संदेश

2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

अमर शहीद पंडित रामप्रसाद बिस्मिल की 95वीं पुण्यतिथि पर किया संगोष्ठी का आयोजन

चित्र
मुरैना 20 दिसम्बर 2022/अमर शहीद पंडित रामप्रसाद बिस्मिल की 95वीं पुण्यतिथि के अवसर पर नवांकुर संस्था ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति झुण्ड़पुरा द्वारा विकासखण्ड सबलगढ़ के सेक्टर क्रमांक 04 के अंतर्गत आने वाले ग्राम धोबीपुरा में संगोष्ठी का आयोजन किया गया।    संस्था के धर्मेन्द्र राठौर ने बिस्मिल जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुये कहा कि पंडित रामप्रसाद बिस्मिल भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन की क्रांतिकारी धारा के एक प्रमुख सेनानी थे। अंग्रेजों के शासन को उखाड़ फेंकने के लिए उन्होंने काकोरी काण्ड जैसी घटनाओं को अंजाम दिया और अंग्रेजों की आंख का कांटा बन गए। इस कारण 30 वर्ष की आयु में ही इस महान क्रांतिकारी को अंग्रेजों द्वारा फांसी दे दी गई। देश ऐसे क्रांतिकारी के बलिदान को हमेशा याद रखेगा। मौके पर सर्वश्री विद्याराम सोलंकी, वासुदेव सोलंकी, रामअवतार सोलंकी, कैलाशी सोलंकी लोग मौजूद थे।  नवांकुर संस्था भूमिका महिला मंडल पोरसा द्वारा शहीद रामप्रसाद बिस्मिल की 95वीं पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में संगोष्ठी आयोजित   मुरैना 20 दिसम्बर 2022/जन अभियान परिषद के तत्वाधान में जिला समन्वयक श...

जौरा, कैलारस एवं सबलगढ़ में रेलवे अंडरपास की संख्या बढ़ाने पर चर्चा: चंबल कमिश्नर श्री सिंह

चित्र
    मुरैना 15 दिसम्बर 2022/संभागीय कमिश्नर श्री दीपक सिंह एवं रेलवे मंडल झांसी के संभागीय रेल प्रबंधक श्री आशुतोष ने ग्वालियर, श्योपुर, सबलगढ़ की छोटी लाइन के स्थान पर डाली जा रही ब्रॉडगेज रेलवे लाइन के संबंध में बुधवार को संभाग आयुक्त कार्यालय में चर्चा की। इस दौरान रेलवे के अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।            जहाँ पर ब्रॉडगेज रेलवे लाइन का कार्य हो रहा है, वहाँ पर अंडरपास की संख्या कम प्रस्तावित थी। जिससे जौरा, कैलारस एवं सबलगढ़ के आसपास के ग्रामीणों को आवागमन में असुविधा हो सकती है। इस पर संभागीय कमिश्नर श्री दीपक सिंह एवं संभागीय रेल प्रबंधक के बीच चर्चा हुई। चर्चा के दौरान अधिकारियों द्वारा अंडरपास की संख्या बढ़ाए जाने पर विचार किया गया।   केंद्रीय कृषि मंत्री श्री तोमर की अध्यक्षता में हुई राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड के निदेशक मंडल की 32वीं बैठक किसानों के लिए बागवानी परियोजनाओं की स्वीकृति हुई सरल, 8 माह के बजाय मात्र 45 दिनों में मिलेगी मंजूरी एनएचबी के 2100 करोड़ रु. के नए स्वच्छ पौध कार्यक्रम से रोपण सामग्री की समस्या ह...

विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर हुये विभिन्न कार्यक्रम आयोजित

चित्र
मुरैना 04 दिसम्बर 2022/ विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम मुरैना में दिव्यांगजनो के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में जिला पंचायत की अध्यक्षा श्रीमती आरती गुर्जर ने मोटराइज्ड टॉय स्कील रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रेस में प्रथम स्थान पर रंजीत कड़ेरे, द्वितीय स्थान पर राजकुमार और तृतीय स्थान परसुराम सिंह ने स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये। जिसमें नृत्य में गौरव प्रजापति ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों द्वारा दिव्यांगजनों को प्रमाण-पत्र वितरित किय।     मौके पर प्रदेश के अल्पसंख्यक वित्त विकास निगम के अध्यक्ष श्री रघुराज सिंह कंषाना, जिला पंचायत के सीईओ डॉ. इच्छित गढ़पाले, नगर निगम कमिश्नर श्री संजीव कुमार जैन, जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आरके गोस्वामी, वरिष्ठ समाजसेवी एवं दिव्यांग श्री लक्ष्मी नारायण हर्षाना, श्री अशोक शाक्य, नगर निगम से श्री रहीम चौ...

थाना चिन्नोनी पुलिस द्वारा डकैत गुड्डा गुर्जर गैंग के सक्रिय सदस्य, 5000 रुपये के इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार, 315 बोर की अधिया व राउण्ड बरामद

चित्र
मुरैना/चिन्नौनी, "शैलेंद्र श्रीवास एडिटर"।   पुलिस अधीक्षक  आशुतोष बागरी, अति. पुलिस अधीक्षक राय सिंह नरवरिया एव अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कैलारस संजय कोच्छा के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में मुरैना जिले के अंतर्गत चलाये जा रहे अवैध हथियारों के धरपकड अभियान के अंतर्गत दिनांक 28.11.22 को थाना प्रभारी चिन्नोनी उनि अविनाश सिंह राठौड़ को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम बृजगढी नहर पुलिया के पास एक लड़का उम्र करीब 31-32 साल का बैठा है, जिसके पास अवैध हथियार है, जो कोई गंभीर बारदात करने की नियत से पुलिया पर बैठा है, उक्त व्यक्ति डकैत गुड्डा गुर्जर गैंग का सदस्य भी रहा है। उक्त सूचना पर कार्यवाही करते हुये थाना प्रभारी चिन्नोनी उनि, अविनाश सिंह राठौड द्वारा मय फोर्स सउनि धीरज सिंह, प्र.आर. 343 राजेन्द्र सिंह, प्र. आर. 966 राजेश कुमार, आर. 320 अर्जुन गुर्जर, आर. 1238 गौरव जाट, आर. 316 सतेन्द्र गुर्जर तथा आर.(चा.) 411 विजेन्द्र सिंह के रवाना होकर एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक अवैध देशी अधिया 315 बोर व एक जिन्दा राउण्ड को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना चिन्नोनी में अप.क्...

20 एवं 21 जनवरी को पड़ने वाली ’’शनिश्चरी अमावस्या पर शनि मंदिर पर होगा विशेष मेला

चित्र
मेले में लगभग 5 से 6 लाख श्रृद्धालुओं के पहुंचने की संभावना   विशेष 3 रेलगाड़ियों को चलाने एवं शनिश्चरा रेल्वे स्टेशन पर विशेष प्रबंधन करने के संबंध में कलेक्टर ने रेलवे मण्डल प्रबंधक को लिखा पत्र  मुरैना 29 नवम्बर 2022/ मुरैना जिले में होने वाले धार्मिक मेलो में प्रमुख रूप से तहसील बानमौर के एेंती ग्राम में शनिचरा रेल्वे स्टेशन से 4 किलोमीटर दूर पहाड़ी पर स्थापित श्री शनि मंदिर में 20 एवं 21 जनवरी को पड़ने वाली ’’शनिश्चरी अमावस्या’’ पर विशेष मेला आयोजित होगा। इस मेले में लगभग 5 से 6 लाख श्रृद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। मेला के अवसर पर तीन विशेष रेलगाड़ियों के फेरे बढ़ाने तथा आवश्यक बोगियां बढ़ाने के लिये उत्तर मध्य रेल्वे रानी वीरंगना लक्ष्मी बाई के मण्डल प्रबंधक को पत्र लिखा है।            कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री अंकित अस्थाना ने रेल्वे मण्डल प्रबंधक को लिखे पत्र में कहा है कि आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के चेप्टर 5 की धारा 35,36 एवं 37 के प्रावधानों के अन्तर्गत रेलवे विभाग को इस मेले के आयोजन के संबंध में स्टेशन मैनेजर शनिचरा एवं म...

यातायात पुलिस द्वारा चलाये गये ‘‘यातायात पुलिस इंर्टनशिप’’ प्रोग्राम का एसपी ग्वालियर ने किया समापन

चित्र
ग्वालियर। 18.11.2022। ग्वालियर यातायात पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री अमित सांघी,भापुसे* के निर्देश पर दिनांक 14.11.2022 से 18.11.22 तक चलाये गये पांच दिवसीय ‘‘यातायात पुलिस इंर्टनशिप’’ प्रोग्राम का समापन आज पुलिस निंयत्रण कक्ष ग्वालियर सभागार में आयोजित कार्यक्रम मे किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ग्वालियर के साथ *अति0 पुलिस अधीक्षक शहर-मध्य/यातायात श्रीमती मृगाखी डेका,भापुसे,* उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री नरेश बाबू अन्नोटिया, थाना प्रभारी यातायात निरी0 श्री बैजनाथ प्रजापति, प्रभारी पूर्व क्षेत्र सूबेदार हिमांशू तिवारी, प्रभारी पश्चिम क्षेत्र सूबेदार अभिषेक रघुवंशी, सूबेदार सोनम पाराशर, सूबेदार स्मृति दौहरे सहित इंर्टनशिप के लिये चयन किये गये प्रतिभागीगण उपस्थित रहे। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा इंर्टनशिप प्रोग्राम में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदाय कर यातायात पुलिस द्वारा चलाये गये इस इंर्टनशिप प्रोग्राम के संबंध में उनका फीडबैक प्राप्त किया, साथ ही उनसे जाना कि पुलिस के साथ कार्य करने का उनका अनुभव किस प्रकार का रहा। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा...

समूह बैंक लिंकज के कार्यों को 30 नवंबर तक प्राथमिकता से पूर्ण करें - जिला पंचायत के सीईओ

चित्र
  मुरैना 18 नवम्बर 2022/ जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री इच्छित गढ़पाले ने कहा है कि आजीविका मिशन द्वारा, समूह गठन, ग्राम संघठन, मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता ऋण वितरण, समूह बैंक लिंकज के कार्यों को प्राथमिकता से कर 30 नवम्बर तक पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि आजीविका मिशन शहद, कालीन, डेयरी, आलू, मिर्च आदि के लिए सबंधित ब्लॉक एफपीओ उत्पादक कम्पनी बनाये, जिसमें 1 हजार सदस्यों को जोड़ने के लिए रणनीति बनायें। मुरैना जिले में बेक यार्ड का कार्य समूह कर रहे है, वहीं उनको कड़कनाथ जैसी गतिविधियों में भी प्रोत्साहन देना चाहिये, इसके लिये आजीविका मिशन स्टॉफ को कार्य प्राथमिकता से करना चाहिये। वहीं जिले में एक लाख से अधिक की आय प्राप्त करने वाले सदस्यों को सतत आय सतत आय के लिये प्रेरित करें।    जिला पंचायत के सीईओ श्री गढ़पाले ने कहा कि ग्रामो को गरीबी मुक्त बनाने के लिये प्रति आठ दिवस में भृमण करना चाहिये। पहाड़गढ़ स्टॉफ को अगले 15 दिवस में ब्लॉक के कँहार संकुल में समूह गठन के लक्ष्य पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि समस्त प्रमुख सूचकांक में समूह गठन, स्ट्रीट वेंडर, बैंक लिंकज ...

श्री अंकित अस्थाना ने कलेक्टर मुरैना का पदभार संभाला

चित्र
मुरैना 9 नवंबर 2022/ सामान्य प्रशासन विभाग के आदेशानुसार श्री अंकित अस्थाना ने बुधवार को कलेक्टर मुरैना का पदभार संभाल लिया है। श्री अंकित अस्थाना (2014) बैच के आईएएस हैं। इसके पूर्व वे मंदसौर, शिवपुरी, बड़वानी जिलों में महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवायें दे चुके हैं। चेटीखेड़ा सिंचाई परियोजना के लिए मुख्यमंत्री से मिले केंद्रीय मंत्री एवं क्षेत्रीय सांसद श्री तोमर परियोजना की प्रशासकीय स्वीकृति के लिए मुख्यमंत्री के साथ श्री तोमर ने भोपाल में की चर्चा विजयपुर व सबलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के 58 गांवों की 15,300 हेक्टे. भूमि में सिंचाई सुविधा होगी उपलब्ध क्षेत्र की पेयजल समस्या का निराकरण और भू-जल स्तर में भी होगा सुधार मुरैना 9 नवंबर 2022/ केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री तथा क्षेत्रीय सांसद श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने श्योपुर जिले की बेटीखेड़ा वृहद सिंचाई परियोजना की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान करने लिए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र देकर भोपाल में उनसे चर्चा कीइस सिंचाई परियोजना से श्योपुर जिले के विजयपुर और मुरैना जिले के सबलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के करीब 58 गांवों की 15,300 हेक्टेय...

महापौर श्रीमती सोलंकी ने गणेशी इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों को किया सम्मानित

चित्र
ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2022 मैं शामिल हुई महापौर मुरैना, शैलेंद्र श्रीवास एडिटर। आज गणेशी इंटर नेशनल स्कूल मे मध्य प्रदेश ताइक्वांडा चैंपियंस शिप 2022 के आयोजित कार्यक्रम मे नगर पालिक निगम कि लोकप्रिय महापौर श्रीमती शारदा राजेंद्र प्रसाद सोलंकी जी मुख्य अतिथि के रूप मे सम्मलित हुई लोकप्रिय महापौर जी का समस्त स्कूल स्टॉफ ने स्मृति चिन्ह भेट कर स्वागत बंधन किया इस अवसर पर महापौर जी ने विजय छात्र छात्राओं को मेडल एवं ट्रॉफी देकर सम्मनित किया एवं समस्त छात्र छात्राओं के उज्जबल भविष्य की कामना की इस प्यार स्नहे के लिया समस्त स्कूल के वरिष्ठ जनो का आभार व्यक्त किया है। 

शासकीय उचित मूल्य दुकानों पर उपलब्ध पीओएस मशीन के माध्यम से पात्र हितग्राही 30 नवम्बर तक ई-केवायसी करायें

चित्र
    मुरैना 18 अक्टूबर 2022/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशानुसार राशन की कालाबाजारी रोकने के लिए एनएफएसए के अंतर्गत सम्मिलित पात्र हितग्राहियों की ई-केवायसी एवं डाटाबेस में मोबाइल नंबर दर्ज करने के लिए 19 अक्टूबर से 30 नवम्बर 2022 तक अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के दौरान राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2013 के अंतर्गत सम्मिलित पात्र परिवारों के समस्त सदस्यों के ई-केवायसी एवं मोबाइल नम्बर की प्रविष्टि शासकीय उचित मूल्य दुकानों पर उपलब्ध पीओएस मशीन के माध्यम से उनके डाटाबेस में निःशुल्क कराई जा रही है।       जिला आपूर्ति नियंत्रक अधिकारी श्री बीएस तोमर ने बताया कि मुरैना जिले के सभी पात्र परिवार 30 नवम्बर 2022 के पूर्व कम से कम एक सदस्य के सही मोबाइल नम्बर की प्रविष्टि एवं अपने परिवार के प्रत्येक सदस्य की ई-केवायसी (अंगूठे की छाप से आधार सत्यापन) अपने निकट की उचित मूल्य दुकान पर जाकर पीओएस मशीन के माध्यम से करायें, ताकि सुलभता से योजना का लाभ मिल सके, जो उपभोक्ता अपना ई-केवायसी नहीं करायेंगे उनकी राशन सुविधा का लाभ हमेशा के लिए माह दिसम्बर...

पुलिस थाना सिहोनियाँ द्वारा पकड़े गये चोरों से अप. कर. 168/22 में चोरी गये सोने चाँदी के जेवरात जप्त कर मशरूका किया बरामद

चित्र
मुरैना, शैलेंद्र श्रीवास एडिटर। दिनांक 04/10/2022 को एक टीम का गठन कर मुखबिर की सूचना पर से इकाहरा होटल के पास रोड़ पर दो संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा गया जिनकी तलाशी ली गयी जिनके पास से दीवाल में सेंध लगाकर चोरी करना बताया व्यक्तियों से नाम पता पूछा तो एक ने अपना नाम कुँवरपाल पुत्र भोगीराम सखवार उम्र 25 साल नि. भोनपुरा भिण्ड का होना बताया तथा दूसरे मे अपना नाम लक्ष्मन पुत्र कालीचरण रजक उम्र 28 साल नि. भोनपुरा भिण्ड का होना बताया बाद बारी-बारी दोनों की जामा तलाशी ली गयी तो कुँवरपाल के हाथ में एक लोहे का सब्बल एंव लक्ष्मन के पेंट की जेव में से एक पेचकस व एक प्लास रखे मिला पुराबस व अन्य स्थानों पर हुयी चोरियों के संबंध में पूछताछ की तो दोनों संदिग्ध द्वारा दिनांक 03/08/22 की दरमियानी रात को पुराबस खुर्द के पास किशोरीपुरा में बने महेश बघेल के मकान में चोरी करना बताया तब उक्त अपराध सदर में आरोपीगण कुँबरपाल व भोगीराम के कब्जे 04 सोने की चूड़ी, 06 सोने की अंगूठी, 01 सोने का मंगलसूत्र, 01 सोने की चैन, 01 सोने की ब्रजबाला, 05 सोने की लोंग, 02 सोने की बाली 02 चाँदी की करधोनी, 02 चाँदी की पायल 01...

सबलगढ़ पलिस द्वारा 24 घंटे के अंदर धारा 302,34 ताहि के आरोपियान को किया गिरफ्तार

चित्र
मुरैना/ सबलगढ़, शैलेंद्र श्रीवास एडिटर। अतिरिक्त पहिस अधीक्षक बहोदय ही आर शत मर्वरिया _ लटक माएसडीओपी महोदय सबलगढ़ के मार्गदर्शन में कल दिनांक 04/0/22 को शाम करीव 05.00 वजे के समय रानी कुंआ रोड़ सबलगढ़ में मृतक रामकुमार पांडे उम्र 45 साल निवासी कैमारी हाल रानी कुंआ रोड़ सबलगढ़ द्वारा अपनी पत्नी एवं पुत्री को बिना बाताये घर से आने -जाने की मना करने की बात को लेकर अनवन होने के कारण पत्री व पुत्री ने मिलकर अपने पिता/पति की हथौड़ा ( घन ) का प्रहार सिर में चोटें पहुंचाकर निर्दयता पूर्वक हत्या की घटना को अंजाम दिया पुलिस द्वारा तत्पर्ता का परिचय देते हुए आरोपियान ( पत्नी / पुत्री ) को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया । यदि पुलिस तत्पर्ता का परिचय न देती तो अवश्य ही आरोपियान फरार हो सकती थीं। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी के.के. सिंह, उनि .प्रताप सिंह किकपाजपतर व मल 2 जाएस कुमार /आरसाइज रल सिकिक आर, शिव शंकर रावत ,आर.रवि कुमार शमिल हैं।

वैकल्पिक राजनीति के लिए माकपा को आगे लाएं। जसविंदर सिंह

चित्र
कैलारस/मुरैना, शैलेंद्र श्रीवास एडिटर। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की जिला समिति की मीटिंग बहादुर सिंह धाकड़ भवन कैलारस में सम्पन्न हुई। मीटिंग को संबोधित करते हुए पार्टी के राज्य सचिव जसविंदर सिंह ने कहा कि वर्तमान में भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण आम लोगों की स्थिति दिनों दिन विगड़ती जारही है। सरकार की उदारीकरण, वैश्वीकरण, निजीकरण की नीतियों के कारण देश की अर्थव्यवस्था पूरी तरह तबाह हो गई है।सभी सरकारी संस्थानों, खदानों, शिक्षा स्वास्थ्य सभी का निजीकरण किया जा रहा है। मंहगाई ने आम जनता की कमर तोड दी है।बैरोजगारी के चलते युवा पीढ़ी पूरी तरह बर्बाद हो रही है।स्थिति अत्यंत चिंताजनक है। हमें आम जनता को लामबंद आगे लाना होगा। इसमें हमारी पार्टी को आगे आना होगा। मीटिंग में राजनैतिक स्थिति की रिपोर्ट जिला सचिव महेश प्रजापति ने रखी।जिस पर सभी सदस्यों ने चर्चा में भाग लिया। रिपोर्ट को पारित किया। अध्यक्षता मुरारी लाल धाकड़ ने की। मीटिंग में पार्टी के बरिष्ठ नेता जे के पिप्पल, अशोक तिवारी, गया राम सिंह धाकड़, ओमप्रकाश श्रीवास, राजेश गुप्ता, इब्राहिम शाह, राजवीर सिंह धाकड़,आदिराम आर्...

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की ओर से चैतन्य देवियों की झांकी लगाई

चित्र
मुरैना, शैलेंद्र श्रीवास एडिटर। 1 सितंबर 2022 को प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की ओर से चैतन्य देवियों की झांकी लगाई गई जिसमें इसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम नृत्य भजन प्रस्तुत कर चैतन्य देवियों के बारे में बताया जाता है और उनसे जुड़े आध्यात्मिक रहस्य का भी उजागर किया सर्वप्रथम देवी कालरात्रि देवी,कात्यायनी जी की आरती एडवोकेट विजय सिंह भाई के द्वारा की गई साथ ही साथ एक नृत्य प्रस्तुत किया गया जिसमें कुमारी प्रशंसा ने अपनी भक्ति भावना मां के प्रति जागृत की गीत के बोल है धरती गगन में होती मां की जय जयकार तत्पश्चात राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी रेखा बहन जी जोकि नवरात्रों में चल रहे दिनों में देवी कात्यायनी देवी कालरात्रि के बारे में भी बताया कि अपने बुरे संस्कारों पर विजय प्राप्त करने वाली काल के पंजे से छुड़ाने वाली देवी कालरात्रि तथा देवी कात्यायनी जिन्होंने दृढ़ संकल्प कर विजय प्राप्त की एवं भाई बहनों ने अपने भजनों से कार्यक्रम को चार चांद लगा दिया अंत में सभी को भोग प्रसादी दी गई। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय जीवाजी गंज होली हाउस मुरैना केंद्र पर नवरात्रि के ...

राठौर समाज के जिला कार्यालय का उद्घाटन बड़े धूमधाम से हुआ

चित्र
मुरैना, शैलेंद्र श्रीवास एडिटर। आज राठौर समाज के जिला कार्यालय का उद्घाटन कार्यक्रम हुआ जिसमें नगर निगम क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 2 मे राठौर समाज जन कल्याणकारी समिति के कार्यालय का शुभारंभ फीता काटकर किया गया जिसमें जिले भर से समाज बंधु उपस्थित रहे और समाज हित में अपने विचार रखे कार्यक्रम के मुख्य अथिति बरिष्ठ समाज सेवी श्री रामहेत जी सबलगढ़ रहे और अध्यक्षता श्री महेश राठौर अम्बाह ने की कार्यक्रम मे मंच का संचालन राजेश राठौर खबररौली के द्वारा किया गया संबोधन के दौरान म्रत्यु भोज जैसी कुप्रथाओं पर रोक लगाने एवं विधवा पुनर्विवाह को बढ़ावा देने हेतु जाग्रति फ़ैलाने का कार्य समाज में हो इस पर लोगों ने अपने विचार रखे सामाजिक जनगणना का कार्य जो स्थगित है उसे पुन शुरू किया जाये ताकि जरूरत मंद परिवारों को चिन्हित कर परिवारों की समाजीक एवं सरकार के माध्यम से मदद की जा सके वही समाज सेवियो ने कहा की निश्चित ही कार्यालय के खुलने से समाज के लोगों एवं समाज के संगठन के बीच संबाद आसान हो जाएंगे जिससे समाज विकास की गति और तीव्र हो जायेगी इस अवसर पर जिले भर से आये राठौर परिवार के समाज सेवी दिलीप राठौर...

सुमावली थाना पुलिस के द्वारा अवैध गिड्टी परिवहन करते एक डम्फर जप्त

चित्र
मुरैना / सुमावली, शैलेंद्र श्रीवास एडिटर। पुलिस अधीक्षक मुरैना  आशुतोष बागरी अति0 पुलिस अधीक्षक मुरैना रायसिह नरवरिया के निर्देशन में एसडीओपी महोदय बामौर श्रीमती दीपाली चन्न्दोरिया के मार्गदर्शन में अवैध परिवहन पर कार्यवाही करने के संबंध में अभियान चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य में दिनांक 02.40.22 को रात्रि गश्त में चैकिंग के दौरान एक पीले रंग का डम्फरक्र. |॥२ 07 ।+8 4392 को रोककर चैक किया तो उसमें काली गिट्टी भरी होना पाई गईं मौके परडम्फर चालक द्वारा उक्त काली गिट्टी का कोई रोयल्टी /वैध कागजात पेश न करने पर उक्त डम्फर को मौके पर समक्ष गवाहन जप्त कर थाना सुमावली पर आरोपी चालक के विरुद्ध अप. क्र. 84/22 धारा 379,444 ताहि व म0प्र0 खनिज (अवैध खनन , परिवहन तथा भंडारण का निवारण) नियम 2006 की धारा 48(), खान एंव खनिज (विनियमन एंव विकाश) अधिनियम 4957 की धारा 24(4),4(ए) का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सुमावली उनि. जयपाल सिह , सउनि अश्व कुमार , प्रआर. 720 रामसेवक , आर, 4409 सतेन्द्र , आर, 4026 हरेन्द्र सिह, प्रआर, चा. 623 रामजीलाल की अहम भूमिका रही | सहयोगी...

पोरसा ग्राम पंचायत धर्म गढ़ में गांधी जयंती मनाई

चित्र
मुरैना/पोरसा, शैलेंद्र श्रीवास एडिटर। : जनपद पंचायत पोरसा की ग्राम पंचायत धर्म घर में सरपंच श्रीमती किरण जी तोमर के द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पावन जयंती की अवसर पर बोलते हुए कहा राष्ट्रपिता हमारे देश की धरोहर हैं हमें उन पर गर्व है बोलने से पहले उन्होंने राष्ट्रपिता की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की उनके साथ ग्राम पंचायत के सचिव दामोदरदास शर्मा के द्वारा फूलों की माला चढ़ाकर उनका स्वागत किया गया ग्राम पंचायत धर्म लड़के गणमान्य नागरिक सर्व श्रीमान सिंह तोमर उदल सिंह तोमर कप्तान सिंह तोमर भी उपस्थित रहे साथी राम भरोसे शर्मा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता स्वास्थ्य कार्यकर्ता सुमन लता तोमर ग्रामीण जनों उपस्थित रहे ग्राम सभा की बैठक में वार्षिक कार्य योजना के साथ-साथ शासन के पत्र क्रमांक के अनुसार ग्राम सभा की गई और कार्रवाई वाली बिंदुओं को वरिष्ठ कार्यालय के लिए प्रेषित कर दिया गया ग्राम सभा का मुख्य बिंदु नशा मुक्ति कार्यक्रम बालिका सुरक्षा कार्यक्रम किशोरी बालिका कार्यक्रम और कुपोषण से बचने की कारवाई पर समीक्षा की। 

पहाडगढ थाना पुलिस ने दबोचा तीन हजार रूपये के इनामी

चित्र
  मुरैना/पहाड़गढ। शैलेंद्र श्रीवास, एडीटर। पुलिस अधीक्षक मुरैना आसुतोष बागरी पुलिस अधीक्षक रायसिंह नरवरिया द्वारा चलाये जा रहे अभियान तथा एसडीओपी महोदय श्री सजय सिद्ध कोच्छा के निर्देशन में गंभीर अपराधों के आरोपियो की धरपकड का अभियान चलाया जा रहा है दिमांक 07.08.22 को फरियादिया की रिपोर्ट पर से दो आरोपियो के विरुद्ध थाना पहाडगठ पर अपराध क्रमांक ॥2/22 धारा 376(2)(एस),३76डी,506 तादहि. का कायम कर विवेचना में लिया गया था घटना दिनाक से दोनो आरोपी फरार थे जिन पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय मुरैना द्वारा तीन - तीन हजार रूपये का इनाम घोषित किया था आज दिनांक 02.0.22 को मुखबिर की सूचना पर से उन्ति.डीएस गोर व उनकी टीम द्वारा रौंक के पुल से एक आरोपी को गिरफ्तार किया जाकर जेआर, पर माननीय न्यायालय सवलगदट पेश किया गया।  उक्त कार्यवाही में सराहनीय भूमिका में थाना प्रभारी पहाडगठ उनि. डीएस गौर, सठने घमण्डी सिह,प्रआर.644 पुष्पेन्द्र, प्रआर.280 श्रीधर रावत, प्रआर.945 देवेन्द्र सिंह बघेल, आर.22 अजुन, आर.078 प्रदीप जाट, आर.962 सुमित भदौरिया की सराहनीय भूमिका रही है।