राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं आर टी आई जागरूकता संगठन मुरैना द्वारा राजबहादुर सिंह वैस का किया सम्मान



 मुरैना । आज राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं आर टी आई जागरूकता संगठन मुरैना मध्यप्रदेश में एम डी सविता प्रदेश सचिव द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में श्री राजबहादुर सिंह वैस जी का सम्मान किया गया। श्री वैस जी ने हैड मास्टर रहकर गरीब असहाय मजदूर के बच्चों को निःशुल्क शिक्षा देकर शिक्षित किया जो आज सरकारी नौकरी कर रहे हैं। वैस जी ने अपने जीवन में सभी को मानवता का पाठ पढ़ाया और शिक्षित रहकर समाज को आगे बढ़ाने का काम किया ।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर