अमर शहीद पंडित रामप्रसाद बिस्मिल की 95वीं पुण्यतिथि पर किया संगोष्ठी का आयोजन

मुरैना 20 दिसम्बर 2022/अमर शहीद पंडित रामप्रसाद बिस्मिल की 95वीं पुण्यतिथि के अवसर पर नवांकुर संस्था ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति झुण्ड़पुरा द्वारा विकासखण्ड सबलगढ़ के सेक्टर क्रमांक 04 के अंतर्गत आने वाले ग्राम धोबीपुरा में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संस्था के धर्मेन्द्र राठौर ने बिस्मिल जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुये कहा कि पंडित रामप्रसाद बिस्मिल भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन की क्रांतिकारी धारा के एक प्रमुख सेनानी थे। अंग्रेजों के शासन को उखाड़ फेंकने के लिए उन्होंने काकोरी काण्ड जैसी घटनाओं को अंजाम दिया और अंग्रेजों की आंख का कांटा बन गए। इस कारण 30 वर्ष की आयु में ही इस महान क्रांतिकारी को अंग्रेजों द्वारा फांसी दे दी गई। देश ऐसे क्रांतिकारी के बलिदान को हमेशा याद रखेगा। मौके पर सर्वश्री विद्याराम सोलंकी, वासुदेव सोलंकी, रामअवतार सोलंकी, कैलाशी सोलंकी लोग मौजूद थे। नवांकुर संस्था भूमिका महिला मंडल पोरसा द्वारा शहीद रामप्रसाद बिस्मिल की 95वीं पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में संगोष्ठी आयोजित मुरैना 20 दिसम्बर 2022/जन अभियान परिषद के तत्वाधान में जिला समन्वयक श...