संदेश

जनवरी, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

आल इंडिया सैन जी महासंघ ट्रस्ट की 87वीं बैठक वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से संपन्न हुई

चित्र
सेन समास के राष्ट्रीय पदाधिकारी सहित पूर्व मुख्यमंत्री पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ जी सहित वर्चुअल मीटिंग में लिया भाग । संचालन राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष गि रधारी लाल सैन ने किया भोपाल। रविवार को आल इंडिया सैन जी महासंघ ट्रस्ट की 87वीं बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेन्द्र सैन जी की अध्यक्षता में वीडियो कांफ्रेंस द्वारा हुई जिसका संचालन राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष गिरधारी लाल सैन ने किया। बैठक में बांधवगढ़ में सैन जी महाराज का भव्य मंदिर बनाने तथा मंदिर निर्माण में आने वाली बाधाओं को दूर पर करने विस्तार से चर्चा हुई।        इस अवसर पर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने विचार रखते हुए कहा कि सैन समाज का इतिहास बलिदान और त्याग का गौरवपूर्ण इतिहास रहा है तथा सैन समाज ने अनैको अवसर पर समाज स्वयं के प्राण संकट में डालकर राजघरानों की रक्षा की है आप सब एकजुट रहते हुए लोकतंत्र की रक्षा हेतु सच्चाई का साथ दें मै स्वयं तथा मेरी पार्टी सदैव आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर आपके हक दिलाने के लिए पूरा साथ देगी।        इस अवसर पर पूर्व केशकला बोर्ड मध्य प्...

संजीवनी सीएलएफ को केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर ने आजीविका एक्सप्रेस की चाबी भेंट की

चित्र
केन्द्रीय मंत्री ने हरी झण्डी दिखाकर आजीविका एक्सप्रेस को किया रवाना    मुरैना 14 जनवरी 2022/केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने शुक्रवार को दिव्यांशी स्व-सहायता समूह पहाड़गढ़ को आजीविका एक्सप्रेस की चाबी भेंट की तथा आजीविका एक्सप्रेस को हरी झण्डी दिखाकर रवाना भी किया। इस अवसर पर जौरा विधायक श्री सूवेदार सिंह रजौधा, कलेक्टर श्री बी.कार्तिकेयन, जिला पंचायत के सीईओ श्री रोशन कुमार सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. योगेशपाल गुप्ता, नगर निगम कमिश्नर श्री संजीव कुमार जैन, आजीविका मिशन की ओर श्री दिनेश तोमर एवं समूह की अध्यक्ष उपस्थित थीं।                 विदित है कि सीएलएफ की अध्यक्षा ने बताया कि यह एक्सप्रेस को संचालित करने के लिये नाबार्ड द्वारा 5 लाख रूपये की राशि का अनुदान दिया गया है। शेष राशि समूह द्वारा लगाई गई है। यह आजीविका एक्सप्रेस सहरिया बाहुल्य क्षेत्र पहाडगढ़ के उन क्षेत्रों में प्रतिदिन पहुंचेगी, जिन क्षेत्रों में सहरिया परिवार के लोगों को वाहन सुविधा नहीं मिल पाती है। आजीविका एक्सप्रेस बहुत कम किराय...

युवाओं के प्रेरणा स्रोत और राजनिति के ज्ञाता थे विवेकानंद जी- अग्रवाल

चित्र
मुरैना। आज स्वामी विवेकानंद जी की जयंती जिला कांग्रेस के नेत्रत्व में मनाई गई जिसमें के एस चौराहे पर स्थित स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उपस्थित कांग्रेसी नेताओ ने अपने विचार रखे जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष श्री विष्णु अग्रवाल जी ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुये कहा कि स्वामी विवेकानंद जी ने अपने सम्पूर्ण जीवन से युवाओं को प्रेरणा दी है उन्होंने कहा कि स्वामी जी हमेशा कहते थे कि उठो जागो और तब तक संघर्ष करो जब तक लक्ष्य को हाशिल ना कर लो आज कांग्रेस के कार्यकर्ताओ को को संबोधित करते हुये जब तक भाजपा को इस देश की राजनीति से बाहर ना कर दो तब तक संघर्ष करते रहो युवा ही देश का भविष्य है और आज इस देश के भविष्य को सुरक्षित रखने के लिये हमे संघर्ष करना होगा जयंती के अवसर पर उपस्थित रहे ब्लॉक अध्यक्ष विक्रम मुदगल, महिला अध्यक्ष लक्ष्मी दिनकर, प्रेमकुमार बंसल,सिराज खान, रामजी लाल माहौर, राजेश राठौर, अमित बंसल, नरोत्तम माहौर, अमर सिंह मौर्य, राज डेविड, राजू अग्रवाल, आशा वेपुरिया, राम पूजन पटेल, शिव नारायण खटीक आदि लोग उपस्थित रहे।

नगर निगम मुरैना की सीमा में पुलिस व राजस्व अधिकारियों ने रोको-टोको अभियान चलाया

चित्र
दुकानदारों एवं मास्क न लगाने वालों पर किया जुर्माना मुरैना 11 जनवरी 2022/ कोरोना की तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर श्री बी. कार्तिकेयन ने समस्त एसडीएम, नगरीय निकायो के राजस्व और पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्र में रोको-टोको अभियान चलायें। साथ ही जो लोग मास्क नहीं लगा रहे हैं, उनके खिलाफ जुर्माने की कार्यवाही करें। इसके अलावा दुकानदार नियमों का पालन नहीं करते है, दुकानो में 4 से 5 लोगां से अधिक ग्राहक बिठाकर दुकानदारी करते है तो ऐसे दुकानदारो के खिलाफ कार्यवाही करें।      निर्देशो के तहत नगर निगम कमिश्नर श्री संजीव कुमार जैन, एसडीएम श्री शिवलाल शाक्य, पुलिस और निगम के अधिकारियों ने सोमवार को फाटक बाहर रोको-टोको अभियान चलाया। अभियान में कई दुकानदारों एवं मास्क न लगाने वाले 30 लोगों पर चालानी कार्यवाही कर 1 हजार 500 रूपये की वसूली की गयी। इसके अलावा लोगों को कोविड नियमो का पालन करने की सलाह दी। अधिकारियों ने फाटक बाहर दो कि.मी. पैदल चलकर लोगो को तीसरी लहर से बचने के लिये कोविड नियमो का पालन करने के निर्देश दिये। पीडीएस के दुकानदार उ...

आपसी रंजिश को लेकर भेसों पर निकाली लाठी मारकर भड़ास

मालनपुर। मालनपुर थाना के अंतर्गत ग्राम संगवारी मैं रास्ते मैं निकलते समय चंद्रभान एवं बृजेंद्र धाकड़ में आपसी विवाद हुआ 1 दिन पूर्व बृजेंद्र धाकड़ ने चंद्रभान के द्वार पर अपनी कार भैंसों को रास्ते में बांधकर रास्ता बंद कर दिया फरियादी चंद्रभान के घर जाकर महिलाओं एवं भैंसों को लाठियों से घर में घुसकर मारपीट की यहां तक उनके दरवाजे पर जबरन कब्जा कर लिया एवं हमारी भेसो में लाठी मारी  चंद्रभान ने आज की सुबह थाना मालनपुर मैं एक शिकायत की आवेदन दिया बृजेंद्र धाकड़ के खिलाफ जिसमें फरियादी ने धाकड़ पर सरेआम गुंडागर्दी लूट चोरी गुंडा एक्ट में कई बार पुलिस थाने में बंद हो चुके हैं फरियादी ने भीगी आंखों से पुलिस विभाग से आग्रह किया कि श्रीमान आरोपी से मुझे जान माल का खतरा है कहा कि आरोपी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई आदेश प्रदान करें इतना ही नहीं बृजेंद्र धाकड़ का गुंडा गर्दी से गांव में भय का वातावरण बना हुआ है दो-चार दिन पूर्व मेरी पत्नी के साथ छेडख़ानी की और घर में घुसकर मारपीट की इस का आवेदन पूर्व में दे चुका हूं आमजन के यह बनी सीसी रोड पर कब्जा कर लिया है इसके साथ प्रेम नारायण शिव भगत दिनेश सत...

राशि स्वीकृत होने के बाद भी नहीं हुआ शांतिधाम का निर्माण, दो कर्मचारियों को नोटिस

चित्र
भिण्ड । मनरेगा योजनान्तर्गत शांतिधाम निर्माण के लिए ग्राम मछण्ड के लिए राषि स्वीकृत किये जाने के उपरांत भी ग्राम में शांतिधाम का निर्माण ना कराये जाने के कारण ग्राम पंचायत मछण्ड के सचिव सियाराम तिवारी एवं जनपद पंचायत रौन के उपयंत्री सुरजीत मौर्य को कारण बताओ नोटिस जारी कर दो दिवस में जवाब मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत रौन को देने के निर्देष दिए है। मुख्यकार्यपालन अधिकारी  जनपद पंचायत रौन ने नोटिस जारी कर कहा है कि मनरेगा योजनान्तर्गत प्रत्येक ग्राम में जनसुविधा की दृष्टिगत से शांतिधाम निर्माण कराया जाना था, जिसके लिये आपकी ग्राम पंचायत मछण्ड में भी वर्ष 2016-17 मे शांतिधाम निर्माण कार्य ग्राम मछण्ड में राशि 2.45 लाख रूपये का कार्य स्वीकृत कराया गया लेकिन ग्राम पंचायत में शांतिधाम का निर्माण आज दिनांक तक नहीं कराया गया है. आपको पूर्व में भी कार्यालयीन पत्र एवं समक्ष में शांतिधाम निर्माण कार्य कराने के निर्देश दिये जाते रहे है किन्तु आपके हटधर्मता के कारण उक्त कार्य को पूर्ण नहीं कराया गया जिससे ग्राम पंचायत मछण्ड के ग्रामवासियों को दाहसंस्कार करने में परेशानी आ रही और ग्रामवास...

एसडीएम ने किया जिला चिकित्सालय का निरीक्षण

चित्र
व्यवस्थाएं देखी, मरीजो से की चर्चा श्योपुर, । कलेक्टर श्री शिवम वर्मा के निर्देशन पर एसडीएम श्री लोकेन्द्र सरल ने जिला चिकित्सालय श्योपुर का निरीक्षण किया तथा ओपीडी की व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए मरीजो से चर्चा की। इस दौरान डीपीओ महिला बाल विकास श्री ओपी पाण्डेय, तहसीलदार श्री संजय जैन, सीएमओ नपा श्री बीडी कतरोलिया, एवं जिला चिकित्सालय के चिकित्सक और कर्मचारी उपस्थित थे।   एसडीएम श्री लोकेन्द्र सरल ने जिला चिकित्सालय में व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। साथ ही मरीजो को मिल रही सुविधाओ की मरीजों से चर्चा कर जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान चिकित्सको के बैठने की व्यवस्था, ओपीडी, लैब, दवाई वितरण और मरीजों के किये जा रहे उपचार की जानकारी चिकित्सको से प्राप्त की।   ज्ञातव्य रहे कि कलेक्टर श्री शिवम वर्मा द्वारा जिला चिकित्सालय श्योपुर के निरीक्षण के अंतर्गत चिकित्सालय की ओपीडी कक्ष में चिकित्सकों और कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने की दिशा में अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। जिसमें सीईओ जिला पंचायत श्री राजेश शुक्ल की शुक्रवार को, अपर कलेक्टर श्री टीएन सिंह की शनिवार को, ...

पीएम की सुरक्षा की चूक पर भाजपायों ने गांधी प्रतिमा के सामने दिया मौन धरना

चित्र
- राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर की दोषियों पर कार्रवाई की मांग  मुरैना। पंजाब के भठिंडा से फिरोजपुर के हुसैनीवाला मार्ग पर प्रदर्शनकारियों को प्रधानमंत्री के काफिले के सामने लाकर प्रधानमंत्री की जान के लिए खतरा पैदा किया गया। जिसके विरोध में शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने बाल निकेतन में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने मौन प्रदर्शन किया। सभी कार्यकर्ता यहां मौन साधकर बैठे रहे। इसके बाद इस पूरे मामले में दोषियों पर कार्रवाई करने के लिए राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन कलेक्टर को भी सौंपा गया। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ योगेशपाल गुप्ता प्रमुख रूप से मौजूद रहे।    भाजपा किसान मोर्चा अध्यक्ष प्रताप धाकड़ के नेतृत्व में बाल निकेतन में इकट्ठा हुए। इसके बाद यहां महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इसके बाद सभी कार्यकर्ताओं ने पंजाब में प्रधानमंत्री की सुरक्षा की चूक पर मौन धारण कर विरोध प्रकट किया। इसके बाद कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए राष्ट्रपति से मांग की गई कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश का गौरव हैं। ले...