जल-जीवन मिशन के जहां काम पूर्ण हो गये है, उनके हैण्डओवर की कार्यवाही 26 जनवरी तक पूर्ण करें
ग्रामीण विकास योजनाओं में तेजी लायें
चंबल कमिश्नर ने कि विकास योजनाओं की समीक्षा
मुरैना 06 जनवरी 2022/जल जीवन मिशन के तहत जिन ग्राम पंचायतों में कार्य पूर्ण हो गया है, उनको हैण्डओवर करने की कार्रवाई 26 जनवरी तक पूर्ण की जाए। इसके साथ ही जिन पंचायतों में कार्य किया जाना शेष है, उनके लिए प्रत्येक जिले का एक्शन प्लान तैयार किया जाए। संभागीय आयुक्त श्री आशीष सक्सेना ने बुधवार को ग्वालियर-चंबल संभाग में ग्रामीण विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिए हैं। मोतीमहल के मानसभागार में ग्वालियर-चंबल संभाग में संचालित ग्रामीण विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक में शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से समीक्षा हुई और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक में पीएचई विभाग के चीफ इंजीनियर सहित सभी जिलों के सीईओ जिला पंचायत, संयुक्त संचालक महिला एवं बाल विकास, संयुक्त संचालक शिक्षा, विद्युत विभाग के वरिष्ठ अधिकारी सहित संभागीय अधिकारी उपस्थित थे। संभाग आयुक्त श्री आशीष सक्सेना ने बैठक में स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को समय पर मिले, यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए। इसके साथ ही जनकल्याण की योजनाओं का क्रियान्वयन भी तीव्र गति से हो, यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने भारत सरकार की महत्वपूर्ण योजना जल-जीवन मिशन की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने कहा कि पंचायतों में हर घर को पेयजल उपलब्ध कराने के साथ-साथ सभी शासकीय स्कूलों और आंगनबाड़ी केन्द्रों में भी पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। जिन स्कूल एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में विद्युत कनेक्शन की दिक्कत है, उनमें विद्युत कनेक्शन की कार्रवाई भी तत्परता से की जाए। संभाग आयुक्त श्री आशीष सक्सेना ने बैठक में यह भी निर्देश दिए हैं कि जल जीवन मिशन के तहत जिन ग्राम पंचायतों में कार्य कराया गया है, उनमें कार्य कराने के बाद सड़कों के संधारण का कार्य भी सर्वोच्च प्राथमिकता से पूरा किया जाए। कार्य पूर्ण होने पर योजना का हैण्डओवर भी जिला पंचायत ले। ग्वालियर-चंबल संभाग में जिन-जिन ग्राम पंचायतों में कार्य पूर्ण हो गया है, उनमें हैण्डओवर की कार्रवाई 26 जनवरी तक पूर्ण की जाए। इसके साथ ही जिन ग्राम पंचायतों में कार्य किया जाना है, उनकी भी सम्पूर्ण कार्ययोजना तैयार की जाए। बैठक में यह भी निर्देशित किया गया कि प्रत्येक जिले में कम से कम एक ग्राम पंचायत को जल जीवन मिशन के तहत आदर्श पंचायत स्थापित करने का कार्य भी 26 जनवरी तक किया जाए।
शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में 15 से 18 वर्ष तक के बच्चों के टीकाकरण अभियान की विस्तार से समीक्षा की गई। संभाग आयुक्त श्री आशीष सक्सेना ने निर्देशित किया कि स्कूल में दर्ज शतप्रतिशत 15 से 18 वर्ष तक के बच्चों का टीकाकरण करने के साथ-साथ ऐसे बच्चे जो स्कूल से ड्रॉप आउट हो गए हैं उनका भी चिन्हांकन कर टीकाकरण कराया जाए। ऐसे बच्चों का शिक्षा विभाग पंजीयन भी अवश्य करे। शाला भवनों के निर्माण की समीक्षा के दौरान निर्देशित किया गया कि स्वीकृत सभी शाला भवनों के निर्माण का कार्य शीघ्रता से पूर्ण हो। उक्त कार्य की निगरानी सीईओ जिला पंचायत करें। संभाग आयुक्त श्री आशीष सक्सेना ने यह भी निर्देशित किया है कि नवीन शाला भवन बनने के पश्चात पुराने शाला भवनों का पंचायत संधारण करे और उसका उपयोग भी पंचायत के माध्यम से ही किया जाए। अंकुर अभियान के तहत भी सभी जिलों में वृक्षारोपण करने के साथ-साथ उसको वेबसाइट पर दर्ज करने की कार्रवाई भी तीव्र गति से की जाए।
महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान निर्देशित किया गया कि मुख्यमंत्री बाल आरोग्य संवर्धन योजना के तहत चिन्हित बच्चों को सामान्य श्रेणी में लाने का कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता से किया जाए। इसके साथ ही स्वीकृत आंगनबाड़ी केन्द्रों का निर्माण तेजी के साथ किया जाए। शहरी क्षेत्र में आंगनबाड़ी केन्द्रों के निर्माण के लिये स्थान का चयन सीईओ जिला पंचायत, नगर निगम से समन्वय स्थापित कर कराए। आंगनबाड़ी के बच्चों को स्कूल दिखाने का करें नवाचार संभाग आयुक्त श्री आशीष सक्सेना ने समीक्षा बैठक में कहा है कि ग्वालियर-चंबल संभाग के सभी जिलों में संचालित आंगनबाड़ी केन्द्रों में ऐसे बच्चे जो अगले वर्ष स्कूल में प्रवेश ले सकते हैं, उन्हें एकत्र कर स्कूल में लाया जाए और स्कूल की गतिविधियों के संबंध में जानकारी दी जाए। ग्वालियर-चंबल संभाग के सभी जिलों में 15 जनवरी को एक कार्यक्रम आयोजित कर बच्चों को स्कूल का अवलोकन कराया जाए। इस कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जाए। इस कार्यक्रम के माध्यम से शालाओं में बच्चों का पंजीयन बढ़ेगा। शिक्षा विभाग और महिला व बाल विकास विभाग इस कार्यक्रम को संयुक्त रूप से आयोजित करें। बैठक में ग्रामीण विकास की अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं की भी विस्तार से समीक्षा की गई और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
चंबल संभाग के भिण्ड जिले के नगर पालिका क्षेत्र गोहद के सीएमओ ने वस्तुस्थिति बताई
मुरैना 06 जनवरी 2022/ चंबल संभाग के भिण्ड जिले के नगर पालिका क्षेत्र गोहद के सीएमओ ने एक दैनिक समाचार पत्र में प्रकाशित खबर ’’गोहद नगरीय निकाय में, प्रधानमंत्री आवास’’के संदर्भ में जानकारी देते हुये बताया है कि मंजू देवी पत्नी दिलीप खटीक, सुनील पुत्र रामसिंह, ठाकुरदास पुत्र ज्वाला प्रसाद, भगवानदास पुत्र ज्वाला प्रसाद में से किसी भी व्यक्ति को आवास योजनान्तर्गत निकाय द्वारा कोई भी राशि आवांटित नहीं की गई हैं न ही किसी भी व्यक्ति को आवास स्वीकृत किया गया हैं।
उक्त हितग्राहियों में से आवेदक सुनील पुत्र रामसिंह की जाति कार्यालयीन सूची में टाईपिंग त्रुटि के कारण ओ.बी.सी. के स्थान पर एस.सी. हो गई थी। जिसको संशोधित कर ओ.बी.सी. कर दिया गया हैं। लेकिन सुनील पुत्र रामसिंह को भी अभी तक कोई भुगतान नहीं किया गया हैं और न ही पात्र माना गया हैं, क्योंकि अंतिम सूची की जांच अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) गोहद के द्वारा दल गठित कर कराई जाना शेष है। आवेदन के आधार पर उक्त नामों को प्रथम सूची में जोड़ा गया था, जिनकी अभी अंतिम जांच होना शेष हैं। अंतिम जांच उपरांत ही हितग्राही की पात्रता, अपात्रता निर्धारित कर आगामी कार्यवाही की जायेगी।
मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद ने निकाली कोरोना जागरूकता रैली
मुरैना 06 जनवरी 2022/मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के सदस्यों ने कोरोना जागरूकता रैली निकालकर नगर झुण्डपुरा के लोगों को वैक्सीनेशन के लिए जागरूक किया। रैली के माध्यम से 15 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों से वैक्सीन लगवाने का आह्वान किया। रैली में दो गज दूरी - मास्क है जरूरी, कोरोना को हराना है - वैक्सीनेशन करवाना है आदि नारे लगाते हुए सदर बाजार होते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र झुंडपुरा पर संपन्न हुई। जहां पर मेडिकल ऑफिसर डॉ. सोनू अग्रवाल एवं देवेंद्र रावत ने रैली को संबोधित किया।
फोटो युक्त मतदाता सूची का हुआ अंतिम प्रकाशन
प्रदेश में मतदाताओं की संख्या 5 करोड़ 36 लाख 17 हजार 266
मुरैना 06 जनवरी 2022/भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2022 को 1 जनवरी 2022 अर्हता तिथि के मान से कार्यक्रम अनुसार फोटो युक्त मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 5 जनवरी 2022 को किया गया। प्रारूप प्रकाशन 1 नवंबर 2021 के समय प्रदेश की सभी 230 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 5 करोड़ 31 हजार मतदाता के नाम दर्ज थे। पुनरीक्षण के दौरान 11 लाख 30 हजार नए मतदाता जोड़े गए और 6 लाख 7 हजार मतदाताओं के नाम मृत्यु, स्थान परिवर्तन, दोहरे पंजीकरण इत्यादि के कारण हटाए गए है। इस प्रकार कुल 5.23 लाख मतदाताओं की बढ़ोतरी हुई है, जो प्रारूप प्रकाशित मतदाताओं का 1ः है।
प्रदेश में अंतिम प्रकाशन के समय कुल 5 करोड़ 36 लाख 17 हजार 266 मतदाता है। इनमें 2 करोड़ 77 लाख 89 हजार 621 पुरूष, 2 करोड़ 58 हजार 26 हजार 293 महिला एवं 1352 थर्ड जेण्डर है। प्रदेश की जनसंख्या लिंग अनुपात 931 की तुलना में मतदाताओं का लिंग अनुपात 929 है। इसी प्रकार कुल सर्विस मतदाता 76 हजार 229 है। प्रदेश का मतदाताओं का जनसंख्या पर अनुपात 62.76 प्रतिशत है। आज की स्थिति में कुल 64,634 मतदान केन्द्र स्थापित है।
अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राजेश कुमार कौल ने बताया कि 5 जनवरी 2022 को प्रकाशित अंतिम मतदाता सूची का निरूशुल्क वितरण समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा किया गया है। साथ ही प्रत्येक मतदान केन्द्र पर बूथ लेवल अधिकारियों के पास भी सूची उपलब्ध कराई गई। इसके अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की वेबसाइट ढीजजचरू//बमवउंकीलंचतंकमे.दपब.पद/झ पर भी अंतिम प्रकाशित मतदाता सूची की फोटो रहित सूचियाँ उपलब्ध है। कोई भी व्यक्ति इन सूचियों में अथवा सर्च इंजन के माध्यम से अपना नाम देख सकता है। इच्छुक व्यक्ति इन मतदाता सूचियों की फोटो रहित पीडीएफ 100 रूपये प्रति विधानसभा के दर से भी मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से अथवा जिला निर्वाचन कार्यालय से भी प्राप्त कर सकते है।
आज विद्युत बंद रहेगी
मुरैना 06 जनवरी 2022/ विद्युत मंडल के उपमहाप्रबंधक ने बताया कि 11 केव्ही लाइनों पर प्रोजेक्ट एवं रख-रखाव कार्य होने के कारण 07 जनवरी 2022 को प्रातः 8.30 से दोपहर 1 बजे तक 11 केव्ही रविदास नगर फीडर से संबंधित उपभोक्ताओं की विद्युत सप्लाई बंद रहेगी।
’’आजादी का अमृत महोत्सव’’ भारत पर्व के नोडल अधिकारी जिला पंचायत के सीईओ
मुरैना 06 जनवरी 2022/ मध्यप्रदेश शासन संस्कृति विभाग भोपाल के आदेशानुसार गणतंत्र दिवस के अवसर पर ’’आजादी का अमृत महोत्सव’’ भारत पर्व का कार्य आयोजित किया जाना है। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी कलेक्टर श्री बी.कार्तिकेयन ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री रोशन कुमार सिंह को अधिकृत किया है।
पशुपालन, डेयरी एवं मत्स्य पालन केसीसी हेतु साप्ताहिक जिला स्तरीय शिविर आज
मुरैना 06 जनवरी 2022/ अग्रणी बैंक के प्रबंधक श्री एनके मंगल ने बताया कि वित्त मंत्रालय, वित्तीय सेवाऐं, विभाग एवं राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति भोपाल के निर्देशानुसार प्रत्येक शुक्रवार को साप्ताहिक शिविर का आयोजन किया जाना है। आदेश के अनुपालन में शिविर में पशुपालन, डेयरी एवं मत्स्य पालन केसीसी हेतु जिला स्तरीय शिविर आयोजित किया जायेगा। शिविर का आयोजन 7 जनवरी 2022 को अपरान्ह 3 बजे पशु चिकित्सालय मुरैना में होगा।
(खुशियां की दस्तां)
निसार खांन के घुटने आयुष्मान योजना से हुये दुरूस्त
मुरैना 06 जनवरी 2022/ जौरा विकासखण्ड के झिरेना निवासी श्री निसार पुत्र मुस्ताक खांन के घुटने एक्सीडेन्ट में डेमिज हो चुके थे। निसार खांन के पास इतने पैसे नहीं थे कि वे पैसे देकर घुटनों को दुरूस्त करा सकते। उनके लिये आयुष्मान योजना वरदान साबित हुई और बिना पैसों में निसार खांन के घुटने दुरूस्त हुये।
निसार खांन ने बताया कि मैं बेलदारी करके अपने परिवार का गुजर-बसर करता था, मेरे अलावा परिवार में 6 सदस्य थे। उनका पालन-पोषण भी मेरी बेलदारी के आने वाले पैसों से चलता था। जब एक्सीडेन्ट हुआ तब मेरे घुटने डेमिज हो गये, इस परिस्थितियों में ईलाज तो दूर की बात, खाने के लिये पूरा परिवार मुहताज हो गया। मजबूरी मैं ईलाज मेरा जरूरी था, परंतु साहूकार भी हम जैसे बेलदारों को मदद नहीं कर पा रहे थे। इतने में मुझे बताया गया कि जिला चिकित्सालय में आयुष्मान योजना मुख्यमंत्री द्वारा चलाई जा रही है, जिसमें 5 लाख रूपये तक का ईलाज एक वर्ष में चिन्हित निजी नर्सिंग होम में भी मिलता है। निसार खांन ने तत्काल जिला चिकित्सालय पहुंचकर आयुष्मान कार्ड बनवाया। आयुष्मान कार्ड बनते ही डॉ. विनोद गुप्ता ने मेरे घुटनों का ईलाज प्रारंभ किया, दवाईयां भी निःशुल्क मुझे प्रदान की। 3 दिसम्बर को मेरे घुटनों का ऑपरेशन किया गया। कुछ समय बाद मैं धीरे-धीरे पैरो से चलने लगा, मुझे किसी साहूकार से कर्ज नहीं लेना पड़ा। अब मैं पूरी तरह से चल-फिर लेता हूं। अपने परिवार की गुजर-बसर भी अब करने लगूंगा। मेरी गरीबी में मेरे लिये आयुष्मान योजना वरदान बनी। मैं प्रदेश सरकार को धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने हम जैसे गरीब लोगों को आयुष्मान योजना का लाभ देकर हमारे परिवार को कर्ज लेने से बचा लिया।
डी.डी.शाक्यवार
चंबल संभाग में कोविड-19 से 154 लोगों की हुई मृत्यु पर उनके परिजनों को 50-50 हजार रूपये की अनुग्रह राशि बैंक खातों में डाली
मुरैना 06 जनवरी 2022/ चंबल संभाग में कोविड-19 से 154 लोंगो की हुई मृत्यु पर 77 लाख रूपये की अनुग्रह राशि संबंधित कलेक्टरों द्वारा मृतक परिजनों के खातों में डाली गई है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कलेक्टरों को दिये गये निर्देशों पर यह कार्यवाही कलेक्टरों द्वारा तत्परता के साथ की है।
मुरैना जिला कलेक्टर श्री बी.कार्तिकेयन ने बताया कि जिले में कोविड-19 से मृतक 110 लोगों में से दो लोगों के किन्ही कारणों से अनुग्रह राशि स्वीकृत नहीं हुई है। शेष 108 मृतकजनों के परिजनों को 50-50 हजार रूपये की राशि कुल 54 लाख रूपये उनके खातों में जमा कराई गई है।
भिण्ड कलेक्टर श्री सतीश कुमार एस ने बताया कि जिले में कोविड संक्रमण से हुई 41 लोगों की मृत्यु में से 4 लोगों के परिजनों को किन्ही कारणों राशि स्वीकृत नहीं की गई है। शेष 37 परिवारों को 50-50 हजार रूपये के मान से कुल 18 लाख 50 हजार रूपये की अनुग्रह राशि उनके खातों में डाली गई है। उनमें मृतक गायत्री नगर निवासी सतीश शुक्ला, वार्ड न. 14 जैन कॉलोनी मालनपुर निवासी मुन्नालाल माखनलाल, सदर बाजार गोरमी निवासी सुर्योदय दीक्षित, बीटीआई रोड़ भिण्ड निवासी सुनीता बाई, वार्ड न. 30 सुभाष नगर भिण्ड निवासी अजर खान, अमरसिंह का पुरा मेहगांव निवासी रामदास बेनीविलास, कनावर रोड़ ऊमरी निवासी रामलाल बलदेव, ग्राम मसूरी अटेर जिला भिण्ड निवासी सालिगराम मनीराम, सीतानगर भिण्ड श्रीमती बिटिया देवी रामनरेश, ग्राम पिपरौली मेहगांव निवासी श्याम पुरूषोत्तम कुशवाह, वार्ड न. 08 भिण्ड निवासी आशुतोष सूरज नारायण, बिजपुरी भिण्ड निवासी श्रीमती संतोषी ज्ञान सिंह, चिलोंगा अटेर निवासी रामसेवक जगदम्बा, मेहगांव निवासी श्रीमती अंगूरी रामदत्त, मछण्ड निवासी मानपाल अशर्फीलाल, ऊमरी निवासी महेश नारायण कैलाशनारायण, वार्ड नंबर 4 डाक बंगला के सामने पोरसा मार्ग गोरमी निवासी अरविन्द सिंह, कृष्णा टॉकीज भिण्ड निवासी अचल कुमार बाजपेयी, रेखा नगर निवासी श्रीमती इंदू देवी, बिजपुरी मोड़ के सामने भिण्ड निवासी शंकर सिंह भदौरिया, चिलोंगा निवासी आशीष शर्मा, पुरानी बस्ती निवासी गजेन्द्र सिंह, वार्ड नंबर 12 निवासी बलदेव सिंह कुशवाह, कोटकुंआ गोहद निवासी श्रीमती पुष्पादेवी, वार्ड नंबर 12 फूप निवासी राजेश कुमार जैन, मातादीन का पुरा भिण्ड निवासी अरूण कुमार, भारौली रोड़ निवासी श्रीमती मुन्नी देवी, वार्ड नंबर 19 निवासी राकेश शर्मा, जैतपुर निवासी केदार सिंह, कन्हई का पुरा निवासी हीरालाल, पढ़ौरा निवासी श्रीमती गिरिजा देवी, वार्ड नंबर 6 मिहोना निवासी वेदमित्र, महावीर गंज भिण्ड निवासी विकास शर्मा, महादेव गली मेहगांव निवासी भगवतीप्रसाद, गोपाल डेयरी के पास पास निवासी केशवदयाल, सुंदरपरा निवासी श्रीमती सुमन, वार्ड नंबर 10 मेहगांव निवासी श्रीमती बीना कुमारी के परिजनों के खातों में 50-50 हजार रूपये की राशि डाली गई है।
इसी तरह अम्बेडकर नगर भिण्ड निवासी श्रीमती मूलादेवी, रौन तहसील भिण्ड निवासी हरिओम शर्मा, चरथर भिण्ड निवासी श्रीमती उर्मिला देवी और दर्पण कॉलोनी भिण्ड निवासी रूस्तम सिंह के आवेदन किन्हीं कारण बस अस्वीकृत पाये गये।
श्योपुर कलेक्टर श्री शिवम वर्मा ने बताया कि कोविड-19 से मृत्यु होने पर 09 प्रकरण में मृतकों के परिजनों को 04 लाख 50 हजार रूपये की अनुग्रह राशि स्वीकृत की है। प्रत्येक परिजन को 50-50 हजार रुपए की राशि उनके बैंक खातों में जारी कर दी गई है।
कलेक्टर श्री शिवम वर्मा द्वारा जारी आदेश के अनुसार जिन लोगों को कोविड-19 के तहत अनुग्रह राशि प्रदाय की गई है, उनमें आमेठ निवासी श्रीमती मनीषा शर्मा को उनके पति स्व. श्री अखिलेश शर्मा की मृत्यु होने पर, श्योपुर के वार्ड 15 निवासी श्रीमती कलाबाई को उनके पति स्व. श्री रमेश की मृत्यु होने पर, वार्ड क्र. 10 श्योपुर निवासी श्री जगदीश प्रसाद बंसल को उनकी पत्नि स्व. श्रीमती राधा बंसल की मृत्यु होने पर, वार्ड क्र. 10 श्योपुर निवासी श्री सुरेन्द्र सिंह को उनकी पत्नि स्व. श्रीमती गुरूमीत कौर की मृत्यु होने पर, छीताखेडली निवासी श्री कल्लाराम को उनकी पत्नि स्व. श्रीमती कैलाशीबाई की मृत्यु होने पर, ग्राम रन्नौद निवासी श्रीमती कैलाशीबाई को उनके पति स्व. श्री शंकरलाल मीणा की मृत्यु होने पर, वार्ड क्र. 10 श्योपुर निवासी श्रीमती शांति शर्मा को उनके पति स्व. श्री लक्ष्मीनारायण शर्मा की मृत्यु होने पर, वार्ड क्र. 11 श्योपुर निवासी श्री सूरजप्रकाश गुप्ता को उनकी पत्नि स्व. श्रीमती मंजू गुप्ता की मृत्यु होने पर तथा वार्ड क्र. 11 श्योपुर निवासी श्रीमती रूकमणी जैन को उनके पति स्व. श्री सुर्यप्रकाश जैन की मृत्यु होने पर 50-50 हजार रुपए की अनुग्रह राशि स्वीकृत करते हुए उनके बैंक खातों में जारी कर दी गई है।
सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा बैठक आज
मुरैना 06 जनवरी 2022/ कलेक्टर श्री बी.कार्तिकेयन की अध्यक्षता में 7 जनवरी 2022 को सुबह 11 बजे सीएम हेल्पलाइन की बैठक आयोजित की गई है। जिसमें दिसम्बर 2021 माह की लंबित शिकायते एवं 100 दिवस से अधिक समय से लंबित शिकायतों की समीक्षा की जाएगी।
बैठक में नगर निगम कमिश्नर, पीओ डूडा, समस्त जनपद सीईओ, खाद्य नियंत्रक, सभी जेएसओ, ईपीएचई, एसईएमपीईव्ही, डीईओ, डीपीसी अतिरिक्त सीईओ, एलडीएम, डीपीओ (डब्ल्यूआरडी), लेबर ऑफीसर, ई-डब्ल्यूआरडी, कृषि, उपसंचालक वैटनरी, डीपीओ (प्लानिंग), प्राचार्य हायर एजुकेशन, डीआरसीएस बैठक में गूगल मीट से जुड़ना सुनिश्चित करेंगे।
एन्टी माफिया अभियान के तहत हुई कार्यवाही
बुलेट गैंग के सरगना के घर पर चला बुलडोजर
मुरैना 06 जनवरी 2022/मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशन पर मध्यप्रदेश में चलाये जा रहे एन्टी माफिया अभियान के अतंर्गत चंबल संभाग के श्योपुर में एन्टी माफिया अभियान के तहत कार्यवाही हुई है। श्योपुर कलेक्टर श्री शिवम वर्मा ने बताया कि अपराधी एवं माफियों के विरूद्ध की जा रही कडी कार्यवाही के क्रम में गुरूवार को एन्टी माफिया अभियान के तहत धारा 248 के तहत बुलेट गैंग के सरगना सादिक उर्फ कटोली के इस्लामपुरा मंडी के पीछे स्थित घर को बुलडोजर चलाकर तोड़ने की कार्यवाही की गई। अपराधी सादिक उर्फ कटोली मर्डर, ब्लैकमेलिंग और बसों में आगजनी के मामले में फरार चल रहा है। फरार आरोपी पर पुलिस की ओर से भी 10 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया हुआ है। कलेक्टर श्री शिवम वर्मा द्वारा तहसीलदार श्री संजय जैन को नगरपालिका एवं पुलिस अमले के साथ मौके पर भेजकर धारा 248 के तहत सरकारी भूमि पर बनाये गये अपराधी के मकान को तोड़ने की कार्यवाही की गई है।
कराहल क्षेत्र के ग्राम भैरूपुरा के 11 हितग्राहियों के खाते में राशि प्रदाय
56 हितग्राहियों के खातों में राशि डालने की कार्यवाही जारी
समय पर राशि नहीं डालने वाले अमले पर होगी कार्यवाही
मुरैना 06 जनवरी 2022/ चंबल संभाग के आदिवासी ब्लॉक कराहल में अगस्त 2021 में हुई अतिवृष्टि के मामले को श्योपुर कलेक्टर श्री शिवम वर्मा ने गुरूवार को गंभीरता से लिया।
उल्लेखनीय है कि 6 जनवरी को एक दैनिक समाचार पत्र में भैरूपुरा में हुई अतिवृष्टि से आदिवासियों को मुआवजा राशि नहीं मिली शीर्षक से समाचार प्रकाशित हुआ था। जिसे कलेक्टर श्री शिवम वर्मा ने पूरी गंभीरता से लेते हुये प्रभावित किसानों के नुकसान की समीक्षा कराई। इसमें पाया गया कि 11 किसानों के खातों में मुआवजा की राशि प्रदाय की जा चुकी है। कलेक्टर ने बताया कि 56 हितग्राहियों के गलत खाते होने के कारण राशि नहीं पहुंच पाई थी, उनके खाते सही कराकर पुनः मुआवजा राशि डालने की कार्यवाही जारी है। कलेक्टर ने यह भी कहा कि जिनके द्वारा खातों में राशि डालने में लापरवाही बरती गई है, उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जा रही है। एसडीएम श्री लोकेन्द्र सरल ने अगस्त 2021 में अतिवृष्टि होने के पश्चात् किसानों के हुये नुकसान की राशि डालने की कार्यवाही प्रारंभ की थी।
कोरोना को लेकर जागरूकता अभियान निरंतर जारी
बगैर मास्क के बैठक में नो एन्ट्री
मुरैना 06 जनवरी 2022/चंबल संभाग के श्योपुर कलेक्टर श्री शिवम वर्मा के निर्देशन में कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं उपायों को लेकर निरंतर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसके अलावा 15 से 18 वर्ष आयुवर्ग के किशोरवय छात्र-छात्राओं को टीका लगाने का कार्य भी जारी है। कोविड-19 अनुकूल व्यवहार अपनाने के लिए प्रतिबंधात्मक आदेश भी जारी किये गये है। इसके अलावा कलेक्टर श्री शिवम वर्मा ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष सहित अन्य स्थानों पर होने वाली सभी बैठकों एवं कार्यक्रमों में प्रत्येक अधिकारी, कर्मचारी को मास्क लगाने के निर्देश दिये है। बगैर मास्क के अधिकारियो की बैठक में नो एन्ट्री के निर्देश दिये गये है।
कलेक्टर श्री शिवम वर्मा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय क्राईसिस मैनेजमेंट गु्रप की बैठक आयोजित की जा चुकी है तथा गु्रप के सदस्यों के साथ जिला चिकित्सालय, स्कूलों एवं शहर के मुख्य बाजारों में जागरूकता हेतु अभियान चलाया गया है। लोगों को मास्क लगाने एवं सोशल डिस्टेसिंग के लिए निरंतर समझाइश दी जा रही है। राष्ट्रीय सेवा योजना वॉलेटियर द्वारा भी कोरोना को लेकर जागरूकता रैली आयोजित की गई है। कलेक्टर श्री शिवम वर्मा के निर्देश पर एसडीएम श्री लोकेन्द्र सरल द्वारा गत दिनों श्योपुर शहर में कोरोना गाइडलाइन का पालन नही करने वाले दो दुकानदारों के विरूद्ध उनकी दुकानें शील्ड करने की कार्यवाही की गई है। बडौदा नगर में भी तहसीलदार श्रीमती अमिता तोमर द्वारा कोविड-19 के निर्देशों का पालन नही करने पर एक प्रायवेट क्लीनिक को शील्ड किया गया है। मास्क नही लगाने वाले नागरिकों पर भी चालानी कार्यवाही कर 03 हजार रूपयें से अधिक जुर्माने की राशि वसूली गई है। इसके अलावा धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश भी जारी किये गये है।
गोहरा में पशु स्वास्थ्य शिविर आयोजित
मुरैना 06 जनवरी 2022/चंबल संभाग के श्योपुर जिले के विजयपुर विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम पंचायत गोहरा में पशु चिकित्सा विभाग द्वारा पशु स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। उपसंचालक पशु चिकित्सा विभाग डॉ सुभाषबाबू दौहरे ने बताया कि गोहरा में पशु चिकित्सकों डॉ धनश्याम गहलोद, डॉ महेश सिसौदिया एवं डॉ सचिन उपाध्याय की टीम द्वारा पशु पालको के घर-घर जाकर जांच की गई है तथा आज भी ग्राम गोहर में पशुओ के उपचार एवं जांच हेतु स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया है।
उपसंचालक पशु चिकित्सा डॉ. सुभाषबाबू दौहरे ने बताया कि जांच टीम से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार ग्राम गोहर में शीत लहर की वजह से कुछ पशुओं में निमोनिया का असर दिखाई दिया है। इसके अलावा लूसन खाने की वजह से भी पशुओ में बीमारी हुई है। जिसकी रोकथाम के लिए उपचार किया जा रहा है। पशु चिकित्सा विभाग विजयपुर के चिकित्सक लगातार भ्रमण कर बीमार पशुओ का उपचार कर रहे है। आज गुरूवार को भी गांव में स्वास्थ्य शिविर लगाया गया है। उन्होने बताया कि अभी तक दो पशुओं की मृत्यु की पुष्टि हुई है।