संजीवनी सीएलएफ को केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर ने आजीविका एक्सप्रेस की चाबी भेंट की



केन्द्रीय मंत्री ने हरी झण्डी दिखाकर आजीविका एक्सप्रेस को किया रवाना   

मुरैना 14 जनवरी 2022/केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने शुक्रवार को दिव्यांशी स्व-सहायता समूह पहाड़गढ़ को आजीविका एक्सप्रेस की चाबी भेंट की तथा आजीविका एक्सप्रेस को हरी झण्डी दिखाकर रवाना भी किया। इस अवसर पर जौरा विधायक श्री सूवेदार सिंह रजौधा, कलेक्टर श्री बी.कार्तिकेयन, जिला पंचायत के सीईओ श्री रोशन कुमार सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. योगेशपाल गुप्ता, नगर निगम कमिश्नर श्री संजीव कुमार जैन, आजीविका मिशन की ओर श्री दिनेश तोमर एवं समूह की अध्यक्ष उपस्थित थीं।                

विदित है कि सीएलएफ की अध्यक्षा ने बताया कि यह एक्सप्रेस को संचालित करने के लिये नाबार्ड द्वारा 5 लाख रूपये की राशि का अनुदान दिया गया है। शेष राशि समूह द्वारा लगाई गई है। यह आजीविका एक्सप्रेस सहरिया बाहुल्य क्षेत्र पहाडगढ़ के उन क्षेत्रों में प्रतिदिन पहुंचेगी, जिन क्षेत्रों में सहरिया परिवार के लोगों को वाहन सुविधा नहीं मिल पाती है। आजीविका एक्सप्रेस बहुत कम किराया लेकर सहरिया परिवारों को आवश्यकता के अनुसार बाजार लाना-ले जाने का कार्य करेगी। वहीं इसी सीएलएफ को शहद की सीएफसी के लिये 77 लाख का स्वीकृति पत्र दिया।

नाबार्ड से आजीविका मिशन मुरैना जनपद के संगम सीएलएफ को भी 5 लाख रूपये का अनुदान आजीविका मार्ट संचालित करने हेतु पुरानी कलेक्ट्रेट के लिये दिए है। जिसमे डीडीएम नाबार्ड भी उपस्थित थे।            

केंद्रीय मंत्री श्री तोमर की पहल रंग लाई : मुरैना में शनिमंदिर का होगा जीर्णोद्धार 

केंद्रीय मंत्री ने मंदिर के जीर्णोद्धार पर अधिकारियों से की चर्चा  



मुरैना 14 जनवरी 2022/ मुरैना जिले की ऐंती पर्वत स्थित विश्व प्रसिद्ध शनि देव मंदिर का कायाकल्प किया जाएगा। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री तथा क्षेत्रीय सांसद श्री नरेंद्र सिंह तोमर की पहल पर मुरैना जिला प्रशासन ने मंदिर को भव्य स्वरूप देने की तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस विश्व प्रसिद्ध शनिमंदिर के विकास के लिए शुक्रवार को शनिदेव पहुंचे। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री तोमर ने मंदिर के जीर्णोद्धार और विकास के संबंध में अधिकारियों से चर्चा की। बैठक में कलेक्टर श्री बी. कार्तिकेयन, जिला पंचायत के सीईओ श्री रोशन कुमार सिंह, एसडीएम, तहसीलदार श्री अजय शर्मा सहित सेवानिवृत्त पूर्व कलेक्टर श्री विनोद शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे।    

केंद्रीय मंत्री श्री तोमर चाहते हैं कि यह मंदिर धार्मिक और पर्यटन का एक बड़ा केंद्र बने। इसी को दृष्टिगत रखते हुए मंदिर के विकास की योजना बनाई गई है। शनि मंदिर में शनि परिक्रमा मार्ग के साथ ही शनि सरोवर और शनि कुंड का निर्माण किया जाएगा। मंदिर के विकास को दो हिस्सों में बांटा गया है। एक आंतरिक और दूसरा बाहरी विकास। आंतरिक विकास के तहत मंदिर परिसर में विकास होगा, जबकि बाहरी विकास के तहत परिक्रमा मार्ग का निर्माण किया जाएगा। जिसमे परिक्रमा मार्ग का केंद्रीय मंत्री श्री तोमर ने निरीक्षण भी किया। जहाँ इसके तहत बिजली सड़क कनेक्टिविटी के अलावा परिक्रमा मार्ग में जन सुविधाएं, दुकानें और खानपान की सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी, ताकि यहां आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को किसी तरह की परेशानी ना आए।

वर्तमान में शनि मंदिर के दो परिक्रमा मार्ग हैं। एक 6 किलोमीटर दायरे में है।  जबकि दूसरा परिक्रमा मार्ग 21 किलोमीटर लंबा है। परिक्रमा मार्गों का नए सिरे से निर्माण किया जा रहा है। 21 किलोमीटर लंबे परिक्रमा मार्ग में कुछ मंदिर भी है, जिनका भी जीर्णोद्धार किया जाएगा। परिक्रमा मार्ग के दोनों ओर पौधरोपण के कार्य को भी जीर्णोद्धार योजना में शामिल किया गया है। इस शनि मंदिर की गिनती देश के प्राचीन शनि मंदिरों में होती है। यही नहीं इस मंदिर का धार्मिक महत्व भी है, लेकिन बुनियादी सुविधाओं की कमी के कारण यहां आने वाले श्रद्धालुओं को तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसे देखते हुए केंद्रीय मंत्री ने मंदिर के जीर्णोद्धार का बीड़ा उठाया है।

सुभाष नगर के निवासी नौसाद अली की आरटीपीसीआर में रिपोर्ट निगेटिव 

मुरैना 14 जनवरी 2022/ 14 जनवरी को एक दैनिक समाचार पत्र में प्रकाशित खबर ’’5 साल की बच्ची सहित संक्रमित मिले कोरोना से मरने वालों के तीन परिजन, मकान मालिक भी पॉजिटिव शीर्षक से खबर प्रकाशित की गई थी।        

इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राकेश शर्मा द्वारा खण्डन करते हुये बताया कि सुभाष नगर निवासी मृतक नौसाद अली का स्वास्थ्य खराब होने के कारण जेएएच मेडीकल कॉलेज ग्वालियर में कोविड का एंटीजन टेस्ट किया था। जिसके एंटीजन पॉजिटिव आने पर पुष्टि करने हेतु आरटीपीसीआर टेस्ट कराया, जो राज्य शासन के दिशा-निर्देशों के अनुसार कोविड रिपोर्ट कन्फर्म मानी जाती है, आरटीपीसीआर टेस्ट निगेटिव रिपोर्ट नौसाद अली की प्राप्त हुई। मृतक को फैफड़ों संबंधी समस्या थी एवं खून की उल्टी हो रही थी। जिसके चलते मृतक नौसाद अली की मृत्यु हुई है न कि कोरोना के संक्रमण से।

गर्भधारण एवं प्रसव पूर्व निदान तकनिकी अधिनियम की बैठक आज 

मुरैना 14 जनवरी 2022/ पीसीपीएनडीटी एक्ट के अन्तर्गत क्रियान्वित तकनिकी केन्द्रों के पंजीयन, नवीनीकरण हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के कार्यालय में प्राप्त होने वाले आवेदनों पर जिला सलाहकार समिति की बैठक 15 जनवरी को अपरान्ह 2 बजे सीएमएचओ सभागार में आयोजित की गई है। 

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राकेश शर्मा ने बैठक में उपस्थित रहने का आग्रह किया है।       

कोरोना नियंत्रण के लिये नये दिशा-निर्देश के साथ प्रतिबंधात्मक आदेश लागू

31 जनवरी तक बंद रहेंगे कक्षा 1 से 12वीं तक के स्कूल और हॉस्टल, जुलूस और रैली प्रतिबंधित        

स्टेडियम की क्षमता के 50 प्रतिशत से अधिक उपस्थिति के आयोजन प्रतिबंधित

मुरैना 14 जनवरी 2022/राज्य शासन ने कोविड-19 के पॉजीटिव तथा एक्टिव प्रकरणों की संख्या में तेजी से बढ़ोत्तरी के दृष्टिगत नये दिशा-निर्देश जारी किये हैं। 

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा आज ली गई क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप्स की वर्चुअल बैठक में हुए विचार-विमर्श के तत्काल बाद अपर मुख्य सचिव गृह डॉ. राजेश राजौरा ने जारी किये प्रतिबंधात्मक आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर सभी कलेक्टर्स को उनका कड़ाई से पालन करने को कहा है।  

डॉ. राजौरा ने बताया कि कक्षा 1 से कक्षा 12 तक के समस्त स्कूल एवं हॉस्टल 31 जनवरी 2022 तक बंद रहेंगे। जनवरी 2022 में आयोजित होने वाली प्री-बोर्ड परीक्षाओं के संबंध में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा पृथक से आदेश जारी किए जाएंगे। सभी प्रकार के मेले (धार्मिक, व्यावसायिक), जिनमें जन-समूह एकत्रित होता है, प्रतिबंधित रहेंगे। समस्त रैली एवं जुलूस प्रतिबंधित रहेंगे। समस्त राजनैतिक, सांस्कृतिक, धार्मिक, सामाजिक, शैक्षणिक और मनोरंजन आदि के आयोजनों में 250 व्यक्तियों से अधिक की उपस्थिति प्रतिबंधित रहेगी। बंद हॉल में हॉल की क्षमता के 50 प्रतिशत से कम की उपस्थिति के ही आयोजन, कार्यक्रम आयोजित हो सकेंगे। खेलकूद संबंधी गतिविधियों के लिए स्टेडियम की क्षमता के 50 प्रतिशत से अधिक उपस्थिति के आयोजन प्रतिबंधित रहेंगे।  

डॉ. राजौरा ने बताया कि कोविड उपयुक्त व्यवहार का पालन अनिवार्य होगा। कोविड उपयुक्त व्यवहार जैसे मास्क का उपयोग, सोशल डिस्टेंसिंग आदि का पालन सुनिश्चित कराया जाए। मास्क नहीं लगाने वाले व्यक्तियों पर नियमानुसार जुर्माना वसूली की कार्यवाही की जाये।

(खुशियों की दास्तां)              

मुख्यमंत्री पथ विक्रेता योजना से लोंगश्री की जिंदगी में आई खुशहाली 



मुरैना 14 जनवरी 2022/मध्यप्रदेश में संचालित मुख्यमंत्री पथ विक्रेता योजना से श्रीमती लोंगश्री की जिन्दगी में खुशहाली आ गई है।                

जौरा जनपद पंचायत की उरहेरा ग्राम पंचायत निवासी श्रीमती लोंगश्री ने मुख्यमंत्री पथ विक्रेता योजना से 10 हजार रूपये प्राप्त करके अपने किराया व्यवसाय में दिन दुगनी-रात चौगुनी मेहनत करके अपने जीवन को खुशहाल बना लिया है। 

प्रदेश के मुखिया श्री शिवराज सिंह चौहान ने कोविड-19 के प्रथम लॉकडाउन में ऐसे फुटकर व्यवसायी, जिनके काम धंधे खत्म हो गये थे, उनके लिये मुख्यमंत्री पथ विक्रेता योजना शुरू की थी। जिसमे हाथ ठेला लगाने वाले लोगों को 10 हजार रूपये की राशि बिना व्याज के दी जाती है।  

इस योजना के तहत जिले के जौरा जनपद पंचायत में ग्रामीण पथ विक्रेता योजना में 1 हजार 709 हितग्राहियों को लाभ दिया है, उन्हीं में एक उरहेरा ग्राम पंचायत की श्रीमती लोंगश्री है, जिसके पति की आर्थिक स्थिति बेहद खराब थी, पति को क्षय रोग की बीमारी थी, चूंकि लोंगश्री स्वयं आजीविका मिशन अंतर्गत समूह से जुड़ी है। जिसकी बचत से इनका जीवन यापन हो रहा था। घर में विकट समस्याएं थी। लेकिन उसके बाद प्रदेश के मुखिया श्री शिवराज सिंह चौहान ने लोंगश्री के द्वारा भगवान से की गई प्रार्थना को सुन लिया हो और मुख्यमंत्री पथ विक्रेता योजना का शुभारंभ कर दिया, जिसके अंतर्गत लोंगश्री को 10 हजार रूपये की राशि बैंक से प्रदान की गई। जिससे लोंगश्री और उसके पति के द्वारा एक किराना की दुकान खोली गई। दुकान धीरे-धीरे बढ़ती गई और उनकी प्रतिदिन की आमदनी 200 से 300 रुपए तक होने लगी। जिस से इनकी आर्थिक दशा में सुधार दिखने लगा। अब परिवार में खुशियां ही खुशियां है।    

(खुशियों की दास्तां)             

समूह की महिलाएं कर रही है गांवों में करों की वसूली

मुरैना 14 जनवरी 2022/प्रदेश के मुखिया श्री शिवराज सिंह चौहान का एक ही सपना है कि प्रत्येक महिला आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर हो, इसी दिशा में जौरा जनपद में  ग्रामीण आजीविका मिशन के स्व-सहायता समूहों की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त किया जा रहा है। कभी कालीन निर्माण करने से, कभी मां की बगिया का निर्माण करके, कभी मास्क उत्पादन तो कभी नंदन फलोधान कार्य करके। आत्मनिर्भर हो रहीं है।   

इसी तरह अब जौरा की कुछ पंचायतों में प्राथमिक रूप से करां की वसूली की जा रही है। जिसमे सुमावली, अलापुर प्रमुख है। सुमावली में जलकर की वसूली जय बजरंग स्व-सहायता समूह के द्वारा की जा रही है। जौरा जनपद में इस वर्ष पोर्टल की रिपोर्ट के अनुरूप संपत्ति कर एक लाख 70 हजार 615 रूपये और स्वच्छता कर 60 हजार 114 रूपये और जलकर 11 हजार 606 रूपये वसूला है।  

गरीब परिवारों को पात्रता पर्ची के अनुसार खाद्यन्न का वितरण किया जा रहा है

जिला आपूर्ति नियंत्रक श्री बी एस तोमर ने वस्तु स्थिति से अवगत कराया

मुरैना 14 जनवरी 2022/ गरीब परिवारों को उनकी पात्रता पर्ची के अनुसार नियमित खाद्यान्न का वितरण किया जा रहा है। कुछ एक परिवार ऐसे है जिनके फिगर पीओएस मशीन में लगाने के बाद होते हैं ऐसी स्थिति में पात्र परिवार के सदस्य को नॉमिनी बनाते हुये खाद्यान्न प्रदाय किया जाता है। श्री तोमर ने बताया कि 5 जनवरी को एक दैनिक समाचार पत्र में प्रकाशित खबर को मिथ्या बताया है।

प्रकाशित खबर को लेकर जिला खाद्य नियंत्रक श्री तोमर ने वस्तु स्थिति बताते हुये कहा कि सुबरन सिंह दिव्यांग कैलारस के निवासी नही है बल्कि ग्राम बरेह विकासखण्ड अम्बाह के रहने वाले है। जिनकी पात्रता पर्ची माह नवम्बर 2021 में ही जारी हो चुकी है। जिसकी समग्र आईडी कमांक 38368706 है जो कि शासकीय उचित मूल्य दुकान बरह विकासखण्ड अम्बाह से राशन प्राप्त कर रहे है।  

श्री तोमर ने बताया कि अमर सिंह पुत्र लज्जाराम ग्राम जाफराबाद के निवासी है। इनके परिवार में 03 सदस्य है स्वयं अमर सिंह उनकी धर्मपत्नी एवं पुत्र है। श्री अमर सिंह एवं उनकी पत्नी की उम्र अधिक होने से पीओएस मशीन में फिंगर नही लगते है। जबकि उनका पुत्र मुम्बई शहर में रहता है। वर्तमान व्यवस्था अनुसार जब परिवार के सभी सदस्यों के फिंगर पीओएस मशीन में लगने के बाद असफल होते है तभी अन्य पात्र परिवार के सदस्य को नॉमिनी बनाते हुये खाद्यान्न प्रदाय कराया जाता है। चूंकि इनके पुत्र बाहर होने के कारण उनका फिंगर पीओएस मशीन में असफल नहीं हो पा रहा है ऐसी स्थिति में अमर सिंह को सलाह दी गई है कि वह अपने पुत्र का नाम पात्रता पर्ची से हटवा लें, जिससे की अन्य व्यक्ति को नॉमिनी बनाकर इनको खाद्यान्न प्रदाय कराया जा सकें। पोरसा के करसडा गांव निवासी श्री भूपेन्द्र सिंह की शिकायत का निराकरण पूर्व में ही किया जा चुका है इनको वर्तमान में नियमानुसार खाद्यान्न प्राप्त हो रहा है। मुरैना शहर के उत्तमपुरा निवासी जिस रामवेटी महिला का उल्लेख किया गया है जो कि वास्तविक रूप से ग्राम रंचौली विकासखण्ड मुरैना में निवास करती है। उसके द्वारा माह मई 2021 में शिकायत की थी जिसका परीक्षण करने पर पाया गया कि रामवेटी के नाम से समग्र परिवार आईडी कमांक 31037938 पर पात्रता पर्ची जारी है जिस पर एक सदस्य की पात्रता है और खाद्यान्न भी प्राप्त किया जा रहा है। लेकिन शिकायत कर्ता पात्रता से अधिक खाद्यान्न की मांग करती है जो कि नियमानुसार प्रदाय किया जाना सम्भव नही है। जौरा तहसील के सिकारीपुरा के निवासी उदय सिंह द्वारा की गई शिकायत का उल्लेख किया गया है जिसमें सरकारी हाई स्कूल में बच्चों को मध्यान्ह भोजन का गेहूँ नही बांटने की शिकायत की है। इस संबंध में स्थिति यह है कि शा.उ.मूल्य दुकान परसोटा के विरूद्ध एम.डी. एम. योजना का खाद्यान्न का गेहूँ न बांटने के संबंध में शिकायत प्राप्त हुई थी जिसके विरूद्ध अभियोजन की कार्यवाही करने हेतु अनुविभागीय अधिकारी जौरा द्वारा बी.आर.सी. पहाडगढ को पत्र लिख कर निर्देशित कर दिया गया है।       

यह कहना गलत है कि 07 तारीख को अन्न उत्सव के बाद एक या दो ही दुकान खोली जाती है। दुकानें पूरे माह खोली जाकर निर्धारित समय में राशन वितरण पात्र उपभोक्ताओं को किया जाता है। माह में शेष रहे उपभोक्ताओं के लिये शासन द्वारा पोर्टल। मच्क्ै च्वतजंस पर सी.एफ. का ऑप्शन दिया गया है, जिन्हें अगले महीने की 05 तारीख तक राशन दिया जा सकता है। यह कहना भी गलत है कि राशन सूची से राशन दुकानदार द्वारा नाम ही गायब कर दिया जाता है। यदि किसी उपभोक्ताओं को दुकान से अथवा दुकानदार से राशन लेने असुविधा हो उस परिस्थिति में अपनी इच्छानुसार किसी भी नजदीकी दुकान से पोर्टेबिलिटी के माध्यम से राशन प्राप्त करने की सुविधा दी गई है।  

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर