कोविड की तीसरी लहर को रोकने के लिये हर संभव प्रयास हों - सीएमएचओ
मुरैना 03 दिसम्बर 2021/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एडी शर्मा ने कहा है कि प्राप्त समाचार पत्रों के माध्यम से ज्ञात हुआ है कि कोविड की तीसरी लहर आने की संभावना है। इससे बचने के लिये हम सभी को ऐतिहात बरतनें होंगे। कोविड की तीसरी लहर को रोकने के लिये हर संभव प्रयास करें। यह बात उन्होंने शुक्रवार को सीएमएचओ के सभागार में संबोधित करते हुये मीडिया प्रतिनिधियों से कही। इस अवसर पर जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. अजय गोयल, डीपीएम डॉ. एसपी श्रीवास्तव सहित प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एडी शर्मा ने कहा कि कोविड के अलावा ओमीक्रॉम नया वेरियेंट आया है, यह अन्य कई देशों में पहुंच चुका है। इससे बचने के लिये हमें सावधानी एवं उपाय करने होंगे। उन्होंने कहा कि कोविड की तीसरी लहर हमारे जिले में नहीं आये, इसके लिये जिला प्रशासन पूरी मुस्तेदी के साथ अपडेट है। सभी लोगों से अपेक्षा है कि लोग इससे बचने के लिये मास्क, सेनेटाइजर, सोशल डिस्टेंसिग जैसे उपायों को अपनाना होगा। डॉ. शर्मा ने कहा कि जिले में 8 ऑक्सीजन प्लांट संचालित है, जिसमें मुरैना में 2, पोरसा, अम्बाह, जौरा, कैलारस और सबलगढ़ में 1-1 ऑक्सीजन प्लांट चालू है। उन्होंने कहा कि जिले में 447 छोटे ऑक्सीजन सिलेंण्डर है और 381 बड़े सिलेण्डर भरे हुये उपलब्ध है। जिले में 5 लीटर के 200 और 10 लीटर के 400 ऑक्सीजन कंसेटेटर उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि नया भवन भी बनकर तैयार है, स्टाफ की कमी है। इसके लिये 76 चिकित्सक एवं अन्य स्टाफ के प्रस्ताव शासन को भेजे जा चुके है। कोविड से संबंधित पर्याप्त मात्रा में दवायें एवं रेमडीसेवर इंजेक्शन उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि कोविड की तीसरी लहर से बचने के लिये स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से तैयार है, लोगों को जनजागरूक करने के लिये तथा कोविड नियमों का पालन करने के लिये प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को प्रचार-प्रसार करने की आवश्यकता है। सभी लोग घर से निकलने से अपने मास्क अवश्य लगायें।
फोटो निर्वाचक नामावली कार्य में 163 बीएलओ ने एक भी फार्म-6 नहीं किये जमा : उनके खिलाफ होगी कार्यवाही
मुरैना 3 दिसंबर 2021/ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से फोटो निर्वाचक नामावली संक्षिप्त पुनरीक्षण 2022 कार्यक्रम को पूर्ण करने के लिये प्रत्येक मतदान केन्द्रवार बीएलओ लक्ष्य प्रदान किया गया था जिसमें फॉर्म नंबर 6 लक्ष्य के अनुरूप जमा करने के निर्देश दिये गये थे। फॉर्म नंबर 6 जमा करने की अंतिम तिथी 30 नवंबर निर्धारित की गई थी। इस कार्य को लक्ष्य के अनुरूप 100 प्रतिशत पूर्ण करना था। आयोग द्वारा दावे आपत्तियों के प्राप्त करने की अवधि 5 दिसंबर 2021 तक बढ़ाई गई थी किंतु मुरैना जिले के 1702 मतदान केन्द्रों में से 163 बीएलओ ऐसे पाये गये हैं जिन्होंने फॉर्म नंबर 6 की संख्या एक भी जमा नहीं की है ऐसे बीएलओ के खिलाफ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी निर्वाचन नियम के तहत कड़ी कार्यवाही कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि सबलगढ़ में 14, जौरा में 14, सुमावली में 46, मुरैना में 45 दिमनी में 21, बानमौर में 16, अंबाह में 2 तथा पोरसा में 5 बीएलओ ऐसे पाये गये हैं जिन्होंने फार्म नंबर 6 की संख्या शून्य बताई है जबकि शासन के लक्ष्य के अनुसार जिले का 35,379 प्राप्त किये जाने थे जिसमें मात्र 23 हजारा 138 फॉर्म नंबर 6 प्राप्त हुये हैं। अभी भी फॉर्म नंबर 6 12 हजार 241 अप्राप्त हैं इससे यह प्रतीत होता है कि बीएलओ द्वारा रूचि लेकर फार्म नंबर 6 नहीं भराये गये हैं इसलिये निर्वाचन आयोग के निर्देशों का बीएलओ द्वारा पालन नहीं किया गया है। ऐसे बीएलओ के खिलाफ जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा कार्यवाही की जा रही हैं।
निर्धारित दर से अधिक उर्वरक विक्रय करने पर मैसर्स दिलीप फर्टीलाइजर का पंजीयन तत्काल प्रभाव से निलंबित
मुरैना 3 दिसंबर 2021/ वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी मुरैना द्वारा 30 नवंबर को भ्रमण कर बानमौर में मैसर्स दिलीप फर्टीलाइजर की दुकान का निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान फर्म पर भाव सूची का प्रदर्शन नहीं होना तथा व्यापारी द्वारा कृषकों को कैश एवं क्रेडिट मेमो जारी न करना पाया गया। इस संबंध में उपसंचालक कृषि श्री अनंत बिहारी सडैया ने उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 की धारा 3, 4 एवं 5 का उल्लंघन होने के कारण मैसर्स दिलीप फर्टीलाइजर एबी रोड, बानमौर का उर्वरक पंजीयन तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के प्रचार-प्रसार के लिये जागरुकता रथ को रवा, झण्डी दिखाकर किया रवाना
मुरैना 3 दिसंबर 2021/प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ अधिक से अधिक किसान ले सकें। इसके लिये आवश्यक है कि योजना से संबंधित जानकारी अधिकतम किसानों को दी जाये। इसी उद्देश्य से जागरुकता रथ के माध्यम से जिले के गाँव-गाँव पहुँचकर योजना का प्रचार-प्रसार किया जायेगा। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत रबी वर्ष 2021-22 में फसल बीमा करवाने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2021 है।
किसान कल्याण तथा कृषि विकास उप संचालक श्री अनंत बिहारी सडैया, ने योजना का प्रचार-प्रसार करने के लिये कृषि कार्यालय परिसर मुरैना में दो रथों को शुक्रवार को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। यह रथ एक माह तक जिले के सात विकासखण्डों के गाँव-गाँव जाकर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लाभ से किसानों को अवगत करायेगें। इस दौरान एग्रीकल्चर इन्श्योरेन्स कंपनी ऑफ इण्डिया लिमिटेड के प्रतिनिधि भी जानकारी प्रदाय करने हेतु जागरुकता रथ के साथ रहेंगे।
किसानों को खाद का संतुलित उपयोग करने की सलाह
मुरैना 3 दिसंबर 2021/कृषि विभाग द्वारा जिले के किसान को सलाह दी गई है कि आवश्यकता से अधिक रासायनिक उर्वरकों का उपयोग न करें। फसल के लिये अन्य पोषक तत्वों की भी आवश्यकता होती है। कृषि विभाग ने किसानों से कहा है कि किसान मिट्टी परीक्षण कराए और उसी के हिसाब से रासायनिक उर्वरकों का उपयोग करने की सलाह दी गई है। किसानों से आग्रह किया गया है कि वे कृषि वैज्ञानिकों से सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर उर्वरकों का उपयोग करें ताकि फसल का अच्छा उत्पादन प्राप्त हो। वर्तमान मे रबी की फसलों के लिये जिले में पर्याप्त खाद की उपलब्धता है।
गेंहू के लिये यूरिया 213 कि.ग्रा. एन.पी.के. 186 कि.ग्रा., म्यूरेट ऑफ पोटाश 17 कि.ग्रा. प्रति हेक्टर, चना के लिये यूरिया 44 तथा सुपर फास्फेट 375 कि .ग्रा. प्रति हेक्टर, सरसों के लिये यूरिया 130 कि.ग्रा. सुपर फास्फेट 188 कि.ग्रा. तथा म्यूरेट ऑफ पोटाश 33 किग्रा. प्रति हेक्टर, मसूर के लिये यूरिया 54 कि.ग्रा. तथा सुपर फास्फेट 313 कि.ग्रा. प्रति हेक्टर देकर अनुशंसित उर्वरक मात्रा की पूर्ति की जा सकती है।
किसान भाइयों से अपील है कि गेंहू, सरसों, चना एवं मसूर फसल में रासायनिक खाद की अनुशंसित मात्रा का ही उपयोग करें। डीएपी के विकल्प के रुप में एन.पी.के. व एस.एस.पी. यूरिया एव म्यूरेट ऑफ पोटाश उर्वरकों का उपयोग कर अच्छा उत्पादन प्राप्त कर सकते है। साथ ही सिंगल सुपर फास्फेट का उपयोग करने से सल्फर 11 प्रतिशत एवं कैल्शियम 21 प्रतिशत भी प्राप्त होंगे, जो फसल का उत्पादन बढाने में सहायक होंगें।
खाद्य पदार्थों में मिलावट, की गोपनीय शिकायत अब पोर्टल पर
मुरैना 3 दिसंबर 2021/खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम संबंधी विविध कार्यों को समग्र पोर्टल पर लाने के मकसद से खाद्य सुरक्षा एमआईएस पोर्टल-पोशन (पीओएसएचएएन) शुरू किया गया है। पोर्टल पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006, विनियम 2011 के नियमों का खाद्य कारोबारी द्वारा पालन नहीं करने व खाद्य पदार्थों में मिलावट या अनियमितता संबंधी शिकायत लोगों द्वारा गोपनीय तरीके से दर्ज करने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। आम नागरिक उचकिंउपेण्पद पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। इस सिलसिले में बताया गया है कि उक्त अधिनियम की धारा 31 के तहत सभी खाद्य कारोबारियों को पंजीयन कराना व खाद्य लाइसेंस लेना अनिवार्य है। खाद्य लायसेंस एवं पंजीयन के लिए मार्गदर्शन लेने के उद्देश्य से आयुक्त खाद्य सुरक्षा प्रशासन कार्यालय ईदगाह हिल्स भोपाल में खाद्य सुरक्षा हेल्प डेस्क स्थापित की गई है। इसका टेलीफोन नम्बर 0755- 2665036 और ईमेल विवकेंमिजलीमसचकमेउच/हउंपसण्बवउ है। इस पर जानकारी ली जा सकती है।
सात दिसम्बर से 13 दिसम्बर तक मनाया जाएगा सशस्त्र सेना झण्डा दिवस सप्ताह
मुरैना 3 दिसंबर 2021/ प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी 07 दिसम्बर से 13 दिसम्बर तक सशस्त्र सेना झण्डा दिवस सप्ताह मनाया जाएगा। सशस्त्र सेना झण्डा दिवस, प्रति वर्ष हमें ऐसा स्वर्णिम अवसर प्रदान करता है जब हम भूतपूर्व सैनिकों एवं उनके परिवारों के कल्याण के लिए उदारतापूर्वक आर्थिक सहयोग देकर सेना की त्याग और सेवा की उत्कृष्ट परम्परा के सहयोगी बनने के लिए गौरव का अनुभव कर सकते हैं। झण्डा दिवस निधि में दान की गई राशि आयकर अधिनियम-1961 की धारा-297 (2)(क) के अन्तर्गत आयकर से मुक्त है। यह राशि चैक या बैंक ड्राफ्ट के जरिये ‘‘जिला सशस्त्र सेना झण्डा दिवस निधि के नाम से बनवाकर अथवा कलेक्टर कार्यालय सीहोर में राशि जमा कराई जा सकती है। उल्लेखनीय है कि सशस्त्र सेना झण्डा दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य भारतीय शस्त्र सेनाओं के जो जवान देश की रक्षा करते हुए शहीद हो गए हैं उनका पुण्य स्मरण करना तथा सैनिकों के कल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाओं के लिए धनराशि एकत्र करना हैं। इस धनराशि का उपयोग शहीद सैनिकों के आश्रित परिजनों, विकलांग सैनिक, भूतपूर्व सैनिक को उपचार, छात्रवृत्ति, स्वरोजगार, सिलाई, कड़ाई एवं अन्य तरह से आर्थिक सहायता के लिए किया जाता है।
राष्ट्रीय युवा महोत्सव कार्यक्रम 2022 में भाग लेने हेतु आवेदन आमंत्रित
मुरैना 3 दिसंबर 2021/युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा वर्ष जनवरी 2022 नई दिल्ली में 25वाँ राष्ट्रीय युवा महोत्सव कार्यक्रम 12 जनवरी से 16 जनवरी 2022 तक प्रस्तावित है। कार्यक्रम में सहभागिता के लिए जिले से तीन युवाओ का चयन किया जाना है। जिले के ऐसे युवा जिनकी आयु 15 से 29 वर्ष की हो, नेहरु युवा केंद्र की गतिविधि में भाग लिया हो, आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम में सहभागिता की हो, स्वच्छ भारत कार्यक्रम में सहभागिता की हो, देश भक्ति, राष्ट्र निर्माण जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगता में सहभगिता की हो, आस-पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम में सहभागिता की हो, उनका चयन किया जाएगा। चयन के लिए जिला युवा अधिकारी नेहरु युवा केंद्र की अध्यक्षता में समिति गठित की गई है। इच्छुक युवा निर्धारित प्रपत्र में आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र एवं अन्य प्रमाण पत्र के साथ 10 दिसम्बर 2021 तक नेहरु युवा केंद्र कार्यालय में शाम 05 बजे तक जमा कर सकते हैं।
मध्यप्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा खादी वस्त्रों पर विशेष छूट
मुरैना 3 दिसंबर 2021/मध्यप्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा आम जन को समस्त प्रकार के खादी वस्त्र, कबीरा खादी गारमेंट्स एवं ग्रामोद्योग विंध्या वैली उत्पाद क्रय को प्रोत्साहित करने के लिए 31 दिसम्बर 2021 तक समस्त प्रकार के खादी वस्त्रों की फुटकर बिक्री पर विशेष डिस्काउंट 20 एवं 10 प्रतिशत एवं विन्ध्या वैली के ब्रांड उत्पादों की फुटकर बिक्री पर 20 एवं 10 प्रतिशत विशेष डिस्काउंट दिया जाएगा। राष्ट्रीय स्तर की खादी संस्थाओं एवं ग्रामोद्योग इकाईयों के उत्कृष्ट खादी उत्पाद एवं राज्य शासन की स्वरोजगार मूलक योजनाओं के अन्तर्गत वित्त पोषित इकाईयों, स्व-सहायता समूहों द्वारा उत्पादित विंध्या वैली ब्राण्ड एवं अन्य ग्रामोद्योग सामग्री विक्रय हेतु उपलब्ध रहेंगे।
किसानों के लिए अतिरिक्त आय का बेहतर जरिया है मछली पालन
मुरैना 3 दिसंबर 2021/मत्स्य पालन कार्य में रूचि रखने वाले किसान, जो विभिन्न प्रकार से मछली पालन कर अपनी आय बढ़ाना चाहते हैं, उनसे प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना के तहत आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। योजना के तहत स्वयं की भूमि पर तालाब निर्माण, आरएएस, मत्स्यबीज संवर्धन जलक्षेत्र निर्माण, केज कल्चर, बायोफ्लॉक, हैचरी, फिश फीड मील, बर्फ संयत्र-आइस प्लांट, मत्स्य परिवहन के लिए मोटर साइकिल, तीन पहिया वाहन, साइकिल, मछली की फुटकर दुकान सहित विभिन्न गतिविधियों से जुड़कर इच्छुक किसान लाभ ले सकते हैं।
प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना के तहत अनुसूचित जाति एवं जनजाति तथा महिला को योजना प्रावधान का 60 प्रतिशत और शेष को 40 प्रतिशत अनुदान दिया जाता है। पहले आओ पहले पाओ के आधार पर मत्स्य पालन कर शासकीय योजनाओं का लाभ लेने के इच्छुक व्यक्ति 05 दिसम्बर 2021 तक संबंधित क्षेत्रीय अधिकारी के माध्यम से प्रस्ताव जिला मत्स्योद्योग कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते है।