आरटीओ में कृषि कार्य के लिए पंजीकृत टै्रक्टर-ट्रॉली, जो खेतों की बजह खदानों पर आ रहे नजर, सड़कों पर रेत लेकर भरकर भर रहे फर्राटे
-पुलिस व खनिज विभाग कार्रवाई के दौरान पकड़ते ट्रैक्टर-ट्रॉली तो रॉयल्टी की चैकिंग कर छोड़ देते, लेकिन कृषी पंजीयन की जांच पड़ताल तक नहीं होती
-जिले में 90 फीसदी ट्रैक्टर-ट्रॉली कृषि कार्य के लिए रजिस्टर्ड, लेकिन किया जा रहा रेत का अवैध परिवहन, नियमों की उड़ाई जा रही धज्जियां, राजस्व विभाग को पहुचंा रहे हानि
भिण्ड। जिलेभर में जिला परिवहन कार्यालय मेंं कृषि कार्य के लिए पंजीकृत ट्रैक्टर-ट्रॉली का उपयोग रेत के अवैध कारोबार में किया जा रहा है। इसमें हैरत की बात यह है कि जिम्मेदारों को अब तक इससे फर्क पड़ता नजर नहीं आया है। आंकड़ों के मुताबिक जिले में कृषि कार्य के लिए पंजीकृत टै्रक्टर ट्रॉलियों में से 90 फीसदी का उपयोग रेत के अवैध परिवहन में किया जा रहा है। उधर पुलिस व प्रशासन जब भी रेत के अवैध परिवहन में लगे इन ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को पकड़ता है तो रॉयल्टी वसूल कर इन्हें छोड़ दिया जाता है। इन पकड़े गए टै्रक्टर-ट्रॉली के पंजीयन के बारे में कभी जांच पड़ताल नहीं की जाती कि कृषि कार्य के लिए पंजीकृत यह वाहन रेत का परिवहन कैसे कर रहे हैं। इस पूरी अनदेखी से जिले में परिवहन विभाग के नियमों का मखौली उड़ाया जा रहा है। इतना ही नहीं विभाग को राजस्व की हानि भी पहुंचाई जा रही है। असल में कृषि कार्य के लिए ट्रैक्टर का रजिस्ट्रेशन कराने पर परिवहन विभाग की ओर से टैक्स में छूट दी जाती है, लेकिन व्यवसायिक रूप में रजिस्ट्रेशन कराने पर मोटा टैक्स वसूला जाता है।
70 फीसदी ट्रैक्टर-ट्रॉली रेत के कारोबार पर निर्भर
जिले सहित अंचल में रेत का अवैध परिवहन ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के बल पर किया जा रहा है। इसमें 70 फीसदी हिस्सेदारी इन्हींं की बताई जाती है। इनका पंजीयन कृषि कार्य के लिए है, लेकिन इस ओर किसी का ध्यान नहीं जा रहा है। असल में ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के जरिए रेत का परिवहन होने पर पुलिस भी बड़ा हाथ मारती है और हर चक्कर के हिसाब से प्रति वाहन वसूली की जाती है। इसलिए इन पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं जाती है सिर्फ रॉयल्टी काटने तक अधिकारी सिमटकर रहे गये हैं और कृषि कार्य के लिए बनाये गये ट्रैक्टरों पर सख्ती से कार्रवाई करने की बजह एंट्री शुल्क बसूलने में लगे हुए हैं।
माफियाओं की पहली पसंद बने ट्रैक्टर-ट्रॉली, कम खर्च में निकल रहे वाहन
जिले में रेत माफियाओं की पहली पसंद ट्रैक्टर ट्रॉली माने जाते हैं। इनकी मदद से रेत का परिवहन करना आसान होता है। इनको ऑवरलोड़ कर चलाने के लिए पुलिस व अन्य को कम खर्च में पटा लिया जाता है, जबकि ट्रक व डंपर पर पुलिस व अन्य को पटाने के लिए अधिक खर्चा करना पड़ता है। इसलिए माफियाओं ने ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को खेत खलियान से खींचकर रेत खदानों पर लाकर खड़ा कर रहे हैं। जिले सहित अंचल में अधिकांश टै्रक्टर-ट्रॉलियों के रेत के अवैध परिवहन मेंं उतार दिया है
खेत-खलियानों से हटकर, रेत की खदानों पर पहुंच रहे ट्रैक्टर जिस कारण सडक दुर्घटनाओं की भी वजह
खेत खलियान से हटकर जब से ट्रैक्टर ट्रॉली रेत खदानों की ओर रुख कर गए हैं तब से सडक हादसों मेंं भी तेजी से वृद्धि हुई है। यह ऑवरलोड होकर सडकों पर फर्राटे भर रहे हैं और कभी अनियंत्रित होकर पलट जात हैं ता कभी आमजन को कुचलकर मौत के घाट उतार देते हैं। सवाल यह भी है कि जब कृषि कार्य के लिए इनका रजिस्ट्रेशन है तो यह बिना रोकटोक किसकी सह पर रेत का परिवहन करने में लगे हैं।
पुलिस व यातायात अमला फेर लेता मुंह
यह बात भी सामने आई सडकों पर फर्राटे भरते इन ट्रैक्टर ट्रॉलियों को देखकर पुलिस व यातायात अमला आंख बंद कर लेता है। कभी कार्रवाई भी करनी पड़ जाए तो मामूली चालान बनाकर इन्हें सह दी जा रही है। मजे की बात यह है कि आज तक पुलिस व यातायात अमले ने किसी एक भी ट्रैक्टर को रोककर यह जानने के प्रयास नहीं किए कि इनका रजिस्ट्रेशन कृषि कार्य के लिए है फिर इनका उपयोग व्यवसायिक रूप में कैसे किया जा रहा है।
कृषि कार्य के लिए खरीदे ट्रैक्टरों का व्यवसायिक रूप से किया जा रहा उपयोग, फिर भी कार्रवाई नहीं
मोटी कमाई के लिए ट्रैक्टर का उपयोग व्यवसायिक रूप से किया जा रहा है। कृषि प्रधान जिले मेें किसानों ने कृषि प्रयोजन के लिए ट्रैक्टर का रजिस्ट्रेशन करा रखा है, लेकिन परिवहन विभाग के नियमों व मापदंडों के अनुरुप ये किसान ट्रैक्टरों मेें कृषि की बजाय रेत, गिट्टी, ईंट, मिट्टी, मुरुम व छड़ समेत अन्य समान सप्लाई कर व्यावसायिक रूप में कर रहे हैं और खेतों में चलने की बजाए ये ट्रैक्टर सड़कों पर फर्राटे भर रहे हैं।
विभाग को प्रतिमाह लग रही लाखों की चपत
कृषि कार्य के लिए रजिस्टर्ड टै्रक्टर-ट्रॉली का उपयोग व्यवसायिक रूप में किए जाने से विभाग को प्रतिमाह लाखों रुपए की हानि पहुंच रही है, लेकिन जिम्मेदारों को इससे फर्क पड़ता नहीं दिख रहा। रेत के कारोबार में लगे यह वाहन पुलिस व प्रशासन की अनदेखी का जीता जागता उदाहरण है और इस विषय पर अब तक विचार न करना उससे भी बड़ी अनदेखी है। फिर भी न तो इस पर शासन ध्यान दे रहा है और न ही प्रशासन की आंख खुलती नजर आ रही है।
इनका कहना है:
हम शीघ्र ही अभियान चलाकर इस पर कार्रवाई करेंगे कि कौन-कौन ो ट्रैक्टर कृषि कार्यो के बजह रेत में लिप्त है।
-अनुराग शुक्ला, जिला परिवहन अधिकारी भिण्ड
अवैध हथियारों की तस्करी करने से पहले आरोपी गिरफ्तार, 315 बोर के देशी 10 कट्टे सहित एक 12 बोर की बंदूक जप्त
-पुलिस कंट्रोल में प्रेसवार्ता में एसपी ने मामले का किया खुलासा
।
भिण्ड। पुलिस अधीक्षक भिण्ड शैलेन्द्र सिंह चौहान एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खरपुसे के निर्देशन में नववर्ष के आगमन पर सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुये अवैध हथियारों एवं गुडा बदमाशों की धरपकड हेतु समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारी को मुखबिर तंत्र विकसित करने के लिये निर्देशित किया गया था।
इसी तारतम्य में अनुविभागीय अधिकारी अटेर सुरेन्द्र सिंह तोमर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पाई सुधाकर सिंह तोमर एवं सायबर सेल प्रभारी शिव प्रताप सिंह राजावत के द्वारा थाना क्षेत्र थाना पावई के अन्तर्गत शनिवार-रविवार रात 11 बजे मुखविर द्वारा सूचना मिली थी कि कुआरी नदी के पास ग्राम मल्लपुरा मोड के पास हथियारों की डीलिंग होने वाली है उक्त सूचना पर से थाना प्रभारी पावई एवं सायबर सेल प्रभारी रवाना हुये बाद मुखविर के बताये स्थान कुआरी नदी के पास ग्राम मल्लपुरा मोड़ के पास पहुंचे, पुलिस वाहन को दूर रखकर छिपकर खड़े हो गये लगभग कुछ देर बाद एक लंबा सा व्यक्ति कपडे में लपेटे हुये बदूक तथा एक बैग लिये दिखाई दिया, जो मोड़ पर आकर किसी का इंतजार करने लगा उक्त व्यक्ति को पुलिस टीम ने चारो तरफ से घेराबन्दी कर पकड़ लिया गया तथा हाथ लिये हुये कपड़े मे लिपटी हुई बन्दुक तथा बैग को कब्जे में लिया तथा कपडे में लिपटी हुयी बन्दूक को खोलकर देखा तो 12 बोर दुननाली काले रंग की दुनाली बंदूक फैक्टी्रमेड बया कवर वट पे 12 बोर के 4 जिंदा राउण्ड बंधे हुए थे तथा हाथ में लिए थैले थैले को खोल कर देखा तो उस थैले मे 315 बोर की 9 देशी कटटे तथा 10 जिन्दा राउण्ड 315 बोर के मिले जिस पर से आरोपी के विरुद्ध थाना पावई में अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
राजनारायण गैंग का सक्रिय सदस्य रहा आरोपी
उक्त आरोपी कंमोदसिंह भदौरिया पुत्र रूपसिंह भदौरिया निवासी मौरा जो डकैत राजनारायण गैंग का सक्रिय सदस्य रहा है तथा भिण्ड जिले के विभिन्न थानों में आरोपी के विरुद्ध 9 अपराध पंजीबद्ध है तथा आरोपी हत्या के अपराध में आजीवन कारावास की सजा काटकर वर्ष 2016 में वापस आया है तथा उसके बाद से हथियार तस्करी में लिप्त है।
सराहनीय भूमिका
उक्त उल्लेखनीय कार्य में थाना प्रभारी पावई उ.नि. सुधाकर तोमर, सायबर सेल प्रभारी उ.नि. शिवप्रताप सिंह राजावत, स.नि. सत्यवीर सिंहए प्रआर 982 प्रमोद पराशर, प्रआर0 566 महेश कुमार, प्रआर0, 315 सतेन्द्र यादव और 281 आनन्द दीक्षित, आर0 637 राहुल यादव, आरण 1096 अनिल तोमर, आर0 11 अजय सिकरवार, आर0 1001 पुष्पेन्द्र शर्मा, आर0 864 विवेकानन्द शर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही
जिला स्तरीय वर्चुअल युवा उत्सव का आयोजन 31 दिसंबर 2021 को संपन्न
भिण्ड। मध्यप्रदेश शासन खेल और युवा कल्याण विभाग के योजना अंतर्गत पुलिस अधीक्षक भिंड एवं शैलेंद्र भारती उप सेनानी 17 वी वाहिनी बिसबल एवं खेल और युवा कल्याण अधिकारी के मार्गदर्शन में जिला स्तरीय वर्चुअल युवा उत्सव का आयोजन 31 दिसंबर 2021 को कार्यालय खेल विभाग भिंड में संपन्न किया गया। आयोजन की जानकारी देते हुए जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी शैलेंद्र भारती ने बताया की जिला स्तरीय वर्चुअल युवा उत्सव मैं 18 से 29 वर्ष के युवक-युवती कलाकारों ने वीडियो प्रदर्शन के माध्यम से भाग लिया है । इस वर्ष कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए शासन द्वारा यह निर्णय लिया गया की इस वर्ष कुल 2 विधाओं लोक नृत्य व लोकगीत हिंदुस्तानी शैली में आयोजन किया जा सकेगा । जिला स्तरीय युवा उत्सव में लोकगीत विधा में प्रथम स्थान पर कृष्णा बरुआ व लोक नृत्य में आदित्य दुबे प्रथम स्थान पर रहे। कार्यक्रम में निर्णायक के रूप में पंडित अनिल शास्त्री व ज्ञान सिंह शाक्य द्वारा संभाग स्तर की प्रतियोगिता के लिए विजेता प्रतिभागियों का चयन किया गया। इस अवसर पर खेल विभाग से बाबूलाल बारेला,जिला खेल प्रशिक्षक संजय पंकज, आमना बानो, शिव शंकर रावत, अनिल श्रीवास उपस्थित रहे ।
प्रेम, त्याग का प्रतीक है रामचरितमानस ग्रंथ, इसकी गहराइयों में है हर समस्या का निदान : देवी संध्या जी
- ग्राम बरहद में 3 दिवसीय रामचरितमानस सम्मेलन का हुआ समापन
मेहगांव। मेहगांव क्षेत्र के ग्राम बरहद में श्री रामजानकी मंदिर पर चल रहे त्रिदिवसीय रामचरित मानस सम्मेलन का समापन कार्यक्रम आयोजित किया गया। 3 दिन से लगातार चल रहे रामचरित मानस पर व्याख्यान में पंडित कामतानाथ रामकिंकर जी, पंडित रामनिवास शास्त्री बरहद, पंडित दिलासाराम व्यास, जंडेल सिंह गुर्जर केरोरा के द्वारा गहन चर्चा और प्रवचन आयोजित किया गया। आज समापन दिवस पर प्रख्यात भागवताचार्य सुश्री देवी संध्या जी के द्वारा रामचरितमानस पर विशेष प्रवचन दिये। देवी संध्या जी ने बताया कि रामायण में हनुमान जी जब लंका को जला कर प्रभु राम के पास आये तो रघुनाथ ने पूछा कि तुम्हारी पूँछ क्यों नही जली। तो हनुमान जी का जवाब था कि ह्रदय में रघुनाथ थे। फिर पूँछ की कुशलता से मतलब नही था। देवी जी ने कहा कि आज सनातन को बचाने का एकमात्र चारा सिर्फ धर्म, प्रवचन, भागवत और धर्म सभा है नही तो धर्म को लुप्त होते समय नही लगेगा। देवी संध्या जी ने रामचरित मानस की चौपाइयों के संक्षिप्त में गहराई के साथ प्रवचन दिये। यह कार्यक्रम का आयोजन ग्राम बरहद के सरपंच प्रेमनारायण शर्मा के द्वारा किया गया। प्रवचन में बड़ी संख्या में ग्रामवासियों ने प्रवचन सुनकर रामचरित मानस के अर्थ को समझा।
15 से 18 बर्ष तक के आयु वर्ग के किशोर किशोरियों को आज लगेगी वैक्सीन : कलेक्टर
- जिला क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक सम्पन्न
भिण्ड । 15 वर्ष से 18 वर्ष तक के आयु वर्ग के किशोर-किशोरियों को अभियान के तहत 3 जनवरी से 9 जनवरी 2022 तक टीकाकरण किया जाएगा। जिसके लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। उक्त जानकारी कलेक्टर डॉ सतीष कुमार एस ने जिला क्राइसिस मैनेजमेंट की कलेक्ट्रेट कार्यालय भिण्ड के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में कही।
वर्चुअल रूप से क्षेत्रीय सांसद संध्या राय जुडी तथा बैठक में क्षेत्रीय विधायक संजीव सिंह कुशवाह, पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश खरपूसे, अपर कलेक्टर प्रवीण फुलपगारे, संयुक्त कलेक्टर प्रवीण अवस्थी, सीएमएचओ डॉ अजीत मिश्रा, जिला क्राइसिस मैनेजमेंट के सदस्यगण कांग्रेस जिलाध्यक्ष मानसिंह कुशवाह, डॉ रमेश दुबे, खिजर मोहम्मद कुर्रेशी के अलावा जनप्रतिनिधिगण, पत्रकरगण एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे तथा वर्चुअल रूप से जनप्रतिनिधिगण एवं अन्य अधिकारीगण जुडे।
कलेक्टर डॉ सतीष कुमार एस ने जिला क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में कहा कि 3 जनवरी से 9 जनवरी 2022 तक 15 से 18 आयु वर्ग के किशोर-किशोरियों को चिन्हित 177 शासकीय स्कूलो एवं 4 कॉलेजो में बनाए गए वैक्सीनेशन केन्द्रों पर वैक्सीनेशन किया जावेगा। जिसके लिए बच्चों के ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन प्रारंभ हो गये है। जिन बच्चों के पास किसी भी प्रकार की आईडी नहीं है उन किशोर-किशोरियों के वैक्सीनेशन के लिए कॉलेज के प्राचार्य, स्कूल के शिक्षक की आईडी से रजिस्ट्रेशन करने के उपरांत वैक्सीनेशन किया जावे। यदि किसी किशोर-किशोरियों की आईडी नहीं है फिर भी उनका वैक्सीनेशन किया जाए। बैठक में कलेक्टर ने उपस्थित एवं वर्चुअल रूप से जुडे लोगों एवं मैनेजमेंट के सदस्यों से सुझाव आमंत्रित किये एवं सुझाव अनुसार कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। टीकाकरण के लिए स्कूल के क्लास टीचरोंं को नोडल अधिकारी चिन्हित कर 20-20 के बैच में टीकाकरण कराऐ जाने हेतु निर्देशित किया।
कलेक्टर ने कहा कि भारत सरकार के निर्देषानुसार किशोर-किशोरियों को कोवेक्सीन का टीका लगाया जाएगा। जिसका दूसरा डोज 28 दिन से 42 दिन के मध्य लगेगा। चिन्हित 177 शासकीय स्कूलो एवं 4 कॉलेजो में बनाए गए वक्सीनेशन केन्द्रो पर किशोर-किशोरियों के लिए सभी प्रकार की व्यवस्थाऐं की गई है। स्वल्पहार के रूप में एक केला एवं विस्कुट का पैकेट दिया जाएगा। अभिभावकगण डरे नहीं किशोर-किशोरियों का वैक्सीनेशन अवश्य कराये। प्रायवेट स्कूल के किशोर-किशोरियोंं के लिए निकटतम चिन्हत शासकीय स्कूल में बनाए गए वैक्सीनेशन केन्द्र पर टीका लगाने की व्यवस्था की गई है। कलेक्टर ने कहा कि कोरेना महामारी के बचाव के लिए टीकाकरण कराना बहुत आवश्यक है। संभावित तीसरी लहर से बचने के लिए मास्क, सोशल डिस्टेंश एवं सेनेटाईजर का उपयोग आवश्यक करें।
क्षेत्रीय विधायक संजीव सिंह कुशवाह ने कहा कि तीसरी लहर की आषंका को देखते हुए 15 वर्ष से 18 वर्ष तक के किशोर-किशोरियों के लिए जिले में शासकीय स्कूलो एवं कॉलेजो में टीकाकरण केन्द्र बनाए गए है। टीकाकरण केन्द्र पर स्कूल के शिक्षक एवं प्राचार्यगण सूची अनुसार सभी बच्चों का शत प्रतिशत 3 जनवरी से 9 जनवरी 2022 के मध्य टीकाकरण कराये। टीकाकरण का कार्य प्रात:10 बजे से सायं 5 बजे तक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रथम लहर एवं द्वितीय लहर के समय कोविड-19 के नियमो का पालन किया गया था उसी तरह नियमो का पालन किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं में वृद्वि की गई है। जिले में 5 ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट स्थापित है। लिक्विट ऑक्सीजन टेंक भी उपलब्ध है। जिसके द्वारा पर्याप्त ऑक्सीजन उपलब्ध कराई जा रही है। बैठक के पूर्व में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजीत मिश्रा ने 3 जनवरी से 9 जनवरी 2022 के मध्य किशोर-किशोरियों के टीकाकरण, रणनीति एवं स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी से अवगत कराया। बैठक में वर्चुअल रूप से जुडी क्षेत्रीय सांसद संध्या राय ने भी कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए किशोर-किशोरियों को टीकाकरण कराने की बात कही।
जिला स्तरीय वर्चुअल युवा उत्सव का आयोजन 31 दिसंबर को हुआ संपन्न
भिण्ड । मध्यप्रदेश शासन खेल और युवा कल्याण विभाग के योजना अंतर्गत पुलिस अधीक्षक एवं उप सेनानी 17 वी वाहिनी बिसबल एवं खेल और युवा कल्याण अधिकारी के मार्गदर्शन में जिला स्तरीय वर्चुअल युवा उत्सव का आयोजन 31 दिसंबर 2021 को कार्यालय खेल विभाग में संपन्न हुआ।
आयोजन की जानकारी देते हुए जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी शैलेंद्र भारती ने बताया की जिला स्तरीय वर्चुअल युवा उत्सव मैं 18 से 29 वर्ष के युवक-युवती कलाकारों ने वीडियो प्रदर्शन के माध्यम से भाग लिया। इस वर्ष कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए शासन द्वारा यह निर्णय लिया गया कि इस वर्ष कुल 2 विधाओं लोक नृत्य व लोकगीत हिंदुस्तानी शैली में आयोजन किया जा सकेगा। जिला स्तरीय युवा उत्सव में लोकगीत विधा में प्रथम स्थान पर कृष्णा बरुआ व लोक नृत्य में आदित्य दुबे प्रथम स्थान पर रहे।
कार्यक्रम में निर्णायक के रूप में पंडित अनिल शास्त्री व ज्ञान सिंह शाक्य द्वारा संभाग स्तर की प्रतियोगिता के लिए विजेता प्रतिभागियों का चयन किया गया। इस अवसर पर खेल विभाग से बाबूलाल बारेला, जिला खेल प्रशिक्षक संजय पंकज, आमना बानो, शिव शंकर रावत, अनिल श्रीवास उपस्थित रहे।
आज से जिले भर के 176 स्कूलों एवं 04 शासकीय महाविद्यलयों में
किया जायेगा बच्चों का कोविड टीकाकरण
भिण्ड । दिनांक 03 जनवरी 2022 से प्रारभ्म होने वाले 15 से 18 बर्ष की आयु के स्कूली छात्र-छात्राओं एवं महाविद्यालयों में अध्ययनरत प्रथम बर्ष के 15 से 18 बर्ष की आयु वाले छात्र-छात्राओं का कोविड टीकाकरण प्रारम्भ किया जा रहा है। टीकाकरण हेतु सारी व्यवस्थाऐे पूर्ण कर ली गईं हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजीत मिश्रा ने बताया कि 177 शासकीय स्कूलों एवं 04 शासकीय महाविद्यालयों में टीकाकरण सत्र लगाऐ जाऐंगे टीकाकरण सत्र का समय सुबह 10 बजे से सांय 05 बजे तक रहेगा। कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को टीकाकरण के पूर्व स्कूल के क्लास टीचरोंं को नोडल अधिकारी चिन्हित कर 20-20 के बैच में टीकाकरण कराऐ जाने हेतु निर्देश दिये हैं। साथ ही शिक्षा विभाग के बी.ई.ओ. एवं बी.आर.सी. स्कूलों के प्राचार्य द्वारा लगातार निरीक्षण किये जाने के भी निर्देश दिये हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजीत मिश्रा ने आम जनता से अपील की है कि वे अपने 15 से 18 बर्ष के बच्चों को टीकाकरण कराने हेतु स्कूलों में अवश्य भेजें। विभाग द्वारा मेडीकल ऑफीसर की डियूटी टीकाकरण सत्र स्थलों के लगातार निरीक्षण हेतु लगाई गई है। उनके पास किसी भी प्रकार का एईएफआई होने पर तत्काल चिकित्सा व्यवस्था के रूप में किट भी उपलब्ध रहेगी। प्रत्येक सत्र पर एनाफायलेक्सिस किट उपलब्ध रहेगी। सभी अविभावक बिना डरे अपने बच्चों को टीकाकरण हेतु अवश्य भेजें। जिससे आने वाली कोविड महामारी की लहर से उन्हें बचाया जा सके।
बैंक द्वारा ऋण स्वीकृति हितग्राहियों का नि:शुल्क ई़.डी.पी. प्रशिक्षण 3 से 12 जनवरी तक
भिण्ड । उद्यमिता विकास केन्द्र म.प्र. (सेडमैप) भोपाल द्वारा आयोजित एवं राज्य कार्यालय खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग भोपाल द्वारा प्रायोजित प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना के तहत जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, खादी ग्रामोद्योग बोर्ड एवं खादीग्रामोद्योग आयोग के माध्यम से बैकों द्वारा स्वीकृत ऋण प्रकरण के हितग्राहियों का 10 दिवसीय नि:शुल्क उद्यमिता विकास प्रशिक्षण(ई.डी.पी.) कार्यक्रम का आयोजन 03 जनवरी से 12 जनवरी 2022 तक किया जा रहा है। प्रशिक्षण का उद्देश्य शिक्षित बेरोजगार युवाओं एवं युवतियों को मनोवैज्ञानिक पद्धति से स्वयं के उद्योग व्यवसाय लगाने एवं उसका सफल संचालन करने हेतु तैयार करना है, साथ ही शासन द्वारा दी जा रही सुविधाओं की जानकारी एवं स्वयं के उद्योग आधार पंजीयन करने में सेडमैप द्वारा सहयोग प्रदाय किया जावेगा। हितग्राही स्वरोजगार स्थापना हेतु विभिन्न विषय विशेषज्ञों द्वारा जिले में पाये जाने वाले कच्चा माल, भौतिक संसाधनों, इकाई स्थापना प्रक्रिया, समस्याओं का समाधान, विपणन कौशल, गहन बाजार सर्वेक्षण, कार्यशील पूंजी एवं नगद प्रबंधन, वस्तु की लागत एवं मूल्य निर्धारित, सम्प्रेषण कला, व्यवसायिक समझौते का महत्व, जी.एस.टी. इत्यादि विषयों पर प्रशिक्षण प्रदान किया जावेगा, साथ ही लोकल फोॅर बोकल अभियान की ओर अग्रसर होकर अपना उद्यम स्थापित कर सकते हैं। प्रशिक्षण पश्चात विभाग द्वारा प्रमाण-पत्र भी प्रदाय किया जावेगा। उक्त कार्यक्रम से संबंधित विस्तृत जानकारी उद्यमिता विकास केन्द्र म.प्र. (सेडमैप) भिण्ड के जिला समन्वयक अश्विनी शर्मा के मोबाइल नम्बर 7000299686 पर भी प्राप्त की जा सकती है।
ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में आनंद उत्सव के कार्यक्रम 14 से 28 जनवरी के मध्य होंगे
भिण्ड । कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ सतीष कुमार एस ने जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एवं समस्त मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत को पत्र जारी कर शासन के दिशा निर्देशानुसार 14 जनवरी से 28 जनवरी 2022 के मध्य आनंद उत्सव 2022 के मनाये जाने के संबंध में निर्देष जारी किये है। उन्होंने आनंद उत्सव कार्यक्रमों की जानकारी एवं विवरण संस्था की बेवसाईट- पर 4 जनवरी 2022 तक भेजने हेतु संबंधित को निर्देषित करने के लिए कहा है।
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ सतीष कुमार एस ने कहा कि विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में 14 जनवरी से 28 जनवरी 2022 के मध्य आनंद उत्सव मनाया जाना है। आनंद उत्सव का उद्देश्य नागरिको में सहभागिता एवं उत्साह को बढाने के लिए समूह स्थल पर खेलकूद और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन करना है आनंद उत्सव की मूलभावना प्रतिस्पर्दा नहीं बल्कि सहभागिता होगी। जिले के संपूर्ण आनंद उत्सव कार्यक्रमो के आयोजन के लिए संयुक्त कलेक्टर महेश कुमार बडोले को नोडल अधिकारी बनाया गया है। इसके साथ ही सहयोगी अधिकारी के रूप में राज्य आनंद संस्थान जिला भिण्ड के जिला संपर्क व्यक्ति एवं जिला खेल प्रशिक्षक खेल एवं युवा कल्याण विभाग के संजय पंकज को बनाया गया है। उक्त निर्देशों के पर्यवेक्षण में विकास खण्ड स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के लिए अपने अपने अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को नोडल अधिकारी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को समन्वय के रूप में नियुक्त किया गया है।
एक दिन पूर्व अम्बेडकर की मूर्ति के लेकर हुए विवाद पर गोली चली एक घायल
मालनपुर। मालनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चक माधौपुर में फरियादी कमलेश पुत्र हरिसिंह जाटव ने एक दिन पूर्व सिकायत की थी आरोपी शिव सिंह जाटव, केशव जाटव, धर्मवीर जाटव, संजय जाटव, के खिलाफ कमलेश ने अम्बेडकर की मूर्ति को छत पहुंचाने की शिकायत की थी उसी बात को लेकर आज सुबह 5,30 बजे कवीर आश्रम में कमलेश, हरी सिंह,अतिराम से रिपोर्ट को लेकर केशव जाटव, धर्मवीर जाटव, संजय जाटव,शिव सिंह जाटव ने विवाद शुरू कर दिया और दोनों तरफ से लात घूसे गाली गलौज और मारपीट शुरू हो गई तभी केशव जाटव ने फायर किया जो अतिराम की जांघ में गोली लगने से घायल हो गया जिसको जे एच में भर्ती कराया गया है पुलिस ने 294, 506, 34 आईपीसी 307 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
शैक्षणिक गुणवत्ता उन्नयन के अंतर्गत खंड स्तरीय सह कार्यशाला का आयोजन संपन्न
भिण्ड। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस. के निर्देशानुसार विकासखंड में समस्त शासकीय विद्यालयों में शैक्षणिक गुणवत्ता उन्नयन के अंतर्गत खंड स्तरीय कार्यशाला का आयोजन शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लहार में किया गया जिसमें जिला परियोजना समन्वयक भिंड वरुण अवस्थी (संयुक्त कलेक्टर भिण्ड) और जिला शिक्षा अधिकारी भिंड एच. एस. तोमर के निर्देशानुसार विकासखंड के अंतर्गत समस्त प्राथमिक माध्यमिक एवं एकीकृत माध्यमिक संस्थाओं के प्रधानाध्यापको की बैठक का आयोजन किया गया, बैठक में जिले से पधारे संदीप सिंह कुशवाह सदस्य राज्य पाठ्य चर्चा समिति एवं रिसोर्स पर्सन राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल, शैलेश त्रिपाठी सहायक परियोजना समन्वयक अकादमिक भिंड, परमाल सिंह कुशवाह और वरुण भदौरिया डीआरजी भिंड एवं विकासखंड स्त्रोत समन्वयक लहार शैलेंद्र सिंह कुशवाह और नवागंतुक विकास खंड शिक्षा अधिकारी लहार कोमल सिंह परिहार एवं जनपद शिक्षा केंद्र लहार से जानकी नंदन समाधिया, अरविंद श्रीवास्तव, सरजीत सिंह, अखिलेश गुप्ता, श्रीमती अनीता गुनकर सहित खंड स्तरीय डी.आर.जी.व विकासखंड के अंतर्गत समस्त प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयो के संस्था प्रधानों की उपस्थिति में कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें विकासखंड के अंतर्गत समस्त प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में शैक्षणिक गुणवत्ता योजना तैयार करना है और सभी विद्यालयों में शैक्षिक कैलेंडर बनाना है विकासखंड के अंतर्गत कार्यरत सभी शिक्षकों का विषय गत प्रशिक्षण की योजना भी तैयार करना है विषय गत लर्निंग आउटकम्स की पूर्ति के लिए विषय वस्तु का चयन एवं आवश्यक सहायक शिक्षण सामग्री भी तैयार करना है विद्यालयों में ऑन स्पॉट ट्रेनिंग कार्यक्रम आयोजित कर शिक्षकों एवं बच्चों को सीखने के क्रियाकलापों में सहभागी बनाना है विषय मान से शिक्षकों के लिए आवश्यक कक्षा गत गतिविधियों को तैयार करना एवं उनको विद्यालय में संपादित कराना है विषयगत कक्षागत टी.एल.एम. का निर्माण कराना एवं उसके उपयोग के लिए शिक्षण अधिगम को सुगम बनाना है विद्यालयों का भ्रमण कर शिक्षकों को आवश्यक शैक्षणिक सुझाव देना एवं विद्यालयों में दक्षता उन्नयन कार्यक्रम का सफल संचालन कराना है कार्यशाला में संदीप सिंह के द्वारा सभी को बताया गया की पाठ पुस्तके एक गतिविधि आधारित हैं इसलिए कक्षाओं में विषय गत गतिविधियां हो सके इसके लिए मूलभूत कौशलों के विकास की गतिविधि युक्त प्रशिक्षण दिया गया स्थाई सीखना अनुभव प्रशिक्षण कोचिंग एवं अभ्यास से सर्वाधिक होता है इसलिए कक्षा कक्ष में बच्चों के अनुभव को सीखने के आधार पर शिक्षक कोच की भूमिका निभाते हुए अधिक से अधिक अभ्यास के अवसर दें, ज्ञान, समझ, अनुप्रयोग एवं कौशलो का विकास किया जाए विकासखंड में समस्त विद्यालयों की समस्त बच्चों में न्यूनतम अधिगम की प्राप्ति के लक्ष्य तय करना और उनकी प्राप्ति करना विसंगत मूलभूत संस्थाओं की प्राप्ति के लिए आवश्यक योजना बनाना एवं उनकी प्राप्ति कराने में सहयोग करना है।इसी क्रम में विकासखंड स्त्रोत समन्वयक लहार श्री कुशवाह के द्वारा कार्यशाला में सभी संस्था प्रधानों को निर्देश दिए कि आगामी 16 जनवरी 2022 दिन रविवार को पुन: इसी स्थान व समय पर प्राप्त निर्देशानुसार कितना सुधार हुआ कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा इसलिए शासन के दिशा निर्देशानुसार एवं वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा प्राप्त निर्देशों के अनुसार सभी संस्था प्रधान अपने-अपने विद्यालयों में उपरोक्त समस्त कार्रवाई संपन्न कर बच्चों की गुणवत्ता बढ़ाने में सहयोग करें अन्यथा कार्रवाई के लिए तैयार रहें।