लोगों की समस्याओं को सुनना एवं हल करना अधिकारी कर्मचारियों का कर्तव्य
आपकी सरकार आपके साथ अभियान के तहत लगाया जन समस्या निवारण शिविर
बानमौर। नगर परिषद कार्यालय द्वारा जनता की समस्याओं को सुनना एवं उसका हल करना हर अधिकारी कर्मचारी का कर्तव्य है हम जल्द ही नगर परिषद सीएमओ सिया शरण यादव के मार्गदर्शन में न केवल पूरे नगर का भ्रमण करेगे बल्कि प्राथमिकता के आधार पर लोगों की समस्या का समाधान करने की हर संभव कोशिश की जाएगी यह बात नगर परिषद कार्यालय में पदस्थ लेखापाल अशोक यादव ने शहर के वार्ड क्रमांक 4 शीतला माता मंदिर पर आपकी सरकार आपके साथ अभियान के तहत लगाए गए शिविर में कह रहे थे अशोक यादव ने बताया कि इस शिविर में लगभग 52 से अधिक लोगों ने अपनी समस्याएं बताते हुए आवेदन जमा कराए जिनमें मजदूरी नवीनीकरण पेंशन प्रकरण बीपीएल प्रकरण घरेलू कामकाजी पथ विक्रेता तथा नवीन आवास हेतु आवेदन प्राप्त हुए लेखापाल अशोक यादव ने बताया कि यह सभी आवेदन ऑनलाइन पंजीबद्ध किए जाएंगे पंजीबद्ध होने के पश्चात इनका निराकरण किया जाएगा उन्होंने बताया कि यह अभियान 10 दिसंबर से चलाया जा रहा है और 24 जनवरी तक आने वाले दिनों में अन्य स्थानों पर भी शिविर आयोजित किए जाएंगे शिविर में सीताराम राठौर नरेश सेमिल रामजीलाल श्रीमती रंजना अवस्थी श्रीमती सरोज आर्य नंदकिशोर केशव पारा श्रीमती अनुपमा बाजपेई सुरेंद्र सोलंकी आदि अधीनस्थ कर्मचारी गण उपस्थित थे।