्ञात हो श्री बघेल बघेल समाज के साथ साथ पिछड़ा वर्ग के बड़े नेता है ओर प्रखर वक्ता है, जो भिण्ड जिला कांग्रेस के दो बार अध्यक्ष रह चुके हैं, और एक बार रौंन विधानसभा से प्रत्याशी भी रहे है। श्री बघेल ने अपनी नियक्ति पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी का आभार व्यक्त किया है। श्री बघेल को नई जिम्मेदारी मिलने पर पूर्व विधायक हेमंत कटारे, जिलाध्यक्ष मानसिंह कुशवाह, भगवान दास सैंथिया,रामहरि शर्मा, रामप्रकाश यादव, मनोज देपुरिया, अनिल भारद्वज, रामशेष बघेल, ईरशाद अहमद,ब्रजकिशोर मुदगल, अरविंद बघेल, रामोतार चौधरी, संजय भूता, सुभाष राठौर, महेश जाटव, राजेन्द्र नरवरिया, राघवेंद्र शर्मा, ब्रजकिशोर गुर्जर, राजेश शर्मा, शैलेन्द्र भादौरिया, सोहन तिवारी, प्रेम सिंह संखवार, संजीव बरुआ, शुभम मिश्रा, पीसी दीक्षित, अजय शर्मा, ममता मिश्रा, रेखा भादौरिया, रागनी चौहान, प्रदीप जैन गुड्डा, नयन सिंह राजावत, नरोत्तम चौरसिया, भगीरथ कुशवाह, लज्जाराम यादव, बबलू त्यागी, राजवीर बघेल, राजीव कौशिक, समीर खान, आदि ने बधाई प्रेषित की है ।
कलेक्टर ने किया एमजेएस महाविद्यालय का औचक निरीक्षण, अव्यवस्थाऐं देख जाहिर की नाराजगी
भिण्ड । कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस ने शा.एम.जे.एस. महाविद्यालय भिण्ड का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को देखा। कलेक्टर ने निरीक्षण में साफ-सफाई ना होना महाविद्यालय की व्यवस्थाऐं ठीक प्रकार से न होना, छात्र-छात्राओं द्वारा ई-लायब्रेरी के संबंध में कलेक्टर से शिकायत कर बताया गया कि लायब्रेरी में आवश्यक किताबे उपलब्ध नहीं है, जिस पर कलेक्टर ने महाविद्यालय के प्रिन्सीपल एवं संबंधित जिम्मेदार पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने महाविद्यालय की साफ-सफाई, स्वच्छता एवं सौंदर्यीकरण हेतु आवश्यक निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इसी के साथ कलेक्टर ने ई-लाइब्रेरी के संबंध में भी विशेष निर्देश दिए। इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ अजीत मिश्रा सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
सेक्टर ऑफीसर, आरओ, एआरओ एवं उनकी टीमो का जिला स्तरीय प्रशिक्षण सम्पन्न
भिण्ड । राज्य निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार कलेक्टर डॉ सतीष कुमार एस की उपस्थिति में आज रौन, लहार, भिण्ड, अटेर, मेहगांव एवं गोहद के सेक्टर ऑफीसर, समस्त आरओ, एआरओ एवं उनकी टीम का प्रशिक्षण दो पालियों में जिला पंचायत भिण्ड के सभागार में आयोजित किया गया।
जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स के द्वारा सेक्टर अधिकारियों के प्रशिक्षण अन्तर्गत ईव्हीएम की कमीशनिंग, फंक्षनिंग एवं निर्वाचन संबंधी मतदान प्रक्रिया का प्रशिक्षण, मतदान केन्द्रों का भौतिक सत्यापन, लॉ एण्ड ऑडर, कॉडीनेटर एण्ड कम्युनिकेशन, बल्नरेविल्टी मैपिंग आदि पर विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही आरओ, एआरओ एवं उनकी टीम को आदर्श आचार संहिता नाम निर्देषन पत्रों की प्रस्तुति एवं समीक्षा तथा प्रतीक आवंटन, ईव्हीएम की फंक्षनिंग से अवगत कराया गया।
शाउमावि फूप के माध्यमिक शिक्षक श्री श्रीवास निलंबित
भिण्ड । जिला शिक्षा अधिकारी भिण्ड हरभुवन सिंह तोमर ने परीक्षा जैसे अतिमहत्वपूर्ण गोपनीय कार्य की गोपनीयता भंग करने पर शाउमावि फूप के मा.शि. कमलेश श्रीवास को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी विकास खण्ड भिण्ड मुख्यालय नियत किया गया है। निलंबन अवधि में नियमानुसार मूलभूत नियम 53 (क) के जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।
ज्ञात हो कि समाचार पत्र में प्रकाशित समाचार अनुसार कस्वा फूप में कक्षा 12वीं की अर्धवार्षिक परीक्षा वर्ष 2021 विषय गणित का प्रश्नपत्र होने का 04 दिसम्बर 2021 से एक दिवस पूर्व ही सोशल मीडिया के माध्यम से लीक हुआ, जिसकी शिकायत छात्र-छात्राओं द्वारा पुलिस थाना फूप में भी दर्ज कराई गई। चूँकि उक्त विद्यालय के परीक्षा कक्ष प्रभारी कमलेश श्रीवास, मा.शि., शा.उ.मा.वि.फूप है, वरिष्ठ कार्यालय से प्राप्त प्रश्नपत्र आपके संरक्षणध्निगरानी में ही रहते है साथ ही ऋषि श्रीवास पुत्र कमलेश श्रीवास, छात्र छात्राओं को बिना अनुमति के ट्यूशन पढाते है, के द्वारा ही उक्त पेपर सोशल मीडिया पर अपलोड कर लीक किया गया है, जिसका एडमिन भी ऋषि श्रीवास है कमलेश श्रीवास, मा.शि. के द्वारा परीक्षा जैसे अति महत्वपूर्ण गोपनीय कार्य की गोपनीयता भंग कर परीक्षा अधिनियम 1937 के उपनियमों का उल्लंघन किया गया है। आपका उक्त कृत्य म.प्र. सिविल सेवा ( वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील ) नियम-1965 उपनियम 1, 2, 3 के तहत कदाचार की श्रेणी में होकर दण्डनीय है। कमलेश श्रीवास, मा.शि. एकीकृत शाला शा.उ.मा.वि.फूप को परीक्षा अधिनियम 1937 के उपनियमों के अनुसार प्रथम दृष्टया दोषी पाये जाने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। निलंबन अवधि में संबंधित का मुख्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, विकासखण्ड भिण्ड रहेगा। एवं निलंबन काल में नियमानुसार मूलभूत नियत-53 (क) अंतर्गत जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।
जिला शिक्षा अधिकारी को नोटिस जारी
भिण्ड । कलेक्टर डॉ सतीष कुमार एस ने जिला शिक्षा अधिकारी भिण्ड हरभुवन सिंह तोमर को पदीय कर्तव्यों के निर्वहन में उदासीनता बरतने के कारण, कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर दो दिवस के अन्दर समक्ष में उपस्थित होकर नोटिस का जवाब प्रस्तुत करने को कहा है।
कलेक्टर डॉ सतीष कुमार एस ने नोटिस में कहा है कि लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा आयोजित भिण्ड जिले का हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी अर्द्धवार्षिकीय परीक्षा का पेपर सोशल मीडिया के माध्यम से वार/ लीक हो जाने संबंधी तथ्य संज्ञान में आया है, जिससे जिले की छवि धूमिल हुयी है। जबकि आपको भलीभांति ज्ञात है कि परीक्षा संबंधी सामग्री गोपनीय होती है तथा इसकी सुरक्षा एवं निगरानी अत्यंत ही महत्वपूर्ण कार्य है। इससे प्रतीत होता है कि आपके द्वारा परीक्षा संबंधी कार्यों को गंभीरता से नहीं लिया गया, जो कि अत्यंत ही आपत्तिजनक है। आपका उक्त कृत्य म.प्र. सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के उपनियम 1.2.3 का स्पष्ट उल्लंघन होकर एक लोक सेवक के पदीय कर्तव्यों के निर्वहन में लापरवाही एवं उदासीनता के साथ-साथ आपकी कर्तव्य विमुखता का परिचायक है। अत: इस संबंध में अपना जबाव नोटिस प्राप्ति से 02 दिवस के अंदर समक्ष प्रस्तुत करें, कि क्यों न आपके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित की जाये। में आपकी ओर से नियत अवधि में उत्तर प्राप्त न होने की दशा में यह माना जायेगा कि आपको इस संबंध में कुछ नहीं कहना है और उस परिस्थिति में एक पक्षीय कार्यवाही की प्रस्तावित जायेगी।
जिला एवं ब्लॉक स्तर पर जनपद पंचायतवार मतदान दल कर्मियों का प्रषिक्षण कार्यक्रम निर्धारित
भिण्ड । उप जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन महेश बडोले से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला/ ब्लॉक स्तर पर मतदान दल कर्मियों के प्रशिक्षण आयोजित कराये जाने के लिए जनपद पंचायतवार कार्यक्रम आयोजित किया गया है। आयोजित कार्यक्रम अनुसार 09, एवं 10 दिसम्बर 2021 को शाउउमावि क्र.1 भिण्ड में ईव्हीएम की फंसनिंग एवं निर्वाचन संबंधी मतदान प्रक्रिया का प्रशिक्षण जनपद पंचायत भिण्ड के पीओ एवं पी-1 का प्रात:10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक एवं दोपहर 2 से सायं 5 बजे तक एवं 11 दिसम्बर 2021 को प्रात:10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक पी-2 का एवं दोपहर 2 से सायं 5 बजे तक पी-3 का, 12 दिसम्बर 2021 को प्रात:10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक पी-4 का भिण्ड ब्लॉक स्तरीय अधिकृत किये गये मास्टर्स ट्रेनर्स के द्वारा दिया जाएगा।
दिनांक 09 दिसम्बर 2021 को विद्यावती महाविद्यालय क्र.8 भिण्ड में ईव्हीएम की फंसनिंग एवं निर्वाचन संबंधी मतदान प्रक्रिया का प्रशिक्षण जनपद पंचायत अटेर के पीओ एवं पी-1 का प्रात:10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक एवं दोपहर 2 से सायं 5 बजे तक एवं 10 दिसम्बर 2021 को प्रात:10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक, दिनांक 11 दिसम्बर 2021 को पी-2 का प्रात:10.30 बजे से दोपहर 1.30 बबजे तक, पी-3 का दोपहर 2 बजे से सायं 5 बजे तक, दिनांक 12 दिसम्बर 2021 को प्रात:10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक पी-4 का अटेर ब्लॉक स्तरीय अधिकृत किये गये मास्टर्स ट्रेनर्स के द्वारा दिया जाएगा।
दिनांक 09 दिसम्बर 2021 को शा.कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल कक्ष क्र.10 मेहगांव में ईव्हीएम की फंसनिंग एवं निर्वाचन संबंधी मतदान प्रक्रिया का प्रषिक्षण जनपद पंचायत मेहगांव के पीओ एवं पी-1 का प्रात:10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक एवं दोपहर 2 से सायं 5 बजे तक एवं 10 दिसम्बर 2021 को प्रात:10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक, दिनांक 11 दिसम्बर 2021 को पी-2 का प्रात:10.30 बजे से दोपहर 1.30 बबजे तक, पी-3 का दोपहर 2 बजे से सायं 5 बजे तक, दिनांक 12 दिसम्बर 2021 को दोपहर 2 बजे से सायं 5 बजे तक पी-4 का मेहगांव ब्लॉक स्तरीय अधिकृत किये गये मास्टर्स ट्रेनर्स के द्वारा दिया जाएगा।
दिनांक 09 दिसम्बर 2021 को शा.महर्षि अरविन्द महाविद्यालय गोहद कक्ष क्र.10 में ईव्हीएम की फंसनिंग एवं निर्वाचन संबंधी मतदान प्रक्रिया का प्रषिक्षण जनपद पंचायत गोहद के पीओ एवं पी-1 का प्रात:10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक एवं दोपहर 2 से सायं 5 बजे तक एवं 10 दिसम्बर 2021 को प्रात:10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक, दिनांक 11 दिसम्बर 2021 को पी-2 का प्रात:10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक, पी-3 का दोपहर 2 बजे से सायं 5 बजे तक, दिनांक 12 दिसम्बर 2021 को प्रात:10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक पी-4 का गोहद ब्लॉक स्तरीय अधिकृत किये गये मास्टर्स ट्रेनर्स के द्वारा दिया जाएगा।
दिनांक 09 दिसम्बर 2021 को शा.कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल लहार कक्ष क्र.10 में ईव्हीएम की फंसनिंग एवं निर्वाचन संबंधी मतदान प्रक्रिया का प्रषिक्षण जनपद पंचायत लहार के पीओ एवं पी-1 का प्रात:10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक एवं दोपहर 2 से सायं 5 बजे तक एवं 10 दिसम्बर 2021 को प्रात:10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक, दिनांक 11 दिसम्बर 2021 को पी-2 का प्रात:10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक, पी-3 का दोपहर 2 बजे से सायं 5 बजे तक, दिनांक 12 दिसम्बर 2021 को प्रात:10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक पी-4 का लहार ब्लॉक स्तरीय अधिकृत किये गये मास्टर्स ट्रेनर्स के द्वारा दिया जाएगा। दिनांक 09 दिसम्बर 2021 को शा.उउमावि रौन कक्ष क्र.10 में ईव्हीएम की फंसनिंग एवं निर्वाचन संबंधी मतदान प्रक्रिया का प्रषिक्षण जनपद पंचायत रौन के पीओ एवं पी-1 का प्रात:10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक एवं दोपहर 2 से सायं 5 बजे तक एवं 10 दिसम्बर 2021 को प्रात:10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक, दिनांक 11 दिसम्बर 2021 को पी-2 का प्रात:10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक, पी-3 का दोपहर 2 बजे से सायं 5 बजे तक, दिनांक 12 दिसम्बर 2021 को प्रात:10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक पी-4 का रौन ब्लॉक स्तरीय अधिकृत किये गये मास्टर्स ट्रेनर्स के द्वारा दिया जाएगा।
जनपद पंचायत क्षेत्र गोहद के लिए सेक्टर ऑफीसर नियुक्त
भिण्ड । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन डॉ सतीष कुमार एस द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2021 के सुचारू रूप से संचालन हेतु जनपद पंचायत क्षेत्र गोहद के लिए सेक्टर ऑफीसर नियुक्त किये गये है।
नियुक्त किये गये सेक्टर ऑफीसरो में सेक्टर चंदोखर के लिए जल संसाधन गोहद के उपयंत्री ऋषभ सिंह तोमर, सेक्टर पिपहाडी के लिए जल संसाधन गोहद के उपयंत्री आरके हरदेनिया, सेक्टर कनीपुरा के लिए शाउमावि बिरखडी के प्राचार्य श्रीकृष्ण लोहिया, सेक्टर खनेता के लिए शाउमावि खनेता के प्राचार्य रामेन्द्र सिंह कुशवाह, सेक्टर छीमका के लिए महर्षि अरविन्द्र महाविद्यालय गोहद के प्राचार्य डॉ आशाराम सगर, सेक्टर एण्डोरी के लिए शाउमावि एडोरी के प्राचार्य मुन्नालाल वर्मा, सेक्टर भोनपुरा के लिए शाउमावि बाराहेड के प्राचार्य अनिल वर्मा, सेक्टर बारा के लिए लोक निर्माण विभाग गोहद के उपयंत्री मानसिंह नरवरिया, सेक्टर रायतपुरा के लिए पषु चिकित्सा विभाग मालनपुर के पषु चिकित्सा सहायक शैलेन्द्र सिंह, सेक्टर गुरीखा के लिए लोक निर्माण विभाग गोहद के उपयंत्री एचएन सूत्रकार, सेक्टर टुडीला के लिए ग्रामीण यांत्रिकी सेवा गोहद के सहायक यंत्री राजेश उपाध्याय, सेक्टर बरथरा के लिए जल संसाधन गोहद के उपयंत्री आरपी सोनी, सेक्टर खरूआ के लिए जल संसाधन गोहद के उपयंत्री आरए यादव, सेक्टर सिरसोदा के लिए जनपद शिक्षा केन्द्र गोहद के उपयंत्री रामरूप नरवरिया, सेक्टर धमसा के लिए नगर पालिका परिषद गोहद के उपयंत्री आकाश त्यागी, सेक्टर बनीपुरा के लिए नगर पालिका परिषद गोहद के उपयंत्री अनिल कुमार वर्मा, सेक्टर खडेर के लिए जल संसाधन गोहद के उपयंत्री एमके मिहोलिया, सेक्टर चितोरा के लिए महिला एवं बाल विकास बरोही के परियोजना अधिकारी परूषुराम शर्मा, सेक्टर चम्हेडी के लिए नगर परिषद लहार के उपयंत्री भानेन्द्र सिंह परिहार, सेक्टर झांकरी के लिए नगर परिषद लहार के उपयंत्री सूरज गर्ग, सेक्टर छरेंटा करवास के लिए जल संसाधन गोहद के उपयंत्री नरेन्द्र सिंह नरवरिया, सेक्टर अंगसौली के लिए जल संसाधन गोहद के उपयंत्री नाथूराम बिन्दल, सेक्टर देहगांव के लिए जल संसाधन गोहद के उपयंत्री महेन्द्र कुमार अगरैया, सेक्टर गुहीसर के लिए जल संसाधन गोहद के उपयंत्री बीपी गुप्ता, सेक्टर खेरिया चांदन के लिए जल संसाधन गोहद के उपयंत्री सुबोध सिंह भदौरिया, सेक्टर बडेरा मौ के लिए शाकन्या उमावि मौ के प्राचार्य एनआर गोयल, सेक्टर घमूरी के लिए पशु चिकित्सा मौ के पशु चिकित्सा सहायक राजेन्द्र प्रसाद शर्मा, सेक्टर अधियारी खुर्द के लिए हाउसिंग बोड गोहद के सहायक यंत्री विपिन शर्मा एवं सेक्टर रतवा के लिए हाउसिंग बोर्ड गोहद के उपयंत्री हरज्ञान सिंह जाटव को सेक्टर ऑफीसर बनाया गया है। रिजर्व में उर्जा विभाग गोहद के जूनियर इंजीनियर श्री सिंह गौर, उर्जा विभाग गोहद के प्रबंधक शिवसिंह चौबे, उर्जा विभाग गोहद के महाप्रबंधक यशपाल सचदेवा, जनशिक्षा केन्द्र गोहद के उपयंत्री रज्जाक मोहम्मद खांन एवं शाउमावि कन्या गोहद के प्राचार्य व्हीएस अनंत को रखा गया है।
जनपद पंचायत क्षेत्र मेहगांव के लिए सेक्टर ऑफीसर नियुक्त
भिण्ड । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन डॉ सतीष कुमार एस द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2021 के सुचारू रूप से संचालन हेतु जनपद पंचायत क्षेत्र मेहगांव के लिए सेक्टर ऑफीसर नियुक्त किये गये है।
नियुक्त किये गये सेक्टर ऑफीसरो में सेक्टर सुकाण्ड के लिए नगर परिषद मेहगांव के उपयंत्री अनेक सिंह भदौरिया, सेक्टर अकलोनी के लिए नगर परिषद गोरमी के उपयंत्री सुरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, सेक्टर हरीक्षा के लिए नगर परिषद फूप के उपयंत्री प्रशांत सिंह, सेक्टर राउपुरा के लिए नगर पालिका भिण्ड के उपयंत्री जसवंत लकडा, सेक्टर कुटरौली के लिए जनपद शिक्षा केन्द्र मेहगांव के उपयंत्री ओम भगवती तिवारी, सेक्टर कचनाव कला के लिए शाउमावि कन्या गोरमी के प्राचार्य आनंद कुमार श्रीवास्तव, सेक्टर दोनिपुरा के लिए जल संसाधन भिण्ड के उपयंत्री विश्वनाथ मिश्रा, सेक्टर नुन्हाड के लिए नगर पालिका भिण्ड के उपयंत्री अमित शर्मा, सेक्टर मानहड के लिए शाउमावि मानहड के प्राचार्य रामप्रकाश किरार, सेक्टर सीताराम की लावन के लिए शाउमावि सौधा के प्राचार्य आदित्य कुमार तोमर, सेक्टर सोनी के लिए शा.महाविद्यालय मेहगांव के प्राचार्य रजोल कुमार सक्सैना, सेक्टर अजनौधा के लिए शाउउमावि मेहगांव के प्राचार्य रामदास मित्तल, सेक्टर गिगरखी के लिए नगर पालिका भिण्ड के सहायक यंत्री हरीबाबू शाक्यवार, सेक्टर बरहद के लिए नगर पालिका भिण्ड के उपयंत्री मोहित गुप्ता, सेक्टर गढी के लिए शा.हाईस्कूल मेहगांव के प्राचार्य रणवीर सिंह सेंगर, सेक्टर गिजुर्रा के लिए शा.हाईस्कूल गिजुर्रा के प्राचार्य रामजीलाल मांझी, सेक्टर मुस्तरा के लिए शा.कन्या उमावि मेहगांव के प्राचार्य हरिश्चन्द्र शर्मा, सेक्टर पचेरा मेहगांव के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मेहगांव के उपयंत्री एसके मिश्रा, सेक्टर बिरगवां के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी भिण्ड के उपयंत्री दीपक शाक्य, सेक्टर धनौली के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी भिण्ड के उपयंत्री केएन शर्मा, सेक्टर गुतौर के लिए भूजल सर्वेक्षण इकाई भिण्ड के उपयंत्री रामनरेश शर्मा, सेक्टर कतरौल के लिए जनपद शिक्षा केन्द्र मेहगांव के उपयंत्री नारायण सिंह नरवरिया, सेक्टर गाता के लिए नगर पालिका भिण्ड के उपयंत्री राजेश प्रताप सिंह, सेक्टर गोअरा के लिए नगर पालिका भिण्ड के उपयंत्री विकास कुमार, सेक्टर सुरूरू के लिए नगर पालिका भिण्ड के उपयंत्री मनोज कौषल, सेक्टर बरासो के लिए अनुसूचित जाति जनजाति भिण्ड के उपयंत्री दुर्गविजय सिंह तोमर, सेक्टर कनाथर के लिए म.प्र. ग्रामीण सडक विकास भिण्ड के उपयंत्री सिद्वार्थ राजपूत, सेक्टर अमायन के लिए म.प्र.सडक विकास भिण्ड के उपयंत्री राजेश कुमार श्रीवास, सेक्टर मेहरा के लिए म.प्र. सडक विकास भिण्ड के उपयंत्री माधवेन्द्र सिंह सिकरवार, सेक्टर अडोखर के लिए म.प्र. सडक विकास भिण्ड के उपयंत्री ब्रजबिहारी राजपूत, सेक्टर भारौली कला के लिए कृषि यांत्रिकी विभाग भिण्ड के उपयंत्री सातनु पाण्डेय, सेक्टर खेरिया सिंध के लिए नगर पालिका भिण्ड के उपयंत्री देवेन्द्र गजाम को सेक्टर ऑफीसर बनाया गया है। रिजर्व उर्जा विभाग मेहगांव के प्रबंधक प्रमोद शर्मा, सहायक प्रबंधक दिव्याशु झा, उप प्रबंधक अकुर गुप्ता एवं जनपद पंचायत मेहगांव के उपयंत्री जितेन्द्र सिंह तोमर को रखा गया है
जिला एवं जनपद पंचायत सदस्यो के नाम निर्देष पत्र वसपद के माध्यम से लिए जाने हेतु अभ्यर्थियों को अतिरिक्त सुविधा प्रदाय
भिण्ड । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन डॉ सतीष कुमार एस ने जिले के समस्त रिटर्निंग अधिकारी विकास खण्ड अटेर, भिण्ड, लहार, रौन, मेहगांव गोहद को राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा भेजे गए दिशा निर्देश अनुसार जिला एवं जनपद पंचायत सदस्यो के नाम निर्देश पत्र वसपद के माध्यम से लिए जाने हेतु अभ्यर्थियों को अतिरिक्त सुविधा प्रदाय करने के निर्देश दिए है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन डॉ सतीष कुमार एस ने रिटर्निंग ऑफीसरो से कहा है कि आयोग के निर्देशानुसार त्रिस्तरीय पंचायतों की आम निर्वाचन 2021 के लिए जिलो द्वारा जिला एवं जनपद पंचायत सदस्यों का नाम निर्देशन वसपद के माध्यम से लिये जाने हेतु अभ्यर्थियों को अतिरिक्त सुविधा प्रदाय की जा रही है। आपको भेजे गये सदंर्भित पत्र दो में आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अन्तर्गत समस्त रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय में सुविधा केन्द्र स्थापित किये जाने हेतु (प्रत्येक 10 से 15 ग्राम पंचायतों के लिये टर्मिनल लगाये जाने) निर्देशित किया गया है उक्त के क्रम में आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।
इसीप्रकार आपको भेजे गये पत्र क्र.1 में आयोग द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि सरपंच पद एवं पंच पद के ऑनलाइन नॉमीनेशन प्राप्त नहीं किये जायेंगे एवं नाम निर्देशन की प्रक्रिया (जैसे- नाम निर्देशन पत्र की प्रविष्टि, समीक्षा, नाम वापसी, क्रम निर्धारण एवं प्रतीक चिन्ह का आवंटन) आईईएमएस से नहीं किया जाकर पारम्परिक पद्धति से ऑफलाइन से किया जायेगा एवं उक्त दोनों पद के लिये आरक्षण एवं निर्वाचन की सूचना पूर्ववत् आईईएमएस के माध्यम से किया जायेगा। उन्होंने कहा कि जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सदस्य पद हेतु वसपद की सुविधा का प्रावधान लोक सेवा केन्द्र/एम.पी. ऑनलाईन कियोस्क से नियत शुल्क देकर अभ्यर्थी वसपद की सुविधा ले सकते है। इसलिए आप सन्दर्भित पत्रों का भली भांति अवलोकन कर दिये गये निर्देशानुसार कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।
जनपद पंचायत क्षेत्र भिण्ड के लिए सेक्टर ऑफीसर नियुक्त
भिण्ड । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन डॉ सतीष कुमार एस द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2021 के सुचारू रूप से संचालन हेतु जनपद पंचायत क्षेत्र भिण्ड के लिए सेक्टर ऑफीसर नियुक्त किये गये है।
नियुक्त किये गये सेक्टर ऑफीसरो में सेक्टर बिरधनपुरा के लिए एमजेएस महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक प्रदीप सिंह भदौरिया, सेक्टर दबोहा के लिए शाउउमावि क.1 भिण्ड के प्राचार्य पूरन सिंह चौहान, सेक्टर बबेडी के लिए कन्या महाविद्यालय भिण्ड के क्रीडा अधिकारी अरविन्द शर्मा, सेक्टर सीताराम का पुरा के लिए एमजेएस महाविद्यालय भिण्ड के सहायक प्राध्यापक बीनू सिंह, सेक्टर नुन्हाटा के लिए एमजेएस महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक कमलेश कुमार रायपुरिया, सेक्टर जामना के लिए एमजेएस महाविद्यालय भिण्ड के सहायक प्राध्यापक अरफाद खांन, सेक्टर बिलाव के लिए नगर पालिका भिण्ड के उपयंत्री राजेष प्रताप सिंह, सेक्टर सिकहटा के लिए नगर पालिका भिण्ड के उपयंत्री विकास कुमार, सेक्टर उमरी के लिए शाउमावि खरिका के प्राचार्य सोनेलाल पण्डोलिया, सेक्टर पाण्डरी के लिए जनपद शिक्षा केन्द्र भिण्ड के उपयंत्री रामवीर सिंह कुशवाह, सेक्टर द्वार के लिए नगर पालिका भिण्ड के उपयंत्री मनोज कौशल, सेक्टर सगरा के लिए नगर पालिका भिण्ड के उपयंत्री देवेन्द्र गजाम, सेक्टर लहरोली के लिए नगर पालिका भिण्ड के उपयंत्री जसवंत लकडा, सेक्टर नयागांव के लिए पशु माता महामारी इकाई भिण्ड के पशु चिकित्सा सहायक डॉ हेमंत कुमार पाठक, सेक्टर टेहनगुर के लिए पशु चिकित्सा भिण्ड के पशु चिकित्सा सहायक अरविन्द शर्मा, सेक्टर ढोचरा के लिए भूजल सर्वेक्षण इकाई भिण्ड के उपयंत्री रामनरेश शर्मा, सेक्टर पुलावली के लिए लोक स्वास्थ्य विभाग मेहगांव के उपयंत्री गजेन्द्र सिंह भदौरिया, सेक्टर कनावर के लिए ग्रामीण यांत्रिकी सेवा भिण्ड के उपयंत्री दीपक गर्ग, सेक्टर स्योढा के लिए शाउमावि अकोडा के प्राचार्य एसके गौतम, सेक्टर चरथर के लिए एमजेएस महाविद्यालय भिण्ड के सहायक प्राध्यापक शेरसिंह वर्मा, सेक्टर कचोगरा के लिए एमजेएस महाविद्यालय भिण्ड के सहायक प्राध्यापक बीरबलवलवद्र प्रताप सेंगर, सेक्टर दीनपुरा के लिए एमजेएस महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक मालनवीय विमल, सेक्टर बरही के लिए शाउमावि फूप के प्राचार्य योगेश मिश्रा, सेक्टर भदाकुर के लिए कृषि यांत्रिकी विभाग भिण्ड के उपयंत्री शातनु पाण्डेय एवं सेक्टर विण्डवा के लिए नगर परिषद फूप के उपयंत्री प्रशांत सिंह को सेक्टर ऑफीसर बनाया गया है। रिजर्व में उर्जा विभाग भिण्ड के सहायक प्रबंधक हेमंत थापक, संजीव कुमार मरावी, यश गुप्ता एवं शाउमावि रायपुरा के प्राचार्य कमलेश मिश्रा रखे गये है।
क्षय रोग उन्मूलन हेतु वाद विवाद प्रतियोगिता
मेहगांव। शासकीय महाविद्यालय मेहगांव में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत न्यू इंडिया 75 के तहत तीसरे चरण मे वाद विवाद प्रतियोगिता महाविद्यालय में झलकारी बाई एवं लक्ष्मी बाई ग्रुप में आयोजित की गई। जिसमें निम्न बिंदुओं पर छात्राओं ने वाद विवाद के माध्यम से अपने विचार व्यक्त किए। केंद्र सरकार ने 2025 तक भारत को क्षय रोग से मुक्त करने का जो लक्ष्य रखा है उसके लिए स्वयं तथा अन्य लोगों को इसके प्रति जागरूक करना हम सब का उत्तरदायित्व है। यह लक्ष तभी सफल होगा जब सब लोग यह संकल्प करेंगे कि जन जन की यही पुकार टीबी मुक्त हो देश हमारा वाद विवाद कार्यक्रम का आयोजन प्राचार्य आरके सक्सेना जी एवं कार्यक्रम अधिकारी गिरिजा नरवरिया द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में दोनों समूह की निम्न छात्राओं ने क्षय रोग उन्मूलन हेतु सहभागिता की जिसमें शताक्षी शर्मा, कृतिका शर्मा, दामिनी त्यागी, सपना वर्मा, राखी नरवरिया, लक्ष्मी, आरती कुशवाह, प्रियंका कुशवाह, शैलेंद्र, रानू शर्मा, कीर्ति त्यागी, माधवी त्यागी, आकांक्षा, प्रियंका शर्मा, शालिनी, आकृति, पूजा, शैली, रामा भदोरिया, रिया सोनी आदि छात्राओं ने टीबी हारेगा देश जीतेगा का संदेश दिया। इस कार्यक्रम में प्रो. आर के डबरिया, प्रो. अनुग्रह दत्त शर्मा, प्रो. राधाकृष्ण शर्मा, प्रो.दुर्गेश गुप्ता, डॉ.हर्षद मिश्रा, प्रो.सुनील बंसल, प्रो. शिवप्रकाश नरवरिया, प्रो. वंदना श्रीवास्तव, प्रो. पुरुषोत्तम सिंह तोमर, अंबुजा गुप्ता पूरन लाल, पूरन सिंह, रमेश कुमार शर्मा , कांति गर्ग शैलेन्द्र रमन कांति एवं सुशील चौधरी मौजूद रहे।
कोहार रोड पर हुई मोटरसाइकिल की आमने सामने टक्कर
मेहगांव। मेहगांव मौ रोड पर ग्राम कोहार के पास दो बाइक की भिंडत हो गई है। जिसमें दो युवकों के गंभीर चोटें आई है। जिसे कोहार के पास एक व्यक्ति एक घण्टे तक 108 एम्बुलेंस और डायल 100 पुलिस को फोन लगाता रहा परंतु कोई भी घटना स्थल पर नही पहुँचा। जिसके बाद एक युवक उन दोनों युवकों को टमटम में लेकर मेहगांव हॉस्पिटल पहुँचा। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला चिकित्सालय भिण्ड रेफर किया गया। जानकारी के अनुसार दुर्घटना ग्रस्त वाहन चालक मनीष शर्मा पुत्र शिवराम शर्मा निवासी अटेर रोड भिण्ड एवं दूसरा वाहन चालक सूरज पुत्र श्यामलाल जाटव निवासी लक्ष्मीनारायण का पूरा, गोरमी घायल हुये जिन्हें बाद में भिण्ड जिला चिकित्सालय रेफर किया गया ।
सुरपुरा में हुई 12 लाख 78 हजार की लूट की घटना का 03 घंटे में पर्दाफाश
- लूट का मसरूका 9 लाख 75 हजार रूपये व हथियार के साथ फरारी इनामी गिरफ्तार
भिण्ड। सुरपुरा थाने में बीते दिन हुई लूट का सुरपुरा पुलिस ने 3 घंटे में खुलासा कर दिया। पुलिस ने लूट में इस्तेमाल किया गया मशरूका एवं हथियार सहित आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि 07 दिसम्बर 21 फरियादी मोहम्मद मुनाजीर पुत्र मोहम्मद मुलुकुद्धीन उम्र 40 वर्ष निवासी मोहल्ला किला अफजलगण तहसील धामपुर जिला विजनौर ने थाना रिपोर्ट की थी कि ग्राम चिलोगा में एक व्यक्ति के मोबाईल में फोन आया जिसने मुझे अपना नाम सुरेश बताया कहा कि मुझे सरसो बेचनी है। उससे मेरी दो-तीन दिन से बात हो रही थी फिर बीते मंगलवार को उससे फोन करके बोला में चिलोंगा सरसो खरीदने आ रहा हूँ। फरियादी अपने वाहनों के साथ सरसों की खरीदी हेतु ग्राम चिलोंगा पहुंचा तो कहा पर 4 लोग मिले और फरियादी मोहम्मद मुनाजीर तथा अपने साथी जीरा की के साथ सती माता मंदिर ग्राम चिलोगा पहुंचे थे तभी बड़ा खडे तीन लोग मिले और सरसो में बात की वैसे ही उन लोगों ने हमारे कट्टा अड़ा दिये और एक व्यक्ति पीछे से आया जिसमे दुनाली बंदूक अडा दी और चारो लोग जंगल ले गये और कहा कि यहां में चले जाओ और कहा कि तुमने किसी को बताया तो जान से खत्म कर देंगे। फरियादी की रिपोर्ट पर से अप.क्र. 7121 धारा 394, 197, 294, 506 भादवि ।।.13 एमपीडीपीके एक्ट का काम कर विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार एसडीओपी अटेर के द्वारा थाना प्रभारी सुरपुर एवं थाना प्रभारी नेतृत्व में पार्टियां बनाकर घटनास्थल चिलोंगा बीहड़ मे सपिंग कराई गई सचिंग के दौरान थाना प्रभारी सुरपुरा को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि आरोपीगण ग्राम चिल्लोगा के सती माता मंदिर के पीछे बीहड़ में हुपे हुये हैं। मय फोर्स के आरोपोगणी की मे घेरावी की दबिश दी गई जिसमें एक आरोपी मौके पर मिला व अन्य आरोपी रात्रि का फायदा उठाकर जंगल से भाग गये। पकड़े गये आरोपी का नाम व पता पूछा तो उसने अपना नाम रोहित पुत्र नरेन्द्र सिंह तोमर नि0 चिलोंगा का होना बताया। आरोपी के कब्जे से एक काला बैग जिसमें 9 लाख 75 हजार रूपये व एक 12 बोर की दोनाली बंदूक थी 05 बारह बोर फेजिया राउड और पास एक कहा 315 बोर का व एक पड़ा जिसमे जिन्दा 20 राउंड जो 315 बोर के थे जम किये गये गिरफ्तार आरोपी रोहित के अपराधिक रिकार्ड के बारे में जानकारी प्राप्त की गई जो धान बनी जिला मुरैना के अप) का 178/21 धारा 394,365 भादवि ।।.13 एमके एक्ट में 7 माह से फरार होना और जिला मुरैना से 5000 हजार रूपये का इनाम घोषित होना साथ ही (थाना कोतवाली के अप क्र0 142/21 धारा 307.294 भादवि में करीब 6 माह से फरार होना पाया गया एवं पूर्व के 18 अपराध पंजीवद होना तथा पूर्व में जिला बदर होना भी पाया गया है। उक्त कार्य उपनिरीक्षक आलोक सिंह तोमरमय आर. 1184 रघुनंदन आर. 657 अनिल आर. 869. गोविन्द आर 633 अशोक, आर. 1227 सुदीप तोमर आर. 898 बदुबीर की सराहनीय भूमिका रही
आधी रात को एक युवक ने घर में घुसकर महिला के साथ छेड़छाड़
भिण्ड। महिला थाना क्षेत्रान्तर्गत एक मामला दर्ज हुई है जिसमें आधी रात को एक युवक ने घर में घुसकर महिला के साथ छेड़छाड़ करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने फरियादी की शिकायत आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार 21 वर्षीय महिला निवासी प्रतापपुरा थाना अटेर ने बताया उसी मोहल्ला निवासी राहुल उर्फ फोकन शर्मा पुत्र गोविन्दप्रसाद ने घर में घुसकर उसके साथ छेड़छाड़ करते हुए वारदात को अंजाम दिया, पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।
सड़क हादसे में घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत
भिण्ड। मेहगांव थाना क्षेत्र के मुरैना रोड पर एक कार चालक ने विगत दिनों एक युवक को टक्कर मारकर घायल कर दिया था, जिसे उपचार के लिए ग्वालियर के जेएएच में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई, पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है। पुलिस के अनुसार रामभरोषी पुत्र बाबूराम श्रीवास निवासी जीगनी थाा मता बसैया जिला मुरैना ने बताया उसके ड्राइबर गंगासिंह पुत्र बाबूराम जाटव उम्र 48 वर्ष निवासी हमीरपुरा थाना पोरसा जिला मुरैना जो ऑटो क्रमांक एमपी06आर1675 से क्षेत्र के मुरैना रोड मेहगांव से होकर गुजर रहा था, इसी दौरान कार क्रमांक एमपी09सीआर5414 के चालक ने तेज व लापरवाही से चलाते हुए टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए ग्वालियर में भर्ती कराया गयाज जहां इलाज के दौरान मंगलवार शाम 4 बजे मौत हो गई। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है।
कलेक्ट्रेट परिसर से बाइक चोरी
भिण्ड। देहात थाना क्षेत्र के कलेक्ट्रेट वाली शाखा एसबीआई बैंक के बाहर एक युवक की बाइक खड़ी थी, इसी दौरान अज्ञात चोरों ने उसे पार कर दिया। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर बाइक चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार बुधवार दोपहर 12.40 बजे रविन्द्र पुत्र वीरु ओझा उम्र 21 वर्ष निवासी रेखा नगर ने बताया कलेक्ट्रेट वाली शाखा एसबीआई बैंक के बाहर उसकी बाइक क्रमांक एमपी30एमटी6958 खड़ी हुई थी, इसी दौरान अज्ञात चोरों ने बाइक पर कर दी। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर बाइक चोर के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।
सट्टे की पर्चियां लिखते हुए युवक गिरफ्तार
भिण्ड। गोरमी थाना क्षेत्र के कल्याणपुरा तिराहा के पास फल के ठेला पर एक युवक सट्टे की पर्चियां लिख रहा था, मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर आरोपी को हिरासत में लिया और उसके पास से सट्टे की पर्ची सहित नगदी जब्त की। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार मंगलवार शाम 9.15 बजे जितेन्द्र पुत्र उमाशंकर गोस्वामी निवासी वार्ड क्र.12 जो क्षेत्र के कल्याणपुरा तिराहा के पास फल के ठेला पर सट्टे की पर्ची खिलते हुए पुलिस ने रंगे हाथों 4 पर्ची, एक पेंसिल, 1 हजार 980 रुपये जब्त किये। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।