कोरोना की संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर कलेक्टर ने किया अस्पताल का निरीक्षण

 श्योपुर, । कलेक्टर श्री शिवम वर्मा द्वारा कोरोना की संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर स्वास्थ्य सुविधाओं के आंकलन के लिए जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया गया। इस दौरान एसडीएम श्री लोकेन्द्र सरल, सीएमएचओ डॉ बीएल यादव, कार्यपालन यंत्री पीआईयू श्री विपिन सोनकर, आरएमओ डॉ प्रदीप शर्मा आदि उपस्थित थे।

 कलेक्टर श्री शिवम वर्मा ने अस्पताल के निरीक्षण के दौरान नवनिर्मित ऑक्सीजन प्लांट का अवलोकन करते हुए प्लांट के संचालन तथा ऑक्सीजन उत्पादन, अस्पताल में वेंटीलेटर सुविधा, एम्बुलेस सुविधा आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस दौरान उन्होने अस्पताल में तैयार किये जा रहे पीडियाट्रिक वार्ड एवं आईसीयू, पोषण पुनवास केन्द्र का भी निरीक्षण किया। उन्होने अस्पताल परिसर में साफ-सफाई की व्यवस्थाओं को ओर अधिक बेहतर बनाये जाने के निर्देश दिये। साथ ही अस्पताल की ओपीडी में आने वाले रोगियों से चर्चा कर स्वास्थ्य सेवाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की। कलेक्टर श्री शिवम वर्मा ने कहा कि जिला अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं को ओर अधिक बेहतर बनाने के लिए प्रशासनिक एवं चिकित्सकों तथा अन्य स्वास्थ्य अधिकारियों एवं नर्सिग स्टॉफ के सहयोग से प्रयास किये जा रहे है। कोरोना की संभावित तीसरी लहर को दृष्टिगत रखते हुए तैयारियों की समीक्षा की जा रही है। किसी भी प्रकार की आपात स्थिति में स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है।  

शा. पॉलीटेक्निक कॉलेज में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित



श्योपुर,। प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्योपुर श्री प्रदीप मित्तल के मार्गदर्शन में जिला न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री पवन कुमार बांदिल एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी सुश्री विभूति तिवारी द्वारा शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज श्योपुर में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किया गया। 

 शिविर में जिला न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री पवन कुमार बांदिल द्वारा उपस्थित छात्र-छात्राओं को नेशनल लोक अदालत के आयोजन व लाभ, निःशुल्क विधिक सहायता, नालसा लीगल सर्विस एप के माध्यम से सुदूरवर्ती क्षेत्र से आवेदन कर घर बैठे ही विधिक सहायता प्राप्त करने एवं नालसा की स्कीम- बच्चों को मैत्रीपूर्ण विधिक सेवा योजना, मोटर दुर्घटना अधिनियम के प्रावधानों, साईबर क्राईम, आई.टी. एक्ट के प्रावधानों से अवगत कराया। शिविर में अध्यापकगण सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे है ।

कोविड-19 से मृत्यु पर 04 परिजनों को 02 लाख रुपए की अनुग्रह राशि प्रदान

कलेक्टर ने जारी की बैंक खातों में राशि 

  श्योपुर,। कलेक्टर श्री शिवम वर्मा द्वारा राज्य शासन के निर्देशानुसार कोविड-19 से मृत्यु होने पर 04 प्रकरणों में मृतकों के परिजनों को 02 लाख रूपये की राशि स्वीकृत की गई है। कोविड-19 से मृत्यु के प्रत्येक प्रकरण में मृतक के वारिसान को 50-50 हजार रुपए की राशि उनके बैंक खातों में जारी कर दी गई है। इस प्रकार जिलें में अब तक कुल 47 प्रकरणों में कुल 23 लाख 50 हजार रूपयें की अनुग्रह राशि स्वीकृत कर उनके परिजनों के बैंक खातों में अंतरित कर दी गई है।

कलेक्टर श्री शिवम वर्मा द्वारा जारी आदेश के अनुसार जिन 04 प्रकरणों में राशि अंतरित की गई है, उनमें श्रीमती यशोदा राठौर निवासी वार्ड क्र. 12 श्योपुर को उनके पिता स्व. श्री मोहनलाल राठौर की मृत्यु होने पर, श्रीमती उर्मिला निवासी ग्राम पच्चीपुरा को उनके पति स्व. श्री श्रीनाथ सुमन की मृत्यु होने पर, श्रीमती कमला बाई निवासी वार्ड क्र. 06 श्योपुर को उनके पति स्व. श्री बंजरग लाल माली की मृत्यु होने पर तथा श्री विष्णु बंसल निवासी पालीवाल चौक कराहल को उनकी पत्नी स्व. श्रीमती रामवती बंसल की मृत्यु होने पर 50-50 हजार रूपयें की अनुग्रह राशि स्वीकृत करते हुए बैंक खातों में जारी कर दी गई है।

जिला स्तरीय स्टेडिंग कमेटी गठित 

  श्योपुर,। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिवम वर्मा द्वारा राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2021-22 में पारदर्शिता और निष्पक्षता के लिए पूर्व में गठित जिला स्तरीय स्टेडिंग कमेटी में आंशिक संशोधन करते हुए स्टेडिंग कमेटी का गठन किया गया है।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिवम वर्मा की अध्यक्षता में गठित समिति में पुलिस अधीक्षक, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, अपर जिला मजिस्टेªट एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी, एसडीएम श्योपुर, कराहल, विजयपुर, तहसीलदार श्योपुर, विजयपुर, कराहल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्योपुर, कराहल, विजयपुर, जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी श्योपुर, जिला अध्यक्ष भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी श्योपुर, जिला अध्यक्ष बहुजन समाज पार्टी श्योपुर, जिला अध्यक्ष टीएमसी पार्टी श्योपुर, जिला अध्यक्ष सीपीआई श्योपुर, जिला अध्यक्ष सीपीआई (एम) श्योपुर तथा जिला अध्यक्ष नेशनल काग्रेस पार्टी श्योपुर या उनके प्रतिनिधि सदस्य के रूप में शामिल रहेंगे। 

जिले में कोरोना संक्रमण रोकने की कार्यवाही जारी

श्योपुर,। कलेक्टर श्री शिवम वर्मा के निर्देशन में नोबल कोरोना वायरस कोविड-19 के अतंर्गत श्योपुर जिलें में संक्रमण को रोकने के लिए विभिन्न प्रकार के उपाय किये जा रहे है। साथ ही समय-समय पर मिलने वाले संक्रमित मरीजो को कोरोना से निजात दिलाने की कार्यवाही जारी है।  

 सीएमएचओ डॉ बीएल यादव ने बताया कि कोरोना संक्रमण की दिशा में राज्य/अन्य राज्यों से आये 17362 यात्रियो की स्क्रीनिंग कार्य मेडीकल टीम द्वारा समय-समय पर कराने की सुविधा दी गई है। जिसमें विदेश भ्रमण से आये 64 व्यक्तियों कोे स्क्रीनिंग की सुविधा प्रदान की गई। इसी प्रकार विदेश से आये इतने ही व्यक्तियों को होम कोरेनटाईन की व्यवस्था सुनिश्चित की गई। साथ ही उनका होमकोरेनटाइन का पीरियड भी पूर्ण हो चुका है। इसके अलावा विदेश से आये 02 यात्री जिले मे वापिस नही लौटे है।

 इसी प्रकार जिले में होम कोरेनटाईन किये गये 17550 व्यक्तियों में से 17550 को घर भेजा जा चुका है। इसके अलावा 196255 व्यक्तियों के सेम्पल लिये जा चुके है। साथ ही 4001 कोरोना वायरस सेम्पल रिपोर्ट पॉजीटिव पाई गई थी। इसी प्रकार कोरोना वायरस सेम्पल में 186722 व्यक्तियों की जानकारी निगेटिव पाई गई है।

 सीएमएचओ श्योपुर द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार 529 व्यक्तियों की सेम्पल रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है। इसके अलावा 4923 कोरोना वायरस सेम्पल पैथोलॉजी द्वारा रिजेक्ट कर दिये गये है। कोरोना संक्रमण से 78 व्यक्तियों की मृत्यु हो गई है। साथ ही कोरोना संक्रमित 3923 व्यक्ति ठीक होने के बाद अपने घर पहुंच गये है। इसके अलावा कुल सर्वे न्यू माईक्रो कॉटेन्टमेंट एरिया 0 घोषित किये गये थे। 

सलापुरा नहर पर पार्किग जोन बनाने एसडीएम ने किया भूमि का अवलोकन

अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही



 श्योपुर,। कलेक्टर श्री शिवम वर्मा के निर्देश पर एसडीएम श्री लोकेन्द्र सरल द्वारा सलापुरा नहर पर पार्किग जोन बनाये जाने के लिए भूमि का अवलोकन किया तथा यहां लगने वाली सब्जीमंडी को व्यवस्थित तरीके से लगाने के निर्देश मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री बीडी कतरोलिया को दिये। विकास नगर में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही के साथ ही अस्पताल के बाहर से भी अतिक्रमण हटाने के निर्देश अधिकारियों को दिये। इस अवसर पर उन्होने सलापुरा उप स्वास्थ्य केन्द्र बंद पाये जाने पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया तथा नगरपालिका अधिकारियों को उप स्वास्थ्य केन्द्र के बाहर साफ-सफाई कराने के निर्देश दिये गये। 

 एसडीएम श्री सरल द्वारा विकास नगर कॉलोनी में अवैध रूप से बनाये गये रास्ते को मौके पर जाकर बंद कराया गया तथा सीसी रोड को हटवाया गया। इसके साथ ही उन्होने वार्ड क्र. 08 में नगरपालिका द्वारा बनाये जा रहे नाले का निरीक्षण किया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होने जिला अस्पताल के बाहर लगी गुमटीयों को हटाने एवं साफ-सफाई कराने के निर्देश सीएमओ को दिये। उन्होने कहा कि अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कडी कार्यवाही की जायेगी। 

कराहल के 102 घरों में लार्वा सर्वे एवं स्पेस स्प्रे की कार्यवाही 

 श्योपुर,। कलेक्टर श्री शिवम वर्मा के निर्देशन पर जिले में संचालित किये जा रहे डेंगू पर प्रहार अभियान के तहत आज आदिवसी विकासखण्ड कराहल के चिंताहरण मोहल्ला में जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. एसएन बिंदल एवं बीएमओ डॉ राजेंद्र वर्मा के नेतृत्व में मनीष पुत्र जगदीश कुशवाह उम्र 18 वर्ष को मेडिकल कॉलेज ग्वालियर से डेंगू पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर चिंताहरण मोहल्ला में एमटीएस एवं स्वास्थ्य टीम के द्वारा 102 घरों में लार्वा सर्वे एवं स्पेस स्प्रे का कार्य कराया गया।

साथ ही सभी को बताया गया कि अपने-अपने घरों में बर्तन में रखे हुए पानी को साप्ताहिक रूप से साफ करते रहें। किसी भी प्रकार का बुखार होने पर तुरंत अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर डेंगू मलेरिया की जांच अवश्य करवाएं एवं रात को सोते समय मच्छरदानी लगाकर ही सोए। इस कार्यवाही में एमटीएस श्री रामगोपाल रावत एवं टीम सदस्य सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कराहल कैंपस में पानी की टंकी एवं कूलर में लार्वा सर्वे का कार्य किया गया।

खाद वितरण में दिक्कत न हो- मुख्यमंत्री श्री चौहान

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कलेक्टर्स को दिए निर्देश

 श्योपुर, । मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि किसानों को खाद वितरण में कोई दिक्कत नहीं आए। किसानों में खाद वितरण को लेकर असंतोष पैदा न हो। मुख्यमंत्री श्री चौहान मंत्रालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कलेक्टर्स को खाद् वितरण व्यवस्था बेहतर बनाने के संबंध में निर्देशित कर रहे थे। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में प्रदेश के 8 जिलों सतना, श्योपुर, सागर, शहडोल, अशोकनगर, शिवपुरी, रीवा और मुरैना के कलेक्टर शामिल हुए। 

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध है, जिसका वितरण ठीक ढंग से सुनिश्चित होना चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी कलेक्टर्स युक्ति बुद्धि और तरीके से प्रशासकीय क्षमता का उपयोग करते हुए खाद का वितरण सुनिश्चित करें। एक जगह पर खाद वितरण के लिए किसानों की भीड़ न बढ़ाएँ।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि खाद वितरण व्यवस्था को विकेंद्रीकृत कर अलग-अलग केंद्रों पर खाद का वितरण सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि किसानों की सकारात्मक मानसिकता बनाए रखने और असंतोष पैदा न होने देने के लिए भरपूर प्रयास करें। यदि खाद की आवश्यकता है तो बता दें, जिससे खाद भिजवाई जा सके। खाद को ब्लेक न होने दें। ब्लेक करने वालों पर कठोरतम कार्यवाही करें। बैठक में मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस, अपर मुख्य सचिव श्री अजीत केसरी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

टीकाकरण महाअभियान में जनभागीदारी ने फिर दिया नया मुकाम रू मुख्यमंत्री श्री चौहान

एक दिन में 12.58 लाख से अधिक लगी वैक्सीन डोज

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने दी प्रदेशवासियों को बधाई

हर केन्द्र पर दिखा वैक्सीनेशन के प्रति उत्साह

श्योपुर,। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश की जागरूकता जनता के सहयोग से टीकाकरण महाअभियान में रिकार्ड वैक्सीनेशन के लिये प्रदेश की जनता को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में शत-प्रतिशत टीकाकरण के लिये निरंतर चलाये जा रहे महाअभियानों से हम शीघ्र ही शत-प्रतिशत पात्र लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लगाना सुनिश्चित कर लेंगे। इस महत्वपूर्ण कार्य में जनता का सहयोग भी जरूरी है। बुधवार 8 दिसम्बर को चलाये गये टीकाकरण महाअभियान में रात्रि 9 बजे तक 12 लाख 58 हजार 125 नागरिकों को वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है। प्रदेश को मिली इस उपलब्धि में मध्यप्रदेश का जनभागीदारी मॉडल अहम रहा है। 

 प्रदेश में गत दिवस 11 हजार से अधिक टीकाकरण केन्द्रों पर वैक्सीन लगाने की सभी व्यवस्थाएँ की गई थीं। केन्द्रों पर सुबह 9 बजे से टीका लगवाने के लिये लोगों का आना शुरू हुआ, जो दिन भर चलता रहा। जन-समुदाय की भागीदारी से टीकाकरण महाअभियान को व्यापक सफलता मिली। अब तक प्रदेश में 5 करोड़ 15 लाख 21 हजार 933 नागरिकों को वैक्सीन की प्रथम डोज और 4 करोड़ 7 लाख 92 हजार 205 नागरिकों को वैक्सीन की दोनों डोज लगाई जा चुकी हैं। 

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हमारा लक्ष्य दिसंबर माह अंत तक मध्यप्रदेश के सभी नागरिकों को कोविड वैक्सीन की दोनों डोज लगाना है। इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिये आगामी 16 और 22 दिसंबर को पुनरू टीकाकरण महाअभियान संचालित किया जायेगा। इसमें मंत्री से लेकर ग्राम पंचायत स्तर तक के जन-प्रतिनिधि सहित सामाजिक संस्थाएँ, स्वयं-सेवी संस्था, कोरोना वॉलेंटियर्स के साथ धर्म गुरूओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है। सभी वर्ग टीकाकरण के लिये प्रेरक बन रहे हैं। 

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने गत दिवस के टीकाकरण महाअभियान को सफल बनाने के लिये जन-प्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों, क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटियों, जन-अभियान परिषद के कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि आगामी महाअभियानों में भी इसी प्रकार का सहयोग देकर मध्यप्रदेश को कोरोना संक्रमण के विरूद्ध सुरक्षा कवच प्रदान करने में सहयोग करें। 

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने दी बधाई

लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने कोविड टीकाकरण महाअभियान की सफलता पर टीकाकरण से जुड़े अधिकारी-कर्मचारियों के कार्य की सराहना की। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के साथ अन्य विभागों के ग्राम-स्तर से लेकर जिला-स्तर तक पदस्थ अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा सक्रिय सहयोग किया गया। हम शीघ्र ही जनसहयोग से वैक्सीनेशन के लक्ष्य को प्राप्त करेंगे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने किया वैक्सीनेशन केन्द्र का निरीक्षण

नागरिकों से बातचीत कर दी वैक्सीन लगवाने की समझाइश

वैक्सीन के दोनों डोज़ हैं जरूरी, 16 और 22 दिसम्बर को भी चलेगा महाअभियान

श्योपुर, 09 दिसम्बर 2021

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि सभी नागरिक वैक्सीन के दोनों डोज़ लगवाकर कोरोना से बचने का सुरक्षा कवच प्राप्त कर सकते हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान गत दिवस वैक्सीनेशन महाअभियान में भोपाल के लालघाटी क्षेत्र में एयरपोर्ट रोड स्थित शासकीय नवल शाह हाई स्कूल परिसर में टीकाकरण कार्य का निरीक्षण कर रहे थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने विद्यालय में संचालित टीकाकरण केन्द्र की व्यवस्थाएँ भी देखीं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने टीका लगवाने आए नागरिकों से बातचीत की और उन्हें वैक्सीनेशन के महत्व की जानकारी दी। उपस्थित जन-समुदाय को संबोधित भी किया। कलेक्टर भोपाल श्री अविनाश लवानिया उपस्थित थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने वैक्सीन का दूसरा डोज़ लगवाने आयी दाता कॉलानी निवासी सुश्री संगीता साही से भी बातचीत की और उसके अनुरोध पर साथ में तस्वीर भी खिंचवाई। 

तीसरी लहर आने ही न दें, ऐसी कोशिश करें

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि हम सभी जानते हैं कि दुनिया में एक बार फिर से कोरोना के नए वेरिएंट का हड़कंप मचा हुआ है। तीसरी लहर की आशंका बताई जा रही है। दूसरी लहर में हम सभी ने अनेक कष्ट सहे हैं, इसलिए प्रदेश-वासियों से प्रार्थना है कि पहली कोशिश यही हो कि हम तीसरी लहर आने ही न दें। वैक्सीन के दोनों डोज़ लगवाएँ, जिससे किसी संकट में न पड़ें। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कोरोना के किसी भी वेरिएंट से बचाव का उपाय वैक्सीनेशन ही है। हम सभी को तीसरी लहर का मुकाबला करने के लिए तैयार रहना है। इसके लिए चेहरे को ढंकने या मास्क का उपयोग करने, परस्पर दूरी रखने और अनावश्यक भीड़-भाड़ से बचने की आवश्यकता है। फेस मॉस्क एक कारगर उपाय है, इससे 90 प्रतिशत बचाव हो जाता है। इसे वैज्ञानिकों ने भी माना है। इन सावधानियों के साथ ही वैक्सीनेशन का लाभ लेना है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने वैक्सीन निरूशुल्क रूप से नागरिकों को उपलब्ध करवाई है। यदि वैक्सीन के दोनों डोज़ लग जाते हैं तो संक्रमण का खतरा न्यूनतम हो जाता है। 

मध्यप्रदेश के नागरिक जागरूक हैं, सभी को वैक्सीन लगे यह आवश्यक

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश में जन-जागरूकता के फलस्वरूप प्रथम डोज़ 94 प्रतिशत और द्वितीय डोज़ 71 प्रतिशत लोगों को लग चुका है। संपूर्ण पात्र आबादी को दोनों डोज़ लगवाना है। जिन्होंने दूसरा डोज़ नहीं लगवाया है और यदि संक्रमण फैलता है तो वे अपने साथ ही पड़ोसियों और अन्य लोगों को संकट में डालने का कार्य करते हैं। इसलिए जिन भी व्यक्तियों ने दूसरा डोज़ नहीं लगवाया है वे इसे अनिवार्य रूप से लगवा लें। बहुत कम ऐसे लोग होंगे जिन्हें पहला डोज़ भी नहीं लगा होगा। उन्हें भी प्राथमिकता से पहला डोज़ लगवा लेना चाहिए। मध्यप्रदेश में 8 दिसम्बर के बाद 16 एवं 22 दिसम्बर को भी वैक्सीनेशन महाअभियान के तहत विभिन्न केन्द्रों पर टीकाकरण किया जाएगा। संक्रमण का बेहतर मुकाबला करने के लिए प्रत्येक व्यक्ति स्वयं के साथ अन्य सभी को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करें। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि हम में से कोई नहीं चाहता कि कभी फिर से लॉकडाउन लगे, जिन्दगी ठहर जाए या व्यापार-धंधे ठप हो जाएँ, इंसान की जिन्दगी संकट में पड़े। इसके लिए हर व्यक्ति वैक्सीन के दोनों डोज़ लगवाना सुनिश्चित करें। 

अस्पतालों में आवश्यक प्रबंध

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि किसी भी संकट का मुकाबला करने के लिए राज्य तैयार है। अस्पतालों में आवश्यक बिस्तर, ऑक्सीजन प्लांट, कंसन्ट्रेटर और वेंटीलेटर्स के साथ ही सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ सुनिश्चित की जा रही हैं। मंत्रि-परिषद के सदस्य, क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटियों के सदस्य, स्वैच्छिक संगठन के पदाधिकारी और जिलों में स्थानीय प्रशासन द्वारा अस्पतालों में सभी व्यवस्थाओं को देखा-परखा जा रहा है। मध्यप्रदेश ने जन-सहयोग से कोरोना पर बेहतर नियंत्रण का उदाहरण प्रस्तुत किया है। हम आने वाले किसी भी संकट का सामना करने के लिए तैयार हैं। प्रयास यही है कि हम आवश्यक उपायों से तीसरी लहर और उसके कारण पैदा होने वाली समस्याओं का आधार समाप्त कर दें।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर