मुरैना विधायक ने की अपने निवास पर जन सुनवाई
मुरैना । आज गुरुवार को निज-निवास मुरैना पर मुरैना विधानसभा के विधायक आदरणीय राकेश मावई ने क्षेत्रीय लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना!
जिनके समाधान हेतु संबंधित विभाग के अधिकारी से बात कर जल्द समाधान के निर्देश दिए।
यहाँ बताना जरूरी होगा कि कांग्रेस से मुरैना विधायक आम जनता की बात को सड़क से लेकर भोपाल सदन तक रखते हैं.वे अपनी विधानसभा के प्रत्येक व्यक्ति की सेवा भाव रखते हैं.