नगर निगम मुरैना की सीमा में पुलिस व राजस्व अधिकारियों ने रोको-टोको अभियान चलाया
दुकानदारों एवं मास्क न लगाने वालों पर किया जुर्माना
मुरैना 11 जनवरी 2022/ कोरोना की तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर श्री बी. कार्तिकेयन ने समस्त एसडीएम, नगरीय निकायो के राजस्व और पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्र में रोको-टोको अभियान चलायें। साथ ही जो लोग मास्क नहीं लगा रहे हैं, उनके खिलाफ जुर्माने की कार्यवाही करें। इसके अलावा दुकानदार नियमों का पालन नहीं करते है, दुकानो में 4 से 5 लोगां से अधिक ग्राहक बिठाकर दुकानदारी करते है तो ऐसे दुकानदारो के खिलाफ कार्यवाही करें।
निर्देशो के तहत नगर निगम कमिश्नर श्री संजीव कुमार जैन, एसडीएम श्री शिवलाल शाक्य, पुलिस और निगम के अधिकारियों ने सोमवार को फाटक बाहर रोको-टोको अभियान चलाया। अभियान में कई दुकानदारों एवं मास्क न लगाने वाले 30 लोगों पर चालानी कार्यवाही कर 1 हजार 500 रूपये की वसूली की गयी। इसके अलावा लोगों को कोविड नियमो का पालन करने की सलाह दी। अधिकारियों ने फाटक बाहर दो कि.मी. पैदल चलकर लोगो को तीसरी लहर से बचने के लिये कोविड नियमो का पालन करने के निर्देश दिये।
पीडीएस के दुकानदार उपभोक्ताओं को नियमित राशन नहीं देंगे तो होगी एफआईआर
106 आवेदनों पर हुई जनसुनवाई
मुरैना 11 जनवरी 2022/ प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप प्रत्येक मंगलवार को प्रातः 11 से 1 बजे तक जनसुनवाई की जाती है। 11 जनवरी को कलेक्टर श्री बी.कार्तिकेयन के निर्देशन में डिप्टी कलेक्टर श्री सुरेश बराहदिया ने सुनवाई कर 106 आवेदन पत्रों का सुना, जिसमें से 12 आवेदन ऐेसे पाये गये, जो 24 घंटे में निराकरण किये जा सकते थे। उन्हें 24 घंटे में ऐसे आवेदनों को चिन्हित कर विभागों को वाट्सएप के माध्यम से भेजे गये।
जनसुनवाई में छौंदा निवासी छन्ना लोहपीटा ने आवेदन प्रस्तुत किया कि गांव के पीडीएस दुकानदार मुझे राशन नहीं देते है, दुकान पर राशन के लिये पहुंचते है तो भगा देते है। इस पर डिप्टी कलेक्टर श्री सुरेश बराहदिया ने फूड ऑफीसर श्री बीएस तोमर को कहा कि ऐसे दुकानदार के खिलाफ एफआईआर करायें या हितग्राही को राशन उपलब्ध करायें। इसी प्रकार कैमरा निवासी अरविन्द ने आवेदन प्रस्तुत किया कि ग्राम केंंथरी के सहायक सेकेटरी दीखतपुरा के रतीराम द्वारा अप्रैल एवं मई 2021 का खाद्यान्न आज दिनांक तक नहीं दिया है, ग्रामीणों में आक्रोश है। इस पर डिप्टी कलेक्टर ने ऐसे दुकानदार के खिलाफ कार्यवाही तथा ग्रामीणों को राशन दिलाने की बात कही।
जनसुनवाई में भूमि विवाद, नामांतरण, बटवारा, सीमांकन, अतिक्रमण, आंगनवाड़ी, पेंशन, ग्रेजुएटी, पात्रता पची, अनुकंपा नियुक्ति, आवास, पट्टा, श्रम कार्ड, बीपीएल कार्ड, विद्युत बिल जैसे अन्य आवेदन प्राप्त हुये, उन्हें शीघ्र निराकरण कराने का आश्वासन आवेदनकर्ताओं को दिया।
आज विद्युत बंद रहेगी
मुरैना 11 जनवरी 2022/ विद्युत मंडल के उपमहाप्रबंधक ने बताया है कि 33 एवं 11 केव्ही लाइनों पर प्रोजेक्ट एवं रख-रखाव कार्य होने के कारण 12 जनवरी को विद्युत सप्लाई बंद रहेगी।
जिसमें सुबह 12 से दोपहर 3 बजे तक 33 केव्ही इण्डस्ट्रीयल एवं 11 केव्ही इण्डस्ट्रीयल फीडरों से संबंधित उपभोक्ताओं की विद्युत सप्लाई बंद रहेगी।
5 लाख से अधिक युवाओं को मिलेगा रोजगार
जिला स्तरीय कार्यक्रम टाउनहॉल में आयोजित होगा
भोपाल से मुख्यमंत्री श्री चौहान करेंगे स्वीकृति-पत्रों का वितरण और युवाओं से करेंगे संवाद
मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना का भी होगा शुभारंभ
मुरैना 11 जनवरी 2022/प्रदेश के 5 लाख 26 हज़ार युवाओं को रोजगार से जोड़ने के महात्वाकांक्षी अभियान का शुभारंभ 12 जनवरी विवेकानंद जयंती पर रोजगार मेलों के साथ होगा। राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान रोजगार दिवस पर स्व-रोजगार योजनाओं में लाभान्वित हितग्राहियों को ऋण स्वीकृति-पत्रों का वितरण कुशाभाऊ ठाकरे हॉल भोपाल में करेंगे। दोपहर एक बजे से होने वाले इस समारोह में मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना का शुभारंभ भी किया जाएगा। मुरैना जिला मुख्यालय के टाउनहॉल में आयोजित होगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान बालाघाट, नीमच, झाबुआ, रीवा, टीकमगढ़ और ग्वालियर जिले के लाभान्वित युवा हितग्राहियों से संवाद भी करेंगे। समारोह का इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया के माध्यम से सीधा प्रसारण होगा।
स्वामी विवेकानंद जयंती पर सभी जिला मुख्यालयों पर भी रोजगार मेले लगेंगे, जहाँ युवाओं को रोजगार के लिए शासन के विभिन्न विभागों और केंद्र शासन की संचालित योजनाओं में हितग्राहियों को ऋण राशि के स्वीकृति-पत्र प्रदान किये जायेंगे। रोजगार मेले में प्रधानमंत्री स्व-निधि योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन और मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना में युवाओं को लाभावित किया जायेगा।
मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा शुरू की जाने वाली मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना का क्रियान्वयन सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विभाग द्वारा किया जाएगा। योजना में प्रदेश के युवाओं को रियायती ब्याज दर पर वित्तीय संस्थानों के माध्यम से ऋण उपलब्ध करवाया जाएगा। राज्य शासन द्वारा गारंटी शुल्क भी वहन किया जाएगा।
सचिव एमएसएमई श्री पी. नरहरि ने बताया कि मध्यप्रदेश में स्व-रोजगार की अपार संभावनाओं के दृष्टिगत विभिन्न विभागों एवं बैंको के माध्यम से कई स्व-रोजगार योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। राज्य शासन द्वारा स्व-रोजगार को प्रोत्साहन देने के लिए महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री उद्यम क्रान्ति योजना प्रारम्भ की गई है, जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं को स्व-रोजगार से जोड़ा जाएगा। सभी स्व-रोजगार योजनाओं के सफल क्रियान्वयन के लिये योजनाओं से जुड़ी शासकीय एजेंसियाँ, वित्तीय संस्थान, हितग्राही, प्रशिक्षण संस्थान और उद्यमिता केन्द्र एक साथ मिलकर कार्य कर रहे हैं। रोजगार मेलों को उद्देश्य युवाओं को स्व-रोजगार से जोड़ कर उन्हें रोजगार देने वाला बनाना है।
अमानक पाये गये उर्वरकों के लॉट का जिले में भण्डारण, विक्रय एवं स्थानांतरण पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध
मुरैना 11 जनवरी 2022/ अमानक पाये गये उर्वरक के लॉट का जिले में भण्डारण, विक्रय एवं स्थानांतरण पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगाया है। यह प्रतिबंध किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उपसंचालक श्री अनंत बिहारी सड़ैया ने लगाया है। श्री सड़ैया ने जारी प्रतिबंधित आदेश में कहा है कि निर्माता कंपनी इफको पारादीप उड़ीसा का एपीएस, डीएपी उर्वरक का विक्रय डीएमओ गोदाम अम्बाह से किया जा रहा था। इसकी गुणवत्ता का नमूना 7 दिसम्बर 2021 को लिया गया, जो परीक्षण के दौरान अमानक पाये जाने के कारण इस उर्वरक के लॉट का जिले में विक्रय, भण्डारण एवं स्थानांतरण पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित किया है।
प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना शुरू
मुरैना 11 जनवरी 2022/भारत सरकार, श्रम मंत्रालय द्वारा वर्ष 2019 में प्रदेश के असंगठित श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करने प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना शुरू की गई है। यह योजना केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी पेंशन है।
सहायक श्रमायुक्त चंबल संभाग ने बताया कि योजना में 18 से 40 आयु वर्ग के उन सभी असंगठित श्रमिक जिनकी मासिक आय 15 हजार रूपये से कम है, वे इस योजना के लिये पात्र है। योजना के अन्तर्गत नामांकन के लिये 18 से 40 आयु वर्ग के श्रमिकों को प्रतिमाह 55 से 200 रूपये प्रीमियम के रूप में जमा करना होगा, जितनी राशि प्रीमियम के रूप में जमा करेंगे, उतनी ही राशि भारत सरकार श्रम मंत्रालय द्वारा जमा करायी जायेगी। 60 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर श्रमिकों को 3 हजार रूपये प्रतिमाह पेंशन प्राप्त होगी। उन्होंने बताया कि योजना का संचालन भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा किया जा रहा है। कोई भी इच्छुक श्रमिक अपने निकटतम कॉमन सर्विस सेन्टर (सीएससी) पर जाकर प्रीमियम की प्रथम किश्त जमा कर अपना नामांकन करा सकते है। नामांकन के समय अपना आधार कार्ड, बैंक खाता पासबुक अनिवार्य रूप से देना होगा। यह सुविधा सभी कॉमन सर्विस सेन्टरों पर उपलब्ध है।
12वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन 25 जनवरी को
इसके पूर्व निबंध प्रतियोगितायें आयोजित हांगी
मुरैना 11 जनवरी 2022/ पूर्व वर्षो की भांति इस वर्ष भी 12वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन 25 जनवरी 2022 को किया जायेगा। प्रदेश के सभी जिलों में महाविद्यालयीन स्तर के विद्यार्थियों की एक निबंध प्रतियोगिता आयोजित की जायेंगी।
संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री धरणेन्द्र कुमार जैन ने बताया कि मतदान की अनिवार्यता अनुमानित अधिकतम शब्द संख्या 2000 रहेगी। यह प्रतियोगिता दो चरणों में आयोजित होगी। प्रथम चरण में महाविद्यालयीन विद्यार्थियों की जिला स्तर पर एवं द्वितीय चरण में जिले द्वारा चयनित प्रविष्टियों में से राज्य स्तर पर आयोजित होगी। जिला स्तर पर चयन समिति का गठन कलेक्टर द्वारा एवं राज्य स्तर पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा किया जायेगा। जिला स्तर पर महाविद्यालयीन छात्रों द्वारा निबंध लिखकर उसकी हस्ताक्षरित प्रति बंद लिफाफे में अपने जिले के कलेक्टर कार्यालय में 15 जनवरी तक जमा करना होगी। जिले स्तर पर प्राप्त सभी प्रविष्टियों में से तीन प्रविष्टियों का चयन प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय क्रम में जिला स्तरीय समिति द्वारा किया जायेगा। चयनित छात्रों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के जिला स्तरीय कार्यक्रम में प्रशस्ति पत्र एवं नगद पुरूस्कार प्रदान किया जायेगा।
संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री जैन ने बताया कि प्रत्येक जिले में प्रथम स्थान पर चयनित प्रविष्टि को कलेक्टर द्वारा 20 जनवरी तक इस मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय मध्यप्रदेश भोपाल को उपलब्ध कराया जायेगा। इस प्रकार सभी जिलों में प्रथम स्तर पर आयी प्रविष्टियों में से राज्य स्तरीय समिति द्वारा 3 सर्वश्रेष्ठ प्रविष्टियों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय क्रम में चयनित किया जायेगा। उन्हें राज्य स्तरीय कार्यक्रम में प्रशस्ति पत्र एवं नगद राशि का पुरूस्कार दिया जायेगा। कलेक्टर अपने स्तर से अन्य सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान करने के लिये अपने स्तर से निर्णय ले सकते है।
मदरसा बोर्ड की 10वीं एवं 12वीं परीक्षा के आवेदन 25 जनवरी तक भरे जायेंगे
मुरैना 11 जनवरी 2022/मध्यप्रदेश मदरसा बोर्ड की कक्षा 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा 2022 के आवेदन 10 जनवरी, 2022 से शुरू हो गये है। यह आवेदन 25 मार्च 2022 तक एम.पी. ऑनलाइन पोर्टल पर अधिकृत अध्ययन केन्द्रों के माध्यम से भरे जाऐंगे। आवेदन में संशोधन 30 मार्च 2022 तक कर सकेंगे। आवेदन की हार्डकॉपी, मूल अंकसूची इत्यादि 8 अप्रैल 2022 तक भेजना अनिवार्य है। विद्यार्थियों को आवेदन करने के लिये अधिकृत अध्ययन केन्द्र से सम्पर्क करना होगा, जिसकी सूची कार्यालय मदरसा बोर्ड के सूचना पटल एवं एम.पी. ऑनलाइन पोर्टल पर उपलब्ध है। परीक्षाओं का आयोजन कोविड गाइडलाइन एवं राज्य ओपन बोर्ड के निर्णय, टाइम टेबिल अनुसार होगा।
सचिव मदरसा बोर्ड भोपाल ने बताया कि उर्दू एजुकेशन बोर्ड एवं मदरसा बोर्ड दो अलग-अलग संस्थाएं हैं, इनका आपस में कोई संबंध नहीं है। म.प्र. मदरसा बोर्ड मध्यप्रदेश शासन द्वारा स्थापित बोर्ड है। उर्दू एजुकेशन बोर्ड नई दिल्ली में स्थित है। संज्ञान में आया है कि कई छात्र एवं अभिभावक उर्दू एजुकेशन बोर्ड को म.प्र. मदरसा बोर्ड समझकर मिलते-जुलते नाम से भ्रमित होकर उर्दू एजुकेशन बोर्ड से आवेदन कर देते हैं। इस कारण उनकी अंकसूचियों को प्रदेश में मान्य होने में कठिनाई होती है।
जिला स्तरीय रोजगार मेला आज
टाउनहॉल में आयोजित होगा
4 हजार 204 जरूरत मंदों को 28 करोड़ 32 लाख से अधिक रूपये के दिये जायेंगे स्वीकृति पत्र
मुरैना 11 जनवरी 2022/ प्रदेश के अन्य जिलों के साथ-साथ व्यापक रोजगार मेला जिला मुख्यालय पर टाउनहॉल में आयोजित किया जायेगा। इस रोजगार मेला में 4 हजार 204 जरूरतमंदों को विभिन्न रोजगार से जोड़ने के लिये 28 करोड़ 32 लाख रूपये से अधिक राशि के स्वीकृति पत्र वितरित किये जायेंगे, तो कई लोगों को विभिन्न कंपनियों द्वारा नियुक्ति पत्र जारी किये जायेंगे।
कलेक्टर श्री बी.कार्तिकेयन ने टाउनहॉल में आयोजित कार्यक्रम का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम का उल्लेख करते हुये बताया कि 12 जनवरी को पूर्वान्ह 11 बजे से 11.30 बजे तक हितग्राहियों का रजिस्ट्रेशन किया जायेगा। 11.30 से 11.35 बजे तक दीप प्रज्वलन एवं अतिथियों का स्वागत किया जायेगा। 11.35 से 11.40 बजे तक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक कार्यक्रम की रूपरेखा के संबंध में जानकारी प्रस्तुत करेंगे। 11.40 से 11.45 बजे तक सेन्ट्रल बैंक द्वारा इंडिया के अग्रणी बैंक प्रबंधक का उद्बोधन होगा। 11.45 से 11.55 बजे तक पूर्व हितग्राहियों के द्वारा उनके अनुभवों की अभिव्यक्ति व्यक्त की जायेगी।
11.55 से 12.45 बजे तक विशिष्ट अतिथियों एवं विधायक द्वारा उद्बोधन होगा। दोपहर 12.45 से 1 बजे तक मुख्य अतिथि उद्बोधन होगा। दोपहर 1 से 2 बजे तक मिन्टों हॉल भोपाल से प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के कार्यक्रम एवं उद्बोधन का ऑनलाइन प्रसारण और अपरान्ह 2 बजे से 3 बजे तक अतिथियों, जनप्रतिनिधियों द्वारा हितग्राहियों को स्वीकृति पत्रों का वितरण किया जायेगा। 3.5 बजे कार्यक्रम का समापन आभार व्यक्त करके होगा।
(खुशियों की दास्तां) :मांँ की बगिया से अब स्कूली बच्चों को मिलेगी ताजा सब्जी और सलाद
मुरैना 11 जनवरी 2022/ स्कूलों में स्कूली बच्चों को मध्यान्ह भोजन बनाने वाले समूहों को अब बच्चों के लिये पौष्टिक खाना बनाने के लिये किसी और पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा, क्योंकि सरकार ने स्कूलों में बनने वाले रसोईघर को मांँ की बगिया का नाम दिया है। इस बगिया का निर्माण मनरेगा से स्कूल कैम्पस में किया जा रहा है। मांँ की बगिया के आसपास हरी सब्जियों को उगाया जायेगा। इसके लिये पंचायतों को ही एजेन्सी बनाया है। मांँ की बगिया से अब बच्चों को ताजी हरी सब्जियां और सलाद खाने को मिलेगी।
ग्राम पंचायतों के द्वारा अपने-अपने स्कूलों की पर्याप्त जगहों पर मांँ की बगिया का कार्य मनरेगा की राशि से शुरू किया गया, इससे लोगों को रोजगार तो मिल ही रहा है, साथ ही स्कूलों में रसोईघर और बगिया का निर्माण हो रहा है। इस मांँ की बगिया में हरी सब्जियों में पालक, मैंथी, धनिया, हरी मिर्च, गोभी, नींबू, टमाटर, अमरूद के पेड़ लगाये जा रहे है। जो पंचायतों की देख-रेख में हो रहा है।
जिले की जौरा जनपद की 70 ग्राम पंचायतों के 128 स्कूलों में मांँ की बगिया का काम पूर्ण कर लिया गया है। अब इन स्कूलों में बच्चों को मांँ की बगिया से ताजी सब्जी, सलाद आदि के लिये किसी और पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।
जिला पंचायत के सीईओ श्री रोशन कुमार सिंह ने जौरा सीईओ श्री गिर्राज शर्मा को मां की बगिया शुरू करने के निर्देश दिए थे, जिसके अंतर्गत जौरा में कुल 128 स्कूल में मां की बगिया का कार्य पूर्ण हो गया है।
जौरा सीईओ श्री गिर्राज शर्मा ने बताया कि अभी प्रारंभ में 128 स्कूलों में मां की बगिया के कार्य करवाए गए है, जिससे निश्चित तौर पर समूहों को निकट भविष्य में लाभ होगा। समूह के सशक्तिकरण के लिए आवश्यक है कि समूह आत्म निर्भर रहे।
डी.डी.शाक्यवार
केन्द्रीय मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर के मार्गदर्शन में निवी गांव में बनेगा आउटडोर, इंडोर स्टेडियम
कलेक्टर ने आउटडोर स्टेडियम के लिये निवी गांव पहुंचकर सरकारी भूमि का किया अवलोकन
मुरैना 11 जनवरी 2022/केन्द्रीय मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर के अथक प्रयासों से निवी गांव के समीप सर्वे क्रमांक 195 शासकीय भूमि पर आउटडोर, इंडोर स्टेडियम बनाया जायेगा। इसके लिये नगर निगम 50 करोड़ रूपये की डीपीआर तैयार कर रहा है। स्टेडियम के लिये कलेक्टर श्री बी.कार्तिकेयन ने मंगलवार को निवी गांव की सर्वे क्रमांक 195 शासकीय भूमि का अवलोकन किया। इस अवसर पर जिला पंचायत के सीईओ श्री रोशन कुमार सिंह, नगर निगम कमिश्नर श्री संजीव कुमार जैन, संबंधित आरआई एवं पटवारी मौजूद थे।
भूमि का अवलोकन करते समय नगर निगम कमिश्नर ने बताया कि आउटडोर, इंडोर स्टेडियम के लिये खेलो इंडिया से केन्द्रीय मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर के मार्गदर्शन में राशि जिले के लिये दी जायेगी। आउटडोर, इंडोर स्टेडियम में क्रिकेट, फुटबॉल, एथलेटिक्स, हॉकी आदि खेलों के लिये भी प्ले ग्राउण्ड बनायें जायेंगे। इसके लिये साढ़े 7 हेक्टेयर जमीन का चयन किया गया है। इस स्टेडियम में एडमिनिस्टेट ऑफिस, रेस्ट हाउस, चौकीदार, आवास आदि की सुविधा रहेगी।
क्र. 128
कलेक्टर ने निगम के अन्तर्गत पॉजिटिव व्यक्तियों के घर पहुंचकर हाल-चाल पूछा
मुरैना 11 जनवरी 2022/ निगम के अन्तर्गत विगत दो दिनों में कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों की संख्या निकल रही है। गंभीर व्यक्तियों को जिला चिकित्सालय एवं साधारण व्यक्तियों को होम क्वारंटाइन किया गया है। कलेक्टर श्री बी.कार्तिकेयन ने मंगलवार को गांधी कॉलोनी, पुरानी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में पहुंचकर कोविड पॉजिटिव व्यक्तियों के यहां उनका हाल-चाल पूछा। इस अवसर पर जिला पंचायत के सीईओ श्री रोशन कुमार सिंह, नगर निगम कमिश्नर श्री संजीव कुमार जैन, एसडीएम श्री शिवलाल शाक्य, तहसीलदार, स्वास्थ्य से जुडे़ डॉक्टर्स मौजूद थे।
निरीक्षण के समय पुरानी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में आरआरटी टीम मौके पर मिली। कलेक्टर श्री कार्तिकेयन ने आरआरटी टीम को निर्देश दिये कि प्रतिदिन व्यक्ति के घर पहुंचकर नियमानुसार दूरी बनाकर उसकी संपूर्ण जानकारी प्राप्त करें। प्रतिदिन उनका पल्स ऑक्सीमीटर से पल्स नोट करें। जिले में किसी भी व्यक्ति की मृत्यु नहीं होनी चाहिये। यह निर्देश उन्होंने पुरानी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में एडवोकेट रामनारायण शर्मा के निवास पर आरआरटी टीम को दिये। इस अवसर पर उन्होंने कोविड पॉजिटिव व्यक्तियों से हाल-चाल पूछा और आवश्यक सुविधाओं के बारे में भी पूर्ति करने के निर्देश नगर निगम कमिश्नर और डॉ. अनुभा को दिये।
कलेक्टर ने निवी गांव पहुंचकर नगर निगम के कचरा डम्पिंग का किया निरीक्षण
मुरैना 11 जनवरी 2022/ कलेक्टर श्री बी.कार्तिकेयन ने ग्राम निवी में पहुंचकर 90 बीघा जमीन पर बनाये गये नगर निगम के कचरा डम्पिंग स्थल का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने नगर निगम कमिश्नर को निर्देश दिये कि कचरा संग्रहित होने के कारण इसमें आय के स्त्रोत ढूढें। भले ही इसके लिये प्लांट लगाना पड़ें। इसके लिये शासन को प्रस्ताव भेजें। उन्होंने कहा कि आने वाले भविष्य को ध्यान में रखते हुये प्लानिंग बनाई जाये। निगम का विस्तार एवं जनसंख्या वृद्धि होने पर कचरा डम्पिंग ग्राउण्ड में पॉलीथिन, प्लास्टिक एवं अन्य सामग्री से उपयोगी क्या बनाया जा सकता है। इसके लिये प्लांट लगाया जाये। इस अवसर पर जिला पंचायत के सीईओ श्री रोशन कुमार सिंह, नगर निगम कमिश्नर श्री संजीव कुमार जैन उपस्थित थे।