हिन्दू जागरण मंच ने CDS विपिन रावत व उनकी पत्नी श्रीमती मधुलिका सिंह और उनके साथ शहीद हुए लोगों को दी श्रद्धांजलि
मुरैना। आज मुरैना शहर के समाज सेवको ने हिन्दू जागरण मंच द्वारा भारत देश की थल सेना के CDS जनरल श्री विपिन रावत जी व उनकी पत्नी श्रीमती मधुलिका जी और टीम के सदस्यों के शहीद होने पर जीवाजी गंज में एक श्रद्धांजलि शोक सभा रखी गई । जिसमें मुरैना के राजनेता भूतपूर्वक सैनिक वह समाज सेवको ने सम्मिलित होकर शहीदों को पुष्पांजली दी शहीदों कि शहादत को नमन किया और उनकी वीर गाथाओ कि चर्चा हुई राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं आर टी आई जागरूकता संगठन से एम डी सविता जी ने भी शोक सभा में उपस्थित रहकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी ।