एसडीएम ने किया जिला चिकित्सालय का निरीक्षण





व्यवस्थाएं देखी, मरीजो से की चर्चा

श्योपुर, । कलेक्टर श्री शिवम वर्मा के निर्देशन पर एसडीएम श्री लोकेन्द्र सरल ने जिला चिकित्सालय श्योपुर का निरीक्षण किया तथा ओपीडी की व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए मरीजो से चर्चा की। इस दौरान डीपीओ महिला बाल विकास श्री ओपी पाण्डेय, तहसीलदार श्री संजय जैन, सीएमओ नपा श्री बीडी कतरोलिया, एवं जिला चिकित्सालय के चिकित्सक और कर्मचारी उपस्थित थे। 

 एसडीएम श्री लोकेन्द्र सरल ने जिला चिकित्सालय में व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। साथ ही मरीजो को मिल रही सुविधाओ की मरीजों से चर्चा कर जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान चिकित्सको के बैठने की व्यवस्था, ओपीडी, लैब, दवाई वितरण और मरीजों के किये जा रहे उपचार की जानकारी चिकित्सको से प्राप्त की। 

 ज्ञातव्य रहे कि कलेक्टर श्री शिवम वर्मा द्वारा जिला चिकित्सालय श्योपुर के निरीक्षण के अंतर्गत चिकित्सालय की ओपीडी कक्ष में चिकित्सकों और कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने की दिशा में अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। जिसमें सीईओ जिला पंचायत श्री राजेश शुक्ल की शुक्रवार को, अपर कलेक्टर श्री टीएन सिंह की शनिवार को, एसडीएम श्री लोकेन्द्र सरल की सोमवार को, तहसीलदार श्री संजय जैन की मंगलवार को, नायब तहसीलदार वृत प्रेमसर श्री राघवेन्द्र कुशवार ही बुधवार को एवं नायब तहसीलदार वृत मानपुर सुश्री रजनी बघेल की गुरूवार को लगाई है। निरीक्षणकर्ता अधिकारी निरीक्षण के दौरान आयुष्मान भारत कायाकल्प योजना अनुरूप कार्य हो रहा है या नही इसकी भी समीक्षा करेंगे।   

एसडीएम ने कोविड सेंटर ढेगदा का किया निरीक्षण



श्योपुर, । कलेक्टर श्री शिवम वर्मा के निर्देशन पर जिला मुख्यालय स्थित ढेगदा छात्रावास में बनाये गये कोविड सेंटर का आज एसडीएम श्री लोकेन्द्र सरल द्वारा निरीक्षण किया गया तथा कोविड सेंटर में की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही पॉजिटिव आये मरीजो से चर्चा कर उनके सेहत, भोजन, पेयजल एवं स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर डीपीओ महिला बाल विकास श्री ओपी पाण्डेय भी मौजूद रहें। 

बिना मास्क लगाये घूम रहे नागरिकों पर जुर्माने की कार्यवाही




श्योपुर, । कलेक्टर श्री शिवम वर्मा के निर्देशन पर एसडीएम श्री लोकेन्द्र सरल द्वारा आज गांधी पार्क श्योपुर, मैन बाजार में बिना मास्क लगाये घूम नागरिकों पर जुर्माने की कार्यवाही की। साथ ही नागरिकों को कोविड-19 संक्रमण की तीसरी लहर के बारे में जागरूक किया। साथ ही उनको मास्क लगाने, सोशल डिस्टेसिंग, कोविड-19 अनुकूल व्यवहार का पालन करने की समझाइश दी। इस दौरान उनके साथ राजस्व एवं नगरपालिका का अमला मौजूद था।

एसडीएम श्री लोकेन्द्र सरल ने दुकानों पर दुकानदारों, ग्राहको को भी मास्क न लगाने पर जुर्माना किया। साथ ही मास्क लगाने के प्रति जागरूक किया।  

जिलें में 1541.7 मि.मी. औषत वर्षा

श्योपुर, ।  श्योपुर जिले में 07 जनवरी तक 1541.7 मि.मी. औषत वर्षा दर्ज की गई है। जबकि इसी अवधि में जिले में विगत वर्ष 0.0 मि.मी. औषत वर्षा हुई थी। 

 अधीक्षक भू-अभिलेख श्योपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के वर्षामापी केन्द्र श्योपुर में 1592 मि.मी., बडौदा में 1531.2 मि.मी. कराहल में 2315.9 मि.मी. विजयपुर में 1118.7 मि.मी. वीरपुर में 1151 मि.मी. कुल वर्षा 7708.8 मि.मी. हुई है। जिसकां औषत 1541.7 मि.मी. है। ज्ञातव्य रहे कि जिले की वार्षिक औसत वर्षा 822 मिली मीटर है।

ग्राम गोहरा में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित

श्योपुर, । श्योपुर जिले के विकासखण्ड विजयपुर के ग्राम गोहरा में पशुओं में बीमारी से आधा दर्जन पशुओं की मौत होने की खबर स्थानीय समाचार पत्रों में प्रकाशित की गई। इस संबंध में विकासखण्ड विजयपुर पशु चिकित्सालय विजयपुर के प्रभारी पशु चिकित्सक डॉ जीएस गहलोत एवं उनकी टीम के द्वारा तत्काल ग्राम गोहरा में जाकर पशुओं का उपचार एवं टीकाकरण किया गया। 

 कलेक्टर श्री शिवम वर्मा के निर्देशन पर उपसंचालक पशु चिकित्सा डॉ सुभाषबाबू दौहरे द्वारा 01 जिला स्तरीय पशु चिकित्सकों का दल 06 जनवरी 2022 को ग्राम गोहरा के लिए भेजा गया। पशु चिकित्सकों के दल में डॉ सचिन उपाध्याय, डॉ महेश सिंह एवं डॉ अखिलेश पिप्पल थे। इनके द्वारा ग्राम गोहरा के सभी पशुओं का समुचित उपचार टीकाकरण एवं उपचार संबंधी समस्त कार्यवाही की गई तथा मृत पशुओं के सेम्पल भी लिये गये है। लिये गये सेम्पलों को राज्य पशुरोग अन्वेषण प्रयोगशाला भोपाल परीक्षण के लिए भेजा जा रहा है। परीक्षण रिपोर्ट प्राप्त होने पर ही स्थिति स्पष्ट होगी। पशु चिकित्सक एवं एव्हीएफओ की टीम ग्राम गोहरा एवं आस-पास के ग्रामों में लगातार भ्रमण कर रही है। अभी तक ग्राम गोहरा में 03 मृत पशु के शव प्राप्त हुये है। आज 07 जनवरी 2022 को भी जिला स्तरीय पशु चिकित्सकों की टीम ग्राम गोहरा में पशुओं का उपचार एवं निरीक्षण कर रही है।

शनिवार को प्रातः 10 बजे से 02 बजे तक बिजली बंद रहेगी

श्योपुर, । 132 केव्ही उपकेन्द्र श्योपुर में पुरानी पीटी बदलने हेतु मैनबस पर अत्यआवश्यक कार्य किया जाना प्रस्तावित है। इस कारण 08 जनवरी 2022 को प्रातः 10 बजे से दोपहर 02 बजे तक विधुत प्रदाय बंद रहेगा।

  महाप्रबंधक विधुत वितरण कंपनी श्री आरके अग्रवाल ने बताया कि 132 केव्ही उपकेन्द्र श्योपुर से जुडे 33 केव्ही फीडर पाली रोड, धानमील, जैदा, गोरस, ढोटी, जानपुरा, सोईकलां, बगडुआ, कलारना, पाण्डोला, कराहल, रामबाडी, मयापुर एवं प्रेमसर पर विधुत प्रदाय बंद रहेगा। 

बीएसडब्ल्यू में रजिस्ट्रेशन 10 जनवरी तक

श्योपुर, 07 जनवरी 2022

मप्र जन अभियान परिषद श्योपुर योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग में 6 मार्च 2022 से मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठयक्रम बीएसडब्ल्यू का पुनः प्रारंभ किया जा रहा है। विकासखण्ड स्तर पर प्रति विकासखण्ड 40-40 सीट निर्धारित है। 12वीं पास व्यक्ति/कॉलेज विद्यार्थी/गृहणी/शासकीय या अशासकीय कर्मचारी इत्यादि प्रवेश लेना चाहते है। ीजजचरूध्ध्बउबसकचण्उचरंचउपेण्वतहध्डंपदध्ैजनकमदजध्थ्तउऋव्दसपदमैजनकमदजत्महण्ेंचग इस लिंक के माध्यम से बीएसडब्ल्यू का एडमिशन फॉर्म फिल कर सकते है जिन्हें वर्ष 2022-23 में एडमिशन लेना चाहते है, वे 10 जनवरी 2022 तक अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते है ।

पाठयक्रम शुल्क संभावित प्रति वर्ष 4500 रूपयें प्रवेश के लिए निर्धारित की है। साथ ही आवश्यक दस्तावेजों में 10वीं व 12वीं की मार्कशीट, आधार कार्ड, समग्र आईडी, बैंक खाता पासबुक, मूल निवासी प्रमाण पत्र, कोरोना वैक्सीन प्रमाण पत्र, तीन पासपोर्ट फोटो, जाति प्रमाण पत्र आदि दस्तावेज जमा कर सकतें है। जो भी प्रवेश लेना चाहते है वे जिला कार्यालय जनअभियान परिषद् श्योपुर में संपर्क कर सकतें है। 

अल्फा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय श्योपुर में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित

श्योपुर, 07 जनवरी 2022

  प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मा. श्री प्रदीप मित्तल के मार्गदर्शन में आज जिला न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री पवन कुमार बांदिल एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी सुश्री विभूति तिवारी द्वारा अल्फा हाई सेकेण्डरी स्कूल, श्योपुर में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किया गया। 

  शिविर में जिला न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री पवन कुमार बांदिल द्वारा छात्र-छात्राओं को नालसा की स्कीम- एसिड हमले से पीड़ित व्यक्तियों के लिए विधिक सहायता योजना, निःशुल्क विधिक सहायता, किशोर न्याय अधिनियम, 2015, निःशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार 2009, लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम, 2012, बाल किशोर श्रम अधिनियम, 1986, बाल अधिकार आयोग संरक्षण अधिनियम, 2005, नालसा लीगल सर्विस एप तथा 15-18 वर्ष की उम्र के बालक बालिकाओं को वैक्सीनेशन करवाने एवं कोरोना महामारी से बचाव हेतु उचित उपायों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए निःशुल्क विधिक सहायता नंबर 15100 के बारे में बताया। उक्त शिविर में शिक्षकगण एवं बालिकाएं उपस्थित रहे।

संक्रमित रोगी की कराई कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग

श्योपुर, 07 जनवरी 2022

 गत दो दिवस पूर्व कोरोना संक्रमित पाये गये पाली रोड निवासी श्री प्रशांत की कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग के अंतर्गत सेम्पलिंग कराई गई है। जिसकी जांच अपेक्षित है। 

 कोविड प्रभारी श्री योगेश यादव ने बताया कि पाली रोड पर रहने वाले श्री प्रशांत कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे। इसके बाद उन्हें होम कोरेनटाईन कर उपचार किया जा रहा है। संक्रमित रोगी की कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग की जाकर संबंधित लोगों के सेम्पल लिये गये है। जिसकी जांच रिपोर्ट अभी नही आई है। उन्होने बताया कि कोविड कमाण्ड कन्ट्रोल सेंटर के माध्यम से संक्रमित रोगी के स्वास्थ्य पर नजर रखी जा रही है।   

शिविर में चयनित दो बच्चों के सफल ऑपरेशन किये गये

श्योपुर, 07 जनवरी 2022

आरबीएसके प्रोग्राम अंतर्गत जिला चिकित्सालय श्योपुर में गत 27 दिसम्बर 2021 को आयोजित स्वास्थ्य शिविर में भोपाल एवं ग्वालियर से आयें विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा विभिन्न बीमारियों से ग्रसित बच्चों को ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया था। शिविर में चयनित बच्चों में से दो बच्चों सफल ऑपरेशन भोपाल के अस्पतालों में किये गये है।

आरबीएसके प्रभारी श्रीमती स्नेहलता गुर्जर ने बताया कि चयनित बच्चों में से दो बच्चों के सफल ऑपरेशन किये गये है। लाहोटी अस्पताल भोपाल में डॉ. कपिल लाहोटी द्वारा 04 माह की बच्ची कु. अन्नया जाट निवासी तलावडा का कटे होंठ का ऑपरेशन कर प्लास्टिक सर्जरी की गई है। वही 14 वर्षीय बालिका कु. सीमा मीणा निवासी बडोदिया बिंदी के हार्ट का ऑपरेशन विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा जेके हास्पीटल भोपाल में किया गया है। 

जिले में कोरोना संक्रमण रोकने की कार्यवाही जारी

श्योपुर, 07 जनवरी 2022

 कलेक्टर श्री शिवम वर्मा के निर्देशन में नोबल कोरोना वायरस कोविड-19 के अतंर्गत श्योपुर जिलें में संक्रमण को रोकने के लिए विभिन्न प्रकार के उपाय किये जा रहे है। साथ ही समय-समय पर मिलने वाले संक्रमित मरीजो को कोरोना से निजात दिलाने की कार्यवाही जारी है।  

 सीएमएचओ डॉ बीएल यादव ने बताया कि कोरोना संक्रमण की दिशा में राज्य/अन्य राज्यों से आये 17362 यात्रियो की स्क्रीनिंग कार्य मेडीकल टीम द्वारा समय-समय पर कराने की सुविधा दी गई है। जिसमें विदेश भ्रमण से आये 64 व्यक्तियों को स्क्रीनिंग की सुविधा प्रदान की गई। इसी प्रकार विदेश से आये इतने ही व्यक्तियों को होम कोरेनटाईन की व्यवस्था सुनिश्चित की गई। साथ ही उनका होमकोरेनटाइन का पीरियड भी पूर्ण हो चुका है। इसके अलावा विदेश से आये 02 यात्री जिले मे वापिस नही लौटे है।

 इसी प्रकार जिले में होम कोरेनटाईन किये गये 17550 व्यक्तियों में से 17550 को घर भेजा जा चुका है। इसके अलावा 215244 व्यक्तियों के सेम्पल लिये जा चुके है। साथ ही 4004 कोरोना वायरस सेम्पल रिपोर्ट पॉजीटिव पाई गई थी। इसी प्रकार कोरोना वायरस सेम्पल में 205049 व्यक्तियों की जानकारी निगेटिव पाई गई है।

 सीएमएचओ श्योपुर द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार 465 व्यक्तियों की सेम्पल रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है। इसके अलावा 5623 कोरोना वायरस सेम्पल पैथोलॉजी द्वारा रिजेक्ट कर दिये गये है। कोरोना संक्रमण से 78 व्यक्तियों की मृत्यु हो गई है। साथ ही कोरोना संक्रमित 3923 व्यक्ति ठीक होने के बाद अपने घर पहुंच गये है। इसके अलावा कुल सर्वे न्यू माईक्रो कॉटेन्टमेंट एरिया 0 घोषित किये गये थे। 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर