मध्य प्रदेश पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक वित्त एवं विकास निगम के अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार आज मुरैना आएंगे
मुरैना। मध्य प्रदेश पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक वित्त एवं विकास निगम के अध्यक्ष बनने के बाद रघुराज सिंह कंषाना आज शनिवार को दोपहर 01:00 बजे छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस द्वारा भोपाल से मुरैना आरहे है,मुरैना में भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं द्वारा उनका स्टेशन पर भव्य स्वागत किया जाएगा, इसके बाद वह मालगोदाम से स्टेशन रोड,हनुमान चौराहे से सदर बाजार ओवरब्रिज चौराहे,पुराना बस स्टैंड होते हुए रेस्टहाउस पहुंचेगे,और वहाँ कार्यकर्ता एवं आमजन से मुलाकात करेंगे!
भाजपा नेता संजय डण्डौतिया ने भाजपा नेताओं,कर्तकर्ता एवं आमजन से अपील है कि अपने प्रिय नेता का स्वागत करने दोपहर 1 बजे स्टेशन मुरैना पर पहुंच कर कार्यक्रम को सफल बानवे।