रघुराज कंषाना का मुरैना आगवन पर हुआ भव्य स्वागत
मुरैना। मध्यप्रदेश पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक वित्त एवं विकास निगम के अध्यक्ष बनाए जाने के बाद पहली बार मुरैना आए रघुराज सिंह कंषाना का शहर में भव्य स्वागत किया गया। शनिवार को दोपहर रेलवे स्टेशन पर हजारों की संख्या में पार्टी के नेता,कार्यकर्ता एवं उनके शुभचिंतक उनकी अगवानी करने पहुंचे,स्टेशन पर स्वागत के बाद शहर में रैली निकाली गई, रैली के दौरान श्री कंषाना ने भाजपा नेता स्व.जहार सिंह कक्का एवं अमर शहीद रामप्रसाद बिस्मिल की प्रतिमा पर जाकर माल्यार्पण किया ।
मध्यप्रदेश पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक वित्त एवं विकास निगम के नवनियुक्त अध्यक्ष रघुराज सिंह कंषाना भोपाल में पदभार ग्रहण करने के बाद के बाद शनिवार को दोपहर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस से पहली बार मुरैना पहुंचे। रेलवे स्टेशन पर भाजपा के जिलाध्यक्ष डॉ योगेशपाल गुप्ता, पूर्व जिलाध्यक्ष केदार सिंह यादव, भाजपा नेता श्रीबल्लभ दंडौतिया,देवीराम उपाध्याय, अरविंद सिकरवार, सोनू परमार, साधु राठौर, परवेश खान,हरिओम शर्मा, सहित कई नेता व कार्यकर्ताओं ने उनका पुष्पहारों से स्वागत किया। इसके बाद शहर की स्टेशन रोड हनुमान चौराहे, सदर बाजार होते हुए एमएस रोड पर उनकी रैली निकाली गई। रघुराज कंषाना के स्वागत हेतु शहर में कई जगह पर तोरण द्वार बनाए गए थे। रघुराज कंषाना पार्टी के अन्य नेताओं के साथ खुली जीप में सवार थे। रैली के दौरान हरेक तोरण द्वार पर पार्टी के लोगों ने उनका जोशीला स्वागत किया। इसके अलावा कुछ स्थानों पर उन्हें फलों व मिठाई से तोला भी गया। कुछ स्थानों पर उन्हें बड़े पुष्पहार पहनाए गए और आतिशबाजी भी की गई। शहर मेें उनका स्वागत करने वालों में धीरज शर्मा, मधु डण्डौतिया, दिलीप पिप्पल, दीपक गुप्ता, लकी दंडौतिया,दिलीप दंडौतिया,संजय शर्मा,नत्थी गुर्जर,माधव जाटव,भावना जालौन, रीना दंडौतिया आदि के नाम शामिल हैं।
रेस्टहाउस पर पीछे श्री कंषाना के निज कार्यालय पर मध्यप्रदेश पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक वित्त एवं विकास निगम के अध्यक्ष श्री कंषाना ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बरिष्ठ नेतृव द्वारा मुझे यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी बाला पद सौंपा है उसे में तन मन से निभाते हुए मध्यप्रदेश पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक वित्त एवं विकास निगम को अच्छा काम करके नई पहिचान दूँगा!
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष ने श्री कंषाना के सहज सरल स्वभाव एवं आसानी से उपलब्ध रहने की तारीफ करते हुए उनको बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।