स्व-सहायता समूहों को घर बैठे राशि निकासी एवं जमा की सुविधा का सफल परीक्षण किया गया




मुरैना 01 जनवरी 2022/ मध्यप्रदेश डे राज्य ग्रामीण आजीविक मिशन जिला पंचायत मुरैना, बेसिक्स संस्था द्वारा शुक्रवार को विकासखण्ड मुरैना में मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक द्वारा खेडामेवदा के स्व-सहायता समूहों के अध्यक्ष, सचिव को ड्यूल ऑथेंटिशियन व्यवस्था के अंतर्गत मेपड किया गया। जिसमें अध्यक्ष, सचिव के आधार लिंक को प्रमाणित कर समस्त समूह की आहरण एवं जमा व्यवस्था के लिये बैंक खातों से लिंक किया है। जो अब घर बैठे बीसी द्वारा गांव में ही राशि जमा, निकासी हेतु सफलतापूर्वक अधिकृत किया गया है। अब अपने समस्त आरंभिक कार्य कर सकेंगे।

इसके लिए बेसिक्स संस्था की श्रीमती शशि सिंह, जिला परियोजना प्रबन्धक श्री दिनेश सिंह तोमर, बैंक शाखा प्रबंधक, विकासखण्ड समन्वयक श्री हरिओम राव, श्री रवि सिंह सिकरवार, समूह की अध्यक्ष श्रीमती सीता दीदी उपस्थित थीं। यह मुरैना  जिला का प्रथम स्व-सहायता समूह है, जिसको सुविधा आरम्भ हुई है। अब शेष 6 हजार समूहों को भी इसी सुविधा से जोड़ा जायेगा। इसके लिए चामुंडा मां स्व-सहायता समूह की श्रीमती सीता दीदी, श्रीमती रुबिया दीदी, ग्राम की तरफ से श्री श्याम लाल ने आजीविका मिशन और कलेक्टर श्री बी.कार्तिकेयन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोशन कुमार सिंह का आभार व्यक्त किया।

रोजगार दिवस अभियान एवं मनरेगा की देवारण्य योजना पर कार्यशाला संपन्न 




मुरैना 01 जनवरी 2022/समस्त आजीविका मिशन मुरैना के ब्लॉक स्टाफ एवं  सीएलएफ पदाधिकारियों को सूक्ष्मता से समझाईश दी गई कि गेप, मिस इंट्री पर प्रत्येक मेम्बरवार, बैंकवार पेंडेंसी और अन्य तकनिकी विषयों पर तत्काल कार्यवाही करवाई गई। शेष पर प्रतिदिन के लिए लक्ष्य पूर्ण कार्य के लिए सचेत किया।

इसमे प्रमुख रूप से मनरेगा के पीओ श्री तिलक सिंह द्वारा देवरण्य उपयोजना के सम्बंध में बताया कि इस योजना के तहत समस्त संकुल स्तरीय संघो में से प्रत्येक विकासखण्डों में एक-एक संकुल स्तरीय परिसंघ को क्रियान्वयन एजेंसी बनाया जाना है। कम से कम 25 एकड़ में औषधीय पौधों की खेती कर उसे विकसित कर व्यवसायिक उपयोग हेतु तैयार कर लाभ लेंगे। जिसमे मुख्यतः मनरेगा व आजीविका मिशन संयुक्त रूप से कार्य करेंगे। रोजगार दिवस अभियान में समस्त ब्लॉकों के 652 समूहों को 9 करोड़ रुपये का सीसीएल और 500 हितग्राहियों को मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना के ऋण वितरण में लक्षित किया गया है। कार्यशाला में श्री वीरेश सिंह भदौरिय, श्री धर्मेंद्र करोरिया, श्री उमेश राजौरिया, श्री विमलकुमार सिंह, युवा सलाहकार श्री सचिन धोटे, श्री जगदीश, विकासखण्ड प्रबंधक श्री द्वारिका प्रसाद धाकड़, श्री राघवेंद्र सिंह, श्री सुरजीत सिंह, श्री दिवाकर शर्मा, श्री अमित सिंह, श्री तपन मिश्रा, जगदीश सिंह सहित अन्य समस्त ब्लॉक और जिला स्टाफ एवं आदर्श सीएलएफ की अध्यक्षगण भी उपस्थित थीं। 

आज विद्युत बंद रहेगी 

मुरैना 01 जनवरी 2022/ विद्युत मंडल के उपमहाप्रबंधक ने बताया कि 11 केव्ही लाइनों पर प्रोजेक्ट एवं रख-रखाव कार्य होने के कारण 02 जनवरी 2022 को प्रातः 8.30 से दोपहर 1 बजे तक 11 केव्ही गोटियापुरा फीडर से संबंधित उपभोक्ताओं की विद्युत सप्लाई बंद रहेगी।  

सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया द्वारा विशेष अभियान 

मुरैना 01 जनवरी 2022/ मध्यप्रदेश डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा कलेक्टर श्री बी.कार्तिकेयन के निर्देशन में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोशन कुमार सिंह के मार्गदर्शन में सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया की समस्त 15 बैंको ने लगातार 23 से 26 दिसम्बर 2021 तक जिला अग्रणी जिला प्रबन्धक श्री एनके मंगल और आजीविका मिशन के समस्त जिला प्रबन्धक, युवा सलाहकार, ब्लॉक प्रबन्धक, सहायक ब्लॉक प्रबन्धक, ब्लॉक समन्वयक, बैंक सखी, सीआरपी, सीएलएफ के  पदाधिकारी एवं अन्य सहयोगियों के प्रयासों से कार्य किया गया।

पोर्टल की तकनिकी कमी के कारण फाइल अपलोड नहीं हो पा रही थी। लक्ष्य के लिए अभियान के बाद भी प्रगति लाई जाना शेष है। फिर भी सभी की मेहनत रही। हम सकारात्मक प्रयासों के साथ इस तरह के अभियान के लिए सदैव समर्पित रहेंगे।

समुदाय की भागीदारी बढ़ाने ष्अडॉप्ट एन आँगनवाड़ीश्श् कार्यक्रम प्रारंभ

मुरैना 01 जनवरी 2022/प्रदेश में आँगनवाड़ी केन्द्रों को सुदृढ़ करने के लिये समुदाय की भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से ष्अडॉप्ट एन आँगनवाड़ीश्श् कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है। कार्यक्रम में आँगनवाड़ी केन्द्रों को अपनाने के लिये जन-प्रतिनिधि, शासकीय कर्मी, सामाजिक कार्यकर्ता, सामाजिक संगठन, गैर-शासकीय संस्थाएँ, औद्योगिक संस्थाएँ और अन्य संगठन अधो-संरचना, आँगनवाड़ी संचालन, पोषण सुधार आदि गतिविधियों में सहयोग कर सकते हैं।

आँगनवाड़ी केन्द्रों को अपनाने के लिये आँगनवाड़ी भवन एवं परिसर के लिये भूमि, आँगनवाड़ी भवन और कक्षों का निर्माण, पूर्व से निर्मित भवनों का सुधार, रंग-रोगन, पूर्व से निर्मित भवनों की बाउण्ड्री-वॉल का निर्माण, केन्द्र में हैण्ड-पम्प की स्थापना, बच्चों के लिये सुलभ शौचालय आदि के निर्माण में अपना सहयोग कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त आँगनवाड़ी संचालन में सहयोग के लिये आउटडोर एवं इंडोर खेल सामग्री का प्रदाय, बच्चों को यूनिफार्म उपलब्ध कराना तथा केन्द्र के संचालन में आवश्यक सामग्री जैसे पंखा, घड़ी, फर्नीचर, बर्तन आदि उपलब्ध करा सकते हैं। साथ ही जन-प्रतिनिधि बच्चों के पोषण सुधार के लिये आवश्यक वित्तीय अथवा पोषण सामग्री का प्रदाय, अति कम वजन वाले बच्चों को पोषण पुनर्वास केन्द्रों में भेजने के लिये आवश्यक सहयोग तथा उनके परिवार को आवश्यकतानुसार वित्तीय सहयोग अथवा सामग्री के रूप में सहायता प्रदान कर सकते हैं। आँगनवाड़ी केन्द्रों को अपनाने के लिये जिला स्तर पर जिला कलेक्टर को सहयोग राशि प्रदान की जा सकेगी। राशि, चेक अथवा बैंक ड्रॉफ्ट के रूप में ही स्वीकार की जायेगी।

आगामी वर्ष के लिये लोक अदालत आयोजन की तिथियाँ निर्धारित

मुरैना 01 जनवरी 2022/राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशानुसर वर्ष 2022 में समस्त न्यायालयों में आयोजित होने वाली लोक अदालतों के लिए कार्यक्रम और तिथियां निर्धारित की गयी है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वर्ष 2022 में 12 मार्च, 14 मई, 13 अगस्त व 12 नवंबर को लोक अदालतों का आयोजन किया जाएगा।  

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर