12 जनवरी को प्रदेश व्यापी स्वरोजगार/रोजगार दिवस के अन्तर्गत आईटीआई भिण्ड में लगेगा रोजगार मेला
भिण्ड । म.प्र.में स्वरोजगार की अपार संभावनाओं को दृष्टिगत विभिन्न विभागो एवं बैंको के माध्यम से कई स्वरोजगार योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। राज्य शासन द्वारा स्वरोजगार को प्रोत्साहन हेतु महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना प्रारंभ की गई है। जिसमें बडी संख्या में युवाओं को रोजगार से जोडा जाएगा। उक्त सभी स्वरोजगार योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु यह आवश्यक है कि योजनाओं से जुडी शासकीय एजेसियां, वित्तीय संस्थान, हितग्राही, प्रशिक्षण/ उद्यमता केन्द्र व विभाग एक साथ मिलकर कार्य करें।
कलेक्टर डॉ सतीष कुमार एस ने कहा कि शासन के इस उद्देश्य से 12 जनवरी 2022 को प्रदेश व्यापारी स्वरोजगार/ रोजगार दिवस मनाने का निर्णय लिया गया है। इसी कडी में जिला मुख्यालय स्थित शासकीय आईटीआई भिण्ड में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा हैं रोजगार मेले को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार प्रदाय किया जाना है। जिला रोजगार अधिकारी को निर्देशित किया है कि वे कार्यकारी संचालक आईआईडीसी ग्वालियर को औद्योगिक क्षेत्र मालनपुर में स्थापित इकाईयों को उपस्थित रहने के लिए पत्र लिखे। जिससे उपस्थित होने वाली औद्योगिक इकाईयों के द्वारा अधिक से अधिक संख्या में बेरोजगार युवको/युवतियों को रोजगार प्रदाय किया जा सके।
7 जनवरी को अन्न उत्सव कार्यक्रम पर उचित मूल्य दुकान से जनवरी एवं फरवरी का होगा राशन वितरण
भिण्ड । राज्य शासन के निर्देशानुसार प्रतिमाह 7 तारीख को अन्न उत्सव का कार्यक्रम आयोजित कर उचित मूल्य की दुकानों से राषन सामग्री नोडल अधिकारी (शिक्षक) की उपस्थिति में प्रदाय किया जाता है।
जिला आपूर्ति अधिकारी अवधेष पाण्डे ने बताया कि 7 जनवरी 2022 को अन्न उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। माह जनवरी 2022 में पात्र परिवारो को जनवरी 2022 एवं फरवरी 2022 का मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजनान्तर्गत तथा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजनान्तर्गत का खाद्यान्न एक मुष्त प्रदाय किया जावेगा। उन्होंने इस बावत जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को पत्र लिखकर नोडल अधिकारियों को निर्देश जारी कर खाद्यान्न वितरण कराया जाना एवं अन्न उत्सव का आयोजन भी सुनिश्चित करने का आग्रह किया है।
फोटो युक्त मतदाता सूची का हुआ अंतिम प्रकाशन
प्रदेश में मतदाताओं की संख्या 5 करोड़ 36 लाख 17 हजार 266
भिण्ड । भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2022 को 1 जनवरी 2022 अर्हता तिथि के मान से कार्यक्रम अनुसार फोटो युक्त मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 5 जनवरी 2022 को किया गया। प्रारूप प्रकाशन 1 नवंबर 2021 के समय प्रदेश की सभी 230 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 5 करो? 31 हजार मतदाता के नाम दर्ज थे। पुनरीक्षण के दौरान 11 लाख 30 हजार नए मतदाता जोड़े गए और 6 लाख 7 हजार मतदाताओं के नाम मृत्यु / स्थान परिवर्तन / दोहरे पंजीकरण इत्यादि के कारण हटाए गए है। इस प्रकार कुल 5.23 लाख मतदाताओं की बढ़ोतरी हुई है, जो प्रारूप प्रकाशित मतदाताओं का 1: है।
प्रदेश में अंतिम प्रकाशन के समय कुल 5 करोड़ 36 लाख 17 हजार 266 मतदाता है। इनमें 2 करोड़ 77 लाख 89 हजार 621 पुरूष, 2 करोड़ 58 हजार 26 हजार 293 महिला एवं 1352 थर्ड जेण्डर है। प्रदेश की जनसंख्या लिंग अनुपात 931 की तुलना में मतदाताओं का लिंग अनुपात 929 है। इसी प्रकार कुल सर्विस मतदाता 76 हजार 229 है। प्रदेश का मतदाताओं का जनसंख्या पर अनुपात 62.76 प्रतिशत है। आज की स्थिति में कुल 64,634 मतदान केन्द्र स्थापित है।
अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राजेश कुमार कौल ने बताया कि 5 जनवरी 2022 को प्रकाशित अंतिम मतदाता सूची का नि:शुल्क वितरण समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी / जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा किया गया है। साथ ही प्रत्येक मतदान केन्द्र पर बूथ लेवल अधिकारियों के पास भी सूची उपलब्ध कराई गई। इसके अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की वेबसाइट पर भी अंतिम प्रकाशित मतदाता सूची की फोटो रहित सूचियाँ उपलब्ध है। कोई भी व्यक्ति इन सूचियों में अथवा सर्च इंजन के माध्यम से अपना नाम देख सकता है। इच्छुक व्यक्ति इन मतदाता सूचियों की फोटो रहित पीडीएफ 100 रूपये प्रति विधानसभा के दर से भी मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से अथवा जिला निर्वाचन कार्यालय से भी प्राप्त कर सकते है।
ईट बनाने वाले कारखाने में सिक्योरिटी गार्ड ने दम तोड़ा
मालनपुर। औद्योगिक क्षेत्र में आर एस सिलीकेट केमिकल प़्रा लि. फैक्ट्री में सिक्योरटी गार्ड राजेश डंडोतिया पुत्र रामप्रकाश डंडोतिया उम्र लगभग पचास साल निवासी मुडयि़ा खेड़ा, दिमनी मुरैना बिगत कुछ बर्षो से गार्ड के रूप में कार्य कर फैक्ट्री में ही बने कमरे में खाना बनाकर खाते थे और चोबीस घंटे की देखरेख कर रहे थे ज्ञात रहे कि कारखाने में कर्मचारी राज्य बीमा की सुविधा उपलब्ध नहीं है और समय पर बेतन भी नहीं दिया जाता है तथा वेतन भी शासन ने नियमानुसार नहीं दिया जाता है यानी बहुत ही कम दिया जाता है सूत्रों से पता चला है कि म़तक की कल से तवियत खराव थी फिर भी प्रबंधक ने इलाज नहीं कराया और नहीं कोई साधन उपलब्ध कराया इलाज के अभाव में गार्ड ने सुबह लगभग सात बजे दम तोड दिया तथा पुलिस प्रशासन को बिना सूचना दिए म़तक की बोड़ी को उसके घर भी भिजवा दिया गया है।
इनका कहना है:
अगर मृतक के परिवार वाले थाने पर आ कर रिपोर्ट दर्ज कराता है या अन्य कोई तो जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
विनोद सिंह कुशवाह थाना प्रभारी मालनपुर
फोटो नम्बर-01
डॉ. भारद्वाज बने श्री परशुराम सर्व ब्राह्मण संघ के प्रदेश प्रवक्ता
- समाज को राजनीतिक रूप से सशक्त बनाने का प्रयास करूँगा : डॉ. भारद्वाज
भिण्ड। सामाजिक कुरीतियों को मिटाने का संकल्प लेकर धरातल पर कार्य कर रहे श्री परशुराम सर्व ब्राह्मण संघ (रजि.) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नागेंद्र दुबे के निर्देशानुसार राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभारी मध्यप्रदेश श्याम सुंदर शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष व संस्थापक इंजी. विजय शर्मा ने संघठन का विस्तार करते हुए, प्रदेश सह प्रभारी अरुण व्यास, युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष विपिन शर्मा की सहमति और युवा प्रदेश अध्यक्ष गिरिराज पाण्डेय के अनुमोदन पर भिण्ड के चर्चित समाजसेवी डॉ. अनिल भारद्वाज को मध्यप्रदेश का प्रवक्ता मनोनीत किया गया।
नवनियुक्त मध्यप्रदेश श्री परशुराम ब्राह्मण समाज के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. अनिल भारद्वज ने जिम्मेदारी मिलने पर कहा वे पूरे प्रदेश में सामाजिक स्तर और राजनीतिक स्तर पर ब्राह्मण समाज का जो राजनीतिक पतन हो रहा है वह बहुत ही चिंता का विषय है और हम संगठन के माध्यम से पूरे प्रदेश में युवाओं को एकजुट कर राजनीति क्षेत्र में भी मजबूती प्रदान करेंगे। समाज एवं संगठन द्वारा दी गई जिमेदारी के लिए हमेशा ऋणी रहूँगा। साथ ही पूर्ण रूप से जिम्मेदारी पूर्वक निर्वाहन करूँगा। श्री भारद्वाज को प्रदेश प्रवक्ता बनाये जाने पर वरिष्ठ समाजसेवी अशोक भारद्वाज, बिहारी स्कूल संचालक समाजसेवी राजेश शर्मा, एड रामहरि शर्मा, राजेश भारद्वाज, धर्मेंद्र शर्मा, श्याम सुंदर शर्मा,भगवान दास सैंथिया, दीपक चौधरी, नरेंद्र चौधरी, गणेश भारद्वाज, बबलू पाण्डेय, विनोद पंडित, गिरिराज पाण्डेय, नीरज परासर, संजय पाठक, राहुल थापक, गगन शर्मा, कमल शर्मा, आदित्य दुबे, राजीव बरुआ, आलोक भारद्वाज, पवन भारद्वाज, आदित्य पुरोहित पुरखा, कृष्णा पुरोहित, छोटू खेरी, अतुल पाठक सहित तमाम इष्टमित्रों ने बधाई दी।
फोटो नम्बर-02
बच्चों में पढऩे की आदत विकसित करने के लिए 100 दिनों तक होंगी पठन गतिविधियाँ
- जनवरी से अप्रैल तक चलेगा रीडिंग कैम्पेन
भिण्ड । स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग भारत सरकार ने 5 जुलाई 2021 को एन.आई.पी.यू.एन भारत के माध्यम से मूलभूत साक्षरता और संख्या ज्ञान के लिए एक राष्ट्रीय मिशन की शुरूआत की है। मिशन का उद्देश्य 3 से 9 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों की सीखने की जरूरतों को पूरा करना है। रीडिंग को बच्चों के मध्य बढ़ावा देने के लिए जनवरी 2022 से अप्रैल 2022 तक 100 दिवसीय रीडिंग कैम्पेन का आयोजन किया जा रहा है।
प्रारंभिक शिक्षा के महत्व को स्वीकार करते हुए राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 इस बात पर जोर देती है कि प्राथमिक विद्यालयों में सार्वभौमिक आधारभूत साक्षरता और संख्यात्मकता हासिल करना उच्चतम प्राथमिकता होनी चाहिए। इसके अलावा इसमें कहा गया है कि यदि सबसे बुनियादी शिक्षा यानी बुनियादी स्तर पर पढऩा, लिखना और अंकगणित का ज्ञान पहले हासिल नहीं किया जाता है, तो इस नीति का बाकी का हिस्सा हमारे छात्रों के एक बड़े हिस्से के लिए काफी हद तक अप्रासंगिक हो जाएगा। इसी संदर्भ में स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग एक राष्ट्रव्यापी पठन अभियान शुरू कर रहा है, जिससे प्रत्येक बच्चा पढऩा सीखे और उसके बाद सीखने के लिए पढ़ सके। बच्चों में आजीवन पढऩे की आदत डालने के लिए यह महत्वपूर्ण है कि हम पढऩे को मनोरंजक और रोचक बनाएँ। इसलिए गतिविधि आधारित अध्ययन की विधि और पढऩे के अनुभव को रोमांचक और आनंदमय बनाने में सबसे प्रभावी है। रीडिंग अभियान के 100 दिवसों को कुल 14 सप्ताह में विभाजित करते हुए साप्ताहिक गतिविधियाँ चिह्नांकित की गईं हैं। जिसमें प्रयास है कि बच्चे को पढऩे के अवसर मिले और बच्चों की पठन क्षमता में वृद्धि के लिए शाला, पालक/अभिभावकों की सहभागिता सुनिश्चित हो सके। मातृभाषा के महत्व को समझते हुए बच्चे को ऐसे अवसर मिलें कि उसकी पढऩे के प्रति रूचि जागृत हो सके। इस तारतम्य में आयु के आधार पर 14 सप्ताह की गतिविधियाँ शालाओं को उपलब्ध कराई गईं हैं। इसमें कक्षा 1 व 2 के लिए, कक्षा 3 से 5 के लिए और कक्षा 6 से 8 के लिए विभिन्न गतिविधियों को समाहित किया गया है। मध्यप्रदेश राज्य द्वारा इस 100 दिवसीय रीडिंग कैम्पेन कार्यक्रम में कहानी सुनाना, बच्चों को क्षेत्रीय भाषा में पढऩे के अवसर उपलब्ध कराना, व्हाट्सएप के द्वारा फ्लिप बुक साप्ताहिक रूप से उपलब्ध कराना, बाल-चौपाल का आयोजन करना आदि कार्यक्रम भी सम्मिलित करने की योजना है।
दूसरी रति मम कथा प्रसंगा....
कड़ाके की सर्दी में बरसते पानी के बीच हुई राम कथा
भिण्ड । प्रथम भगति संतन कर संगा, दूसरी रति मम कथा प्रसंगा।। राम चरित्र मानस की चौपाई का सुंदर गायन करते हुए कथा वाचक देवेंद्र आचार्य ने भगवान श्री रामद्वारा भक्त शबरी को नवधा भक्ति का संदेश दिया गया। जिसमें पहली भक्ति संतो का संग और दूसरी भक्ति भगवान की कथा में अनन्य प्रेम करना बतलाया गया। गौरी किनारे शनि मंदिर पर आयोजित रामकथा के आठवें दिवस जटायु बध, नवधा भक्ति संदेश, राम - हनुमान मिलन की सुंदर रसिक कथा का वाचन किया गया। रामकथा के आठवें दिवस मौसम बिगडऩे के कारण नियत समय दोपहर 12 से कथा प्रारंभ नहीं हो सके लेकिन जब कुछ महिला पुरुष भक्तगण बरसते पानी में कथा स्थल पर पहुंचे तो पंडित श्री देवेंद्र आचार्य और उनकी मंडली के द्वारा बरसते पानी के बीच व्यवस्थाएं करके कथा प्रारंभ की गई ।गत रोज कथा के सप्तम दिवस भगवान श्री राम की कथा मैं सीता हरण की कथा के साथ-साथ एक प्रसंग वश राधा कृष्ण की झांकी भी सजाई गई । झांकी सजाने के लिए वृंदावन धाम के रासाचार्य व देवी जागरण कर्ता रामनाथ और राजेंद्र व्रन्दावन धाम से विशेष रूप से पधारे है। कथा में विशेष रुप से शनि मंदिर के पुजारी पंडित विशाल मिश्रा उपस्थित रहे।
फोटो नम्बर-03,04
भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने मशाल जुलूस निकालकर पंजाब के मुख्यमंत्री चन्नी का किया पुतला दहन
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सुरक्षा व्यवस्था में बरती लापरवाही
भिण्ड । यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सुरक्षा व्यवस्था में खिलवाड़ कर पंजाब सरकार द्वारा अपने खूनी इरादे का प्रदर्शन किया गया है। इस घटना के विरोध स्वरूप भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं खजुराहो सांसद विष्णु दत्त शर्मा एवं प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार के आह्वान पर परेड चौराहा से गोल मार्केट तक समस्त भाजपा के कार्यकर्ता विशाल मशाल जुलूस निकाल कर विरोध प्रकट किया और वही भारत के महामहिम राष्ट्रपति से पंजाब की चन्नी सरकार को तत्काल बर्खास्त करने की मांग की।
भारतीय जनता युवा मोर्चा के समस्त कार्यकर्ता भिंड शहर के धनवंतरी कॉम्प्लेक्स पर एकत्रित हुए और वहां से पंजाब की चन्नी सरकार एवं कांग्रेस की दमनकारी नीतियों के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए जलूस निकालकर अपने हाथों में मसालें एवं मुख्यमंत्री चन्नी का पुतला लेकर शहर के सदर बाजार गांधी मार्केट होते हुए परेड चौराहे पहुंचे जहां पंजाब के मुख्यमंत्री और कांग्रेस की साजिश कांग्रेस की साजिश का और पंजाब के मुख्यमंत्री चन्नी का पुतला दहन दहन किया। पुतला दहन कार्यक्रम में भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्यों में प्रिंस दुबे अतुल पाठक अमित चौधरी विक्रांत सिंह कुशवाहा एडवोकेट रक्षपाल सिंह डॉ तरुण कटारे उपेंद्र सिंह भदौरिया कुशवाहा मंडल अध्यक्ष प्रदीप सिंह भदोरिया वन खंडेश्वर मंडल अध्यक्ष अमित जैन, महामंत्री श्रीमती पिंकी शर्मा सुशीला नरवरिया, गीता राजावत, बेबी राठौर, सौरभ जैन, दीपक शर्मा, पिंकी जैन, संजय यादव, मोनू नरवरिया, प्रतीक पांडे, सोनू यादव, सानू शिवहरे, सोनू रावत, दीपक यादव, संतोष भारौली, रवि बाजपाई, धर्मेंद्र सोनी, उमंग सिंगार आदि कार्यकर्ता काफी संख्या में शामिल थे।
फोटो नम्बर-05
प्रधानमंत्री की दीर्घायु के लिए भाजपा महिला मोर्चा ने किया महामृत्युंजय पाठ
- भाजपा महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा के लिए वन खंडेश्वर मंदिर पर ओम नम: शिवाय का किया जाप
भिण्ड। देश के प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर पंजाब की कांग्रेस सरकार द्वारा किये गये बरताव के विरोध में भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं मोर्चा जिलाध्यक्ष श्रीमती सीमा शर्मा के नेतृत्व में मोर्चा की कार्यकर्ताओं द्वारा भिंड शहर के प्रमुख धार्मिक स्थल वन खंडेश्वर मंदिर में 108 बार ओम नम: शिवाय का जाप कर महादेव वन खंडेश्वर महादेव से उनकी दीर्घायु की कामना की और शिव चालीसा का वाचन किया। प्रधानमंत्री की दीर्घायु के लिये महामृत्युंजय जाप के साथ हवन किया।
इस अवसर पर भाजपा महिला मोर्चा की पूर्व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य आभा जैन पूर्व जिला अध्यक्ष श्रीमती सुशीला नरवरिया जिला उपाध्यक्ष पिंकी शर्मा, सोशल मीडिया प्रभारी गीता रावत, जिला महामंत्री पूर्णिमा भदौरिया, महिमा चौहान, जिला मंत्री बबली तोमर, जिला मंत्री बेबी राठौर, भाजपा वन खंडेश्वर मंडल अध्यक्ष अमित जैन, महामंत्री रवि बाजपाई, लता श्रीवास, उषा श्रीवास, सरोज शर्मा प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थे।
फोटो नम्बर-06
712 छात्र-छात्राओ ने लगवाया कोरोना का टीका
स्वास्थ्य कर्मचारी ने कोरोना गाइडलाइन की उड़ाई धज्जियां, किया बिना मास्क के वैक्सिनेशन
भिण्ड। जिले भर में इन दिनों कोरोना वैक्सिनेशन महाअभियान को काफी जोर शोर से चलाया जा रहा है। वही स्वास्थ्य विभाग की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। भिंड जिले के दबोह में एक वैक्सिनेशन सेंटर में स्वास्थ्य विभाग के लापरवाह कर्मचारियों द्वारा बिना मास्क लगाए सैंकड़ों छात्र-छात्राओं को वैक्सिनेशन किया गया। जबकि शासन ने कोरोना गाइडलाइन में स्पष्ट निर्देश दिए है कि सभी को मास्क लगाना अनिवार्य है। इसके बावजूद कर्मचारियों द्वारा कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाई जा रही है।दरअसल दाबोह नगर के शासकीय इंटर कॉलेज व दो सेंटर कन्या शाला में बनाये गए थे। तीनो सेंटरों पर शासन के निर्देशानुसार 15 से 18 वर्ष तक के छात्र-छात्राओं को वैक्सीन लगाई गई थी। कोरोना के टीके लगाबाने के लिए विधालय के छात्र,छात्राओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा था। छात्रा,छात्राओं को वेक्सीनेशन से पहले विद्यालय के प्राचार्य निराला ने बिस्कुट व केला देकर उत्साहबर्धन किया गया था। तीनो सेंटरो पर कुल 712 टीकाकरण लगाए गए है।
वैक्सीनेशन सेंटरो पर एएनएम नीतू कुशवाह, एएनएम राजेश्वरी दुबे, एएनएम गीता जाटव, डीईओ रोहित कोठारी, व्हीएलई कवि शिवहरे, व्हीएलई रामेंद्र कौरव मौजूद रहे तो वहीं विधालय स्टाफ में जेआर निराला, भरत तिबारी, दीपक शर्मा, रजनीश पालीवाल, अजमेर कौरव, शैलेश कुरचानिया, राकेश झा, श्रीमति आरती दुबे, मोहन नायक, रवि राजपूत,सुभाष श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।
बिना मास्क के स्वास्थ्य कर्मचारी लगा रही थी बच्चो को टीका
03 जनवरी 2022 से 15 से 18 वर्ष तक के बच्चों को कोविड टीकाकरण लगाना प्रारम्भ हो गया।जिस दौरन रोजाना सैंकड़ो बच्चो का वैक्सिनेशन किया जा रहा है।जिसके चलते दबोह नगर में तीन सेंटर बनाये गए हैं जिसमे से एक शासकीय इंटर कॉलेज व दो सेंटर कन्या विधालय को बनाया गया।जिसमें से शासकीय इंटर कॉलेज में छात्र छात्राओं को वैक्सीन लगाने वाली स्वास्थ कमर्चारी राजेश्वरी दुबे एएनएम कोरोना गाइडलाइन के तहत शासन के नियमो को तांक पर रखते हुए नियमो की धज्जियां उड़ाते हुए बिना मास्क के बच्चों का वैक्सिनेशन करती नजर आईं। जबकी अन्य दोनों सेंटरो पर सभी कर्मचारियों ने गाइडलाइन का पालन करते हुए मास्क का उपयोग किया। अब देखना यह होगा कि स्वास्थ विभाग के अधिकारी इन पर कोई कार्यवाही करते हैं या फिर ऐसे ही बच्चो की जान से खिलबाड़ होता रहेगा।
एसडीएम ने किया टीकाकरण सेंटरों का निरीक्षण
नगर में बनाये गए टीकाकरण सेंटरों पर बुधवार को एसडीएम लहार आर ए प्रजापति ने निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ ब्लॉक शिक्षा अधिकारी शैलेन्द्र कुशवाह भी मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान एसडीएम आर ए प्रजापति ने छात्र-छात्राओं से चर्चा की और वहां की व्यवस्थाऐ देखी तथा ज्यादा से ज्यादा बच्चो को वैक्सिनेशन के लिए जागरूक किया।
इनका कहना है:
1-आपके द्वारा जानकारी प्राप्त हुई है। अगर बिना मास्क के वैक्सिनेशन किया जा रहा है तो यह बिल्कुल नियमो का खिलाफ है। सम्बन्धित कर्मचारी को नोटिश जारी कार्यवाही की जाएगी।
शैलेन्द्र पाण्डेय ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर लहार
2-मामला वरिष्ठ अधिकारियो के संज्ञान में डाला जाएगा व कर्मचारी को नोटिश जारी किया जाएगा।
निशांत यादव मेडिकल ऑफिसर दबोह
फोटो नम्बर-07
मालनपुर में ट्रांसपोर्ट यूनियन एसोसिएशन का गठन
मालनपुर। मालनपुर ट्रांसपोर्ट यूनियन एसोसिएशन टीम का गठन किया गया। जिसमें समस्त ट्रांसपोर्ट संचालकों ने भाग लिया जिसमें बैठक के दौरान यह सुरक्षित किया गया कि किस को कौन सा पद दिया जाए संगठन संरक्षक जसवंत सिंह शेखावत, अध्यक्ष अनुरुद्ध कुमार चतुर्वेदी उपाध्यक्ष चांदी राम उपाध्यक्ष लालचंद यादव, सचिव गजेंद्र सिंह धाकड़ मीडिया प्रभारी रविंद्र कुमार तिवारी प्रतीश शर्मा, मनीष शुक्ला, कोषाध्यक्ष नरेंद्र शर्मा, संगठन मंत्री राजकुमार तोमर जितिन सिंह धाकड़, लोकेश यादव, महामंत्री रामलाल माहौर, नितिन कुशवाह, महासचिव मानसिंह, मंत्री मोहन सिंह, राज दंडोतिया, सूरज माहौर, वीरेंद्र शर्मा अजय पटेल, काशीनाथ जितेंद्र राठोर अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।
फोटो नम्बर-08
शिक्षक को छात्र को डांटना पड़ा महंगा
- दोस्तों से कहकर शिक्षक की लगवाई ठुकाई
गोहद। खनेता हायर सेकेंडरी विद्यालय गोहद में पदस्थ शिक्षक भानु प्रताप सिंह कुशवाह वरिष्ठ अध्यापक ने कक्षा नौवीं के छात्र युवराज सिंह पुत्र जनडेल सिंह को कड़ाई से विद्यालय नियमित आने और शिक्षण कार्य नियमित करने के लिए जब डाटा तो छात्र ने अपने साथियों से कहकर शिक्षक की ठुकाई छीमका मोड़ पर लगवा दी घटना गुरुवार सुबह की है शिक्षक ने अपने साथ हुई घटना की शिकायत खनेता प्राचार्य रामेंद्र सिंह और गोहद चौराहा थाने में लिखित आवेदन देकर की है गोहद चौराहा थाना प्रभारी ने कहा है कि शिक्षक के साथ हुई मारपीट का शिकायती आवेदन पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
शिक्षक भानु प्रताप सिंह कुशवाहा का कहना है कि यह बालक विद्यालय में भारी उद्दंडता करता था मैंने कई बार इसको शैक्षणिक कार्य नियमित करने के लिए कहा विद्यालय में शांतिप्रिय छात्र की भांति शिक्षा ग्रहण करने के लिए कहा इसने मुझे कई बार धमकाया जब मैं विद्यालय जाता तो यह अपने गांव की मोड़ पर मुझे देखकर गाली गलौज करना जूता उल्टा दिखाना मारपीट के लिए अपने दोस्तों के साथ मिलकर धमकी देना कई दिनों से कर रहा था मैं छात्र की गलती को अनदेखा कर रहा था इसके परिजनों को खबर तक भिजवाई लेकिन इसकी उद्दंडता दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही थी और अन्य शिक्षक डर के मारे इसके विरुद्ध शिकायत करने से डर रहे थे लेकिन जब आज मेरे साथ इसके साथियों ने अभद्रता की मेरी जेब से 12 सौ रुपए छीन लिए तो मुझे लगा कि अब इनको उचित दंड देना ही सही रहेगा इसलिए स्थानीय थाना गोहद चौराहे पर मैंने रिपोर्ट दर्ज कराई है।
सरसों व्यापारी के साथ हुई लूट में शामिल आरोपी गिरफ्तार
भिण्ड। सुरपुरा थाना क्षेत्र में चिलौंगा गांव में सरसों व्यापारी से लूट की वारदात हुई थी। इस मामले में सुरपुरा पुलिस ने लूट के आरोप में एक बदमाश को पकड़ लिया। पकड़े गए बदमाश ने पुलिस ने एक 12 बोर की इंग्लिश राइफल, बंदूक के 23 जिंदा राउंड व दो खोखे बरामद किए। इसके अलावा आरोपी से एक 315 बोर का कट्टा और एक कारतूस भी बरामद हुआ।
चिलौंगा गांव में 7 दिसंबर को सरसों व्यापारी को सस्ते दामों में सरसों बेचे जाने का झांसा देकर बुलाया था। व्यापारी से चार बदमाशों ने साढ़े12 लाख लूट की वारदात की थी। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी रोहित को पकड़ लिया था। दूसरा आरोपी छोटू उर्फ अवनीश पुरोहित को पुलिस ने दबोच लिया। पकड़े गए आरोपी से पुलिस को एक 315 बोर का देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस मिला था। जब पुलिस ने आरोपी लूट की वारदात में करने के पीछे का इरादा पूछा तो आरोपी ने कहा कि वर्ष 2017 में देहात थाना क्षेत्र में एक युवक की गाल दवा कर हत्या कर दी थी। इसके बाद शव को किर्राच पुल मुरैना में फेंक था। इस मामले की ट्रायल न्यायालय में चल रही है। इस मामले में सजा हो सकती है, इसलिए जेल जाने से पहले कुछ रुपए जुटाना चाहते थे। इस वजह से व्यापारी के लूट कांड में शामिल हुआ था।
यूपी से लाता था राइफल
पुलिस की पूछताछ में आरोपी से कई अहम जानकारी मिली है। बदमाश छोटू पूर्व में हथियार तस्करी के आरोप में पकड़ा जा चुका है। आरोपी से पुलिस को एक 12 बोर की राइफल (फैक्टरी मेड) मिली है। इसके अलावा 23 जिंदा कारतूस व दो खोखे भी बंदूक के जब्त किए गए है। आरोपी ने पुलिस को बताया था कि वो तीन बंदूक लेकर आया था। जिसमें दो रोहित (पूर्व में पकड़ा गया बदमाश) ले गया था। एक मेरे पास रह गई थी। पुलिस का कहना है कि व्यापारी लूट के मामले में पुलिस को अभी भरत भदौरिया और गोल्डी जाटव की तलाश है।
विजयराम धाम खनेता में 10 से 16 फरवरी तक मां कनकेश्वरी के होंगे प्रवचन
- विशाल आध्यात्मिक समारोह 24 वां वार्षिकोउत्सव
भिण्ड। गोहद तहसील के खनेता ग्राम में स्थित विजय राम धाम में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी 10 फरवरी से 16 फरवरी तक विशाल आध्यात्मिक एवं श्री राम कथा का आयोजन किया जाएगा विजय राम धाम खनेता के महंत श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर श्री रामभूषण दास जी महाराज ने जानकारी देते हुए बताया कि परम पूज्य अनंत विभूषित गोलोक वासी श्री विजयरामदास जी महाराज की असीम कृपा से 24 वां वार्षिकोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें कथावाचक परम पूज्य महामंडलेश्वर मां कनकेश्वरी देवी के मुखारविंद से श्री राम कथा एवं विशाल आध्यात्मिक समारोह का आयोजन किया जाएगा मंदिर प्रबंधन द्वारा व्यापक स्तर पर होने वाले कार्यक्रम को लेकर विशेष तैयारियां की जा रही हैं विशाल आध्यात्मिक समारोह एवं श्री राम कथा श्रोताओं के लिए समुचित व्यवस्थित व्यवस्था कोरोना कोविड-19 के नियम के तहत पुख्ता इंतजाम आवागमन पर विशेष ध्यान इत्यादि व्यवस्थाओं पर व्यापक स्तर पर कार्य संचालित है।
फोटो नम्बर-09
सड़क हादसे में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत
भिण्ड। गोहद थाना क्षेत्र के गुर्जर पुलिया के पास विगत दिनों एक बुलेरो के चालक ने लापरवाही से चलाते हुए टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गया और इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम विवेचना में लिया है। पुलिस के अनुसार विगत 12 दिसम्बर 2021 शाम 8.30 बजे युसुफ खान निवासी वार्ड क्र.5 गोहद जो गुर्जर पुलिया के पास बुलेरो के चालक ने लापरवाही से चलाते हुए टक्कर मार दी जिससे वह घायल हो गया था, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया और इलाज के दौरान उसकी बुधवार को मौत हो गई। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है।
रास्ते में मिट्टी डालने को लेकर झगड़ा
भिण्ड। असवार थाना क्षेत्र के हरपुरा रोड पर स्थित खेत पर रास्ते में मिट्टी डालने को लेकर एक युवक के साथ मारपीट करते हुए गाली-गलौज किया और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर आरोपीगणों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार धीरेन्द्रसिंह उर्फ गब्बू पुत्र राजेन्द्र श्रीवास निवासी असवार ने बताया बुधवार सुबह 10 बजे क्षेत्र के हरपुरा रोड का खेत पर रास्ते में मिट्टी डालने पर से उसी गांव निवासी आरोपी ऋषिकांत त्यागी, रवि यादव, सतीश त्यागी, कोमल त्यागी ने एकराय होकर मारपीट करते हुए गाली-गलौज किया और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर उक्त आरोपीगणों के विरुद्ध अपराध दर्ज कर लिया है।
घर के दरबाजे से ट्रैक्टर-ट्रॉली चोरी
भिण्ड। फूप थाना क्षेत्र के ग्राम कल्याणपुरा में घर के बाहर खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली को अज्ञात चोर लेकर रफू चक्कर हो गये। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार मंगलवार रात 11.58 बजे धर्मङ्क्षसह पुत्र फूलसिंह यादव निवासी कल्याणपुरा ने बताया उसके दरबाजे के सामने ट्रैक्टर-ट्रॉली खडी हुई थी जिसे अज्ञात चोर उड़ाकर ले गये। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर अज्ञात चोर के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।
मोबाइल तोडऩे पर से युवक के साथ मारपीट
भिण्ड। कोतवाली थाना क्षेत्र के गल्ला मंडी के पास आम रोड पर एक युवक का बिना किसी बात को लेकर आरोपी ने मोबाइल तोड दिया इसी बात को लेकर झगड़ा शुरु हुआ और गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर जान से मारने की धमकी देकर चला गया। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर आरोपीगणों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार बुधवार रात 9.35 बजे शैलेन्द्रङ्क्षसह पुत्र देवेश शर्मा निवासी यमुना नगर ने बताया गल्ला मंडी आम रोड पर आरोपी इशु तिवारी निवासी चौधरी की बगिया इटावा रोड ने उसका मोबाइल तोड़ दिया, इसी बात को लेकर गाली-गलौज शुरु हुआ और जान से मारने की धमकी देकर चला गया। पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है।