स्वयं की रक्षा करे और बेजुवनो की रक्षा करे:विनय दुबे

गौसेवको ने घायल गाय का उपचार किया




मुरैना। नेशनल हाईवे क्रमांक 3 चंबल सिकरौदा नहर के पास एक गाय का ट्रक से एक्सीडेंट हो गया जिसकी सूचना गौ सेवक रुद्रप्रताप सिंह को मिली। सूचना मिलते ही गौ सेवक बैजनाथ चाचा, गोविंदा पंडित, विनय दुबे, रुद्र प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे और गाय को देखा तो गाय के तीनो पैर टूटे हुए थे और एक पैर की खुरी निकल गई जिससे गाय के पैर से बहुत अधिक खून निकल रहा था गाय के अंदरूनी गंभीर चोटे आई 

फिर गौसेवको ने गाय का उपचार किया और नगर निगम मुरैना से लोडिंग वाहन बुलाकर गाय को अन्य लोगो की सहायता से उठवाकर देवरी गौशाला भिजवाया।

गौसेवक विनय दुबे ने मौजूद सभी लोगो से आग्रह किया कि आप और आपके साथी कृपया वाहन देखभाल कर चलाए ,अपने आप को भी बचाए ओर बेजुबान जानवरो को भी 

अगर हमारा ऐक्सिडेंट होता है तो कई डॉक्टर्स अच्छे अस्पताल के द्वारा, दवाईयो से जान बचाई भी जा सकती हे तुरन्त एंबुलेंस भी आ जाती है ,लेकिन क्या आपने सोचा है जब रोड पर हमारी गाड़ी किसी बेजुबान जानवरो को टक्कर मारते हुए निकल जाती है तो ना कोई एंबुलेंस आती है ना उनको देखने वाला

 रात हो या दिन लोग तमाशा देख कर चले जाते हे कुछ गौ सेवक जो निस्वार्थ भाव से सेवा करते हे बिना किसी सरकारी मदद के वहीं उनको उपचार करते हे ,

 परन्तु हम सभी जानवरो के प्रति जागरूक हो और अपने साथ के लोगो को भी जागरूक करे वाहन रोड पर धीरे चलाए जिससे हम भी घायल न हो और बेसहारा जानवर भी घायल न हो।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर