सीटी कोतवाली भिण्ड पुलिस द्वारा 02 आरोपियों को दो 315 बोर के कट्टों व 03. जिंदा राउण्ड के साथ दो अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया गया
भिण्ड। श्रीमान शैलेन्द्र सिंह चौहान पुलिस अधीक्षक महोदय जिला भिण्ड के निर्देशन एवं श्रीमान कमलेश कुमार अति0 पुलिस अधीक्षक महोदय जिला भिण्ड व श्रीमान निशा रेड्डी नगर पुलिस अधीक्षक महोदय जिला भिण्ड के मार्ग दर्शन में चलाये गये अवैध हथियारों की धडपकड़ हेतू अभियान में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली जितेन्द्र सिंह मावई की टीम को मिली सफलता।
1. दिनांक 27.05.2022 को समय करीबन 7.00 बजे मुखविर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि गणेश मंदिर के सामने गौरी किनारे एक व्यक्ति अवैध हथियार लिये अपराध करने की नियत से घूम रहा है जिसे सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा घेरकर पकड़ा गया जिसमे आरोपी सनकी उर्फ विकास खटीक पुत्र रमेश खटीक निवासी महावीर नगर थाना देहात को एक 315 वोर का कट्टा व दो 315 वोर के जिंदा राउण्ड के साथ गिरफ्तार किया गया। 2. दिनांक 27.05.2022 को समय करीबन रात्रि 7:30 बजे मुखविर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की रैमजापुरा
रोड भीमनगर पर एक व्यक्ति अवैध हथियार लिये अपराध करने की नियत से घूम रहा है जिसे सिटी
कोतवाली पुलिस द्वारा घेरकर पकड़ा जिसमे आरोपी अमित चौरसिया उर्फ पुच्ची पुत्र विनोद उर्फ भांपे
चौरसिया निवासी नयापुरा भिण्ड को एक 315 वोर का कट्टा एव एक 315 वोर के जिंदा राउण्ड के
साथ गिरफ्तार किया गया।
*सराहनीय भूमिका:- निरी. जितेन्द्र सिंह मावई, उनि अतुल सिंह भदौरिया, उनि. रवि तोमर, उनि सुरजीत सिंह तोमर, प्रआर सतेन्द्र भदौरिया, प्रआर त्रिवेन्द्र सिंह, प्रआर. जितेन्द्र यादव, प्रआर अवधेश चौहान, आर अभिषेक यादव, आर फूलसिंह, आर. नारायण सिंह राजावत, आर. दीपक राजावत की सराहनीय भूमिका रही।