आल इंडिया सैन जी महासंघ ट्रस्ट की 87वीं बैठक वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से संपन्न हुई
संचालन राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष गिरधारी लाल सैन ने किया
भोपाल। रविवार को आल इंडिया सैन जी महासंघ ट्रस्ट की 87वीं बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेन्द्र सैन जी की अध्यक्षता में वीडियो कांफ्रेंस द्वारा हुई जिसका संचालन राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष गिरधारी लाल सैन ने किया। बैठक में बांधवगढ़ में सैन जी महाराज का भव्य मंदिर बनाने तथा मंदिर निर्माण में आने वाली बाधाओं को दूर पर करने विस्तार से चर्चा हुई।
इस अवसर पर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने विचार रखते हुए कहा कि सैन समाज का इतिहास बलिदान और त्याग का गौरवपूर्ण इतिहास रहा है तथा सैन समाज ने अनैको अवसर पर समाज स्वयं के प्राण संकट में डालकर राजघरानों की रक्षा की है आप सब एकजुट रहते हुए लोकतंत्र की रक्षा हेतु सच्चाई का साथ दें मै स्वयं तथा मेरी पार्टी सदैव आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर आपके हक दिलाने के लिए पूरा साथ देगी।
इस अवसर पर पूर्व केशकला बोर्ड मध्य प्रदेश के अध्यक्ष नंदकिशोर वर्मा ने बताया कि शिवराज सिंह की सरकार ने संत सैन जी महाराज जी का भव्य मंदिर बनाने के लिए दो एकड़ जमीन तथा तीन करोड़ रुपए का एलान किया परंतु कुछ तथाकथित सैन समाज नेताओं की मनमानी के कारण इस नेक काम में रुकावट डाली गई जिसकी हम घोर निन्दा करते हैं और सैन समाज के समाज सवियों पर यह निर्णय छोड़ते है की सब मिलकर सही गलत की पहचान कर सच्चे समाज सावियों को इस पुनीत कार्य की कमान सौंपकर सैन समाज के गौरव संत सैन जी महाराज के मंदिर निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं
राष्ट्रीय प्रभारी महासचिव मनमोहन सिंह सैन ने कहा कि जो भी व्यक्ति सैनजी महाराज के मंदिर बनाने में रुकावट पैदा करेगा हम सब मिलकर समाज के सामने उसे बेनकाब करते हुए समाज से बहिस्कृत करने का कार्य करेंगे तथा यदि जरूरत पड़ी तो कानूनी कार्यवाही करने से गुरेज नहीं करेंगे
राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र कुमार सैन ने कहा कि इस पुनीत कार्य में सभी सैन समाज बंधुओं को एक मंच पर आना पड़ेगा तथा ऑल इंडिया सैन जी महासंघ ट्रस्ट इस कार्य के लिए हर उस बंधु एवम संगठन का स्वागत करता है जो निस्वार्थ भाव से समाज की सेवा करना चाहता है
राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष गिरधारीलाल सैन ने इस कार्य के लिए एक समन्वय सिमिती बनाने का सुझाव दिया जिस पर सभी उपस्थित समाज सेवी सहमत थे
रामबाबू श्रीवास ने कहा कि आज का सैन समाज जागरूक हो चुका है तथा सही गलत को पहचानता है अब धोखेबाज लोगो के झांसे में आने वाली नहीं है जो सैन समाज की सच्ची सेवा करेगा वही समाज का नेता भी रहेगा
ट्रस्ट के राष्ट्रीय संस्थापक एम. एस.ठाकुर ने कहा कि जब तक सभी के अंदर सहयोग की भावना विकसित नहीं होगी तब तक समाज का शोषण होता रहेगा आप सबसे निवेदन है की सब मिलकर किसी एक मोहल्ले अथवा गांव में एक साथ अधिक से अधिक निवास करेंगे तो सभी राजनीतिक दल भी आपको तवज्जो देने में कोताही नहीं बरतेंगे
सुरेश चंद्र शर्मा ने कहा कि सभी कॉविड से अपना बचाव करते हुए सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन अवश्य करें
इस अवसार पर सर्व श्री राजबहादुर वर्मा,श्री मति सुमन श्रीवास्तव,प्रेमलता,राजकुमार गवली,रमेश पायलट, बालकृष्ण सागर, अनिल दत्त शास्त्री,विजय कुमार सैन,महेश वर्मा, रविंद्र बोरनारे,सौरव सैन,सविता, मनोहर कोंडे ,कमलेश सैन,परवेश सैन,राजेंद्र कुमार, लक्ष्मण सैन अशोक कुमार सैनआदि ने विचार व्यक्त किए।