कोविड-19 अतंर्गत इंसीडेंट कमांडर व सहायक इंसीडेंट कमांडर नियुक्त
श्योपुर, । कलेक्टर श्री शिवम वर्मा ने सीमावर्ती राज्यों व समीपवर्ती जिलों में कोविड-19 के ओमिक्राॅन वेरिएंट के पाॅजिटिव मरीज तथा एक्टिव मरीजों की संख्या में बढोत्तरी व तीसरी लहर की आंशका को दृष्टिगत रखते हुए कोविड-19 की रोकथाम के क्रम में जिलें में सर्विलेंस एवं आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित रखे जाने के उद्देश्य से इंसीडेंट कमांडर तथा सहायक इंसीडेंट कमांडर नियुक्त किये है।
कलेक्टर श्री शिवम वर्मा द्वारा जारी आदेश के अनुसार जिलें में 12 इंसीडेंट कमांडर तथा 11 सहायक इंसीडेंट कमांडर नियुक्त किये गये है। आदेश अनुसार तहसीलदार श्योपुर श्री संजय जैन मो.न. 7987105924 को नगरपालिका श्योपुर के वार्ड क्र. 01 से 12 तक तथा नायब तहसीलदार सुश्री रजनी बघेल मो.न. 9131845371 को नगरपालिका श्योपुर के वार्ड क्र. 13 से 23 तक के लिए इंसीडेंट कमांडर नियुक्त किया गया है। मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्योपुर श्री बीडी कतरोलिया मो.न. 9131845371 को संपूर्ण नगरपालिका क्षेत्र के लिए सहायक इंसीडेंट कमांडर नियुक्त किया गया है।
नगरपालिका बडौदा क्षेत्र के लिए तहसीलदार बडौदा श्रीमती अमिता सिंह तोमर मो.न. 9826329254 को इंसीडेंट कमांडर एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी बडौदा श्री ताराचंद धूलिया मो.न. 8236056669 को सहायक इंसीडेंट कमांडर नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार नगरपालिका क्षेत्र विजयपुर के लिए तहसीलदार विजयपुर श्री एसआर वर्मा मो.न. 7974473972 को इंसीडेंट कमांडर एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी विजयपुर श्री करोलिया मो.न. 9893613342 को सहायक इंसीडेंट कमांडर नियुक्त किया गया है।
संपूर्ण तहसील क्षेत्र श्योपुर के लिए नायब तहसीलदार श्योपुर श्री राघवेन्द्र कुशवाह मो.न. 9981778322 को इंसीडेंट कमांडर तथा सीडीपीओ श्री गौरव दुबे मो.न. 9039513691 को सहायक इंसीडेंट कमांडर बनाया गया है। संपूर्ण जनपद क्षेत्र श्योपुर के लिए सीईओ जनपद श्योपुर श्री सुधीर खाडेकर मो.न. 9425097922 को इंसीडेंट कमांडर तथा श्री रिशु सुमन महिला सशक्तिकरण अधिकारी मो.न. 7566269699 को सहायक इंसीडेंट कमांडर बनाया गया है।
समस्त तहसील क्षेत्र बडौदा के लिए नायब तहसीलदार बडौदा श्री भरत नायक मो.न. 9425711350 को इंसीडेंट कमांडर तथा सीडीपीओ बडौदा श्री कैलाश राय मो.न. 9131613767 को सहायक इंसीडेंट कमांडर बनाया गया है। समस्त जनपद क्षेत्र कराहल के लिए सीईओ जनपद कराहल श्री अभिषेक त्रिवेदी मो.न. 9479934759 को इंसीडेंट कमांडर तथा बीईओ कराहल श्री एसपी भार्गव मो.न. 9425796904 को सहायक इंसीडेंट कमांडर बनाया गया है।
संपूर्ण तहसील क्षेत्र कराहल के लिए तहसीलदार कराहल श्रीमती मनीषा कौल मो.न. 7974436747 को इंसीडेंट कमांडर तथा सीडीपीओ कराहल श्री नितिन मित्तल मो.न. 7879916701 को सहायक इंसीडेंट कमांडर बनाया गया है। समस्त जनपद क्षेत्र विजयपुर के लिए सीईओ विजयपुर श्री बलवीर सिंह कुशवाह मो.न. 7747022929 को इंसीडेंट कमांडर तथा बीईओ विजयपुर श्री केपी अर्गल मो.न. 9926299607 को सहायक इंसीडेंट कमांडर बनाया गया है।
संपूर्ण तहसील क्षेत्र विजयपुर के लिए नायब तहसीलदार विजयपुर श्रीमती रेखा कुशवाह मो.न. 8103240725 को इंसीडेंट कमांडर तथा सीडीपीओ विजयपुर श्री राघवेन्द्र धाकड मो.न. 9300006004 को सहायक इंसीडेंट कमांडर बनाया गया है। संपूर्ण तहसील क्षेत्र वीरपुर के लिए तहसीलदार वीरपुर श्री राजेन्द्र पवार मो.न. 9826232153 को इंसीडेंट कमांडर तथा सीडीपीओ वीरपुर श्री जितेन्द्र तिवारी मो.न. 9617430996 को सहायक इंसीडेंट कमांडर बनाया गया है।
जिले में कोरोना संक्रमण रोकने की कार्यवाही जारी
श्योपुर, । कलेक्टर श्री शिवम वर्मा के निर्देशन में नोबल कोरोना वायरस कोविड-19 के अतंर्गत श्योपुर जिलें में संक्रमण को रोकने के लिए विभिन्न प्रकार के उपाय किये जा रहे है। साथ ही समय-समय पर मिलने वाले संक्रमित मरीजो को कोरोना से निजात दिलाने की कार्यवाही जारी है।
सीएमएचओ डाॅ बीएल यादव ने बताया कि कोरोना संक्रमण की दिशा में राज्य/अन्य राज्यों से आये 17362 यात्रियो की स्क्रीनिंग कार्य मेडीकल टीम द्वारा समय-समय पर कराने की सुविधा दी गई है। जिसमें विदेश भ्रमण से आये 64 व्यक्तियों कोे स्क्रीनिंग की सुविधा प्रदान की गई। इसी प्रकार विदेश से आये इतने ही व्यक्तियों को होम कोरेनटाईन की व्यवस्था सुनिश्चित की गई। साथ ही उनका होमकोरेनटाइन का पीरियड भी पूर्ण हो चुका है। इसके अलावा विदेश से आये 02 यात्री जिले मे वापिस नही लौटे है।
इसी प्रकार जिले में होम कोरेनटाईन किये गये 17550 व्यक्तियों में से 17550 को घर भेजा जा चुका है। इसके अलावा 211774 व्यक्तियों के सेम्पल लिये जा चुके है। साथ ही 4002 कोरोना वायरस सेम्पल रिपोर्ट पाॅजीटिव पाई गई थी। इसी प्रकार कोरोना वायरस सेम्पल में 201646 व्यक्तियों की जानकारी निगेटिव पाई गई है।
सीएमएचओ श्योपुर द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार 460 व्यक्तियों की सेम्पल रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है। इसके अलावा 5586 कोरोना वायरस सेम्पल पैथोलाॅजी द्वारा रिजेक्ट कर दिये गये है। कोरोना संक्रमण से 78 व्यक्तियों की मृत्यु हो गई है। साथ ही कोरोना संक्रमित 3923 व्यक्ति ठीक होने के बाद अपने घर पहुंच गये है। इसके अलावा कुल सर्वे न्यू माईक्रो काॅटेन्टमेंट एरिया 0 घोषित किये गये थे।
ट्राईवल विभाग में 153 शिक्षकों की नियुक्ति
दस्तावेज सत्यापन के लिए समिति गठित
श्योपुर, । मप्र जनजातीय एवं अनुसूचित जाति शिक्षण संवर्ग अतंर्गत जिले में नियुक्त किये गये 153 माध्यमिक शिक्षकों को शैक्षणिक कार्य करने हेतु स्कूलों में पदस्थापना किये जाने के फलस्वरूप अभ्यर्थियों के अभिलेखों के सत्यापन के लिए समिति गठित की गई है।
सहायक आयुक्त जनजातीय एवं अनुसूचित जाति कल्याण श्री एमपी पिपरैया ने बताया कि उक्त संवर्ग के तहत जिले के ट्राईवल स्कूलों में विभिन्न विषयों के 153 माध्यमिक शिक्षकों की नियुक्ति की गई है। इन शिक्षकों के अभिलेख सत्यापन तथा पदस्थापना स्थल पर पद रिक्त न होने की दशा में अभ्यर्थियों की जिलेे की रिक्त पद वाली संस्था में पदस्थी का विकल्प प्राप्त कर पदस्थापना किये जाने के निर्देशों के तहत समिति का गठन किया गया है। इस समिति में प्राचार्य शासकीय कन्या हाईस्कूल श्री एमपी मौर्य, प्रभारी प्राचार्य शा.उ.मा.वि. गिरधरपुर श्री सुरेश मीणा एवं प्रभारी प्राचार्य शासकीय आदर्श आवासीय विद्यालय ढेगदा श्री गणेश मंगल शामिल है। अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन शासकीय आदर्श आवासीय विद्यालय ढेगदा में किया जायेगा। सहायक आयुक्त श्री पिपरैया ने बताया कि आदिम जाति कल्याण विभाग अतंर्गत संचालित स्कूलों में सामाजिक विज्ञान विषय के 39, विज्ञान विषय के 22, गणित विषय के 46, संस्कृत विषय के 12 तथा हिन्दी विषय के 34 माध्यमिक शिक्षक नियुक्त किये गये है।
कलेक्टर ने किया कोविड सेंटर का निरीक्षण
कोरोना पाॅजिटिव मरीज से की चर्चा
श्योपुर, । कलेक्टर श्री शिवम वर्मा द्वारा जिला चिकित्सालय में बनाये गये कोविड सेंटर का निरीक्षण किया तथा कोरोना पाॅजिटिव पाये गये महाराजपुरा ग्राम के व्यक्ति श्री रामरतन मीणा पुत्र श्री गोपीलाल मीणा से कोविड प्रोटोकाॅल का पालन करते हुए चर्चा की।
इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री राजेश शुक्ल, अपर कलेक्टर श्री टीएन सिंह, जिला क्राईसिस मैनेजमेंट गु्रप के सदस्य श्रीमती कविता मीणा, एसडीएम श्री लोकेन्द्र सरल, सीएमएचओ डाॅ बीएल यादव, डीपीओ महिला बाल विकास श्री ओपी पाण्डेय, सिविल सर्जन डाॅ आरबी गोयल एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री शिवम वर्मा द्वारा कोरोना की संभावित तीसरी लहर को दृष्टिगत रखते हुए जिला चिकित्सालय में किये गये इंतजामों का जायजा लिया गया तथा कोविड वार्ड का निरीक्षण करते हुए स्वास्थ्य अमले को 24 घंटे एक्टिव रहने के निर्देश दिये गये। इस दौरान उन्होने कोविड वार्ड में कोविड प्रोटोकाॅल अपनाते हुए कोरोना पाॅजिटिव पाये गये मरीज श्री रामरतन मीणा से चर्चा कर उपचार एवं भोजन प्रबंध सहित अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली।
कोविड सेंटर ढेगदा का एसडीएम ने किया निरीक्षण
जिला मुख्यालय स्थित ढेगदा छात्रावास में बनाये गये कोविड सेंटर का आज एसडीएम श्री लोकेन्द्र सरल द्वारा निरीक्षण किया गया तथा कोविड सेंटर में की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस अवसर पर डीपीओ महिला बाल विकास श्री ओपी पाण्डेय भी मौजूद रहें। निरीक्षण के दौरान कोविड सेंटर में बेड व्यवस्था, बिजली, पानी तथा आवश्यकता पडने पर भोजन प्रबंधों का जायजा लिया गया।
तहसील श्योपुर एवं बड़ौदा में मास्क लगाने के लिए जागरूकता रैली आयोजित
श्योपुर, । कलेक्टर श्री शिवम वर्मा के निर्देशन में कोविड-19 संक्रमण की संभावित तीसरी लहर को दृष्टिगत रखते हुए तहसील श्योपुर एवं बड़ौदा में नागरिकों को मास्क लगाने के लिए जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।
तहसील श्योपुर में तहसीलदार श्री संजय जैन द्वारा पुलिस कोतवाली से टोडी बाजार फुल दरवाजा होते हुए पटेल चैक तक नायब तहसीलदार श्री राघवेंद्र कुशवाह, आरआई, पटवारी एवं नगर पालिका के कर्मचारियों के साथ नागरिकों को मास्क लगाने के लिए जागरूकता रैली निकाली गई साथ ही नागरिकों को हिदायत दी गई कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर से बचाव का मुख्य उपाय मास्क ही है इसीलिए सभी नागरिक अनिवार्य रूप से मास्क पहने।
इसी प्रकार तहसील बड़ौदा में तहसीलदार श्रीमती अनीता तोमर द्वारा थाना टीआई बड़ौदा आर आई के माध्यम से बस स्टैंड अस्पताल होते हुए पूरे शहर में मास्क लगाने के प्रति जागरूकता रैली निकाली एवं नागरिकों को मास्क अनिवार्य रूप से लगाने की हिदायत दी गई।
मुख्यमंत्री श्री चैहान ने 15 से 18 वर्ष के बच्चों का रजिस्ट्रेशन कराने की अपील की
कोविन पोर्टल पर शुरू हुआ बच्चों के टीकाकरण का रजिस्ट्रेशन
श्योपुर,। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने प्रदेश के 15 से 18 वर्ष के बच्चों के कोविड-19 टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन कराने का आग्रह किया है। मुख्यमंत्री श्री चैहान ने ट्वीट कर कहा है कि - नव वर्ष के अवसर पर एक जनवरी से देश के 15 से 18 वर्ष के बच्चों का कोविड-19 टीकाकरण के लिए बवूपदण्हवअण्पद पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन प्रारंभ हो चुका है। मेरा सभी पात्र बच्चों के परिजन से आग्रह है कि टीकाकरण के लिए बच्चों का रजिस्ट्रेशन अवश्य कराएँ।
प्रदेश में 3 जनवरी से 15-18 वर्ष आयु के किशोरों को कोविड-19 वैक्सीन लगाने का अभियान शुरू होगा। एक जनवरी से कोविन एपध् कोविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन प्रारम्भ हो गया है। ऐसे बच्चे जिनका जन्म वर्ष 2007 या उसके पहले हुआ है, वे रजिस्ट्रेशन के लिए पात्र होंगे।
जल-जीवन मिशन में 45 लाख से अधिक ग्रामीण परिवारों को मिला नल से जल
श्योपुर, । मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने कहा है कि प्रदेश के हर ग्रामीण परिवार को साफ पेयजल उपलब्ध कराना जल-जीवन मिशन का उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि अपनी भावी पीढ़ी के लिये पेयजल सुरक्षा सुनिश्चित करना हमारी जिम्मेदारी है। मिशन के जरिये प्रदेश की ग्रामीण आबादी, खासकर आधी आबादी (महिला वर्ग) को पानी के लिये होने वाली कठिनाइयों से मुक्ति मिल रही है। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग और जल निगम निरंतर जल-प्रदाय योजनाओं के माध्यम से ग्रामीण अंचल के हर घर तक जल पहुँचाने के काम को अंजाम दिया जा रहा है।
416 ग्रामों में शत-प्रतिशत नल कनेक्शन
मिशन में प्रदेश की करीब सवा करोड़ आबादी को उनके घर पर नल कनेक्शन से जल उपलब्ध करवाने का लक्ष्य रखा गया है। बीते करीब 17 माह में जल-जीवन मिशन में हुए कार्यों के फलस्वरूप प्रदेश के 45 लाख 26 हजार 600 ग्रामीण परिवारों तक पेयजल की सुविधा सुनिश्चित की गई है। प्रदेश के 4016 ग्राम तो ऐसे हैं, जिनके शत-प्रतिशत घरों में नल कनेक्शन से जल की व्यवस्था की जा चुकी है।
स्कूल और आँगनवाड़ी केन्द्रों में नल से जल
ग्रामीण अंचल में संचालित सभी स्कूलों और आँगनवाड़ी केन्द्रों को भी जल-जीवन मिशन में नल कनेक्शन के जरिये जल देना शामिल किया गया है। ग्रामीण क्षेत्र में संचालित 94 हजार 812 स्कूलों में से 68 हजार 831 में और 66 हजार 63 आँगनवाड़ी केन्द्रों में से 40 हजार 431 में नल कनेक्शन से जल उपलब्ध करवाया जा चुका है।
जनजातीय बहुल विकासखण्ड प्राथमिकता में
मिशन की गाइड-लाइन के अनुसार प्रदेश के जनजातीय बहुल 20 जिलों के 89 विकासखण्ड की ग्रामीण आबादी को नल कनेक्शन के जरिये पेयजल उपलब्ध करवाना प्राथमिकता में है। अब तक जनजातीय बहुल क्षेत्रों में 42 प्रतिशत से अधिक ग्रामीण परिवारों को जल-जीवन मिशन का लाभ दिया जा चुका है। मिशन में बनाई गईं जल-प्रदाय योजनाओं में जहाँ जल का स्रोत नहीं है, वहाँ नये जल-स्रोत का निर्माण किया जा रहा है।
कोरोना की तीसरी लहर का मुकाबला करें- मुख्यमंत्री श्री चैहान
धर्मगुरू, समाजसेवी, स्वयंेसवी संस्थाओं का लिया जावे सहयोग
वीसी के माध्यम से क्राईसिस मैनेजमेंग ग्रुपों को किया संबोधित
श्योपुर, । मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने कहा है कि कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर आना शुरू हो गई है। इस लहर का मुकाबला करने के लिए समाजसेवी, धर्मगुरू, स्वयंसेवी संस्थाओं, जन अभियान परिषद का सहयोग लिया जावे। साथ ही कोविड-
19 के अनुकूल व्यवहार का पालन किया जावे। वे आज मंत्रालय भोपाल से वीसी के माध्यम से जिलों के क्राइसेस मेंनेजमेंट गु्रपों को सम्बोंधित कर रहे थे।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने कहा कि कोरोना की पहली और दूसरी लहरों का सभी के सहयोग से मुकाबला किया था। जिसमें काईसिस मैनेंजमंेट गुप का अपार सहयोग मिला था। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में तीसरी लहर का मुकाबला करने के लिए काईसिस मैनेजमेंट गु्रपों की महती भूमिका है। उन्होने कहा कि तीसरी लहर में सभी का सहयोग आवश्यक है। साथ ही सबको जोडकर काम किया जाना है। ब्लाॅक और पचंायत स्तरीय काईसिस मैनेजमंेट गु्रप अपने-अपने क्षेत्रो मंे खासी, सर्दी, जुखाम, बुखार के मरीजों को चिन्हाकित करने में स्वास्थ्य विभाग का सहयोग करें। साथ ही उनकी आरटीपीसीआर जांच कराने में सहयोग करें। उन्होने कहा कि इस प्रकार की बीमारी अगर किसी में पाई जाती है, तब उसे छुपाया नही जावे। साथ ही सैम्पल टेस्ट कराये जावे। उन्होने कहा कि जांच के उपरांत जिन व्यक्तियों में कोरोना के लक्षण नजर आते है, उनको होम कोरेनटाईन करने की व्यवस्था की जावे। जिन व्यक्तियों के पास होम कोरेनटाईन की सुविधा नही है, उनको कोविड सेंटर में कोरेनटाईन की सुविधा उपलब्ध कराई जावे।
मुख्यमंत्री श्री चैहान ने कहा कि 03 जनवरी से बच्चों को वैक्सीन लगाने का कार्य प्रारंभ किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत 15 से 18 वर्ष तक के बच्चों को वैक्सीन लगाई जावे। उन्होने कहा कि स्कूलो में वैक्सीन लगाने का कार्य प्रारंभ होगा। स्कूलो में किसी अन्य को वैक्सीन नही लगाई जावे। उन्होने कहा कि कोविड केयर सेंटरो को क्रियाशील किया जावे। जिनमें सभी प्रकार की व्यवस्थाएं भर्ती होने वाले मरीजों को उपलब्ध कराई जावें। फीवर क्लीनिक पर भी जांच करने की सुविधा को प्रभावी बनाया जावे। उन्होने कहा कि काॅन्टेªक्ट टेªसिंग सुनिश्चित की जावें। साथ ही दवाईयो के समुचित प्रबंध किये जावे। उन्होने कहा कि आवश्यकता पडने पर निजी अस्पतालों से भी चर्चा की जावे। कोविड कन्ट्रोल सेंटर प्रारंभ करावे। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिले में स्थापित आॅक्सीजन प्लांट चालू रहें, आक्सीजन कंसंटेªटर एवं आक्सीजन सिलेण्डरांे की प्रर्याप्त मात्रा जिलोें में सुनिश्चित की जाए साथ ही स्वास्थ्य संस्थाओं में बच्चों के लिए पृथक से कोविड वार्ड बनाया जाए।
वीसी के दौरान एनआईसी श्योपुर में कलेक्टर श्री शिवम वर्मा, सीईओ जिला पंचायत श्री राजेश शुक्ल, अपर कलेक्टर श्री टीएन सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पीएल कुर्वे, जिला क्राईसिस मैनेजमंेट ग्रुप के सदस्य श्री सुरेन्द्र जाट, श्रीमती कविता मीणा, श्री कैलाश नारायण गुप्ता, एसडीएम श्री लोकेन्द्र सरल, सीएमएचओ डाॅ बीएल यादव, डीपीओ महिला
बाल विकास श्री ओपी पाण्डेय, जिला शिक्षा अधिकारी श्री एसके सोंलकी, सिविल सर्जन डाॅ आरबी गोयल, बीएमओ डाॅ राजेन्द्र वर्मा, कोविड प्रभारी श्री योगेश यादव एवं अन्य समिति सदस्य तथा अधिकारी उपस्थित थे।
एनआईसी श्योपुर में उपस्थित क्राईसिस मैनेजमंेट ग्रुप के सदस्य श्री कैलाशनारायण गुप्ता ने मुख्यमंत्री जी को अवगत कराया कि तीसरी लहर को रोकने के लिए श्योपुर जिले में समुचित प्रबंध किये गये है। जिनके अंतर्गत कलेक्टर श्री शिवम वर्मा और क्राईसिस मैनेजमंेट ग्रुप के सदस्यों ने जिला चिकित्सालय के कोविड सेंटर का निरीक्षण कर लिया गया है। साथ ही एसडीएम श्री लोकेन्द्र सरल द्वारा ढेगदा स्थित कोविड सेंटर का निरीक्षण किया गया है। श्योपुर जिलें में बडौदा तहसील के ग्राम महाराजपुरा के निवासी श्री रामरतन मीणा पुत्र श्री गोपीलाल कोरोना पाॅजिटिव पाये गये है। कोविड सेंटर श्योपुर में उपचार के लिए भर्ती किया गया है। यह श्योपुर जिले का प्रथम केस है। उन्होने कहा कि श्योपुर जिलें में प्रथम श्रेणी के 35 डाॅक्टर और द्वितीय श्रेणी के 15 डाॅक्टरों की आवश्यकता है। जिसकी पूर्ति शासन स्तर से कराई जावे।
कलेक्टर ने वीसी के उपरांत क्राईसिस मैनेंजमेंट गु्रप से की चर्चा
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान की वीसी के उपरांत एनआईसी श्योपुर में जिला स्तरीय क्राईसिस मैनेजमेंट गु्रप से चर्चा करते हुए बताया कि कोरोना की दूसरी लहर के अंतर्गत 89.2 प्रतिशत वैक्सीन लगाने का कार्य पूर्ण हो चुका है। उन्होने कहा कि 03 जनवरी से 15 से 18 वर्ष तक के बच्चों को वैक्सीन लगाने के लिए सभी व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गई है। साथ ही 26 हजार 340 बच्चों को चिन्हित किया गया है। उन्होने कहा कि एक कोरोना पाॅजिटिव केस बडौदा तहसील के ग्राम महाराजपुरा का मिला है। जिनको जिला चिकित्सालय के कोविड सेंटर में भर्ती करा दिया गया है। पाॅजिटिव मरीज श्री रामरतन मीणा 28 दिसम्बर को जयपुर गये थे। उनके घर आने के बाद सांस लेने मंे तकलीफ होने पर उनकी जांच कराई गई, जिसमें वह पाॅजिटिव पाये गये। उनके गांव में 63 सैम्पल लिये गये है। उनसे कन्टैक्ट वाले 110 व्यक्तियों को चिन्हाकित किया गया है। जिनमें से 57 के सैम्पल लिये जा चुके है। सभी व्यक्तियों की रिपोर्ट कल तक आने की संभावना है। पाॅजिटिव मरीज की ग्राम पंचायत को सेनेटाईज करा दिया गया है। उन्होने बताया कि कल से बच्चों के शुरू हो रहे टीकाकरण अभियान में एक्सीलेंस स्कूल श्योपुर और कन्या विद्यालय श्योपुर में क्राईसिस मैनेजमंेट गु्रप के सदस्य आमंत्रित है। कराहल में सीईओ जिला पंचायत, जिला शिक्षा अधिकारी वैक्सीनेशन कार्य का अवलोकन करेंगे।
राजस्व अधिकारियों की बैठक आज सायं 06 बजे से
श्योपुर, । कलेक्टर श्री शिवम वर्मा की अध्यक्षता में राजस्व अधिकारियों की बैठक 03 जनवरी 2022 को सांय 06 बजे से कलेक्टेªट सभाकक्ष में आयोजित होगी। बैठक में श्योपुर एवं बडौदा के राजस्व अधिकारी कलेक्टेªट सभाकक्ष में उपस्थित रहेंगे। इसके अलावा अन्य तहसीलों के अधिकारी गूगल लिंक के माध्यम से बैठक में शामिल होंगे।
युद्ध स्तर पर हो 15 से 18 वर्ष के बच्चों का टीकाकरण : मुख्यमंत्री श्री चौहान
कोरोना की तीसरी लहर से बचने की पूरी तैयारी रखें
मिलकर कोरोना का मुकाबला कर पराजित करें
मुख्यमंत्री ने जिला, विकासखंड, वार्ड और पंचायत स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप्स को किया संबोधित
श्योपुर, । मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे हैं। इसलिए तीसरी लहर से बचने की पूरी तैयारी रखने की जरूरत है। एक्टिव केस 608 हो गए हैं। गत 21 नवम्बर को केवल 85 केस थे। ओमिक्रॉन के 11 केस आए हैं जो पूरे स्वस्थ हो गए हैं। कोरोना को पराजित करने के लिए हम सब मिलकर प्रयास करें। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज निवास से जिला, विकास खंड, वार्ड और पंचायत स्तरीय क्रॉइसिस मैनेजमेंट ग्रुप्स को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि अमेरिका, ब्रिटेन, इटली, फ्रांस, साउथ अफ्रीका में बहुत अधिक केस आए हैं। इनकी स्थिति को ध्यान में रखकर प्रदेश में तीसरी लहर से बचने की तैयारी पूरी कर ली जाए।
बच्चों को लगाई जाएगी कोवैक्सीन
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज में 90 प्रतिशत से कम टीकाकरण वाले जिले मेहनत कर प्रतिशत को बढ़ायें। 15-18 वर्ष के बच्चों का टीकाकरण 3 जनवरी से प्रारंभ हो रहा है। टीकाकरण युद्ध स्तर पर हो। बच्चों को कोवैक्सीन ही लगाई जाना है। इसका ध्यान रखना होगा। वैक्सीनेशन केवल स्कूलों में ही होगा।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि होम आइसोलेशन हमारी प्राथमिकता होगी। जिनको घर में रखें उन्हें किट भी दें। पीएसए प्लांट क्रियाशील रहें। मुख्यमंत्री कोविड उपचार योजना में निजी अस्पतालों का अनुबंध 31 मार्च तक बढ़ाया गया है। इसके लिए सभी कलेक्टर तेजी से अनुबंध करें। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सार्थक पोर्टल पर बिस्तरों की संख्या उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए।
प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में करेंगे तीसरी लहर से मुकाबला
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में भारत में 140 करोड़ टीके लग चुके हैं। उनके कुशल नेतृत्व में हम सब मिलकर तीसरी लहर से मुकाबला करेंगे। सांसद, विधायक, समाजसेवी, धर्मगुरु, पतंजलि योगपीठ, गायत्री परिवार, जनअभियान परिषद, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, लायंस क्लब, रोटरी क्लब आदि सभी को इसके लिए जोड़ना है। प्रभारी मंत्री सबको जोड़कर काम करायें। ग्राम, पंचायत और वार्ड स्तरीय समितियाँ खाँसी, जुकाम, हल्का बुखार को गंभीरता से लें। ऐसे लक्षण हैं तो तुरंत सेम्पल लिया जाकर टेस्ट होना चाहिए। इलाज की व्यवस्था करायें। होम आइसोलेशन वाले मरीजों पर निरंतर नजर रखकर स्वास्थ्य की जानकारी लें। कोविड के अनुकूल व्यवहार का पालन सुनिश्चित करें। अनावश्यक भीड़ इकट्ठा न होने दें।
बच्चों का टीकाकरण करवाकर ही हम चैन की साँस लेंगे
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि 15 से 18 वर्ष तक के बच्चों का टीकाकरण करवाकर ही हम चैन की साँस लेंगे। यह सबसे बड़ी सुरक्षा है। क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटियाँ वैक्सीनेशन सुनिश्चित करायें। समन्वय करके टेस्ट की संख्या बढ़ायें। ब्लॉक स्तर पर कोविड केयर सेन्टर बनाने की तैयारी कर लें। अस्पतालों में भीड़ न बढ़े इसके लिए कोविड केयर सेन्टर्स पर मरीजों को रखें। अस्पताल भी चाक-चौबंद रहें। जिले में तत्काल एक कोविड केयर सेंटर प्रारंभ कर दिया जाए। टेस्ट करना सावधानी और सुरक्षा है। जनता को टेस्ट के लिए जागरूक करें। सेम्पल देने में कोताही न बरतें। फीवर क्लीनिक जहाँ चालू नहीं हैं उन्हें चालू करें। अंतर्राज्यीय रेलवे स्टेशन, बस स्टेण्ड पर टेस्ट की व्यवस्थाएँ हों। कॉन्ट्रेक्ट ट्रेसिंग सुनिश्चित करवायें। एक व्यक्ति को कोरोना होने पर उसके आसपास के लोगों की टेस्टिंग भी हो। निर्धारित लेब में सेम्पल भेजकर 24 घंटे के भीतर परिणाम दिये जाये। शासकीय अस्पतालों में विभिन्न प्रकार के बिस्तरों की संख्या, दवाइयाँ कम से कम एक माह की होनी चाहिए। वेंटीलेटर भी दुरुस्त रहें।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि ऑक्सीजन की व्यवस्था ठीक रहे। मुख्यमंत्री कोविड उपचार योजना में प्रभारी मंत्री के निर्देशन में कलेक्टर प्राइवेट अस्पतालों से अनुबंध कर लें। कोविड केयर सेन्टर एवं होम आइसोलेशन के रोगियों की सतत निगरानी हो। जरूरत हो तो अस्पताल में रिफर करें। कोविड कन्ट्रोल एवं कमांड सेंटर यह व्यवस्था देख लें।
सरकार द्वारा निर्धारित दरों पर हो इलाज
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मोबाइल मेडिकल यूनिट को सक्रिय किया जाये। रैपिड रिस्पांस टीम सूचना प्राप्त होते ही तत्काल पहुँचे। सार्थक पोर्टल पर रोज वांछित जानकारी अपलोड की जाए। सरकार द्वारा निर्धारित दर पर इलाज हो। साफ-सफाई और सुरक्षा की व्यवस्था हो। किसी भी स्थिति में ऑक्सीजन की कमी न हो। यह सबसे जरूरी आवश्यकता है।
मध्यप्रदेश को थमने नहीं देना है
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रशिक्षित मानव संसाधन का आकलन कर मांग भेज दें ताकि व्यवस्था की जा सके। पैथोलॉजी जाँच, सीटी स्केन आदि की उपलब्धता के पहलुओं पर भी ध्यान दिया जाए। जन-प्रतिनिधि वैक्सीनेशन सेंटर पर जाकर बच्चों को टीका लगवाने में सहयोग करें। आर्थिक गतिविधियों को ध्यान में रखकर लोगों की जिंदगी बचाना जरूरी है। सभी लोग मास्क लगायें, सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखें, अनावश्यक भीड़ न लगाये। मास्क न पहनना सामाजिक अपराध है। सेनेटाइजर का उपयोग करें। रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए व्यायाम –योग आदि जरूरी है। आवश्यक चीजों का उपयोग लगातार करते रहे। मध्यप्रदेश को थमने नहीं देना है। काम भी करें और कोरोना से जीतने के लिए लड़ें। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जिलों के सुझावों पर उचित निर्णय लेने की बात कही।
बैठक में अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य श्री मोहम्मद सुलेमान ने कोरोना की वर्तमान स्थिति और इससे निपटने के लिये की गई तैयारियों के संबंध में प्रेजेन्टेशन दिया।
वीसी के दौरान एनआईसी श्योपुर में कलेक्टर श्री शिवम वर्मा, सीईओ जिला पंचायत श्री राजेश शुक्ल, अपर कलेक्टर श्री टीएन सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पीएल कुर्वे, जिला क्राईसिस मैनेजमेंट ग्रुप के सदस्य श्री सुरेन्द्र जाट, श्रीमती कविता मीणा, श्री कैलाश नारायण गुप्ता, एसडीएम श्री लोकेन्द्र सरल, सीएमएचओ डाॅ बीएल यादव, डीपीओ महिला
बाल विकास श्री ओपी पाण्डेय, जिला शिक्षा अधिकारी श्री एसके सोंलकी, सिविल सर्जन डाॅ आरबी गोयल, बीएमओ डाॅ राजेन्द्र वर्मा, कोविड प्रभारी श्री योगेश यादव एवं अन्य समिति सदस्य तथा अधिकारी उपस्थित थे।
एनआईसी श्योपुर में उपस्थित क्राईसिस मैनेजमेंट ग्रुप के सदस्य श्री कैलाशनारायण गुप्ता ने मुख्यमंत्री जी को अवगत कराया कि तीसरी लहर को रोकने के लिए श्योपुर जिले में समुचित प्रबंध किये गये है। जिनके अंतर्गत कलेक्टर श्री शिवम वर्मा और क्राईसिस मैनेजमेंट ग्रुप के सदस्यों ने जिला चिकित्सालय के कोविड सेंटर का निरीक्षण कर लिया गया है। साथ ही एसडीएम श्री लोकेन्द्र सरल द्वारा ढेगदा स्थित कोविड सेंटर का निरीक्षण किया गया है। श्योपुर जिलें में बडौदा तहसील के ग्राम महाराजपुरा के निवासी श्री रामरतन मीणा पुत्र श्री गोपीलाल कोरोना पाॅजिटिव पाये गये है। कोविड सेंटर श्योपुर में उपचार के लिए भर्ती किया गया है। यह श्योपुर जिले का प्रथम केस है। उन्होने कहा कि श्योपुर जिलें में प्रथम श्रेणी के 35 डाॅक्टर और द्वितीय श्रेणी के 15 डाॅक्टरों की आवश्यकता है। जिसकी पूर्ति शासन स्तर से कराई जावे।