अभिभाषक संघ भिंड ने सेवानिवृत्त न्यायिक कर्मचारी को दी विदाई

 

- अभिभाषक संघ के अध्यक्ष ने श्री शर्मा के न्यायिक कार्य की सराहना की

भिण्ड। सहायक ग्रेड दो जिला एवं सत्र न्यायालय भिंड में पदस्थ 37 वर्ष की न्यायिक सेवा पूर्ण कर 30 नवंबर को अभिभाषक संघ भिंड के सभागार में सेवानिवृत्त होने पर माल्यार्पण कर विदाई दी गई एवं उनकी नि:स्वार्थ 37 वर्ष की सेवा कार्यकाल की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। इस अवसर पर अभिभाषक संघ भिंड के अध्यक्ष रज्जन सिंह भदौरिया उपाध्यक्ष हनुमंत बौहरे, सचिव शैलेंद्र सिंह भदौरिया, सहसचिव प्रभास जैन एवं कार्यकारिणी सदस्य प्रियंका शर्मा, श्रीमती साधना मिश्रा, पूर्व सचिव विनीत मिश्रा, पूर्व उपाध्यक्ष अखिलेश सिंह भदौरिया एवं श्रीमती अनिता चौधरी एडवोकेट उपस्थित रहे तथा मध्य प्रदेश न्यायिक कर्मचारी संघ के पूर्व उपप्रांत अध्यक्ष विजय शर्मा ने सेवानिवृत्त वरिष्ठ न्यायिक कर्मचारी नारायण स्वरूप शर्मा की कार्य सेवा की प्रशंसा कर दीर्घायु होने की कामना करते हुए समय पर उनके मार्गदर्शन देते रहने की बात की उद्बोधन में मध्य प्रदेश न्यायिक कर्मचारी संघ जिला शाखा भिंड नेवी प्रथक से संघ की कैंटीन समिति ने शाल एवं श्रीफल के साथ श्री शर्मा को सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में सेवानिवृत्त सहायक ग्रेड प्रथम रामवरन सिंह कुशवाह विशेष रूप से उपस्थित थे। 

फोटो नम्बर-01


आपकी सरकार आपके द्वार अभियान के अन्तर्गत हितग्राहीमूलक योजनाओं का

- लाभ हितग्राहियों को प्रदान किये जाने हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त

भिण्ड । मध्यप्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय वल्लभ भवन भोपाल एवं भारत सरकार एवं शासन के विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों का पूरा लाभ उसके वास्तविक रुप से पात्र हितग्राही को दिए जाने हेतु 15 नवम्बर 2021 से 26 जनवरी 2022 तक विशेष अभियान चलाया जाएगा। जिसके लिए नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की गई हैं।

कलेक्टर डॉ सतीष कुमार एस द्वारा ÓÓआपकी सरकार आपके साथÓÓ अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु एवं हितग्राहीमूलक योजनाओं का लाभ समस्त पात्र हितग्राहियों को प्रदान किये जाने हेतु तीन अधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। कलेक्टर ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री जेके जैन अभियान की सतत मॉनीटरिंग एवं जिला व जनपद स्तर पर समस्त सीईओ जपं एवं संबंधित अधिकारियों से समन्वय करना एवं समय सीमा में कार्य को पूर्ण कराना, डिप्टी कलेक्टर एवं परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण महेश बडोले को अभियान की सतत मॉनीटरिंग एवं जिला व नगरीय निकाय स्तर पर समस्त सीएमओ एवं संबंधित अधिकारियों से समन्वय कराना एवं समय-सीमा में कार्य को पूर्ण कराना एवं लोक सेवा प्रबंधक भानू प्रजापति को अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु आवश्यक समन्वय एवं जानकारी प्राप्त करने एवं समय-सीमा में ऑनलाईन प्रवष्टि कराना का दायित्व सौपा गया है।

कलेक्टर डॉ सतीष कुमार एस ने आदेश में कहा कि मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत उपरोक्त समय-सीमा में प्रत्येक ग्राम पंचायत में हितग्राहीमूलक योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को दिलवाने हेतु शिविर आयोजन का रोस्टर तैयार कर शिविर आयोजित करेंगे तथा प्रत्येक शिविर के लिये एक नोडल अधिकारी नियुक्त करेंगे। रोस्टर के अनुसार शिविरों की तिथि, समय व स्थान का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाकर सभी जनप्रतिनिधियों को सूचना दी जाकर आमंत्रित करेंगे। शिविर स्थल पर नागरिकों की बैठक व्यवस्था, पेयजल आदि सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित की जायें तथा कोविड-19 संक्रमण संबंधी नियंत्रण के मार्गदर्शी निर्देशों का भी कडाई पालन किया जाये। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत स्तर पर अपनी-अपनी जनपद पंचायतों के नोडल अधिकारी रहेंगे।

इसी प्रकार मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगरीय निकाय उपरोक्त समय-सीमा में प्रत्येक वार्ड में हितग्राहीमूलक योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को दिलवाने हेतु शिविर आयोजन का रोस्टर तैयार कर शिविर आयोजित करेंगे तथा प्रत्येक शिविर के लिये एक नोडल अधिकारी नियुक्त करेंगे। रोस्टर के अनुसार शिविरों की तिथि, समय व स्थान का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाकर सभी जनप्रतिनिधियों को सूचना दी जाकर आमंत्रित करेंगे। शिविर स्थल पर नागरिकों की बैठक व्यवस्था, पेयजल आदि सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित की जायें तथा कोविड-19 संकमण संबंधी नियंत्रण के मार्गदर्शी निर्देशों का भी कडाई से पालन किया जाये। मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगरीय निकाय स्तर पर अपने-अपने नगरीय निकाय के नोडल अधिकारी रहेंगे। इसके अतिरिक्त आयोजित शिविरों में समस्त हितग्राहीमूलक योजनाओं के विभाग यथा राजस्व विभाग, स्वास्थ्य विभाग, महिला बाल विकास विभाग, श्रम विभाग, सामाजिक न्याय विभाग, खाद्य विभाग, शिक्षा विभाग, कृषि विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, पशु पालन विभाग, रोजगार/स्वरोजगार योजनाओं इत्यादि के विभागीय अधिकारी उपस्थित रहेंगे।

उक्त विभागों से संबंधित हितग्राहीमूलक योजनाओं का लाभ समस्त पात्र हितग्राहियों को दिलवाये जाने हेतु तत्समय ही आवश्यक कार्यवाही कराना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही साथ आयोजित शिविरों में ग्राम पंचायत तथा वार्ड स्तर पर अंकुर अभियान के अंतर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायत तथा प्रत्येक वार्ड पर 100-100 पौधारोपण करेंगे। उक्त कार्य की निगरानी एवं कार्यवाही मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा सुनिश्चित की जायेगी तथा वायुदूत एप पर पौधारोपण उपरांत फोटो अपलोड की कार्यवाही जन अभियान परिषद एवं शिक्षा विभाग द्वारा की जायेगी, जिसकी समस्त जिम्मेदारी जिला समन्वयक जन अभियान परिषद एवं जिला शिक्षा अधिकारी तथा उनकी टीम की होगी। ÓÓआपकी सरकार आपके साथÓÓ अभियान के सफल कियान्वयन एवं हितग्राहीमूलक योजनाओं का लाभ समस्त पात्र हितग्राहियों को मिले, यह सुनिश्चित कराने हेतु सर्वसंबंधित अधिकारीगण आवश्यकतानुसार समन्वय एवं कार्यवाही कराना सुनिश्चित करेंगे। सर्वसंबंधित अधिकारीगण उपरोक्त दिशा-निर्देशों एवं राज्य शासन द्वारा जारी मार्गदर्शिका अनुसार समयावधि में आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करेंगे।


कलेक्टर ने ग्राम पंचायत बबेडी में कराये गये निर्माण कार्यो का लिया जायजा

भिण्ड । कलेक्टर डॉ सतीष कुमार एस द्वारा ग्राम पंचायत बबेडी का भ्रमण कर ग्रामीण क्षेत्रों में कराये गये निर्माण कार्यों का जायजा लिया गया।

भारत सरकार ग्रामीण विकास विभाग द्वारा जारी नवीन निर्देशों के पालन में पोर्टल ूूूण्तनतंसण्दपबण्पद से एरिया एप डाउनलोड कर प्रत्येक माह 10 कार्यो के भ्रमण इस एप्लीकेशन के माध्यम से ऑनलाईन अपलोड किये जाने अनिवार्य है जिसके तारतम्य मे कलेक्टर द्वारा ग्राम पंचायत बबेडी में मनरेगा योजनान्तर्गत कराये गये निर्माण कार्यों का स्थल निरीक्षण किया गया। कलेक्टर ने उपार्जन केन्द्र बबेडी के सार्वजनिक चबूतरा निर्माण, गौशाला निर्माण, डग टेंक निर्माण, शांतिधाम निर्माण, सेग्रीगेशन रोड, सामुदायिक शौचालय निर्माण का निरीक्षण कर इन कार्यों के फोटो भारत सरकार की बेबसाइट पर एरिया एप के माध्यम से अपलोड किये गये। विजिट के समय जिला पंचा भिण्ड के परियोजना अधिकारी मनरेगा मोद सिंह तोमर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत भिण्ड आर.के. गौर, सहायक यंत्री जनपद पंचायत भिण्ड गजेन्द्र सिंह कुशवाह, एपीओ मनरेगा अमित शर्मा व उपयंत्री धर्मेन्द्र दुबे एवं ग्राम पंचायत बबेडी के प्रधान कौशलेन्द्र सिंह, ग्राम रोजगार सहायक चरन सिंह एवं ग्रामवासी उपस्थित रहें।

फोटो नम्बर-02

 

कलेक्टर एवं एसपी ने बेडमिंटन कोर्ट एवं पार्क का किया भूमिपूजन

भिण्ड । कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस एवं पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह द्वारा 17 वीं वाहिनी वि. स. बल भिण्ड में निर्मित होने वाले बेडमिंटन कोर्ट एवं पार्क का भूमि पूजन किया गया।

इस दौरान डीएफओ व्ही एस होतगी, कमांडेंट अमित तौलानी, एडज्यूटेंट उमाशरण शर्मा, उपसेनानी शैलेन्द्र भारती, सीएमएचओ डॉ अजीत मिश्रा सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

फोटो नम्बर-03

  

कार्यालय प्रमुख वेतन निर्धारण प्रकरण अनुमोदन हेतु पेंशन कार्यालय को भिजवाये: कलेक्टर

भिण्ड । कलेक्टर डॉ सतीष कुमार एस ने सभी कार्यालय प्रमुखों से कहा है कि उनके यहां अनुमोदन हेतु लंबित वेतन निर्धारण प्रकरण है उन्हें 31 दिसम्बर 2021 तक जिला पेंशन कार्यालय भिण्ड को अनुमोदन के लिए प्रस्तुत करें, ताकि समय-सीमा में वेतन निर्धारण अनुमोदन किया जाकर स्वत्वों का भुगतान किया जा सके। इसके साथ ही इस आषय का प्रमाण पत्र जिला पेंशन अधिकारी भिण्ड जीके बाथम को भिजवाऐं कि आज दिनांक को किसी भी कर्मचारी का सातवें वेतनमान के अन्तर्गत वेतन निर्धारण होना शेष नहीं है।

कलेक्टर ने सभी कार्यालय प्रमुखों से कहा कि मेरे द्वारा कई बार आपको लंबित वेतन निर्धारण प्रकरणों के अनुमोदन हेतु लिखा गया किन्तु आपके द्वारा कार्यालय के कर्मचारी के लंबित वेतन निर्धारण प्रकरणों का अनुमोदन नहीं कराया जा रहा है जिसकी सूची भी आपको पूर्व में उपलब्ध कराई गई थी। जबकि शासन द्वारा सभी कर्मचारियों को समयबद्व सीमा में वेतन निर्धारण अनुमोदन कराया जाकर उनके स्वत्वों का भुगतान किया जाना है। उन्होंने कहा कि निर्देषों का पालन नहीं किये जाने पर आपके विरूद्व अनुषासनात्मक कार्यवाही का प्रस्ताव शासन को भेजा जावेगा।


लंबित मुकदमापूर्व एवं न्यायालय में लंबित राजीनामा प्रकरणों को निराकरण होगा लोक अदालत में 

भिण्ड । अपर कलेक्टर प्रवीण फुलपगारे ने सभी कार्यालयो को पत्र जारी कर कहा कि 11 दिसम्बर 2021 शनिवार को नेषनल लोक अदालत का आयोजन कोविड-19 की गाईडलाइन का पालन करते हुए एवं स्थानीय परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए किया जाना है। जिसमें चिन्हित किये गये मुकदमापूर्व एवं न्यायालय में लंबित राजीनामा योग्य निम्न प्रकृति के प्रकरणों को निराकरण हेतु रखना सुनिश्चित करें।

 

सशस्त्र सेना झण्डा दिवस 7 दिसम्बर को

भिण्ड । देश की रक्षा आंतरिक सुरक्षा, आतंकवाद विरोधी कार्यवाहियों एवं प्राकृतिक आपदाओं के समय कर्तव्य पालन करते हुए हजारों सैनिक शहीद हो जाते हैं ऐसे सैनिकों को स्मरण करने और देश कि जनता का अपने सैनिकों के प्रति एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए प्रति वर्ष 07 दिसंबर को सशस्त्र सेना झंडा दिवस मनाया जाता है ।

जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने जानकारी देकर बताया है कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 07 दिसंबर को सशस्त्र सेना झंडा दिवस मनाया जा रहा है यह 07 दिसंबर से शुरू होता है। उन्होंने सभी सरकारी विभागों, कालेजों और स्कूलों से अपील की है कि अपनी 2020-21 के लक्ष्य राशि जिन्होंने जमा नहीं की है वे आवश्यक रूप से 05 दिसंबर तक जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कार्यालय में जमा करायें। सभी जन मानस से भी अपील की गई है कि व्यक्तिगत रूप से भी झंडा निधि में दानकर सैनिकों के साथ भावनात्मक संबंध स्थापित कर सकते हैं। यह दान राशि आयकर में छूट प्रदान करती है तथा इसका उपयोग भूतपूर्व सैनिको, विधवाओं, वीरांगनाओं तथा उनके आश्रितों के कल्याण में उपयोग किया जाता है।

 

जिले के प्रत्येक न्यायालय में नेशनल लोक अदालत 11 दिसम्बर को

भिण्ड । मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के आदेशानुसार 11 दिसम्बर, 2021 को भिण्ड जिले में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाना सुनिश्चित किया गया है। उक्त आदेश के परिपालन में प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, भिण्ड अक्षय कुमार द्विवेदी के निर्देशन में एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड कें मार्गदर्शन में जिला मुख्यालय, भिण्ड सुनील कृष्ण दण्डौतियाएवं न्यायिक तहसील मेहगांव, गोहद, एवं लहार के प्रत्येक न्यायालय में 11 दिसम्बर 2021 को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा। उक्त नेशनल लोक अदालत में राज्य शासन द्वारा निर्णय लिया गया है कि पूर्ववर्ती सामान्य लोक अदालतों में दी गई छूट के समान विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 126 एवं 135 के अंतर्गत न्यायालयों में लंबित प्रकरणों के निराकरण के लिए दिनांक 11 दिसंबर, 2021 को होने वाली नेशनल लोक अदालत में लंबित प्रकरणों में निम्नदाब श्रेणी के घरेलू व कृषि, 5 किलो वाट भार तक के गैर घरेलू तथा 10 अश्व शक्ति भार तक के औद्योगिक उपभोक्ताओं को निम्नानुसार छूट प्रदाय की जायेगी।

1.प्रीलिटिगेशन स्तर पर -कम्पनी द्वारा आंकलित सिविल दायित्व की राशि पर 30 प्रतिशत एवं आंकलित राशि के भुगतान पर चूक किये जाने पर निर्धारण आदेश जारी होने की तिथि से 30 दिवस की अवधि समाप्त होने के पश्चात् प्रत्येक छ:माही चक्रवृद्धि दर अनुसार 16 प्रतिशत प्रतिवर्ष की दर से लगने वाले व्याज की राशि पर 100 प्रतिशत की छूट दी जावेगी।

2. लिटिगेशन स्तर पर:- कम्पनी द्वारा आंकलित सिविल दायित्व की राशि पर 20 प्रतिशत एवं आंकलित राशि के भुगतान में चूक किये जाने पर निर्धारण आदेश जारी होने की तिथि से 30 दिवस की अवधि समाप्त होने के पश्चात्् प्रत्येक छ:माही चक्रवृद्धि दर अनुसार 16 प्रतिशत प्रतिवर्ष की दर से लगने वाले व्याज की राशि 100 प्रतिशत की छूट की जावेगी। उपरोक्तानुसार छूट नियमानुसार निम्न शर्तों के तहत दी जावेगी।

1. आवेदक को निर्धारित छूट के उपरांत शेष देय आंकलित सिविल दायित्व एवं व्याज की राशि का एक मुश्त भुगतान करना होगा।

2. उपभोक्ता/उपयोगकर्ता का विचाराधीन प्रकरण वाले परिसर एवं अन्य परिसरों पर उसके नाम पर किसी अन्य संयोजन/सयोजनों के विरूद्ध विद्युत देयकों की बकाया राशि का पूर्ण भुगतान भी करना होगा।

3. आवेदक के नाम पर कोई विधिक संयोजन न होने की स्थित में छूट का लाभ प्राप्त करने हेतु आवेदक द्वारा विधिक संयोजन प्राप्त करना एवं पूर्व में विच्छेदित सयोजनों के विरूद्ध बकाया राशि (यदि कोई हो ) का पूर्ण भुगतान किया जाना अनिवार्य होगा।

4. नेशनल लोक अदालत में छूट आवेदक द्वारा विद्युत चोरी/अनाधिकृत उपयोग पहली वार किऐ जाने की स्थिति में ही दी जावेगी। विद्युत चोरी/अनाधिकृत उपयोग के प्रकरणों में पूर्व की लोक अदालत/अदालतों में छूट प्राप्त किए उपभोक्ता/उपयोगकर्ता छूट के प्राप्त नहीं होगें।

5. सामान्य विद्युत देयकों के विल बकाया राशि पर कोई छूट नहीं दी जावेगी।

यह छूट मात्र नेशनल लोक अदालत 11 दिसम्बर 2021 में समझौता करने के लिए ही लागू रहेगी।

 

आत्म अनुशासन एवं लक्ष्य के प्रति दृढ़ संकल्पित हो लक्ष्य की ओर अग्रसर होना ही योग है: अशोक भारद्वाज

भिण्ड। शासकीय महाविद्यालय मेहगांव में क्रीड़ा विभाग के तत्वावधान में एक दिवसीय योग प्रशिक्षण कार्यक्रम एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिस के मुख्य अतिथि मेहगांव के वरिष्ठ समाजसेवी अशोक भारद्वाज रहे एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में देव चौधरी रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम पंचायत कन्हारी के सरपंच अनिल राजोरिया ने की एवं योग प्रशिक्षण सुनील योग ने योग से छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षित किया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को प्रेरित करते हुए स्वयं के जीवन का उदाहरण दिया के ग्राम कि साधारण परिवार में जन्म लेकर आज प्रदेश स्तरीय व्यवसायिक संगठनों का सफल प्रबंधन एवं वढ चढ़कर समाज सेवा कर रहा है और यह सब आत्मानुशासन लक्ष्य के प्रति दृढ़ संकल्प एवं भविष्य के लिए एक होना अति आवश्यक है। इस अवसर पर उन्होंने छात्र-छात्राओं की स्वच्छ पानी हेतु एक वाटर कूलर आर. ओ. सहित प्रदान करने का संकल्प किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए ग्राम पंचायत का कन्हारी के सरपंच अनिल राजोरिया ने छात्र-छात्राओं की सुविधा हेतु मेन रोड से कॉलेज तक एक मार्ग निर्माण का वचन दिया एवं साथ ही सुरक्षा हेतु पुलिस चौकी स्थापना हेतु प्रयास करने का संकल्प किया। कार्यक्रम में शासकीय महाविद्यालय मेहगांव क्रीड़ा अधिकारी अधिकारी डॉ हर्षद मिश्रा ने आभार प्रकट किया। प्राचार्य डॉ आरके सक्सेना जी ने स्वागत उद्बोधन प्रस्तुत कर अतिथियों को महाविद्यालय में संचालित विभिन्न गतिविधियों से अवगत कराया कार्यक्रम का संचालन अर्थशास्त्र विभाग के सहायक प्राध्यापक राधा कृष्ण शर्मा ने किया एवं आज के इस कार्यक्रम में गिरिजा नरवरिया, प्रो. आर के डबरिया, प्रो. अनुग्रह दत्त शर्मा, प्रो. राधा कृष्ण शर्मा, प्रो. दुर्गेश गुप्ता, डॉ. हर्षद मिश्रा, शिवप्रकाश नरवरिया, वंदना श्रीवास्तव, पुरुषोत्तम सिंह तोमर, आलोक मिश्रा, सुनील बंशल अंबुजा गुप्ता पूरन लाल, पूरन सिंह, रमेश कुमार शर्मा, कांति गर्ग, शैलेन्द्र रमन, सुशील चौधरी मौजूद रहे।

फोटो नम्बर-04


निराश्रितों के बीच सेवाभाव से मनाया पूर्व विधायक कटारे का जन्मदिन

भिण्ड। अटेर के पूर्व विधायक हेमंत कटारे का जन्मदिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहर के निराशित भवन में सेवाभाव के रूप में केक काटकर मनाया गया। युवा कांग्रेस आइटिसेल के जिला सहयोजक दीपू दुबे के द्वारा फल, नाश्ता, चॉकलेट का वितरण किया गया। इस अवसर पर मुख्यरूप से कांग्रेस प्रवक्ता अनिल भारद्वज ने कहा हेमंत अभी युवा हैं भिण्ड का जनमानस उनमें अपना भविष्य देखता है, हम सब उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते है। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष संजय भूता, दीपू दुबे, युवा नेता राहुल कुशवाह, सोहन तिवारी, वीरप्रकाश श्रीवास्तव, राजवीर खन्ना, गोविंद शाक्य, पिंटू शर्मा,अरविंद सोनी, अमित शिवहरे, ब्रजेन्द्र बघेल,राधामोहन कटारे,गिर्राज पुरोहित,अजय विमल, प्रशांत कौशल, साजिद खान आदि उपस्थित रहे और फल वितरण में सहयोग किया।

फोटो नम्बर-05


महिला चोर ने दुकान से पार किया मंगलसूत्र

भिण्ड। शहर कोतवाली थाना अंतर्गत महिला चोर ने दुकान में जाकर मंगलसूत्र के डिजायन देखे। चोरी को जानकारी दुकानदार को तब लगी जब उसने मंगलसूत्रों का मिलान किया तो एक मंगलसूत्र की कमी लगी। 

पुलिस के मुताबिक लहार रोड पर नमन ज्वैलर्स पर गुरुवार की दोपहर कुछ महिलाएं सोने-चांदी के आभूषणों को खरीदने आई। वे अलग-अलग प्रकार के हार, मंगलसूत्र, कंगन व अंगूठी आदि देखती रही। इस दौरान इन महिलाओं द्वारा मंगल सूत्र पार कर दिया। इसके बाद शाम के समय ज्वैलर्स मुरारी पुत्र रमोई सोनी ने जेवरों का मिलान किया तो मंगलसूत्र कम मिला। इसके बाद पीडि़त ने कोतवाली थाना पुलिस पहुंचकर फरियाद लिखाई। पीडि़त की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात ग्राहकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली।


घर में बंटवारे को लेकर मामला दर्ज

भिण्ड। जिले के अमायन थाना क्षेत्र में बंटवारे के बाद घर की दीवार बनाए जाने को लेकर एक ही परिवार के सदस्यों में झगड़ा हो गया। दोनों ने एक दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाते हुए पुलिस थाने पहुंचे। पुलिस ने क्रॉस मुकदमा दर्ज कर लिया। अमायन थाना पुलिस के मुताबिक ग्राम खैरोली गांव में दिलीप पुत्र किशन वर्मा और संतोष पुत्र भोगीराम वर्मा दोनों ही एक ही परिवार के सदस्य है। दोनों ही रजक समाज के है। दोनों के घर के बंटवारे के बाद दीवार बनाए जाने को लेकर विवाद हो गया। दोनों ने ओर से दीवार बनाए जाने को लेकर विरोधाभास हुआ और एक दूसरे की पिटाई कर दी। पुलिस ने दिलीप की शिकायत पर रिंकू और संतोष वर्मा के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज कर लिया। वहीं संतोष की शिकायत पर दिलीप व रामकृष्ण के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।


सांसद संध्या राय आज से दो दिवसीय प्रवास पर

भिण्ड । भारतीय जनता पार्टी प्रदेश उपाध्यक्ष एवं भिंड दतिया लोकसभा सांसद श्रीमती संध्या राय अपने जनसंपर्क कार्यक्रम के तहत भिंड और दतिया जिले के प्रवास पर रहकर पार्टी कार्यकर्ताओं आम जनता एवं स्थानीय कार्यक्रमों में शिरकत करेंगी। भाजपा मीडिया सेंटर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि श्रीमती संध्या राय अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 4 दिसंबर को सुबह 11 बजे के जिला ग्वालियर के लोकल कार्यक्रमों में शामिल होंगी। सांसद श्रीमती राय इसी दिन 12:00 बजे विधानसभा क्षेत्र गोहद आएंगी जहां आयोजित विकलांगों को निशुल्क उपकरण वितरण में शामिल होंगी।

भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं सांसद श्रीमती संध्या राय अपने दो दिवसीय जनसंपर्क कार्यक्रम के तहत इसी दिन 1 बजे जनपद गोहद कार्यालय में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होकर विकास कार्यों का शिलान्यास करेंगी, 4 बजे तहसील गोहद ग्रामीण मंडल के अध्यक्ष दीपक सिंह तोमर के शादी समारोह में शामिल होंगे के लिए भिंड से रवाना मैं जाएंगी जहां वर वधू को आशीर्वाद प्रदान करेंगी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यक्रम में शामिल होंगी, 4:30 बजे अपने निजी निवास चंबल कॉलोनी इटावा रोड भिंड आएंगे जहां पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगी।

 

जिला स्तरीय दिव्यांग बच्चों को खेलकूद सांस्कृतिक एवं सामर्थ्य प्रदर्शन हेतु प्रतियोगिताओं का आयोजन

भिण्ड। विश्व विकलांग दिवस के उपलक्ष में राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल के आदेशानुसार संयुक्त कलेक्टर एवं जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केंद्र भिंड के मार्गदर्शन में जिला स्तरीय दिव्यांग बच्चों को खेलकूद सांस्कृतिक एवं सामर्थ्य प्रदर्शन हेतु प्रतियोगिताओं का आयोजन शासकीय माध्यमिक विद्यालय कॉटनजीन क्रमांक 1 भिंड में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डाइट एवं उत्कृष्ट विद्यालय क्र.1 पीएस चौहान द्वारा की गई । खेल प्रतियोगिताओं के अंतर्गत 50 मीटर जूनियर दौड़, 50 मीटर सीनियर दौड़ ,100 मीटर जूनियर दौड़ एवं 100 मीटर सीनियर दौड़, वैशाखी दौड़, मटकी फोड़, भाला फेंक ,गोला फेंक, रंगोली, चित्रकला ,मेहंदी प्रतियोगिता सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत कविता, गायन, नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि पी.एस .चौहान द्वारा का उपस्थित बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा के अभी हाल ही में हुए ओलंपिक खेलों में पैरा गेम्स में भारत को बहुत अच्छी सफलता प्राप्त हुई है। भिंड जिले के ही दिव्यांग छात्र ने तैराकी में भी कीर्तिमान स्थापित किया है और आप लोगों से भी आशा है कि आप खेल में अपने विकासखंड ,जिले एवं प्रदेश व देश का नाम अवश्य रूप से रोशन करेंगे ऐसी आप सभी से आशा है ।मंचासीन सत्येंद्र सिंह कुशवाह ,देवेंद्र सिंह गुर्जर, प्रद्युम्न सिंह तोमर खंड स्रोत समन्वयक व शैलेश त्रिपाठी संदीप सिंह कुशवाह अभय कुमार सिन्हा एपीसी एवं नरेश सिंह भदौरिया प्रधानाध्यापक द्वारा भी अपने विचार प्रस्तुत किए कार्यक्रम का संचालन डीआरजी परमाल सिंह कुशवाह एवं वरुण सिंह भदौरिया द्वारा किया गया कार्यक्रम के अंत में श्री संदीप सिंह कुशवाह एपीसी अकादमिक द्वारा उपस्थित सभी का आभार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में मधुकांता चौहान, राखी त्रिपाठी, मीना ओझा, अमरनाथ सेठ ,राकेश राजपूत, वरुण सिंह भदौरिया, परमाल सिंह कुशवाह, सुनील सिंह भदौरिया ,अनूप सिंह भदौरिया, कल्पना मिश्रा, रंजना पांण्डेय, बृजेंद्र तोमर, वंदना मिश्रा एमआरसी सहित छात्र-छात्राएं एवं पालक उपस्थित रहे ।

फोटो नम्बर-06


मारकंडे शर्मा को मिली ब्राह्मण अंतरराष्ट्रीय युवा संगठन के प्रदेश मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी

भिण्ड। राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष की अनुशंसा पर युवा समाजसेवी मार्कण्डेय शर्मा को ब्राह्मण अंतरराष्ट्रीय युवा संगठन ट्रस्ट का प्रदेश मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया है। उनकी नियुक्ति पर जिला सहित प्रदेश भर के समाजसेवियों और ब्राह्मण नेताओं ने बधाइयां दी है। कार्यभार संभालने के बाद श्रीशर्मा ने प्रेस को बताया कि संगठन ने जो जिम्मेदारी मुझे सौपी है, उसे अपनी कार्यनिष्ठा के साथ निभाऊंगा। आगे भी संगठन जो जिम्मेदारी देगा का उसे पूरा करूंगा। वही जिले के युवा ब्राह्मण नेता विक्रम उपाध्याय, दीपक शर्मा, शालू पुरोहित,शिवचरण शर्मा,सतायभान सिंह, युवा पत्रकार दीपक चौधरी, पत्रकार आदित्य दुबे, पत्रकार सचिन शर्मा, पत्रकार कृष्ण कांत शर्मा सहित जिले के तमाम वरिष्ठजनों ने श्रीशर्मा को शुभकामनाएं दी है।

फोटो नम्बर-07


21 किलो तेल से होगा शनिदेव का महाअभिषेक

भिण्ड। कुंडेश्वर महादेव मंदिर परिसर इटावा रोड स्थित भगवान शनिदेव का 21 किलो सरसों तेल से महाभिषेक किया जायेगा। जानकारी देते हुए कमलकिशोर शर्मा ने बताया है कि शनिवार को अमावस्या होने के कारण सुबह 8 बजे महाभिषेक किया जायेगा शनि भगवान की पूजा का विशेष महत्व होता है शनिवारी अमावस्या पर पूजा करने पर शनि दोष स्वत कम हो जाता है मंदिर महंत श्री स्वामी दयानन्द जी ने सभी भक्तों से अपील की है कि शनि अमावस्या पर आप परिवार सहित मंदिर में पहुँच कर धर्मकार्य में शह भागी बनें।

फोटो नम्बर-08


पुलिस अधीक्षक का विदाई समारोह कार्यक्रम आयोजित

भिण्ड। शहर के सर्किट हाउस पर शुक्रवार को मप्र प्रेस क्लब अध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा के द्वारा पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह का विदाई एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर प्रेस क्लब के अध्यक्ष ने सबसे पहले आईपीएस मनोजकुमार को फूल माला, शॉल-पेंसिल देकर उनका सम्मान किया गया। इस मौके पर कलेक्टर सतीश कुमार एस, सीएसपी आनंद राय सहित जिले के पत्रकारगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन गणेश भारद्वाज, सांस्कृतिक सचिव अंजुम मनोहर ने काव्यपाठ किया, इसके अतिरिक्त भास्कर ब्यूरोचीफ भानू श्रीवास्तव, नईदुनिया ब्यूरोचीफ अब्बास अहमद, अनिल चौधरी, सौरभ शर्मा, अवनीश श्रीवास्तव, संजय शर्मा, नीरज शर्मा मिहोना, गिर्राज बौहरे, संजय शर्मा, गिर्राज पांडे, शशिकांत गोयल, माधव शर्मा, अनिल भारद्वाज सहित जिले के सभी पत्रकारों ने पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार को फूलमाला पहनाकर विदा किया। 

 कार्यक्रम के दौरान प्रेस क्लब अध्यक्ष श्री शर्मा ने कहा पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने कभी जनता, पत्रकार सहित शहर के गणमान्य नागरिकों को कभी यह अहसास नहीं होने कि वो किसी के खास नहीं है सभी से इस तरह से बात करते थे कि जैसे उनके घर परिवार का व्यक्ति बोल रहा है और डेढ़ साल तक उन्होंने जनता के दिलों पर जमकर राज किया। विदाई समारोह के दौरान सभी पत्रकारों ने सभी साहब के लिए दो-दो शब्द कहे, इस दौरान अधिकांश पत्रकारों की आंखे नम होते हुए दिखाई, फिर भी एसपी साहब को हंसी-खुसी पत्रकारों ने विदा किया।

फोटो नम्बर-09,10


महिला ने कराया ससुराल पक्ष पर दहेज प्रताडऩा का मामला दर्ज

भिण्ड। महिला थाना में एक महिला पहुंचा और उसने बताया कि ससुराल पक्ष के लोग उसे दहेज को लेकर प्र्रताडि़त करते हैं, पुलिस ने मामले की जांच उपरांत ससुराल पक्ष के विरुद्ध दहेज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार जूली पत्नी विवेक बाल्मीक निवासी मुरलीपुरा देहात ने बताया उसके ससुराल के लोग विगत 20 अगस्त 2021 से अब तक दहेज की मांग करते हुए गाली-गलौज कर मारपीट करते हैं पुलिस ने मामले की जांच उपरांत पति विवेक, सास रानी देवी, ननद ज्योति बाल्मीक निवासीगण व्यासपुरा बकेबर इटावा उप्र के विरुद्ध दहेज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।


कार की टक्कर से महिला घायल

भिण्ड। कोतवाली थाना क्षेत्र के इटावा रोड पर स्थित गल्ला मण्डी के सामने पैदल जा रही एक महिला को कार चालक ने तेज व लापरवाही से चलाते हुए टक्कर मार दी जिससे वह घायल हो गई। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर आरोपी चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार हरीसिंह पुत्र लज्जाराम जाटव निवासी भवानीपुरा ने बताया उसकी भाभी 1 दिसम्बर शाम 9.30 बजे क्षेत्र के गल्ला मण्डी इटावा रोड से गुजर रही थी, इसी दौरान कार क्रमांक एमपी07सीजी 8925 के चालक ने लापरवाही से चलाते हुए टक्कर मार कर घायल कर दिया, जिसका इलाज अस्पताल में किया जा रहा है। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।


ट्रैक्टर पर चालक बजा रहे थे अश्लील गाने, रोकने पर गाली गलौज के साथ किये हवाई फायर

भिण्ड। पावई थाना क्षेत्र में घर के बाहर ट्रैक्टर पर अश्लील गाना बजाने विवाद हो गया। देखते ही देखते यह विवाद में मारपीट फिर अवैध हथियार लहराए। दो युवकों ने एक युवक की मारपीट के साथ हवाई फायर कर दिया। यह सूचना पर पावई थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया।

 पावई थाना प्रभारी सुधाकर सिंह तोमर के मुताबिक रिदौली गांव में रहने वाले राकेश पुत्र प्रयाग सिंह भदौरिया ने पुलिस थाने आकर शिकायत की कि उसके घर के बाद राहुल पुत्र रामअवतार उर्फ फूंदे भदौरिया और पुष्पेंद्र पुत्र मंगल सिंह भदौरिया ट्रैक्टर खडा किए हुए थे। दोनों युवक ट्रैक्टर पर लगे म्युजिक सिस्टम से तेज आवाज में अश्लील गाने बजा रहे थे। जब दोनों युवकों से गाना बजाने से माना किया तो वे गाली गलौज करने लगे। जब दोनों युवकों को घर के बाहर से जाने के लिए बोला तो दोनों ने गाली गलौज के साथ अवैध हथियार लहराए। एक युवक ने अधिया और पिस्टल से फायर किए। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी। पुलिस के मुताबिक पुष्पेंद्र आदतन अपराधी है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर