मुरैना जिला चिकित्सालय के 600 बिस्तर अस्पताल के लोकार्पण के साथ 72 करोड़ 3 लाख 94 हजार रूपये लागत की स्वास्थ्य सुविधाओं का हुआ लोकार्पण



मुरैना 28 मई 2022/ जिला चिकित्सालय के 600 बिस्तरीय नवीन अस्पताल के लोकार्पण के साथ 72 करोड़ 3 लाख 94 हजार रूपये की स्वास्थ्य सुविधाओं का लोकार्पण महामहिम राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद ने भोपाल से वर्चुअल किया। वर्चुअल कार्यक्रम में महामहिम राष्ट्रपति की धर्मपत्नि श्रीमती सविता कोविंद उपस्थित थीं। कार्यक्रम में राज्यपाल श्री मंगूभाई पटेल, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, स्वास्थ्य मंत्री श्री प्रभुराम चौधरी, चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास सारंग उपस्थित थे।   

 मुरैना में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बतौर केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर उपस्थित थे। 60 करोड़ 88 लाख 70 हजार रूपये की लागत से जिला चिकित्सालय मुरैना के 300 बिस्तरीय से बढ़ाकर 600 बिस्तरीय हुये नवीन अस्पताल भवन का फीता काटकर लोकार्पण किया। उन्होंने मौके पर ही 11 करोड़ 95 लाख 24 हजार रूपये की लागत से बने सिविल अस्पताल अम्बाह के 10 बिस्तरीय एसडीयू, आईसीयू के स्थापना कार्य के लोकार्पण के साथ-साथ बानमौर के 50 बिस्तरीय सिविल अस्पताल भवन के उन्नयन कार्य एवं 6 एफटाइप, 8 जीटाइप और 12 एचटाइप बने आवास गृहों का भी लोकार्पण किया।  

 नवीन जिला चिकित्सालय परिसर में आयोजित लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित करते हुये केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि हमारे यहां पंचायती राज के चुनाव घोषित हो गये हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यक्रम का आयोजन नहीं हो रहा है, जो संस्थायें नगरीय क्षेत्र में हैं, वहीं पर लोकार्पण कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है। यदि पूर्व की स्थिति होती तो पोरसा के नये अस्पताल के भवन का भी भूमिपूजन होने वाला था। जौरा में नया भवन स्वीकृत हुआ है, उसका भी भूमिपूजन होने वाला था। विजयपुर व खड़ियाहार में भी भूमिपूजन होने वाला था, क्योंकि ये योजनायें ग्रामीण क्षेत्र में हैं। इसलिये वहां कार्यक्रम नहीं कर रहे हैं। आज अंबाह में और हमारे मुरैना में नगरीय क्षेत्र में दोनों कार्यक्रम संपन्न हो रहे हैं। अंबाह में नई संरचनायें जुड़ रही हैं। मुरैना में अब 600 बेड का अस्पताल हो गया है। इसका लोकार्पण कर यह सौगात मुरैना जिले के लोगों को मिलेगी।  

 केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि इसी अवसर को ध्यान में रखते हुये 51 करोड़ रूपये की लागत से जौरा की पेयजल योजना का शुभारंभ हो रहा है। श्योपुर और बड़ौदा दोनों को मिला लें तो लगभग 160 करोड़ की पेयजल योजना का शुभारंभ कल रविवार को होगा। जौरा, अंबाह, मुरैना में पेयजल का प्रबंध हो गया है, लेकिन पोरसा व सबलगढ़ शेष है। मुरैना के लिये पेयजल योजना व टेंकर हो गये हैं। कुछ कार्यवाही के बाद लोगों को चंबल का पानी पीने को मिलेगा। साथ ही साथ सबलगढ और पोरसा में दोनों पेयजल योजनायें अमृत-2 में स्वीकृत हो गई हैं। जैसे ही केन्द्र सरकार से अमृत-2 की स्वीकृति मिलेगी, वैसे ही सबलगढ़ व पोरसा में भी पेयजल योजना का शुभारंभ होगा। 

 केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर ने कहा कि एक जमाना था, जब मुरैना नगर पालिका थी। आज मुरैना निगम बन गया है, जिससे मुरैना का स्तर बढा है। बहुत सारे शहरों में सीवर लाइन या पीने का पानी नहीं है। वहां के लिये योजना बनाई गई है। हमारे यहां सीवर का काम पूरा हुआ है, पेयजल का काम आने वाले कल में पूरा होगा तो मुरैना के लिये बड़ी सुविधा मिलेगी। 

शेष पेज-2

2

 आज पूरे प्रदेश में महामहिम की उपस्थिति में जितनी भी संरचनायें हैं, जैसे मुरैना में कार्यक्रम हो रहा है। वैसे ही पूरे राज्य में कार्यक्रम संपन्न हो रहा है। इस अवसर पर मैं आप सभी को बधाई देता हूं और इस मौके पर मैं महामहिम जी का मुरैना की जनता की ओर से स्वागत करता हूं। हम सबके लिये प्रसन्नता की बात है कि मुख्यमंत्री मुरैना के विकास को प्राथमिकता से लेकर मंजूर करते है। 

 भोपाल के राज्य स्तरीय आयोजित कार्यक्रम में जुड़े केन्द्रीय मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर के प्रति प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्री प्रभुराम चौधरी ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन श्री सुधीर आचार्य ने किया। 

 इस अवसर पर अल्पसंख्यक वित्त विकास निगम के अध्यक्ष श्री रघुराज सिंह कंषाना, मुरैना विधायक श्री राकेश मावई, जौरा विधायक श्री सूवेदार सिंह रजौधा, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. योगेशपाल गुप्ता, पूर्व मंत्री श्री मुंशीलाल, श्री रूस्तम सिंह, पूर्व महापौर श्री अशोक अर्गल, पूर्व जिला पंचायत की अध्यक्षा श्रीमती गीता हर्षाना, सभापति श्री अनिल गोयल, कलेक्टर श्री बी.कार्तिकेयन, पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष बागरी, जिला पंचायत के सीईओ श्री रोशन कुमार सिंह, नगर निगम कमिश्नर श्री संजीव कुमार जैन, वरिष्ठ समाजसेवी श्री हमीर सिंह पटेल, श्री रामकुमार माहेश्वरी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राकेश कुमार शर्मा, सिविल सर्जन डॉ. विनोद गुप्ता सहित जिला अस्पताल के समस्त डॉक्टर एवं नागरिक उपस्थित थे।  




 

---------

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर