अवैध रेतखनन, और नगरपालिका के भ्रष्टाचार के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन आज
भिण्ड। भिण्ड में लगातार सिंध नदी का सीना छलनी कर पनडुब्बियों के द्वारा जो रोक के बाबजूद खनन कर रहे माफियाओं के आगे नत मस्तक जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के खिलाफ, एवं भिण्ड नगर पालिका के द्वारा एक लाख के ऑफ लाईन टेंडर में भारी संख्या में गड़बड़ी कर भृष्टाचार करने ,और जगह जगह गंदगी के ढेर, गंदे पानी की समस्या को लेकर 20 दिसम्बर सोमवार को कांग्रेस प्रवक्ता अनिल भारद्वज के नेतृत्व में जिला कांग्रेस के दिशा निर्देशन में एक दिवसीय सांकेतिक धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा। समय 11 से दोपहर 2 बजे तक। जिसमे पूर्व लोकसभा प्रत्याशी देवाशीष जारारिया,पूर्व अध्यक्ष जयश्रीराम बघेल, नगर अध्यक्ष संजय भूता सहित वरिष्ठ नेता उपस्थित रहेंगे।
गुर्जर महासभा के पदाधिकारियों का हुआ गठन
भिण्ड। गुर्जर समाज के पदाधिकारियों के चयन हेतु एक बैठक गुर्जर भवन जेल रोड गोहद पर आयोजित की गई। जिसमे सर्वसम्मति से समाज के पदाधिकारियो का चमन किया गया जिसमें समिति के पूर्व अध्यक्ष रामेश्वर सिंह जी गुर्जर को समिति का संरक्षक बनाया गया वही गब्बर सिंह गुर्जर एडवोकेट को अध्यक्ष , सोबरन सिंह की पटेल को उपाध्यक्ष चुना गया मेहताब सिंह गुर्जर, ( पूर्व रेजर) सचिव रोशनसिह कंसाना (बनीपुरा)को कोषाध्यक्ष तथा भवर सिंह(खरौआ) को सहसचिव हेतु चुना गया तथा निरंजन सिंह गुर्जर कठुबां गुर्जर को कार्यालय प्रमुख पद हेतू चुना गया। इन पदाधिकारियों को उपस्थित सदस्यो द्वारा शुभकामनाये दी गई समस्त जानकारी रोशन सिंह गुर्जर कोषाध्यक्ष द्वारा दी गई।
मध्य प्रदेश की कबड्डी टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रूबी खान ने कहा.....सेना में भर्ती होकर करना चाहती हूं देश की सेवा
भिण्ड। कुछ दिनों पहले गोहद में राज्य स्तरीय कबड्डी चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। जिसमें मध्यप्रदेश की 56 टीमों ने बालक व बालिका वर्ग की कबड्डी चैंपियनशिप प्रतियोगिता में भाग लिया था। बालिका वर्ग की लोकल टीम ने फाइनल में पहुंचकर सभी का दिल जीता यद्यपि बगैर संसाधनों के भिंड की टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया फिर भी फाइनल में रीवा जिले से भिंड की टीम हार गई। परंतु हारने के पश्चात भी रूबी खान के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की बदौलत सभी का दिल जीत लिया जिसके उपरांत उन्हें सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। रूबी खान को पिछले वर्ष भी अपनी बड़ी बहन रुखसार के साथ मध्यप्रदेश कबड्डी टीम में छत्तीसगढ़ में खेलने का मौका मिला चुका है। रूबी खान अपने पिता की चार संतानों में से दूसरे नंबर की 14 वर्षीय पुत्री है। रूबी खान का परिचय कोई खास परिवार से नहीं आता इनके पिता सुल्तान उर्फ बंटी खान गोहद के वार्ड नंबर 4 में निवास करते हैं और दिहाड़ी पर टैम्पो या अन्य वाहन चलाने का कार्य करते हैं। इनका परिवार गरीबी रेखा के नीचे यापन करता है रूबी खान अपने चार भाई-बहनों के बीच में दूसरे नंबर की बहन है इनसे बड़ी बहन रुखसार हैं इन्होंने पिछली बार छत्तीसगढ़ में आयोजित हुए नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप में रूबी खान के साथ भाग लिया था। रूबी खान जिस जाति से आती हैं वह मुस्लिम धर्म की सबसे पिछड़ी जाति है जिसकी आजादी के बाद आज तक गणना भी नहीं हो सकी है। यह जाति आतिशबाज या भड़भूजा नाम से जानी जाती है। इस जाति के लोग थोड़ा बहुत पढ़ लिख जाते हैं तो वह सेना में भर्ती होकर देश की सेवा करते हैं इसलिए रूबी खान का भी सपना कबड्डी की नेशनल टीम में खेलना एवं सेना में भर्ती होकर देश की सेवा करना है।
आजाद अध्यापक शिक्षक संघ गैहद की पुरानी पेंशन हेतु मन्नत यात्रा
भिण्ड। जिला इकाई गोहद ने प्रांतिय अध्यक्ष भरत पटेल के निर्देश अनुसार जिला मनोकामना यात्रा ओर वैठक में संभागीय उपाधयक्ष राजू कुशवाह के नेतृत्व में पूर्ण की।जिसमे सभी ब्लाक तहसील अध्यक्ष ने अपने अपने वलाक से अपने साथियों सहित चलकर भिंड गोरी सरोवर पर प्राचीन शिव मंदिर पर मन्नत मांगी ओर शिक्षक महासम्मेलन में भोपाल चलने हेतु सहमति दी।25 दिसम्बर को भोपाल में संगठन के आह्वान पर लगभग दो लाख शिक्षक एकत्रित हो रहे हैं।तथा माननीय मुख्यमंत्री महोदय जी को भी इसमें आमंत्रित किया गया है। जिले के समस्त ब्लाक तहसील अध्यक्ष ने अपने अपने वलाक तहसील से भारी संख्या में भोपाल चलने हेतु सहमति दी। मौके पर आलोक शर्मा रामसागर शर्मा , धर्मेंद्र श्रीवास्तव रोन,कुशुमकांत पाराशर रमाशंकर धाकरे गोरमी, भूपेंद्र भिलवार हलधर गुणाकेश जशवत सिंह गुर्जर गोहद, हरिश्चंद्र दांतरे मेहगांव, रामकिशोर गोस्वामी अमायन, दीपक यादव मौ, भिंड से रविन्द्र तोमर, अटेर से जितेंद्र भदोरिया आदि अध्यक्षों ने अपने पदाधिकारियों सहित सहभागिता की।
मौ मैं श्री प्रणम्य सागर महाराज क आगमन आज
मौ। संत शिरोमणि आचार्य भगवन बुंदेलखंड श्री 108 विद्यासागर जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य मुनि श्री 108 प्रणम्यसागर जी महाराज मुनि श्री 108 चन्द्रसागर जी महाराज जी का मौ की ओर विहार चल रहा है कल सुबह 7 बजे देहगांव से मौ की ओर विहार होगा सुबह 9 बजे सभी साधर्मी जन भव्य मंगल प्रवेश के लिये रेस्ट हाउस पर महाराज की आगवानी के लिये पहुँचे ये जानकारी राजीव जैन परगेना वाले एवं आशीष जैन छोटू ने दी है।
क्या भाजपा शहीदों का अपमान करने वाले मण्डल अध्यक्ष के खिलाफ करेगी कार्यवाही
भिण्ड। वैसे तो राष्ट्र को सभी लोग प्रेम करते हैं लेकिन जो राष्ट्र के लिए कुर्बानी देते हैं उनके प्रति हमारा प्रेम अगाध होता है उनके लिए श्रद्धा भाव अमिट होता है, उनके प्रति संवेदनाएं गहरी होती है,वतन पर मरने मिटने वालों का चरित्र हमेशा के लिए अमर हो जाता है इतिहास बन जाता है लेकिन भिंड क्षेत्र की मेहगांव विधानसभा मैं भाजपा के मंडल अध्यक्ष की चर्चाएं जोरों पर है दरअसल उनके द्वारा कुछ दिनों पूर्व रक्षा प्रमुख रहे दिवंगत विपिन रावत जी की एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया था और उस आयोजन में चित्र पर पुष्प अर्पित कर संवेदनाएं व्यक्त करने का खोखला ढोंग किया गया है जो असंवेदनशील है, मुझे अफसोस है की तथाकथित राष्ट्र भक्तों की पार्टी के द्वारा ऐसे मंडल अध्यक्षों पर कार्यवाही करना तो दूर उनकी कड़ी निंदा करना भी उचित नहीं समझा गया है, हैरत तो तब होता है जब पार्टी के लोग चुनाव के लिए बड़े-बड़े पोस्टर लगाकर राष्ट्र बलिदानी वीर सपूतों के फोटो लगाकर उनके कथित सम्मान के लिए बड़ी-बड़ी डींगे हांकते हैं और जब उनके पार्टी के पदाधिकारी ही छपास रोग का शिकार होकर श्रद्धांजलि देते समय पूरी बत्तीसी बाहर निकाल देते हैं उन पर कोई कुछ नहीं कहता हालांकि कुछ अखबारों ने अपने पन्ने जरूर रंगे हैं लेकिन ऐसे कथित छद्म राष्ट्र भक्तों को सबक सिखाने के लिए मुझे लगता है ना काफी है अब देखने वाली बात यह है इन्हें निंदा ही मिलती है या पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा यह तो समय ही तय करेगा फिलहाल पूरे भिंड जिले में मंडल अध्यक्ष का खीशें निपोरते हुए फोटो बड़ा सुर्खियां बटोर रहा है, और जब मैंने इस फोटो को देखा तो मुझे बिपिन रावत जैसी महान शख्सियत का घोर अपमान महसूस हुआ तो कलम को चलने से नहीं रोक पाया।
दंदरौआ धाम में दर्शन के लिए गई वृद्धा की चोरों ने उड़ाई सोने की चैन
भिण्ड। मौ थाना क्षेत्र के दंदरौआ मंदिर पर दर्शन करने के लिए गई एक वृद्धा की अज्ञात चोरों ने सोने की चैन पर कर दी, जब महिला ने गले पर हाथ फेरकर देखा तो उसकी चैन गायब हो चुकी है। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार अतुल पुत्र शिवशंकर शर्मा निवासी शताब्दीपुरम ने बताया विगत मंगलवार सुबह 9 बजे उसकी मां मीरा देवी क्षेत्र के दंदरौआ धाम मंदिर पर डॉक्टर हनुमान के दर्शन करने के लिए गई थी, इसी दौरान अज्ञात चोरों ने सोने के चैन पर कर दी, जिसकी कीमत लगभग 30 जार रुपये बतायी जा रही है। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर चोरों के विरुद्ध अपराध दर्ज कर लिया है।
अवैध हथियार के साथ युवक गिरफ्तार
भिण्ड। बरोही थाना क्षेत्र के ग्राम लाडमपुरा तिराह भिण्ड-ग्वालियर पर एक युवक किसी वारदात को अंजाम देने की नियत से अवैध हथियार लेकर घूम रहा था, मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर आरोपी को हिरासत में लिया और उसके पास से कट्टा व राउंड की जब्ती की गई। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार लालू उर्फ लालबहादुर शर्मा निवासी गढ़ी मेहगांव जो रविवार दोपहर 1 बजे क्षेत्र के ग्राम लाडमपुरा तिराह भिण्ड-ग्वालियर पर किसी घटना को घटित करने के मकश्द से खड़ा हुआ था, सूचना मिलते ही हिरासत में लिया और आरोपी के पास से एक 315 बोर कट्टा व एक जिंदा राउण्ड जब्त किया गया। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर लिया है।
अवैध शराब की बिक्री करते हुए युवक गिरफ्तार
भिण्ड। लहार थाना क्षेत्र के शासकीय स्कूल के पास छिदी में एक युवक अवैध शराब की बिक्री कर रहा था, सूचना मिलते ही हिरासत में लिया और उसके पास से अवैध शराब की बिक्री की। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार रविवार दोपहर 3.15 बजे रविन्द्रङ्क्षसह राजावत निवासी छिदी जो गांव में अवैध शराब की बिक्री करते हुए पुलिस ने दबोच लिया और उसके पास से 19 क्वार्टर शराब जब्त की। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर लिया है।
शराब की बोतल उधार न मिलने पर मारपीट की, दो शराब की पेटी लूट ले गए
भिण्ड। एंडोरी थाना क्षेत्र में तीन युवकों ने शराब के ठेके पर बैठकर शराब का सेवन किया। इन तीनों ने ठेके कर्मचारी से उधार पर शराब की बोतलें मांगी। ठेका कर्मी ने बोतल देने से मना किया तो उन्होंने पहले जमकर मारपीट की फिर नकदी समेत दो शराब की पेटी लूट ले गए। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर तीनों की तलाश शुरू कर दी। एंडोरी पुलिस थाना इंचार्ज राजेंद्र शर्मा के मुताबिक एंडोरी में शराब की दुकान पर गद्दी पर बैठने वाला कर्मचारी अनुरूद्ध पुत्र राजकुमार सिकवार निवासी रेखा नगर भिंड में पुलिस को सूचना दी कि वो शुक्रवार की शाम ठेके पर शराब बेच रहा थाए तभी छोटू तोमरए अरविंद तोमर निवासी एंडोरी अपने एक मित्र घनश्याम सिंह भदौरिया निवासी गिलसुवा के साथ आए। इन तीनों ने पहले बैठकर शराब पी फिर चलते हुए शराब की बोतलें उधार मांगने लगे। शराब की बोतल उधार न देने पर तीनों आक्रोशित हो उठे। इन तीनों ने एकराय होकर गाली-गालौज देना शुरू किया। गाली-गलौज का विरोध किया तो उन्होंने मारपीट करते हुए गुल्लक से 12 हजार नकदी और 2 शराब की पेटियां लूट ले गए। पुलिस के मुताबिक शराब ठेका कर्मी ने भी आरोपियों के साथ बैठकर शराब पी थी। पुलिस पंचायत चुनाव में आचार संहिता में शराब की पेटी लूटे जाने की घटना को गंभीरता से ले रही है। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर तलाश शुरू कर दी।
प्रेक्षक अरूण कुमार रावल का भिण्ड हुआ आगमन
भिण्ड । त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2021-22 के तीनों चरणों के लिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त रा.प्र.से (सेवानिवृत्त) अरूण कुमार रावल 19 दिसम्बर 2021 को भिण्ड उपस्थित हो गये है। प्रेक्षक अरूण कुमार रावल का मो.9754046150 है। त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन हेतु प्रेक्षक अरूण कुमार रावल से सर्किट हाउस भिण्ड के कक्ष क्र.1 में संपर्क कर सकते हैं।
वाद विवाद /चित्रकला /जिंगल आदि प्रतियोगिता का आयोजन आज
भिण्ड । कार्यलय ऊर्जा विकास निगम लि. जिला अक्षय उर्जा अधिकारी एस. के. बादल ने बताया कि राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस (14 दिसम्बर) के उपलक्ष्य में ऊर्जा समरता अभियान को जिले स्तर पर कियान्वित किया जा रहा है जिसमे ज्यादा ज्यादा लोगों को अभियान से जोडना है तथा शिक्षण संस्थाओं में ऊर्जा संरक्षण एवं प्रबंधन विषय पर वाद विवाद /चित्रकला/ जिंगल आदि प्रतियोगिता आज 20 दिसम्बर 2021 को शाउउमावि क्र.1 भिण्ड में आयोजन किया जा रहा है जिसमें इच्छुक छात्र-छात्राएं एवं युवा भाग लेना चाहें यह कार्यालय के दूरभाष- पर संपर्क कर सकते हैं, एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अभ्यर्थी को पुरस्कार स्वरूप ऊर्जा दक्ष उपकरण (जैसे एलइडी बल्व/ ट्यूबलाइट/ पंखे) आदि प्रधान किया जाएगा।
वोटर हेल्पलाइन एप से करें वोटर आइडी कार्ड डाउनलोड 2021
भिण्ड । इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया (ईसीआई) द्वारा वोटर हेल्पलाइन एंड्रॉइड ऐप 2021 गूगल प्लेस्टोर पर अब उपलब्ध है। भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने एंड्रॉइड और आईओएस उपयोगकर्ताओं के लिए वोटर हेल्पलाइन एंड्रॉइड ऐप लॉन्च किया है। अब लोग मतदाताओं के लिए ऑनलाइन सेवाओं तक पहुंचने के लिए वोटर हेल्पलाइन ऐप (ए.पी.के.) डाउनलोड कर सकते हैं। इसके माध्यम से लोग मतदाता पहचान पत्र डाउनलोड कर सकते हैं, मतदाता सूची में नाम ढूंढ सकते हैं, मतदाता सूची खोज सकते हैं, शिकायत कर सकते हैं और फॉर्म भर सकते हैं।
इलेक्टोरल सर्च- यहां लोग अपना नाम मतदाता सूची में सत्यापित कर सकते हैं
वोटर रजिस्ट्रेशन फॉर्म्स-नए मतदाता पंजीकरण के लिए या एक अलग विधानसभा क्षेत्र में जाने वाले मतदाताओं के लिए, विदेशी मतदाताओं के लिए, मतदाता सूची में विलोपन या आपत्ति, प्रविष्टियों में सुधार और विधानसभा के भीतर स्थानान्तरण के लिए ऑनलाइन फॉर्म जमा करना। कंप्लेंट रजिस्ट्रेशन- चुनावी सेवाओं से संबंधित शिकायतों को दर्ज करना और इसके निपटान की स्थिति को ट्रैक करना। फॉक्स ऑन वोटर, इलेक्शन, ईवीएम एण्ड रिजल्ट्स-उम्मीदवार मतदाता, चुनाव, ईवीएम और परिणामों पर अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों की जांच कर सकते हैं। ऑनलाइन वोटर्स एंड इलेक्टोरल सर्विसेज-मतदाताओं और निर्वाचन अधिकारियों के लिए सेवाएं और संसाधन। इलेक्शन शेड्यूल-अपने क्षेत्र में चुनाव कार्यक्रम खोजें। कैंडिडेट्स इनफॉर्मेशन- सभी उम्मीदवारों, उनकी प्रोफाइल, आय विवरण, संपत्ति, आपराधिक मामलों की जाँच करें। पोलिंग ऑफिशियल्स डिटेल्स-मतदान अधिकारियों को ढूंढें और उन्हें कॉल करें (बीएलओ, ईआरओ, डीईओ और सीईओ) डाउनलोड कैंडिडेट्स लिस्ट-प्रतियोगी उम्मीदवारों की सूची पीडीएफ प्रारूप में डाउनलोड करें और प्रिंट आउट लें।
पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित पदों को छोड़कर शेष पदों के लिए जारी रहेगी निर्वाचन प्रक्रिया
भिण्ड ।आयुक्त राज्य निर्वाचन आयोग बसंत प्रताप सिंह ने जानकारी दी है कि सर्वोच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेश के पालन में मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन वर्ष 2021-22 के लिए जारी कार्यक्रम के अंतर्गत अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित पंच, सरपंच, जनपद पंचायत एवं जिला पंचायत सदस्य के पदों की निर्वाचन प्रक्रिया स्थगित कर दी गई है। सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय के अनुसार अन्य पदों के लिए निर्वाचन की प्रक्रिया राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार जारी रहेगी।
सर्द हवाओं ने दिया कड़ाके की ठंड को आगाज
भिण्ड। शनिवार की तुलना रविवार को दिन पारा 20 डिग्री पर रहा। जबकि न्यूनतम पारा 4 डिग्री पर स्थिर रहा। दिसंबर महीने के तीसरे सप्ताह में सर्दी ने सितम ढहाना शुरु कर दिया है। पहाड़ी क्षेत्र में हो रही बर्फबारी के कारण अंचल में सर्दी का असर बढ़ गया है। पिछले दो दिन से चल रही शीत लहर के कारण पारा अब नीचे की ओर लुढ़क रहा है। इस सर्दी के सीजन में पहली बार पारा शनिवार की रात 4 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचा, जो कि रविवार की रात भी उसी स्थान पर स्थिर रहा। सर्दी से राहत पाने के लिए लोग तरह तरह के जतन कर रहे हैं। हालांकि शनिवार को आसमान रहा। लेकिन धूप में बेदम रही। ठंडी हवाओं के आगे धूप से भी लोगों को कुछ ज्यादा राहत नहीं मिली। दोपहर के समय सरकारी दफ्तरों में भी लोग हीटर अथवा अलाव के सहारे सर्दी से राहत पाने का प्रयास करते हुए देखे गए। पिछले दो दिनों से जिले में पड़ रही कड़ाके की ठंड के चलते शाम के समय बाजार में जल्द सन्नाटा पसरने लगा है। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो आने वाले तीन दिनों में सर्दी का असर ओर बढ़ेगा। साथ ही न्यूनतम पारा में गिरावट दर्ज की जाएगी। इसके अलावा मौसम विभाग ने रात के समय पाला पडऩे की भी संभावना जाहिर की है। इस वजह से किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीरें हैं।
अंचल में ठण्डी हवाएं जोरों पर
ग्रामीण अंचल में पिछले दो तीन दिन से चल रही सर्द हवाओं ने लोगों को कड़ाके की सर्दी का अहसास करा दिया है। बुर्जुग हो या युवा सभी सर्दी से बेहाल है। कड़ाके की सर्दी के चलते लोग दिनभर गर्म कपड़े धारण किए नजर आ रहे है। तो वही लोग आग का सहारा लेकर सर्दी से राहत पाने की कोशिश में लगे हुए हैं। अत्यधिक सर्दी से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। शहर सहित ग्रामीण अंचल में पड़ रही कड़ाके की सर्दी का सर्वाधिक असर बच्चों और बुुुुर्जुगों पर पड़ रहा है। सर्दी के चलते बच्चें एवं बुर्जुग सर्दी, जुकाम, खांसी से पीडि़त है। अनेक बच्चें एवं बुर्जुग इन मौसमी बीमारियों का उपचार कराते दिखाई देगें। इस भीषण सर्दी के चलते पशु पक्षियों का भी बहुत बुरा हाल है। कस्बे में आवारा रूप से विचरण करने बाले सैकड़ों गौवंश इस जबरदस्त सर्दी में थरथर कांपते फिर रहे है। सर्दी के कारण कस्बे में कुछ गौवंश की मौत भी हो चुकी है। किन्तु इन बेजुबान गौवंश की सुध लेने बाला कोई नहीं है। अत्यधिक सर्दी से वह किसान सबसे ज्यादा परेशान है। जिन्हें रात्रि के समय खुले आसमान के नीचे रहकर आवारा गायों से फसल की रखवाली करना पड़ रही है।