पुलिस को मिली बड़ी सफलता स्मेक तस्करों से दस लाख रुपए की स्मेक़ बरामद
- दस लाख रुपए की स्मैक के साथ पुलिस ने 04 स्मैक रैकेट तस्करों को दबोचा
भिण्ड। भिंड पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान के कुशल नेतृत्व एवं एएसपी कमलेश खरपुसे व डी.एस.पी. महिला सेल पूनम थापा के मार्गदर्शन में नशाखोरी के विरुद्ध अभियान के तहत थाना सिटी कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत मुखबिर सूचना पर से इन्दानगर, भीमनगर से एक आरोपी व एक आरोपिया पकड़े गये, जिनके कब्जे से क्रमश: 15 ग्राम एवं 10 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक बरामद की गई। उक्त कार्यवाही पर से थाना हाजा पर अपराध क्रमांक 01/22 धारा 08/21 एनडीपीसी एक्ट के तहत अपराध पंजी बद्ध कर विवेचना में लिया गया था वहीं जिले के मिहोना नगर में डी.एस.पी महिला सेल सुश्री पूनम थापा के नेतृत्व में कड़कड़ाती ठण्ड में सुबह तड़के 5 बजे दो जगह दबिश दी गई जिसमें सूत्रों की माने तो आदिल खांन पुत्र हमीद खाँ जो कि स्मेक का बडा तस्कर है पूर्व में जिस पर समय समय पर पुलिस द्वारा कार्यवाई की गई है। विगत समय पूर्व स्मेक की बड़ी खेप लेकर उत्तर प्रदेश के जालोंन जिले से आ रहे चाचा भतीजे को पुलिस ने बुलेरो गाड़ी सहित पकडऩे का प्रयास किया था जिसमें चाचा बहिद खाँ भागने में सफल रहा था भतीजे आदिल को मिहोना थाना पुलिस पकडऩे में सफल रही थी जिस पर तलाशी में पुलिस को एक लाख पन्द्रह हज़ार रुपए नगदी व एक अबेध कट्टा कारतूस एक बुलेरो गाड़ी पकड़ी थी हालाँकि आज शुवह तड़के पुलिस की दबिस के पहले वह भागने में सफल रहा पर दूसरी जग़ह दबिस में पुलिस के द्वारा पकड़े गये एक आरोपी एवं आरोपिया के कब्जे से क्रमश: 30 ग्राम एवं 40 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक बरामद की गई। उक्त आरोपिया पिछले समय से भी शातिराना अंदाज में स्मैक की तस्करी कर रही थी तथा इस पर पूर्व से ही ग्वालियर में भी अपराध दर्ज है। उपरोक्त चारों आरोपियों से कुल अवैध स्मैक 95 ग्राम कीमती लगभग 10 लाख रुपये बरामद की गई। उपरोक्त चारो आरोपीगण स्मैक के एक रैकेट के तहत काम करते थे तथा उक्त अन्य तीन आरोपी फरार हैं। जिनके द्वारा स्मैक की बड़ी खैप उ0प्र0 के मैनपुरी व जालौन जिले से नागर मिहोना के जरिये अपने ऐजेंट से भिण्ड में भिजावाई जाती थी, जिसके द्वारा स्मैक की बड़ी खैप को खुदरा की कीमत पर विक्रय की जाती थी। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी उपरांत स्मैक की बड़ी खैप पकड़ी जाने की संभावना हैं। उक्त अवैध मादक पदार्थ स्मैक की बरामदगी कार्यवाही में निरीक्षक आर. के. शर्मा थाना प्रभारी सिटी कोतवाली की मुखविर तंत्र के द्वारा कार्यवाही को अंजाम दिया। उनके साथ उपनिरी0 रवि सिंह तोमर, उपनिरी0 प्रमोद सिंह तोमर, प्रआर, अवधेश सिंह चौहान, आर. जितेन्द्र सिंह यादव, आर. सुशील शर्मा, आर. अनिल बघेल, आर. अभिषेक यादव एवं आर. ड्राइवर प्रकाश सिंह तोमर, थाना प्रभारी मिहोना संजय सिंह सोनी, उपनिरी, कमलकांत दुबे, प्रआर, शेर सिंह, आर. जितेंद्र गुर्जर, आर. प्रदीप तोमर, आर. धर्मेन्द्र तोमर, सैनिक ओमप्रकाश एवं सायबर सेल प्रभारी शिवप्रताप, सउनि सत्यवीर एवं उनकी टीम तथा महिला थाना प्रभारी उपनिरी0 गीता सिकरवार एवं उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही।
एम.जे.एस. शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में लगाया किशोरों को टीका
भिण्ड। एम.जे.एस. शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, भिंड के कैंपस में आज महावैक्सीनेशन अभियान का आयोजन किया गया। जिसमें 15 वर्ष से 18 वर्ष के विद्यार्थियों का वैक्सीनेशन किया गया। डॉ. वरुण ने बताया गया कि लगभग 200 विद्यार्थियों का वेक्सीनेशन लगने का अनुमान है एवं कार्य निरतंर जारी है इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. अनूप श्रीवास्तव एवं प्रो. सुनील त्रिपाठी, रासेयो कार्यक्रम अधिकारी डॉ. आर.ए.शर्मा, राकेको लेफ्टिनेंट प्रभा तिवारी एवं महाविद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा। इस अभियान को सफल बनाने में राहुल राजपूत, आदित्य दुवे, श्रष्टि जैन, शिवम गजरोलिया, सुशील कुमार, काजल भदौरिया, अंशिका भदौरिया, दिशा कुमारी, शीतल, सत्या, रश्मी, सोनम, गौरव, अंकित आदि कैडेट व स्वयंसेवकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
फाँसी का फंदा लगाकर आत्महत्या का प्रयास कर रहे युवक को डायल-100 ने बचाया
भिण्ड। थाना मौ के अंतर्गत एक व्यक्ति अज्ञातकारणों से आत्महत्या के उदेश्य से फाँसी का फंदा लगाने की कोशिश कर रहा था। जिसकी सूचना डायल-100 मिली। डायल-100 वाहन क्र.10 ने तत्काल मौके पर पहुंचकर आत्महत्या के उदेश्य से फाँसी का फंदा लगा लेने से परिजन की सहायता से डायल-112/100 स्टाफ ने नीचे उतारा एवं पीडि़त युवक को बेहोशी की हालत में परिजन के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मौ में भर्ती करवाया, जहाँ से प्राथमिक उपचार उपरांत ग्वालियर चिकित्सालय रैफर किया गया।
तुष्टीकरण नीति से ब्राह्मण समाज हाशिए पर: आदित्य
- आरक्षण व्यवस्था पर पुनर्विचार हो
भिण्ड। ब्राह्मण युवा संगठन के चंबल संभाग के मीडिया प्राभारी पत्रकार आदित्य दुवेदी ने एक सामाजिक जनचर्चा में सोमवार को ब्राह्मण समाज की गिरती आर्थिक और सामाजिक स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश में खास तौर से एक साजिश के तहत ब्राह्मणों को पीछे धकेल दिया गया है। जो ब्राह्मण समाज का मार्गदर्शक होता था, वह सरकारों की तुष्टीकरण नीति के चलते हाशिये पर चला गया है। अब समय आ गया है कि समस्त ब्राह्मण एक मंच पर एकजुट होकर अपनी खोई हुई गरिमा को प्राप्त करने का सार्थक प्रयास करें। श्री दुवे ने कहा कि अगर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने संविधान में प्रोविजनल तौर पर 10 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था केवल 10 साल के लिए की थी। तो अब देश की सरकारों को वोट का मोह त्याग कर तुस्टीकरण की राजनीति को छोड़ देना चाहिए और आरक्षण व्यवस्था पर पुनर्विचार करना चाहिए। उन्होंने कहा ब्राह्मण समाज आने वाले समय मे एकजुट होकर सड़को पर आंदोलन करेगा। उन्होंने कहा मध्यप्रदेश में समाज पर सबसे ज्यादा झूंठे प्रकरण दर्ज किए गए हैं।
नगर कांग्रेस ने नगर पालिका सीएमओ को दिया ज्ञापन
भिण्ड। नगर कांग्रेस भिंड ने नगर अध्यक्ष संतोष त्रिपाठी के नेतृत्व में भिंड नगर की प्रमुख समस्याओं को लेकर नगर पालिका सीएमओ को 8 सूत्री ज्ञापन सौंपा ज्ञापन देते समय शहर कांग्रेस जिलाध्यक्ष डॉ राधेश्याम शर्मा विशेष रूप से उपस्थित थे ज्ञापन की प्रमुख मांगे रखी जिसमें-
1 भिंड नगरपालिका के अनु सूचित जाति बहुल वार्ड 39 में जलभराव पिछले कई सालों से है और यह मुख्य मार्ग भिंड अटेर को जोड़ता हैइस समस्या का तत्काल निराकरण किया जाए।
2 नगर पालिका क्षेत्र के अनुसूचित जाति बहुल वार्ड 11 महावीर नगर में भी जलभराव है इसका भी निराकरण किया जाए।
3 नगर पालिका क्षेत्र में सफाई व्यवस्था बहुत ही खराब है वार्ड क्रमांक 18 19 और 39 में कचरा उठाने गाड़ी नहीं आती है भिंड नगर में सीवर लाइन अभी ठीक से शुरू नहीं हुई है वार्ड नंबर 10 के कविर नगर में चेंबर ओवरफ्लो होकर बंद हो गई है इस को तत्काल सही कराया जाए।
4 नगर में स्वच्छ जल योजना के तहत जगह जगह खुदाई करके छोड़ दी गई है जिससे आमजन को आने-जाने में भारी परेशानी होती है इन सड़कों को तत्काल बनवाया जाए।
5 हाईकोर्ट के आदेश अनुसार नई रोड बनाने से पहले पुरानी रोड़ की खुदाई की जानी चाहिए ताकि आमजन के मकान नीचे ना हो लेकिन भिंड नगरपालिका क्षेत्र में श्री मतिइंदिरा गांधी चौराहा से बस स्टैंड तक बनी रोड और वाटर वर्क्स में बनी रोड की खुदाई भी नहीं की गई इस पर तो त्वरित कार्रवाई की जाए।
6 वार्ड नंबर 26 बड़ी माता के पीछे भवानीपुरा नाला ओवरफ्लो हो गया है और वार्ड नंबर 38 में भी नाला भरा गया है और सड़कों पर पानी भरा रहता है नाला तत्काल साफ कराया जाए।
7 भिंड शहर के वार्ड 12 सहित तमाम बालों में नलों में पानी नहीं आ रहा है भिंड नगर पालिका के वार्ड नंबर 2 वार्ड नंबर 35 में स्ट्रीट लाइट सही कराया जाए।
8 स्वच्छ मिशन के तहत जो भी निर्णय होते हैं अतिक्रमण हटाने के और खाली प्लॉट पर पार्क बनाने के उनका क्रियान्वयन कराया जाए।
ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से रेखा भदौरिया विनोद पंडित रतन चंद जैन अजय जैन विजयदैपुरिया विवेक पचौरी संजीव बरुआ राकेश शाक्य आनंद शाक्य सतपाल अगरिया विनोद जाटव कमलेश जाटव हिम्मत सिंह वीरप्रकाश श्रीवास्तव स्नेह लता जैन रीना चौहान रामहित शाक्य मोहर सिंह जाटव अजय शर्मा बिरजू यादव पिंटू शर्मा कौशलेंद्र सिंह श्री कृष्ण शर्मा कुलदीप भारद्वाज धर्मेंद्र यादव दर्शन तोमर रामू कुशवाह संजय सिंह यादव विक्रम सिंह राजावत अहिबारन सिंह बघेल ईशाक खान कुलदीप सिंह सोनू बृजेश कुमार दिवाकर दीक्षित सुरेंद्र सेंगर राहुल कुशवाह चंद्रपाल सिंह परिहार अनीस कुरैशी रामजी लाल शाक्य गोविंद शाक्य काजी रिजवान सूरजपाल योगेश कुमार शाक्य अमर सिंह शाक्य प्रमोद दीक्षित आदि कांग्रेसी उपस्थित थे।
कलेक्टर ने किया टीकाकरण केन्द्रों का निरीक्षण
- बिना सूचना के अनुपस्थित रहने पर शा.कन्या उमावि गोरमी के प्राचार्य निलंबित
भिण्ड । कलेक्टर डॉ सतीष कुमार एस ने 15 से 18 वर्ष के किशोर किशोरियो के टीकाकरण की व्यवस्थाओं का शासकीय उत्कृष्ट उमावि मेहगांव, शासकीय प्राथमिक विद्यालय सोनी, शासकीय कन्या उमावि गोरमी एवं शासकीय हाईस्कूल बिरखड़ी ब्लॉक गोहद का निरीक्षण किया और उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके साथ ही कलेक्टर डॉ सतीष कुमार एस ने शाउमावि सर्वा में महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग एवं जिला प्रशासन द्वारा बनाये गये लाडली उपवन का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का अवलोकन किया।
कलेक्टर डॉ सतीष कुमार एस ने टीकाकरण कार्य में कम प्रगति एवं बिना सूचना के अनुपस्थित रहने पर शासकीय कन्या उमावि गोरमी के प्राचार्य आनंद कुमार श्रीवास्तव को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देष दिए। इस दौरान एसडीएम मेहगांव वरूण अवस्थी, गोहद एसडीएम शुभम शर्मा, सीएमएचओ डॉ अजीत मिश्रा, जिला शिक्षा अधिकारी हरिभुवन सिंह तोमर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
सांसद, क्षेत्रीय विधायक व कलेक्टर ने 15 से 18 वर्ष तक के किशोर-किशोरियों को टीकाकरण कराने का दिलाया संकल्प
भिण्ड । क्षेत्रीय सांसद संध्या राय, क्षेत्रीय विधायक संजीव सिंह कुशवाह एवं कलेक्टर डॉ. सतीष कुमार एस ने शा.उ.उ.मा.वि क्र.01 में 15 से 18 वर्श के किशोर-किशोरियों को कोविड-19 टीकाकरण महाअभियान अंतर्गत टीकाकरण कराने का संकल्प दिलाया कि हम संकल्प लेते हैं कि, कोरोना (कोविड-19 ) महामारी से बचाव का एक मात्र अस्त्र टीकाकरण है, हम स्वयं इसे लगवायेंगे। साथ ही सभी को समझायेंगे कि कोविड-19 बीमारी जानलेवा है, इससे होने वाली मौत और खतरों की रोकथाम सिर्फ ÓÓकोविड-19 टीकेÓÓ से ही संभव है। यह टीका सुरक्षित, असरकारी एवं हानिरहित है। आयें मस ब मिलकर कोविड-19 टीकाकरण अभियान सफल बनायें।
क्षेत्रीय सांसद, क्षेत्रीय विधायक एवं कलेक्टर ने शा.उ.उ.मा.वि क्र.01 का निरीक्षण कर टीकाकरण की व्यवस्थाओं को देखा और समक्ष में किशोर-किशोरियों का टीकाकरण कराया। इस दौरान एसडीएम भिण्ड-अटेर उदय सिंह सिकरवार, सीएमएचओ डॉ. अजीत मिश्रा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
नि:शुल्क केरियर काउसलिंग की सुविधा हेतु रोजगार कार्यालय से भरें आवेदन फार्म
भिण्ड । जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि जिला रोजगार कार्यालय द्वारा सत्र 2022 में युवाओं के लिए कोविड-19 प्रोटोकॉल के साथ नि:शुल्क कैरियर काउसलिंग की सुविधा शुरू की जाएगी। काउसलिंग योजनाओं से जुडने के लिए कैरियर काउंसलर एवं विषय विशेषज्ञ हेतु आवेदन के लिए एक अवसर और दिया जा रहा है। काउंसलर हेतु योग्यता साइकोलॉजी में एमए/ पीजी डिप्लोमा है। जबकि विषय विशेषज्ञ हेतु कोई योग्यता निर्धारित नहीं है। आवेदन 8 जनवरी 2022 तक जमा किये जाएंगे। जिन आवेदको ने पूर्व में आवेदन जमा कर दिए है उन्हें पुन: आवेदन नहीं करना होंगे। आवेदन जिला रोजगार कार्यालय से प्राप्त कर वहीं जमा किये जा सकेंगे। अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय से संपर्क करें।
स्टेडिंग कमेठी की बैठक 4 जनवरी को
भिण्ड । उप जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन महेष बडोले बताया कि पंचायत निर्वाचन की फोटोयुक्त मतदाता सूची के वार्षिक पुनरीक्षण 2022 के कार्यक्रम के तहत स्टेडिंग कमेठी की बैठक कलेक्टर की अध्यक्षता में 4 जनवरी 2022 को दोपहर 1 बजे कलेक्टर कार्यालय भिण्ड के सभागार में आयोजित की जाएगी। जिसमें प्रारूप मतदाता सूची, जांच सूची, डुप्लीकेट सूची आदि सहित दावे/आपत्ति प्राप्त करने की प्रक्रिया से अवगत कराया जाएगा। बैठक की सूचना अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष जिला पंचायत तथा जनपद पंचायतो के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्षो को की जा चुकी है। बैठक में उक्त दिनांक को नियत समय पर कलेक्टर कार्यालय के सभागार में उपस्थित होना सुनिश्चित करें।
जिला जनगणना समन्वय समिति का गठन
भिण्ड । जिले में जनगणना 2021 कार्य एवं गतिविधियों के सुचारू एवं सफल संचालन तथा पर्यवेक्षण के दृष्टिगत प्रमुख जनगणना अधिकारी एवं कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला जनगणना समन्वय समिति भिण्ड का गठन किया गया है।
जिला जनगणना समन्वय समिति में प्रमुख जनगणना अधिकारी एवं कलेक्टर अध्यक्ष होंगे। इसके साथ ही अतिरिक्त प्रमुख जनगणना अधिकारी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत भिण्ड सदस्य, जिला जनगणना अधिकारी एवं जिला योजना अधिकारी संयोजक अतिरिक्त जिला जनगणना अधिकारी एवं सूचना विज्ञान अधिकारी राष्ट्रीय सूचना केन्द्र, अतिरिक्त जिला जनगणना अधिकारी एवं जिला शिक्षा अधिकारी, परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण एवं जिला जनसंपर्क अधिकारी को सदस्य बनाया गया है।
कुछ दिनों पहले हुई बारिश एवं पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी से क्षेत्र में कड़कड़ाती ठंड मैं परिषद द्वारा लोगों के लिए जलाया गया अलाव
मालनपुर। मालनपुर नगर परिषद के द्वारा चौराहों पर ठंड से बचने के लिए अलाव की व्यवस्था कराई गई है क्योंकि कुछ दिनों पहले हुई बारिश और पहाड़ी इलाकों में हुई बर्फबारी ने तापमान 6 डिग्री तक ला दिया है जिसके चलते लोगों का घरों से निकलना भी मुश्किल होता जा रहा था इसलिए मालनपुर नगर परिषद ने हनुमान चौराहा मालनपुर हरिराम की कुईया चौराहा एसआरएफ चौराहा एटलस चौराहा हरिराम का पुरा एबम नगर परिषद चौराहा में अलाव लगाए गये लकडयि़ा डलवा कर अलाव की व्यवस्था करवा दी गई है जिससे क्षेत्र के लोगों में काफी कोशिश की नगर परिषद के द्वारा कुछ सराहनीय कार्य किए जा रहे हैं।
इनका कहना है:
मालनपुर नगर परिषद सीएमओ रामप्रकाश जगने रिया ने बताया कि हम चौराहों के अलावा नगर के वार्डों में भी अलाव की व्यवस्था कर आएंगे इससे लोगों को ऐसी भीषण सर्दी में तापने व्यवस्था की जा रही है।
अपरहण की गई बालिका सकुशल बरामद
भिण्ड। पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान के निर्देश में धरपकड़ व मुस्कान अभियान में अति0 पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खरपूसे एवं गोहद एसडीओपी नरेंद्र सिंह सोलंकी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी विनोद सिंह कुशवाह के नेतृत्व में मालनपुर पुलिस के द्वारा नवंबर माह में अपरहण की गई 13 साल बालिका को सकुशल बरामद किया।
मालनपुर के अंतर्गत एक माह पहले गायब हुई नाबालिक लड़की को भदरौली बाह आगरा उत्तर प्रदेश से बरामद किया सूत्रों से जानकारी पता चला है कि संजय खान पुत्र उस्मान खान निवासी पुरानी बस्ती पोरसा जो लड़की को बहिला फुसला कर अपने साथ सब्जी मंडी से ले गया। बीते 3 जनवरी को मालनपुर पुलिस ने एक महीने से लगातार आर्थिक प्रयास के साथ रिश्तेदारों परिवार के कई स्थानों पर दबिश दी और रिश्तेदारों से पूछताछ की तब कहीं जाकर के नाबालिग लड़की को उत्तर प्रदेश से मालनपुर पुलिस द्वारा टीम बनाकर मुखबिर की सूचना पर बरामद किया मालनपुर थाना प्रभारी द्वारा टीम बनाई गई इसमें एएसआई मोहर सिंह प्रधान आरक्षक विक्रम सिंह प्रधान आरक्षक जगराम भदोरिया की सराहनीय भूमिका रही।
हारजीत का दांव लगाते हुए जुआरी गिरफ्तार
भिण्ड। मिहोना थाना क्षेत्र के ग्राम जगनपुरा में जुआरी हारजीत का दांव लगा रहे थे सूचना मिलते ही दबोचकर हिरासत में लिया और उनके पास से बाइक, नगदी सहित ताश की गड्डी जब्त की। पुलिस ने आरोपीगणों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार रविवार शाम 6.05 बजे क्षेत्र के जगनपुरा में जुआरी हारजीत का दाव लगा रहे थे सूचना मिलते ही मौके से अखलेंद निवासी जगनपुरा, महेन्द्र कुशवाह, निवासी काथा, विनोद शर्मा निवासी काथा, अमरसिंह निवासी लापवा, इंद्रेश निवासी जगनपुरा को हिरासत में लिया और उनके पास से एक ताश की गड्डी, 12 हजार 400 नगदी सहित चार बाइक जब्त की। पुलिस ने आरोपीगणों के विरुद्ध जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
पुरानी रंजिशन के चलते युवक के साथ मारपीट
भिण्ड। फूप थाना क्षेत्र के ग्राम गजना का पुरा में दो लोगों पुरानी रंजिश के चलते एक युवक के साथ मारपीट कर, गाली-गलौज किया और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर उक्त आरोपीगणों के विरुद्ध अपराध दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार पप्पन उर्फ दलवीरसिंह पुत्र रामस्वरूपसिंह यादव निवासी वार्ड क्र.3 लहार ने बताया आरोपी पप्पू उर्फ वीरेन्द्र, संतोष यादव, गुड्डू यादव, मुरारी यादव, निवासी वार्ड क्र.6 कस्बा मौ घटिया मोहल्ला ने पुरानी रंजिश के चलते उसके साथ मारपीट कर वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने उक्त आरोपीगणों पर मामला दर्ज कर लिया है।
फांसी लगाकर महिला ने दी जान
भिण्ड। शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के सरोज नगर में एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, जिसकी सूचना पुलिस को मिलते ही उसे फदें से उतारा और पीएम कराकर परिजनों के सुर्पुद कर दिया। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है। पुलिस के अनुसार मीना पत्नी राहुल राठौर उम्र 22 वर्ष निवासी सरोज नगर ने रविवार शाम 4 बजे घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है।
डंपर की टक्कर से बाइक चालक की मौत
भिण्ड। दबोह थाना क्षेत्र के लहार-भांडेर रोड गणेश चौक के पास एक डंपर चालक ने तेज व लापरवाही से चलाते हुए बाइक चालक में टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर आरोपी चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार रविवार दोपहर 2 बजे सरमन पुत्र मोहनङ्क्षसह चौहान निवासी मेतमपुरा सेवड़ा जो बाइक से लहार-भांडेर रोड गणेश चौक के पास से गुजर रहा था, इसी दौरान डंपर क्रमांक एमपी07 एचवी5009 के चालक ने तेज व लापरवाही से चलाते हुए टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी चालक के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर लिया है।
सावित्री फूले जयंती मनाई गई।
मौ। सोमवार को मौ मंडल के ग्राम रूपा बाई मैं मां सावित्रीबाई फुले की जयंती मनाई गई भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष नाथू सिंह गुर्जर के आह्वान मो मंडल के पूर्व अध्यक्ष हरनारायण सिंह कुशवाह की अध्यक्षता मैं मनाई गई कार्यक्रम में उपस्थित रामभरोसे कुशवाह, रामवीर सिंह, लल्लू राम , चतुर सिंह ,रामनरेश कुशवाहा सरपंच , बेनी राम कुशवाह सरपंच कोक सिंह , ढाल सिंह,श्रवण सिंह , कैलाश , अशोक कुशवाहा, विशंभर शर्मा किटी ,चतुर सिंह कुशवाह, राजेंद्र शर्मा ,ब्रजकिशोर शर्मा , गुप्ता जाटव पूर्व सरपंच, हरज्ञान, मुकेश, सीताराम कुशवाह सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।
फोटो नम्बर-10
शेरपुर में मनाई गई शिक्षा का अलख जगाने वाली प्रथम महिला शिक्षिका की 191वी जयंती
जयंती पर संकल्पित होकर बेटियों को शिक्षा की ओर करें अग्रसर: मानसिंह
भिण्ड। सामाजिक कुप्रथाओं के बीच महिलाओं को शिक्षा का अधिकार ना होने के बावजूद भी प्रथम महिला शिक्षिका सावित्रीबाई फुले ने महिलाओं के लिए 18 स्कूलों को खोलने का काम किया था। लेकिन 170 साल बाद भी ग्रामीण अंचल में बेटियों को शिक्षा के प्रति जागरूकता नहीं है। हम सबको मिलकर लोगों को जागरूक करने की जरूरत है। तभी शिक्षा की देवी का यह सपना साकार हो सकेगा यह बात शेरपुर में सावित्रीबाई फुले की 191वी जयंती पर आयोजित किए गए कार्यक्रम के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष मानसिंह कुशवाह ने कही। जिला अध्यक्ष मान सिंह कुशवाहा ने सर्वप्रथम माता सावित्रीबाई फुले एवं महापुरुष ज्योतिराव फुले की प्रतिमाओं पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलित किया तत्पश्चात उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष मानसिंह कुशवाह ने कहा कि सामाजिक कुप्रथाओं के बीच महिलाओं को शिक्षा का अधिकार नहीं था।बावजूद इसके उन्होंने 18 महिला स्कूलों को ना सिर्फ खुला बल्कि उसमें शिक्षिका के रूप में सभी को विद्या का दान दिया। इतना ही नहीं जिलाध्यक्ष मान सिंह कुशवाह ने उनके जीवन से जुड़ी घटना के बारे में बताते हुए कहा कि महापुरुष ज्योतिराव फुले और विद्या की देवी सावित्री बाई फुले ने साल 1848 में पुणे में बालिका विद्यालय की स्थापना की।इसमें सावित्री बाई फुले प्रिंसिपल के साथ शिक्षिका भी बनीं।1897 में पुणे में प्लेग जैसी महामारी फैल गई। इस महामारी के मरीजों की सेवा करने के लिए फुले दंपती ने एक क्लिनिक खोला।यहां वह खुद मरीजों की सेवा करती थीं। इस दौरान वह खुद प्लेग की चपेट में आ गईं। उनकी हालत तेजी से बिगड़ी और 10 मार्च, 1897 को उनका निधन हो गया। इस कार्यक्रम का आयोजन बंटी कुशवाह व उनके युवा समर्थकों के द्वारा किया गया।जिसमें मुख्य रूप से कांग्रेस नेता जबर सिंह कुशवाह, रामबरन सिंह कुशवाह,विनोद सिंह कुशवाह आदि उपस्थित रहे।वहीं कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित हुए।
फोटो नम्बर-11