चुनाव में किसी भी बिन्दुओं पर कोताई न बरतें, तभी चुनाव शान्तिपूर्ण संपन्न होंगे - प्रेक्षक श्री मिश्रा
संयुक्त रूप से टीम बनाकर प्रत्येक मतदान केन्द्रों पर पहुंचकर चुनाव का माहौल बनायें - कलेक्टर
चुनाव को प्रभावित करने वाले संभावित व्यक्तियों को बाउण्डओव्हर करें - पुलिस अधीक्षक
मुरैना 22 दिसम्बर 2021/ त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2021-22 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण संपन्न हो। इसके लिये चुनाव में किसी भी बिन्दुओं पर कोताई न बरतें, तभी चुनाव शान्तिपूर्ण संपन्न होंगे। यह निर्देश प्रेक्षक श्री रविन्द्र कुमार मिश्रा ने बैठक के दौरान राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों को दिये। इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी.कार्तिकेयन, पुलिस अधीक्षक श्री ललित शाक्यवार, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोशन कुमार सिंह, अपर कलेक्टर श्री नरोत्तम भार्गव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राय सिंह नरवरिया, नगर निगम कमिश्नर, एसडीएम, एसडीओपी पुलिस, रिटर्निग ऑफीसर एवं चुनाव से जुड़े अन्य विभागों के अधिकारी तथा पुलिस मौजूद थे।
प्रेक्षक श्री रविन्द्र कुमार मिश्रा ने कहा कि मतदान दल प्रशिक्षण के दौरान प्रत्येक बिन्दुओं पर गहन अध्ययन करें। ऐसा न सोचे कि मैंने पहले कई चुनाव कराये है, मुझे चुनाव का संपूर्ण ज्ञान है। इस प्रकार की मानसिकता को हटाकर फ्रेंश दिमाग से चुनाव के हर बिन्दुओं को समझें और सभी अधिकारी चुनाव मोड में आ जायें। प्रेक्षक ने कहा कि मतदान के दौरान कम्यूनिकेशन प्लान एवं मोकपॉल से लेकर मतदान समाप्ति तक किसी भी बिन्दुओं पर गलती नहीं होना चाहिये। चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराना पुलिस, राजस्व अधिकारियों का दायित्व है। उन्होंने कहा कि कम्यूनिकेशन प्लान इतना मजबूत होना चाहिये कि घटना, दुर्घटना की जानकारी मिलते ही मोबाइल टीम 5 से 10 मिनिट के अंदर घटना स्थल पर पहुंचना चाहिये।
प्रेक्षक श्री मिश्रा ने कहा कि राजस्व, पुलिस अधिकारी संवेदनशील, क्रिटिकल एवं वल्नरेवल मतदान केन्द्र अगर चिन्हित कर लिये हों, तो वहां पहुंचकर लोगों में चुनाव का माहौल दिखायें और लोगों में पुलिस, राजस्व अधिकारियों का भय दिखना चाहिये। प्रत्येक मतदान केन्द्रों, स्ट्रांग रूम, सामग्री वितरण और सामग्री प्राप्ति स्थलों का भ्रमण कर आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करें। शिकायत सेल की सक्रियता चुनाव को शान्तिपूर्ण संपन्न करा सकती है। उन्होंने कहा कि कोड ऑफ कंडक्ट का पालन कराना हम सब की जिम्मेदारी है। श्री मिश्रा ने कहा कि निर्वाचन अपराध 1964, कोलाहल नियंत्रण और संपत्ति विरूपण में किसी भी प्रकार की कोताई न बरतें। चुनाव में छोटी से छोटी गलती कभी-कभी बड़ा रूप धारण कर लेती है। इसलिये चुनाव को गंभीरता से लें, तभी मुरैना जैसे जिले में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण चुनाव संपन्न कराया जा सकता है।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी.कार्तिकेयन ने कहा कि संयुक्त रूप से टीम बनाकर प्रत्येक मतदान केन्द्रों पर पहुंचकर चुनाव का माहौल बनायें। उन्होंने कहा कि मन में यह धारणा बनायें कि चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराना ही है। जिले में शस्त्र किये जा चुके है, जिन लोगों ने शस्त्र जमा नहीं किये है, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाही करें। एसडीएम, एसडीओपी भ्रमण कर चुनाव को दूषित करने वाले लोगों के खिलाफ बाउण्डओव्हर की कार्रवाही करें। पंचायत चुनाव मुरैना में चुनौतीपूर्ण है। इसके लिये अधिकारी एवं पुलिस को प्रत्येक बिन्दुओं पर गहन अध्ययन कर बारिकी से पूर्ण करें।
उन्होंने कहा कि मोबाइल टीम का रूटचार्ट इस प्रकार होना चाहिये कि हर 10 मिनिट में मोबाइल टीम प्रत्येक मतदान केन्द्रों पर पहुंच सके। कलेक्टर ने कहा कि प्रथम चरण का मतदान 6 जनवरी को अम्बाह, पोरसा में होगा। इसके लिये अंतिम तिथि तक नाम-निर्देशन पत्र जमा किये जा चुके है। जिला पंचायत सदस्य पद के लिये पोरसा में 3, अम्बाह में 3, जनपद पंचायत सदस्य पद हेतु अम्बाह, पोरसा में 25-25, सरपंच पद हेतु पोरसा में 53, अम्बाह में 55 और पंच हेतु पोरसा में 977, अम्बाह में 1 हजार 50 पदों के लिये चुनाव संपन्न कराना है। उन्होंने बताया कि पोरसा में 259, अम्बाह में 293 मतदान केन्द्र बनाये गये है। पोरसा में 84 हजार 452 पुरूष, 72 हजार 608 महिला, अम्बाह में 92 हजार 946 पुरूष एवं 78 हजार 472 महिला मतदाता है। उन्होंने बताया कि पोरसा में 21 और अम्बाह में 27 सेक्टर अधिकारी एवं पोरसा में 7, अम्बाह में 6 क्लस्टरबार एआरओ बनाये है।
कलेक्टर ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में कोलाहल नियंत्रण अधिनियम 1985 के तहत लाउण्डस्पीकर, ध्वनि विस्तारक यंत्रों, डीजे, बैण्डवाजे आदि के प्रयोग की अनुमति ग्रामीण क्षेत्रों में सुबह 6 से रात्रि 10 बजे तक दी जा सकेगी। रात्रि 10 से सुबह 6 बजे के बीच ध्वनि विस्तारक यंत्रों पर प्रतिबंधित रहेगा। चुनाव प्रक्रिया समाप्ति तक जिला कार्यालय प्रांगण एवं रिटर्निग ऑफीसर, सहायक रिटर्निग ऑफीसर के कार्यालय 200 मीटर तक के क्षेत्र में जनसभा, जुलूसों पर रोक लगाई गई है। आदर्श आचार संहिता का पालन कराये जाने हेतु अधिकारियों, कर्मचारियों को पाबंद किया गया है। संपत्ति विरूपण अधिनियम 1994 के आदेश जारी किये गये है। मुरैना जिले में सभी शस्त्र अनुज्ञप्तिधारकों से शस्त्र संबंधित थानों में जमा कराये गये है। जिले के सभी पैट्रॉल पंपों को एक हजार लीटर डीजल, 500 लीटर पैट्रॉल रिर्जव में रखने के आदेश जारी किये गये है। आदर्श आचार संहित का रूर्णरूपेण लोक सुरक्षा एवं जनसाधारण के जीवन एवं संपत्ति की सुरक्षा के लिये दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किये गये है। जिले में 27 हजार 458, लायसेंसी हथियारों में से 25 हजार 26 शस्त्र जमा हो चुके है। मतदान संपन्न कराने के लिये पोरसा में 1554, अम्बाह में 1758 कर्मचारी लगाये जायेंगे। इसके लिये पीठासीन अधिकारी और पी-1 का प्रशिक्षण दिया जा चुका है। पी-2, पी-3, पी-4 का प्रशिक्षण दो दिवस में प्रारंभ किया जायेगा।
पुलिस अधीक्षक श्री ललित शाक्यवार ने कहा कि चुनाव को प्रभावित करने वाले संभावित व्यक्तियों को बाउण्डओव्हर करें। उन्होंने कहा कि क्रिटिकल, वल्नरेवल प्रत्येक बूथ पर पुलिस और राजस्व अधिकारियों की टीम संयुक्त रूप से भ्रमण करें, गांव में माहौल बनायें कि चुनाव शान्तिपूर्ण संपन्न होगा। इसके लिये थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों में आचार संहिता का पालन करायें। राजस्थान, उत्तरप्रदेश से अवैध शराब पाई गई तो संबंधित थाना प्रभारियों की खैर नहीं होगी। चुनाव शान्तिपूर्ण संपन्न हों, इसके लिये पुलिस अधिकारी कमर कसें।
मुरैना एसडीएम श्री शिवलाल शाक्य बनाये गये
मुरैना 22 दिसंबर 2021/ सामान्य प्रशासन विभाग के आदेशानुसार श्री शिवलाल शाक्य डिप्टी कलेक्टर को नीमच जिले से मुरैना जिले में स्थानांतरण किया गया था। विगत दिवस श्री शिवलाल शाक्य ने मुरैना पदभार ग्रहण करने के उपरांत कलेक्टर श्री बी कार्तिकेयन ने एसडीएम मुरैना श्री शिवलाल शाक्य को नियुक्त किया है। संजीव जैन अब एसडीएम पद से भारमुक्त होकर केवल नगर निगम कमिश्नर का कार्य देखेंगे।
जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन 30 दिसम्बर तक
मुरैना 22 दिसंबर 2022/ संचालनालय खेल और युवा कल्याण भोपाल से प्राप्त आदेशानुसार इस वर्ष भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय युवा उत्सव 12 से 16 जनवरी 2022 के मध्य पॉडूचेरी में आयोजित किया जा रहा है। इस आयोजन में इस वर्ष मात्र 02 विद्या लोकगीत एवं लोकनृत्य में प्रतिभागिताओं का आयोजन किया जाना है। राज्य एंव संभागीय स्तरीय आयोजन से पूर्व जिला स्तरीय आयोजन 30 दिसम्बर 2021 तक जिला मुख्यालय पर किया जाना सुनिश्चित किया गया है। उक्त दोनों विद्याओं में प्रतिभागियों की आयु 12 जनवरी 2022 को 29 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
संभागीय खेल अधिकारी ने बताया कि जिला स्तरीय आयोजन में वे ही प्रतिभागी भाग ले सकेगे, जिनके द्वारा संबंधित ब्लॉक पर पदस्थ संविदा ग्रामीण युवा समन्वयकों के द्वारा रजिस्ट्रेशन किए गए है। ब्लॉक स्तर पर रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 28 दिसम्बर 2021 निर्धारित की गई है। इच्छुक प्रतिभागी जो जिला स्तरीय युवा उत्सव में भाग लेना चाहते है, वे खेल और युवा कल्याण विभाग में पदस्थ संबंधित ब्लॉक समन्वयकों से सम्पर्क स्थापित कर अंतिम तिथि को दृष्टिगत रखते हुए रजिस्ट्रेशन करवा सकते है। रजिस्ट्रेशन हेतु जिला कार्यालय खेल और युवा कल्याण विभाग मुरैना स्टेडियम परिसर में पदस्थ संविदा ग्रामीण युवा समन्वयक ब्लॉक मुरैना श्री जितेन्द्र शुक्ला से सम्पर्क कर सकते है।
अमानक उर्वरकों के क्रय, विक्रय, भण्डारण एवं स्थानांतरण पर लगा प्रतिबंध
मुरैना 22 दिसम्बर 2021/अमानक पाये गये उर्वरक के क्रय विक्रय, भण्डारण एवं अन्य स्थान पर ले जाने पर प्रतिबंध लगाया है। यह प्रतिबंध उर्वरक पंजीयन अधिकारी एवं किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उपसंचालक श्री अनंत बिहारी सड़ैया ने लगाया है। श्री सड़ैया ने जारी प्रतिबंधित आदेश में कहा है कि निर्माता कंपनी आई.पी.एल. चेन्नई का डीएपी उर्वरक मध्यप्रदेश स्टेट एण्ड डेवलपमेन्ट कॉर्पो. लिमि. मुरैना से विक्रय किया जा रहा था। इसकी गुणवत्ता का नमूना 15 नवम्बर 2021 को लिया गया था, जो परीक्षण के दौरान अमानक पाया गया है। इस उर्वरक के बैच लॉट क्रमांक जे-2110/21, नमूना कोड टीआर-19 के शेष बचे स्कंध को जिले में क्रय विक्रय भण्डारण एवं स्थानांतरण पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई है।
इसी प्रकार निर्माता कंपनी इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर्स लिमि. पारादीप का डीएपी उर्वरक सेवा सहकारी समिति राजा का तोर सबलगढ़ द्वारा विक्रय किया जा रहा था। इसकी गुणवत्ता का नमूना 15 नवम्बर 2021 को लिया था, जो परीक्षण के दौरान अमानक पाया गया। इस उर्वरक के बैच लॉट, नमूना कोड एफएस-26 और निर्माता कंपनी इफको पारादीप उड़ीसा का एपीएस उर्वरक का विक्रय सेवा सहकारी संस्था रामपुरकलां सबलगढ़ से किया जा रहा था, इसकी गुणवत्ता का नमूना 17 नवम्बर 2021 को लिया था, नमूना अमानक स्तर का पाया गया। इस संबंध में उपसंचालक कृषि श्री सडै़या ने उर्वरक के शेष बचे स्कंध को जिले में क्रय, विक्रय, भण्डारण एवं स्थानांतरण पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई है।
आज विद्युत बंद रहेगी
मुरैना 22 दिसम्बर 2021/ विद्युत मंडल के उपमहाप्रबंधक ने बताया कि 11 केव्ही लाइन पर प्रोजेक्ट एवं रख-रखाव कार्य होने के कारण 23 दिसम्बर को सुबह 8.30 से दोपहर 1 बजे तक 11 केव्ही डोमपुरा फीडर से संबंधित उपभोक्ताओं की विद्युत सप्लाई बंद रहेगी।
पल्स पोलियो अभियान आज से 25 जनवरी तक
मुरैना 22 दिसम्बर 2021/राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान का क्रियान्वयन 23 से 25 जनवरी तक आयोजित किया जाएगा। अभियान में पांच वर्ष तक के सभी बच्चों को दो बूंद पोलियो विमुक्ति की खुराक दी जाएगी।
स्वास्थ्य विभाग ने सभी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए है कि विकासखण्डवार स्थानीय भौगोलिक परिस्थितियों को ध्यानगत रखते हुए माइक्रोप्लान तैयार किया जाए जिसमें टीम ए, बी, सी, वैक्सीनेशन डिस्ट्रीब्यूशन अपने-अपने क्षेत्र हाई रिस्क एरिया का सुपर विजन प्लान तैयार कर राज्य स्तर को प्रेषित किया जाना है। राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान कार्यक्रम के प्रथम दिवस 23 जनवरी 2022 को टीम-बी द्वारा बूथो पर बच्चों को पोलियो ड्राप की खुराक दी जाएगी। अभियान की शेष तिथियां 24 एवं 25 जनवरी को घर-घर जाकर इस बात का पता लगाया जाएगा कि कोई बच्चा पोलियो दवा पीने से छूटा तो नहीं है। यदि ऐसा पाया जाएगा तो मौके पर स्वास्थ्य टीम के द्वारा पोलियो विमुक्ति दवा की खुराक दी जाएगी। ऐसे बच्चो की अंगुलियों एवं घरो पर निशान के साथ टेलीशीट के साथ-साथ रिपोर्टिंग की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग ने सभी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को अभियान के दौरान कोविड-19 के प्रोटोकाल का पालन करने के निर्देश दिए है।
आज़ादी का अमृत महोत्सव - 26 जनवरी को होगा ’’भारत पर्व’’ का आयोजन
मुरैना 22 दिसम्बर 2021/“आज़ादी का अमृत महोत्सव“ के अंतर्गत आगामी 26 जनवरी, 2022 गणतंत्र दिवस की संध्या को लोकतंत्र का लोक उत्सव “भारत पर्व“ का आयोजन किया जायेगा। “भारत पर्व“ में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी पारम्परिक रूप से लोक रुचि के गायन लोक, भक्ति, सुराज, आजादी के तराने, वादन और नर्तन जनजातीय एवं लोक कला आदि कार्यक्रम शामिल किये जायेंगे। जिले के स्थानीय कलाकारों को “भारत पर्व“ पर आयोजित सांस्कृतिक संध्या में प्रमुखता से शामिल किया जाकर मंच प्रदान किया जायेगा। इसके अलावा “भारत पर्व“ के लिये अन्य कलाकारों, दल का चयन, समग्र मानदेय निर्धारण कलेक्टर द्वारा किया जायेगा।
“भारत पर्व“ पर आयोजित “आज़ादी का अमृत महोत्सव“ अंतर्गत स्वाधीनता संग्राम पर केन्द्रित प्रदर्शनी स्वराज संस्थान तथा मध्यप्रदेश के विकास पर केन्द्रित प्रदर्शनी, जनसंपर्क कार्यालयों द्वारा लगाई जायेगी। “भारत पर्व“ एवं “आज़ादी के अमृत महोत्सव के लोगो सहित आकर्षक होर्डिंग्स तथा फ्लैक्स के माध्यम से प्रचार-प्रसार कराया जायेगा। “भारत पर्व“ का आयोजन जिला प्रशासन द्वारा गरिमामय तरीके से जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित कर किया जायेगा।
मतदान समाप्ति के 48 घंटे पूर्व से मदिरा दुकानें बंद रखने के निर्देश
मुरैना 22 दिसम्बर 2021/ राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी.कार्तिकेयन ने जिले में त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान तीनों चरणों में मतदान के 48 घंटे पूर्व मदिरा की सभी दुकाने बंद रखने के निर्देश दिये है। इस अवधि में शराब का क्रय विक्रय पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा
जनपद पंचायत अथवा जिला पंचायत के सदस्य के निर्वाचन के मामले में संबंधित निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले प्रत्येक ग्राम पंचायत की भौगोलिक सीमा की परिधि में स्थित शराब की सभी दुकानें मतदान की समाप्ति के नियत समय से 48 घंटे पूर्व से बंद रखी जावे। इस अवधि में शराब का क्रय-विक्रय पर पूर्णतः प्रतिबंधित किया गया है। इसी प्रकार जिन ग्राम पंचायतों के आम निर्वाचन सम्पन्न होना है, उन ग्राम पंचायतों की सीमा से 5 किमी की परिधि में आने वाली समस्त शराब की दुकाने मतदान समाप्ति के नियत समाप्ति के 48 घंटे पूर्व बंद रखी जाने के निर्देश दिए है।
एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी ने घोषित किए वर्ष-2022 के सामान्य अवकाश
मुरैना 22 दिसम्बर 2021/एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड ने वर्ष-2022 के लिए कंपनी में कार्यरत कार्मिकों के लिए सामान्य अवकाश घोषित कर दिए हैं। कंपनी द्वारा वर्ष-2022 के लिए समस्त रविवार एवं द्वितीय शनिवार के अलावा कुल 18 सामान्य अवकाशों की स्वीकृति प्रदान की है। एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी द्वारा स्वीकृत 61 ऐच्छिक अवकाशों में से कार्मिक इच्छानुसार कुल तीन ऐच्छिक अवकाश का उपयोग कर सकेंगे। एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी द्वारा घोषित अवकाश में मध्यप्रदेश शासन द्वारा किए जाने वाले परिवर्तन एवं घोषित किए जाने वाले अन्य अवकाश स्वतः ही कंपनी के कार्यालयों में लागू रहेंगे।
एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी द्वारा वर्ष-2022 के लिए घोषित 18 सामान्य अवकाशों में गणतंत्र दिवस 26 जनवरी, महाशिवरात्रि 1 मार्च, होली 18 मार्च, गुड़ी पड़वा-चैती चांद 2 अप्रैल, महावीर जयंती- डॉ. अम्बेडकर जयंती-वैशाखी 14 अप्रैल, गुड फ्रायडे 15 अप्रैल, परशुराम जयंती-ईद-उल-फितर 3 मई, बुद्ध पूर्णिमा 16 मई, बिरसा मुण्डा का शहीदी दिवस 9 जून, मोहर्रम 9 अगस्त, रक्षाबंधन 11 अगस्त, स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त, जन्माष्टमी 19 अगस्त, दहशरा (विजयदशमी) 5 अक्टूबर, मिलाद-उन-नबी 8 अक्टूबर, दीपावली 24 अक्टूबर, गुरूनानक जयंती 8 नवम्बर, बिरसा मुण्डा जयंती 15 नवम्बर। रामनवमी 10 अप्रैल, ईदुज्जुहा 10 जुलाई, गांधी जयंती 2 अक्टूबर, महर्षि वाल्मीकी जयंती 9 अक्टूबर व क्रिसमस 25 दिसम्बर रविवार को होने के कारण सामान्य अवकाश की सूची में शामिल नहीं किए गए हैं। बारह ऐच्छिक अवकाश रविवार को पड़ने के कारण इन्हें ऐच्छिक अवकाश की सूची में शामिल नहीं किया गया है। उपर्युक्त अवकाश उन कर्मचारियों के लिए लागू नहीं होंगे, जो ट्रेड स्टेबलिशमेंट के अंतर्गत आते हैं, जिन्हें वर्ष में सिर्फ नौ अवकाश की पात्रता है।
पावर मैनेजमेंट कंपनी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जिलों के कलेक्टर या शासन द्वारा वर्ष-2022 में घोषित किए जाने वाले स्थानीय अवकाश संबंधित जिले के कंपनी कार्यालयों पर लागू रहेंगे।
अभ्यर्थियों से नाम वापस लेने की अंतिम तिथि आज
मुरैना 22 दिसम्बर 2021/मध्यप्रदेश पंचायत राज एवं ग्राम-स्वराज अधिनियम में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए मध्यप्रदेश पंचायत निर्वाचन नियम के अनुसार राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायत के आम निर्वाचन वर्ष 2021-22 के लिए कार्यक्रम जारी किया गया है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एलके पाण्डेय ने बताया कि नाम निर्देशन-पत्र प्रथम एवं द्वितीय चरण के लिए प्राप्त किये गए हैं। अभ्यर्थियों से नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 23 दिसम्बर को अपरान्ह 3 बजे तक है। नाम वापिसी के पश्चात् अभ्यर्थियों की सूची तैयार की जाएगी तथा निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन किया जाएगा।