केन्द्रीय मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर आज 99 करोड़ से अधिक राशि के लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे



जिला चिकित्सालय में 300 बैड, सिविल हॉस्पीटल बानमौर और अम्बाह के 10 बैड के आईसीयू का लोकार्पण 

50-50 बैड के सिविल हॉस्पीटल अम्बाह-पोरसा का भूमिपूजन आज 

मुरैना 27 मई 2022/केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री तथा क्षेत्रीय सांसद श्री नरेन्द्र सिंह तोमर 28 मई 2022 को जिला चिकित्सालय के नवीन भवन का लोकार्पण करेंगे। यह लोकार्पण नवीन भवन के प्रांगण से होगा। जिसमें जिला चिकित्सालय के 60 करोड़ 54 लाख रूपये की लागत से 300 बैड का नवीन भवन, 10 करोड़ 65 लाख रूपये की लागत से 50 बैड के सिविल हॉस्पीटल बानमौर और 50 लाख 12 हजार रूपये की लागत से अम्बाह के 10 बैड के आईसीयू बैड का लोकार्पण करेंगे। इसके साथ ही सिविल हॉस्पीटल जौरा एवं पोरसा में 50-50 बिस्तर के नवीन भवन का भूमिपूजन मुरैना जिला चिकित्सालय परिसर से गूगल मीट के माध्यम से करेंगे। 


 कार्यक्रम में समस्त विधायक, भाजपा जिलाध्यक्ष, पूर्व महापौर, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष, पूर्व सभापति, पूर्व मंत्री, पूर्व विधायक सहित गणमान्य नागरिक, अधिकारी, चिकित्सक मौजूद रहेंगे।


अधिकारी त्रि-स्तरीय पंचायतों के निर्वाचन स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण तरीके से सम्पन्न करायें 

ग्वालियर-चंबल संभाग के कमिश्नर श्री आशीष सक्सेना ने चुनाव कार्यो की समीक्षा की 


मुरैना 27 मई 2022/ ग्वालियर-चंबल संभाग के कमिश्नर श्री आशीष सक्सेना ने चंबल संभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये है कि शुक्रवार को राज्य निर्वाचन आयोग ने त्रि-स्तरीय पंचायतों के निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा कर दी है, सभी अधिकारी चुनाव की महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों और दायित्वों का निर्वहन करते हुये निर्वाचन स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण तरीके से सम्पन्न करायें। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को जो जिम्मेदारी दी गई है, उसे पूरी निष्ठा के साथ पूर्ण करें। संभागीय कमिश्नर श्री सक्सेना शुक्रवार को मुरैना चंबल भवन के अपने कक्ष में चुनाव कार्यो से जुड़े अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में चंबल संभाग के अपर आयुक्त श्री अशोक कुमार चौहान, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एलके पाण्डेय, नगर निगम कमिश्नर श्री संजीव कुमार जैन सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। 


 बैठक के दौरान कमिश्नर श्री सक्सेना ने आरटीओ मुरैना को निर्देश दिये कि वे वाहनों की पर्याप्त व्यवस्था करें। उन्होंने कहा कि ग्वालियर, भिण्ड और श्योपुर से भी वाहनों की मांग आ सकती है। इस पर आरटीओ ने बताया कि वाहनों की व्यवस्था हो जायेगी। आरटीओ ने बताया कि पूर्व निर्वाचनों की तरह वाहनों को पड़ौसी अन्य प्रदेशों के जिले जैसे राजस्थान के धौलपुर, उत्तरप्रदेश के आगरा से भी वाहन उपलब्ध कराने के लिये निवेदन किया जायेगा। 


 बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पाण्डेय ने त्रिस्तीय पंचायत चुनाव की तैयारियों को बताते हुये कहा कि आरक्षण की प्रक्रिया सम्पन्न हो चुकी है। स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण पंचायत चुनाव के लिये 1 हजार 972 मतदान केन्द्र स्थापित किये गये है। जिले में 11 लाख 17 हजार 336 मतदाता है। 9 हजार 860 मतदान दलों में कर्मचारियों को तैनात कर प्रशिक्षण देने की व्यवस्था की जा रही है। 1 हजार 972 रिजर्व कर्मचारियों को मिलाकर 11 हजार 832 कर्मचारियों को चुनाव ड्यूटी में लगाया जा रहा है।


प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) संबंधी कार्यक्रम निरस्त


मुरैना 27 मई 2022/मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा 28 मई को प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में आवास प्लस के हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र एवं प्रथम किस्त की राशि जारी करने के लिए आयोजित होने वाला कार्यक्रम अपरिहार्य कारणों से निरस्त कर दिया गया है। 


निर्विरोध निर्वाचन पर मिलेगी प्रोत्साहन राशि 


मुरैना 27 मई 2022/मध्यप्रदेश शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग भोपाल के आदेशानुसार पंचायत पदाधिकारियों के निर्विरोध निर्वाचन को प्रोत्साहित करने एवं सतत विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने वाली पंचायतों को पुरूस्कृत करने के लिये पुरस्कार योजना लागू की है।  


 जिसमें निर्विरोध निर्वाचन होने पर प्रोत्साहन राशि निर्धारित की गई है। ऐसी पंचायत जिसके सरपंच निर्विरोध निर्वाचित हुये है, उन्हें 5 लाख रूपये की पुरस्कार राशि, सरपंच पद हेतु वर्तमान निर्वाचन एवं पिछला निर्वाचन निरंतर निर्विरोध रूप से होने पर 7 लाख रूपये की पुरस्कार राशि, ऐसी ग्राम पंचायत जिसके सरपंच तथा सभी पंच निर्विरोध निर्वाचित हुये है, उन्हें 7 लाख रूपये की पुरस्कार राशि, ऐसी ग्राम पंचायत जिसके सरपंच तथा सभी पंच महिला निर्वाचित हुये है, उन्हें 12 लाख रूपये और ऐसी पंचायत जिसमें सरपंच एवं पंच के सभी पदों पर महिलाओं का निर्वाचन निर्विरोध हुये है, उन्हें 15 लाख रूपये की निर्विरोध निर्वाचन प्रोत्साहन राशि की पात्रता रहेगी। 


बच्चों में प्रोटीन और विटामिन के लिए मूंग दाल सबसे अच्छा स्त्रोत- मुख्यमंत्री श्री चौहान   


कक्षा 5 तक के विद्यार्थियों को 10 किलो और कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों को 15 किलो मूंग दाल उपलब्ध कराई जाएगी


66 लाख विद्यार्थियों को होगा 78 हजार 511 मीट्रिक टन मूंग दाल का वितरण 


मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश की शैक्षणिक गुणवत्ता स्तर में सुधार पर दी बधाई  


मुख्यमंत्री ने किया मूंग दाल वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ 


मुरैना 27 मई 2022/मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में शाला स्तर पर शैक्षणिक गुणवत्ता का स्तर निरंतर सुधर रहा है। भारत सरकार द्वारा कराए गए पिछले सर्वे में मध्यप्रदेश 17वें स्थान पर था, इस वर्ष के सर्वे में मध्यप्रदेश पूरे देश में पाँचवें स्थान पर है। इस उपलब्धि के लिए प्रदेशवासी बधाई के पात्र हैं। आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश के निर्माण में शिक्षा की गुणवत्ता का महत्वपूर्ण योगदान है। गुणवत्ता सुधार के उद्देश्य से ही सीएम राइज स्कूल शुरू किए जा रहे हैं। हमें यह ध्यान रखना है कि पहला सुख निरोगी काया है। इसके लिए भोजन की गुणवत्ता महत्वपूर्ण है। स्कूलों में मिलने वाले मध्यान्ह भोजन से पोषण तो मिलता ही है, लेकिन बच्चों के विकास में प्रोटीन और विटामिन की महत्वपूर्ण भूमिका है। मूंग दाल प्रोटीन का अच्छा स्रोत है। अतरू राज्य सरकार ने कक्षा 8वीं तक के विद्यार्थियों को मूंग दाल उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। 


  मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश के 66 लाख विद्यार्थियों को 78 हजार 511 मीट्रिक टन मूंग दाल वितरण कार्यक्रम का दीप जलाकर कन्या-पूजन के साथ शुभारंभ किया। शासकीय सुभाष उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में हुए कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कुमारी राशि मिश्रा, कुमारी सोनम गौर और कुमारी कविता धाकड़ को मूंग दाल के पाँच-पाँच किलो के पैकेट भेंट कर प्रदेशव्यापी मूंग दाल वितरण कार्यक्रम की शुरूआत की। योजना में विद्यार्थियों के भोजन में अधिक पौष्टिकता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से कक्षा 1 से 5 तक के विद्यार्थियों को 10 किलो और कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों को 15 किलो मूंग दाल दी जाएगी।


 मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा के साथ व्यक्तिगत स्वास्थ्य, खेल-कूद और पोषण पर ध्यान देना आवश्यक है। आँगनवाड़ियों में भी कुपोषण दूर करने के लिए विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है। शाला स्तर पर मूंग दाल वितरण से विद्यार्थियों और उनके परिवार के पोषण और स्वास्थ्य की स्थिति में सुधार होगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने स्वामी विवेकानंद का उल्लेख कर विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि स्वयं को कभी कमजोर नहीं समझना चाहिए। आप जैसा चाहते हैं, अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति और निरंतर प्रयास से वैसा बन जाते हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने विद्यार्थियों को अध्ययनशील रहते हुए आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया और कहा कि हम किसी भी बच्चे की पढ़ाई में पैसे को बाधा नहीं बनने देंगे। इंजीनियरिंग, नीट, क्लेट की परीक्षा पास करने वाले विद्यार्थियों की फीस राज्य शासन द्वारा भरी जाएगी। 


मुरैना जिले में जिला स्तरीय कार्यक्रम मनोहर नगर में किया 


 जिला स्तरीय कार्यक्रम मूंग वितरण का मनोहर ओवर ब्रिज के नीचे दुकान क्रमांक 208044 पर किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अल्पसंख्यक वित्त विकास निगम के अध्यक्ष श्री रघुराज िंसह कंषाना ने बच्चों को मूंंग के पैकेट प्रदान किये। इस अवसर पर अन्य गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे।      


जिला चिकित्सालय में जले हुये मरीजों के उपचार के लिये वर्न यूनिट संचालित 


मुरैना 27 मई 2022/ सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ. विनोद गुप्ता ने कहा है कि 23 मई 2022 को एक दैनिक समाचार पत्र में प्रकाशित खबर ’’संक्रमण का खतरा’’ जिला अस्पताल की वर्न यूनिट की व्यवस्था भगवान भरोसे खबर को पूर्णतः तथ्यहीन होकर गलत बताया है। उन्होंने प्रकाशित खबर के संबंध में इस प्रकार वस्तुस्थिति बताई। 


 जिला चिकित्सालय मुरैना में अग्नि से जले हुये मरीजों के उपचार हेतु 10 बिस्तर का वर्न विभाग संचालित है। जले हुये मरीजों के लिये वार्ड में 6 एयरकंडीशनर स्थापित है। जिसमें से 5 एयरकंडीशनर पूर्ण रूप से संचालित होकर कार्य कर रहें है। एक एयरकंडीशनर में लीकेज होने के कारण मरम्मत कार्य किया जा रहा है। इस एयरकंडीशनर को भी 12-24 घंटे में संचालित कर दिया जायेगा। जिला चिकित्सालय मुरैना के वर्न वार्ड में आवश्यकतानुसार चादर उपलब्ध है, जिनका प्रतिदिन प्रति दिवस नर्सिंग ऑफीसरों द्वारा बदला जाता है साथ ही वर्नवार्ड में आवश्यकतानुसार एवं पर्याप्त मात्रा में नर्सिंग ऑफीसर कार्यरत है। इसके अतिरिक्त जिला चिकित्सालय मुरैना में गर्मी से बचाव हेतु कूलरों की भी व्यवस्था ही गई है। 


(खुशियों की दास्ताँ):  डी.डी.शाक्यवार

श्रीमती रिजवाना वानो प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के तहत मिली सहायता राशि 

मुरैना 27 मई 2022/अम्बाह के वार्ड नम्बर 3 जिला मुरैना निवासी श्रीमती रिजवाना वानो ने बताया कि मैं एक गरीब परिवार की महिला हूं, मेरे पति मजदूरी करते हैं और जब वह पहली बार गर्भवती हुई तो उन्हें चिंता होने लगी थी, क्योंकि उनके पास इतना पैसा नहीं था कि वे अपना और अपने पेट में पल रहे बच्चे का ध्यान रख सकें।  

 एक दिन उन्हें प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के बारे में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने बताया तो खुश हुई और जब उन्होंने अपना पंजीयन आंगनवाड़ी में कराया तो उन्हें सरकार की तरफ से पहली किस्त 1000 रुपये की प्राप्त हुई, दूसरी क़िस्त गर्भावस्था के 6 माह पूरे होने पर जांच के बाद 2000 रुपये प्राप्त हुये। उन पैसों से श्रीमती रिजवाना ने अपने पोषण-आहार की सामग्री खरीदी और अपना और अपने बच्चे के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखा। डिलेवरी होने के बाद बच्चे को प्रथम चक्र के तीनों टीके लगने के बाद तीसरी क़िस्त 2000 रुपये की प्राप्त हुई। सरकार की तरफ से उन्हें कुल 5000 रूपये की राशि प्राप्त हुई। श्रीमती रिजवाना वानो ने बताया कि यह योजना महिलाओं के लिये बहुत लाभकारी सिद्ध हो रही है। रिजवाना बानो ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का आभार व्यक्त किया है। 

(खुशियों की दास्ताँ):  डी.डी.शाक्यवार    

प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना से माता और शिशु को मिल रहा है पर्याप्त पोषण

मुरैना 27 मई 2022/महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान आर्थिक मदद दिलाने एवं माता और शिशु के पर्याप्त पोषण आहार के लिए प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना संचालित है। योजना के तहत बच्चे के जन्म पर 5 हजार रूपये की सहायता राशि दी जाती है। प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना का उद्देश्य गर्भवती महिलाओं और धात्री माताओं के स्वास्थ्य में सुधार लाना है। साथ ही मातृ-मृत्यु दर में कमी लाने में भी यह योजना सहायक है।     

 एमएस रोड़ राठौर गली वार्ड नंबर 7-बी जौरा जिला मुरैना निवासी श्रीमती पूजा पत्नी राजीव पाराशर प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना से लाभान्वित हुई है। श्रीमती पूजा ने बताया कि इस योजना से जो राशि प्राप्त हुई है, उससे मुझे खान-पान में बहुत सहायता मिली और मेरे शिशु के स्वास्थ्य के लिए भी बहुत लाभकारी हुई है। श्रीमती पूजा ने बताया कि प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना में पहले बच्चे के जन्म पर सुरक्षित मातृत्व के लिए 5 हजार रूपये की सहायता तीन किश्तों में दी जाती है। एक हजार रूपये की पहली किश्त आंगनबाड़ी केंद्र पर गर्भावस्था का पंजीयन कराने पर, दो हजार रूपये की दूसरी किश्त गर्भावस्था के 6 माह पूर्ण होने पर तथा दो हजार रूपये की तीसरी किश्त बच्चे के जन्म के पंजीकरण और बच्चे के प्रथम चक्र के टीकाकरण पूर्ण होने पर दी जाती है। सहायता राशि देने के लिए श्रीमती पूजा ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद दिया है। 

         (खुशियों की दास्ताँ):  डी.डी.शाक्यवार

प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना में मिली राशि से श्रीमती अनामिका ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री जी को दिया धन्यवाद  

मुरैना 27 मई 2022/नगर निगम के तेली पाड़ा निवासी श्रीमती अनामिका पत्नि अंकुर गुप्ता को प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना में मिली सहायता राशि से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद देती है।   

 श्रीमती अनामिता गुप्ता ने बताया कि हम जैसे आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगो के लिए यह योजना वरदान है। मैंने आंगनबाड़ी में पंजीयन कराया और उसके कुछ समय बाद तीन किश्तों में कुल 5 हजार रूपए मेरे खाते में आ गए। प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना से मिली इस राशि से मुझे और बच्चे को पोष्टिक आहार में बड़ी मदद मिली है। श्रीमती अनामिका गुप्ता बताती हैं कि यह राशि नहीं मिलती तो शायद मुझे और मेरे बच्चे को सम्पूर्ण पोष्टिक आहार उपलब्ध नहीं हो पाता। इस योजना से मिली मदद के लिए श्रीमती अनामिका गुप्ता ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को कोटि-कोटि धन्यवाद दिया है। 

(खुशियों की दास्ताँ):  डी.डी.शाक्यवार

श्रीमती आस्था गुप्ता को प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना में मिली सहायता राशि गर्भावस्था के समय काम आई  

मुरैना 27 मई 2022/नगर निगम के वार्ड क्रमांक 12 की निवासी श्रीमती आस्था पत्नि ललित गुप्त को प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के तहत मिली सहायता राशि गर्भावस्था के समय काम आई है।  

 श्रीमती आस्था गुप्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना उन महिलाओं के लिए कारगर साबित हो रही है, जो गर्भावस्था के समय अपनी मनचाही सामग्री खरीदने में लाभकारी सिद्ध हो रही है। मुझे भी प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना से 5000 रुपए की राशि तीन किस्तों में प्राप्त हुई है। जिसमें मेरी आंगनवाड़ी केन्द्र क्रमांक 218 की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती सुनीता और सुपरवाइजर मधु गोयल का विशेष प्रयास रहा। श्रीमती आस्था गुप्ता ने बताया कि शादी के दो वर्ष बाद मेरे को पुत्री हुई। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने तत्काल लाडली लक्ष्मी योजना का फॉर्म भी भरवा दिया। मैं प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना से बहुत खुश हूं। यह योजना महिला बाल विकास की महत्वपूर्ण योजना है। जो गर्भवती महिलाओं के लिए एवं बालिकाओं के लिए कारगर सिद्ध हो रही है। मैं प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का बहुत-बहुत आभार व्यक्त करती हूं।  

        (खुशियों की दास्ताँ):  डी.डी.शाक्यवार

दीक्षा श्रीवास्तव के गर्भावस्था के समय मातृत्व वंदना योजना की राशि बनी सहयोगी 

मुरैना 27 मई 2022/ प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना की समय-समय पर मिली राशि मेरे गर्भावस्था के समय चैकअप और पोषण आहार में सहयोगी बनी। 

 यह कहना है दत्तपुरा मुरैना में रहने वाली श्रीमती दीक्षा श्रीवास्तव का। श्रीमती दीक्षा पत्नि अर्पित श्रीवास्तव ने बताया कि विवाह के बाद जब मैं गर्भवती हुई तो उस समय में प्रायवेट स्कूल में पढ़ाती थी। गर्भावस्था के समय जब मैं स्वास्थ्य चैकअप कराने के लिये डॉक्टर के पास गई तो उन्होंने बताया कि मेरी गर्भावस्था में कुछ कठिनाईयां है और मुझे स्कूल में पढ़ाने के कार्य को छोड़कर घर पर आराम करने की जरूरत बताई। डॉक्टर की बात सुनकर मैं चिंतित हो गई। मेरी आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण अच्छे खान को लेकर मुझे चिंता होने लगी। उसी समय मेरे क्षेत्र की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती रजनी श्रीवास्तव ने प्रधानमंत्री जी की मातृत्व वंदना योजना जो अति महत्वाकांक्षी योजना है, के बारे में विस्तार से बताया और मेरे संपूर्ण दस्तावेज पूर्ण कराकर मेरा आवेदन जमा कर लिया। आवेदन जमा करने के 20 दिन के अंदर ही मेरे खाते में 1 हजार रूपये जमा हो गये, जिससे मैं अपने खान-पान को लेकर कुछ हद तक चिंता मुक्त हो गई। इसी प्रकार समयानुसार मुझे 4 हजार रूपये दो किश्तों में और प्राप्त हुये। इस प्रकार इस योजना से मुझे 5 हजार रूपये की राशि प्राप्त हुई। इस राशि से मैंने घर पर आराम करने के साथ ही अपने अच्छे स्वास्थ्य व खान-पान का ध्यान दिया। जिसके फलस्वरूप मैंने एक स्वस्थ्य बच्चे को जन्म दिया। इसके लिये मैं और मेरे पति प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के दिल से आभारी है। उन्होंने मेरी और मेरे जैसी कई अन्य महिलाओं की सहायता की, जिससे हमारा सुरक्षित प्रसव संपन्न हो सका। इसके लिये बहुत-बहुत धन्यवाद।  

           (खुशियों की दास्ताँ):  डी.डी.शाक्यवार

रबी गुप्ता के व्यवसाय को दोबारा शुरू करने में मददगार बनी पीएम स्वनिधि योजना   

मुरैना 27 मई 2022/कोरोना महामारी के बाद सड़कों पर ठेला लगाकर और (कपड़ा) फेरी करने वाले निम्न आय वर्ग के लिए प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना बहुत बड़ी राहत बनकर आई है। लॉकडाउन में जिन लोगों का व्यवसाय पूरी तरह से ठप्प हो गया था। उन्हें लॉकडाउन हटने के बाद नए सिरे से कार्य को प्रारंभ करने के लिए पूंजी की आवश्यकता थी। ऐसे स्ट्रीट वेंडर्स के लिए पीएम स्वनिधि योजना कारगर साबित हुई है। पीएम स्वनिधि योजना के तहत मिलने वाली ऋण राशि से उन्होंने अपने व्यवसाय को फिर से शुरू किया है।  

 नगर निगम मुरैना के वार्ड क्रमांक 1 तेली पाड़ा निवासी रबी गुप्ता पीएम स्वनिधि योजना से लाभान्वित ऐसे ही हितग्राही है, जिनका कोरोना काल के दौरान लगे लॉकडाउन में व्यवसाय ठप्प हो गया था। रबी गुप्ता बताते है कि लॉकडाउन का वो पांच माह का समय बहुत मुश्किल था। आय का कोई अन्य स्त्रोत नहीं होने के कारण आर्थिक स्थिति कमजोर हो गई थी। लॉकडाउन के बाद सबसे बड़ी चुनौती कामकाज को दोबारा से शुरू करना थी। इसके लिए धन की आवश्यकता थी। रबी गुप्ता ने बताया कि उनके एक मित्र ने जब उन्हें पीएम स्वनिधि योजना के बारे में बताया तो उन्होंने नगर निगम में पीएम स्वनिधि योजना में ऋण के लिए आवेदन किया। आवेदन करने के बाद उन्हें योजना के तहत 10 हजार रूपए का ऋण स्वीकृत किया गया। रबी गुप्ता ने बताया कि इस राशि से उन्होंने अपने धंधे को दोबारा शुरू किया। पीएम स्वनिधि योजना से मिली सहायता राशि के लिए रबी गुप्ता ने पूरी राशि जमा की। इसके बाद उन्हें 20 हजार रूपये की राशि पुनः मिल गई। रबी गुप्ता ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद दिया है, जिन्होंने छोटे-छोटे व्यवसायियों को आगे बढ़ाने में मदद की है। 

(खुशियों की दास्ताँ): डी.डी.शाक्यवार        

अमित शर्मा ने पीएम स्वनिधि योजना से अपना रोजगार पुनः चालू किया 

मुरैना 27 मई 2022/लॉकडाउन में जिन लोगों का व्यवसाय पूरी तरह से बंद हो गया था। उन्हें लॉकडाउन हटने के बाद नए सिरे से कार्य को प्रारंभ करने के लिए पूंजी की आवश्यकता थी। ऐसे स्ट्रीट वेंडर्स के लिए पीएम स्वनिधि योजना कारगर साबित हुई है। पीएम स्वनिधि योजना के तहत मिलने वाली ऋण राशि से उन्होंने अपने व्यवसाय को फिर से शुरू किया है।   

 नगर निगम मुरैना के गणेशपुरा निवासी अमित शर्मा ठेले पर सोड़ा सोप बेचने का कार्य करते है। किन्तु लॉकडाउन में सभी पूंजी को घर में खर्च कर बैठे। अब इन्हें पुनः ठेला लगाने के लिये लागत की जरूरत पड़ी। इस समय पीएम स्वनिधि योजना से लाभान्वित ऐसे ही हितग्राही है, जिनका कोरोना काल के दौरान लगे लॉकडाउन में व्यवसाय ठप्प हो गया था। अमित शर्मा ने बताया कि उनके एक मित्र ने जब उन्हें पीएम स्वनिधि योजना के बारे में बताया तो उन्होंने नगर निगम के टाउनहॉल जीवाजीगंज में पीएम स्वनिधि योजना में ऋण के लिए आवेदन किया। आवेदन करने के बाद उन्हें योजना के तहत 10 हजार रूपए का ऋण स्वीकृत किया गया। अमित शर्मा ने बताया कि इस राशि से उन्होंने अपने धंधे को दोबारा शुरू किया। पीएम स्वनिधि योजना से मिली सहायता राशि के लिए अमित शर्मा ने पूरी राशि जमा की। इसके बाद उन्हें 20 हजार रूपये की राशि पुनः मिल गई। वे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद दिया है। 

(खुशियों की दास्ताँ):  डी.डी.शाक्यवार

पीएम स्वनिधि योजना में मिली सहायता राशि से यूसूफ खांन ने जूता-चप्पल का व्यापार बढ़ाया  

मुरैना 27 मई 2022/कोरोना काल में अम्बाह निवासी यूसूफ खांन का व्यवसाय ठप हो गया था। जैसे ही लॉकडाउन खत्म हुआ, उन्हें अपने व्यवसाय को चलाने की चिन्ता होने लगी उनको पता लगा कि नगर पालिका के माध्यम से पीएम स्वनिधि के तहत उन्हें आर्थिक सहायता मिल सकती है तो उन्होंने नगर पालिका में सम्पर्क किया।  

 नगर पालिका द्वारा उन्हें 10 हजार रुपये का ऋण स्वीकृत हुआ। यूसूफ खांन ने ऋण को समय पर पटा दिया और उन्हें पुनः 20 हजार रुपये का और ऋण मिल गया है। आर्थिक सहायता से उनका व्यवसाय पटरी पर आ गया है और वे महीने के 8-10 हजार रुपये कमाकर अपना घर अच्छे-से चला रहे हैं। यूसूफ खांन इस योजना के लिये प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का धन्यवाद दे रहें है। 

त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन वर्ष 2022 के लिये निर्वाचन कार्यक्रम

नाम निर्देशन पत्रों को लेने का काम 30 जून से होगा 

मतदान तीन चरणों में 25 जून, 1 जुलाई और 8 जुलाई को होगा

प्रथम चरण अम्बाह और पोरसा में होगा 

मुरैना 27 मई 2022/ त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन वर्ष 2022 के लिये निर्वाचन कार्यक्रम शुक्रवार को मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कर दिया है। आयोग के अनुसार नाम निर्देशन पत्रों को लेने का काम 30 जून से होगा। नाम निर्देशन पत्र 6 जून तक लिये जायेंगे। मतदान तीन चरणों में 25 जून, 1 जुलाई और 8 जुलाई को प्रातः 7 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक होगा। प्रथम चरण में अम्बाह, पोरसा में मतदान होगा।

 निर्वाचन के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन तथा नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करना, स्थानों (सीटों) के आरक्षण के संबंध में सूचना का प्रकाशन करना और मतदान केन्द्रों की सूची का प्रकाशन 30 मई 2022 सोमवार को प्रातः 10ः30 बजे से किया जायेगा।   

 नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि 6 जून 2022 तक रहेगी। इस दिनांक को प्रातः 10.30 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक नाम निर्देशन पत्र लिये जायेंगे। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा (जांच) 7 जून 2022 को प्रातः 10ः30 बजे से होगी। 10 जून 2022 शुक्रवार को अपरान्ह 3 बजे तक अभ्यर्थी अपनी अभ्यर्थितता से नाम वापिस ले सकेंगे। 10 जून 2022 को ही निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार की जायेगी तथा प्रतीक चिन्हों का आवंटन होगा। 

 मतदान यदि आवश्यक हो तो तीन चरणों में होंगे। पहला चरण 25 जून 2022 शनिवार 1 जुलाई 2022, शुक्रवार और 8 जुलाई 2022 को सुबह 7 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक होगा। मतदान समाप्ति के बाद ही संबंधित मतदान केन्द्रों पर मतगणना होगी। विकासखंड मुख्यालयों पर 28 जून 2022 मंगलवार को 4 जुलाई 2022 सोमवार को और 11 जुलाई 2022 सोमवार को सुबह 8 बजे से होगी।

 पंच, सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य पद की तीन चरणों की मतगणना का सारणीकरण तथा परिणामों की घोषणा 14 जुलाई गुरूवार को पूर्वान्ह 10ः30 बजे से होगी। जिला पंचायत सदस्य पद के लिये तीन चरणों के मतों का विकासखंड स्तरीय सारणीकरण का काम 14 जुलाई 2022 को प्रातः 10ः30 बजे से होगा। 

 जिला पंचायत सदस्य पद के लिये मतों का जिला मुख्यालय पर सारणीकरण तथा निर्वाचन परिणाम की घोषणा 15 जुलाई 2022 को होगी।

लघु उद्योग भारती द्वारा स्वरोजगार पर कार्यशाला आयोजित

मुरैना 27 मई 2022/लघु उद्योग भारती मुरैना इकाई के तत्वधान में शुक्रवार को जीवाजी गंज स्थित टैली वर्ल्ड कंप्यूटर सेंटर पर युवाओं के लिए स्वरोजगार से संबंधित एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में शासन द्वारा युवाओं को स्वरोजगार स्थापित करने के संबंध में योजनाओं के बारे में महवपूर्ण जानकारियां उद्योग विभाग मुरैना के महाप्रबंधक श्री अरविंद विश्वरूप द्वारा साझा की गईं। श्री अरविंद विश्वरूप ने मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के तहत स्वरोजगार स्थापित करने के लिए युवाओं को मार्गदर्शन प्रदान किया गया। इस अवसर पर जिला कौशल विकास समन्वयक श्री कृष्ण कुमार समदड़िया द्वारा भी युवाओं को खुद का रोजगार स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित किया। 

 लघु उद्योग भारती के सदस्य व मुरैना जिले के प्रतिष्ठित सीए प्रकाश अग्रवाल द्वारा युवाओं को रोजगार पाने से ज्यादा रोजगार देने वाला बनने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यशाला में टैली वर्ल्ड के संचालक सौरभ अग्रवाल छात्र छात्राएं और स्टाफ उपस्थित थे। 

केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री प्रहलाद पटेल ने जल सम्वर्धन एवं जल संरक्षण की ठोस कार्ययोजना बनाने पर जोर दिया 

मुरैना 27 मई 2022/केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण, उद्योग और जल शक्ति राज्यमंत्री श्री प्रहलाद पटेल ने जल सम्वर्धन एवं जल संरक्षण की ठोस कार्ययोजनाओं पर कार्य करने की जरूरत पर जोर दिया है। उन्होंने कहा कि जल बचाने की प्रवृत्ति हर व्यक्ति में होना चाहिये। पानी का संकट हर जगह इतना गहरता जा रहा है कि इस पर कहावत बन गई है कि अगला विश्व युद्ध पानी के लिये होगा। ऐसा इसलिये क्योंकि लोगों को पीने के लिये स्वच्छ पानी मुहैया कराना एक बड़ी चुनौती बनता जा रहा है। लोग जगह-जगह वोर करके जमीन के अंदर के पानी का लगातार दोहन कर रहें है। जबकि जमीन के अंदर पानी ड़ालने की कोई भी कार्य नहीं किये जा रहें है। लगातार जमीन से पानी निकाला जा रहा है, इससे जमीन का जल स्तर दिनों दिन घटता चला जा रहा है। यह बात केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग और जल शक्ति राज्यमंत्री श्री प्रहलाद पटेल ने शुक्रवार को सर्किट हाउस में चंबल वाटर प्रोजेक्ट सहित जल निगम की अन्य पेयजल योजनाओं की समीक्षा के दौरान कही। 

 बैठक में दिमनी के पूर्व विधायक श्री शिवमंगल सिंह तोमर, पूर्व महापौर श्री अशोक अर्गल, चंबल-ग्वालियर संभाग के कमिश्नर श्री आशीष सक्सेना, कलेक्टर श्री बी.कार्तिकेयन, पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष बागरी, जिला पंचायत के सीईओ श्री रोशन कुमार सिंह, नगर निगम कमिश्नर श्री संजीव कुमार जैन, जल निगम के महाप्रबंधक श्री अनन्त शर्मा, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधीक्षण यंत्री श्री आरएस ठाकुर, कार्यपालन यंत्री मुरैना श्री एसएल बाथम सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। 

 बैठक में समीक्षा के दौरान जब केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री पटेल ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री बाथम से पूछा कि ऐसे कितने गांव है, जहां पानी नहीं मिलता है। इस पर कार्यपालन यंत्री ने बताया कि 43 ऐसे गांव है, जहां ट्यूबेलों से कम मात्रा में पानी उपलब्ध हो रहा है। इस पर राज्यमंत्री श्री पटेल ने पूछा कि क्या ऐसे ग्राम जल निगम के कार्यक्षेत्र में भी है। इस पर जल निगम के महाप्रबंधक श्री अनन्त शर्मा ने बताया कि दोंनो परियोजनाओं में 10 ऐसे गांव है, इस पर राज्यमंत्री ने ऐसे गांव को नरेला प्रोजेक्ट में सम्मिलित करने के निर्देश दिये। शेष गांवों के लिये चंबल से पानी लाने की परियोजना में सम्मिलित करने के निर्देश जल निगम के महाप्रबंधक को दिये। 

 मौके पर जल निगम के महाप्रबंधक ने बताया कि चंबल से पानी लाने वाले प्रोजेक्ट के अन्तर्गत पानी ट्रीटमेन्ट प्लांट की डीपीआर राज्य स्तर पर स्वीकृति हेतु लंबित है। इस पर केन्द्रीय राज्यमंत्री ने स्वीकृति दिलाने का आश्वासन दिया। मौके पर राज्यमंत्री श्री पटेल ने जल निगम की दतहरा और नरेला समूह नल जल योजना में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी के स्त्रोत विहीन गांव को सम्मिलित करने के भी निर्देश दिये।

 चंबल कमिश्नर श्री आशीष सक्सेना और कलेक्टर श्री बी.कार्तिकेयन ने चंबल प्रोजेक्ट की कार्ययोजना की अभी तक की स्थिति से अवगत कराया। उन्होंने अमृत सरोवर तालावों की प्रगति से भी अवगत कराया।


----------

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर