आपसी रंजिश को लेकर भेसों पर निकाली लाठी मारकर भड़ास
मालनपुर। मालनपुर थाना के अंतर्गत ग्राम संगवारी मैं रास्ते मैं निकलते समय चंद्रभान एवं बृजेंद्र धाकड़ में आपसी विवाद हुआ 1 दिन पूर्व बृजेंद्र धाकड़ ने चंद्रभान के द्वार पर अपनी कार भैंसों को रास्ते में बांधकर रास्ता बंद कर दिया फरियादी चंद्रभान के घर जाकर महिलाओं एवं भैंसों को लाठियों से घर में घुसकर मारपीट की यहां तक उनके दरवाजे पर जबरन कब्जा कर लिया एवं हमारी भेसो में लाठी मारी चंद्रभान ने आज की सुबह थाना मालनपुर मैं एक शिकायत की आवेदन दिया बृजेंद्र धाकड़ के खिलाफ जिसमें फरियादी ने धाकड़ पर सरेआम गुंडागर्दी लूट चोरी गुंडा एक्ट में कई बार पुलिस थाने में बंद हो चुके हैं फरियादी ने भीगी आंखों से पुलिस विभाग से आग्रह किया कि श्रीमान आरोपी से मुझे जान माल का खतरा है कहा कि आरोपी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई आदेश प्रदान करें इतना ही नहीं बृजेंद्र धाकड़ का गुंडा गर्दी से गांव में भय का वातावरण बना हुआ है दो-चार दिन पूर्व मेरी पत्नी के साथ छेडख़ानी की और घर में घुसकर मारपीट की इस का आवेदन पूर्व में दे चुका हूं आमजन के यह बनी सीसी रोड पर कब्जा कर लिया है इसके साथ प्रेम नारायण शिव भगत दिनेश सत्यम आदि ने मुझ पर लाठियों मारी थाना प्रभारी तुरंत आवेदन को जांच में लिया है इसी तरह का आवेदन फरियादी ने नगर परिषद सीएमओ रामप्रकाश जगनेरिया को रास्ता खुलवाने के लिए दिया।
फोटो नम्बर-01
लहार क्षेत्र में कुदरत का कहर..........
बेमौसम वर्षा व ओलावृष्टि से अन्नदाताओं की फसल चौपट, कलेक्टर पहुंचे मौके पर
भिण्ड। जिले में जहां किसान पहले से ही कई मुसीबतों के चलते परेशान चल रहा था, चाहे वह खाद बीज ना मिलने की समस्या हो या बेसहारा गायों से लगातार फसलों का नुकसान होता रहा हो। मगर अब कुदरत के कहर अन्नदाता ऊपर मानो वज्रपात गिर गया हो। बेमौसम बरसात से जिले में कई कई जगह किसानों को भारी नुकसान हुआ है वही बात करें भिंड जिले के लहार विधानसभा क्षेत्र के आलमपुर दबोह सहित करीब एक दर्जन गांव की तो यंहा बेमौसम बरसात व ओलावृष्टि से किसानों को झकझोर दिया है। रात को मुसीबत बन कर आई प्राकृतिक आपदा को अन्नदाताओं ने तब समझा जब सुबह होते ही वह अपने खेतों पर गए तो देखकर उनकी मानो छाती फट गई हो, खेतों पर रोते बिलखते दिखाई दिए अन्नदाताओं का कहना है कि लगातार शासन प्रशासन के ढीले रवैया हम परेशान चल रहे थे ओर अब वर्षा व ओलावृष्टि ने हमारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया, कर्ज लेकर साल भर मेहनत करने के बाद कर्ज चुकाना और बचे हुए अनाज के दानों से हमने कई सपने पिरोए हुए थे जिसमें बच्चों के स्कूलों की फीस, उनके के लिए कपड़े अब हम कर्जा कहां से चुकाएंगे और मुंह ताक रहे बच्चों को क्या समझाएंगे, पूरी तरह टूटने के बाद अन्नदाता शासन-प्रशासन से मदद की उम्मीद लगाए सांसे भर रहा है, हालांकि सूचना मिलते ही भिंड कलेक्टर सतीश कुमार एस, एसडीएम, एडीएम पटवारी सहित कई आला अधिकारी मौके पर पहुंचे, जहां कलेक्टर ने निरीक्षण कराने के उपरांत उचित मुआवजा दिलाने की बात कही तो वही भाजपा नेता योगेंद्र सिंह पप्पू ने भी कहा कि प्रदेश सरकार किसानों की साथ है नुकसान का आकलन कर उन्हें उचित मुआवजा दिया जाएगा। अब देखने वाली बात होगी कि बर्बाद हो चुके अन्नदाताओं को क्या सहारा देगी सरकार?
इन गांवों में बरसा कुदरत का कहर
दबोह क्षेत्र में शनिवार की रात को भारी बारिश व तेज हवाओं के साथ हुई ओलावृष्टी ने क्षेत्रीय किसानों की खुशियों को तबाह कर दिया लगभग एक दर्जन ग्रामो की फसले इस ओलावृष्टी की चपेट में आकर नष्ट हो गयी है।इतना ही नही बल्कि जगदीशपुरा ग्राम में तो घर-मकान,पेड़ एवं बिजली के खम्भे भी धराशाई हो गए हैं। इस ओलावृष्टी से क्षेत्रीय ग्राम जगदीश पुरा, पन्नापुरा, गांगेपुरा, संसीगढ़, शाहपुरा नं.2, गेंथरी, रजरापुरा, खिरिया, दावनी, बीसनपुरा, धनौरा, रौनी, दुर्गापुर-सिंद्धपुरा में अत्यधिक नुकसान हुआ है।वहीं चार से पाँच ग्रामो के किसान तो नष्ट हुयी अपनी फसलों को देखकर बौखला गए और इस कदर अपना आपा खो दिया कि आक्रोश में आ कर भिंड-भांडेर रोड पर दावनी बम्बा के समीप रविवार की अलसुबह से ही चक्काजाम कर दिया।जिसकी सूचना मिलते ही प्रशासनिक अमले के साथ मौके पर पहुँचे लहार एसडीएम आर.ए प्रजापति ने अपनी सूझबूझ के चलते चक्काजाम पर बैठे किसानों को समझाइश के साथ फसलों का सर्वे कराने का आश्वासन देकर रास्ते को खुलवाया। वही गाँव-गाँव जाकर ओलावृष्टि से हुये नुकसान का मुआयना भी किया।
पूर्व मंत्री व लहार विधायक बोले बड़ी ही दु:खद घड़ी
ओलावृष्टि के कारण किसान पूरी तरह से टूट गया जिसके बाद पूर्व मंत्री व लहार विधायक से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि बड़ा ही दु:खद समय है,प्राकृतिक आपदा के चलते किसान बर्बाद हो चुका है। किसान का जितना नुकसान हुआ है सरकार उतना भुगतान करे जिससे अन्नदाताओं का भरण पोषण चल सके। उन्होने कहा कि हम मप्र के मुखिया शिवराज सिंह जी से मांग करेंगे कि साफ सुथरा सर्वे हो और जल्द किसानों का तत्काल भुगतान हो।फिलहाल रविवार होने की वजह से सीएम शिवराज सिंह जी से बात नही की है परंतु सोमवार को उनसे बात कर जल्द से जल्द किसानो के लिए बात करेंगे।तो वहीं जिला भाजपा नेता डॉ.रमेश दुबे ने किसानों से अपील की है की सभी लोग संयम रखें, प्रशासनिक अधिकारी सर्वे में जुट गये हैं जल्द से जल्द सर्वे कर राशि मुहैया कराई जाएगी।
फोटो नम्बर-02,03
असाध्य से असाध्य रोगों में लाभकारी है जल चिकित्सा : हरेकृष्ण शर्मा आजाद
भिण्ड। नेहरू युवा केंद्र संगठन भिंड के तत्वाधान में भटमासपुरा युवा मंडल द्वारा राष्ट्रीय जल मिशन कार्यक्रम, जल शपथ, एवं तुलसी वितरण कार्यक्रम ज्ञान स्थली एकेडमी भिंड में किया गया। जिसमें कार्यक्रम की अध्यक्षता हरिओम पाराशर ने की एवं मुख्य अतिथि के रूप में वसुंधरा श्रृंगार युवा मंडल के अध्यक्ष हरे कृष्ण जी रहे और विशिष्ट अतिथि के रूप में दीपक मिश्रा अमित यादव सौरभ जैन रितेश भदौरिया अमित शर्मा धीरज श्रीवास्तव रहे।
मुख्य अतिथि हरे कृष्ण शर्मा ने बताया कि जल हमारी प्राकृतिक धरोहर है अगर हम भूमिगत जल का दुरुपयोग करेंगे तो आगे वाली पीढयि़ों को जल नहीं बचेगा इसके लिए हमें जागरूक होने की आवश्यकता है चरक संहिता में जल को अमृत बताया है अर्थात जल बिना जीवन संभव नहीं है परंतु मानव ने अपने स्वार्थ बस जल को जितना प्रदूषण किया है उसका परिणाम मानव को आने वाले समय में भुगतना पड़ेगा अत: हमें समय रहते जल संरक्षण के लिए प्रयास करने होंगे जिससे हमारा भूमिगत जल स्तर बना रहे। हमें प्राकृतिक संसाधनों का दोहन करना चाहिए शोषण नहीं क्योंकि जल के बिना जीवन की कल्पना ही नहीं कर सकते प्राकृतिक चिकित्सा में भी शरीर के रोगो की चिकित्सा पंचतत्व से की जाती है उसी में जल चिकित्सा पद्धति एक महत्वपूर्ण चिकित्सा पद्धति जिसके माध्यम से असाध्य से असाध्य रोगों का उपचार किया जाता है इसलिए हमें जल का उचित उपयोग करना चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हरिओम पाराशर ने कहा कि पुरानी जल संरचनाओं जैसे कुएं बावड़ी तालाब आदि का जीर्णोद्धार कर जल का संरक्षण किया जा सकता है और इससे हमारा जलस्तर भी बढ़ेगा और कृषि कार्यों में भी स्प्रिंकल और ड्रिप सिंचाई जैसी नवीन तकनीकी का उपयोग कर हम अनावश्यक रूप से खर्च हो रहे जल की बचत कर सकते हैं। भटमासपुरा युवा मंडल के अध्यक्ष धर्मवीर यादव ने कहा कि हम मानव ने प्रकृति से लेना ही लेना सीखा है देना नहीं आज के युग में मानव ने अपने स्वार्थ बस पृथ्वी के दोहन के साथ-साथ उसका शोषण भी किया है। जिसके परिणाम स्वरूप हमें जल संकट का सामना करना पड़ रहा है अत: भूमि के जलस्तर को बनाए रखने हेतु खेत का पानी खेत में और गांव का पानी गांव में रोका जाना चाहिए और हमें जल का सदुपयोग कर जल संरक्षण में अपना योगदान देना होगा तभी हम आगे आने वाली पीढयि़ों के लिए जल की कल्पना कर सकते हैं। कार्यक्रम में दीपक मिश्रा जी ने जल संचयन के लिए युवाओं को कई क्रियाकलापों के द्वारा समझाया। इसी के साथ चाइल्डलाइन से धीरज श्रीवास्तव ने युवाओं को चाइल्ड लाइन से मिलने बाली सहायता के बारे में कई क्रियाकलापों के द्वारा युवाओं को प्रेरित किया। कार्यक्रम के अंत में ज्ञान स्थली अकैडमी के प्रिंसिपल अमित शर्मा ने आभार व्यक्त किया और मंच का संचालन अमित यादव ने किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से रितेश भदोरिया, हरिओम पाराशर, धीरज श्रीवास्तव, धर्मवीर यादव, दीपक मिश्रा, सौरभ जैन, अमित यादव, अतुल शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।
फोटो नम्बर-04
पुलिस ने पकड़ा मोटर चोर
- संपत्ति संबंधी अपराध में गोहद पुलिस को मिली बडी सफलता
गोहद। पुलिस थाना गोहद द्वारा 01 आरोपी को किया गिरफ्तार जिनसे 02 चोरी गई पानी की मोटरों को बरामद किया गया। उत्पति सबंधी अपराधी पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान द्वारा जिले में समस्त राजपत्रित अधिकारियों तथा थाना प्रभारियों को विशेष रूप से कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके अंतर्गत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश खरपुसे एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गोहद नरेन्द्र सोलकी के मार्ग दर्शन में उक्त अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु विशेष कार्य योजना निर्मित की गई है। इसी तारतम्य में बीते 08 जनवरी को थाना प्रभारी गोहद गोपाल सिंह सिकरवार के मार्गदर्शन में एक संदेही व्यक्ति को पुछताछ हेतु हिरासत में लिया गया पुछताछ के दौरान संदेही व्यक्ति के द्वारा बताया गया कि अपने अन्य 02 साथियों के साथ मिलकर मोटर चोरी की घटना करता रहता है 28 नवम्बर 2021 को बगुलरी घाट से एवं 04 दिसम्बर 2021 को नरसिंह मन्दिर नदी से एक-एक पानी की मोटर चोरी की थी। जिस पर पुलिस ने चोरी की मोटर भी जप्त कर ली जिसमे टेक्सिमो कम्पनी की पानी की मोटर व मोनो ब्लॉक कम्पनी की पानी की मोटर है। इस कार्यवाही में पुलिस टीम के निरी. गोपाल सिंह सिकरवार थाना प्रभारी गोहद, सउनि मुन्नालाल डण्डोतिया, राजेन्द्र सिंह, मनोज शर्मा, गुड्डू गुर्जर, सुनील शर्मा थाना गोहद की सराहनीय भूमिका रही है।
अध्यापक शिक्षक संवर्ग को शीघ्र क्रमोन्नति दी जाए : आजाद शिक्षा परिषद भिण्ड। भारतीय आजाद शिक्षा परिषद ने अध्यापक शिक्षक संवर्ग को क्रमोन्नति दिए जाने, शिक्षक संवर्ग में समीलियन हेतु शेष रहे अध्यापकों का शीघ्र समीलियन किए जाने एवं वेतन विसंगति दूर किए जाने की मांग माननीय मुख्यमंत्री महोदय मध्यप्रदेश सरकार से की है आजाद शिक्षा परिषद जिला भिण्ड के कार्यकारी संयोजक डॉ राजेश कुमार मुखरैया ने प्रेस को दी गई जानकारी में बताया कि इस हेतु भारतीय आजाद परिषद के प्रांताध्यक्ष जावेद खान एवं महासचिव अजय बक्शी एवं आजाद अध्यापक संघ की प्रांताध्यक्ष बहिन शिल्पी सिवान निरंतर प्रयासरत है।
आजाद अध्यापक संघ एवं आजाद शिक्षा परिषद मध्यप्रदेश ने की क्रमोन्नति बहाली की माँग
आजाद अध्यापक संघ की प्रान्त अध्यक्ष शिल्पी शिवान और आजाद शिक्षा परिषद मध्यप्रदेश के प्रान्त अध्यक्ष जावेद खान के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में क्रमोन्नति, नियुक्ति दिनाँक से वरिष्ठता और वेतन विसंगति में सुधार को लेकर लगातार जिला एवं प्रदेशस्तर पर ज्ञापन दिए गए है तथा कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए अपनी माँगों के लिए प्रदर्शन किया जाता रहा है। संघ द्वारा बार बार शासन तथा विभाग का ध्यान इस समस्या पर आकृष्ट कराए जाने के फलस्वरूप विधानसभा में भी इस मसले पर प्रश्न उठा और माननीय मंत्री जी द्वारा जवाब दिया गया कि क्रमोन्नति की प्रक्रिया प्रचलन में है। ऐसे में सवाल ये उठता है कि वर्ष 2018 में होने वाली क्रमोन्नति की प्रक्रिया में ऐसा कौन सा पहाड़ उठाया जा रहा है जो 2022 को चार साल पूरे होने पर भी प्रचलित प्रक्रिया पूरी होती क्यों नहीं? जबकि अध्यापकों के विरुद्ध यदि कोई कार्यवाही की बात होती है तो उसमें फटाफट सब हो जाता है। जैसे 16 शिक्षकों की बर्खास्तगी की बात हो तो उसमें उन शिक्षकों को अपनी बात पूरी तरह स्पष्ट करने का समय भी नहीं दिया और घर बिठा दिया गया।
ऐसा ही एक आदेश अभी लोक शिक्षण ने जारी किया है कि व्याख्याता जो कक्षा 9 से 12 तक पढ़ाते हैं उनको कक्षा 6 से 10 तक के एकीकृत विद्यालयों में पूरे छह कालखंड अध्यापन कराना होगा। व्याख्याता या कोई भी शिक्षक अध्यापन के प्रति समर्पित है किंतु उन विद्यालयों में इस व्यवस्था का खामियाजा कौन भुगतेगा जहाँ न तो पूर्णकालिक प्राचार्य है, न ही भृत्य है, न क्लर्क है और न ही कोई स्थायी खेल प्रशिक्षक है। ऐसे में 6 से 8 के पदों को समाप्त कर कुल 6 व्याख्याताओं से 12 पदों का कार्य कराया जाना सर्वथा अनुचित है। इससे सबसे अधिक नुकसान उन्हीं विद्यार्थियों को होगा जिनको गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के नाम पर विभाग के अफसर नए नए तुगलकी फरमान जारी कर देते हैं।
ऐसी ही एक व्यवस्था है सी एम राइज की जिसमें पहले तो कहा गया था कि विद्यालयों में सर्वसुविधायुक्त वातावरण होगा और सर्व संसाधन उपलब्ध होंगे किंतु अधूरी तैयारियों के साथ इन विद्यालयों का संचालन किये जाने से आम जन में एक नकारात्मक सोच जाएगी और इन सी एम राइज जैसे महत्वपूर्ण विद्यालयों के प्रति भी छवि बिगड़ेगी तो आरोप शिक्षको पर मड़ दिया जाएगा।
आखिर विभागीय अधिकारियों को रातों रात ऐसा कौन सा स्वप्न आता है जो सुबह उठते ही उस सपने को आदेशों में तब्दील कर देते हैं और उसे शासन भी अपनी सहमति दे देता है। आजाद अध्यापक संघ और भारतीय आजाद परिषद संयुक्त रूप से इस तरह के आदेशों को लेकर अपना रोष प्रकट करते हुए माननीय मुख्यमंत्री से अनुरोध करता है कि शीघ्र ही शिक्षक और अध्यापक संघों के प्रतिनिधियों को मुलाकात के लिए समय दें ताकि जमीनी सच्चाई और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के वातावरण बनाये रखने हेतु अध्यापक/शिक्षको की क्या मंशा है उससे भी उन्हें अवगत कराया जा सके। हम हमारे मुख्यमंत्री से मिलकर यह बताना चाहते हैं कि आखिर स्वर्णिम मध्यप्रदेश में शिक्षा और शिक्षकों की भूमिका कितनी महत्वपूर्ण है। किंतु विभागीय फरमानों की श्रखलाओं ने पूरे माहौल में कटुता ला कर रख दी है जिसे दूर किया जाना जरूरी है। आजाद अध्यापक संघ एवं आजाद शिक्षा परिषद के समस्त पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री से इन मसलों पर तत्काल हस्तक्षेप कर समाधान करने की अपील की है।
स्वच्छता अभियान में एनसीसी छात्रों ने लगाया झाड़ू, कॉलेज परिसर में जेसीबी से उठाया कचरा
भिण्ड। नगर पालिका प्रशासन और समाजसेवियों द्वारा प्रत्येक रविवार को शहर में सफाई को लेकर स्वच्छता अभियान चलाया जाता है। इस अभियान में न केवल प्रशासनिक अमला, बल्कि कलेक्टर-एसपी सहित स्कूली छात्र और समाजसेवी लोग भी जुटते हैं। इस रविवार को भी स्वस्छ मिशन की टीम के साथ नगर पालिका अमला और एनसीसी छात्रों ने शहर के एमजेएस कॉलेज परिसर व आसपास के इलाकों में सफाई अभियान चलाया। जेसीबी से कचरा साफ कर गाडिय़ों में भरवाया गया। सड़कों से कचरा की पन्नी उठाकर कचरा एकत्रित किया गया। इस दौरान सीएमओ सुरेंद्र, एनएसएस इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ आरए शर्मा, रविन्द्र भदौरिया, नरेंद्र गुप्ता, एनसीसी प्रभारी प्रभा तिवारी ,प्रभात राजावत, सोनू तोमर, भूरे यादव, अश्वनी तिवारी, प्रवेन्द्र शर्मा, गोपाल राजावत, विमल सिंह राजावत, शानुज चौहान, नितिन दीक्षित सहित कई समाज सेवी लोग एंव सैकड़ो युवा मौजूद रहे।
फोटो नम्बर-05
मेहगांव में विधुत विभाग की मनमानी, अधिकारियों की आमजनता के प्रति असंवेदनशील भाषा शैली
मेहगांव। विधुत विभाग के द्वारा पिछले कई दिनों से लगातार मनमाने ढंग से अवैध रूप से बिजली की कटौती की जा रही है। इस बिना परमिट की कटौती के चलते आमजन का जीना दूभर हो गया है। वहीं बिजली विभाग के अधिकारियों के पास एक के बाद एक बहाने मौजूद है। भारतीय जनता पार्टी की नगर से लेकर केंद्र तक सरकार होने के बावजूद एक भी नेता बिजली विभाग के अधिकारी को फोन कर इस व्यवस्था को सुदृण करने के लिये नही बोल सकता वहीं विपक्ष भी बोना हो गया है। जिसके पास सरकार के खिलाफ इन मुद्दों पर आवाज उठाने की छमता भी नही है।
मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री सफाई के लिये चर्चित, बिजली विभाग जा रहे गड्ढे में
मध्यप्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर वैसे तो अखबारों और सोशल मीडिया पर सफाई के नाम पर चर्चा में रहते है वहीं बिजली विभाग की लापरवाही पर उनका ध्यान नही है। लगातार बिजली की समस्याओं को लेकर जनता में सरकार के प्रति आक्रोश पनप रहा है वहीं नगर के छुटपुट भाजपा नेताओं को रजाई से निकलने की फुर्सत नही है।
मेहगांव उपजेल मे बंदियों के लिये पानी की व्यवस्था ठप
मेहगांव उपजेल में बिजली आपूर्ति ठप हो गई है। बिजली विभाग के द्वारा पुरानी केवलों को दुरुस्त नही किये जाने से रोज केवलें टूट जाती है जिसके बाद पूरे नगर की बिजली काट दी जाती है। वहीं आज सुबह से उपजेल में लाइट न होने की वजह से वहां पानी की व्यवस्था ठप हो गई है वहीं बंदियों को प्यासा रहने पर मजबूर होना पड़ा। जिसके बाद मेहगांव जेल के जेलर द्वारा बिजली विभाग के अधिकारियों को फोन लगाया गया तो किसी भी अधिकारी कर्मचारी ने फोन नही उठाया। फिर जेलर के द्वारा विधुत विभाग के हेल्पलाइन नम्बर भोपाल पर शिकायत दर्ज कराई गई।
विधुत विभाग के डीई अंकुर गुप्ता भूले पद की मर्यादा, पत्रकारों से इस समस्या पर दिया अकड़ में जवाब
इस समस्या को लेकर जब पत्रकार द्वारा विधुत विभाग के डीई अंकुर गुप्ता से बिजली की समस्या को लेकर वर्जन हेतु बात की गई तो डीई गुप्ता ने अक?ते हुये कहा कि आपका या जनता का फोन उठाना हमारे लिये आवश्यक नही है। हम बंगले पर भी नही रहते, हमारे कर्मचारी भी किसी काम मे व्यस्त होंगे तो नही उठाया फोन, हमारे पास तुम्हारी इन समस्याओं के लिये समय नही है। विधुत विभाग के इतने बड़े अफसर के द्वारा अपनी पद के गरिमा तोड़कर पत्रकार से संतोषपूर्वक जवाब न देते हुये अकड़ में बात करना विधुत विभाग के घोर निंदनीय कार्यशैली को भी उजागर करती है।
फोटो नम्बर-06,07
शासकीय एमजेएस महाविद्यालय परिसर में हैप्पीनेस प्रोग्राम कार्यक्रम सम्पन्न
भिण्ड । मध्यप्रदेश राज्य आनंद संस्थान द्वारा जिले के शासकीय एमजेएस महाविद्यालय परिसर में हैप्पीनेस प्रोग्राम कार्यक्रम का आयोजन किया गया यह आनंद कार्यक्रम आत्मानुभूति से आनंद की आनंद सकारात्मक के साथ पर पूर्ण जीवन जीने की कला का नया दृष्टिकोण विकसित किया है इस कार्यक्रम में अपने रिश्ते के बारे में विस्तार से चर्चा की गई और कम से कम 100 छात्र और छात्राओं ने इस अल्पविराम प्रोग्राम में भाग लिया जिसमें भिण्ड शासकीय एमजेएस महाविद्यालय के एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी आर एस शर्मा एवं मानवता फाउंडेशन के सदस्यगण एवं आनंदम के जिला संपर्क अधिकारी, संजय पंकज के द्वारा जीवन में आनंद किस तरीके से आता है और हमें अपने परिवार जनों से किस तरीके से रिश्ते रखना चाहिए उस विषय पर काफी गहन अध्ययन से चर्चा की गई और आने वाले 14 से 28 जनवरी तक आनंद के उत्सव के बारे में चर्चा की गई इस मौके पर आनंदम सहयोगी राहुल राजपूत अनिल माजी प्रोफेसर राठौर जी एवं अन्य छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे।
फोटो नम्बर-08
कोविड-19 को दृष्टिगत 12 जनवरी को रोजगार मेला में आंशिक संशोधन
भिण्ड । कलेक्टर डॉ सतीष कुमार एस ने सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम विभाग के निर्देशानुसार 12 जनवरी 2022 को आयोजित होने वाले रोजगार/स्वरोजगार मेले में कोविड-19 को दृष्टिगत आंशिक संशोधन किया हैं।
कलेक्टर डॉ सतीष कुमार एस ने बताया कि रोजगार/स्वरोजगार दिवस का आयोजन पूर्व निर्धारित 12 जनवरी 2022 को किया जावेगा। जिसमें मुख्यमंत्री वर्चुअल रूप से सम्मिलित होंगे। उक्त आयोजन में 100 लोग उपस्थित रहेंगे। जिसमें स्वरोजगार प्रकरणों से संबंधित बैकर्स एवं संबंधित हितग्राही तथा संबंधित विभाग के अधिकारी सम्मिलित होंगे। रोजगार मेले का आयोजन जिसमें कंपनियां भाग लेती है का आयोजन वर्चुअल रूप से किया जावेगा। जिसकी तिथि एवं समय की सूचना प्रथक से दी जावेगी।
खेत मेंं गाये जाने पर अधेड़ के साथ मारपीट
भिण्ड। एंडोरी थाना क्षेत्र के ग्राम भौनपुरा में एक युवक के खेत में गाय चली गई, इसी बात को लेकर दो लोगों ने एकराय होकर उसके साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर उक्त आरोपीगणों पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार बृजेशसिंह तोमर पुत्र मंगलसिंह तोमर निवासी भौनपुरा ने बताया रविवार दोपहर 3 बजे उसके खेत में आवारा गाय चली गई थी, जिसको लेकर आरोपी राकेशङ्क्षसह गुर्जर, गजेन्द्रङ्क्षसह गुर्जर निवासी रते का पुरा ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर उक्त आरोपी के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर लिया है।
ट्रैक्टर ने पिकअप में मारी टक्कर युवक घायल
भिण्ड। ऊमरी थाना क्षेत्र के ग्राम लटूरीसिंह का पुरा के सामने मैन रोड होते हुए एक युवक पिकअप वाहन से जा रहा था, इसी दौरान एक ट्रेक्टर के चालक ने लापरवाही से चलाते हुए टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने फरियादी की शिकायत आरोपी के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार रमाशंकर पुत्र ओमप्रकाश शुक्ला निवासी मीरा कॉलोनी ने बताया शुक्रवार शाम 9 बजे वह क्षेत्र के ग्राम लटूरीसिंह का पुरा के सामने मैन रोड से होते हुए पिकअम क्रमांक एमपी30जी1045 से गुजर रहा था, इसी दौरान एक ट्रैक्टर चालक ने तेज व लापरवाही से चलाते हुए टक्कर मार दी, जिससे वह क्षतिग्रस्त हो गई और चालक घायल हो गया। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर आरोपी चालक पर अपराध दर्ज कर लिया है।
हारजीत का दांव लगाते हुए जुआरी गिरफ्तार
भिण्ड। फूप थाना क्षेत्र के कंचनपुरी में बंबा के किनारे जुआरी हारजीत का दांव लगा रहे थ, मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर आरोपीगणों को हिरासत में लिया और उनके पास से नगदी सहित ताश की गड्डी व बाइक जब्त की। पुलिस ने आरोपीगणों के विरुद्ध जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार शनिवार शाम 4.10 बजे क्षेत्र के बंबा के किनारे कंचनपुरी में नरसिंह भदौरिया निवासी रामगढ़, धर्मसिंह भदौरिया, पंकज शर्मा निवासीगण कंचनपुरी को हिरासत में लिया और उनके पास से एक ताश की गड्डी, नगदी 800 रुपये, एक बाइक जब्त की। पुलिस ने आरोपीगणों पर मामला दर्ज कर लिया है।
बच्चे के झाडू लगने पर युवक की मारपीट, 3 लोगों पर एससी/एसटी एक्ट तहत मामला दर्ज
भिण्ड। एक तेरहवीं कार्यक्रम में एक बाल्मीक युवक साफ-सफाई कराने के लिए बुलाया गया था, इसी दौरान पंगत में साफ-सफाई करते समय उसका झाडू एक युवक को लग गया, इसी बात को लेकर तीन लोगों ने एकराय होकर उसके साथ जाति सूचक गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी और मारपीट कर दी। यह घटना रावतपुरा थाना क्षेत्र में घटित हुई। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर आरोपीगणों पर एससी/एसटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
पुलिस के अनुसार रौनक पुत्र बंदी बाल्मीक निवासी ग्राम मसेरन ने बताया कि शनिवार शाम 7 बजे आरोपी करतारसिंह के घर सामने तेरहवीं में वह झाडू लगा रहा था, इसी दौरान एक बच्चे को छू गया तो आरोपीगण उसी गांव निवासी श्यामसिंह पुत्र माखन बघेल, करतार पुत्र रामप्रकाश बघेल ने उसके साथ मारपीट करते हुए जाति सूचक गालियां देते हुए मारपीट कर दी। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर अपराध दर्ज कर लिया है।