आल इंडिया सैन जी महासंघ ट्रस्ट की 87वीं बैठक वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से संपन्न हुई
सेन समास के राष्ट्रीय पदाधिकारी सहित पूर्व मुख्यमंत्री पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ जी सहित वर्चुअल मीटिंग में लिया भाग । संचालन राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष गि रधारी लाल सैन ने किया भोपाल। रविवार को आल इंडिया सैन जी महासंघ ट्रस्ट की 87वीं बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेन्द्र सैन जी की अध्यक्षता में वीडियो कांफ्रेंस द्वारा हुई जिसका संचालन राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष गिरधारी लाल सैन ने किया। बैठक में बांधवगढ़ में सैन जी महाराज का भव्य मंदिर बनाने तथा मंदिर निर्माण में आने वाली बाधाओं को दूर पर करने विस्तार से चर्चा हुई। इस अवसर पर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने विचार रखते हुए कहा कि सैन समाज का इतिहास बलिदान और त्याग का गौरवपूर्ण इतिहास रहा है तथा सैन समाज ने अनैको अवसर पर समाज स्वयं के प्राण संकट में डालकर राजघरानों की रक्षा की है आप सब एकजुट रहते हुए लोकतंत्र की रक्षा हेतु सच्चाई का साथ दें मै स्वयं तथा मेरी पार्टी सदैव आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर आपके हक दिलाने के लिए पूरा साथ देगी। इस अवसर पर पूर्व केशकला बोर्ड मध्य प्...