भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा द्वारा परिनिर्वाण दिवस पर डॉ. भीमराव अंबेडकर जी के चरणों में किये श्रद्धा सुमन अर्पित
मंडल स्तर तक श्रद्धांजलि एवं दीप प्रज्वलन कार्यक्रमों का किया गया आयोजन
मुरैना । भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा द्वारा राष्ट्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार मुरैना जिले में 26 नवम्बर, संविधान दिवस से 06 दिसंबर महापरिनिर्वाण दिवस तक ग्यारह दिवसीय संविधान गौरव अभियान का आयोजन किया गया जिस के तहत बाबा साहब के विचारों को जन जन तक पहुंचाने एवं अनुसूचित जाति वर्ग के लिए केंद्र व राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में अनुसूचित जाति वर्ग को जागरूक करने हेतु बालक- बालिकाओं, महिलाओं, पुरुषों संतो, बुद्धिजीवीयो एवं समाजसेवी लोगों के बीच विभिन्न जागरूकता गतिविधियो का आयोजन किया गया, इसी क्रम में स्थानीय अंबेडकर पार्क सिंगल बस्ती में संविधान के शिल्पी,भारत रत्न,बाबा साहब डॉ.भीमराव आंबेडकर जी के महापरिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि एवं दीप प्रज्वलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमे भारतीय जनता पार्टी के यशस्वी जिला अध्यक्ष आदरणीय डॉ. योगेश पाल गुप्ता जी, पूर्व मंत्री श्री रूस्तम सिंह गुर्जर जी ,मोर्चा जिला अध्यक्ष श्री दिलीप पिप्पल,मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं संविधान गौरव अभियान के जिला संयोजक श्री रामनाथ सिंह पिप्पल,मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री माधव प्रसाद, श्री राकेश खटीक, पार्टी नगर मंडल पूर्व के अध्यक्ष श्री अनूप जैन, मोर्चा महामंत्री संदीप सेंगर, भगवानदास बाल्मीक, हरी सेंगर, मुकेश जाटव,नरेश कारखुर,
श्रीमती भावना जालौन राकेश पारा, सोनू खटीक, पीयूष जालौन, निरंजन बंसल, अमन नरवार, धनीराम जाटव, बंटी पारा, अशोक सोनी, डॉ. निगम, तथा भारतीय जनता पार्टी एवं मोर्चा के पदाधिकारी व ज्येष्ठ श्रेष्ठ देवतुल्य कार्यकर्ता बडी संख्या में उपस्थित थे।