संदेश

मई, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने यूपीएससी परीक्षा से आईएएस मे चयन होने पर श्रेया को उनसे कलेक्ट्रेट कार्यालय में मिलकर बधाई

चित्र
मुरैना। कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने बैंक ऑफ इंडियन अनूपपुर मे सहायक प्रबंधक श्री दिनेश चौधरी की बेटी श्रेया श्री का चयन यूपीएससी परीक्षा से आईएएस मे होने पर उनसे कलेक्ट्रेट कार्यालय में मिलकर बधाई और शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर चयनित आईएएस श्रेया श्री के माता पिता एवं भाई भी उपस्थित थे।

नगर परिषद बानमोर के सीएमओ एस एस यादव व जनप्रतिनिधि के साथ में प्रधानमंत्री जी का सम्बोधन कार्यक्रम LED पर सुना

चित्र
  मुरैना। आज दिनांक को नगर परिषद बानमोर द्वारा आज प्रधानमंत्री जी का सम्बोधन कार्यक्रम LED पर प्रदर्शित किया गया, जिसमे मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री सियाशरण यादव जी द्वारा उपस्थित अतिथि गण श्रीमती विमला भगवान सिंह पूर्व अध्यक्ष, रघुनाथ जी मण्डल अध्यक्ष, वरिष्ठ नागरिक पंडित मनमोहन शर्मा जी, पार्षद गण एवं गणमान्य नागरिकों फूल मला पहनाकर स्वागत कर मान. प्रधानमंत्री जी का लाईव कार्यक्रम देखा जिसमे नगर परिषद क्षेत्र के लगभग 400-450 लोग उपस्थित रहे! नगर परिषद बानमोर।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि किसानों के खातो में जमा हुई

चित्र
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने हितग्राहियों से वर्चुअल संवाद किया मुरैना 31 मई 2022/ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान आज मंगलवार को हिमाचल प्रदेश के शिमला से अपने आठ वर्षीय कार्यकाल पर कार्यक्रम को सम्बोधित किया वहीं केन्द्र की विभिन्न योजनाओं से लाभांवित होने वाले हितग्राहियों से वर्चुअल संवाद किया है।       इसके पूर्व कुशाभाऊ ठाकरे सभागार भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के उद्बोधन का भी सीधा प्रसारण जिला स्तरीय कार्यक्रम स्थल पर एवं अन्य आयोजन स्थलों पर एक साथ सीधा प्रसारण दूरदर्शन, वेबकास्ट, इलेक्ट्रॉनिक चैनल और सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म के माध्यम से किया गया। वहीं कार्यक्रम में सहभागिता के लिये नागरिकों के द्वारा प्री-रजिस्ट्रेशन भी कराया गया था।      जिला स्तरीय कार्यक्रम जीवाजीगंज स्थित टाउनहॉल में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभांरभ ऊर्जा विकास निगम के अध्यक्ष श्री गिर्राज डंडोतिया एवं भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. योगेशपाल गुप्ता, कलेक्टर श्री बी.कार्तिकेयन के द्वा...

वैदिक विवाह में सप्तपदी का पालन स्वर्ग की कुंजी..आचार्य आनंद पुरुषार्थी

चित्र
महरौनी(ललितपुर).. महर्षि दयानंद सरस्वती योग संस्थान आर्य समाज महरौनी के तत्वाधान में वैदिक धर्म के सही मर्म को युवा पीढ़ी से परिचित कराने के उद्देश्य से संयोजक आर्य रत्न शिक्षक लखन लाल आर्य द्वारा पिछले एक वर्ष से आयोजित व्याख्यान माला में "आओ सात कदम चले" विषय पर अंतर्राष्ट्रीय वैदिक प्रवक्ता आचार्य आनंद पुरुषार्थी ने कहा कि विवाह संस्कार जो मनु प्रोक्त सोलह संस्कारो में गर्भाधान,पुंसवन आदि से लेकर तेरहवा संस्कार हैं। जिसे गौभिल, पारसकर गृह्य सूत्रों में ज्येष्ठ श्रेष्ठ कहा गया हैं। विवाह एक उच्च कोटि का धार्मिक संबंध हैं। विवाह का अर्थ हैं,गृहस्थ के उत्तरादयित्यो को विशेष रूप से वहन करना,आगे ले जाना। इसमें वैदिक प्रक्रिया,विशेष स्थान रखती हैं।जबकि पौराणिक जगत में और आज के प्रचलन में विवाह सिर्फ दिखावा,और प्रदर्शन मात्र रह गया। ऋषियों द्वारा बताए गए वैदिक विवाह में,सप्त पदी प्रमुख विधि हैं। इन सात कदम,चलने में बर बधु को यह बताया गया हैं। "मां सव्येंन दक्षिणमतिक्राम" हे बधु ! तू उल्टे पैर से सीधे पैर का उलंघन मत करना। अर्थात तुझे सीधे, सरल, मार्ग से चलना हैं। उल...

सीटी कोतवाली भिण्ड पुलिस द्वारा 02 आरोपियों को दो 315 बोर के कट्टों व 03. जिंदा राउण्ड के साथ दो अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया गया

भिण्ड। श्रीमान शैलेन्द्र सिंह चौहान पुलिस अधीक्षक महोदय जिला भिण्ड के निर्देशन एवं श्रीमान कमलेश कुमार अति0 पुलिस अधीक्षक महोदय जिला भिण्ड व श्रीमान निशा रेड्डी नगर पुलिस अधीक्षक महोदय जिला भिण्ड के मार्ग दर्शन में चलाये गये अवैध हथियारों की धडपकड़ हेतू अभियान में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली जितेन्द्र सिंह मावई की टीम को मिली सफलता। 1. दिनांक 27.05.2022 को समय करीबन 7.00 बजे मुखविर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि गणेश मंदिर के सामने गौरी किनारे एक व्यक्ति अवैध हथियार लिये अपराध करने की नियत से घूम रहा है जिसे सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा घेरकर पकड़ा गया जिसमे आरोपी सनकी उर्फ विकास खटीक पुत्र रमेश खटीक निवासी महावीर नगर थाना देहात को एक 315 वोर का कट्टा व दो 315 वोर के जिंदा राउण्ड के साथ गिरफ्तार किया गया। 2. दिनांक 27.05.2022 को समय करीबन रात्रि 7:30 बजे मुखविर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की रैमजापुरा रोड भीमनगर पर एक व्यक्ति अवैध हथियार लिये अपराध करने की नियत से घूम रहा है जिसे सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा घेरकर पकड़ा जिसमे आरोपी अमित चौरसिया उर्फ पुच्ची पुत्र विनोद उर्फ भांपे चौरसिया निवासी नयापु...

बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिये आपदा प्रबंधन की टीम सतर्क रहे - कलेक्टर

चित्र
सभी बांधों, जलाशयों, नदियों पर सांकेतिक सूचना बोर्ड लगायें, जिस पर अधिकारियों के मोबाइल नंबर अंकित हों  मुरैना 28 मई 2022/ कलेक्टर श्री बी.कार्तिकेयन ने निर्देश दिये है कि जिले में बरसात के समय बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिये अधिकारी पूरी तैयारी के साथ अपडेट रहें। इसके लिये आवश्यक सामग्री आपदा प्रबंधन की टीम आदि व्यवस्थायें पहले से ही कर ली जाये। उन्होंने कहा कि जिले में चंबल, आसन, सांक, क्वारी नदी बहती है। इसके अलावा पुल, पुलिया, तालाव भी है। जो कि बाढ़ का प्रमुख कारण बनते है। इसके अतिरिक्त जिले में चंबल की मुख्य सहायक नहरें गुजरती है, जिले में पूर्व वर्षा 1991, 1996, 2019 में भीषण बाढ़ आई थी, जिससे कई गांव पानी की चपेट में आये थे। कलेक्टर ने कहा कि सभी बांधों, जलाशयों, नदियों पर सांकेतिक सूचना बोर्ड लगायें, जिस पर अधिकारियों के मोबाइल नंबर अंकित हों। इसके साथ ही जिला स्तर पर कंट्रॉल रूम स्थापित किया जाये, जिसका दूरभाष नंबर प्रचारित किया जाये। इसके अलावा सभी प्रभावित गांवों में एक ग्राम आपदा प्रबंधन समिति बनाई जाये। जिसमें पटवारी, सरपंच, पंचायत सचिव, कोटवार, शासकीय कर्मियों को समिति...

भाजपा के वरिष्ठ नेता वेदप्रकाश शर्मा बने अनुशासन समिति के सदस्य

चित्र
मुरैना भाजपा पूर्व मण्डल के महामंत्री पवन भरद्वाज ने दी बधाई   मुरैना। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री जे.पी नड्डा जी की सहमति से प्रदेश अध्यक्ष मा.विष्णु दत्त जी शर्मा ने प्रदेश अनुशासन समिति की घोषणा की है वरिष्ठ नेता आदरणीय श्री वेदप्रकाश शर्मा जी (पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा, पूर्व संभागीय संगठन मंत्री, पूर्व ज़िला अध्यक्ष भाजपा ग्वालियर) को सदस्य बनाये जाने पर आज मंडल महामंत्री पवन भारद्वाज ने उनके ग्वालियर निवास पर पहुंचकर शुभकामनाएं प्रेषित की

मुरैना जिला चिकित्सालय के 600 बिस्तर अस्पताल के लोकार्पण के साथ 72 करोड़ 3 लाख 94 हजार रूपये लागत की स्वास्थ्य सुविधाओं का हुआ लोकार्पण

चित्र
मुरैना 28 मई 2022/ जिला चिकित्सालय के 600 बिस्तरीय नवीन अस्पताल के लोकार्पण के साथ 72 करोड़ 3 लाख 94 हजार रूपये की स्वास्थ्य सुविधाओं का लोकार्पण महामहिम राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद ने भोपाल से वर्चुअल किया। वर्चुअल कार्यक्रम में महामहिम राष्ट्रपति की धर्मपत्नि श्रीमती सविता कोविंद उपस्थित थीं। कार्यक्रम में राज्यपाल श्री मंगूभाई पटेल, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, स्वास्थ्य मंत्री श्री प्रभुराम चौधरी, चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास सारंग उपस्थित थे।     मुरैना में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बतौर केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर उपस्थित थे। 60 करोड़ 88 लाख 70 हजार रूपये की लागत से जिला चिकित्सालय मुरैना के 300 बिस्तरीय से बढ़ाकर 600 बिस्तरीय हुये नवीन अस्पताल भवन का फीता काटकर लोकार्पण किया। उन्होंने मौके पर ही 11 करोड़ 95 लाख 24 हजार रूपये की लागत से बने सिविल अस्पताल अम्बाह के 10 बिस्तरीय एसडीयू, आईसीयू के स्थापना कार्य के लोकार्पण के साथ-साथ बानमौर के 50 बिस्तरीय सिविल अस्पताल भवन के उन्नयन कार्य एवं 6 एफटाइप, 8 जीटाइप और 12...

अंतिम सोपान के अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सेवाएँ पहुँचाना हमारा लक्ष्य - राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद

चित्र
 .. अच्छी शिक्षा एवं स्वास्थ्य सुविधाओं के लिये मुख्यमंत्री श्री चौहान एवं उनकी टीम बधाई के पात्र कम खर्च में बेहतर उपचार के लिये भारत मेडिकल टूरिस्ट हब बन रहा है मध्यप्रदेश से मेरी मधुर स्मृतियाँ जुड़ी हैं आयुष्मान दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना : राज्यपाल श्री मंगु भाई पटेल सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास हो तो सिकल सेल एनीमिया पर नियंत्रण संभव स्वास्थ्य के सभी आयामों पर राज्य सरकार कर रही निरंतर कार्य : मुख्यमंत्री श्री चौहान राष्ट्रपति जी की मंशा अनुसार मध्यप्रदेश होलिस्टिक हेल्थ एप्रोच से कार्य कर रहा राष्ट्रपति श्री कोविंद ने नवीन स्वास्थ्य संस्थाओं का लोकार्पण एवं भूमि-पूजन किया मुरैना, 28 मई 2022/राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद ने कहा है कि अंतिम सोपान के अंतिम व्यक्ति तक अच्छी स्वास्थ्य सेवाएँ पहुँचाना हमारा लक्ष्य है। इसके लिये भारत सरकार एवं मध्यप्रदेश सरकार निरंतर कार्य कर रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान एवं उनकी टीम मध्यप्रदेश में बेहतर शिक्षा एवं स्वास्थ्य सुविधाओं के लिये जो कार्य कर रही है, उसके लिये वे बधाई के पात्र हैं। राज्य के लोग ...

राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद जी ने मध्यप्रदेश में मुरैना जिले की विभिन्न स्वास्थ्य संस्थाओं में स्वास्थ्य सुविधाओं का किया लोकार्पण

चित्र
  मुरैना। आज भोपाल में भारत के महामहिम राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद जी ने मध्यप्रदेश में विभिन्न स्वास्थ्य संस्थाओं में स्वास्थ्य सुविधाओं का लोकार्पण किया। जिसमें आज मेरे विधानसभा क्षेत्र मुरैना के जिला चिकित्सालय के 600 बेड के नवीन भवन (लागत ₹6054 लाख रूपये) के निर्माण व सिविल अस्पताल बानमौर में 50 बिस्तर के नवीन भवन (लागत ₹1065.12 लाख) का लोकार्पण किया गया। जिसके लिए महामहिम राष्ट्रपति महोदय का हार्दिक आभार एवं समस्त मुरैना जिलेवासियों को नवीन स्वास्थ्य सेवाओं के लिए समर्पित किया गया है।

कलेक्ट्रेट परिसर में कलेक्टर ने रोपा दहिमन का पौधा

चित्र
  जिले के नागरिकों से पौधरोपण करने कलेक्टर ने की अपील अनूपपुर। कलेक्ट्रेट परिसर अनूपपुर में कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के नेतृत्व में पर्यावरण संरक्षण तथा आयुर्वेदिक महत्व के पौधों का रोपण किया गया। कलेक्ट्रेट परिसर में कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने दहिमन का पौधा, अपर कलेक्टर श्री सरोधन सिंह ने गुलमोहर का पौधा तथा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अनूपपुर श्री कमलेश पुरी ने आंवले के पौधे का रोपण तथा अन्य अधिकारी-कर्मचारियों ने पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण संवर्धन के लिए समाज के लोगों से पौधरोपण करने का संदेश दिया गया। इस अवसर पर वन परिक्षेत्र सहायक श्री संतोष श्रीवास्तव एवं उनके अमले द्वारा पौधरोपण कार्य में सहयोग प्रदान किया गया। कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने जिले के नागरिकों से जलवायु को स्वच्छ रखने के उद्देष्य से पौधरोपण करने तथा पौधों के उचित देखभाल कर जिले को हरा-भरा रखने की अपील की है।

मुरैना विधायक बरेड़ा में आयोजित श्रीमद_भागवत सप्ताह एवं भंडारे में सम्मिलित हुए

चित्र
 मुरैना। आज दिनांक 27/05/2022 शुक्रवार को मुरैना विधानसभा के लोकप्रिय विधायक आदरणीय राकेश_मावई ने विधानसभा क्षेत्र मुरैना के ग्राम बरेड़ा मैं आयोजित श्रीमद_भागवत सप्ताह एवं भंडारे में सम्मिलित हुए। इस अवसर पर उपस्थित संत महात्माओं का आशीर्वाद लेते हुए सम्मानीय ग्रामीण जनों से मुलाकात कर हुए उनकी कुशलक्षेम जानी!

माता बसैया मन्दिर मामले में हाईकोर्ट ग्वालियर के निर्णय पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक

चित्र
मुरैना। जिले में स्थित प्राचीन माता बसैया मंदिर जो इन दिनों विवाद के घेरे में बना दिया गया है, ग्वालियर माननीय उच्च न्यायालय द्वारा 13 मई 2022 को आदेश जारी किया गया था कि मंदिर का संचालन एवं मंदिर से संबंधित 60 बीघा जगह जो कि माता बसैया मंदिर के आधिपत्य में है, उसे मुरैना जिले के जिला प्रशासन (जिला दंडाधिकारी) के अधीन करने का आदेश दिया है। वही माननीय उच्च न्यायालय ग्वालियर के निर्णय को माता बसैया मंदिर के महंत संदीप पुरी महाराज ने नई दिल्ली माननीय उच्चतम न्यायालय में अर्जी लगाते हुए अपना पक्ष रखा और हाईकोर्ट के निर्णय को रोक लगाते हुए माननीय उच्चतम न्यायालय दिल्ली द्वारा उच्च न्यायालय हाईकोर्ट ग्वालियर के निर्णय को रोक लगा दी है जिसे माता बसैया मंदिर के महंत श्री संदीप पुरी महाराज के फेवर में निर्णय देते हुए मंदिर पर स्टे दे दिया गया है। जिसकी प्रति कंप्यूटर के माध्यम से मंदिर के महंत श्री संदीप पुरी को उनके वकील द्वारा मुरैना भेजी गई है,  अतः माननीय उच्चतम न्यायालय के निर्णय का पालन करते हुए महंत श्री संदीप पुरी महाराज ने उक्त आवेदन के माध्यम से जिले के कलेक्टर जिला दंडाधिकारी मह...

केन्द्रीय मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर आज 99 करोड़ से अधिक राशि के लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे

चित्र
जिला चिकित्सालय में 300 बैड, सिविल हॉस्पीटल बानमौर और अम्बाह के 10 बैड के आईसीयू का लोकार्पण  50-50 बैड के सिविल हॉस्पीटल अम्बाह-पोरसा का भूमिपूजन आज   मुरैना 27 मई 2022/केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री तथा क्षेत्रीय सांसद श्री नरेन्द्र सिंह तोमर 28 मई 2022 को जिला चिकित्सालय के नवीन भवन का लोकार्पण करेंगे। यह लोकार्पण नवीन भवन के प्रांगण से होगा। जिसमें जिला चिकित्सालय के 60 करोड़ 54 लाख रूपये की लागत से 300 बैड का नवीन भवन, 10 करोड़ 65 लाख रूपये की लागत से 50 बैड के सिविल हॉस्पीटल बानमौर और 50 लाख 12 हजार रूपये की लागत से अम्बाह के 10 बैड के आईसीयू बैड का लोकार्पण करेंगे। इसके साथ ही सिविल हॉस्पीटल जौरा एवं पोरसा में 50-50 बिस्तर के नवीन भवन का भूमिपूजन मुरैना जिला चिकित्सालय परिसर से गूगल मीट के माध्यम से करेंगे।   कार्यक्रम में समस्त विधायक, भाजपा जिलाध्यक्ष, पूर्व महापौर, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष, पूर्व सभापति, पूर्व मंत्री, पूर्व विधायक सहित गणमान्य नागरिक, अधिकारी, चिकित्सक मौजूद रहेंगे। अधिकारी त्रि-स्तरीय पंचायतों के निर्वाचन स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्...

प्रथम चरण की मतगणना की तैयारियां पूर्ण - कलेक्टर

चित्र
   सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध रहेंगे - पुलिस अधीक्षक  मुरैना 27 जून 2022/ त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022 के तहत 25 जून को हुये मतदान की मतगणना 28 जून को अम्बाह, पोरसा मुख्यालय पर की जायेगी। जिसमें पोरसा की मतगणना शिवम् कॉलेज पोरसा एवं अम्बाह की मतगणना पीजी कॉलेज अम्बाह में दो चरणों में होगी। इसके लिये विकासखण्ड वार 25-25 टेबलें लगाई जायेंगी। प्रथम चरण की मतगणना की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। यह बात कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी.कार्तिकेयन ने कही। उन्होंने बताया कि जनपद सदस्य पद के हिसाब से मतगणना के लिये 25-25 टेबलें लगाई जायेंगी। जिसमें राउण्ड वार मतदान केन्द्रों से गणना होगी। इसके लिये मतदान कर्मियों को मतगणना हेतु प्रातः 6 बजे उपस्थित रहना होगा। मतगणना वही पॉलिंग पार्टियां करायेगी, जिसने मतदान कराया था। मतगणना में पीठासीन अधिकारी, पी-1, पी-2 समय पर उपस्थित होना सुनिश्चित करें। द्वितीय पाली दोपहर 2 बजे से प्रारंभ होगी। द्वितीय पाली के लिये अगली टीम दोपहर मतगणना केन्द्रों पर उपस्थित रहेगी।   पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष बागरी ने कहा कि अम्बाह, प...